बैंक ऑफ बड़ौदा कितने प्रकार के एजुकेशन लोन देती है? | Bank of Baroda education loan in Hindi

Bank of Baroda education loan in Hindi :- बैंक ऑफ बड़ौदा एक प्रमुख सरकारी बैंक है जो नागरिकों को तरह तरह की सुविधा देने का कार्य करता है। अब बैंक का कार्य केवल पैसे जमा करवाना ही नहीं होता है बल्कि वह नागरिकों को समय समय पर तरह तरह की सुविधा भी प्रदान करता है। इसमें मुख्य कार्य उन्हें अलग अलग कार्यों के लिए लोन या ऋण उपलब्ध करवाना होता है। हम या आप लोग भी बैंक ऑफ बड़ौदा से लोन लेने के लिए आवेदन करते (Bank of Baroda education loan details in Hindi) हैं।

तो इसमें सबसे प्रमुख लोन जो लोगों के द्वारा लिया जाता है, वह एजुकेशन लोन होता है। एजुकेशन लोन का मतलब होता है वह लोन जो माता पिता या छात्र अपनी पढ़ाई को जारी रखने के लिए बैंक से उधार लेता है और फिर उसे ब्याज सहित उन्हें एक समय के बाद चुका देता (Is bank of Baroda good for education loan in Hindi) है। यह एजुकेशन लोन तब लिया जाता है जब वह छात्र या उसके अभिभावक उसके स्कूल, कॉलेज या यूनिवर्सिटी की फीस का पूर्ण रूप में भुगतान करने में असमर्थ होते हैं।

बैंक ऑफ बड़ौदा के द्वारा भी तरह तरह के एजुकेशन लोन उपलब्ध करवाए जाते हैं जो लोगों को उनकी स्थिति और सुविधा को ध्यान में रखकर वर्गीकृत किये गए हैं। ऐसे में यदि आप बैंक ऑफ बड़ौदा से एजुकेशन लोन लेने जाएंगे तो वहां आपको कई तरह की श्रेणियां देखने को मिलेगी। ऐसे में अवश्य ही आपको यह जानना होगा कि बैंक ऑफ बड़ौदा के द्वारा किस किस तरह के एजुकेशन लोन लिए जाते हैं, आइये जाने इनके बारे (Bank of Baroda education loan documents required in Hindi) में।

Contents show

बैंक ऑफ बड़ौदा कितने प्रकार के एजुकेशन लोन देती है? (Bank of Baroda education loan in Hindi)

बैंक ऑफ बड़ौदा के द्वारा छात्रों या उनके माता पिता को एजुकेशन लोन देने के लिए कई तरह की योजनाएं बनायी गयी है जिनमें भारत सरकार का भी अहम योगदान होता है। अब आप जब भी बैंक ऑफ बड़ौदा से एजुकेशन लोन लेने के लिए जाते हैं तो आपको अपनी स्थिति के अनुसार ही लोन का चुनाव करना होता है। कहने का अर्थ यह हुआ कि आप किस तरह के कॉलेज के लिए एजुकेशन लोन ले रहे हैं, आपकी शिक्षा का स्तर क्या है, आप उसे कितने समय में चुका पाएंगे, आपको कितने तक का एजुकेशन लोन चाहिए, इत्यादि कई फैक्टर इसमें अहम भूमिका निभाते (Bank of Baroda education loan interest rate in Hindi) हैं।

Bank of Baroda education loan in Hindi

ऐसे में यदि आपको बैंक ऑफ बड़ौदा से एजुकेशन लोन लेना है तो बैंक ऑफ बड़ौदा के द्वारा कुल 11 प्रकार के एजुकेशन लोन के प्रकार बनाये गए हैं या उन्हें इन 11 में वर्गीकृत किया गया है। ऐसे में कुछ तो सीधे बैंक ऑफ बड़ौदा के द्वारा एजुकेशन लोन देने की योजना है तो कुछ को सरकारी योजना या अन्य चीज़ों को ध्यान में रखकर बनाया गया (BOB education loan in Hindi) है। आइये एक एक करने इन सभी के बारे में जान लेते हैं।

बड़ौदा डिजिटल शिक्षा ऋण (Baroda Digital Education Loan)

बैंक ऑफ बड़ौदा के द्वारा एजुकेशन लोन में जो जो श्रेणियां दी गयी है उसमें यह एजुकेशन लोन सबसे पहले आता है। इसे सब बॉब फ़ेस्टिवांजा ऑफर (BOB Festivanza Offers) के नाम से भी जानते हैं क्योंकि यह एक उत्सवी ऋण है जो कई तरह की सुविधाएँ अपने साथ लेकर आता है। आइये इस तरह के लोन में क्या कुछ सुविधाएँ हैं या इसके फीचर कौन कौन से हैं, उनके बारे में जान लेते हैं।

  • जो प्रीमियम इंस्टीट्यूट हैं उनके लिए किसी तरह का कोलैटरल नहीं रखा गया है।
  • आपको पहले से कोई भुगतान शुल्क नहीं देना है।
  • बैंक ऑफ बड़ौदा के द्वारा इस लोन के तहत 98 प्रीमियम शिक्षा संस्थानों को चुना गया है जिनके लिए ब्याज दर 8.55 प्रतिशत से शुरू होती है।
  • इसमें बैंक ऑफ बड़ौदा के द्वारा आपकी कुल फीस का 100 प्रतिशत लोन के रूप में उपलब्ध करवाया जाता है जो अपने आप में बड़ी बात है।
  • इसमें आपको किसी तरह का शुल्क प्रक्रिया के रूप में नहीं देना है।
  • जब आपकी शिक्षा पूरी हो जाती है तो उसके बाद आपको कुल 15 वर्षों के अंदर अंदर इस लोन की राशि का ब्याज सहित भुगतान करना होता है।

अब यदि आपको अपनी शिक्षा के लिए बैंक ऑफ बड़ौदा से यह एजुकेशन लोन चाहिए तो उसके लिए आपको इस https://www.bankofbaroda.in/hi-in/personal-banking/loans/education-loan/baroda-digital-education-loan लिंक पर क्लिक करना होगा। यहाँ पर आपको आवेदन करें का विकल्प मिल जाएगा जहाँ से आप यह लोन ले सकते हैं।

बड़ौदा विद्या (Baroda Vidya)

बैंक ऑफ बड़ौदा के द्वारा एजुकेशन लोन के रूप में जो दूसरे टाइप का लोन दिया जाता है उसका नाम बड़ौदा विद्या करके रखा गया है। इस तरह के एजुकेशन लोन के द्वारा उन छात्रों की सहायता की जाती है जो किसी मान्यता प्राप्त स्कूल से पढ़ाई करने को इच्छुक हैं। इसमें यह लोन छात्र के माता पिता को उपलब्ध करवाया जाता है, आइये इस लोन के भी फीचर जान लेते हैं।

  • यह लोन नर्सरी से लेकर बारहवीं कक्षा की पढ़ाई को जारी रखने के उद्देश्य से छात्रों के माता पिता को दिया जाता है।
  • इसके लिए किसी तरह का प्रक्रिया शुल्क नहीं रखा गया है।
  • ना ही किसी तरह के दस्तावेज को दिखाने की जरुरत है क्योंकि संपूर्ण क्रिया स्कूल के स्तर पर ही हो जाती है।
  • इसमें किसी तरह का मार्जिन भी नहीं रखा गया है।
  • इसमें लोन को तीन भागों में विभाजित किया गया है जिसमें नर्सरी से पांचवीं तक के छात्र, छठी से आठवीं तक के छात्र और नौवीं से बारहवीं कक्षा के छात्र आते हैं।
  • इस लोन में ब्याज की प्रभावी दर को 12.5 प्रतिशत रखा गया है जिसमें छात्राओं को 0.5 प्रतिशत की छूट दी गयी है।
  • इसमें छात्र के माता पिता को 4 लाख तक की ऋण राशि मिल सकती है।

इस तरह से यह लोन उन छात्रों की सहायता करने के उद्देश्य से लाया गया है जो अपनी स्कूल की शिक्षा को किसी अच्छे संस्थान से जारी रखना चाहते हैं। अब यदि आपको भी इस लोन के लिए आवेदन करना है तो आप इस https://www.bankofbaroda.in/hi-in/personal-banking/loans/education-loan/baroda-vidya लिंक पर क्लिक कर आवेदन कर सकते हैं।

बड़ौदा ज्ञान (Baroda Gyan)

अब ऊपर जो आपने बड़ौदा विद्या के नाम से एजुकेशन लोन के बारे में जाना वह स्कूल की पढ़ाई कर रहे छात्रों को दिया जा रहा था लेकिन यह जो बड़ौदा ज्ञान के रूप में बैंक ऑफ बड़ौदा का एजुकेशन लोन है, उसे उच्च स्तर की शिक्षा प्राप्त करने के लिए दिया जाता है। ऐसे में आपको चाहे स्नातक या ग्रेजुएशन की पढ़ाई करनी हो या उच्च स्नातक की या फिर अन्य किसी प्रोफेशनल कोर्स की तो उसके लिए आप बैंक ऑफ बड़ौदा से यह एजुकेशन लोन ले सकते हैं, आइये जाने इसके बारे में।

  • इस लोन की सबसे बड़ी विशेषता यह है कि इसमें अधिकतम 1 करोड़ 25 लाख रुपये तक का लोन स्वीकृत हो सकता है।
  • लोन को चुकाने की अधिकतम अवधि शिक्षा समाप्त होने के बाद 15 वर्ष की रखी गयी है।
  • 4 लाख तक की लोन राशि पर किसी तरह का मार्जिन नहीं रखा गया है।
  • वहीं 7.5 लाख रुपये तक की राशि पर किसी तरह का प्रक्रिया शुल्क नहीं लगेगा।
  • इसमें फ्री में डेबिट कार्ड रखने की सुविधा भी बैंक ऑफ बड़ौदा के द्वारा दी जाएगी।
  • 7.5 लाख रुपये तक के लोन पर ब्याज दर को 11.15 प्रतिशत रखा गया है जबकि इससे ऊपर 11.05 प्रतिशत रखा गया है।
  • इसके तहत केवल उन छात्रों को लोन मिलेगा जो भारत देश में ही किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से अपनी शिक्षा को जारी कर रहे हैं।

इस तरह से यह लोन भारत देश में रह कर पढ़ाई कर रहे छात्रों को आर्थिक सुविधा देने के उद्देश्य से लाया गया है। यदि आपको भी अपनी शिक्षा जारी रखने के लिए लोन स्वीकृत करवाना है तो उसके लिए आप इस https://www.bankofbaroda.in/hi-in/personal-banking/loans/education-loan/baroda-gyan लिंक पर क्लिक कर देख सकते हैं।

बड़ौदा स्कॉलर (Baroda Scholar)

बैंक ऑफ बड़ौदा के द्वारा दिया जाने वाला यह एजुकेशन लोन भी बहुत हद तक ऊपर वाले लोन अर्थात बड़ौदा ज्ञान की तरह ही है लेकिन यह मुख्य तौर पर ऐसे उच्च कोर्स के लिए दिया जाता है जो नौकरी लगवाने में सहायक माने जाते हैं। उदाहरण के तौर पर MBA, MCA, MS इत्यादि पोस्ट ग्रेजुएशन कोर्स को करने में सहायक होते हैं। यदि आपको भी यह लोन चाहिए तो पहले आपको उसके फीचर के बारे में जान लेना चाहिए।

  • बड़ौदा स्कॉलर एजुकेशन लोन के तहत आपको अधिकतम 1 करोड़ 50 लाख रुपये तक की आर्थिक सहायता मिल सकती है।
  • इस लोन को पूर्ण रूप में चुकाने की अवधि आपकी उच्च शिक्षा के समाप्त होने के बाद 15 वर्ष की अवधि तक सीमित रखी गयी है।
  • 7.5 लाख रुपये तक के एजुकेशन लोन तक किसी भी तरह का प्रक्रिया शुल्क नहीं रखा गया है जबकि इससे अधिक राशि के लोन पर 1 प्रतिशत का प्रक्रिया शुल्क लिया जाएगा।
  • 7.5 लाख रुपये तक आपको बैंक में कुछ भी गिरवी रखने या सुरक्षा देने की जरुरत नहीं है।
  • इसमें भी आपको फ्री में डेबिट कार्ड की सुविधा बैंक ऑफ बड़ौदा की ओर से दी जाएगी।
  • इसमें भारत देश में पढ़ाई कर रहे छात्रों के साथ साथ विदेश जाकर उच्च शिक्षा प्राप्त करने वाले छात्रों को भी एजुकेशन लोन देने की सुविधा रखी गयी है।

इस तरह से यदि आपको बैंक ऑफ बड़ौदा से इस तरह का एजुकेशन लोन चाहिए तो उसके लिए आपको इस https://www.bankofbaroda.in/hi-in/personal-banking/loans/education-loan/baroda-scholar लिंक पर क्लिक करना होगा।

प्रमुख संस्थानों के छात्रों को बड़ौदा शिक्षा ऋण (Baroda Education Loan to Students of Premier Institutions)

अब भारत देश में कई तरह के टॉप सरकरी कॉलेज हैं या अन्य प्राइवेट संस्थान हैं जो बहुत ही बड़े स्तर के माने जाते हैं। इनमे प्रवेश पाने के लिए छात्रों को कठिन परीक्षा से गुजरना होता है और उसके बाद जाकर उनका इनमें चयन हो पाता है। तो ऐसे छात्रों के चयनित होने के बाद उनके कॉलेज व शिक्षा के आधार पर बैंक ऑफ बड़ौदा के द्वारा एजुकेशन लोन दिया जाता है। इसके फीचर हैं:

  • इसमें बैंक ऑफ बड़ौदा के द्वारा अधिकतम लोन राशि 80 लाख रुपये तक की स्वीकृत की जाती है।
  • लोन को चुकाने की अधिकतम अवधि को 15 वर्ष रखा गया है जो छात्र की शिक्षा समाप्त होने के बाद शुरू होती है।
  • यह लोन डिजिटल रूप में भी प्राप्त किया जा सकता है।
  • इसमें भी किसी तरह का प्रक्रिया शुल्क नहीं लिया जाता है।
  • छात्र की फीस का पूर्ण रूप से भुगतान बैंक ऑफ बड़ौदा के द्वारा दिया जाता है अर्थात आपको एक भी रूपया कॉलेज को फीस के रूप में देने की आवश्यकता नहीं।

इस तरह से यह लोन उन छात्रों की बहुत सहायता करता है जिनका भारत के टॉप कॉलेज में चयन हो गया है और अब उन्हें वहां की फीस चुकाने के लिए पैसों की आवश्यकता है। उन्हें इस https://www.bankofbaroda.in/hi-in/personal-banking/loans/education-loan/baroda-education-loan-to-students-of-premier-institutions लिंक पर क्लिक कर लोन के लिए आवेदन करना होगा।

कौशल ऋण योजना (Skill Loan Scheme)

अब भारत में बहुत से ऐसे छात्र हैं जिन्होंने तकनीकी शिक्षा हासिल कर ली है या कर रहे हैं। उनके द्वारा किसी तकनीकी प्रोफेशनल कोर्स को करने के लिए या वह शिक्षा हासिल करने के लिए लोन लिया जाता है। ऐसे में बैंक ऑफ बड़ौदा के द्वारा एजुकेशन लोन के रूप में उन छात्रों को तकनीकी शिक्षा की पढ़ाई करने के लिए यह ऋण दिया जाता है जो सरकारी या प्राइवेट संस्थानों के द्वारा कौशल विकास के नाम पर शुरू की जाती है।

  • बैंक ऑफ बड़ौदा के द्वारा इस लोन के तहत 5 हज़ार रुपये से लेकर डेढ़ लाख रुपये तक की राशि को एजुकेशन लोन के रूप में प्रदान की जाती है।
  • इस लोन को चुकाने की अधिकतम अवधि 7 वर्ष की रखी गयी है।
  • यह उन प्रशिक्षण संस्थानों या पोलिटेक्निक आदि के द्वारा प्रदान किए जा रहे तकनीकी शिक्षा या कोर्स के लिए होती है जो मान्यता प्राप्त होते हैं।
  • इसमें भी किसी तरह का प्रोसेसिंग शुल्क नहीं लिया जाता है और ना ही किसी तरह का मार्जिन होता है।
  • इसमें ब्याज की दर को 10.65 प्रतिशत रखा गया है।

इस तरह से यह लोन छात्रों के कौशल विकास में अहम भूमिका निभाता है जो उनकी उच्च तकनीकी शिक्षा हासिल करने के लिए बहुत ही जरुरी होता है। यदि आपको भी इस लोन के लिए आवेदन करना है तो आप इस https://www.bankofbaroda.in/hi-in/personal-banking/loans/education-loan/skill-loan-scheme लिंक पर क्लिक कर देख सकते हैं।

विद्या लक्ष्मी पोर्टल (Vidya Lakshmi Portal)

बैंक ऑफ बड़ौदा के द्वारा विद्या लक्ष्मी पोर्टल के रूप में एक अलग वेबसाइट को निर्मित किया गया है जिसे बैंक ऑफ बड़ौदा के अलावा सरकारी विभाग के द्वारा प्रतिबंधित किया जाता है। इस पोर्टल का लिंक https://www.vidyalakshmi.co.in/Students/ है। जो छात्र लोन लेने को इच्छुक हैं वे इस लिंक पर क्लिक कर यहाँ अपने आप को पंजीकृत करवा सकते हैं या इसमें लॉग इन कर सकते हैं।

इस वेबसाइट के द्वारा लोन देने का कार्य भारतीय शिक्षा विभाग, भारतीय वित्त विभाग व भारतीय बैंक एसोसिएशन के द्वारा किया जाता है। ऐसे में आपको इस वेबसाइट पर ऋण प्राप्त करने की कई तरह की योजनाएं और उनके अनुसार नियम देखने को मिल जाएंगे। यहाँ से कोई भी छात्र कहीं से भी और किसी भी रूप में लोन लेने के लिए पात्र होता है।

शिक्षा ऋण के लिए भारत सरकार की ब्याज सब्सिडी योजनाएं (Government of India Interest Subsidy Schemes for Education Loan)

भारत सरकार के द्वारा छात्रों को कई तरह की सब्सिडी दी जाती है जो उनकी जाति, आर्थिक स्थिति व अन्य कुछ कारकों पर निर्भर करती है। ऐसे में बैंक ऑफ बड़ौदा भी एक सरकारी बैंक ही है जो भारत सरकार के द्वारा बनायी गयी योजनाओं के अंतर्गत आता है।

ऐसे में आप इस https://www.bankofbaroda.in/hi-in/personal-banking/loans/education-loan/central-scheme-of-interest-subsidy-for-education-loans लिंक पर क्लिक कर भारत सरकार के द्वारा जो जो योजनाएं बनायी गयी है और जो जो बैंक ऑफ बड़ौदा में लागू होती है, उन पर एजुकेशन लोन लेने के साथ साथ सब्सिडी प्राप्त कर सकते हैं।

भारत में प्रमुख संस्थानों द्वारा ईडीपी के लिए बड़ौदा शिक्षा ऋण प्रदान किया जा रहा है (Baroda Education Loan for EDP being offered by Premier Institutions in India)

यह एक ऐसा एजुकेशन लोन होता है जो बैंक ऑफ बड़ौदा के द्वारा उन लोगों को प्रदान किया जाता है जो किसी मान्यता प्राप्त संस्था में पढ़ भी रहे हो और उसमें पढ़ाई के दौरान ही उनकी नौकरी भी लग गयी हो। इसके तहत तीन तरह की सूची बनायी गयी है जिनमें तरह तरह के संस्थानों को सूची अ, ब और स में वर्गीकृत किया गया है।

ऐसे में यदि आपको भी बैंक ऑफ बड़ौदा से इस तरह का एजुकेशन लोन चाहिए और इसके बारे में अधिक जानकारी चाहिए तो आप इस https://www.bankofbaroda.in/hi-in/personal-banking/loans/education-loan/baroda-education-loan-for-edp-being-offered-by-premier-institutions-in-india लिंक पर क्लिक कर वह जान सकते हैं। इतना ही नहीं यहाँ पर आपको उसके लिए आवेदन करने का विकल्प भी मिल जाएगा।

  1. विदेशों में प्रमुख संस्थानों द्वारा ईडीपी के लिए बड़ौदा शिक्षा ऋण प्रदान किया जा रहा है (Baroda Education Loans for EDP being offered by Premier Institutions Abroad)

इस तरह का एजुकेशन लोन बैंक ऑफ बड़ौदा के द्वारा उन छात्रों को दिया जाता है जो विदेश में रहकर किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं और साथ ही उनकी वहां नौकरी भी लग गयी है। कहने का अर्थ यह हुआ कि यह ऊपर वाले एजुकेशन लोन के जैसा ही है लेकिन ऊपर वाले में भारत के संस्थान और नौकरी आती है तो वहीं इस वाले में विदेशी संस्थान और नौकरी सम्मिलित है।

ऐसे में यदि आपको बैंक ऑफ बड़ौदा से इस तरह का एजुकेशन लोन चाहिए तो उसके लिए आपको इस https://www.bankofbaroda.in/hi-in/personal-banking/loans/education-loan/baroda-education-loans-for-edp-being-offered-by-premier-institutions-abroad लिंक पर क्लिक करना होगा। यहाँ क्लिक करते ही इस एजुकेशन लोन से संबंधित संपूर्ण जानकारी आपके सामने होगी।

दिल्ली में उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए उच्च शिक्षा और कौशल विकास गारंटी योजना (Higher Education and Skill Development Guarantee Scheme for Pursuing Higher Education in Delhi)

यह लोन मुख्य रूप से उन छात्रों को प्रदान किया जाता है जो दिल्ली के किसी संस्थान में उच्च शिक्षा हासिल करने जा रहे हैं फिर चाहे वह ग्रेजुएशन की डिग्री लेनी हो या पोस्ट ग्रेजुएशन की। इस तरह के लोन के लिए दिल्ली NCT ने कई तरह के नियम व शर्तें बना रखे हैं जिनका पालन किया जाना आवश्यक होता है।

अब यदि आपको भी दिल्ली में पढ़ने के लिए बैंक ऑफ बड़ौदा के अंतर्गत यह स्पेशल लोन चाहिए तो उसके लिए आपको इस https://www.bankofbaroda.in/hi-in/personal-banking/loans/education-loan/higher-education-skill-development-guarantee-scheme-delhi-students लिंक पर क्लिक करना होगा। यहाँ क्लिक करते ही इस एजुकेशन लोन से संबंधित हरेक जानकारी आपको मिल जाएगी और आप उसके लिए आवेदन भी कर पाएंगे।

बैंक ऑफ बड़ौदा कितने प्रकार के एजुकेशन लोन देती है – Related FAQs 

प्रश्न: बैंक ऑफ बड़ौदा से मुझे कितना एजुकेशन लोन मिल सकता है?

उत्तर: बैंक ऑफ बड़ौदा से कितना एजुकेशन लोन मिलेगा यह इस पर निर्भर करता है कि आप किस श्रेणी से लोन ले रहे हो जिसके बारे में संपूर्ण जानकारी को हमने ऊपर के लेख में बताया है।

प्रश्न: बॉब में एजुकेशन लोन की ब्याज दर क्या है?

उत्तर: बॉब में एजुकेशन लोन की ब्याज दर लोन के प्रकार के अनुसार अलग अलग है जो आपको ऊपर के लेख में पढ़ कर पता चल जायेगी।

प्रश्न: बड़ौदा विद्या लोन क्या है?

उत्तर: यह लोन उन छात्रों की सहायता करने के उद्देश्य से लाया गया है जो अपनी स्कूल की शिक्षा को किसी अच्छे संस्थान से जारी रखना चाहते हैं।

प्रश्न: कौन सा बैंक एजुकेशन लोन पर सबसे कम ब्याज देता है?

उत्तर: SBI बैंक एजुकेशन लोन पर सबसे कम ब्याज दर देता है।

तो इस तरह से इस लेख के माध्यम से आपने जाना कि बैंक ऑफ बड़ौदा के द्वारा कितने प्रकार के एजुकेशन लोन दिए जाते हैं जो कि 11 हैं और हमने सबकी जानकारी विस्तार से इस लेख में दी है। आशा है कि आपको हमारा द्वारा लिखा गया यह लेख पसंद आया होगा। यदि ऐसा है तो आप हमें नीचे कॉमेंट करके अवश्य बताइएगा।

लविश बंसल
लविश बंसल
लविश बंसल वर्ष 2010 में लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी में कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग में प्रवेश लिया और वहां से वर्ष 2014 में बीटेक की डिग्री ली। शुरुआत से ही इन्हें वाद विवाद प्रतियोगिता में भाग लेना या इससे संबंधित क्षेत्रों में भाग लेना अच्छा लगता था। इसलिए ये काफी समय से लेखन कार्य कर रहें हैं। इनके लेख की विशेषता में लेख की योजना बनाना, ग्राफ़िक्स का कंटेंट देखना, विडियो की स्क्रिप्ट लिखना, तरह तरह के विषयों पर लेख लिखना, सोशल मीडिया कंटेंट लिखना इत्यादि शामिल है।
[fluentform id="3"]

Leave a Comment