|| बैंक साथी ऐप क्या है? | Bank sathi app kya hai | How to work on bank sathi in Hindi | BankSathi ऐप के द्वारा ली जाने वाली अनुमतियाँ | क्या बैंक साथी ऐप सुरक्षित है? | Banksathi एडवाइजर कैसे बने? | क्या बैंक साथी ऐप सुरक्षित है? ||
Bank sathi app kya hai :- आज के समय में कमाई करने के एक नहीं बल्कि कई विकल्प आ चुके हैं और आप उनमें से कई तरह के साधनों का उपयोग पैसे कमाने के लिए करते भी होंगे। वहीं आज का जमाना ऑनलाइन काम करने का जमाना है जहाँ लोग ऑनलाइन वेबसाइट या ऐप के माध्यम से कई तरह के व्यापार या काम करते हुए पाए जाते हैं। उसके माध्यम से लोग घर बैठे ही हजारों लाखों रुपये की कमाई कर भी रहे हैं और इसे अपने व्यापार और नौकरी के अलावा अन्य उपार्जन के रूप में देख रहे (How to work on bank sathi in Hindi) हैं।
इसी में ही एक ऐप है जो पैसे कमाने के लिए बहुत प्रसिद्ध है और उसका नाम बैंक साथी ऐप है। आपमें से बहुत जनों ने इस बैंक साथी ऐप का नाम सुन रखा होगा और शायद इसका उपयोग भी किया हो। यदि आपने अभी तक इस बैंक साथी ऐप का उपयोग केवल परामर्श लेने के लिए ही किया है और पैसे कमाने के लिए नहीं किया है तो आज हम आपके साथ उसी के बारे में ही बात करने वाले (Bank sathi app review in Hindi) हैं।
आज के इस लेख को पढ़कर आपको बैंक साथी ऐप के बारे में शुरू से लेकर अंत तक हरेक जानकारी विस्तार से मिलने वाली है। इसकी सहायता से आपको यह जानने में भी मदद मिलेगी कि किस तरह से आप बैंक साथी ऐप की सहायता से पैसे कमा सकते हैं और वो भी लाखों में। तो आइये बैंक साथी ऐप के बारे में जान लेते (Banksathi app kya hai) हैं।
बैंक साथी ऐप क्या है? (Bank sathi app kya hai)
सबसे पहले हम बैंक साथी ऐप के बारे में मूलभूत जानकारी ले लेते हैं। तो यह ऐप गूगल प्ले स्टोर पर आसानी से उपलब्ध है और इसके लिए बस आपको वहां पर BankSathi लिखना होगा और यह ऐप आपके सामने होगी। तो इस ऐप को हाल ही में अर्थात 17 फरवरी 2020 में लॉन्च किया गया था और तब से ही इस ऐप का उपयोग लाखों लोग कर चुके हैं। वर्तमान डाटा पर एक नज़र डालें तो इसकी रिलीज़ के बाद से लगभग 10 लाख से अधिक लोग इस बैंक साथी ऐप का उपयोग कर चुके हैं या कर रहे (What is bank sathi app in Hindi) हैं।
बैंक साथी ऐप का कुल साइज़ 17.29 एमबी है अर्थात आपको इसे अपने मोबाइल में डाउनलोड करने में अपने डाटा पैक में से कुल 17.29 एमबी का डाटा खर्च करना होगा। इस बैंक साथी ऐप को आखिरी बार 13 अक्टूबर 2024 को अपडेट किया गया था और यह समय समय पर उपभोक्ताओं की स्थिति को ध्यान में रखकर और उन्हें अधिक सुविधाएँ देने के उद्देश्य से अपडेट किया जाता रहता है। इसका अभी का वर्जन 4.5.5 है और इसके लिए जरुरी OS अर्थात ऑपरेटिंग सिस्टम एंड्राइड 5.0 और उसके बाद वाले रखे गए (Banksathi kya hai) हैं।
तो यह एक वित्तीय या फाइनेंशियल ऐप है जिसका उपयोग फाइनेंशियल सर्विसेज का उपयोग लेने और दूसरों को उसका परामर्श देने के लिए किया जाता है। कहने का अर्थ यह हुआ कि यदि आपको बैंक या अन्य वित्तीय संस्थाओं से जुड़ी किसी सेवा के बारे में जानकारी चाहिए, उनका तुलनात्मक अध्ययन करना हो या उनकी सेवा का लाभ उठाना हो तो इस बैंक साथी ऐप में वह हर सुविधा दी जाती है। कुल मिलाकर आपको एक ही मंच पर यह सभी सुविधाएँ देखने को मिलती (Bank sathi app kya hai in Hindi) है।
इस बैंक साथी ऐप का आधिकारिक नाम BankSathi है और यह आपको गूगल प्ले स्टोर पर इसी नाम से ही मिलेगी। इस ऐप का इस्तेमाल परामर्श लेने और परामर्श देने वाले दोनों तरह के ही लोग कर सकते हैं। इस ऐप की सहायता से आप ऋण, क्रेडिट, डेबिट इत्यादि कई तरह की सुविधाओं का फ्री में लाभ उठा सकते हैं। आइये एक एक करके इस बैंक साथी ऐप के बारे में शुरू से लेकर अंत तक संपूर्ण जानकारी ले लेते हैं।
बैंक साथी ऐप पर मिलने वाली सुविधाएँ
जैसा कि हमने आपको ऊपर ही बताया कि बैंक साथी ऐप पर आपको कई तरह की सुविधाएँ देखने को मिलती है जो एक नहीं बल्कि हर तरह की है। कुल मिलाकर आप जिन भी सेवाओं का उपयोग ऑनलाइन माध्यम से वित्तीय रूप में लेते हैं या करते हैं, वह आपको इस बैंक साथी ऐप में भी देखने को मिलती है। तो हाल ही में इसके अपडेटेड वर्जन में आपको यह सुविधाएँ BankSathi ऐप में देखने को मिलेगी:
- क्रेडिट कार्ड्स
- लोन
- बीमा
- बचत खाता
- Demat खाता
- क्रेडिट लाइन
- EMI कार्ड्स
- अभी खरीदें, बाद में भुगतान करें इत्यादि।
इस तरह से आप वित्तीय संसाधनों का उपयोग इन चीज़ों के लिए ही करते हैं जहाँ doubt आपको लोन लेने या क्रेडिट कार्ड खुलवाने या फिर आईपीओ इत्यादि में पैसा लगाने या शेयर बाजार में निवेश करने के लिए अपना demat खाता खुलवाने के लिए करना होता है। तो उन सभी सर्विसेज को आप इस बैंक साथी ऐप के मध्याम से एक्सेस कर सकते हैं। इतना ही नहीं, बल्कि आप इस BankSathi ऐप के माध्यम से तरह तरह के बैंक और वित्तीय संस्थाओं की योजनाओं और उनसे मिलने वाले लाभ को आपस में compare भी कर सकते हैं और उसके बाद उसका उपयोग कर सकते हैं।
बैंक साथी ऐप के पार्टनर्स (Bank sathi app partners list in Hindi)
अब आपने यह तो पढ़ लिया कि इस BankSathi ऐप के माध्यम से आपको किन किन सुविधाओं का लाभ उठाने को मिलता है लेकिन क्या इसके द्वारा भारत के हरेक वित्तीय संस्थान का काम किया जाता है या उनकी सेवाएं प्रदान की जाती है। यदि आप ऐसा सोच रहे हैं तो ऐसा नहीं है। इन्होने अर्थात बैंक साथी ऐप ने कुछ वित्तीय संस्थाओं के साथ टाई अप किया हुआ है और वे संस्थान इसके पार्टनर्स अर्थात सहभागी कहलाते हैं। ऐसे में आपको जिन जिन बैंकों या अन्य वित्तीय संस्थाओं की सुविधाएँ इस बैंक साथी ऐप के माध्यम से मिलती है, उनके नाम हैं:
- HDFC बैंक
- कोटक महिंद्रा बैंक
- बजाज फिनसर्व
- Indusind बैंक
- येस बैंक
- AU स्माल फाइनेंस बैंक
- अमेरिकन एक्सप्रेस
- स्टैण्डर्ड चार्टेड
- भारतीय स्टेट बैंक
- पेटीएम
- mStock
- Nuvama
- Upstox इत्यादि।
इनके अलावा भी कई अन्य छोटे बैंक व अन्य वित्तीय संस्थाएं हैं जो इस BankSathi ऐप की सहभागी बन चुकी है। भविष्य में कई अन्य वित्तीय संस्थाओं के साथ भी भागीदारी पक्की हो सकती है। ऐसे में जो भी इस BankSathi ऐप के साथ खुद को जोड़ लेता है, उनकी तरह तरह की सुविधाओं का लाभ आपको यहाँ देखने को मिलेगा।
बैंक साथी ऐप कैसे डाउनलोड करें? (Bank sathi app download in Hindi)
अब यदि आपको भी अपने मोबाइल पर इस BankSathi ऐप को डाउनलोड करना है तो उसकी प्रक्रिया एकदम सरल है। इसके लिए आपको पहले तो अपने मोबाइल के गूगल प्ले स्टोर पर जाना होगा जहाँ से आपने अपने मोबाइल की अन्य ऐप्स को भी डाउनलोड और इनस्टॉल किया होगा। अब आपको वहां जाकर या तो बैंक साथी ऐप या फिर BankSathi ऐप लिखना है। उसके बाद यह ऐप आपके समाने आ जाएगी जिसे BankSathi के द्वारा ही बनाया गया होगा और जिसका साइज़ 17 से 18 एमबी के बीच में होगा।
अब आपको इस ऐप के आइकॉन पर क्लिक करना है और फिर इनस्टॉल करें पर क्लिक करना होगा। जैसे ही आप इस बटन पर क्लिक करेंगे तो यह आपके मोबाइल में अपने आप ही डाउनलोड हो जाएगी और उसके बाद इनस्टॉल भी हो जाएगी। इनस्टॉल होने के बाद यह आपके मोबाइल में कुछ अनुमतियाँ मांगेगी जो हम आपको नीचे बतायेंगे। इसके बाद आपको इस ऐप में रजिस्टर अर्थात पंजीकरण करना होगा जिसके बाद आप इसकी सुविधाओं का लाभ उठा सकते हैं।
BankSathi ऐप के द्वारा ली जाने वाली अनुमतियाँ
अब हमने आपको ऊपर बताया कि जब आप अपने मोबाइल में BankSathi ऐप को डाउनलोड कर इनस्टॉल करेंगे तो यह आपके मोबाइल में कुछ विशेष अनुमतियाँ अर्थात एक्सेस को देने की माँग करेगी। तो यह एक्सेस कुछ इस तरह के होंगे:
- चित्र या फोटो लेने के लिए कैमरा की अनुमति
- आपकी संपर्क सूची का एक्सेस लेना
- आपके स्थान की सटीक जानकरी लेने के लिए लोकेशन की अनुमति लेना
- फोन की स्थिति और उसकी पहचान जानने की अनुमति लेना
- आपके द्वारा सांझा की गयी फोन मेमोरी की स्थिति व उसमें बदलाव करने की अनुमति लेना
- विद्यापन आईडी बनाने की अनुमति लेना
- स्क्रीन पर सेवा को दिखाने की अनुमति लेना
- नेटवर्क कनेक्शन देखने की अनुमति
- फिंगरप्रिंट, हार्डवेयर, वाई फाई एक्सेस, बायोमेट्रिक पहचान इत्यादि की अनुमति लेना।
वैसे सामान्य तौर पर आज के समय में हर कोई ऐप इन चीज़ों की अनुमति लेती ही है ताकि वह उसी के अनुसार ही आपको तरह तरह की सुविधाएँ उपलब्ध करवा सके। तो इस एप को भी यह अनुमतियाँ देना कोई नई बात नहीं है।
BankSathi Advisor कैसे बने? (Banksathi advisor kaise name)
अब यदि आप बैंक साथी ऐप के माध्यम से पैसा कमाना चाहते हैं तो उसके लिए आपको BankSathi Advisor जिसे हम BankSathi सलाहकार भी कह सकते हैं, वह बनना होगा। सामान्य तौर पर इसके लिए BankSathi Advisor का नाम ही इस्तेमाल में लाया जाता है। तो उसके लिए सबसे पहले तो आपको ऊपर दी गयी प्रक्रिया के अनुसार BankSathi ऐप को अपने मोबाइल में इनस्टॉल करना होगा। उसके बाद उसको जो जो अनुमतियाँ चाहिए, वह आपको देनी होगी। जब आप यह अनुमतियाँ दे देंगे तो उसके बाद आपको उसमें पंजीकरण करना होगा।
अब आपको पंजीकरण करने के लिए इसमें अपना नाम, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी, पैन नंबर, पता सहित कई अन्य निजी जानकारी देनी होगी। इसके बाद यह आपके मोबाइल नंबर व ईमेल आईडी को सत्यापित करेगा और उसके बाद आगे की कार्यवाही करेगा। यह हो जाने के बाद आप इस ऐप पर BankSathi Advisor की भूमिका निभा सकेंगे। हालाँकि इसके लिए आपको पहले से ही बहुत कुछ तैयारी करके रखनी होगी क्योंकि बिना इसके काम करना मुश्किल हो सकता है।
इसलिए आपको किस सेवा के बारे में क्या जानकारी है, उसके लिए क्या कुछ करना होता है और क्या नहीं, लोगों को किस तरह से आकर्षित करना होता है, कैसे किसी लीड को सेल्स में बदलना होता है इत्यादि के बारे में पूरी रिसर्च करनी होगी और इसे समझना होगा। उसके बाद ही आप सही मायनो में BankSathi Advisor बन पाएंगे।
बैंक साथी ऐप से पैसे कैसे कमाएं? (Banksathi app se paise kaise kamaye)
अब आपने BankSathi ऐप के बारे में इतना सब जाना है तो अवश्य ही आपको यह भी जानना होगा कि किस तरह से आप BankSathi Advisor बनकर पैसा कमा सकते हैं और उसके क्या कुछ माध्यम होते हैं। तो अब हम एक एक करके उसके बारे में भी या उसके चरणों के बारे में आपको जानकारी देने वाले हैं। तो आइये जाने किस तरह से आप बैंक साथी ऐप के माध्यम से BankSathi Advisor बनकर पैसा कमा पाने में सक्षम होंगे।
- सबसे पहले तो आपको अपने स्मार्ट फोन में बैंक साथी ऐप को डाउनलोड कर इनस्टॉल करना होगा।
- जब यह इनस्टॉल हो जाए तो आपको इसमें BankSathi Advisor के रूप में अपना पंजीकरण करवाना होगा। उसके तहत आपको अपनी निजी जानकारी भरनी होगी और मोबाइल नंबर व ईमेल आईडी के माध्यम से अपनी पहचान को सत्यापित करना होगा।
- अब आपको वहां मिलने वाली तरह तरह की सुविधाओं के बारे में गहन अध्ययन करना होगा और किस तरह से क्या चीज़ किसके लिए लाभदायक हो सकती है, इसके बारे में पता लगाना होगा।
- एक तरह से आपको अपने जानकारों, परिवार के सदस्यों, रिश्तेदारों और मित्रों में से किसको क्या वित्तीय परामर्श या अन्य प्रोडक्ट की आवश्यकता है या क्या चीज़ उनके लिए लाभदायक हो सकती है, यह देखना होगा।
- अब आपको एक तरह से लीड मिल जाएगी या फिर उस ऐप पर लोग अपने आप ही आपसे परामर्श देने के लिए संपर्क करेंगे।
- अब आपको जो भी लीड मिली है, आपको एक परफेक्ट BankSathi Advisor के रूप में उन्हें असिस्ट करना होगा। उन्हें तरह तरह की सेवाओं के बीच में तुलना करके बताना होगा और उनकी स्थिति के अनुसार कौन सी सेवा उनके लिए बेस्ट रहेगी, यह चुनने में उनकी सहायता करनी होगी।
- इसके लिए आपको तरह तरह के बैंक और वित्तीय संस्थाओं के द्वारा दी जाने वाली योजनाओं और सुविधाओं के बीच में अंतर को देखकर उनके लिए सबसे उत्तम ऑफर लाना होगा और उन्हें इसके बारे में सूचित करना होगा।
- यदि उन्हें आपका ऑफर आकर्षक लगता है तो अवश्य ही वह लीड सेल्स में बदल जाएगी और वे उस फाइनेंशियल प्रोडक्ट को खरीद लेंगे या उससे जुड़ जाएंगे।
- जैसे ही वे आपके द्वारा दिए गए परामर्श के आधार पर किसी वित्तीय उत्पाद की सेवा का लाभ उठाने का निर्णय लेते हैं और उसे ले लेते हैं तो बैंक साथी ऐप आपको उस सेल्स का कमीशन देगी।
इस तरह से आप फाइनेंशियल प्रोडक्ट्स को बेच कर उस पर कमीशन कमा सकते हैं। आप जितने ज्यादा उत्पाद बेचते हैं या सेल्स करवाते हैं, आपका कमीशन उतना ही बढ़ता चला जाएगा। अब कोई इसके माध्यम से महीने के एक हज़ार कमा लेता है तो कोई एक लाख भी कमा लेता है। यह पूर्णतया आप पर निर्भर करता है कि आप इस बैंक साथी ऐप पर कितनी देर और किस कौशल के साथ काम करते हैं।
बैंक साथी ऐप पर काम करने के फायदे (Bank sathi app benefits in Hindi)
अब आपको साथ के साथ यह भी जान लेना चाहिए कि यदि आप BankSathi ऐप पर एडवाइजर या परामर्शदाता के रूप में काम कर रहे हैं या शुरू करने वाले हैं तो उससे आपको क्या कुछ लाभ देखने को मिल सकते हैं। तो आइये जाने इस बैंक साथी ऐप के माध्यम से मिलने वाले तरह तरह के लाभों के बारे में।
- इसका सबसे बड़ा लाभ तो यही है कि आपको किसी ऑफिस या दुकान में जाने की जरुरत नहीं होती है और आप अपने घर बैठे ही इस ऐप की सहायता से कई तरह का काम कर सकते हैं।
- यह घर बैठे पार्ट टाइम काम करने या मुख्य आमदनी के अलावा कमाई का एक अलग स्रोत बनाने वाली ऐप होती है जिसका आप उपयोग कर सकते हैं।
- इसके लिए आपको कुछ भी पैसा निवेश करने की जरुरत नहीं होती है और ना ही यह BankSathi ऐप आपसे किसी तरह का पैसा BankSathi Advisor बनवाने के लिए मांगती है। एक तरह से इस ऐप का उपयोग करना एकदम निःशुल्क है।
- इसके माध्यम से आप एक दिन का महीने का कितना भी रूपया कमा सकते हैं जो हज़ार से होकर लाखों तक में हो सकता है। यह पूर्ण रूप से आपके द्वारा की गयी सेल्स पर निर्भर करता है।
- आपके द्वारा जो सेल्स करवायी जा रही है उस पर आपको 10 प्रतिशत के आसपास का कमीशन मिलता है जो अपने आप में बहुत ज्यादा है।
- इस पर काम करने के लिए कोई निर्धारित घंटे या टाइमिंग नहीं है। आप कभी भी और कितने भी समय के लिए काम कर सकते हैं यह पूर्ण रूप से आप पर निर्भर करता है।
- आपके द्वारा जो कमाई की जा रही है उसका इंस्टेंट पेआउट हो सकता है अर्थात आपको उसी समय उसका कमीशन मिलता है और इसमें किसी तरह की देरी नहीं होती है।
- आपको बैंक साथी ऐप पर काम करने के लिए अच्छी तरह से ट्रेन किया जाता है अर्थात आपको पूरी ट्रेनिंग दी जाती है ताकि शुरूआती तौर पर आपको कोई असुविधा ना हो।
- आपको तरह तरह के मार्केटिंग टूल्स का एक्सेस करने की भी सुविधा मिलेगी जो आपके कस्टमर बेस को बढ़ाने में सहायता करेगी।
- यह ऐप पूरी तरह सुरक्षित भी है और आपका डाटा यहीं पर रहता है। इसी के साथ ही आप इसे मोबाइल पिन और फिंगरप्रिंट के द्वारा अलग से लॉक भी कर सकते हैं।
- BankSathi ऐप का ग्राहक सुविधा केंद्र भी बहुत बढ़िया है। ऐसे में आपको जो भी असुविधा हो रही है या किसी बात को लेकर शंका है तो आप उनके ग्राहक सेवा अधिकारी से बात कर उस समस्या का समाधान पा सकते हैं।
इनके अलावा भी इस बैंक साथी ऐप पर कई तरह की सुविधाएँ और उनके जरिये तरह तरह के लाभ उठाने को मिलते हैं। इसके बारे में तो सही से आपको तभी पता चलेगा जब आप इस ऐप का इस्तेमाल करना शुरू कर देंगे। तो यदि आप इस BankSathi ऐप को इस्तेमाल में लेकर देखना चाहते हैं तो उसका शुभारंभ आज से ही कर सकते हैं।
बैंक साथी ऐप क्या है – Related FAQs
प्रश्न: बैंक साथी ऐप से पैसे कैसे कमाए?
उत्तर: बैंक साथी ऐप से पैसे कमाने के बारे में हमने ऊपर के लेख में जानकारी दी है जो आपको पढ़ना चाहिए।
प्रश्न: क्या बैंक साथी ऐप सुरक्षित है?
उत्तर: बैंक साथी कानूनी रूप से सुरक्षित है।
प्रश्न: बैंक साथी क्या है?
उत्तर: बैंक साथी एक ऐप है जिसके बारे में जानकारी प्राप्त करने के लिए आप ऊपर का लेख पढ़ सकते हो।
प्रश्न: Banksathi एडवाइजर कैसे बने?
उत्तर: Banksathi एडवाइजर बनना है तो इसके बारे में जानकारी आपको ऊपर का लेख पढ़ कर मिल जायेगी।
तो इस तरह से लेख के माध्यम से आपने बैंक साथी ऐप के बारे में जानकारी हासिल कर ली है। आपने जाना कि बैंक साथी ऐप क्या है बैंक साथी ऐप पर मिलने वाली सुविधाएं बैंक साथी ऐप कैसे डाउनलोड करें बैंक साथी ऐप पर काम करने के फायदे इत्यादि। आशा है कि जो जानकारी लेने के लिए आप इस लेख पर आए थे वह आपको मिल गई होगी। फिर भी यदि कोई प्रश्न आपके मन में शेष है तो आप हम से नीचे कॉमेंट करके पूछ सकते हैं।