|| बैंक स्टेटमेंट के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखें? | Bank statement ke liye application kaise likhe | पिछले 3 साल का बैंक स्टेटमेंट कैसे प्राप्त करें? | बैंक स्टेटमेंट क्यों जरुरी होती है? | बैंक स्टेटमेंट के लिए बैंक को प्रार्थना पत्र लिखना | मैं अपना 6 महीने का बैंक स्टेटमेंट कैसे प्राप्त करूं? ||
Bank statement ke liye application kaise likhe :- हम सभी का अलग अलग बैंक में खाता होता है जो आज से नहीं बल्कि कई वर्षों से खुला हुआ होता है। हम अपने बैंक खाते से कई तरह की गतिविधियाँ करते हैं जिसे आर्थिक गतिविधि कहा जाता है। पहले के समय में तो केवल पैसे जमा करवाना और निकालना ही प्रमुख गतिविधि हुआ करती थी लेकिन आज के समय में कई तरह की गतिविधियाँ इन बैंक खातों से होने लगी है। एक तरह से बैंक खाते व्यक्ति की आर्थिक स्थिति का पता लगाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते (Bank statement application in Hindi) हैं।
इस गतिविधि को ही पूर्ण रूप में बैंक स्टेटमेंट कहा जाता है जिसके बारे में आज हम बात करने वाले हैं। दरअसल जब भी हमें कुछ जरुरी काम करना होता है फिर चाहे वह लोन लेना हो या सरकारी काम हो या कुछ अन्य काम जो हमारी आर्थिक या ऐसी ही किसी गतिविधि से जुड़ा हुआ है तो उसके लिए संबंधित व्यक्ति या विभाग के द्वारा पिछले कुछ महीनो की बैंक स्टेटमेंट हमसे मांगी जाती (Bank statement nikalne ke liye manager ko application kaise likhe) है।
वैसे तो आज के समय में बैंक स्टेटमेंट को निकालने के कई तरीके आ चुके हैं लेकिन यदि आपको लंबी अवधि के लिए यह चाहिए तो उसके लिए बैंक को एप्लीकेशन लिखनी होती है। आज के इस लेख में हम बैंक स्टेटमेंट निकालने के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखें, इसके बारे में ही बात करने वाले हैं। तो आइये जाने बैंक स्टेटमेंट निकालने के लिए बैंक को किस रूप में एप्लीकेशन लिखी जा सकती (Application for bank statement in Hindi) है।
बैंक स्टेटमेंट के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखें? (Bank statement ke liye application kaise likhe)
बैंक को कई चीज़ों के लिए एप्लीकेशन या पत्र लिखा जाता है और उन सभी का प्रारूप अलग अलग होता है। कहने का तात्पर्य यह हुआ कि हमारा बैंक में कई तरह का काम हो सकता है और उसके लिए हम बैंक को उसके लिए पत्र या एप्लीकेशन लिखते हैं। उसके साथ ही हम अपने आधिकारिक डॉक्यूमेंट की फोटोकॉपी भी सलंग्न करते हैं ताकि बैंक यह सत्यापित कर सके कि वह आपको उक्त जानकारी दे या (Bank account statement application in Hindi) नहीं।
ऐसे में यदि आपको बैंक स्टेटमेंट निकलवानी है और उसके लिए बैंक को एप्लीकेशन लिखनी है तो उससे पहले आपका यह जानना उतना ही जरुरी हो जाता है कि बैंक स्टेटमेंट होती क्या है और उसे कितने समय तक के लिए निकाला जा सकता है। साथ ही इस बैंक स्टेटमेंट की कहाँ और किस काम के लिए जरुरत पड़ती है। इसी के साथ ही क्या बैंक स्टेटमेंट को निकलवाने के लिए बैंक को एप्लीकेशन लिखने के अलावा भी कोई अन्य माध्यम हैं और यदि हैं तो उसके द्वारा हम कैसे बैंक स्टेटमेंट निकलवा सकते (Bank statement application kaise likhe) हैं।
आज हम आपको बैंक स्टेटमेंट निकलवाने के ऊपर शुरू से लेकर अंत तक संपूर्ण जानकारी देने वाले हैं ताकि आपको आगे से कभी भी किसी भी बैंक से बैंक स्टेटमेंट निकालने में किसी तरह की समस्या ना हो। आइये जाने बैंक स्टेटमेंट को प्राप्त करने और उसके बारे में अन्य (How to written application for bank statement in Hindi) जानकारी।
बैंक स्टेटमेंट क्या होती है? (Bank statement kya hoti hai)
सबसे पहले तो आप यह जान लें कि आखिरकार यह बैंक स्टेटमेंट होती क्या है या इसका क्या कुछ काम होता है। तो इसे हम एक सिंपल उदाहरण से आपको समझायेंगे। मान लीजिये कि आप किसी कंपनी में काम करते हैं तो हर महीने की शुरुआत में आपका वेतन उस कंपनी के द्वारा आपके खाते में जमा करवा दिया जाता होगा। अब आप अपने को मिले वेतन में से कुछ हिस्सा कैश के रूप में निकाल लेते होंगे और बाकि के हिस्से को ऑनलाइन पेमेंट के रूप में इधर उधर उपयोग में लाते (Bank statement kya hai) होंगे।
अब सभी के द्वारा काम करने का जरिया अलग अलग होता है और हमने बस एक सामान्य स्थिति आपके सामने रखी है। तो हर महीने आपके बैंक खाते में रुपयों का लेनदेन होता है। तो इन सभी लेनदेन को एक कागज पर उतारा जाता है अर्थात उसमें लिखा होता है कि आपने कब और कितने पैसों का लेनदेन किसको किस रूप में किया था, फिर चाहे आपने उन्हें जमा करवाया हो या निकाला हो या किसी को दिए हो या किसी से लिए (What is bank statement in Hindi) हो।
ऐसे में एक निश्चित अवधि तक आपके उस बैंक खाते से पैसों को लेकर क्या कुछ कार्यवाही की गयी है, उन सभी को प्राप्त करना फिर चाहे वह ऑफलाइन मोड में हो या ऑनलाइन मोड में, उसे ही बैंक स्टेटमेंट कहा जाता है। आइये जानते हैं कि आखिरकार क्यों बैंक स्टेटमेंट की माँग की जाती है।
बैंक स्टेटमेंट क्यों जरुरी होती है? (Bank statement kyo jaruri hai)
बैंक स्टेटमेंट क्या होती है, यह जानने के बाद आपके लिए यह जानना भी उतना ही जरुरी हो जाता है कि आखिरकार यह बैंक स्टेटमेंट क्यों मांगी जाती है या इसकी क्या कुछ आवश्यकता होती है। तो जिस तरह से स्कूल में हमारा चरित्र प्रमाण पत्र बनाया जाता है जिसे देखकर पता चलता है कि हमारा उस स्कूल में किस तरह का व्यवहार था, ठीक उसी तरह व्यक्ति की आर्थिक व सामाजिक स्थिति का आंकलन करने के लिए बैंक स्टेटमेंट को माँगा जाता है।
इस बैंक स्टेटमेंट के माध्यम से एक तो दूसरे व्यक्ति को यह पता चलता है कि आपकी आर्थिक स्थिति कैसी है और हर महीने या सप्ताह में आपके खाते से कितने पैसों का लेनदेन हो रहा है, आपके वेतन का प्रमाण क्या है, आप महीने का कितना कमा लेते हैं, उसमें से आप कितना तक खर्च कर लेते हैं और कितना बचा कर रखते हैं (Why ask for bank statement in Hindi) इत्यादि।
इसी के साथ ही आपकी पसंद व सामाजिक स्थिति का भी पता इसी बैंक स्टेटमेंट के माध्यम से चलता है। कहने का अर्थ यह हुआ कि आप किस चीज़ में ज्यादा खर्च कर रहे हैं या आपने किसी गलत कार्य में तो पैसे नहीं लगाए हैं या ऐसा कुछ काम तो नहीं किया है। एक तरह से यह बैंक स्टेटमेंट आपके बारे में बहुत कुछ बता जाती है। इसी कारण ही इसकी माँग संबंधित व्यक्ति या विभाग के द्वारा आपका काम करने से पहले की जाती है।
बैंक स्टेटमेंट कहाँ जरुरी होती है?
आपके बैंक स्टेटमेंट की माँग किसी भी जगह पर की जा सकती है क्योंकि आज के समय में यह आधार कार्ड जैसा ही एक महत्वपूर्ण दस्तावेज हो गया है। कहने का अर्थ यह हुआ कि जिस तरह से आपका आधार कार्ड या पैन कार्ड किसी जगह पर आपकी पहचान को सत्यापित करने के लिए माँगा जाता है, ठीक उसी तरह इस बैंक स्टेटमेंट की भी माँग की जा सकती है। हालाँकि ज्यादातर वित्तीय मामलों में सुविधा देने के उद्देश्य से बैंक स्टेटमेंट की माँग की जाती है।
एक तरह से यह आपको लोन देने, बच्चों के स्कूल या कॉलेज में प्रवेश देने, कहीं नौकरी देने से पहले या ऐसे ही कुछ काम देने के मामले में की जाती है। हालाँकि यह आप अपनी सुविधा अनुसार निर्णय ले सकते हैं कि आपको वहां बैंक स्टेटमेंट देनी है या नहीं और अगर देनी है तो किस रूप में और कितनी अवधि तक की देनी है।
बैंक स्टेटमेंट के लिए बैंक को प्रार्थना पत्र लिखना (bank statement ke liye application in Hindi)
अब हम बात करेंगे इस लेख के मुख्य भाग की जो है बैंक स्टेटमेंट को लेने के लिए बैंक को लिखी जाने वाली एप्लीकेशन के बारे में। तो यह एप्लीकेशन तो आप अपने अनुसार लिख सकते हैं लेकिन इसमें कुछ चीज़ों का स्पष्ट व सही शब्दों में लिखा जाना आवश्यक होता है। कहने का अर्थ यह हुआ कि यदि आपको बैंक से अपनी बैंक स्टेटमेंट निकलवानी है और आपने अपनी बैंक खाता संख्या ही नहीं लिखी होगी तो बैंक आपको कैसे ही बैंक स्टेटमेंट (Bank statement ke liye letter in Hindi) देगा।
ऐसे में आपको जो जो जानकारी बैंक स्टेटमेंट को प्राप्त करने के लिए देनी होती है, वह इस प्रकार है:
- आपका नाम
- बैंक का नाम
- बैंक खाता संख्या
- बैंक स्टेटमेंट की अवधि
- पैन कार्ड संख्या
- आधार कार्ड संख्या
- बैंक खाते का प्रकार
- IFSC कोड
- बैंक स्टेटमेंट मांगने का कारण
- बैंक स्टेटमेंट कैसे चाहिए
- दिनांक
- मोबाइल नंबर
- ईमेल आईडी (यदि है तो)
- आपके हस्ताक्षर
- आवश्यक दस्तावेज की फोटोकॉपी इत्यादि।
इस तरह से आपको बैंक के अधिकारी या मैनेजर को एप्लीकेशन लिखने के दौरान उस प्रार्थना पत्र में यह सब जानकारी स्पष्ट शब्दों में देनी होगी ताकि वह आपको जल्द से जल्द बैंक स्टेटमेंट उपलब्ध करवा (Bank statement application format in Hindi) सके। अब आप बैंक मैनेजर को बैंक स्टेटमेंट देने के लिए किस रूप में एप्लीकेशन लिख सकते हैं, आइये उसका एक सरल व सामान्य रूप देख लेते हैं।
सेवा में,
श्रीमान शाखा प्रबंधक या बैंक मैनेजर,
(बैंक का नाम उदाहरण भारतीय स्टेट बैंक),
(जगह का नाम उदाहरण सीकर, राजस्थान)
विषय- बैंक स्टेटमेंट प्राप्त करने हेतु
महोदय,
सविनय निवेदन है कि मैं (आपका नाम) आपके बैंक का खाताधारक हूँ। मेरा इस बैंक में (खाते का प्रकार) है जिसकी खाता संख्या (खाता संख्या) है। मैं आपको यह प्रार्थना पत्र अपने बैंक खाते की बैंक स्टेटमेंट प्राप्त करने हेतु लिख रहा हूँ जिसकी समय अवधि (जब से जब तक की बैंक स्टेटमेंट आपको चाहिए या फिर पिछले जितने महीनों की बैंक स्टेटमेंट चाहिए, वह समय अवधि) है।
मुझे यह बैंक स्टेटमेंट (बैंक स्टेटमेंट निकलवाने का कारण) के लिए चाहिए।
ऐसे में मेरा आपसे यह निवेदन है कि आप मुझे जल्द से जल्द मेरी बैंक स्टेटमेंट (जिस रूप में आपको वह बैंक स्टेटमेंट चाहिए) प्रदान करने की कृपा करें। मुझ से जुड़ी सभी महत्वपूर्ण जनकारी व दस्तावेज मैं इस प्रार्थना पत्र के साथ सांझा कर रहा हूँ।
धन्यवाद,
(आपके हस्ताक्षर)
(आपका नाम)
(ऊपर बताई सभी जानकारी फिर से लिखें)
इस तरह से आप ऊपर दिए गये फॉर्मेट में बैंक को एप्लीकेशन लिख सकते हैं और उसे बैंक मैनेजर या बैंक पीओ के पास जाकर सबमिट करवा सकते हैं। इसके कुछ ही समय बाद आपको बैंक स्टेटमेंट मिल जाएगी और वह आप अपने काम के लिए उपयोग में ला सकते हैं।
बैंक स्टेटमेंट के लिए जरुरी दस्तावेज (Bank statement documents required in Hindi)
ऊपर हमने आपको बताया कि यदि आपको अपने बैंक से बैंक स्टेटमेंट लेने के लिए एप्लीकेशन लिखनी है तो उसके लिए आपको कुछ डाक्यूमेंट्स भी सलंग्न करने होंगे। इन्हीं डाक्यूमेंट्स के आधार पर ही बैंक आपकी पहचान को सत्यापित करेगा और आपको बैंक स्टेटमेंट उपलब्ध करवाएगा। तो ऐसे में यह कौन कौन से डाक्यूमेंट्स हो सकते हैं, उसकी सूची इस प्रकार है:
- बैंक पासबुक
- आधार कार्ड
- पैन कार्ड
- मोबाइल नंबर
- आपकी पासपोर्ट साइज़ फोटो
- ईमेल आईडी
- जिस काम के लिए बैंक स्टेटमेंट चाहिए उसके दस्तावेज इत्यादि।
हालाँकि सामान्य तौर पर आप अपनी बैंक पासबुक और आधार कार्ड की फोटोकॉपी सलंग्न कर बैंक स्टेटमेंट की माँग कर सकते हैं। फिर भी यह उस पर निर्भर करता है कि आप कितने समय के लिए और किस कार्य के लिए बैंक स्टेटमेंट की माँग कर रहे हैं क्योंकि कुछ कुछ लोगों के द्वारा बहुत पुरानी बैंक स्टेटमेंट मांगी जाती है जिसके लिए अन्य आवश्यक दस्तावेजों को जमा करवाना जाना जरुरी हो जाता है।
ज्यादा पुरानी बैंक स्टेटमेंट पाने के लिए क्या करें? (Old bank statement in Hindi)
अब जैसा कि हमने आपको ऊपर ही बताया कि यदि आपको बैंक स्टेटमेंट निकलवानी है तो उसके लिए सामान्य रूप में ऊपर दिए गए फॉर्मेट से एक एप्लीकेशन लिखनी है और उसके साथ कुछ सामान्य दस्तावेज की फोटोकॉपी लगानी है। किन्तु यदि आप ज्यादा पुरानी बैंक स्टेटमेंट माँग रहे हैं तो उसके लिए बैंक से स्पेशल अनुमति लिए जाने की जरूरत होती है। कहने का अर्थ यह हुआ कि मान लीजिये आप किसी कोर्ट केस में फंस गए हैं और पुलिस आपसे एक निश्चित समय अवधि के तहत बैंक स्टेटमेंट माँग रही है तो फिर आपको वह निकलवानी पड़ेगी।
आम तौर पर बैंक के द्वारा पिछले 6 महीने, एक वर्ष या अधिक से अधिक 2 वर्ष की बैंक स्टेटमेंट ही निकाली जाती है लेकिन यदि आपको इससे भी पहले की बैंक स्टेटमेंट निकलवानी है तो फिर उसके लिए आपको कुछ अन्य जरुरी दस्तावेज, पुलिस की कार्यवाही, न्यायालय का ऑर्डर, FIR की कॉपी इत्यादि भी जमा करवानी पड़ सकती है। इन सभी को दिखाने के बाद ही बैंक आपको संबंधित समय के लिए बैंक स्टेटमेंट को निकाल कर देगा।
ऑनलाइन बैंक स्टेटमेंट कैसे निकालें? (Online bank statement kaise nikale)
अब आपने बैंक स्टेटमेंट निकालने के लिए बैंक के अधिकारी को एप्लीकेशन लिखने के बारे में और उस प्रक्रिया के बारे में तो पूरी जानकारी ले ली है लेकिन यदि आपको पिछले अधिकतम 2 वर्ष के लिए बैंक स्टेटमेंट निकलवानी है तो उसके लिए यह सब परिश्रम करने की कोई आवश्यकता नहीं है। वह इसलिए क्योंकि आज के समय में जब सब कार्य ऑनलाइन होने लगे हैं तो बैंक के द्वारा अपनी स्टेटमेंट देने के लिए इतनी लंबी ऑफलाइन प्रक्रिया क्यों अपनायी (Bank statement online kaise nikale) जाएगी।
हालाँकि इसके लिए आपके बैंक खाते में इंटरनेट बैंकिंग या मोबाइल बैंकिंग की सुविधा ऑन हुई होनी चाहिए। यदि नहीं है तो आप पहले जाकर इसे ऑन करवा लें ताकि आप सभी तरह के या अधिकतर बैंकिंग कार्य ऑनलाइन ही करवा सकें। इसके बाद आपको एक यूजर नाम और पासवर्ड दिया जाएगा जिसके माध्यम से आप बैंक की वेबसाइट या ऐप में जाकर लॉग इन कर सकते हैं। वहां आपको बैंक स्टेटमेंट ऑनलाइन निकलवाने का विकल्प मिल जाएगा जो हर बैंक के अनुसार अलग अलग होता है।
आपको बताई गयी प्रक्रिया का अनुसरण करते हुए बैंक को यह बताना है कि आपको कब से कब तक के लिए अपनी बैंक स्टेटमेंट चाहिए। जब आप उन्हें यह बता देंगे तो उसके बाद आपसे पूछा जाएगा कि आप इसे डाउनलोड करना चाहते हैं या ईमेल आईडी पर भिजवाना चाहते (Bank ki statement online kaise nikale) हैं। इस तरह के विकल्प हर बैंक की प्रणाली के अनुसार भिन्न भिन्न हो सकते हैं।
बैंक स्टेटमेंट के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखें – Related FAQs
प्रश्न: मैं बैंक स्टेटमेंट के लिए आवेदन कैसे लिखूं?
उत्तर: बैंक से स्टेटमेंट लेने के लिए आवेदन पत्र लिखना है तो उसका फॉर्मेट हमने ऊपर के लेख में लिखा है जो आप पढ़ सकते हो।
प्रश्न: मैं अपना 6 महीने का बैंक स्टेटमेंट कैसे प्राप्त करूं?
उत्तर: अगर आपको 6 महीने का बैंक स्टेटमेंट चाहिए तो आप ऑनलाइन बैंकिंग ऐप की सहायता से वह प्राप्त कर सकते हो।
प्रश्न: पिछले 3 साल का बैंक स्टेटमेंट कैसे प्राप्त करें?
उत्तर: अगर आपको पुरानी बैंक स्टेटमेंट चाहिए तो आपको बैंक में जाकर बैंक अधिकारी को पत्र लिखना होगा और उसमे बताना होगा कि आपको इतनी पुरानी स्टेटमेंट क्यों चाहिए।
प्रश्न: क्या मुझे मोबाइल पर एसबीआई बैंक स्टेटमेंट मिल सकता है?
उत्तर: आप एसबीआई बैंक की ऐप से स्टेटमेंट निकाल सकते हो।
तो इस तरह से इस लेख के माध्यम से आपने बैंक से बैंक स्टेटमेंट लेने के लिए एप्लीकेशन या पत्र कैसे लिखना है यह जान लिया है। साथ ही आपने जाना कि बैंक स्टेटमेंट होती क्या है बैंक स्टेटमेंट पाने के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट्स कौन से होते हैं ज्यादा पुरानी बैंक स्टेटमेंट कैसे प्राप्त कर सकते हैं और ऑनलाइन बैंक स्टेटमेंट कैसे मिलेगी इत्यादि। आशा है कि जो जानकारी लेने के लिए आप इस लेख पर आए थे वह आपको मिल गई होगी। फिर भी यदि कोई प्रश्न आपके मन में शेष है तो आप हम से नीचे कॉमेंट करके पूछ सकते हैं।