Barah Sala Kya Hai? यूपी में Online Barah Sala के लिये Apply कैसे करें? भार मुक्त प्रमाण-पत्र

What is Barah Sala in Hindi : Barah Sala प्रमाण पत्र को हिंदी में भार मुक्‍त प्रमाण पत्र भी कहते हैं। यह एक बहुत महत्‍वपूर्णं दस्‍तावेज है। इस प्रमाण पत्र के जरिये आप अपनी भूमि का पुराना रिकार्ड जान सकते हैं। Barah Sala सार्टिफिकेट कई प्रकार के कामों में काम आता है।

Barah Sala full InformationBarah Sala प्रमाण पत्र के आभाव में किसी भी व्‍यक्ति को मकान का नक्‍शा बनवाने तथा उस नक्‍शे को पास कराने में कड़ी मेहनत करनी पड़ती है। लेकिन यदि आपके बार बारहसाला प्रमाण पत्र है। तो आप अपनी भूमि संबंधी अनेक काम आसानी से निपटा सकते हैं।

Barah Sala प्रमाण पत्र के लाभ क्‍या हैं?

  • Barah Sala प्रमाण पत्र में जमीन से संबंधित 12 साल का ब्‍यौरा दर्ज होता है।
  • इस प्रमाण पत्र के जरिये यह पता चल जाता है, कि पिछले 12 साल के दौरान जमीन किस किस के स्‍वामित्‍व में रही है।
  • बारह साला प्रमाण पत्र के जरिये आप अपने मकान नक्‍शा बिना किसी व्‍यवधान के बनवा पायेंगें और उसे पास भी करवा पायेंगें।
  • यदि आप KCC बनवाने जा रहे हैं, तो Barah Sala प्रमाण पत्र आपके बहुत काम आ सकता है।
  • किसी भी जमीन की खरीद फरोख्‍त के समय भार मुक्‍त प्रमाण पत्र यानि Barah Sala बहुत काम आता है।

Barah Sala सार्टिफिकेट कैसे बनता है?

बारह साला यानि भारमुक्‍त प्रमाण पत्र को Online तथा Offline दोनों ही तरीकों से बनवाया जा सकता है। यदि आप अपने लिये ऑफलाइन Barah Sala प्राप्‍त करना चाहते हैं।

तो आपको रजिस्‍ट्री कार्यालय से Barahsala pdf Form लेना होगा। और उसे भर कर जमा करना होगा। आपके इसी आवेदन के आधार पर आपको बारहसाला सार्टिफिकेट बना कर दिया जाता है।

Also Read :

Online Barah Sala कैसे बनवायें?

पहले भार मुक्‍त प्रमाण पत्र बनवाने के लिये Online सुविधा मौजूद नहीं थी। जिसकी वजह से उत्‍तर प्रदेश के सभी लोगों को रजिस्‍ट्री विभाग में जाकर 12 साला बनवाना पड़ता था।

लेकिन अब आप UP में Online Barah Sala घर बैठे ही पा सकते हैं। इसके लिये आपको उत्‍तर प्रदेश के निबंधन विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर Bhar Mukt Praman Patra Online Application Form भरना होगा।

ऑनलाइन भार मुक्‍त प्रमाण पत्र प्राप्‍त करने के लिये आप निम्‍न Step को Follow करें –

  • सबसे पहले आप igrsup.gov.in पर क्लिक करके आधिकारिक साइट पर जायें।

Now Start your Barahsala Processआप जैसे ही निबंधन कार्यालय की वेबसाइट के होम पेज पर जायेंगें, तो आपको एक पेज दिखाई पड़ेगा। जिस पर आपको नवीन आवेदन प्रपत्र भरने के लिये बोला जाएगा। Online Apply for Barahsala Step by Step : –

  • आप यहां नवीन आवेदन प्रपत्र भरें के बॉक्‍स पर क्लिक करें।

BharMukt Pramanpatra online Form Bhareइसके बाद एक नया पेज खुलेगा। जिसमें आपको Barah Sala Certificate के लिये Online Information भरनी होंगी।

  • इस पेज पर सबसे पहले आप अपनी आधार संख्‍या भरें।
  • आवेदनकर्ता का नाम भरें।
  • आवेदनकर्ता के पिता का नाम भरें।
  • अब अपना पता भरें।
  • अपना मोबाइल नंबर डालें
  • ईमेल एड्रेस भरें।
  • अब आगे बढ़ें पर क्लिक करें।
  • Next Page पर आपको अपनी संपत्ति का विवरण देना है।
  • यहां जिले का नाम भरें।
  • जमीन की गाटा संख्‍या आदि की जानकारी दें।
  • फिर भार मुक्‍त प्रमाण पत्र के लिये फीस भरनी होगी।
  • सभी जानकारी भर आप आगे बढ़ें।
  • अगले स्‍टेप में आपको अपना फार्म और उसमें दर्ज सभी जानकारियां चेक करनी हैं।
  • फार्म चेक करने के बाद आप अपना फार्म सबमिट कर सकते हैं।

फार्म भरने के बाद भार मुक्‍त प्रमाण पत्र कितने दिन में मिल जाता है?

ऑनलाइन बारह साला यानि भार मुक्‍त प्रमाण पत्र के लिये आवेदन करने के बाद आपको इसी मोड में Barah Sala Certificate 4 दिन के भीतर मिल जाएगा।

बारहसाला प्रमाणपत्र क्‍यों जरूरी होता है?

वैसे तो बारह साला के अनेक लाभ हैं। लेकिन सबसे जरूरी बात यह है, कि अक्‍सर देखा जाता है, कि लोग चोरी छिपे गलत हथकंडे अपना कर जमीन की खरीद फरोख्‍त कर लेते हैं।

जिसके कारण असली भू स्‍वामी को जमीन को खरीदने तथा बेंचनें में बहुत मुश्किल होती है। साथ ही अनेक प्रकार की कानूनी कार्रवाही भी करनी पड़ती है।

ऐसे में यदि कोई व्‍यक्ति जालसाजी का शिकार हो जाता है, तो वह अदालत में साक्ष्‍य के रूप में Barah Sala Certificate को प्रस्‍तुत कर सकता है।

इस प्रमाण पत्र की बहुत Value होती है। इस प्रमाण पत्र की नकल प्राप्‍त कर लेने के बाद खरीदार और असली विक्रेता दोनों ही जालसाजी का शिकार होने से बच सकते हैं।

यूपी में भार मुक्‍त सार्टिफिकेट को ऑनलाइन सिस्‍टम के तहत क्‍यों लाया गया?

असल में रजिस्‍ट्री कार्यालय में व्‍याप्‍त भारी भ्रष्‍टाचार की शिकायतों के मददेनजर सरकार ने इस विभाग से जुड़ी कई सेवाओं को पूरी तरह ऑनलाइन मोड में कर दिया है।

जिसकी वजह से Barah Sala प्रमाण पत्र को अब लोग घर बैठे ही, कम से कम फीस चुका कर ऑनलाइन ही प्राप्‍त करने लगे हैं। पहले इस प्रमाण पत्र के लिये लोगों को भारी भरकम घूस देनी पड़ती थी। साथ ही रजिस्‍ट्री कार्यालय के रोज चक्‍कर भी लगाने पड़ते थे। लेकिन अब ऐसा नहीं है। आप केवल 100 रूपये की फीस देकर Online Barah Sala Certificate पा सकते हैं।

तो दोस्तों इस तरह से आप सरकार द्वारा दी जा रही ऑनलाइन सुविधा का लाभ उठा सकतें हैं। और घर बैठे Online Barah Sala Certificate बनवा सकतें हैं। यदि आपको यह जानकारी अच्छी लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरुर करें ताकि उन्हें भी इसकी जानकारी मिल सके। साथ ही यदि आपका कोई सवाल हो तो कमेंट बॉक्स में कमेंट करें। हम जल्द ही आपके सवालों के जवाब देगें।। धन्यवाद ।।

शिवा
शिवा
हिंदी मेरी मूल भाषा है और हिंदी लेखन में काफी रूचि है। लेखन कार्य से काफी लम्बे समय से जुड़े हैं। बच्चों क लिए कहानी लिखना ज्यादा पसंद है और काफी कहानी कई पत्रिकाओं में प्रकाशित हो चुकी हैं।
[fluentform id="3"]

Comments (7)

  1. सर हमारे पिता जी का 2008 को स्वर्गबास हो गया खेति हमारे नाम मेरे भाईयों के नाम आ गई खतौनी भी मेरे पास है लेकिन 2016 में कुछ खाता से हमारे नाम कट दिए गए दुसरे के नाम आ गए बो आदमी बोलता है मेने उसे खेति खरिद ली तो मेरे नाम नहीं आनी चाहिए में क्या करू आप मुझे सलाह दे

    प्रतिक्रिया

Leave a Comment