|| बैटरी का बिज़नेस कैसे करें? | Battery ka business kaise kare | Battery ka kaam kaise kare | Battery business planning in Hindi | Battery business investment in Hindi | बैटरी का बिज़नेस शुरू करने के लिए लाइसेंस | Battery business profit margin in Hind ||
Battery ka business kaise kare :- आज के समय में लोग तरह तरह के बिज़नेस करते हैं और उसमें से एक है बैटरी का बिज़नेस जिसमें बहुत ज्यादा पैसा बनता है। अब आप सोच रहे होंगे ऐसा कैसे तो हम आपको बता दें कि आप चाहे वाहन चलाएं या फिर घर में इन्वर्टर रखें, हर किसी में बैटरी की जरुरत होती है। यह कार, बाइक, इन्वर्टर इत्यादि हर किसी में डलती है और बिना इसके इनकी कोई वैल्यू नहीं होती (Battery ka business kaise shuru kare) है। एक तरह से उसमें आधी कीमत तो इसी बैटरी की ही होती है तो आप खुद ही अनुमान लगा लें कि यह बैटरी का बिज़नेस कितना बड़ा होगा।
वहीं आज के समय में तो इलेक्ट्रिक बैटरी या सोलर बैटरी का चलन भी बहुत तेजी के साथ बढ़ा है क्योंकि नए आने वाले वाहन इसी के अंतर्गत ही बनने लगे हैं। ऐसे में आपके द्वारा बैटरी का बिज़नेस शुरू किया जाना या इसके बारे में सोचना एक बहुत ही बड़ा और उत्तम बिज़नेस का विचार कहा जाएगा। किंतु इसमें मुख्य दुविधा यह होती है कि लोगों को इसके बारे में ज्यादा जानकारी नही होती है और बिना जानकारी के बैटरी का बिज़नेस शुरू किया जाना मुश्किल भरा हो सकता (Battery ka business kaise kare in Hindi) है।
ऐसे में यदि आप भी बैटरी का बिज़नेस शुरू करने का मन बना रहे हैं तो आज के इस लेख में आपको बैटरी का बिज़नेस शुरू करने के ऊपर पूरी जानकारी मिलने वाली है। आज के इस लेख के माध्यम से आप यह जान पाएंगे कि किस तरह से आप अपना खुद का बैटरी का बिज़नेस शुरू कर अच्छा खासा पैसा कमाना शुरू कर सकते हैं। आइए जाने बैटरी का बिज़नेस शुरू करने के ऊपर पूरी (Battery business ideas in Hindi) जानकारी।
बैटरी का बिज़नेस कैसे करें? (Battery ka business kaise kare)
बैटरी का बिज़नेस शुरू करना कोई मुश्किल काम नहीं होता है लेकिन उससे पहले आपको इसकी पूरी जानकारी होनी चाहिए। जो लोग पूरी जानकारी लेकर बैटरी का बिज़नेस शुरू करते हैं उनके सफल होने की संभावना बहुत अधिक बढ़ जाती है। बैटरी का बिज़नेस शुरू करने के बाद एक व्यक्ति अपनी किस्मत तक बदल सकता है क्योंकि आगे चल कर इसकी मांग और ज्यादा बढ़ने वाली है। वह इसलिए क्योंकि लोगों के द्वारा तरह तरह के वाहन खरीदने की क्षमता बढ़ती ही जा रही है और जिन घरो में इन्वर्टर नहीं भी है वहां भी इसे लगाने का काम चल रहा (Battery ka kaam kaise kare) है।
ऐसे में बैटरी का बिज़नेस शुरू करने से पहले एक प्रॉपर रणनीति का बनाया जाना और बाजार का विश्लेषण किया जाना ज़रूरी होता है। इसी के साथ साथ इसमें किस तरह से लाभ कमाया जा सकता है और उसकी क्या कुछ स्ट्रेटेजी होती है, इसका पता लगाया जाना भी जरुरी होता है। इसलिए हम इस लेख के माध्यम से आपको बैटरी का बिज़नेस शुरू करने पर क्या कुछ करना चाहिए, इसके बारे में समूची जानकारी देंगे।
बैटरी का बिज़नेस शुरू करने से पहले बाजार का विश्लेषण करना (Battery business market research in Hindi)
जैसा कि हमने आपको ऊपर ही बताया कि यह कोई ऐसा वैसा बिज़नेस नहीं है और यह प्रॉपर रिसर्च मांगता है। तो इसी रिसर्च में सबसे पहला भाग होता है बाजार का सही तरीके से आंकलन किया जाना। उदाहरण के तौर पर आप सामान्य बैटरी का बिज़नेस शुरू करने जा रहे हैं लेकिन आगे चल कर इलेक्ट्रिक या सोलर बैटरी का चलन आने वाला है तो आपका सामान्य बैटरी का बिज़नेस ज्यादा चल ही नहीं पाएगा। ऐसे में प्रॉपर रिसर्च समय की मांग होती है।
ऐसे में आपको देखना होगा कि आपके आसपास जो भी लोग या व्यापारी बैटरी का बिज़नेस कर रहे हैं या शुरू करने वाले हैं, उनके द्वारा किस तरह से कार्य किया जा रहा है और उनकी क्या कुछ स्ट्रेटेजी है। इसी के साथ साथ आपको यह देखना होगा कि आपको किस कंपनी की बैटरी की फ्रैंचाइज़ी लेनी चाहिए या आप सभी बैटरी को अपने यहाँ रखने वाले हैं। इसके लिए जगह व निवेश कहां से आएगा और आपकी आगे की क्या कुछ प्लानिंग है इत्यादि। आइए इसके बारे में भी चर्चा कर लेते हैं।
बैटरी का बिज़नेस शुरू करने की प्लानिंग करना (Battery business planning in Hindi)
बैटरी का बिज़नेस शुरू करना है तो उसके लिए योजना भी बनाए जाने की जरुरत होती है और किसी भी बिज़नेस को शुरू करने से पहले एक बेहतर योजना का निर्माण कर लिया जाए तो उस बिज़नेस को शुरू करना और उसमें सफल होना बहुत ही सरल हो जाता है। इसके लिए आपको यह देखना होगा कि आप अपना बैटरी का बिज़नेस कहां शुरू करने वाले हैं और जगह का आकार कितना बड़ा है। साथ ही बैटरी का बिज़नेस शुरू करने के लिए कितना तक निवेश करना पड़ सकता है और उसके लिए आवश्यक पैसा कहां से आएगा।
यदि आपको किसी कंपनी की फ्रैंचाइज़ी लेनी है तो उसके लिए आपने क्या कुछ तैयारियां की है और क्या आपके शहर में पहले से ही किसी व्यक्ति के पास उस कंपनी की बैटरी की फ्रैंचाइज़ी या डीलरशिप तो नहीं है। यदि है तो आपके पास और क्या क्या विकल्प हो सकते हैं और उसमें उस कंपनी के द्वारा किस किस तरह की स्कीम दी जाती है इत्यादि। यदि आप इन सभी बातों को ध्यान में रख कर बैटरी का बिज़नेस शुरू करने के लिए पूरी प्लानिंग पहले ही कर लेते हैं तो इससे आप आसानी से अपना बैटरी का बिज़नेस शुरू कर पाएंगे।
बैटरी का बिज़नेस शुरू करने के लिए लाइसेंस (Battery business license in Hindi)
बैटरी का बिज़नेस शुरू करना है तो उसके लिए आवश्यक लाइसेंस को लिया जाना भी महत्वपूर्ण चरण होता है और बिना इसके काम नहीं चल सकता है। किसी भी बिज़नेस को शुरू करने के लिए आपको भारत सरकार व राज्य सरकार से तरह तरह के लाइसेंस लिए जाने जरुरी होते हैं और तभी आपका बिज़नेस प्रमाणित हो पाता है। यदि कोई व्यक्ति बिना लाइसेंस के बैटरी का बिज़नेस शुरू करता है तो उस पर कानूनी कार्यवाही तक हो सकती है और उसे जेल तक जाना पड़ सकता है। इसलिए सभी तरह के आवश्यक लाइसेंस पहले ही ले लें और उसके बाद ही बैटरी का बिज़नेस शुरू करें।
बैटरी के बिज़नेस का रजिस्ट्रेशन करवाना (Battery business registration in Hindi)
बैटरी का बिज़नेस शुरू करने के लिए लाइसेंस लेने के साथ साथ अपने बिज़नेस का पंजीकरण भी करवा लेंगे तो बेहतर रहेगा। इससे आपके बिज़नेस को भी एक अलग पहचान मिलती है और लोगों का भरोसा भी आपके ऊपर बना रहता है। बैटरी के बिज़नेस का पंजीकरण करवाने की प्रक्रिया हर राज्य के नियमों के अनुसार भिन्न भिन्न हो सकती है और उसके लिए आपको अपने यहाँ की नगर परिषद या स्थानीय प्रशासन से संपर्क करना होगा और उसके बाद ही यह काम हो पाएगा।
बैटरी का बिज़नेस शुरू करने के लिए जगह (Battery business land required in Hindi)
आप यह बैटरी का बिज़नेस कहां शुरू करने वाले हैं और वह जमीन कहां है और कितनी बड़ी है, इस पर भी ध्यान दिए जाने की जरुरत होती है। आपको अपना बैटरी का बिज़नेस किसी ऐसी जगह पर शुरू करना चाहिए जहाँ पर वाहनों की बिक्री होती हो या लोग उन्हें ठीक करवाने या उन्हें अपडेट करवाने आते हों। वाहनों की बिक्री या उनके शोरूम अवश्य ही आपके शहर में अलग अलग जगह हो सकते हैं या शहर से बाहर की ओर भी ओ सकते हैं लेकिन उन्हें अपडेट करवाने का काम अवश्य ही आपके शहर की कुछ चुनिंदा जगह पर ही होगा।
ऐसे में आपको उसी जगह के आसपास की कोई जगह को बैटरी का बिज़नेस शुरू करने के लिए चुनना चाहिए और वहां पर अपना बिज़नेस खड़ा करना चाहिए। इसके लिए दुकान का आकार कम से कम 300 वर्ग फुट तो होना ही चाहिए क्योंकि आपको बैटरी के कई मॉडल रखने होंगे ताकि ग्राहकों को कहीं और ना जाना पड़े। इसी के साथ साथ आपको दुकान की फर्निशिंग व अन्य साजो सज्जा पर भी ध्यान देना चाहिए ताकि इसमें कोई कमी ना रहने पाए।
बैटरी का बिज़नेस शुरू करने में लगने वाला निवेश (Battery business investment in Hindi)
बैटरी का बिज़नेस शुरू करना है तो उसमें आपका कितना तक पैसा लग जाएगा और वह पैसा कहां से आयेगा, इसके बारे में भी प्लानिंग की जानी जरुरी होती है। तो यदि आप सामान्य स्तर पर बैटरी का बिज़नेस शुरू करने जा रहे हैं तो उसमे आपका लगने वाला खर्चा लगभग 10 से 15 लाख रुपए के आसपास बैठेगा। हालाँकि इसमें जगह की खरीद और उस पर दुकान खड़ी करने का खर्चा सम्मिलित नहीं किया गया (Battery business cost in Hindi) है।
वहीं यदि आप बड़े स्तर पर बैटरी का बिज़नेस शुरू करने का मन बना रहे हैं तो इसमें आपका 30 से 40 लाख रुपए तक का खर्चा हो सकता है। अब यह आप पर निर्भर करता है कि आप बैटरी का बिज़नेस शुरू करने के लिए कितने तक का निवेश करना चाहते हैं और आपके पास कितना तक पैसा है।
बैटरी का बिज़नेस शुरू करने में स्कोप (Battery business scope in Hindi)
अब यदि आप यह सोच रहे हैं कि बैटरी का बिज़नेस शुरू करने में क्या कुछ स्कोप हो सकता है और उसमें आपको कितना फायदा होगा तो आपको इसके बारे में अभी तक का लेख पढ़ कर थोड़ा बहुत आईडिया तो हो ही गया होगा। कहने का अर्थ यह हुआ की हमने आपको ऊपर ही बताया कि आगे चल कर हर तरह के वाहन और इन्वर्टर की संख्या में बढ़ोत्तरी होने वाली है और जितनी ज्यादा इनकी संख्या बढ़ेगी, उतनी ही ज्यादा बैटरी की बिक्री में भी वृद्धि देखने को मिलेगी।
इसके साथ ही यह जरुरी नहीं कि वाहन की बिक्री होने पर ही बैटरी का बिज़नेस चले। अब लोग वाहनों को सालों साल तक चलाते हैं और ऐसे में उनकी बैटरी इस दौरान एक से दो बार ख़राब हो जाती है या उसमें कुछ और कमी आ जाती है। इसके चलते उन्हें बीच में ही बैटरी को बदलवाने की जरुरत पड़ती है और इससे बैटरी और ज्यादा बिकती है। तो इसे देखते हुए बैटरी के बिज़नेस में बहुत ही ज्यादा स्कोप होता है और यह आपको फायदा ही फायदा पहुँचाने वाला है।
किसी बैटरी की कंपनी की फ्रैंचाइज़ी लें (Battery ki company ki franchise kaise le)
आप चाहे तो किसी बैटरी की कंपनी की फ्रैंचाइज़ी भी ले सकते हैं और उसके अंतर्गत अपने बैटरी के बिज़नेस की शुरुआत कर सकते हैं। बहुत सी कंपनियां ऐसी है जो बैटरी के बिज़नेस में बहुत बड़ी बन चुकी है जैसे कि Amaron, Exide इत्यादि। तो आप इनमें से किसी एक की फ्रैंचाइज़ी ले सकते हैं और उसके तहत काम करना शुरू कर सकते हैं। इसके लिए आपको पहले से ही पूरी तैयारी करनी होगी ताकि आपको बैटरी की कंपनी की फ्रैंचाइज़ी मिलने में कोई दिक्कत ना होने (Battery company franchise in Hindi) पाए।
इसके लिए कंपनी के द्वारा आपसे आपके सभी तरह के डाक्यूमेंट्स, आय प्रमाण पत्र, शिक्षा के प्रमाण पत्र इत्यादि की मांग की जाती है और आपको बिना देरी किये उन्हें जमा करवाना होता है। इसके अलावा आप जिस भी कंपनी की फ्रैंचाइज़ी लेने जा रहे हैं उनके नियम व शर्तों के बारे में पहले ही सब जानकारी ले लें ताकि बाद में चल कर कोई समस्या आड़े ना आने पाए।
बैटरी का बिज़नेस करने का फायदा (Battery business benefits in Hindi)
बैटरी का बिज़नेस शुरू करने का बहुत ज्यादा लाभ देखने को भी मिलता है क्योंकि इसमें आपका बनने वाला मार्जिन बहुत ज्यादा होता है और आपको कभी भी इसे बेचने में दिक्कत नही होगी। वह इसलिए क्योंकि लोगों को वाहन चलाने हैं या अपने घर में इन्वर्टर लगवाने हैं तो उसके लिए उन्हें बैटरी की जरुरत तो पड़ेगी ही पड़ेगी और बिना इसके काम भी नहीं चल सकता है। अब यदि उन्हें बैटरी चाहिए तो वे बैटरी को बेच रहे दुकानदारों के पास ही जाएंगे और उसे (Battery business profit in Hindi) खरीदेंगे।
ऐसे में आपका बिज़नेस साल के हर दिन वैसे ही चलता रहेगा और यदि आप बिज़नेस स्किल्स को जानते हैं तो आप अपने शहर में बैटरी को बेचने वाले प्रमुख व्यापारी भी बन सकते हैं। एक बार आपका बैटरी का बिज़नेस चल पड़ा तो यह रोके नहीं रुकेगा और आपकी प्रसिद्धि हर दिन के साथ बढ़ती चली जाएगी। यहाँ तक कि आपके शहर के कई अन्य व्यापरी भी आपसे डील कर लेंगे और आपसे ही अपने बिज़नेस के लिए बैटरी को खरीदा करेंगे।
बैटरी के बिज़नेस में बनने वाला मार्जिन (Battery business profit margin in Hindi)
आपको यह भी जानना चाहिए की यदि आप अपने शहर में बैटरी का बिज़नेस शुरू करने जा रहे हैं तो उसमें आपका कितना मार्जिन बन सकता है। दरअसल बैटरी के बिज़नेस में बनने वाला मार्जिन बहुत ज्यादा होता है और यह हर बैटरी में 20 से 30 प्रतिशत तक का होता है। कहने का अर्थ यह हुआ कि यदि आप एक हज़ार रुपए की एक बैटरी बेच रहे हैं तो उसमे आपका मार्जिन 200 से 300 रुपए तक का होगा। इस तरह से आप प्रति बैटरी बहुत पैसा बना रहे होंगे और अमीर होते चले जाएंगे।
बैटरी का बिज़नेस कैसे करें – Related FAQs
प्रश्न: बैटरी बिजनेस में कितना मुनाफा होता है?
उत्तर: बैटरी बिजनेस में 20 से 30 प्रतिशत तक का मुनाफा होता है।
प्रश्न: क्या बैटरी व्यवसाय लाभदायक है?
उत्तर: हां, बैटरी व्यवसाय बहुत ही ज्यादा लाभदायक व्यवसाय होता है।
प्रश्न: बैटरी की लाइफ कितने साल होती है?
उत्तर: बैटरी की लाइफ 5 साल के आसपास की होती है।
प्रश्न: सबसे पुरानी बैटरी की कंपनी कौन सी है?
उत्तर: सबसे पुरानी बैटरी की कंपनी Eveready है।
इस तरह से आज के इस लेख के माध्यम से आपने बैटरी का बिज़नेस शुरू करने के ऊपर पूरी जानकारी ले ली है। आपने यह जाना कि यदि आपको बैटरी का बिज़नेस शुरू करना है तो उसके लिए क्या कुछ तैयारी किये जाने की जरुरत होती है, उसके लिए किन किन चीज़ों की जरुरत पड़ती है और बैटरी के बिज़नेस में कितना तक लाभ कमाया जा सकता है इत्यादि।