|| बैटरी में mAh क्या होता है? | Battery me mAh kya hota hai | mAh की फुल फॉर्म क्या है? | mAh का बैकअप कैसे पता चलता है? | कितने एमएएच की बैटरी अच्छी होती है? | Battery me mAh kya hota hai in Hindi ||
Battery me mAh kya hota hai :- जब भी हम मोबाइल खरीदने जाते हैं तो उसमें हम एक चीज़ मुख्य तौर पर देखते हैं और वह है उस मोबाइल का बैटरी बैकअप। अब मोबाइल में कई तरह के फीचर्स होते हैं जिनकी सहायता से हम कई तरह के काम कर पाने में सक्षम होते (What does mAh mean on a battery in Hindi) हैं। किन्तु यदि मोबाइल की बैटरी ही अच्छी नहीं है या वह ज्यादा समय तक चलती नहीं है तो ऐसे में उस मोबाइल फोन का क्या ही फायदा हुआ।
इतना ही नहीं हम यदि पॉवर बैंक भी खरीदते हैं या फिर इन्वर्टर या ऐसी ही कोई अन्य चीज़, तो उसमे भी बैटरी का बैकअप बहुत मायने रखता है। इसके लिए हम उस बैटरी की गुणवत्ता को mAh में मापते हैं और उसी के अनुसार ही उसकी खरीदी की जानी चाहिए या नहीं, इसका पता लगाते (What does mAh mean on a battery in Hindi) हैं। तो आपने भी मोबाइल या अन्य कोई गैजेट खरीदने से पहले उसकी बैटरी लाइफ का पता लगाने के लिए इसी mAh का पता किया होगा किन्तु क्या कभी आपने सोचा है कि आखिरकार यह mAh होता क्या है।
आज का यह लेख इसी विषय पर ही लिखा गया है जिसे पढ़कर आप यह जान पाएंगे कि बैटरी में mAh क्या होता है और साथ ही इस mAh की फुल फॉर्म क्या है। इसके साथ ही आपको यह भी पता चलेगा कि मोबाइल की बैटरी में ज्यादा mAh होने का मतलब यह तो नहीं होता है कि उस मोबाइल का बैटरी बैकअप अच्छा है। आइये जाने यह mAh होता क्या (Battery mAh kya hai) है।
मोबाइल बैटरी में mAh क्या होता है? (Battery me mAh kya hota hai)
जब भी आप मोबाइल या अन्य किसी चीज़ को खरीदने जाएंगे तो उसके फीचर्स में बैटरी को भी प्रमुख स्थान हासिल होता है और उसमे बैटरी के बारे में बताने के लिए मुख्य तौर पर mAh लिखा गया होता है। अब इस mAh को एक अंक दिया हुआ होता है और उसी अंक के अनुसार ही हम यह पता लगाते हैं कि वह बैटरी कितनी अच्छी है या कितनी ज्यादा पावरफुल (Battery me mAh kya hota hai in Hindi) है।
ऐसे में यदि बात मोबाइल की बैटरी की हो रही है तो इसमें ज्यादा mAh होने का मतलब यह कतई नहीं है कि उस मोबाइल की बैटरी लाइफ अच्छी होगी किन्तु यदि आप इन्वर्टर या पॉवर बैंक में mAh के अंकों के आधार परे उच्च अंकों वाली बैटरी ले रहे हैं तो यह अवश्य ही ज्यादा पावरफुल होगी। हालाँकि मोबाइल में आप यह समझने की गलती ना करें कि ज्यादा बड़े अंकों वाली बैटरी शक्तिशाली (Battery me mAh kya hai in Hindi) होगी।
तो यह बैटरी में यह जो mAh होता है वह दरअसल गणित के आधार पर दिया गया होता है। इसमें बिजली की ईकाई व समय की ईकाई के आधार पर बताया गया होता है कि यह बैटरी कितने समय तक चलने वाली है या इसमें कितनी शक्ति है। जिस बैटरी में mAh जितना ज्यादा होता है वह उतनी ही अधिक शक्तिशाली होती है और उसका बैकअप भी उतना ही अच्छा होता है। ऐसे में यदि आप ज्यादा mAh वाली बैटरी खरीदेंगे तो यह आपके लिए ज्यादा लाभदायक सिद्ध होगी।
mAh की फुल फॉर्म क्या है? (Battery mAh full form in Hindi)
अब बात करते हैं कि इस mAh की फुल फॉर्म क्या होती है। ज्यादातर सभी लोग इसे केवल mAh के नाम से ही जानते हैं जबकि उन्हें पता ही नहीं होता है कि इसका बैटरी से संबंध किस तरह से है या फिर इसका मतलब क्या होता (Battery mAh ka full form) है। तो आज हम आपको mAh का पूरा नाम बताने जा रहे हैं, आइये जाने:
- M- Milli
- A- Ampere
- H- Hour
तो इस तरह से mAh की फुल फॉर्म Milli Ampere Hour होती है। इसे यदि हम हिंदी में लिखना चाहें तो हम मिली एम्पेयर ऑवर कह सकते हैं। जैसा कि हमने आपको ऊपर ही बताया कि mAh में बिजली व समय की इकाइयों को जोड़ा गया है और तभी यह बैटरी के बैकअप को दर्शाती (Full form of mAh battery in Hindi) है। तो इसमें एम्पेयर बिजली अर्थात करंट की ईकाई होती है जबकि ऑवर समय की ईकाई होती है।
एक एम्पेयर में एक हज़ार मिली एम्पेयर होते हैं तो इस हिसाब से यदि कोई बैटरी 5000 mAh की है तो इसका सीधा सा अर्थ होता है कि वह 5 Ah की बैटरी है। तो इस तरह से करंट व समय की इकाइयों को मिलाकर ही mAh नाम दिया गया है जो किसी बैटरी की लाइफ व बैकअप को प्रदर्शित करने का काम करती है।
mAh का बैकअप कैसे पता चलता है?
अब जब आपने mAh के बारे में इतनी जानकारी ले ली है तो अब बारी आती है इस बारे में जानने की कि किस mAh वाली बैटरी किस तरह से काम कर रही होती है। इसे जान कर ही आप यह समझने में सक्षम होंगे कि आखिरकार मोबाइल में ज्यादा mAh वाली बैटरी ही अच्छी होगी, यह जरुरी नहीं होता है। तो इसे हम आपको उदाहरण सहित समझाने का प्रयास करेंगे।
तो मान लीजिये कि किसी मोबाइल की बैटरी 3000 mAh की है लेकिन उस मोबाइल का प्रोसेसर एक घंटे में 300 mAh की बैटरी की खपत करता है। तो इस हिसाब से वह मोबाइल 3000 / 300 = 10 घंटे तक चलेगा। वहीं यदि उस मोबाइल का प्रोसेसर एक घंटे में 1500 mAh की बैटरी की खपत करता है तो वह मोबाइल 3000 / 1500 = 2 घंटे ही चल पायेगा।
तभी हमने आपको पहले ही कहा कि मोबाइल में ज्यादा mAh की बैटरी होने का मतलब यह नहीं है कि वह ज्यादा समय तक चलेगा। यह आपके मोबाइल के प्रोसेसर तथा कई अन्य चीज़ों पर भी निर्भर करता है जो यह बताता है कि आपका मोबाइल कितने समय तक चलने वाला है। इसके बारे में विस्तार से हम आपको नीचे भी बताएँगे क्योंकि यह कई अन्य कारकों पर भी निर्भर करता है।
क्या ज्यादा mAh बैटरी वाला मोबाइल अच्छा होता है?
इसे हम एक उदाहरण सहित समझाने का प्रयास करते हैं। पहले के समय में हम जो मोबाइल इस्तेमाल करते थे जो स्मार्ट फोन नहीं थे, तो उनकी बैटरी तो एक सप्ताह तक भी बिना चार्ज किये चल जाती थी जबकि आज के समय में ज्यादा से ज्यादा mAh बैटरी वाले मोबाइल भी पूरे एक दिन भी नहीं चल पाते हैं। तो यह उदाहरण पढ़ कर आपको बहुत हद्द तक यह समझ में आ चुका होगा कि हम किस संदर्भ में बात कर रहे हैं।
दरअसल किसी मोबाइल की mAh बैटरी बैकअप ज्यादा है तो यह अच्छी बात है लेकिन यह इस पर भी निर्भर करता है कि उस मोबाइल में किस तरह का प्रोसेसर और ग्राफ़िक्स लगा हुआ है क्योंकि वे हर घंटे कितने प्रतिशत या कितने mAh की बैटरी की खपत कर रहे हैं, उस पर आपके मोबाइल की बैटरी लाइफ मुख्य रूप से निर्भर करने वाली है। इसका उदाहरण हमने पहले ही आपको गुणा भाग करके ऊपर बता दिया है।
इसी के साथ ही आप मोबाइल का कितना इस्तेमाल करते हैं, किस काम के लिए इस्तेमाल करते हैं, वह कितना भरा हुआ है, उसमे किस किस तरह की ऐप्स इनस्टॉल की हुई है, वह कितनी बैटरी खाती है, मोबाइल कितना पुराना हो चुका है, मोबाइल को आप किस तरह से रखते हैं, उसमे लोकेशन हर समय ऑन रहती है या नहीं इत्यादि कई कारकों पर यह निर्भर करता है कि आपके मोबाइल की बैटरी कितनी जल्दी खाली होगी या बची रहेगी।
किस mAh बैटरी वाला फोन अच्छा होता है?
आपको यह भी जान लेना चाहिए कि आखिरकार किस तरह की mAh बैटरी वाला मोबाइल फोन आपके लिए बेस्ट रहने वाला है। तो आप जिस भी मोबाइल फोन को खरीदने जाएं, उसमे पहले ही यह गुणा भाग करके देख लें कि उस मोबाइल का बैटरी बैकअप कितना रहने वाला (Sabse jyada battery backup wala phone) है। कहने का अर्थ यह हुआ कि आप उस मोबाइल में केवल बैटरी का mAh ही ना देखें।
अब यदि उस मोबाइल की बैटरी का mAh 10000 भी है लेकिन यदि उसका प्रोसेसर 2000 mAh की बैटरी ले रहा है तो इसका मतलब हुआ कि वह केवल 5 घंटे ही फुल बैटरी पर चल पायेगा। वहीं किसी मोबाइल का mAh 3000 है लेकिन उसका प्रोसेसर 300 mAh की बैटरी ले रहा है तो वह पहले वाले फोन की तुलना में 5 घंटे और चलेगा अर्थात वह कुल 10 घंटे फुल बैटरी पर चल पायेगा। ऐसे में आप जब भी मोबाइल फोन खरीदने जाएं तो दोनों तरह के आंकड़ों का अच्छे से विश्लेषण करने के बाद ही उस मोबाइल को खरीदें।
वहीं यदि आप पॉवर बैंक या किसी अन्य बैटरी आधारित चीज़ को खरीदने जा रहे हैं तो वहां आप ज्यादा mAh वाली बैटरी को प्राथमिकता दे सकते हैं क्योंकि यह केवल उस चीज़ के चलने में ही इस्तेमाल होगी या किसी दूसरी चीज़ को चार्ज करने के उद्देश्य में आएगी। ऐसे में पॉवर बैंक जितनी ज्यादा mAh वाली बैटरी का होगा वह उतनी ही ज्यादा बार मोबाइल फोन को चार्ज कर पाने में सक्षम होगा।
बैटरी में mAh क्या होता है – Related FAQs
प्रश्न: कितने एमएएच की बैटरी अच्छी होती है?
उत्तर: आमतौर पर 5000 एमएएच की बैटरी सही होती है।
प्रश्न: 3000 mah की बैटरी कितने समय तक चलती है?
उत्तर: यह इस बात पर भी निर्भर करता है कि आपका फोन कैसा है उसमे कुछ कुछ इंस्टॉल है इत्यादि पर फिर भी इतने mah ki बैटरी 5 घंटे तो चल ही जाती है।
प्रश्न: सबसे बड़ी बैटरी कितने एमएच की होती है?
उत्तर: अभी हाल फिलहाल में ही 13000 एमएएच के आस पास की बैटरी लॉन्च हुई है।
प्रश्न: क्या बड़ी बैटरी ज्यादा समय तक चलती है?
उत्तर: इसके बारे में जानकारी को हमने इस लेख के माध्यम से देने का प्रयास किया है जिसे आपको पढ़ना चाहिए।
तो इस तरह से इस लेख के माध्यम से आपने बैटरी में mAh क्या होता है इसके बारे में जानकारी प्राप्त कर ली है। आपने जाना कि बैटरी में mAh क्या होता है mAh की फुल फॉर्म क्या होती है mAh का बैकअप कैसे पता चलता है कितनी mAh वाली बैटरी का फोन सबसे अच्छा होता है इत्यादि। आशा है कि आपको यह लेख पढ़ कर mAh के बारे में संपूर्ण जानकारी मिल गई होगी। अगर आपके मन में कोई शंका शेष रह गई है तो आप नीचे कॉमेंट करके पूछ सकते हैं।