|| बीसीसीआई का मतलब क्या है?, What is BCCI in Hindi,बीसीसीआई की फुल फॉर्म, बीसीसीआई की स्थापना कब हुई थी? , बीसीसीआई का क्या काम है?, बीसीसीआई के सेक्रेटरी का नाम, बीसीसीआई के प्रेसिडेंट कौन है?, BCCI ka matlab kya hai ||
What is BCCI in Hindi : – भारत के लोग एक खेल को देखने के बहुत बड़े शौक़ीन होते है और वो खेल है क्रिकेट। भारत सहित एशिया के लोगों के मन में क्रिकेट के प्रति दीवानगी किसी से छिपाए नहीं (BCCI ka matlab kya hai) छुपी है। जब बात भारत और पाकिस्तान के मैच की हो तो सभी का उत्साह देखते ही बनता है। साथ ही क्रिकेट और सभी तरह के प्रसिद्ध क्रिकेटर से जुड़ी खबरे भी हम समाचार पत्रों और न्यूज़ चैनल के माध्यम से देखते ही रहते है।
तो अब उसी में एक चीज़ का नाम हम सबसे ज्यादा सुनते है और वो है बीसीसीआई का नाम। अब आपको यह तो पता होगा कि यह एक संगठन है जिसका संबंध क्रिकेट से है लेकिन आखिरकार इसका काम क्या है और इसका पूरा नाम क्या (BCCI kya hota hai) होता है। एक तरह से हम में से बहुत लोगों को बीसीसीआई का मतलब तक नहीं पता होता है और फिर हम खुद को क्रिकेट का फैन बोलते हैं।
अब यदि कोई व्यक्ति या सामने वाला हमसे बीसीसीआई का मतलब पूछ ले और हमे उसके बारे में पता नहीं होगा तो हमारी उसके सामने बेइज्जती होना तय है। तो यदि आप क्रिकेट के फैन है और आप बीसीसीआई का मतलब जानने के लिए यहाँ आये है तो हम भी आपको निराश ना करते हुए इस लेख के माध्यम से बीसीसीआई की पूरी जानकारी देने वाले हैं। आज आप जान पाएंगे कि आखिरकार यह बीसीसीआई है क्या और इसका काम क्या होता है।
बीसीसीआई का मतलब क्या है? (What is BCCI in Hindi)
बीसीसीआई है क्या चीज़ और इसका मतलब क्या होता है, यह काम क्या करती है, इसका क्रिकेट से क्या संबंध है इत्यादि कई तरह के प्रश्न आपके दिमाग में दौड़ रहे होंगे। तो इन सभी प्रश्नों के उत्तर देते हुए हम आपको यहाँ बीसीसीआई का मतलब बताने जा रहे हैं। दरअसल हर देश में कई तरह के खेल खेले जाते हैं जैसे कि क्रिकेट, फुटबॉल, बैडमिंटन, बास्केट बॉल, वॉली बॉल, शतरंज इत्यादि। तो यह खेल लोकल स्तर से लेकर जिला, राज्य, देश इत्यादि सभी स्तर पर खेले जाते हैं।
अब लोकल स्तर पर इनकी अलग बॉडी होती है जो इन्हें मैनेज करती है तो जिले के स्तर पर अलग और राज्य के स्तर पर अलग बॉडी होती है। जो भी खेल खेले जाते हैं वो इन्ही संगठन के स्तर पर ही खेले जाते (BCCI kya hai) हैं। यही बात क्रिकेट पर भी लागू होती है और हर राज्य का अपना क्रिकेट बोर्ड होता है। अब यदि आप राज्य के स्तर पर खेलते हैं तो आपको अपने राज्य के क्रिकेट बोर्ड में जाना होगा और उनके द्वारा खिलाए जा रहे क्रिकेट के विभिन्न फॉर्मेट में खेलना होगा।
उसी तरह क्रिकेट को राष्ट्रीय स्तर पर भी खेला जाता है और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी। तो इसके लिए भारत देश का एक बोर्ड या संगठन होना आवश्यक हो जाता है जिसके तहत क्रिकेटर को राष्ट्रीय या अंतरराष्ट्रीय स्तर पर क्रिकेट खेलने के लिए तैयार किया जाता है। तो उसी संगठन या बोर्ड को बीसीसीआई कहा जाता है। अब यदि कोई क्रिकेटर भारत की ओर से या भारतीय क्रिकेट टीम की ओर से खेलता है तो उसे यही बोर्ड अर्थात बीसीसीआई मैनेज करता है।
तो इस तरह से आप बीसीसीआई क्या है और इसका मतलब क्या है, इसके बारे में जान गए होंगे। भारत देश के जो भी अंतरराष्ट्रीय या राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी है वो बीसीसीआई के अंतर्गत ही पंजीकृत होते हैं और बीसीसीआई ही उन्हें किस मैच में खेलना है और किस मैच में नहीं, इसकी अनुमति प्रदान करता है। बिना बीसीसीआई की अनुमति के ना तो वह खिलाड़ी खेल सकता है और ना ही राष्ट्रीय या अंतरराष्ट्रीय स्तर के किसी क्रिकेट मैच में भाग ले सकता है।
बीसीसीआई की फुल फॉर्म क्या है? (BCCI ka full form kya hai)
अब यदि हम बीसीसीआई की फुल फॉर्म की बात करे तो यह अंग्रेजी भाषा का एक शब्द है जिसकी फुल फॉर्म Board of Control for Cricket in India होती (BCCI full form in Hindi) है। इसे हम हिंदी में भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड कहते है अर्थात जो भारत के क्रिकेट को प्रतिबंधित, मैनेज व संगठित करने का काम करता है। भारत की क्रिकेट टीम क्या होगी, कौन से मैच में कौन सा खिलाड़ी भाग लेगा, भारत में कौन से क्रिकेट मैच होंगे, उनका फॉर्मेट क्या होगा, किस खिलाड़ी को क्या सुविधा मिलेगी, कितना वेतन मिलेगा, क्या प्राइज मिलेगा इत्यादि सब निर्णय बीसीसीआई के द्वारा ही लिए जाते हैं।
बीसीसीआई किस खेल से जुड़ा हुआ है? (BCCI kis khel se sambandhit hai)
यह तो आपको बीसीसीआई की फुल फॉर्म पढ़ कर ही पता चल गया होगा कि बीसीसीआई का संबंध किस खेल से है किंतु कुछ लोगों को लग रहा होगा कि क्या यह संगठन या बोर्ड हर तरह के क्रिकेट खेल को नियंत्रित करने का कार्य करता है और वो भी हर तरह की फॉर्मेट टीम को या फिर कुछ एक को (BCCi meaning in cricket in Hindi) ही। तो यहां हम आपको स्पष्ट कर दे कि बीसीसीआई के द्वारा भारत की पुरुष क्रिकेट टीम और महिला क्रिकेट टीम के साथ साथ अंडर एज वाली क्रिकेट टीम सभी को मैनेज करने का काम किया जाता है।
एक तरह से जो भी टीम राष्ट्रीय या अंतरराष्ट्रीय स्तर पर क्रिकेट खेलती है, उसको मैनेज करने का काम यही बीसीसीआई बोर्ड ही करता है। हालाँकि इसके नियंत्रण में केवल क्रिकेट ही आता है, अन्य कोई खेल नहीं। ऐसे में क्रिकेट के जो भी मैच, ट्रेनिंग, चयन, रिजेक्शन इत्यादि राष्ट्रीय या अंतरराष्ट्रीय स्तर पर हो रहा है वह बीसीसीआई के द्वारा ही मैनेज किया जाता है।
बीसीसीआई की स्थापना कब हुई थी? (BCCI ki sthapna kab hui)
आपको जानकर हैरानी होगी लेकिन हमारे देश में बीसीसीआई की स्थापना देश की आजादी से बहुत पहले ही हो गयी (BCCI kab bana) थी। कहने का मतलब यह हुआ कि जब हमारा देश अंग्रेजों के अधीन था तभी से हमारे देश के द्वारा क्रिकेट के टूर्नामेंट में भाग लिया जाने लगा था और उसके लिए आधिकारिक तौर पर बीसीसीआई बोर्ड की स्थापना भी हो गयी थी।
तो ऐसे में बीसीसीआई की स्थापना आज से लगभग 94 वर्ष पहले सन 1928 में ही हो गयी थी। हालाँकि इसकी शुरुआत सन 1926 में ही हो गयी थी लेकिन संपूर्ण रूप से मान्यता वर्ष 1928 में मिल पायी थी। तो देश की आजादी से बहुत पहले ही बीसीसीआई चलन में आ गया था और इसने अपना काम करना भी शुरू कर दिया था।
बीसीसीआई का मुख्यालय कहां है? (BCCI ka mukhyalay Kaha hai)
रही बात बीसीसीआई के मुख्यालय की तो वह महाराष्ट्र राज्य के मुंबई शहर में स्थित है। बीसीसीआई के द्वारा देशभर में सभी तरह के क्रिकेट स्टेडियम को संभालने का कार्य किया जाता है लेकिन जिस स्टेडियम में इसका मुखालय है उसका नाम आपने और हमने हर किसी ने सुन रखा (BCCI ka mukhyalay kaha hai) होगा। तो वह स्टेडियम है मुंबई में स्थित वानखेड़े स्टेडियम। इसी स्टेडियम के क्रिकेट स्टेडियम में बीसीसीआई का मुख्यालय (BCCI main office address in Hindi) स्थित है। इसका पूरा पता क्रिकेट सेंटर, वानखेड़े स्टेडियम, चर्च गेट, मुंबई, महाराष्ट्र होगा।
बीसीसीआई के प्रेसिडेंट कौन है? (BCCI ke president kaun hai)
बीसीसीआई का प्रेसिडेंट बनना बहुत ही बड़ा पद माना जाता है यह भारत के कई राजनेताओं से भी शक्तिशाली पद (BCCI president name in Hindi) होता है। वर्तमान समय में बीसीसीआई के प्रेसिडेंट का नाम रॉजर बिन्नी है जिनका नाम आपने कई बार समाचार चैनल इत्यादि के माध्यम से सुन रखा होगा। इनकी नियुक्ति 18 अक्टूबर 2022 को ही हुई थी और इनसे पहले सौरव गांगुली बीसीसीआई के प्रेसिडेंट थे।
बीसीसीआई के सीईओ कौन है? (BCCI ke CEO kaun hai)
अब यदि हम बीसीसीआई के सीईओ की बात करे तो उनका नाम हेमांग अमिम है। बीसीसीआई में कई तरह के पद होते हैं और हर पद पर नियुक्त व्यक्ति की जिम्मेदारी भी भिन्न भिन्न होती है। उसी में एक पद है बीसीसीआई के सीईओ की जो प्रेसिडेंट के समान ही शक्तिशाली और प्रमुख पद माना (BCCI CEO name in Hindi) जाता है। तो वर्तमान समय में हेमांग जी बीसीसीआई के सीईओ कहे जाते हैं।
बीसीसीआई के वाईस प्रेसिडेंट का नाम क्या है? (BCCI vice president name in Hindi)
सब जगह एक प्रेसिडेंट होता है तो एक वाईस प्रेसिडेंट की भी नियुक्ति की जाती है। यह बात हर कंपनी, देश, सरकार, राजनीति, खेल इत्यादि हर क्षेत्र में एक समान रूप से लागू होती (BCCI ke vice president kaun hai) है। ठीक उसी तरह बीसीसीआई में भी प्रेसिडेंट के साथ साथ वाईस प्रेसिडेंट की भी नियुक्ति की जाती है जो प्रेसिडेंट की अनुपस्थिति में उसके सभी कार्य संभालता है। तो वर्तमान समय में बीसीसीआई के वाईस प्रेसिडेंट का नाम राजीव शुक्ला है।
बीसीसीआई के सेक्रेटरी का नाम (BCCI secretary name in Hindi)
बीसीसीआई में जिस व्यक्ति के पास सबसे अधिक जिम्मेदारी होती है और जो बीसीसीआई का कामकाज प्रमुख तौर पर देखता है वह होता है उसका सेक्रेटरी। तो अब आपको बीसीसीआई के सेक्रेटरी का नाम भी जान लेना चाहिए जो भारत के गृह मंत्री अमित शाह के पुत्र जय शाह है। तो इस तरह से जय शाह ही वर्तमान समय में बीसीसीआई के सर्वेसर्वा कहे जा सकते (BCCI ka secretary kaun hai) हैं जो बीसीसीआई के लगभग सभी तरह के कामकाज को देखते हैं।
भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम के कोच (BCCI men’s coach in Hindi)
बीसीसीआई में विभिन्न पदों के बाद जिनका नंबर आता है वह होते हैं अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट टीम के कोच। अब यही कोच ही भारतीय क्रिकेट टीम को गाइड करते हैं, उनकी ट्रेनिंग करवाते हैं, उनकी हर संभव सहायता करते हैं और उनकी सभी जरूरतों का ध्यान रखते हैं। किसी भी टीम की जीत उसके कोच पर ही निर्भर करती है। तो वर्तमान समय में भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम के कोच पूर्व बल्लेबाज और महान क्रिकेटर राहुल द्रविड़ है।
भारतीय महिला क्रिकेट टीम के कोच (BCCI women’s coach in Hindi)
अब आपने भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम के कोच का नाम तो जान लिया लेकिन उसी के साथ साथ आपको भारतीय महिला क्रिकेट टीम के कोच का नाम भी जान लेना चाहिए। तो भारतीय महिला क्रिकेट टीम के कोच का नाम रमेश पोवार है।
बीसीसीआई क्या काम करती है? (BCCI kya kaam karta hai)
बीसीसीआई के बारे में सब कुछ जानने के साथ साथ यदि आपने यह नहीं जाना कि इस बीसीसीआई का काम क्या होता है तो फिर आपने क्या ही जाना तो अब हम बीसीसीआई के द्वारा किये जा सकने वाले कार्यों, निर्णयों, इत्यादि के बारे में चर्चा करेंगे। नीचे दिए गए सभी कार्य बीसीसीआई के द्वारा ही किये जाते हैं और इनके अलावा भी भारतीय क्रिकेट से जुड़े हर तरह के कार्य बीसीसीआई के द्वारा ही किये जाते हैं।
- भारतीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट टीम में कौन सा खिलाड़ी क्रिकेट खेलेगा और कौन नहीं, इसका निर्णय बीसीसीआई ही करता है।
- भारतीय क्रिकेट टीम का कोच और कप्तान कौन बनेगा, इसका निर्णय भी बीसीसीआई ही करता है।
- किस टूर्नामेंट में भारतीय टीम खेलेगी और उसका फॉर्मेट क्या होगा, यह भी बीसीसीआई ही देखता है।
- देश के सभी क्रिकेट स्टेडियम का रखरखाव, उनकी संभाल, उनका विकास करना, नए क्रिकेट स्टेडियम का निर्माण इत्यादि सब कार्य भी बीसीसीआई के द्वारा ही किये जाते हैं।
- जो खिलाड़ी राज्य, जिला इत्यादि स्तर पर खेल रहे हैं, क्या उन्हें अंतरराष्ट्रीय या राष्ट्रीय स्तर पर खिलाए जाने की जरुरत है, क्या वे इसके लायक है, इत्यादि सभी का निर्णय भी बीसीसीआई ही करता है।
- भारत में खेले जाने वाले सभी तरह के मैच कहां खेले जाएंगे, उनमे क्या व्यवस्था होगी, टिकट का दाम क्या होगा, कितने दर्शकों को एंट्री मिलेगी इत्यादि भी बीसीसीआई ही देखता है।
- क्रिकेट मैच का प्रसारण कब होगा, किस चैनल पर होगा, उसमे किस कंपनी के विज्ञापन दिखाए जाएंगे, कितने समय के लिए दिखाए जाएंगे इत्यादि का निर्णय भी बीसीसीआई ही करता है।
बीसीसीआई का मतलब क्या है – Related FAQs
प्रश्न: क्रिकेट में सबसे बड़ा बोर्ड कौन सा है?
उत्तर: क्रिकेट में सबसे बड़ा बोर्ड बीसीसीआई है।
प्रश्न: बीसीसीआई का क्या काम है?
उत्तर: बीसीसीआई का काम भारतीय क्रिकेट टीम से जुड़े हर तरह के निर्णय लेना होता है।
प्रश्न: आईसीसी और बीसीसीआई में क्या अंतर है?
उत्तर: आईसीसी अंतरराष्ट्रीय स्तर का क्रिकेट बोर्ड है जबकि बीसीसीआई भारत देश का राष्ट्रीय क्रिकेट बोर्ड है।
प्रश्न: बीसीसीआई के पास कुल कितना पैसा है?
उत्तर: बीसीसीआई के पास अरबो खरबों में पैसा है।
तो इस तरह से भारत के राष्ट्रीय स्तर या अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेले जाने वाले क्रिकेट संबंधित सभी तरह के निर्णय लेने का पूर्ण अधिकार बीसीसीआई के पास ही होता है।
तो इस तरह से आज के इस लेख के माध्यम से आपने यह जान लिया है कि बीसीसीआई का मतलब क्या होता है, उसकी फुल फॉर्म क्या है, इसके प्रेसिडेंट, सीईओ, वाईस प्रेसिडेंट, सेक्रेटरी, कोच इत्यादि कौन है और बीसीसीआई के द्वारा क्या कुछ काम किये जाते हैं इत्यादि।