सरकारी नौकरी के फायदे 2024 – Benefits of Government Job

|| सरकारी नौकरी के फायदे क्या हैं? What are the advantages of government jobs? सरकारी नौकरी के नुकसान, सरकारी नौकरी और प्राइवेट नौकरी में अंतर, प्राइवेट नौकरी के फायदे, प्राइवेट नौकरी के नुकसान, sarkari naukri 2024 ||

बड़ी मल्टीनेशनल कंपनियों में बेशक सैलरी पैकेज हाई हैं, लेकिन सरकारी नौकरी का अपना ही क्रेज है। यहां तक कि मां-बाप जब अपनी पुत्री के विवाह के लिए जाते हैं तो उनका पहला उद्देश्य लड़की के लिए सरकारी नौकरी वाला वर पाने का होता है। हालत यह है कि इसके लिए वे बड़े पैमाने पर दहेज चुकाने से भी परहेज नहीं करते। कई प्रदेशों का हाल तो यह है कि सरकारी नौकरी वाले दूल्हे की कीमत तक तय रहती है।

ऐसे में युवा भी अपने चमकीले भविष्य को देखते हुए सरकारी नौकरी पाने को लालायित रहते हैं। सरकारी नौकरी में ऐसा क्या खास है? सरकारी नौकरी के फायदे क्या हैं? (What are the advantages of government jobs?) आज इस पोस्ट में हम आपको विस्तार से जानकारी देंगे। आइए, शुरू करते हैं-

Contents show

सरकारी नौकरी से क्या आशय है? (What do you understand by government job?)

सरकारी नौकरी से आशय केंद्र अथवा राज्य सरकार के किसी विभाग में किसी पद पर कार्यरत होने से है। दूसरे शब्दों में आप यूं भी कह सकते हैं कि केंद्र अथवा राज्य सरकार के किसी विभाग में सेवा सरकारी नौकरी के दायरे में आती है। यह तो आप जानते ही होंगे कि विभिन्न सरकारी विभागों में रिक्त पदोें के लिए राज्य अथवा केंद्र सरकार द्वारा निर्धारित एजेंसियां भर्ती प्रक्रिया को अंजाम देती हैं। वे विभिन्न श्रेणियों के रिक्त पदों को भरने के लिए भर्ती परीक्षाओं का आयोजन करती हैं। आपको बता दें कि इन भर्तियों में केंद्र/राज्य सरकार के नियम लागू होते हैं। तद्नुसार उम्र में छूट एवं आरक्षण जैसे प्रावधान लागू होते हैं।

सरकारी नौकरी के फायदे 2024 – Benefits of Government Job

सरकारी नौकरी के फायदे 2024 – Benefits of Government Job

दोस्तों, अब हम आपको सरकारी नौकरी के फायदे गिनाएंगे। आपको बताएंगे कि आखिर युवा सरकारी नौकरी को पाने के लिए क्यों लालायित रहते हैं? ये लाभ इस प्रकार से हैं-

1. नौकरी की सुरक्षा (job security)-

मित्रों, सरकारी नौकरी का सबसे बड़ा लाभ नौकरी की सुरक्षा है। बेशक सरकार ने कई बड़ी कंपनियों का निजीकरण (privatisation) कर दिया हो और उन्हें प्राइवेट हाथों में दे दिया हो, लेकिन अभी भी ढेर सारी ऐसे विभाग हैं, जो इस प्रक्रिया से बचे हुए हैं। यहां नौकरी करना सुरक्षित रहता है। यही इस ओर युवाओं के आकर्षण का बड़ा कारण है।

2. निर्धारित पे ग्रेड के अनुसार तनख्वाह एवं अन्य सुविधाएं (salary according to pay scale and other benefits)-

नौकरी की सुरक्षा के साथ ही सरकारी नौकरी का एक बड़ा लाभ यह है कि आपको निर्धारित पे ग्रेड के अनुसार वेतन अथवा तनख्वाह प्राप्त होती है। अपवाद की स्थिति न होने पर ऐसा बहुत कम होता है कि किसी सीनियर को जूनियर से कम तनख्वाह मिले या फिर सीनियर के होते किसी जूनियर को उसकी जिम्मेदारी सौंप दी जाए, जो कि अक्सर निजी क्षेत्रों (private sector) में देखने को मिल जाता है।

3. प्रमोशन की निश्चित समयावधि (promotion within the given time period)-

सरकारी नौकरी का एक बड़ा लाभ यह है कि यदि आपका काम संतोषजनक है तो एक निश्चित समयावधि के भीतर आपका प्रमोशन तय रहता है। इसके लिए विभागीय नियमावली (departmental guidline) का पालन किया जाता है। निजी क्षेत्रों के कर्मचारी फिलहाल इस तरह की ठोस गाइडलाइन से वंचित रहते हैं।

4. सेवानिवृत्ति एवं अन्य पेंशन लाभ (retirement and other benefits)-

सरकारी नौकरी एक बड़ा लाभ यह है कि आपकी सेवानिवृत्ति की एक उम्र तय होती है। यह नहीं कि आपको किसी भी समय निकल जाने को कह दिया जाए। इसके अतिरिक्त सेवानिवृत्ति (retirement) पर सभी तय लाभ एवं पेंशन लाभ (pension benefits) आदि का फायदा सरकारी कर्मचारी को मिलता है। यही कारण है कि लोग सरकारी नौकरी को प्राथमिकता देते हैं।

5. भरपूर छुट्टियां (leave according to leave calender)-

अधिकांश सरकारी नौकरियों में छुट्टियों की भरपूर गुंजाइश रहती है। वर्ष भर में नियमानुसार छुट्टियों का कैलेंडर तय रहता है, जिसे कर्मचारी अपनी सुविधानुसार ले सकता है। प्राइवेट नौकरी की तरह उसे बाॅस की मर्जी पर निर्भर नहीं रहना पड़ता। कई बार तो सार्वजनिक अवकाश (public holidays) पर भी निजी कंपनियों के बाॅसेज अपने कर्मचारियों को बुलाने से नहीं चूकते।

6. नियत दिन वेतन प्राप्ति (fixed day of salary)-

सरकारी नौकरी का एक बड़ा सुख यह भी है कि कर्मचारी को निर्धारित तारीख यानी नियत दिन वेतन प्राप्ति हो जाती है। उसे सेलरी क्रेडिट हो गई कि नहीं? उसे इसका अपने सवाल बाॅस के सामने उठाने की आवश्यकता नहीं होती।

7. निर्धारित कार्यावधि (fixed working hours)-

सरकारी नौकरी में अमूमन कार्यावधि (working hours) निर्धारित होती है। कार्यालय के घंटे भी नियत होते हैं। यानी यदि आपका कार्य आठ घंटे नियत है तो इसके बाद आपको कार्यालय में रुकने की आवश्यकता नहीं। लेकिन प्राइवेट नौकरी में यह सुख आम तौर पर नहीं होता। वहां कर्मचारी 12-12 घंटे भी कार्य करते पाए जाते हैं। कंपनी का नियोक्ता वेतन की पाई पाई कर्मचारी से काम कराकर वसूलता है।

8. लोन, मेडिकल आदि की सुविधा (facility of loan, medical etc)-

यदि आप सरकारी नौकरी में हैं और किसी प्रकार का लोन चाहते हैं तो बैंक वाले आपको दौड़कर लोन देते हैं। इस नौकरी में वेतन की गारंटी होती है, लिहाजा बैंक वालों को भरोसा होता है कि उनकी ईएमआई का भुगतान (payment of EMI) नियत समय पर हो जाएगा। इसके अलावा चिकित्सीय अवकाश (medical leave), इलाज में सुविधा (help in treatment) जैसे अनेक फायदे सरकारी नौकरी में आराम से मिलते हैं।

9. आराम की नौकरी, गलाकाट प्रतिस्पर्धा नहीं (easy working, no throatcut compition)-

दोस्तों, सरकारी नौकरी की सबसे बड़ी खासियत है कि ये अधिकांश नौकरियां आराम की हैं। इनमें किसी के साथ कोई गलाकाट प्रतिस्पर्घा नहीं है। निजी कंपनियों की तरह किसी प्रकार का कोई टारगेट अचीवमेंट (target achievement) का दबाव या सिरदर्द नहीं होता। निर्धारित घंटों के बाद किसी खास कार्य को करने के लिए बाध्य नहीं किया जा सकता।

10. मृत्यु उपरांत परिजनों को लाभ (benefit to employee dependents after his death)-

अभी भी ढेर सारे ऐसे सरकारी विभाग हैं, जहां कर्मचारी की मृत्यु उपरांत मृतक आश्रितों को संबंधित विभाग में नौकरी पर रखा जाता है। ऐसे में अपने मरणोपरांत परिजनों का भविष्य सुरक्षित रखने की चाह में भी लोग सरकारी नौकरी करने को प्राथमिकता देते हैं।

क्या सरकारी नौकरी पाना आसान है? (Is it easy to get government job?)

दोस्तों, हमने आपको सरकारी नौकरी के फायदे तो गिना दिए, लेकिन क्या सरकारी नौकरी पाना आसान है? इस सवाल का जवाब है, “जी नहीं, ये बिल्कुल आसान नहीं”। इन नौकरियों के लिए होने वाली परीक्षाओं में खरा उतरना के लिए अभ्यर्थी को कड़ी मेहनत, अभ्यास एवं मानसिक योग्यता की आवश्यकता होती है। दूसरे, परीक्षा समय पर हो जाए यह भी बड़ी बात है।

इन दिनों परीक्षाएं कैंसिल होने का चलन बना हुआ है। कभी कोरोना बहाना बनता है तो कभी चुनाव। कभी कुछ और समस्या इन नौकरियों की राह में आकर खड़ी हो जाती है। इसके अतिरिक्त परीक्षा आयोजित करने वाली संस्थाओं पर पेपर लीक जैसे कई तरह का घोटाले करने का आरोप लगातार सामने आ रहा है। कई जगह भंडाफोड़ हो चुका है तो कई जगह जांच जारी है। पैसा लेकर नौकरी देने-दिलाने की परिपाटी भी बहुत से राज्यों में रही है।

किन सरकारी नौकरियों की ओर भारत के युवाओं का खास रूझान रहता है? (To which government jobs indian youth is attracted more?)

मित्रों, अब हम आपको जानकारी देंगे कि किन सरकारी नौकरियों की ओर युवाओं का खास रूझान रहता है। वे ऐसी नौकरी चाहते हैं, जिसमें अच्छी तनख्वाह के साथ ही पावर भी हो। उनके लिए आईएएस/पीसीएस जैसी प्रशासनिक सेवा एक ऐसी ही सेवा है। इसके लिए आयोजित होने वाली परीक्षा में हर साल लाखों युवा शिरकत करते हैं। आपको एक नजर में बताते हैं कि युवा किन सरकारी नौकरियों की ओर आकृष्ट रहते हैं-

प्रशासनिक सेवाएं (administrative services):

भारत की बात करें तो इन सर्विसेज को सबसे अधिक प्रतिष्ठित माना जाता है। इसी सेवा के तहत आईएएस/पीसीएस आदि आते हैं। पैसे के सथ ही पावर भी इस नौकरी में बहुत होती है। लिहाजा, युवा बड़े पैमाने पर इन नौकरियों की ओर आकर्षित होते हैं। यह अलग बात है कि इन नौकरियों को पाने के लिए अभ्यर्थियों को बहुत एड़ियां घिसनी पड़ती हैं।

रक्षा सेवाएं (defence services):

दोस्तों, आपको बता दें कि रक्षा सेवाएं भी भारत के युवाओं की खास पसंद है। थल (army), वायु (airforce) एवं नौसेना (navy) में काम करने के लिए भर्ती परीक्षाओं में युवाओं का हुजूम उमड़ता है। देश सेवा का जज्बा रखने वाले युवा खास तौर पर रक्षा सेवाओं में जाना पसंद करते हैं।

बैंकिंग सेवाएं (banking services):

बैंक की नौकरी को किसी समय शाही नौकरी माना जाता था। यद्यपि अब इस क्षेत्र में निजी बैंकों (private banks) की भरमार हो गई है, लेकिन फिर भी एसबीआई जैसे सरकारी बैंकों का क्रेज कम नहीं हुआ है। काम और अवकाश दोनों दृष्टि से यह नौकरी भी भारतीय सुवाओं की पसंदीदा सरकारी नौकरी है।

शिक्षा विभाग (education department):

पहले के जमाने में लोग अपनी बेटियों को या तो सरकारी टीचर बनाना चाहते थे या फिर डाक्टर। लेकिन आज की तारीख में यह विभाग लडका, लड़की दोनों की पसंद है। इनमें से अधिकांशतः विभाग में सरकारी शिक्षक बनने की कामना रखते हैं। इसकी एक वजह छात्र छात्राओं व उनके अभिभावकों से मिलने वाला सम्मान तो है ही, इस क्षेत्र में मिलने वाली छुट्टियां भी हैं।

भारत में सरकारी नौकरियों की क्या स्थिति है? (What is the status of government jobs in india?)

युवाओं में बेशक सरकारी नौकरी का क्रेज है, लेकिन भारत में सरकारी नौकरियां लगातार घटती जा रही हैं। इसकी एक बड़ी वजह सरकार द्वारा निजीकरण को बढ़ावा दिया जाना भी है। उसने अभी तक कई सरकारी कंपनियों को निजी हाथों में सौंप दिया है। केंद्र सरकार (Central government) के साथ ही राज्य सरकारें (state governments) भी युवाओं को स्व रोजगार के लिए प्रेरित कर रही है।

इसके लिए उन्होंने कई प्रकार की योजनाएं भी शुरू की हैं। इसमें कम ब्याज एवं सब्सिडी (interest and subsidy) पर लोन सुविधा मुहैया कराने के साथ ही उद्यम सहायता योजनाएं भी शामिल हैं। इसके अतिरिक्त सरकार नए स्टार्टअप (startup) को भी प्रोत्साहित करने की रणनीति पर काम कर रही है। इसके लिए वह जमे जमाए उद्योगपतियों की भी सहायता ले रही है। उसकी ओर से कई प्रकार की प्रोत्साहन योजनाएं (promotional schemes) भी संचालित की जा रही हैं।

सरकारी नौकरी से क्या आशय है?

केंद्र अथवा राज्य सरकार के किसी विभाग में सेवा सरकारी नौकरी के दायरे में आती है।

सरकारी नौकरी के क्या क्या लाभ हैं?

नौकरी की सुरक्षा, काम के नियत घंटे, अवकाश, सेवानिवृत्ति एवं पेंशन लाभ जैसे कई लाभ सरकारी नौकरी में मिलते हैं।

हमारे देश में सरकारी नौकरियों की क्या स्थिति है?

हमारे देश में सरकारी नौकरियां लगातार कम होती जा रही हैं।

सरकारी नौकरी क्या आसानी से प्राप्त की जा सकती है?

जी नहीं, इसके लिए कई पापड़ बेलने पड़ते हैं।

सरकार युवाओं को किस प्रकार के रोजगार के लिए प्रवृत्त कर रही है?

सरकारी नौकरियों में कमी के कारण सरकार युवाओं को स्व उद्यम के लिए प्रेरित कर रही है।

दोस्तों, इस पोस्ट (post) में हमने आपको सरकारी नौकरी के फायदे क्या हैं? इस विषय पर विस्तार से जानकारी दी। उम्मीद है कि यह जानकारी आपके लिए उपयोगी साबित होगी। यदि आप इसी प्रकार की अन्य रोचक एवं ज्ञानवर्धक जानकारी हमसे चाहते हैं तो इसके लिए हमें नीचे दिए गए कमेंट बाक्स (comment box) में कमेंट (comment) करके बता सकते हैं। ।।धन्यवाद।।

——————-

प्रवेश
प्रवेश
मास मीडिया क्षेत्र में अपनी 15+ लंबी यात्रा में प्रवेश कुमारी कई प्रकाशनों से जुड़ी हैं। उनके पास जनसंचार और पत्रकारिता में मास्टर डिग्री है। वह गढ़वाल विश्वविद्यालय, श्रीनगर से वाणिज्य में मास्टर भी हैं। उन्होंने गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय से व्यक्तिगत प्रबंधन और औद्योगिक संबंधों में डिप्लोमा भी किया है। उन्हें यात्रा और ट्रेकिंग में बहुत रुचि है। वह वाणिज्य, व्यापार, कर, वित्त और शैक्षिक मुद्दों और अपडेट पर लिखना पसंद करती हैं। अब तक उनके नाम से 6 हजार से अधिक लेख प्रकाशित हो चुके हैं।
[fluentform id="3"]

Leave a Comment