Hello friends, दोस्तों आज दुनिया में इंसानो से ज्यादा मोबाइल की संख्या है। हर व्यक्ति के पास 2-2,3-3 मोबाइल है। Computer से ज्यादा Smartphone का इस्तेमाल किया जा रहा है क्योंकि अब computer की लगभग हर सुविधा आज मोबाइल में उपलब्ध है। हर कोई Android Smartphone Use कर रहा ह इसका सबसे बड़ा कारण यह है। क़ि एंड्राइड फ़ोन काफी सस्ते दाम में उपलब्ध है। जिस तरह हम कंप्यूटर से वर्क कर सकते है। उसी तरह हम अपने मोबाइल से वर्क कर सकते है। फिर चाहे वह वर्क ऑफिस का हो या फिर पर्सनल। हमें अपने मोबाइल में सेव डाटा का और पर्सनल इनफार्मेशन को सिक्योर रखना भी बहुत जरुरी है। इस पोस्ट में मैं आपको Top 5 Best Free Antivirus और Security Apps 2021 के बारे में बता रहा हूँ जिनकी मदद से आप अपने जरुरी डाटा को सैफ रख सकते हो।
दोस्तों आज मोबाइल में कंप्यूटर के लगभग सभी feature उपलब्ध है। और साथ ही आज हम सोशल मीडिया के इतने ज्यादा आदी हो गए है। जिसके कारण हम मोबाइल का use हद से ज्यादा कर रहे है। स्मार्टफोन यूजर की संख्या दिन पर दिन बढ़ रही है। लोग अब कंप्यूटर लैपटॉप को छोड़कर मोबाइल फोन का इस्तेमाल ज्यादा कर रहे है ।
स्मार्टफोन में हर यूजर अपना जरुरी डाटा सेव करके रखता है , और साथ ही आप ऑफिस का भी डाटा सेव करके रखते है। लेकिन कई बार ऐसा होता है, की हमारा जरुरी डाटा delete हो जाता है और हमें इसकी जानकारी तब होती है जब हमें उस चीज की जरूरत होती है। शायद आप सोचते होंगे की ऐसा आपकी किसी हरकत से हुआ है। लेकिन ज्यादा तर ऐसा आपके मोबाइल में किसी वायरस अटैक के कारण होता है। हो सकता है शायद आपके साथ भी ऐसा हुआ हो । अगर आप चाहते है। कि भाविष्य में ऐसा न हो तो आपके मोबाइल में एक best एंटीवायरस होना चाहिए । इस पोस्ट में आपको Top 5 Best Free Antivirus और Security Apps 2017 के बारे में बताने जा रहा हु। जिनका use आप अपने मोबाइल में कर सकते है।
एंटीवायरस क्या हैं? | What Is Antivirus In Hindi
एंटीवायरस एक Software program होता है। Antivirus मुख्य रूप से कंप्यूटर, लैपटॉप को virus से बचाते है। और अगर पहले से वायरस अटैक हो चूका है । तो यह आपके सिस्टम से वायरस को डिलीट करके आपके सिस्टम को computer virus से प्रोटेक्ट करते है। एंटीवायरस कई तरह के होते है। जो सिस्टम को वायरस से बचाने के लिए अपनी अहम भूमिका निभाते हैं। नीचे ना कुछ एंटीवयरस के बारे में बताएं है जिनका उपयोग करके हम अपने सिस्टम को सिक्योर रख सकते हैं।
Top 5 Best Free Antivirus और Security Apps 2021 :-
दोस्तों एंटीवायरस के बारे में तो आप जरूर जानते होंगे। Antivirus का काम आपके जरुरी डाटा को सेफ रखना होता। है। और किसी वायरस के अटैक से आपके मोबाइल को ये सेफ रखते है। और साथ ही ये आपके मोबाइल की सिक्योरिटी को भी बढ़ाते है। जिससे आपकी पर्सनल इनफार्मेशन भी सिक्योर रहती है। और आपका मोबाइल भी अछि तरह वर्क करता है। और आपके मोबाइल में हैंग की प्रॉब्लम भी नहीं आती है। इस तरह एंटीवायरस आपके मोबाइल का पूरी तरह ख्याल रखते है। और कोई प्रॉब्लम नहीं आने देते है।
दोस्तों Google Play Store पर आपको बहुत सारे स्मार्टफोन Security के लिए best free antivirus app मिल जायेंगे। लेकिन इनमें से लगभग 70℅ app बिना काम के होते है। जिनका काम केवल आपके डाटा को खत्म करना होता है। और आपकी पर्सनल इनफार्मेशन को कलेक्ट करके उसे बेचने का काम करते है। ये app हमारे मोबाइल की सिक्योरिटी की लिहाज में खतरनाक साबित हो सकते है। आपको इस पोस्ट में टॉप 5 best free antivirus के बारे में बताने जा रहा हूँ। जो आपके मोबाइल को बेस्ट सिक्योरिटी प्रदान करते है। और आपके मोबाइल को हर प्रॉब्लम से सिक्योर रखते है। तो चलिए आइये जानते है कि ये app कौन से है।
1. Clean Master :-
clean master एक बहुत ही अच्छा मोबाइल सिक्योरिटी app है। इसमें आपको बहुत सारे ऑप्शन मिल जाते है। यह केवल एंटीवायरस ही नहीं है। बल्कि आपके मोबाइल की जंक फाइल को भी delete करने में आपकी मदद करता है। साथ ही यह आपके मोबाइल के सभी apps का offline में backup रखने में भी आपकी हेल्प करता है। और आपके मोबाइल के app को भी लॉक करने के लिए भी इसमें ऑप्शन उपलब्ध है । जिससे आपको एक्स्ट्रा app की जरूरत नहीं होगी। इसमें आपको find my फ़ोन का भी ऑप्शन मिल जायेगा। clean master app को cheetah mobile security lab द्वारा बनाया गया है। इस app की प्ले स्टोरेपर 5 में से 4.7 रेटिंग है। और यह app अवार्ड विनर है। आप इस एप्प को प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते है। और यह google play स्टोर पर उपलब्ध best free antivirus app है।
2. 360 Security Antivirus:-
Clean Master के बाद प्ले स्टोर पर उपलब्ध best free antivirus की लिस्ट में 360 Security Antivirus सबसे अच्छा app है। और यह क्लीन मास्टर की तरह ही बिलकुल फ्री app है। इस app का निर्माण 360 Security limited द्वारा किया गया है। गूगल प्ले स्टोर पर इस app की रेटिंग 4.6 है। आप इसे प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते है।
इस app में आपको बहुत सारे ऑप्शन मिल जायेंगे । यह app आपको स्क्रीन लॉक का भी ऑप्शन उपलब्ध कराता है। जिससे आपको अपने मोबाइल के apps को लॉक करने के लिए अलग से कोई app डाउनलोड करने की कोई जरूरत नहीं है।साथ ही इस app की एक ये भी खूबी है इसमें find my phone का ऑप्शन उपलब्ध है। जिससे आपके। मोबाइल चोरी हो जाने या कही खो जाने पर आपके मोबाइल को खोजने में आपकी मदद कर सकता है।
3. Avast Security Antivirus :-
Avast Antivirus, Avast कंपनी द्वारा बनाया गया best free antivirus है। यह एक ऐसी कंपनी है जो मोबाइल और कंप्यूटर दोनों के लिए एंटीवायरस सेक्युरिटी प्रदान करती है। इस कंपनी की सर्विस बहुत अच्छी है। गूगल प्ले स्टोर पर इस app को 4.5 की रेटिंग मिली है।
Smartphone में Avast Antivirus ने बहुत सारे ऑप्शन ऑफर किये है इसमें Backup device का भी फीचर आपको मिल जायेगा। यह आपको paid और free दोनों तरह से उप्लबफह है। आप अपने हिसाब से इसे use कर सकते है।
4. Norton Security Antivirus :-
Norton Security भी एक मशहूर Antivirus कम्पनी है । यह कंपनी Computer और Smartphone दोनों के लिए Security provid करती है। इसे आप Google Play Store से Free Download कर सकते हो। यह आपके मोबाइल को बेस्ट सिक्योरिटी प्रदान करती है। और आपके मोबाइल को वायरस अटैक से बचाती है।
5. McAFEE Security Antivirus :-
McAFEE Security Antivirus भी आपके मोबाइल को बेस्ट सिक्योरिटी प्रोवाइड करती है। इसकी गुणवत्ता का अंदाजा आप इससे लगा सकते है। कि यह intel कंपनी द्वारा बनाया गया app है। यह मोबाइल और कंप्यूटर दोनों के लिए बेस्ट है। यह हमारे स्मार्टफोन का बहुत ही अच्छी तरीके से Secur रखती है। McAFEE को आप प्ले स्टोर से फ्री में डाउनलोड कर सकते है। और आप चाहे तो आप इसके और फ़ीचर को use करने के लिए इसे खरीद सकते है।
दोस्तों आप इन 5 Antivirus का use करके अपने डाटा को सेफ रख सकते है। लेकिन यह पर मैं आपको बता दू की आपको अपने मोबाइल में एक समय में केवल एक ही अन्तविरुस का use करना चाहिए। इससे आपको ये फायदा होगा की आपका मोबाइल हैंग नहीं करेगा और साथ ही एंटीवायरस अछि तरह वर्क करेगा। दोस्तों मुझे उम्मीद है । आपको ये article अच्छा लगा होगा। और आपकी हेल्प भी करेगा ।
bahut hi acchi jankari di hai apne
धन्यवाद अमित जी