अपने फ्रेंड्स के Best Whatsapp Status विडियो , इमेज , GIF को कैसे डाउनलोड करें ?

Best Whatsapp Status – Whatsapp Status के बारे में तो लगभग सभी लोग जानते हैं | आज दुनिया में कोई भी ऐसा इंटरनेट उपयोगकर्ता नहीं होगा | जिसके मोबाइल में WhatsApp ना हो | WhatsApp आज सबसे ज्यादा पोपुलर है | Whatsapp इतना पॉपुलर अपने अमेजिंग फीचर्स के कारण हुआ है | दूसरी तरफ WhatsApp एक ऐसा सोशल मीडिया ऐप है , जहां पर यूजर को परेशान करने के लिए किसी भी प्रकार के ads नहीं दिए जाते हैं | जिसके कारण WhatsApp के फीचर्स में चार चांद लग जाते हैं | WhatsApp का सबसे ज्यादा पॉपुलर फीचर व्हाट्सएप्प स्टेटस जिसमें WhatsApp ने पिछले साल कुछ नए फीचर शुरू किया था | यह काफी लोकप्रिय फीचर है |

अपने फ्रेंड्स के Best Whatsapp Status विडियो , इमेज , GIF को कैसे डाउनलोड करें ?

लेकिन इसकी सबसे बड़ी है  कमी यह है | कि  कोई भी यूजर WhatsApp से  अपने दोस्तों के स्टेटस को डाउनलोड अथवा  सेव नहीं कर सकता | इसकी परमिशन WhatsApp ने नहीं दी है | इसके साथ ही Whatsapp Status पर लगाया गया Best Whatsapp Status 24 घंटे में ऑटोमेटिक डिलीट हो जाता है | इसके साथ ही यदि आपको भी अपने दोस्तों के स्टेटस काफी पसंद आते हैं | और उन्हें उपयोग करना चाहते हैं | तो आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बताने वाले हैं | कि आप Whatsapp Status को कैसे डाउनलोड करके कर सकते हैं | और फिर उनको आप किसी अन्य सोशल मीडिया पर शेयर कर सकते हैं |

Best Whatsapp Status फीचर क्या है –

प्रसिद्ध मैसेजिंग ऐप WhatsApp ने पिछले वर्ष अपने यूजर्स को  जबरदस्त Whatsapp Status के साथ और फीचर प्रोवाइड किया है |  व्हाट्सएप्प स्टेटस फीचर में अब विडियो GIF और इमेज भी उपयोग कर सकतें हैं | पहले जहां यूज़र Whatsapp Status पर केवल टैक्स मैसेज ही लगा सकते थे | वही अब यूज़र Best Whatsapp Status पर टेक्स्ट मैसेज के साथ-साथ फोटो , वीडियो , GIF फाइल आदि भी अपलोड कर सकते हैं | यूजर्स अपने व्हाट्सएप्प स्टेटस में किसी भी प्रकार की एडिटिंग और कैप्शन के साथ इमेज , वीडियो , GIF का उपयोग कर सकते हैं |

WhatsApp पर लगाया गया स्टेटस आपका मात्र 24 घंटे तक उपलब्ध रहता है | जिसके पश्चात ऑटोमेटिक डिलीट हो जाता है | इसके साथ ही  WhatsApp ने यूजर्स को यही फीचर उपलब्ध कराया है | कि यूज़र अपनी फोटो , वीडियो , GIF फाइल स्टेटस को किस फ्रेंड को दिखाना चाहते हैं , और किसी फ्रेंड को नहीं दिखाना चाहते हैं | इसके अलावा Best Whatsapp Status को किस किस ने देखा यह भी यूजर को पता चलता रहता है | और इस पर आपके फ्रेंड कमेंट वगैरा भी कर सकते हैं |

व्हाट्सएप्प के इस फीचर की सबसे बड़ी कमी यह है | कि कोई भी यूजर अपने फ्रेंड के स्टेटस को कॉपी , डाउनलोड अथवा सेव नहीं कर सकता है | WhatsApp ने यूजर को यह सुविधा प्रदान नहीं की है | ऐसी स्थिति में  यदि आपको किसी  फ्रेंड का स्टेटस – वीडियो , इमेज , जीआईएफ काफी पसंद आ गई है | और आप वह दूसरों के साथ शेयर करना चाहते हैं |  तो आपको  मायूस होना पड़ जाता है | लेकिन यहां पर कई तरीके उपलब्ध हैं | जिनका उपयोग करके आप किसी भी फ्रेंड के स्टेटस पर लगे फोटो , वीडियो , GIF को अपने पास डाउनलोड करके सेव कर सकते हैं | और फिर आप इसे बाद में कहीं भी शेयर कर सकतें हैं  |

Whatsapp Status को कैसे डाउनलोड करें –

यदि आपको अपने दोस्तों के Best Whatsapp Status काफी पसंद आते हैं | और उन्हें अपने पास डाउनलोड करके उपयोग करना चाहते हैं | तो यहां नीचे बताए आसान से स्टेप्स को फॉलो करके आप अपने दोस्तों के Best Whatsapp Status को बड़ी आसानी से डाउनलोड करके सेव कर सकते हैं | और बाद में अपने दूसरे फ्रेंड के साथ शेयर अथवा अन्य सोशल मीडिया पर शेयर कर सकते हैं | इसके साथ ही आप अपने स्टेटस में भी इसका उपयोग कर सकते हैं |

  • Whatsapp Status को डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आपको अपने मोबाइल में एक ऐप डाउनलोड करना होगा | इसके लिए आपको अपने मोबाइल के Play Store को ओपन करना होगा |
  • Play Store को ओपन करने के पश्चात आपको सर्च बॉक्स में com.status.saveit डालकर सर्च करना होगा | और आपको नीचे दिखाए गए इमेज की तरह यह एप्प दिखाई देगा | जिस पर क्लिक करके आपको इस ऐप को डाउनलोड करना है |
  • आप चाहें तो यहां क्लिक करके डायरेक्ट भी डाउनलोड कर सकते हैं |

अपने फ्रेंड्स के Best Whatsapp Status विडियो , इमेज , GIF को कैसे डाउनलोड करें ?

नोट – यहां पर Whatsapp Status सेव करने  के लिए आपको कई एप्प दिखाई देंगे | लेकिन इस ऐप की सबसे खास बात यह है | कि इस ऐप में आप  व्हाट्सएप्प स्टेटस के साथ-साथ Twitter , Facebook और इंस्टाग्राम वीडियो इमेज वगैरा भी बड़ी आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं | आपको एक ही एप में यह सभी फीचर मिल जाएंगे |

  • ऐप डाउनलोड करने के पश्चात आपको ऐप ओपन करना है |

अपने फ्रेंड्स के Best Whatsapp Status विडियो , इमेज , GIF को कैसे डाउनलोड करें ?

  • इसके बाद आपको अपने WhatsApp को ओपन करना है | और जिस फ्रेंड का व्हाट्सएप्प स्टेटस  को सेव / डाउनलोड करना है | उस स्टेटस को आप को एक बार आपको पूरा देखना होगा |
  • पूरा वीडियो इमेज जीआईएफ आदि देखने के पश्चात आपको वापस डाउनलोड किये एप्प को ओपन करना है | यहां पर आपको नीचे दिखाई गई इमेज की तरह आपके फ्रेंड्स के स्टेटस पर लगी फोटो , इमेज और वीडियो आदि दिखाई देंगे |
  • यहां पर दिखाई दे रहे डाउनलोड बटन पर क्लिक करके आप अपने फाइल में इसे सेव कर सकते हैं |

अपने फ्रेंड्स के Best Whatsapp Status विडियो , इमेज , GIF को कैसे डाउनलोड करें ?

  • Best Whatsapp Status को डाउनलोड करने के पश्चात आप इसे कभी भी किसी भी सोशल मीडिया है | पर अथवा अपने खुद के व्हाट्सएप्प स्टेटस पर लगा सकते हैं |
  • इसके साथ ही आप इस ऐप के माध्यम से Twitter , Facebook और इंस्टाग्राम वीडियो इमेज और GIF आदि बड़ी आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं |

तो दोस्तों यह थी Best Whatsapp Status वीडियो फोटोज और GIF डाउनलोड करने के बारे में जानकारी | यहां पर बताई गई जानकारी का उपयोग करके आप बड़ी ही आसानी से Whatsapp Status को डाउनलोड कर सकते हैं | इसके साथ ही आप Facebook , इंस्टाग्राम और Twitter के वीडियो फोटोज और GIF फाइल को भी बड़ी आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं | यदि आपको यह जानकारी अच्छी लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करना ना भूले | साथ ही यदि आपका किसी भी प्रकार का सवाल हो तो नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट करें | हम जल्दी आपके सवालों का जवाब देंगे || धन्यवाद ||

अनूप कुमार वैश्य
अनूप कुमार वैश्य
अनूप कुमार टेक यू हेल्प के संस्थापक हैं। वह मानव व्यवहार और समाज का अध्ययन करने के जुनून के साथ अत्यधिक प्रेरित व्यक्ति हैं। उन्होंने 2015 में कानपुर विश्वविद्यालय से समाजशास्त्र में मास्टर ऑफ आर्ट्स की डिग्री प्राप्त की है। पढ़ाई के दौरान, अनूप कुमार ने सामाजिक संरचनाओं और व्यक्तिगत अनुभवों को आकार देने के तरीकों की गहरी समझ विकसित की।
[fluentform id="3"]