50 + भाई दूज शायरी 2024, शुभकामनाएं, कोट्स, एसएमएस, स्टेटस | Bhai Dooj Shayari In Hindi

Bhai Dooj status in hindi, भाई बहन का प्रेम एक पवित्र बंधन होता हैं। इसी बंधन को दर्शाने के लिए वर्ष में दो त्यौहार आते हैं। एक होता हैं रक्षाबंधन और दूसरा भाई दूज। रक्षाबंधन से जुड़े तो आपको हजारो स्टेटस मिल जाएंगे लेकिन जब भाई दूज का (Bhai Dooj ke status) त्यौहार आता हैं तो इससे जुड़े संदेश या स्टेटस पढ़ना और ढूँढना मुश्किल हो जाता हैं। यदि आप भी इसी दुविधा में हैं और भाई दूज से जुड़े स्टेटस पाना चाहते हैं तो आज हम आपकी इसी में ही सहायता करेंगे।

आज के इस लेख में आपको भाई दूज से जुड़े बढ़िया से बढ़िया संदेश और स्टेटस पढ़ने का (Bhai Dooj ki shayari) अवसर मिलेगा। यह स्टेटस भाई और बहन (Bhai Dooj ke status in Hindi) दोनों के लिए ही होंगे। अब यह आपको देखना होगा कि आप अपनी बहन या भाई के लिए कौन सा स्टेटस चुनते हैं और उन्हें भेजते हैं। तो आइए पढ़ें भाई और बहन के प्रेम से संबंधित भाई दूज के स्टेटस और शायरियां।

भाई दूज के स्टेटस व शायरी (Bhai Dooj status in Hindi)

अब चाहे आपको अपनी बहन या भाई को निजी तौर पर संदेश भेजना हो या उन्हें सोशल मीडिया पर लगाना हो या कुछ और, हम हर किसी के लिए हर तरह के स्टेटस और शायरी लेकर आये हैं। इसमें आपकी बहन चाहे आपसे छोटी हो या बड़ी, आपका भाई छोटा हो या बड़ा, आपकी शादी हो चुकी हो या नही, इत्यादि सभी तरह के रिश्ते से जुड़े भाई दूज के यह स्टेटस आपको खुश कर देंगे।

तो बस यदि आप अपनी बहन या भाई के लिए भाई दूज के स्टेटस खोज रहे हैं तो आपकी प्रतीक्षा का अंत करते हुए हम आपको वही बताने जा रहे हैं।

#1. सूरज की किरणें खुशियों की हो बहार,

चाँद की चांदनी अपनों का हो प्यार,

मुबारक हो आपको भाई दूज का त्योहार..!!

#2. जो दुआ मांगो, उससे तुम पाओ,

भाई दूज का त्योहार है, भैयाजी जल्दी आओ,

अपनी प्यारी बहना से तिलक लगवाओ..!!

#3. प्यारे भैया घर मेरे आना,

मुस्करा कर गले मुझे लगाना,

मिठाई और खाना खा कर जाना,

दुआएं लेकर मेरी जाना।

#4. बहना ने भाई से प्यार माँगा हैं,

भाई ने भी उसको अपना प्यार भेजा हैं,

बस इसी तरह भाई दूज का त्यौहार होता हैं।

#5. बहन और भाई का रिश्ता होता है सबसे न्यारा,

इसी कारण होता हैं भाई दूजा का त्यौहार सबसे प्यारा।

#6. रक्षाबंधन और भाई दूज का होता हैं जैसे संगम,

बस वैसे ही होता रहे मेरी बहन का मंगल।

50 भाई दूज शायरी 2022 शुभकामनाएं कोट्स एसएमएस स्टेटस Bhai Dooj Shayari In Hindi

#7. बड़ी बहन हो तुम, शादी भी पहले ही होनी थी,

अब जब ससुराल में गयी हो तो तुम्हारी याद आनी ही थी,

लो चला आ गया तुम्हारा भाई तुमसे भाई दूज पर मिलने,

आखिरकार यह घड़ी भी तो आनी ही थी।

#8. देखो देखो भाई दूज का त्यौहार आ गया,

मेरा छोटा भाई भी बस आ ही गया,

बहुत सारे बनाए हैं मैंने उसके लिए पकवान,

नही खायेगा तो अपने हाथों से खिलाउंगी।

#9. भाई तेरे मेरे प्यार का बंधन,

प्रेम और विश्वास का बंधन,

तेरे माथे पर लगाऊ चंदन,

मांगु दुआएं तेरे लिए हर पल।

#10. उपहार नहीं प्यार चाहिए,

भाई तेरी बहना को तेरा साथ चाहिए।

भाई दूज की हार्दिक शुभकामनाएं!!

#11. भाई पर रख विश्वास और ईश्वर पर आस्था,

मुश्किले चाहें जैसी हो निकाल लेंगे कोई रास्ता।

#12. मेरा भाई है मेरी शान,

इस पर है सब कुर्बान।

#13. प्यार है विश्वास है आंखों में एक आस है,

मेरे प्यारे भैया घर आएंगे,

लेकर ढेर सारा प्यार और गिफ्ट हजार।

भाई दूज की हार्दिक शुभकामनाएं।

#14. बहन हो तो तेरे जैसी ही हो,

आखिरकार इस नटखट भाई के नखरे और कौन उठाता,

कौन मुझे माँ बाप की डांट से बचाता,

इसलिए इस भाई दूज यही कामना है मेरी,

कि अगले जन्म बहन दीजो तो तुम जैसी ही दीजो।

#15. बड़े भाई का हर कर्तव्य निभाया है आपने,

अपनी छोटी सी बहना को फूल से खिलाया है आपने,

हर जिद्द पूरी की है और हर बात मानी है,

अब बस इस बहना के ससुराल हर भाई दूज के दिन आना बाकि है।

#16. फ़िक्र है, हर गली में जिक्र है,

आ रहा है भाई बहन से मिलने,

लेकर प्रेम और उपहार,

चलो बहनों करें भाई का सत्कार।

भाई दूज की हार्दिक शुभकामनाएं।

#17. भाई से दिल का नहीं जान का रिश्ता होता है,

जिंदगी का वो ही एक फरिश्ता होता है।

#18. आसमान में है जितने तारे उतनी खुशी मिले तुम्हें,

सूरज की रोशनी जितना नाम हो तुम्हारा,

उन्नति की राह मिले तुम्हें।

इसी आशा के साथ भाई दूज की ढेर सारी शुभकामनाएं।

#20. फूलो का तारों का सबका कहना है,

एक हज़ारो में मेरी बहना है..!!

#21. अपनी बहन को बहुत चाहते भाई हैं,

पर इनकी किस्मत में होती जुदाई हैं।

#22. प्रेम और खुशी का है ये दिन,

भाई से मिलन का है ये दिन,

आंखें बिछाए बैठी हूं, जल्दी आ भाई,

मुझे गले से लगा भाई।

हैप्पी भाई दूज।

#23. बहन को एक ना एक दिन अपने भाई से दूर जाना ही पड़ता हैं,

इसलिए तो हर भाई का भाई दूज के दिन उसके ससुराल जाने का कर्तव्य बनता हैं।

#24. सुन मेरी छोटी बहना,

जब घर में थी तो रोनक लगा देती थी,

पर अब चली गयी तो यहाँ सूनापन दे गयी,

किंतु कम से कम अपना ससुराल तो चहका गयी।

#25. खट्टा इतना कि नींबू भी फीका पड़ जाए,

मीठा इतना के रसगुल्ला भी फीका पड़ जाए,

प्यार और विश्वास इतना कि भगवान भी ना तोड़ पाए,

दोनों मिल जाए तो रिश्तो की चमक बढ़ जाए।

#26. बहन चाहे सिर्फ प्यार-दुलार, नहीं माँगती बड़े उपहार,

रिश्ता बने रहे सदियों तक, मिले भाई को खुशियां हज़ार।

#27. रुलाना हर किसी को आता है, मना भी हर कोई लेता है,

मगर जो रुला कर मना ले वो भाई, और जो रुला कर खुद रो पड़े वो बहन।

#28. तोड़े से भी ना टूटे ये रिश्ता,

भाई दूज पर और गहरा होता है ये रिश्ता,

थोड़ा खट्टा, थोड़ा मीठा, सबसे प्यारा,

ऐसा होता है भाई बहन का रिश्ता।

भाई दूज की हार्दिक शुभकामनाएं।

#29. फूलों की बहार हो,

हर जगह गुलजार हो,

मेरा भाई जो आ रहा हैं,

तो बारिशों की फुहार हो।

#30. आज हर बहन उतारेगी अपने भाई की आरती,

भाई भी करेगा ईश्वर से बहन के घर बसने की विनती।

तो कुछ इस तरह से आप भाई दूज के दिन अपने भाई या बहन को यह पोस्ट या शायरी भेज सकते हैं और उन्हें खुश कर सकते हैं। आप चाहे तो उन्हें सोशल मीडिया पर टैग करके भी यह स्टेटस पोस्ट कर सकते हैं ताकि बाकि लोगों को भी पता चले कि आप दोनों भाई बहन के बीच कितना प्रेम हैं। तो बस कुछ इस तरह से आप दोनों एक दूसरे के प्रति अपने प्रेम को दिखा सकते हैं।

भाई दूज के दिन शायरी या स्टेटस का महत्व

कई बार ऐसा होता हैं कि हम कुछ चीज़े कहकर या व्यक्त कर नही दिखा पाते हैं। ऐसे में हमें सामने वाले को अपना प्रेम दिखाने के लिए कुछ अच्छी सी पंक्तियों का सहारा लेना होता हैं। हर पंक्ति कुछ ना कुछ कहती हैं। और जब आप इसी में ही एक बढ़िया सी शायरी का सहारा लेते हैं तो सामने वाले को बहुत अच्छा महसूस होता हैं। अब जब भाई दूज का त्यौहार आ रहा हैं तो आपको अपने भाई या बहन के प्रति प्रेम को दिखाने का समय आ गया होता हैं।

ऐसे में यदि आप उन्हें सोशल मीडिया पर टैग करते हुए एक अच्छी सी शायरी पोस्ट कर देंगे तो अवश्य ही उन्हें बहुत अच्छा लगेगा। वे भी आपके लिए कुछ ना कुछ पोस्ट करेंगे। आप चाहे तो उन्हें निजी संदेश के रूप में भी यह शायरी भेज सकते हैं। अब यह आप पर निर्भर करेगा कि आप किस पोस्ट या शायरी को उन्हें समर्पित करना चाहते हैं। आपके द्वारा भेजी गयी शायरी से ही उन्हें अच्छा महसूस होगा।

भाई दूज के लिए शायरी – Related FAQs

प्रश्न: भाई दूज की बधाई कैसे दें?

उत्तर: भाई दूज की बधाई देने के लिए आप हमारे द्वारा लिखी गयी शायरियां व स्टेटस पढ़ें और उनमे से कोई एक चुनकर उन्हें भेज दे।

प्रश्न: भैया दूज कब से शुरू हुई?

उत्तर: जब यमराज ने अपनी बहन यमुना को यह वचन दिया कि वे हर वर्ष भाई दूज वाले दिन उनके घर पर आया करेंगे तब से इसकी शुरुआत हुई।

प्रश्न: भाई दूज के बाद कौन सा फेस्टिवल आता है?

उत्तर: भाई दूज के बाद छठ का फेस्टिवल आता है।

प्रश्न: भैया दूज का क्या महत्व है?

उत्तर: भाई दूज के द्वारा एक भाई और बहन के प्रेम को दर्शाया जाता हैं जिसमें एक भाई अपनी विवाहित बहन के ससुराल में जाकर उसका हालचाल जानता हैं।

प्रश्न: भाई दूज की शुरुआत किसने की थी?

उत्तर: भाई दूज की शुरुआत मृत्यु के देवता यमराज जी ने की थी।

तो इस तरह से इस लेख के माध्यम से आपने जान लिया कि आखिरकार किस तरह से आप अपने भाई या बहन को भाई दूज के दिन एक बढ़िया सी शायरी लिखकर भेज सकते हैं। ऊपर हमने आपको एक या दो नही बल्कि कुल 30 शायरियां लिखकर दी हैं। अब आप इनमे से अपनी बहन या भाई के लिए कोई भी एक बेस्ट शायरी चुनकर उन्हें भेज दीजिए।

लविश बंसल
लविश बंसल
लविश बंसल वर्ष 2010 में लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी में कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग में प्रवेश लिया और वहां से वर्ष 2014 में बीटेक की डिग्री ली। शुरुआत से ही इन्हें वाद विवाद प्रतियोगिता में भाग लेना या इससे संबंधित क्षेत्रों में भाग लेना अच्छा लगता था। इसलिए ये काफी समय से लेखन कार्य कर रहें हैं। इनके लेख की विशेषता में लेख की योजना बनाना, ग्राफ़िक्स का कंटेंट देखना, विडियो की स्क्रिप्ट लिखना, तरह तरह के विषयों पर लेख लिखना, सोशल मीडिया कंटेंट लिखना इत्यादि शामिल है।
[fluentform id="3"]

Leave a Comment