भारत गैस सब्सिडी स्टेटस ऑनलाइन चेक कैसे करे – भारत सरकार ने उज्जवला योजना चला कर दूरदराज के ग्रामीण इलाकों में भी हर घर में गैस सिलेंडर पहुंचा दिया है। हर घर गैस सिलेंडर पहुंचाने के उद्देश्य में सरकार काफी हद तक सफल रही है। पहले जो गरीब नागरिक गैस कनेक्शन की ज्यादा कीमत के कारण गैस कनेक्शन नही करा पाते थे। वो भी अब सरकार द्वारा चलाई गयी उज्ज्वला योजना के अंतर्गत गैस कनेक्शन प्राप्त कर चुकें हैं। कम समय में काफी लोगों को उज्ज्वला योजना का लाभ सरकार ने पहुंचाया है।
लेकिन गैस सिलेंडर की कीमतें काफी ज्यादा है। जिसके कारण गरीब नागरिक ने गैस सिलेंडर का कनेक्शन तो ले लिया है। लेकिन वह गैस सिलेंडर रिफिल नहीं करवा सकता। हालांकि भारत सरकार गैस Subsidy के रूप में करीब आधे पैसे लाभार्थियों के खाते में वापस कर देती है। लेकिन कैलेंडर लेते समय हमें पूरे पैसे ही जमा करने पड़ते हैं। और बाद में Subsidy आएगी या नहीं आएगी। इसका भी कोई भरोसा नहीं होता है। और यदि कहीं भूले से Subsidy नहीं आई तो आम नागरिक के लिए काफी परेशानी वाला काम हो जाता है।
इसलिए आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बताने वाले हैं। कि आप ऑनलाइन अपने मोबाइल के द्वारा ही कैसे पता कर सकते हैं। कि आप की Subsidy आपके खाते में भेजी गई है, या नहीं। गैस सब्सिडी कैसे करें, lpg सब्सिडी कैसे चेक करे, my lpg.in check subsidy, gas subsidy amount status, how to check gas subsidy in bank account यदि आपके पास तो आपके परिवार के किसी परिवार के किसी सदस्य के पास भारत गैस का सिलेंडर है। तो यहां बताए जा रहे है। आसान से स्टेप्स को फॉलो करके आसानी से अपने Bharat Gas Subsidy Status Check कर सकते हैं।
भारत गैस सब्सिडी स्टेटस ऑनलाइन चेक कैसे करे? How to check Bharat gas subsidy status online?
भारत में तीन प्रमुख तेल कंपनियां हैं। जो पूरे भारत में तेल के साथ-साथ गैस की भी सप्लाई करते हैं। यह तीन प्रमुख कंपनियां एचपी गैस, भारत गैस और इंडेन है। इन कंपनियों के माध्यम से ही हम गैस सिलेंडर खरीदते हैं। गैस सिलेंडर खरीदने के साथ यह जानना बेहद आवश्यक है। कि आपके बैंक अकाउंट में आपकी Bharat Gas subsidy भेज दी गई है, या नहीं। भारत गैस सब्सिडी स्टेटस चेक करने के लिए यदि आप गैस एजेंसी पर जाते हैं। तो वहां पर आपको कई सारी फॉर्मेलिटी को पूरा करना होता है। तब जाकर कहीं आपको आपके गैस Subsidy के बारे के बारे में जानकारी प्रदान की जाती है।
लेकिन आजकल सभी चीजें ऑनलाइन होती जा रही है। आज भारत डिजिटल इंडिया की ओर अग्रसर है। जिसके कारण सरकार लगभग सभी सुविधाएं ऑनलाइन प्रदान करने की कोशिश कर रही है। इसी तरह आप अपने भारत गैस सब्सिडी स्टेटस ऑनलाइन चेक कर सकते हैं। आप नीचे बताए जा रहे हैं। आसान से स्टेप्स को फॉलो करके ऑनलाइन ही भारत गैस सब्सिडी स्टेटस के बारे में पता कर सकते हैं।
नाम | भारत गैस सब्सिडी स्टेटस |
प्रक्रिया | ऑनलाइन |
ऑफिसियल वेबसाइट | https://mylpg.in/index.aspx |
हेल्पलाइन नंबर | 18002333555 |
शुल्क | नि:शुल्क |
- Pradhan Mantri Pragti गैस Agency Yojana 2024 ऑनलाइन आवेदन
- अपने मोबाइल से ऑनलाइन, SMS भेजकर गैस Booking कैसे करे?
- Gram Panchayat Activity Plan Report। गाँव में हो रहे विकास कार्यों का विवरण देखें
- [शिकायत करें] महात्मा गांधी राष्ट्रीय रोजगार गारंटी योजना (MGNREGA) में ऑनलाइन शिकायत कैसे करें?
- [ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन] PRADHAN MANTRI FASAL BIMA YOJANA 2024 (PMFBY) In Hindi
भारत गैस सब्सिडी स्टेटस कैसे चेक करे, मिल रही है या नहीं –
यदि आप भारत गैस कंपनी का सिलेंडर यूज करते हैं। तो आप नीचे बताए जा रहे आसान से स्टेप्स को फॉलो करके भारत गैस सब्सिडी स्टेटस ऑनलाइन ही अपने मोबाइल के द्वारा जानकारी प्राप्त कर सकते हैं –
- Online Bharat Gas Subsidy Status चेक करने के लिए सबसे पहले आपको mylpg.in पर जाना होगा। आप चाहे तो यहां क्लिक करके डायरेक्ट भी जा सकते हैं।
- वेबसाइट पर पहुंचने के पश्चात आप को होम पेज पर 3 सिलेंडर दिखाई देंगे। यहां पर आपको भारत गैस के सिलेंडर पर क्लिक करना होगा।
- जैसे यह Bharat गैस सिलेंडर पर क्लिक करेंगे। आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा। यहां पर आपको give your feedback ऑनलाइन क्लिक करना होगा।
- give your feedback ऑनलाइन पर क्लीक करने के बाद आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा। यहां पर आपको आप अपने Bharat Gas Subsidy Status अपने मोबाइल नंबर द्वारा, LPG आईडी द्वारा और आप स्टेट, डिस्ट्रिक्ट और एलपीजी कंजूमर नंबर के द्वारा चेक कर सकते हैं।
- यदि आपका मोबाइल नंबर एलपीजी कनेक्शन के साथ जुड़ा है। तो आप यहां पर अपना मोबाइल नंबर दर्ज करें। और नीचे Feedback Type में Query को सेलेक्ट करके नेक्स्ट बटन पर क्लिक करें।
- अब आपके सामने आपकी गैस Subsidy की जानकारी प्राप्त हो जाएगी। यहां पर आप चेक कर सकते हैं। किस डेट में आपको कितनी Subsidy कौन से बैंक अकाउंट में भेजी गई है।
- साथ ही आप यहां पर यह भी देख सकते हैं। कि आपने कितने रुपए का सिलेंडर खरीदा था। और आपका कनेक्शन किस व्यक्ति के नाम पर है। और आपका क्या एड्रेस है।
- इसके साथ ही यदि आपकी गैस सब्सिडी नहीं आई है तो आप यहाँ से ही ऑनलाइन कंप्लेंट कर सकते हैं। और आप किसी अन्य प्रकार की जानकारी भी यहाँ से प्राप्त कर सकतें हैं।
भारत गैस सब्सिडी कस्टमर केयर नम्बर – Bharat Gas Subsidy Customer Care Number
आमतौर पर सभी लोगो की सब्सिडी सिलेंडर लेने के 7 वर्किंग डेज में आ जाती है। लेकिन कभी कभी नही सब्सिडी आती तो लोग परेशान होने लगते हैं। आपको परेशान होने की जरुरत नही है। यदि आपके सिलेंडर पर मिलने वाली सब्सिडी नहीं मिल रही है, तो आप इसकी ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीके से शिकायत भी कर सकते हैं।
- ऑनलाइन शिकायत करने के लिए www.mylpg.in पर जाकर Give your feedback online पर जाकर शिकायत कर सकते हैं।
- ऑफलाइन शिकायत करने के लिए आप टोलफ्री नंबर 18002333555 पर शिकायत दर्ज करा सकते हैं।
गैस सब्सिडी कैसे देंखे? How to see gas subsidy?
आप चाहे तो निचे दिए गए विडियो के माध्यम से भी आसानी से गैस Subsidy को चेक करके के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं –
क्या हम प्रक्रिया का उपयोग करके किसी भी गैस कम्पनी के कनेक्शन की सब्सिडी को जाँच सकते है?
जी हाँ। इस प्रक्रिया का उपयोग करके आप किसी भी गैस कम्पनी कनेक्शन की सब्सिडी की जाँच कर सकते है।
MY LPG सब्सिडी की जाँच करने के लिए ऑफिसियल वेबसाइट क्या है
ऑनलाइन माध्यम से सब्सिडी कैसे चेक करें?
अगर आप ऑनलाइन माध्यम से अपनी सब्सिडी चेक करना चाहते है तो बहुत आसानी से लेख में बताई गयी जानकारी को फॉलो करके सब्सिडी की जाँच कर सकते है।
क्या ऑनलाइन सब्सिडी की जाँच करने के लिए हमें किसी शुल्क का भुगतान करना होगा?
जी नहीं! ऑनलाइन सब्सिडी की जाँच करने के लिए आपको किसी भी शुल्क का भुगतान नहीं करना होगा।
सब्सिडी जाँच करने में किसी प्रकार की समस्या के समाधान के लिए कोई हेल्पलाइन नंबर है
18002333555
तो दोस्तों इस तरह से आप ऑनलाइन अपने मोबाइल के द्वारा ही घर बैठे ही गैस Subsidy के बारे में को चेक कर सकते हैं। और पता कर सकते हैं कि आप की Bharat Gas subsidy आई है, या नहीं। और यदि आई है, तो कितनी आई है। यदि आपको how to get lpg subsidy, my lpg.in चेक subsidy, Bharat Gas subsidy Check status ऑनलाइन, गैस subsidy कैसे dekhe, जानकारी अच्छी लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करना ना भूले। साथ ही यदि आपको किसी भी प्रकार का सवाल हो तो नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट करें। हम जल्दी आपके सवालों का जवाब देंगे।। धन्यवाद।।
Gali No 03 Santpura kapurthal punjab
Sir Ravi Choudhary mere naam pr ek Gas connection he jise me khud use kar rha hun pr uski subsidy Gas Agency Walo Ne kisi or ka Account add krdiya he to join mera subsidy amount kisi or kesi account ne ja rha he is samsya ka sadhna btaye
8085432853
Gas agency me jakar update karvaye .