|| भारत में कितने बैंक हैं? सभी बैंकों के नाम? how many banks are there in India? Name of all the banks? वर्तमान में भारत में कुल कितने सरकारी बैंक है? भारत के सरकारी बैंक कौन कौन से हैं? भारत का राष्ट्रीय बैंक कौन सा है? सरकारी बैंक क्या होता है? ||
किसी भी देश की अर्थव्यवस्था (economy) में बैंकों का बड़ा योगदान होता है। यह देश में चलने वाली विभिन्न परियोजनाओं (projects) के लिए ऋण (loan) पर धनराशि मुहैया कराते हैं। हमारे देश में भी सैकड़ों बैंक हैं। इसमें से प्रमुख बैंकों (many banks) के नाम सबको याद रहते हैं, लेकिन देश में सुविधा प्रदान करने वाले प्रत्येक बैंक का नाम किसी भी व्यक्ति को याद नहीं रह सकता।
यहां तक कि बहुत से बैंक तो ऐसे भी हैं, जिनका नाम लोगों ने कभी सुना भी नहीं होगा। हमारे देश में कितने बैंक हैं? (How many banks are there in our country?) इन बैंकों के क्या क्या नाम हैं? (What are the names of these banks?) जैसी बेहद आधारभूत जानकारी (basic details) आज हम आपको इस पोस्ट के माध्यम से उपलब्ध कराने का प्रयास करेंगे। उम्मीद करते हैं कि यह पोस्ट आपको पसंद आएगी।
बैंक क्या होता है? (What is a bank?
सबसे पहले हम जानने की कोशिश करें कि बैंक क्या होता है? (What is a bank?) बैंक के बगैर वित्तीय व्यवस्था (financial arrangement) की कल्पना भी आज के समय में नहीं की जा सकती। सबसे पहले जान लेते हैं कि बैंक क्या होता है।
सामान्य शब्दों में कहें तो बैंक एक ऐसी वित्तीय संस्था (financial institution) होती है, जो जनता से धनराशि जमा करने का कार्य करती है तथा साथ ही जनता को उसकी आवश्यकताओं की पूर्ति के लिए लोन मुहैया कराती है। लोग अपनी बचत के पैसे को सुरक्षा की दृष्टि से (from the view of safety of savings) एवं ब्याज के रूप में कमाई (income in the form of interest) के लिए बैंकों में रखना पसंद करते हैं।
बैंक कितने प्रकार के होते हैं?
सामान्य तौर पर हम सब यही जानते हैं कि अधिकांशतः बैंक दो ही प्रकार के होते हैं-सरकारी बैंक (government or public bank) एवं प्राइवेट अर्थात निजी बैंक (private bank)। लेकिन बैकिंग की दृष्टि से देखें तो बैंक कई प्रकार के होते हैं, इनका विवरण निम्नवत है
- केंद्रीय बैंक (central bank)
- सरकारी बैंक (government/public banks)
- निजी बैंक (private banks)
- वाणिज्यिक बैंक (commercial banks)
- लघु वित्त बैंक (small finance banks)
- सहकारी बैंक (co-operative banks)
- भुगतान बैंक (payment banks) आदि।
भारत में बैंकों की संख्या कितनी है? (What is the number of banks in india?
सबसे पहले आपको यह बता देते हैं कि भारत का केंद्रीय बैंक रिजर्व बैंक है। इसका पूरा नाम रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (reserve Bank of India) है। यह जानना आपके लिए बेहद रोचक हो सकता है कि भारत जैसे विशाल देश में बैंकों की संख्या सैकड़ों में है। इनकी शाखाएं हजारों में हैं। यदि सितंबर, 2021 तक की बात करें तो इनका संपूर्ण विवरण (complete details) निम्नवत है –
1. वाणिज्यिक बैंक (commercial banks)-
इन बैंकों को कामर्शियल बैंक भी पुकारा जाता है। इनकी संख्या 116 है। इनमें 12 बैंक सार्वजनिक क्षेत्र के नेशनलाइज्ड (nationalised banks) बैंक हैं, 20 निजी बैंक (private banks), 43 क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक (regional rural banks) एवं 41 विदेशी बैंक (foreign banks) शामिल हैं –
2. लघु वित्त बैंक small (finance banks)
इन बैंकों को अंग्रेजी में स्माल फाइनेंस बैंक (small finance banks) भी कहा जाता है। इन बैंकों की कुल संख्या 10 है।
3. भुगतान बैंक (payment banks)
इन बैंकों को पेमेंट बैंक (payment banks) कहकर भी पुकारा जाता है। एयरटेल पेमेंट बैंक आदि इसी प्रकार के बैंकों के उदाहरण हैं। लोग इस प्रकार के बैंकों से भुगतान सुविधाजनक होने की वजह से इन्हें पसंद करने लगे हैं। इन बैंकों की संख्या 06 है।
4. सहकारी बैंक (co-operative Bank)-
इन बैंकों की संख्या 85 है। इनमें से 53 शहरी सहकारी बैंक (urban cooperative Bank) हैं, वहीं 32 राज्य सहकारी बैंक (state co operative Bank) हैं।
भारत में कौन कौन से वाणिज्यिक बैंक हैं? (How many commercial banks are there in india?
जैसा कि हम आपको पूर्व में बता चुके हैं कि वाणिज्यिक यानी कामर्शियल बैंकों के तहत ही सार्वजनिक बैंक, निजी बैंक, क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक एवं विदेशी बैंक आते हैं, अब हम आपको इनकी विस्तार से जानकारी देंगे।
A-सार्वजनिक बैंक:
सबसे पहले बात करेंगे सार्वजनिक बैंकों की। ये बैंक देश की वित्तीय सिस्टम (financial system) की रीढ़ की हड्डी हैं। इनमें आम जनता का बहुत पैसा जमा है। सार्वजनिक बैंक सालों से भरोसे के प्रतीक भी माने जाते रहे हैं। भारत के सार्वजनिक बैंकों के नाम निम्नवत हैं-
- * भारतीय स्टेट बैंक (state bank of india) : इसका मुख्यालय मुंबई में है।
- * पंजाब नेशनल बैंक (punjab national bank) : इस बैंक का मुख्यालय दिल्ली में है। इस बैंक के साथ ओरिएंटल बैंक ऑफ कामर्स एवं यूनाइटेड बैंक आफ इंडिया का विलय हुआ है।
- * इंडियन बैंक (Indian Bank) : इस बैंक का इलाहाबाद बैंक के साथ विलय हुआ है। इसका मुख्यालय चेन्नई में है।
- * यूनियन बैंक ऑफ इंडिया (union bank of india) : इस बैंक का आंध्र बैंक एवं कारपोरेशन बैंक के साथ विलय हुआ है। इसका मुख्यालय मुंबई में है।
- * केनरा बैंक (canara bank) : इस बैंक का सिंडिकेट बैंक के साथ विलय हुआ है। इस बैंक का मुख्यालय बंगलूरू में है।
- * इंडियन ओवरसीज बैंक (Indian overseas Bank) : इस बैंक का हेडक्वार्टर चेन्नई में है।
- * यूको बैंक (UCO bank) : इस बैंक का मुख्यालय कोलकाता में है।
- * बैंक ऑफ इंडिया (bank of india) : इस बैंक का मुख्यालय मुंबई में है।
- * पंजाब एंड सिंध बैंक (punjab and Sindh bank) : इस बैंक का मुख्यालय नई दिल्ली में है।
- * बैंक ऑफ महाराष्ट्र (bank of maharashtra) : इस बैंक का हेडक्वार्टर पुणे में है।
- * सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया (Central Bank of India) : इस बैंक का हेडक्वार्टर मुंबई में है।
- * बैंक ऑफ बड़ौदा (Bank of Baroda): इस बैंक का मुख्यालय गुजरात में है।
B-निजी बैंक:
हमारे देश की जनता की गाढ़ी कमाई का बहुत पैसा निजी बैंकों में भी जमा है। लोग इन बैंकों की ओर से इसलिए रूख करते हैं, क्योंकि यहां उन्हें अधिक प्रकार की सुविधाएं प्राप्त होती हैं। यह अलग बात है कि ये बैंक इन सुविधाओं का चार्ज (charge of facilities) भी अधिक वसूलते हैं। देश के प्रमुख निजी बैंकों के नाम निम्नवत हैं-
- एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank)-इस बैंक का मुख्यालय मुंबई में है।
- आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank)-इस बैंक का मुख्यालय वडोदरा, गुजरात में है।
- आईडीबीआई बैंक (IDBI Bank)-इस बैंक का हेडक्वार्टर मुंबई में है।
- नैनीताल बैंक (Nainital Bank)-इस बैंक का मुख्यालय नैनीताल, उत्तराखंड में है।
- यस बैंक (Yes Bank)-इस बैंक का मुख्य कार्यालय भी मुंबई में है।
- कोटक महिंद्रा बैंक (Kotak Mahindra Bank)-इस बैंक का मुख्यालय मुंबई में है।
- एक्सिस बैंक (Axis Bank)-इस बैंक का हेडक्वार्टर भी मुंबई में ही है।
- बंधन बैंक (bandhan bank)-इस बैंक का मुख्यालय कोलकाता में है।
- डीसीबी बैंक (DCB Bank)-इस बैंक का मुख्यालय मुंबई में ही है।
- सिटी यूनियन बैंक (City union bank)-इस बैंक का मुख्यालय तंजावुर, तमिलनाडु में है।
- सीएसबी बैंक (CSB Bank)-इस बैंक का मुख्यालय त्रिशूर, केरल में है।
- फेडरल बैंक (federal bank)-इस बैंक का मुख्यालय कोच्चि, केरल में है।
- इंडसइंड बैंक (IndusInd Bank)-इस बैंक का हेडक्वार्टर मुंबई में है।
- कर्नाटक बैंक (Karnataka Bank)-इस बैंक का हेडक्वार्टर मंगलूरू, कर्नाटक में है।
- करूर वैश्य बैंक (Karur vaishya Bank)-इस बैंक का हेडक्वार्टर करूर, तमिलनाडु में है।
- साउथ इंडियन बैंक (South Indian Bank)-इस बैक का मुख्यालय केरल के त्रिशूर में है।
- तमिलनाडु मर्केंटाइल बैंक (Tamilnadu merchantile Bank) -थूथुकुड़ी, तमिलनाडु में इस बैंक का मुख्यालय है।
- आरबीएल बैंक (RBL Bank)-इस बैंक का मुख्यालय मुंबई में है।
C) क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक:
इन बैंकों की स्थापना ग्रामीण लोगों की वित्तीय समावेशन (financial inclusion) की आवश्यकताओं को देखते हुए किया गया था। अब हम आपके सामने इन बैंकों का ब्योरा पेश करेंगे, जो निम्नवत है
बैंक का नाम – बैंक का मुख्यालय
- जम्मू-कश्मीर ग्रामीण बैंक, जम्मू।
- एलाक्वाई देहाती बैंक, श्रीनगर।
- हिमाचल प्रदेश ग्रामीण बैंक, मंडी।
- आंध्र प्रदेश ग्रामीण विकास बैंक-वारंगल, तेलंगाना।
- आंध्र प्रगति ग्रामीण बैंक-कडपा, आंध प्रदेश
- अरूणाचल प्रदेश ग्रामीण बैंक-ईटानगर, अरूणाचल प्रदेश।
- चैतन्य गोदावरी ग्रामीण बैंक-गुंटूर, आंध्र प्रदेश।
- सप्तगिरी ग्रामीण बैंक-चित्तूर, आंध्र प्रदेश।
- असम ग्रामीण विकास बैंक-गुवाहाटी, असम।
- छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक-रायपुर।
- उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक-मुजफ्फरपुर।
- दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक-पटना।
- सौराष्ट्र ग्रामीण बैंक, राजकोट।
- मध्य प्रदेश ग्रामीण बैंक, इंदौर।
- बड़ौदा गुजरात ग्रामीण बैंक-वडोदरा।
- सर्व हरियाणा ग्रामीण बैंक-रोहतक।
- झारखंड राज्य ग्रामीण बैंक-रांची।
- प्रगति कृष्णा ग्रामीण बैंक-बल्लारी, कर्नाटक।
- कर्नाटक विकास ग्रामीण बैक-धारवाड।
- केरल ग्रामीण बैंक-मलप्पुरम।
- महाराष्ट्र ग्रामीण बैंक-औरंगाबाद।
- मध्यांचल ग्रामीण बैंक, सागर, मध्य प्रदेश।
- विदर्भ कोंकण ग्रामीण बैंक, नागपुर, महाराष्ट्र।
- मणिपुर ग्रामीण बैंक, शिलांग।
- मिजोरम ग्रामीण बैंक, आईजोल।
- नागालैंड ग्रामीण बैंक, कोहिमा।
- ओडिशा ग्राम्य बैंक, भुवनेश्वर।
- उत्कल ग्रामीण बैंक, बोलांगीर।
- पंजाब ग्रामीण बैंक, कपूरथला।
- पुदुवई भारथिअर ग्राम बैंक, पुडुचेरी।
- राजस्थान मरूधरा ग्रामीण बैंक, जोधपुर।
- तमिलनाडु ग्राम बैंक, सेलम।
- बड़ौदा राजस्थान क्षेत्रीय बैंक, अजमेर।
- तेलंगाना ग्रामीण बैंक, हैदराबाद।
- त्रिपुरा ग्रामीण बैंक, अगरतल्ला।
- आर्यावर्त बैंक, लखनऊ, उत्तर प्रदेश।
- बड़ौदा यूपी बैंक, अयोध्या, उत्तर प्रदेश।
- प्रथम यूपी ग्रामीण बैंक, मुरादाबाद।
- उत्तराखंड ग्रामीण बैंक, देहरादून, उत्तराखंड।
- बंगिया ग्रामीण विकास बैंक, बरहामपुर।
- उत्तरबंगा क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक-कूच बिहार।
- पश्चिम बंगा ग्रामीण बैंक, हावड़ा, पश्चिम बंगाल।
D) विदेशी बैंक:
कई सारे विदेशी बैंक भी भारत की धरती पर काम कर रहे हैं। ये यहां अपने देश की औद्योगिक योजनाओ को गति देने के लिए वित्त मुहैया कराने का काम करते हैं। विदेशी कंपनियों के लिए काम करने वाले कर्मचारियों के सैलरी एकाउंट भी इन बैंकों में हैं। ये बैंक निम्नवत हैं
- बैंक आफ अमेरिका।
- डीबीएस बैंक।
- बैंक आफ चाइना।
- बैंक आफ अबूधाबी।
- कामर्शियल बैंक।
- स्टैंडर्ड चार्टर्ड बैंक।
- एबी बैंक।
- सिटी बैंक, इंडिया।
- इंडस्ट्रियल एंड कामर्शियल बैंक, चाइना।
- एचएसबीसी बैंक।
- अमेरिकन एक्सप्रेस।
- बैंकिंग ग्रुप आफ आस्ट्रेलिया एंड न्यूजीलैंड ।
- बार्कलेज।
- बैंक आफ सीलोन।
- बैंक आफ बहरीन एंड कुवैत।
- बैंक आफ नोवा स्कोटिया।
- बीएनपी पारिवास।
- क्रेडिट एग्रीकोल कार्पोरेट एंड इन्वेस्टमेंट बैंक।
- सीटीबीसी बैंक।
- देउत्शे बैंक।
- अमीरात एनबीडी।
- फर्स्ट अबूधाबी बैंक।
- फर्स्टरैंड बैंक।
- इंडस्ट्रियल बैंक ऑफ कोरिया।
- जेपी मार्गन चेस।
- केईबी हाना बैंक
- कूकमिन बैंक।
- क्रुंग थाई बैंक।
- कतर नेशनल बैंक।
- एमयूएफजी बैंक।
- राबोबैंक।
- सर्बेंक।
- शिनहान बैंक।
- यूनाइटेड ओवरसीज बैंक।
- वेस्टपैक।
- वूरी बैंक।
- सोसायटी जनरल बैंक।
- सोनाली बैंक।
भारत के लघु वित्त बैंक कौन कौन से हैं? (Which are the India’s small finance banks?)
अब आपको भारत के लघु वित्त बैंकों की जानकारी देंगे। ये बैंक छोटे प्रोजेक्ट्स के लिए धन मुहैया कराते हैं। इनके नाम निम्नवत हैं-
- कैपिटल स्मॉल फाइनेंस बैंक।
- इक्विटास स्मॉल फाइनेंस बैंक।
- उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक।
- उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक।
- पीपुल्स स्मॉल फाइनेंस बैंक।
- एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक।
- फिनकेयर स्मॉल फाइनेंस बैंक।
- ईएसएफ स्मॉल फाइनेंस बैंक।
- नार्थ-ईस्ट स्मॉल फाइनेंस बैंक।
- सनराइज स्मॉल फाइनेंस बैंक।
हमारे देश में कौन कौन से भुगतान बैंक चलन में हैं? (In our country which payment banks are running?)
भुगतान बैंक, जैसा कि आप नाम से भी जान गए होंगे कि ये बैंक ग्राहकों को उनकी किसी खरीद/केडिट के लिए भुगतान की सुविधा देते हैं। कई मोबाइल कंपनियों ने अपने ग्राहकों के लिए यह सुविधा शुरू की है। इस प्रकार के बैंक निम्नवत हैं
- एयरटेल (Airtel) पेमेंट्स बैंक।
- पेटीएम (Paytm) पेमेंट्स बैंक।
- जियो (jio) पेमेंट्स बैंक।
- इंडिया पोस्ट (India post) पेमेंट्स बैंक।
- फिनो (fino) पेमेंट्स बैंक।
- एनएसडीएल (NSDL) पेमेंट्स बैंक।
हमारे देश में स्थित सहकारी बैकों के क्या क्या नाम हैं? (What are the names of cooperative banks of India?
अब आते हैं सहकारी बैंकों के नामों पर। इनका ब्योरा निम्नवत है –
राज्य सहकारी बैंक (SCB)-
हमारे देश के प्रत्येक राज्य में एक सहकारी बैंक स्थापित किया गया है। वर्तमान में भारत में कुल 32 राज्य सहकारी बैंक (state cooperative banks) अर्थात एससीबी (SCB) हैं। इनकी डिटेल्स (details) निम्नवत है –
- आंध्र प्रदेश राज्य सहकारी बैंक लिमिटेड।
- असम को-आपरेटिव एपेक्स बैंक लिमिटेड
- अरूणाचल प्रदेश राज्य सहकारी एपेक्स बैंक लिमिटेड।
- अंडमान-निकोबार स्टेट को आपरेटिव बैंक लिमिटेड।
- बिहार राज्य सहकारी बैंक लिमिटेड।
- चंडीगढ राज्य सहकारी बैंक लिमिटेड।
- दिल्ली राज्य सहकारी बैंक लिमिटेड।
- गुजरात राज्य सहकारी बैंक लिमिटेड।
- गोवा राज्य सहकारी बैंक लिमिटेड।
- हरियाणा राज्य सहकारी बैंक लिमिटेड।
- हिमाचल प्रदेश राज्य सहकारी बैंक लिमिटेड।
- जम्मू-कश्मीर राज्य सहकारी बैंक लिमिटेड।
- झारखंड राज्य सहकारी बैंक लिमिटेड।
- केरल राज्य सहकारी एपेक्स बैंक लिमिटेड।
- कर्नाटक राज्य सहकारी एपेक्स बैंक लिमिटेड।
- मध्य प्रदेश राज्य सहकारी बैक मर्यादित।
- महाराष्ट्र राज्य सहकारी बैंक लिमिटेड।
- मिजोरम राज्य सहकारी एपेक्स बैंक लिमिटेड।
- मेघालय सहकारी एपेक्स बैंक लिमिटेड।
- मणिपुर राज्य सहकारी बैंक लिमिटेड।
- नागालैंड राज्य सहकारी बैंक लिमिटेड।
- ओडिशा राज्य सहकारी बैंक लिमिटेड।
- पुडुचेरी राज्य सहकारी बैंक लिमिटेड।
- पंजाब राज्य सहकारी बैक लिमिटेड।
- राजस्थान राज्य सहकारी बैंक लिमिटेड।
- सिक्किम राज्य सहकारी बैंक लिमिटेड।
- तमिलनाडु राज्य एपेक्स सहकारी बैक लिमिटेड।
- त्रिपुरा राज्य सहकारी बैक लिमिटेड।
- उत्तर प्रदेश सहकारी बैंक लिमिटेड।
- पश्चिम बंगाल राज्य सहकारी बैंक लिमिटेड।
- छततीसगढ़ राज्य सहकारी बैंक लिमिटेड।
- उत्तरांचल राज्य सहकारी बैंक लिमिटेड।
शहरी सहकारी बैंक (UCB)-
इन बैंकों की श्रेणी में अनुसूचित अर्थात शेड्यूल्ड (scheduled) एवं अनिर्धारित बैंकों के नाम शामिल किए गए हैं। इस समय हमारे देश में कुल 53 अनुसूचित शहरी सहकारी बैंक (scheduled urban cooperative Bank) हैं। इनके नाम निम्नवत हैं –
- बांबे मर्केंटाइल कोआपरेटिव बैंक लिमिटेड।
- अभ्युदय सहकारी बैंक लिमिटेड
- अमानत को आपरेटिव बैंक लिमिटेड।
- आंध्र प्रदेश महेश को आपरेटिव अर्बन बैंक लिमिटेड।
- अहमदाबाद मर्केंटाइल कोआपरेटिव बैंक लिमिटेड।
- कालूपुर कामर्शियल कोआपरेटिव बैंक लिमिटेड।
- माधवपुरा मर्केंटाइल कोआपरेटिव बैंक लिमिटेड।
- मेहसाणा अर्बन कोआपरेटिव बैंक लिमिटेड।
- नूतन नागरिक सहकारी बैंक लिमिटेड।
- राजकोट नागरिक सहकारी बैंक लिमिटेड।
- सूरत पीपुल्स कापरेटिव बैंक लिमिटेड।
- सरदार भिलाडवाला पारदी पीपुल्स कोआपरेटिव बैंक लिमिटेड।
- चारमीनार कोआपरेटिव अर्बन बैंक लिमिटेड।
- वासवी कोआपरेटिव अर्बन बैंक लिमिटेड।
- इंडियन मर्केंटाइल कोआपरेटिव बैंक लिमिटेड।
- भारती सहकारी बैंक लिमिटेड।
- सिटीजन क्रेडिट कोआपरेटिव बैंक लिमिटेड।
- कासमास को आपरेटिव अर्बन बैंक लिमिटेड।
- डोंबिवली नगरी सहकारी बैंक लिमिटेड।
- गोवा अर्बन को आपरेटिव बैंक लिमिटेड।
- गोपीनाथ पाटिल पारसिक जनता सहकारी बैक लिमिटेड।
- जलगांव जनता सहकारी बैंक लिमिटेड।
- ग्रेटर बांबे को आपरेटिव बैंक लिमिटेड।
- जनकल्याण सहकारी बैंक लिमिटेड।
- जनता सहकारी बैंक लिमिटेड।
- जनलक्ष्मी को-आपरेटिव बैंक लिमिटेड।
- कल्याण जनता सहकारी बैंक लिमिटेड।
- कराड अर्बन को-आपरेटिव बैंक लिमिटेड।
- महानगर सहकारी बैंक लिमिटेड।
- मापुसा अर्बन कोआपरेटिव बैंक ऑ गोवा लिमिटेड।
- नगर अर्बन कोआपरेटिव बैंक लिमिटेड।
- नासिक मर्चेंट कोआपरेटिव बैंक लिमिटेड।
- न्यू इंडिया कोआपरेटिव बैंक लिमिटेड।
- प्रवर सहकारी बैंक लिमिटेड।
- एनकेजीएसबी सहकारी बैंक लिमिटेड।
- पंजाब एंड महाराष्ट्र कोआपरेटिव बैंक लिमिटेड।
- सांगली अर्बन सहकारी बैंक लिमिटेड।
- रूपया सहकारी बैंक लिमिटेड।
- शामराव विठ्ठल सहकारी बैंक लिमिटेड।
- सारस्वत सहकारी बैंक लिमिटेड।
- शोलापुर जनता सहकारी बैंक लिमिटेड।
- ठाणे जनता सहकारी बैंक लिमिटेड।
- ठाणे भारत सहकारी बैंक लिमिटेड।
- पारसी सहकारी बैंक लिमिटेड।
- द कपोल कोआपरेटिव बैक लिमिटेड।
- शिक्षक सहकारी बैंक लिमिटेड।
- नागपुर नागरिक सहकारी बैंक लिमिटेड।
- अकोला अर्बन सहकारी बैंक लिमिटेड।
- दक्षिण भारत सर्विस कोआपरेटिव सोसाइटी प्राइवेट लिमिटेड।
- खामगांव अर्बन कोआपरेटिव बैंक लिमिटेड।
देश में वित्तीय समावेशन में जनधन खाता योजना की बड़ी भूमिका रही (pm jandhan account scheme had big role in financial inclusion in country
हमारे देश में वित्तीय समावेशन में पीएम जनधन खाता योजना की बड़ी भूमिका रही है। हमारे देश में ऐसे लोगों की संख्या हजारों में थी, जिनका अपना कोई बैंक खाता नहीं था। ऐसे में सरकारी योजनाओं का लाभ ऐसे लोगों तक डीबीटी (DBT) अर्थात डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर (direct bank transfer) के माध्यम से पहुंचाने के लिए पीएम जनधन खाता योजना प्रारंभ की गई थी।
बड़ी संख्या में लोगों ने इसका लाभ उठाया। इसके तहत लोगों को जीरो बैलेंस पर खाता खोलने (zero balance account opening) की सुविधा दी गई। इसके साथ ही इन खातों के साथ ओवर ड्राफ्ट (overdraft) की सुविधा भी उपलब्ध कराई गई थी।
- हंता वायरस क्या है? कैसे संक्रमित करता है? हंता वायरस के लक्षण एवं बचाव के उपाय
- विशाल मेगा मार्ट फ्रेंचाइजी कैसे खोले? लागत, मुनाफा, नियम व शर्ते | (Vishal Mega Mart Franchise in Hindi)
- ड्रॉपशीपिंग का बिज़नेस कैसे शुरू करे? | लागत, मुनाफा, नियम व शर्ते | Dropshipping Business in India in Hindi
- सीएससी से लेबर कार्ड रिन्यू कैसे करें? CSC se labour card renew kaise kare
- एक भाई के अधिकार क्या-क्या हैं? What are the rights of a brother?
FAQ
बैंक क्या होता है?
यह एक ऐसी वित्तीय संस्था होती है, जो आम पब्लिक की धनराशि जमा करती है एवं उसकी आवश्यकताओं की पूर्ति के लिए उसे लोन उपलब्ध कराती है।
भारत में इस समय कितने नेशनलाइज्ड बैंक हैं?
भारत में इस समय 12 नेशनलाइज्ड बैंक हैं।
भारत का केंद्रीय बैंक कौन है?
रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया भारत का केंद्रीय बैंक है।
भारत में कितने निजी बैंक हैं?
भारत में 20 निजी बैंक हैं।
पेमेंट्स बैंक क्या होते हैं?
ये बैंक लोगों की धनराशि को जमा नहीं करते अपितु अपने ग्राहकों को भुगतान की सुविधा उपलब्ध कराते हैं।
भारत में मुख्य पेमेंट्स बैंक कौन कौन से हैं?
एयरटेल पेमेंट बैंक, जियो पेमेंट बैंक, पेटीएम पेमेंट बैंक आदि भारत के कुछ प्रमुख पेमेंट्स बैंक है।
इस पोस्ट (post) में हमने आपको बताया कि भारत में कितने बैंक हैं 2024? सभी बैंकों के नाम? साथ ही उनके नामों की भी जानकारी दी। लोग बैंकों से लेन देन अवश्य करते हैं, लेकिन बैंकों के संबंध में उन्हें अधिक जानकारी नहीं। कम से कम इस पोस्ट को पढ़ने के बाद आप ऐसे लोगों की श्रेणी में नहीं रहेंगे। वित्तीय जागरूकता की दृष्टि से इस पोस्ट को अधिक से अधिक शेयर (share) करना कतई न भूलें। धन्यवाद।