यूनिकार्न स्टार्ट-अप क्या होता है? भारत में कुल कितने यूनिकार्न स्टार्ट-अप हैं? Bharat Unicorn Stratup List 2024

यूनिकार्न स्टार्ट-अप क्या होता है? पहली बार इस शब्द का इस्तेमाल किसने किया? भारत में कुल कितने यूनिकार्न स्टार्ट-अप हैं? (What is unicorn start-up? Who used this word for the first time? How many statrt-ups are there in India?)

इन दिनों हमारे देश में स्टार्ट-अप को बहुत बढ़ावा दिया जा रहा है। इसके लिए विभिन्न राज्यों में इन्क्यूबेशन सेंटर (incubation center) भी खोेले गए हैं। इनमें से अधिकांश विश्वविद्यालयों में हैं, ताकि युवा पढाई के साथ ही इन्क्यूबेटर (incubator) की मदद से अपने आइडिया को स्टार्ट-अप का रूप दे सकें। कई एंजेल इन्वेस्टरों (angel investors) की मदद भी स्टार्ट-अप को बढ़ावा देने के लिए ली जा रही है।

हमारे देश में बहुत से स्टार्ट-अप यूनिकार्न (unicorn) का दर्जा भी प्राप्त कर चुके हैं। अब आप यह अवश्य सोच रहे होंगे कि आखिर ये यह यूनिकार्न स्टार्ट-अप क्या है? भारत में कितने यूनिकार्न स्टार्ट-अप हैं? यह शब्द पहली दफा किसने इस्तेमाल किया? आदि। यूनिकार्न से जुड़े आपके इसी प्रकार के विभिन्न सवालों का जवाब आज हम आपको इस पोस्ट में देंगे। आइए, शुरू करते हैं-

Contents show

स्टार्ट-अप किसे कहते हैं? (What is called a start-up?)

यदि स्टार्ट-अप के अर्थ की बात करें तो किसी भी व्यापार के शुरूआती बिंदु (initial point) अथवा अवधि को स्टार्ट-अप की संज्ञा दी जाती है। यह वह अवधि (period) होती है, जब कोई व्यापार विकसित होने के लिए तैयार हो रहा होता है। दूसरे शब्दों में कहें तो एक नए बिजनेस आइडिया (new business idea) के साथ शुरू किया गया नया वेंचर (venture) स्टार्ट-अप कहलाता है। खास बात यह है कि इसे लोगों की सुविधा अथवा उनकी कोई समस्या हल करने के लिए शुरू किया जाता है।

दोस्तों, लगे हाथों, आपको यह जानकारी भी दे दें कि भारत में स्टार्ट-अप को बढ़ावा देने के लिए स्टार्ट-अप इंडिया अभियान (start-up india mission) का शुभारंभ आज से करीब छह वर्ष पूर्व 16 जनवरी, सन् 2016 को किया गया था। आपको जानकर सुखद आश्चर्य होगा कि इसके पश्चात से 2 मई, 2022 तक देश में कुल 69 हजार से अधिक मान्यता प्राप्त स्टार्ट-अप हो चुके थे।

आपको जानकारी दे दें दोस्तों कि इनमें 13 प्रतिशत स्टार्ट-अप आईटी सेक्टर (IT sector) में, हेल्थ सर्विसेज (health services) में 9 फीसदी, एजुकेशन (education) में 7 प्रतिशत, कामर्शियल (commercial) में 5 प्रतिशत, एग्रो एवं फूड (agro and food) में 5 प्रतिशत, जबकि 56 विविध क्षेत्रों (misllinious areas) में शुरू किए गए स्टार्ट-अप शामिल हैं।

यूनिकार्न स्टार्ट-अप क्या होता है? भारत में कुल कितने यूनिकार्न स्टार्ट-अप हैं? Bharat Unicorn Stratup List 2024

स्टार्ट-अप एवं बिजनेस में क्या अंतर होता है? (What is the difference between start-up and business?)

दोस्तों, अमूमन लोग स्टार्ट-अप एवं बिजनेस में अंतर नहीं कर पाते। वे उन्हें एक ही पलड़े में तौलते हैं, जबकि दोनों में एक मूलभूत अंतर (basic difference) यह है कि स्टार्ट-अप किसी भी नए आइडिया के साथ शुरू किया जाता है, जबकि बिजनेस मार्केट में पहले से मौजूद आइडिया (idea) के साथ भी शुरू कर दिया जाता है।

एक और अंतर यह है कि स्टार्ट-अप लोगों को सुविधा प्रदान करने के उद्देश्य से शुरू किए जाते हैं, जबकि बिजनेस का एकमात्र उद्देश्य केवल पैसा कमाना होता है। यही वजह है कि सरकार पूरे जतन से स्टार्ट-अप को बढ़ावा देने में लगी हुई है।

यूनिकार्न स्टार्टअप किसे कहते हैं? (What is a unicorn start-up?)

इस शब्द को इन दिनों वेंचर कैपिटल इंडस्ट्री (venture capital industry) में बहुत इस्तेमाल किया जा रहा है। यदि आर्थिक क्षेत्र (economic sector) की बात करें तो जब किसी कंपनी को किसी बेसिक आइडिया के साथ शुरू किया जाता है और यह कंपनी लगातार प्रगति पथ पर अग्रसर होकर एक बिलियन डॉलर (billion dollar) से अधिक की वैल्यूएशन (valuation) के पार पहुंच जाती है तो इसे यूनिकार्न स्टार्ट-अप (unicorn start-up) पुकारा जाता है।

पहली बार इस शब्द को कब इस्तेमाल किया गया? (When this word was used for the first time?)

अब आपके मन में यह सवाल उठ रहा होगा दोस्तों कि पहली बार इस यूनिकार्न स्टार्ट-अप (unicorn start-up) शब्द को कब और किसने इस्तेमाल किया? तो आपको बता दें दोस्तों कि पहली बार इस शब्द को आज से नौ वर्ष पूर्व सन् 2013 में कैलिफोर्निया (California) स्थित पालो आल्टो के एक वेंचर कैपिटलिस्ट (venture capitalist) ऐलीन ली द्वारा इस्तेमाल किया गया था। आपको बता दें कि ली एक सीड स्टेज (seed stage) वेंचर कैपिटल फंड काउबॉय वेंचर्स (cowboy venturs) के संस्थापक (founder) थे।

भारत में इस समय कितने यूनिकॉर्न स्टार्ट-अप हैं? (How many unicorn statrt-ups are there in India?)

हमारे भारत में भी स्टार्ट-अप तेजी से उभर रहे हैं। आपको बता दें कि अगस्त 2024 तक भारत में कुल यूनिकार्न स्टार्ट-अप (unicorn start-up) की संख्या 107 थी। इनकी संयुक्त वैल्यू 343 बिलियन डालर से भी अधिक थी। खास बात यह है कि इनमें से 21 स्टार्ट-अप 2024 में ही यूनिकार्न क्लब (unicorn club) में शामिल हुए हैं।

आपको जानकारी दे दें दोस्तों कि बंगलूरू (bengluru) बेस्ड सेल्स आटोमेशन प्लेटफार्म (sales automation platform) लीडस्क्वायर्ड (leadsqueard) ताजातरीन भारतीय स्टार्ट-अप है, जो यूनिकार्न क्लब में शामिल हुआ है। इसे वेस्ट ब्रिज कैपिटल (west bridge capital) से सीरीज सी राउंड के पश्चात 153 मिलियन डालर (million dollar) की फंडिंग हुई है।

इस प्रकार इसकी वैल्यू एक बिलियन डालर से पार हो गई है। मित्रों, यह जान लीजिए कि जिस प्रकार सरकार स्टार्ट अप को बढ़ावा दे रही है, उसे देखते हुए यूनिकार्न स्टार्ट-अप की संख्या लगातार बढ़ेगी, ऐसा मानकर चला जा सकता है।

भारत के यूनिकॉर्न स्टार्टअप की लिस्ट –

Ola ElectricDruvaPostman
Matic Network / PolygonUnacademyGlance, Inmobi
RivigoInMobiOLA Cabs
FirstCryCitiusTechIcertis
RazorPayDailyhuntGrofers
Mohalla TechCars24Zenoti
MPLVedantuLenskart
Mu SigmaUdaanApna
ReNew PowerDelhiveryMindtickle
PaytmCarDekhoZerodha
BilldeskBigBasketcoinDCX
AckoPine LabsZetwerk
Verse InnovationPharmEasyShareChat
MyGlammMobiKwikRebel Foods
CoinSwitch KuberFractal AnalyticsUniphore
OfBusinessBlackbuckLivspace
The Good Glamm GroupLEAD SchoolUpstox
CREDDarwinboxLicious
DealShareCredAvenueElasticRun
Digit InsuranceHasuraXpressbees
GrowwInfra MarketMeesho
InnovaccerBrowserStackUrban Company
ZomatoChargebeeGupshup
OYO RoomsNykaaFive Star Business Finance
FreshworksPhonePeEruditus
BYJU’SPolicybazaarDroom
MoglixupGradZeta
BharatPeSwiggyHighradius
FlipkartDream11MakeMyTrip
Cure.fitSpinnySlice
MensaNoBrokerPristyn Care
GlobalBeesMamaearth
यूनिकॉर्न स्टार्टअप

भारत में किस स्टार्ट-अप को सबसे पहले यूनिकार्न का दर्जा मिला? (Which is the India’s first start-up who got the status of unicorn?)

मित्रों, अब आप यह अवश्य सोच रहे होंगे कि आखिर हमारे देश में वह कौन सा स्टार्ट-अप है, जिसने सबसे पहले एक बिलियन डालर की वैल्यूएशन पार की और यूनिकॉर्न का दर्जा हासिल किया? तो आपको बता दें दोस्तों कि यह स्टार्ट-अप Inmobi था, जिसने आज से करीब 11 वर्ष पूर्व सन् 2011 में यूनिकार्न स्टार्ट-अप का दर्जा हासिल किया।

इसके बाद अन्य स्टार्ट-अप भी यूनिकार्न का दर्जा हासिल करने की राह पकड़ने के लिए जी जान से लगे रहे। दोस्तों, यह बात दीगर है कि भारत में यूनिकार्न का दर्जा हासिल कई स्टार्ट-अप ने करोड़ों का घाटा भी कुछ समय पूर्व दर्ज किया है। इसमें बाइजू हो या फिर फ्लिपकार्ट।

इसी प्रकार के कई अन्य स्टार्ट-अप हैं, जो कई करोड़ के घाटे में चल रहे हैं। कई बार यह भी होता है कि यह यूनिकार्न घाटे को पाटने के लिए किसी अन्य कंपनी में विलय कर लेते हैं, लेकिन ठीक उसी समय ये अपने यूनिकार्न होने का दर्जा भी खो बैठते हैं।

यूनिकार्न के पश्चात कौन से दर्जे मिलते हैं? (Which status are given after unicorn?)

मित्रों, आपको जानकारी दे दें कि यूनिकार्न के बाद डेकाकार्न (decacorn) एवं हेक्टाकार्न (hectacorn) दर्जा मिलता है। आपको बता दें कि जब कोई स्टार्ट -अप लाभ कमाते हुए 10 अरब डालर का वैल्यूएशन (valuation) प्राप्त करती है तो उसे डेकाकार्न कहा जाता है। मित्रों, अब आते हैं हेक्टाकार्न पर।

जब कोई स्टार्ट-अप 100 अरब डालर की वैल्यूएशन हासिल कर लेती है तो उसे हेक्टाकार्न कहा जाता है। चीन (china) की bytedance 400 अरब डालर वैल्यूएशन के साथ दुनिया की सबसे बड़ी स्टार्ट-अप है। भारत में अभी ऐसी कोई कंपनी नहीं है। जुलाई, 2024 तक के आंकड़ों की बात करें तो दुनिया भर के 1100 के आस पास यूनिकार्न में से एयरबीएनबी, फेसबुक, गूगल आदि डेकाकार्न में शुमार हैं।

दुनिया में सर्वाधिक यूनिकार्न कंपनियां कहां हैं? (Where is the maximum unicorn companies?)

यह तो आप, हम सभी जानते हैं कि अमेरिका के बाद चीन दुनिया की सबसे बड़ी सुपर पावर है। लेकिन दोस्तों, बात यूनिकार्न की करें तो यहां भी चीन का जलवा है। दुनिया में सबसे अधिक यूनिकार्न कंपनियां चीन में हैं। अमेरिका, भारत, ग्रेट ब्रिटेन, जर्मनी आदि सभी देश चीन के पीछे हैं।

आपको एक बात और बता दें और वो ये कि यदि भारत की बात करें तो यहां बंगलूरू को भारत की स्टार्ट-अप वैली (start-up valley) कहा जाता है। इसकी वजह यह है कि यहां के अधिकांश स्टार्ट-अप इसी शहर में बेस्ड हैं।

भारत के छोटे राज्यों में स्टार्ट-अप की क्या स्थिति है? (What is status of start-ups in small states?)

भारत के बड़े राज्यों में तो स्टार्ट -अप की खूब धूम है, लेकिन छोटे राज्यों का क्या हाल है? दोस्तों, यदि इस सवाल का जवाब पता करने की कोशिश करें तो एक उम्मीद भरी तस्वीर नजर आती है। बात यदि छोटे राज्यों-जैसे उत्तराखंड की ही करें तो यहां भी सरकार स्टार्ट- अप को खूब बढ़ावा दे रही है। उत्तराखंड में स्टेट स्टार्ट-अप कौंसिल (state start-up council) से मान्यता प्राप्त करीब डेढ़ सौ स्टार्ट-अप खुल चुके हैं। इनमें से कुछ जैसे रोबोटिक्स आधारित स्टार्ट-अप बहुत अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं।

स्थानीय युवाओं को भी इससे स्वरोजगार (self emplyment) एवं दूसरों के लिए रोजगार सृजित (employment generation) करने में सहायता मिल रही है। इनमें भी अधिकांश स्टार्ट-अप हेल्थ एवं वेलनेस (health and wellness), फार्मा (Pharma), ब्यूटी प्रोडक्ट्स (beauty products) एवं फूड प्रोडक्ट (food product) आदि से जुड़े हुए हैं।

किसी स्टार्ट-अप को यूनिकार्न का दर्जा कब मिलता है?

जब किसी स्टार्ट-अप का वैल्यूएशन एक बिलियन डालर से अधिक हो जाता है तो उसे यूनिकार्न का दर्जा हासिल हो जाता है।

पहली बार यूनिकार्न शब्द का इस्तेमाल किसने किया?

बताया जाता है कि यूनिकार्न शब्द का इस्तेमाल पहली बार एक वेंचर कैपिटलिस्ट ऐलन ली ने किया।

भारत में कुल कितने यूनिकार्न हैं?

अगस्त 2024 तक के आंकड़ों के अनुसार भारत में कुल 107 यूनिकार्न हैं।

2024 में भारत के कितने स्टार्ट -अप यूनिकार्न की कैटेगरी में शामिल हुए हैं?

2024 में भारत के कुल 21 स्टार्ट-अप यूनिकार्न की कैटेगरी में शामिल हुए हैं।

भारत के कौन से स्टार्ट-अप को सबसे पहले यूनिकार्न का दर्जा मिला था?

भारत के इनमोबि स्टार्ट-अप को सबसे पहले 2011 में यूनिकार्न का दर्जा मिला था।

यूनिकार्न के बाद कौन कौन सा दर्जा आता है?

यूनिकार्न के बाद डेकाकार्न एवं हेक्टाकार्न का दर्जा आता है।

दुनिया में सबसे अधिक यूनिकार्न कंपनियां कहां हैं?

दुनिया में सर्वाधिक यूनिकार्न कंपनियां चीन में हैं।

क्या यूनिकार्न स्टार्ट-अप हमेशा लाभ में चलते हैं?

जी नहीं, यह आवश्यक नहीं। यूनिकार्न स्टार्ट-अप नुकसान में भी चलते हैं।

इस पोस्ट में हमने आपको बताया कि यूनिकार्न स्टार्ट-अप क्या होते हैं? पहली बार इस शब्द का इस्तेमाल किसने किया? भारत में कुल कितने यूनिकार्न स्टार्ट-अप हैं? आदि यदि आपके पास भी कोई बिजनेस आइडिया है तो उसे स्टार्ट-अप की शक्ल दें और मेहनत से काम करें, हो सकता है कि भविष्य में वह भी यूनिकार्न में शामिल हो जाए। हमारे देश के लोगों में आर्थिक जागरूकता कम है, लिहाजा इसमें वृद्धि के उद्देश्य से इस पोस्ट को अधिक से अधिक शेयर करें। ।।धन्यवाद।।

——————

प्रवेश
प्रवेश
मास मीडिया क्षेत्र में अपनी 15+ लंबी यात्रा में प्रवेश कुमारी कई प्रकाशनों से जुड़ी हैं। उनके पास जनसंचार और पत्रकारिता में मास्टर डिग्री है। वह गढ़वाल विश्वविद्यालय, श्रीनगर से वाणिज्य में मास्टर भी हैं। उन्होंने गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय से व्यक्तिगत प्रबंधन और औद्योगिक संबंधों में डिप्लोमा भी किया है। उन्हें यात्रा और ट्रेकिंग में बहुत रुचि है। वह वाणिज्य, व्यापार, कर, वित्त और शैक्षिक मुद्दों और अपडेट पर लिखना पसंद करती हैं। अब तक उनके नाम से 6 हजार से अधिक लेख प्रकाशित हो चुके हैं।
[fluentform id="3"]

Leave a Comment