BHEL में जॉब कैसे पाए? | शैक्षिक योग्यता, आयु सीमा, व सैलरी | BHEL me job kaise paye

|| BHEL में जॉब कैसे पाए? | BHEL me job kaise paye | BHEL me naukri kaise paye | BHEL ki full form kya hai | BHEL में जॉब पाने के लिए योग्यता | BHEL job eligibility criteria in Hindi | BHEL job qualifications in Hindi | BHEL job age limit in Hindi | BHEL में जॉब करने पर सैलरी | BHEL me naukri karne ke tarike ||

BHEL me job kaise paye :- भारत सरकार के अंतर्गत कई तरह की संस्थाएं, कंपनियां व विभाग काम करते हैं और उनके अंतर्गत तरह तरह के कार्य किये जाते हैं। अब इन्हीं के ऊपर ही देश को चलाने की जिम्मेदारी होती है क्योंकि इनके द्वारा ही अन्य कंपनियों व संस्थाओं को मार्गदर्शित किया जाता है। ऐसे में आज हम ऐसी ही एक सरकारी कंपनी BHEL के बारे में बात करने वाले हैं। BHEL भारत सरकार के अंतर्गत काम करने वाली इलेक्ट्रॉनिक्स की कंपनी (BHEL me naukri kaise paye) है।

इस BHEL कंपनी में वर्तमान समय में हजारों लोग काम कर रहे हैं जो वहां पर तरह तरह की जॉब पोस्ट पर कार्यरत हैं। ऐसे में यदि अप भी BHEL में नौकरी करने का सपना देख रहे हैं तो उसके लिए आपको अपनी दसवीं कक्षा के बाद से ही मेहनत करनी शुरू कर देनी चाहिए। वह इसलिए क्योंकि BHEL एक सरकारी कंपनी जरुर है लेकिन इसमें चयन और काम अन्य सरकारी कंपनियों या विभागों के जैसा नहीं होता है बल्कि इसमें तो एक साधारण कंपनी की तरह ही कार्य होता (BHEL me naukri kaise milegi) है।

इसलिए यदि आपको BHEL में नौकरी चाहिए तो उसके लिए आपको यह लेख पूरे ध्यान के साथ पढ़ना होगा। इस लेख के माध्यम से आप यह जान पाने में सक्षम होंगे कि आखिरकार BHEL में जॉब पाने के लिए आपको अभी से ही क्या कुछ करने की जरुरत है और फिर किस प्रक्रिया के तहत आपकी BHEL में जॉब लग (BHEL me job kaise milegi) पायेगी।

BHEL में जॉब कैसे पाए? (BHEL me job kaise paye)

अब यदि आपको BHEL में जॉब पानी है तो उसके लिए आपको अपनी 10 वीं कक्षा के बाद से ही मेहनत करनी शुरू कर देनी चाहिए। वह इसलिए क्योंकि यदि आप सोच रहे हैं कि जिस प्रकार आप सरकार में अलग अलग पदों के लिए कोई भी डिग्री लेकर उनका पेपर देते हैं और उसमे चयन हो जाने पर आपकी उसमे नौकरी लग जाती है, ठीक उसी तरह BHEL में भी आपकी नौकरी लग जाएगी तो आप गलत (BHEL me naukri karne ke tarike) हैं।

BHEL me job kaise paye

ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि BHEL एक सरकारी कंपनी तो जरुर है लेकिन इसका काम करने का तरीका एकदम भिन्न है। एक तरह से आप इसे प्राइवेट कंपनी ही मान लीजिए जो सरकार के अतर्गत काम कर रही है। अब जिस प्रकार सरकारी बैंक होते हैं और उनकी कार्य प्रणाली सरकारी विभागों से एकदम भिन्न होती है, ठीक उसी तरह यह BHEL कंपनी हो गयी जो इलेक्ट्रॉनिक्स के क्षेत्र में काम करती है।

BHEL की फुल फॉर्म क्या है? (BHEL ki full form kya hai)

बहुत लोगों के मन में यह प्रश्न भी होगा कि आखिरकार इस BHEL कंपनी की फुल फॉर्म क्या है। तो यहाँ हम आपको बता दें कि BHEL की फुल फॉर्म भारत हैवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड होती है जिसे हम अंग्रेजी भाषा में Bharat Heavy Electricals Limited करके लिखते (BHEL full form in Hindi) हैं। अब इसके नाम से ही आप यह जान गए होंगे कि क्यों BHEL को एक सरकारी कंपनी का दर्जा तो प्राप्त है लेकिन इसके तहत काम इलेक्ट्रिकल्स का होता है। इसलिए यदि आपको BHEL में जॉब चाहिए तो आपके पास उसके लिए योग्यता का होना जरुरी होता है।

BHEL में जॉब पाने के लिए योग्यता (BHEL job eligibility criteria in Hindi)

अब यदि आपको BHEL में जॉब पानी है तो उसके लिए आपका योग्य होना जरुरी हो जाता है। बिना योग्यता के आप BHEL में नौकरी नहीं पा सकते हैं। कहने का अर्थ यह हुआ कि इसके लिए आपको डिग्री लेनी होगी और वो भी किसी ऐसे वैसे विषय में नहीं बल्कि जो जो जरुरत BHEL में है, उसी से संबंधित ही डिग्री लेनी होगी। अब अन्य सरकारी विभागों में आप कोई भी डिग्री लेकर उसका एग्जाम दे देते हैं लेकिन BHEL में ऐसा नहीं चलता है।

इसके लिए आपको इंजीनियरिंग या इसके समकक्ष कोई डिग्री लेनी होती है और इंजीनियरिंग में भी आप हर क्षेत्र या स्ट्रीम की डिग्री नहीं ले सकते हैं बल्कि उसमे भी कुछ चुनिंदा स्ट्रीम में ही पढ़ाई की जानी जरुरी होती है। इसके साथ ही आपकी न्यूनतम व अधिकतम आयु के लिए भी मापदंड बनाए गए हैं और उसके बाद आप BHEL की परीक्षा में नहीं बैठ सकते हैं। इसलिए यदि आपको BHEL में नौकरी चाहिए तो आपको उनके द्वारा निकाली गयी भर्ती के लिए जरुरी सभी योग्यता मापदंडों का पालन करते हुए ही आगे बढ़ना चाहिए।

BHEL में जॉब पाने के लिए पढ़ाई (BHEL job qualifications in Hindi)

अब यदि आपको BHEL में जॉब चाहिए तो हमने आपको ऊपर ही बताया कि इसके लिए आपको इंजीनियरिंग या इसके जैसी ही कोई पढ़ाई करनी होगी और उसके बाद ही आपकी BHEL में नौकरी लग पायेगी। तो अब आपने यह भी जाना कि इंजीनियरिंग में भी आप हर तरह की स्ट्रीम में पढ़ाई नहीं कर सकते हैं और इसके लिए कुछ चुनिंदा स्ट्रीम में पढ़ाई किये जाने पर ही आपकी BHEL में नौकरी लग पायेगी।

तो यदि आपको BHEL में जॉब चाहिए और आप इसके लिए प्रयासरत हैं तो आपको हम उन स्ट्रीम की लिस्ट दे देते हैं जिनमे आप पढ़ाई कर सकते हैं और उसके बाद BHEL की परीक्षा में बैठ सकते हैं। तो वह स्ट्रीम की सूची है:

  • इलेक्ट्रिकल्स
  • इलेक्ट्रॉनिक्स
  • सॉफ्टवेयर
  • हार्डवेयर
  • आईटी
  • कंप्यूटर
  • सिविल
  • मैकेनिकल
  • केमिस्ट्री
  • मेटल एनर्जी

इसके अलावा कुछ अन्य स्ट्रीम भी है जिनके तहत आप BHEL में जॉब पा सकते हैं। उदाहरण के तौर पर आप डॉक्टर की पढ़ाई करके या मीडिया के क्षेत्र में ज्ञान लेकर भी BHEL में जॉब पा सकते हैं या फाइनेंस से जुड़ा हुआ काम भी वहां कर सकते हैं इत्यादि। अब इस तरह की नौकरियां BHEL में बहुत कम निकलती है लेकिन यदि आपने इस क्षेत्र में डिग्री ली हुई है तो भी आप BHEL की परीक्षा में बैठने लायक तो बन ही जाते हैं।

BHEL में जॉब करने के लिए आयु सीमा (BHEL job age limit in Hindi)

अब यदि आप BHEL की परीक्षा में बैठना चाहते हैं या उसमे निकल रही भर्ती के लिए अपना आवेदन देना चाहते हैं तो उसके लिए भारत सरकार के द्वारा न्यूनतम आयु सीमा तय की गयी है। इसके लिए आपकी आयु कम से कम 21 वर्ष होनी चाहिए और यह अधिकतम 32 वर्ष तक की रखी गयी है। हालाँकि यदि आप आरक्षित वर्ग से आते हैं तो आपको अधिकतम आयु सीमा में कुछ छूट दी गयी है जो अलग अलग वर्ग के छात्रों के लिए अलग अलग होती है।

BHEL में जॉब पाने के लिए आवेदन करना (BHEL job apply online in Hindi)

अब जब आप BHEL में जॉब पाने के ऊपर इतना सब जान चुके हैं तो अवश्य ही आपका इसमें नौकरी करने के लिए मन लालायित हो रहा होगा और आप इसके बारे में जानना चाहते होंगे। तो BHEL में किस तरह से जॉब के लिए आवेदन किया जाए और उसके क्या कुछ विकल्प होते हैं, इसके बारे में जानना जरुरी हो जाता है। हालाँकि BHEL में जब जब भी कोई भर्ती निकलती है तो उसके लिए समाचार पत्र, लोकल न्यूज़ चैनल या उनकी वेबसाइट के माध्यम से सूचित करने का काम किया जाता (BHEL me job ke liye apply kaise kare) है।

फिर भी यदि आप BHEL में जॉब करने को इच्छुक हैं और इसमें निकल रही भर्ती के लिए पल पल का अपडेट चाहते हैं तो आपको BHEL की वेबसाइट पर जाकर इसके बारे में पता करना चाहिए। इनकी वेबसाइट पर आपको हरेक जानकारी विस्तार से मिल जाएगी और उससे आप यहाँ निकल रही किसी भी भर्ती से चूक नहीं पाएंगे। आइए जाने किस तरह से आप BHEL में निकल रही भर्ती को देख सकते हैं और उसके लिए अपना आवेदन दे सकते हैं।

  • सबसे पहले तो आपको BHEL की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा जिसका लिंक https://www.bhel.com/hi/ है।
  • इस वेबसाइट पर जाकर आपको ऊपर ही एक मेन्यू बार दिखाई देगा जिसमे एक विकल्प सूचना पट्ट करके होगा।
  • अब यदि आप इस सूचना पट्ट वाले विकल्प पर अपना माउस का कर्सर लेकर जाएंगे तो वहां आपको पहला ही विकल्प भर्ती करके मिलेगा।
  • आपको इसी भर्ती वाले विकल्प पर क्लिक करना है और आगे बढ़ जाना है। इसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुल जाएगा जहाँ पर आप BHEL में निकल रही भर्ती के बारे में देख सकते हैं।
  • यहाँ पर आपको दो तरह के विकल्प दिखाई देंगे जिसमे से दूसरा विकल्प होगा जिस पर रोजगार के मौजूदा अवसर लिखा हुआ होगा, जिस पर आपको क्लिक करना है और आगे बढ़ जाना है।
  • इस पर क्लिक करते ही आपके सामने एक नया पेज खुल जाएगा जिसमे आपके सामने BHEL में निकली हुई हर तरह की भर्ती के बारे में जानकारी दी गयी होगी।
  • अब यदि BHEL में कोई नयी जॉब या भर्ती निकली हुई है तो उसकी अधिसूचना इसी पेज पर होगी और आप उस पर दिए गए लिंक के माध्यम से उसके लिए आवेदन कर सकते हैं।
  • इस आवेदन में आपसे आपकी निजी, शिक्षा इत्यादि सब जानकारी मांगी जाएगी और आपको अपनी फोटो व हस्ताक्षर की फोटो सबमिट करने को कहा जाएगा।
  • साथ ही BHEL की उस परीक्षा को देने के लिए जो भी फीस है, वह भी आपको भरनी होगी और उसके बाद आपका वह फॉर्म सबमिट हो जाएगा।
  • इस तरह से आप BHEL में निकल रही नौकरियों के लिए आपना आवेदन दे सकते हैं और उनकी परीक्षा में बैठ सकते हैं।

BHEL में नौकरी कैसे लगेगी? (BHEL me naukri kaise milegi)

अब जब आपने BHEL में निकली नौकरी के लिए अपना आवेदन भर दिया है तो समझ जाइये कि आप उसकी परीक्षा में बैठ सकते हैं। तो जैसे ही आप उसके लिए फॉर्म को भरेंगे और उसके लिए जो फीस है उसे चुका देंगे तो उसके बाद आपका आवेदन BHEL को मिल जाएगा। अब BHEL के द्वारा परीक्षा की जो भी तिथि निर्धारित की गयी है, उससे कुछ समय पहले आपको उस परीक्षा का प्रवेश पत्र मिल जाएगा जिसमे आपकी परीक्षा की तिथि, समय, स्थान व नंबर इत्यादि लिखा हुआ होगा।

आपको दिए गए स्थान व समय पर वहां पहुँच जाना होगा और पूरी तैयारी के साथ BHEL की परीक्षा को देना होगा। इसमें आपसे वही प्रश्न पूछे जाएंगे जिस पोस्ट के लिए आपने BHEL में आवेदन दिया है और वह आपकी डिग्री से ही संबंधित होंगे। उदाहरण के लिए यदि आप BHEL में सिविल इंजीनियर बनने के लिए एग्जाम दे रहे हैं तो आपसे सिविल इंजीनियरिंग से संबंधित विषयों पर ही प्रश्न पूछे जाएंगे। वहीं यदि आप सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग का पेपर दे रहे हैं तो प्रश्न भी सॉफ्टवेयर पर ही होंगे।

इस तरह से आपको BHEL की परीक्षा को देना होगा और उसके संपन्न होने के कुछ दिनों या महीनो बाद उसका परिणाम घोषित कर दिया जाएगा। यदि आप इस परीक्षा को पास कर लेते हैं तो BHEL की ओर से आपका इंटरव्यू लिया जाएगा जो BHEL के उच्च अधिकारी लेंगे। अब यदि आप इस इंटरव्यू को भी पास कर लेते हैं तो कुछ और सामान्य प्रक्रिया का पालन करते हुए आपको BHEL में जॉब पर रख लिया जाएगा। तो इस तरह से आप BHEL में जॉब पा सकते हैं।

BHEL में जॉब करने पर सैलरी (BHEL job salary in Hindi)

अब यदि आप यह जानने को उत्सुक हैं कि BHEL में जॉब करने पर आपको कितनी सैलरी मिल सकती है तो यह भी हम आपको बता ही देते हैं। दरअसल BHEL एक सरकारी कंपनी जरुर है लेकिन यह अपने यहाँ काम करने वाले इंजीनियर को सैलरी अच्छी खासी दे देती है। हालाँकि यह प्राइवेट कंपनियों जितनी सैलरी नहीं दे पाती है लेकिन यहाँ जॉब की सिक्योरिटी अवश्य होती है। अब यदि आप BHEL में जॉब कर रहे हैं तो आपकी शुरूआती सैलरी 50 से 70 हज़ार रुपए के बीच में हो सकती है।

अब इसी के साथ साथ आपको कई अन्य तरह की सुविधाएँ भी सरकार की ओर से दी जाती है। इसी के साथ साथ आपको BHEL में जॉब की गारंटी भी मिलती है और कोई भी आपको इस नौकरी से हटा नहीं सकता है। इसके अलावा आपकी सैलरी हर वर्ष 4 से 5 हज़ार रुपए के साथ बढ़ती ही चली जाती है जो अपने आप में पर्याप्त है।

BHEL में जॉब करने के फायदे (BHEL me job karne ke fayde)

अंत में आपको यह भी जान लेना चाहिए कि यदि आपकी BHEL में जॉब लग जाती है या लगने वाली है तो उससे आपको क्या कुछ फायदे देखने को मिल सकते हैं। तो BHEL में जॉब करने के बहुत सारे फायदे होते हैं जिनका जानना आपके लिए जरुरी है। सबसे बड़ा फायदा तो यही होता है की इस नौकरी के द्वारा आप खुद को एक सक्षम इंजीनियर के रूप में पाते हैं और जिन लोगों ने इंजीनियरिंग की डिग्री ली है, वे अपने ही क्षेत्र में सरकारी नौकरी कर रहे होते (BHEL job benefits in Hindi) हैं।

इसी के साथ ही आपको कोई भी जॉब से निकाल नहीं सकता है और आपका भविष्य जीवनभर के लिए सुरक्षित हो जाता है। वहीं यदि आप BHEL में अच्छा प्रदर्शन करते हैं और कुछ अच्छा काम करके देते हैं तो आपका प्रोमोशन भी किया जा सकता है और उसके तहत आपको BHEL में ही सीनियर इंजीनियर बनाया जा सकता है। इस तरह से BHEL में काम करने के बहुत ज्यादा फायदे देखने को मिलते हैं और इनमे से कुछ फायदे तो आपको BHEL में जॉब करने के बाद ही पता चल पाएंगे।

BHEL में जॉब कैसे पाए – Related FAQs

प्रश्न: भेल में जॉब कैसे पाये?

उत्तर: भेल में जॉब पाने के ऊपर पूरी जानकारी हमने इस लेख में दी है जिसे आपको पढ़ना चाहिए।

प्रश्न: क्या भेल सरकारी नौकरी है?

उत्तर: हां, भेल एक सरकारी नौकरी है।

प्रश्न: भेल कंपनी क्या बनाती है?

उत्तर: भेल कंपनी विद्युत उपकरण बनाती है।

प्रश्न: भारत हैवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड से कैसे जुड़ें?

उत्तर: भारत हैवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड से जुड़ने के बारे में समूची जानकारी हमने इस लेख में दी है जिसे आपको पढ़ना चाहिए।

इस लेख के माध्यम से आपने यह जाना कि BHEL क्या होती है, वहां नौकरी करने के लिए आपके अंदर किन स्किल्स का होना जरुरी होता है, उसके लिए आपको कहां तक की पढ़ाई करनी होती है तथा BHEL में जॉब पाने के लिए आप किस तरह से आवेदन कर सकते हैं इत्यादि। साथ ही BHEL में जॉब लग जाने पर आपको कितनी सैलरी मिलेगी और उससे आपको क्या कुछ फायदा देखने को मिल सकता है।

लविश बंसल
लविश बंसल
लविश बंसल वर्ष 2010 में लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी में कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग में प्रवेश लिया और वहां से वर्ष 2014 में बीटेक की डिग्री ली। शुरुआत से ही इन्हें वाद विवाद प्रतियोगिता में भाग लेना या इससे संबंधित क्षेत्रों में भाग लेना अच्छा लगता था। इसलिए ये काफी समय से लेखन कार्य कर रहें हैं। इनके लेख की विशेषता में लेख की योजना बनाना, ग्राफ़िक्स का कंटेंट देखना, विडियो की स्क्रिप्ट लिखना, तरह तरह के विषयों पर लेख लिखना, सोशल मीडिया कंटेंट लिखना इत्यादि शामिल है।
[fluentform id="3"]

Leave a Comment