|| बिग बाजार की फ्रैंचाइज़ी कैसे शुरू करें? | Big bazaar ki franchise kaise shuru kare | Big bazaar franchise details in Hindi | बिग बाजार की शुरुआत कब हुई थी? | Big bazaar franchise market research in Hindi | बिग बाजार की फ्रैंचाइज़ी लेने के फायदे | Big bazaar franchise lene ke fayde ||
Big bazaar franchise in Hindi :- यदि हम भारत देश में सबसे बड़ी सुपरमार्केट स्टोर चैन की बात करे तो उसमे बिग बाजार का नाम सबसे पहले और प्रमुख तौर पर लिया (Big bazaar franchise details in Hindi) जाएगा। एक तरह से अपने देश में सुपरमार्केट का चलन ही बिग बाजार ने शुरू किया था। अब तो देश की कई बड़ी कंपनियां और लगभग हर बड़ी किराने की दुकान इस तरह के बिज़नेस की महत्ता को देखते हुए इसमें कूद पड़ी है। लेकिन ऐसा बिल्कुल भी नही है कि इससे बिग बाजार के बिज़नेस मॉडल में कोई अंतर पड़ा हो बल्कि यह तो समय के साथ बढ़ता ही चला जा रहा है।
इसका एकमात्र मुख्य कारण है बिग बाजार के द्वारा अपनाया जाने वाला फ्रैंचाइज़ी मॉडल और अपने ग्राहकों को सर्वोच्च रखना। आप यदि आज भी बिग बाजार के किसी स्टोर या सुपरमार्केट में चले जाएंगे तो वहां आपको अपने काम आने वाली हर एक आइटम आसानी से मिल (Big bazaar franchise kya hai) जाएगी। अब जब आपको एक ही जगह पर सारी आइटम मिल रही है तो आपको कहीं और जाने की क्या ही (Big bazaar franchise in Hindi) जरुरत। यही कारण है कि बिग बाजार का बिज़नेस मॉडल कभी भी किसी के आने से फीका नहीं पड़ा।
तो यदि आप अपने शहर में बिग बाजार की फ्रैंचाइज़ी लेने का सोच रहे हैं तो आज का लेख उसी के ऊपर ही है। कहने का तात्पर्य यह हुआ कि आज हम आपको यह बतायेंगे कि किस तरह से आप भी बिग बाजार के एक सहभागी बन कर उनके बिज़नेस के जरिये अपना करियर भी सेट कर सकते (Big bazaar franchise ke bare mein jankari) है। इसमें बस आपको शुरूआती निवेश व परिश्रम करने की जरुरत होगी और उसके बाद आपका काम देखिये कैसे आगे बढ़ता है। तो आइए जाने किस तरह से आप बिग बाजार की फ्रैंचाइज़ी लेकर अपना भविष्य उज्जवल बना सकते हैं।
बिग बाजार की फ्रैंचाइज़ी कैसे शुरू करें? (Big bazaar ki franchise kaise shuru kare)
बिग बाजार की फ्रैंचाइज़ी शुरू करना इतना मुश्किल काम तो नही होता है क्योंकि यह पूर्ण रूप से आपके द्वारा निवेश किये जा सकने वाले पैसों और जगह पर निर्भर करता है। इसका एक मुख्य फायदा यह होता है कि यह आज की बड़ी बड़ी सुपरमार्केट की तुलना में इतना महंगा नहीं है और फिर भी इसकी कमाई उनसे ज्यादा ही होती (Big bazaar franchise lene ka tarika) है। इसका कारण बाजार में बिग बाजार का नाम है और उसके द्वारा उपलब्ध करवाई जा रही गुणवत्ता पूर्ण सर्विस भी।
ऐसे में आपको बिग बाजार की फ्रैंचाइज़ी लेने से पहले कई बातों को ध्यान में रख कर चलना होता है। उदाहरण के तौर पर आप बिग बाजार का स्टोर कहां खोलने का सोच रहे हैं, उसके लिए पैसा कहां से आएगा, उसके लिए आप किसी के साथ पार्टनरशिप करेंगे या फिर अकेले अपने दम पर यह बिज़नेस करेंगे (Big bazaar franchise lene ke liye kya kare) इत्यादि। तो ऐसी ही सभी बातों को ध्यान में रख कर आपको अपने बिज़नेस को और प्लान को आगे बढ़ाना होगा। तो आइए जाने एक एक करके इन सभी महत्वपूर्ण बातों के बारे में।
बिग बाजार की फ्रैंचाइज़ी लेने से पहले मार्केट रिसर्च करना (Big bazaar franchise market research in Hindi)
आप चाहे कोई और बिज़नेस करें या फिर बिग बाजार की फ्रैंचाइज़ी ले, उससे पहले सही तरीके से की गयी मार्केट रिसर्च उस बिज़नेस को सफल बनाने में बहुत काम आती है। अब आप चाहे छोटे शहर में रहते हो या बड़े शहर में, इससे अंतर नहीं पड़ता है। अंतर इस बात से पड़ता है कि आप कितने व्यापक स्तर पर अपनी रिसर्च करते हैं। आप जितनी गहराई के साथ विश्लेषण करेंगे और चीज़ों को जानेंगे उतना ही आपको बिग बाजार का स्टोर खोलने में आसानी होगी।
इसके तहत आपको यह देखना होगा कि आपके शहर में कितनी ऐसी किराने की दुकान है जो सुपरमार्केट की तर्ज पर खुली हुई है या खुलने जा रही है। इनकी संख्या आपको यह पता लगाने में मदद करेगी कि आपके शहर में लोग किस तरह से शॉपिंग करना ज्यादा पसंद करते हैं। इसी के साथ आपको यह भी देखना होगा कि आपके यहाँ के लोग किस तरह का सामान या किस कंपनी का सामान खरीदना ज्यादा पसंद करते हैं।
छोटी सी किराने की दुकान करने वाला व्यक्ति भी इन सभी बातों का पूरा ध्यान रखता है, आप तो फिर भी इतनी बड़ी सुपरमार्केट खोलने का सोच रहे हैं। इसलिए आपको इसका पूरा पूरा ध्यान रखना होगा और उसी के हिसाब से आगे की प्लानिंग करनी होगी।
बिग बाजार की फ्रैंचाइज़ी लेने के लिए प्लानिंग करना (Big bazaar franchise planning in Hindi)
अब जब आप अपनी मार्केट रिसर्च को पूरा कर लेंगे तो बारी आती है बिग बाजार की फ्रैंचाइज़ी लेने के लिए एक प्रॉपर प्लानिंग का बनाना। इसमें आपको हर एक चीज़ को या तो कॉपी पर या फिर ऑनलाइन एक्सेल या डॉक्यूमेंट में लिखना होगा। इससे आप किसी चीज़ को भूलेंगे नहीं और वह सब आपके सामने होगी। वैसे हम परामर्श दे तो आपको इसके लिए एक कॉपी बनानी चाहिए ताकि वह आपकी आँखों के सामने हर पल रहे।
अब आपको इस कॉपी में हर एक छोटी से छोटी जानकारी को लिखना होगा और उसके लिए क्या क्या विकल्प हो सकते हैं, वह लिखने होंगे। अब आप किसी चीज़ के लिए एक ही विकल्प ना रखें बल्कि उसके लिए दो या तीन विकल्प रखें। ऐसा इसलिए क्योंकि यह जरुरी नहीं कि जैसा आप सोचे, बिल्कुल वैसा वैसा ही होता जाए। ऐसे में यदि वह चीज़ संभव नहीं हो पाती है तो दूसरे विकल्प के रूप में आपके पास क्या होगा।
अपने सभी डाक्यूमेंट्स को तैयार करें (Big bazaar franchise documents required in Hindi)
यदि आप बिग बाजार की फ्रैंचाइज़ी लेने के प्रति गंभीर है और इसे जल्द से जल्द पाना चाहते हैं तो इसके लिए आपको अपने सभी सरकारी व निजी दस्तावेजों को पहले से ही तैयार करके रखना होगा। यदि इनमे किसी भी तरह की कमी पायी जाती है तो आपकी प्लानिंग अधर में लटक सकती है। ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि आज के समय में डाक्यूमेंट्स का बहुत महत्व है और इनमे किसी तरह की कोई भी कमी पाए जाने पर काम नहीं बन पाता है।
तो यदि आप इतने बड़े ब्रांड के साथ पार्टनरशिप करने का सोच रहे हैं और उनकी सुपरमार्केट खोलने का मन बना रहे हैं तो आपके सभी तरह के कागजात तैयार रहने चाहिए। इसमें आपका आधार कार्ड, पैन कार्ड, आवास प्रमाण पत्र, जमीन के दस्तावेज, आय प्रमाण पत्र, शिक्षा के प्रमाण पत्र इत्यादि सभी आएंगे। तो आप इन्हें समय रहते या तो बनवा ले या फिर उन्हें अपडेट करवा ले।
बिग बाजार की फ्रैंचाइज़ी लेनी है तो उसके लिए एक सही और उत्तम लोकेशन का चुनाव किया जाना बहुत जरुरी होता है। आप अपनी मर्जी से इसे अपने शहर में कही भी नहीं खोल सकते हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि अपनी लोकेशन के लिए बिग बाजार के द्वारा भी कुछ मापदंड बनाए गए हैं जो उनके बिज़नेस मॉडल के लिए जरुरी भी है। आप चाहे भारत के किसी भी शहर में चले जाएं, वहां आपको बिग बाजार का कोई भी स्टोर किसी ऐसी जगह पर नहीं मिलेगा जहाँ पर कम भीड़ रहती हो या वह जगह सुनसान हो।
तो आपको भी उसी नियम का पालन करना होगा और अपने यहाँ किसी प्रसिद्ध जगह का चुनाव करना होगा। अब वह जगह चाहे तो बाजार में भी हो सकती है या किसी यूनिवर्सिटी या अस्पताल के पास भी। यह तो पूर्ण रूप से आप पर और आपके बजट पर ही निर्भर करने वाला है किंतु यह जगह भीड़ भाड़ वाली होनी चाहिए।
बिग बाजार सुपरमार्केट के लिए कितनी जमीन चाहिए?
बिग बाजार का सुपरमार्केट खोलना है तो उसके लिए जमीन भी बड़ी चाहिए होगी और बिना इसके काम भी नहीं बन पाएगा। आप चाहे किसी भी कंपनी का सुपरमार्केट खोल लें या फिर खुद का निजी सुपरमार्केट खोल ले तो भी आपको एक बड़ी जमीन को खरीदने की जरुरत पड़ती है। फिर यहाँ तो बात प्रसिद्ध और सुपरमार्केट में प्रमुख कंपनी बिग बाजार की हो रही है। ऐसे में जमीन का आकार भी सामान्य से बड़ा होना चाहिए।
हालाँकि यह आकार शहर और उनके क्षेत्रफल के अनुसार भिन्न भिन्न हो सकता है। ऐसे में यदि आप बिग बाजार की फ्रैंचाइज़ी लेने जा रहे हैं तो आपको कम से कम 2500 वर्ग फुट की जगह तो चाहिए ही होगी जो अधिकतम 5 हज़ार वर्ग फुट की होनी चाहिए। तो यदि आपके पास इतनी जमीन है और वो भी अपने शहर की प्राइम लोकेशन पर तो अवश्य ही आप बिग बाजार की फ्रैंचाइज़ी लेने के लिए आगे की प्रक्रिया के बारे में सोच सकते हैं।
बिग बाजार की फ्रैंचाइज़ी क्यों लेनी चाहिए? (Big bazaar ki franchise kyo le)
आपके मन में यह प्रश्न भी होगा कि आखिरकार क्यों आपको बिग बाजार की फ्रैंचाइज़ी ही लेनी चाहिए। तो यहाँ हम आपको यह जानकारी भी दे देना चाहते हैं कि बिग बाजार का नाम आज से ही भारतीय बाजार में प्रसिद्ध नहीं है बल्कि यह 20 से अभी अधिक वर्षों से सुपरमार्केट के क्षेत्र में अपना कब्ज़ा बनाए हुए हैं। इसकी स्थापना वर्ष 2001 में हुई थी और उसके बाद शहर शहर में इसके स्टोर खुल रहे हैं।
अब तो हालत यह हो गयी है कि एक ही शहर में एक से अधिक बिग बाजार की फ्रैंचाइज़ी खुल चुकी है और फिर भी उनकी कमाई में कोई कमी नहीं आई है। तो आप भी तो इस बिज़नेस में सहभागी बन कर अपने बिज़नेस को बढ़ाने का काम कर सकते हैं। कहने का अर्थ यह हुआ कि यदि आप अपने शहर में बिग बाजार की फ्रैंचाइज़ी लेकर उसका सुपरमार्केट खोलने ही जा रहे हैं तो इससे आप पूर्ण रूप से लाभ में ही रहने वाले हैं और आपकी कमाई दिन रात बढ़ने वाली है।
बिग बाजार की फ्रैंचाइज़ी कैसे लें? (Big bazaar franchise kaise le)
बिग बाजार की फ्रैंचाइज़ी लेने की आवेदन प्रक्रिया है या फिर आपको यदि बिग बाजार का सुपरमार्केट खोलना है तो उसके लिए किस प्रक्रिया से गुजरना होगा। तो यहाँ हम आपको यह बता दे कि इसके लिए बिग बाजार के द्वारा किसी भी तरह कि ऑनलाइन सुविधा नहीं दी गयी है। कहने का अर्थ यह हुआ कि यदि आप सोच रहे हैं कि आप बिग बाजार की वेबसाइट पर जाकर वहां इसकी फ्रैंचाइज़ी खोलने के लिए आवेदन कर देंगे तो आप गलत है। ना तो उनकी वेबसाइट पर अपनी फ्रैंचाइज़ी देने के लिए कोई फॉर्म उपलब्ध करवाया गया है और ना ही कोई अन्य जानकारी।
इसके लिए आपको स्वयं ही उनसे संपर्क करना होगा और वो भी कॉल या ईमेल के जरिये। तो यदि आप बिग बाजार की फ्रैंचाइज़ी लेना चाहते हैं तो उसके लिए आपको उन्हें +1 800-266-2255 नंबर पर कॉल करना होगा और उन्हें अपनी जरुरत बतानी होगी। आप चाहे तो उन्हें care@bigbazaar.com ईमेल आईडी पर मेल भी भेज सकते हैं और बिग बाजार की फ्रैंचाइज़ी लेने के लिए आवेदन कर सकते हैं। इस बात का ध्यान रखें कि आप चाहे उन्हें फोन करे या मेल के जरिये संपर्क करे, आपको उससे पहले पूरी तैयारी करके रखनी होगी।
ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि इतना बड़ा ब्रांड कभी भी किसी ऐसे व्यक्ति को अपनी फ्रैंचाइज़ी नहीं देगा जिसे इस बिज़नेस मॉडल के बारे में जानकारी ही ना हो या जिसने अपनी तैयारी ही ना की हुई हो। बिग बाजार के पास अपनी फ्रैंचाइज़ी देने के लिए बहुत लोगों के आवेदन आते हैं तो ऐसे में वे आपका ही चुनाव क्यों करेंगे। जरा इस प्रश्न पर विचार कर लेंगे तो आपको इसका उत्तर अपने आप ही मिल जाएगा। इसलिए यदि आप उनसे संपर्क साध रहे हैं तो पूरी तैयारी के साथ ही संपर्क करे।
बिग बाजार सुपरमार्केट में क्या सामान बेचा जाता है? (Big bazaar supermarket me kya hota hai)
अब यदि आप बिग बाजार की फ्रैंचाइज़ी लेकर उसका सुपरमार्केट खोलने का सोच रहे हैं तो आपको यह भी जान लेना चाहिए कि उसके तहत आप किस किस तरह के सामान को अपने स्टोर में रख सकते हैं और उसे बेचने का काम कर सकते हैं। वैसे तो बिग बाजार में आप किसी भी तरह का दैनिक जीवन में काम आने वाला सामान रख सकते हैं और उसे बेचने का काम कर सकते हैं। फिर भी आज हम आपके सामने बिग बाजार सुपरमार्केट में बेचें जाने वाले कुछ सामान की श्रेणियों की सूची यहाँ रखेंगे।
- ग्रोसरी आइटम
- ब्यूटी प्रोडक्ट्स
- फैशन से जुड़ा सामान
- ड्रिंक्स
- पैकेट बंद आइटम
- सब्जियां
- फल
- पार्टी का सामान
- बच्चों का सामान
- खिलौने
- स्पोर्ट्स का सामान
- फुटवियर इत्यादि।
तो यह तो हमने आपको कुछ मुख्य श्रेणियां बता दी जो आप बिग बाजार के सुपरमार्केट में रख सकते हैं। इनके अलावा भी आप कई तरह की आइटम को बिग बाजार के सुपरमार्केट में रख कर उन्हें बेचने का काम कर सकते हैं। यह पूर्ण रूप से आपके शहर की स्थिति, लोगों की पसंद इत्यादि कारकों पर निर्भर करेगा।
बिग बाजार की फ्रैंचाइज़ी लेने के फायदे (Big bazaar franchise lene ke fayde)
अंत में आपको यह भी जान लेना चाहिए कि यदि आप बिग बाजार की फ्रैंचाइज़ी लेने जा रहे हैं तो उसके क्या कुछ फायदे आपको देखने को मिल सकते हैं। तो यहाँ हम आपको बता दें कि बिग बाजार का स्टोर खोलना हर तरह से लाभदायक माना जाता (Big bazaar franchise benefits in Hindi) है। इसमें सबसे पहला और मुख्य फायदा जो आपको मिलेगा वह है इसके नाम का प्रभाव और उसके नाम को सुनते ही उमड़ने वाले ग्राहक। आपको बस अपने शहर में बिग बाजार का सुपरमार्केट खोलना होगा और आपके पास पहले दिन से ही ग्राहक आने लगेंगे। ऐसा केवल और केवल बिग बाजार के नाम के कारण ही संभव हो पाएगा।
इसमें दूसरा बड़ा लाभ जो आपको देखने को मिलेगा वह होगा बिग बाजार की फ्रैंचाइज़ी में काम करने की आजादी। जहाँ एक ओर आप दूसरे सुपरमार्केट में उनके नियमों से बंधे हुए होते हैं तो बिग बाजार में ऐसा कुछ नहीं है। बिग बाजार राज्य, शहर व वहां के क्षेत्र के लोगों की पसंद के अनुसार सुपरमार्केट में सामान को रखने की आजादी देता है। ऐसे में आप अपने स्टोर में अपनी पसंद के सामान को रख कर उसके जरिये कमाई करने के लिए स्वतंत्र होते हैं।
इसमें एक और मुख्य फायदा यह भी देखने को मिलता है कि बिग बाजार कंपनी के द्वारा आपको बिज़नेस करने में पूरा पूरा सहयोग किया जाता है। उनके द्वारा आपको ऑनलाइन मार्केटिंग का सहारा दिया जाएगा और जो कुछ हो सकता है वह किया जाएगा। यदि आपको किसी भी समय बिज़नेस करने में या उनके सॉफ्टवेर से जुड़ी कोई भी समस्या आ रही है तो उनकी तकनीकी टीम हमेशा आपकी सहायता करने को तैयार रहेगी।
बिग बाजार की फ्रैंचाइज़ी में कमाई (Big bazaar franchise profit in Hindi)
बिग बाजार की फ्रैंचाइज़ी लेकर होने वाली कमाई की बात करें तो यह भी बहुत ज्यादा होती है। इसमें आप शुरूआती तौर पर ही मोटा पैसा कमाने लगेंगे। हालाँकि यह इस बात पर भी निर्भर करेगी कि आपके द्वारा जो सुपरमार्केट खोला गया है वह कहां पर है और उसका आकार कितना बड़ा है। फिर भी यदि हम एवरेज तौर पर बिग बाजार की फ्रैंचाइज़ी से होने वाली कमाई की बात करें तो उससे आप महीने का 5 से 10 लाख रुपए के आस पास कमा पाएंगे। यह कमाई भी दिनोंदिन बढ़ती ही चली जाएगी।
बिग बाजार की फ्रैंचाइज़ी कैसे ले – Related FAQs
प्रश्न: बिग बाजार का मालिक कौन है?
उत्तर: बिग बाजार के मालिक का नाम किशोर बियानी है।
प्रश्न: बिग बाजार प्राइवेट कंपनी है या सरकारी?
उत्तर: बिग बाजार एक प्राइवेट सेक्टर की कंपनी है।
प्रश्न: बिग बाजार की पैरेंट कंपनी कौन सी है?
उत्तर: बिग बाजार की पैरेंट कंपनी का नाम फ्यूचर ग्रुप्स है।
प्रश्न: बिग बाजार की शुरुआत कब हुई थी?
उत्तर: बिग बाजार की शुरुआत वर्ष 2001 में हुई थी।
इस तरह से आज के इस लेख के माध्यम से आप यह जान पाए कि यदि आपको बिग बाजार की फ्रैंचाइज़ी लेकर उनका एक सुपरमार्केट अपने शहर में खोलना हुआ तो उसके लिए क्या प्रक्रिया है और वह आपको किस तरह से मिलेगी। साथ ही यदि आपको बिग बाजार की फ्रैंचाइज़ी मिल भी जाती है तो आपको उसके जरिये कितनी कमाई होगी और आप उसकी सुपरमार्केट में क्या कुछ सामान बेच कर कमाई कर पाएंगे।