बिग बॉस क्या है? | बिग बॉस की शुरुआत कब हुई थी? | Bigg Boss kya hai

|| बिग बॉस क्या है? | Bigg Boss kya hai | बिग बॉस की शुरुआत कब हुई थी? | बिग बॉस के कितने सीजन आ चुके हैं? | बिग बॉस हाउस के नियम | Bigg Boss house rules in Hindi | बिग बॉस की शूटिंग कहां होती है? | बिग बॉस में जाने से क्या होता है? |

Bigg Boss kya hai :- भारत के बहुत से लोग बिग बॉस देखने के दीवाने है। यह एक ऐसा हिंदी सीरियल है जो वर्ष के 3 महीने के आसपास कास्ट किया जाता है। एक ऐसा रियलिटी शो जो सभी से बिल्कुल अलग और अनोखे अंदाज वाला माना जाता है। बिग बॉस के घर में (Bigg Boss serial kya hai) भारत व विदेश के अलग अलग क्षेत्रों में प्रसिद्ध हस्तियों को बुलाया जाता है और उसमे उन्हें बिना बाहर जाए 2 से 3 महीने के लिये रखा जाता है। सुनकर थोड़ा सा अजीब लगा ना लेकिन यही इस सीरियल की सच्चाई है।

आज के इस लेख में हम आपके साथ बिग बॉस सीरियल के ऊपर ही बात करने वाले हैं। इस लेख को पढ़ कर आपको यह जानने को मिलेगा कि आखिरकार यह बिग बॉस होता क्या है और इस बिग बॉस के घर में चलता क्या है। इसके लिए आपको यह लेख अंत (Bigg Boss OTT kya hai) तक पढ़ना होगा ताकि आपको बिग बॉस सीरियल के बारे में सब जानकारी मिल जाए। आइए जाने बिग बॉस के बारे में शुरू से लेकर अंत तक संपूर्ण जानकारी।

Contents show

बिग बॉस क्या है? (Bigg Boss kya hai)

तो सबसे पहले बात करते हैं इस बिग बॉस सीरियल के बारे में। आखिरकार यह सीरियल है क्या और इसके बारे में इतना क्रेज क्यों है कि इसके आने पर हर कोई दीवाना हो जाता है और इसी के बारे में ही बात करता रहता है। ऐसा क्या है इस बिग बॉस के सीरियल में जो (Bigg Boss OTT kya hai in Hindi) लोग इसमें भाग लेने वाले contestant के पीछे पागल हुए फिरते रहते हैं। इसे समझने के लिए आपको बिग बॉस का कांसेप्ट समझना होगा। इसे समझ कर ही आप यह अंदाजा लगा पाएंगे की आखिरकार क्यों लोग बिग बॉस सीरियल के पीछे इतने पागल हुए घूमते हैं।

बिग बॉस सीरियल एक ऐसा सीरियल है जो किसी भी रियलिटी शो या अन्य सीरियल से बिल्कुल भिन्न होता है। अब इस सीरियल के अंदर बिग बॉस का घर होता है जिसमे तमाम तरह की लग्जरी सुविधाएँ दी गयी होती है। इसमें स्विमिंग पूल, खेलने के लिए (Bigg Boss show kya hai) कोर्ट, बड़े बड़े बेड, ऐसी इत्यादि सभी तरह की सुविधा होती है। अब यहाँ कुछ प्रतिभागियों को चुना जाता है जो अलग अलग क्षेत्र से सम्बन्ध रखते हैं। अब इनमे से कोई प्रतिभागी गायक होता है तो कोई एक्टर तो कोई राजनेता।

बिग बॉस क्या है बिग बॉस की शुरुआत कब हुई थी Bigg Boss kya hai

कहने का अर्थ यह हुआ कि यह कोई भी हो सकता है। साथ ही नार्मल ऑडिशन के जरिए आने वाले लोगों को भी इसमें लिया जाता है तो वहीं वाइल्ड कार्ड एंट्री के जरिये भी लोगों को लेने का काम किया जाता है। अब इन प्रतिभागियों को 2 से 3 महीने के लिए इस (Bigg Boss ka matlab kya hai) बिग बॉस के घर में रखा जाता है और उनका बाहरी दुनिया से संपर्क काट दिया जाता है। कहने का अर्थ यह हुआ कि इस बिग बॉस के घर में ना तो कोई फोन होता है और ना ही बाहर के लोगों से संपर्क करने का कोई और जरिया।

तो इस तरह से यह शो अंदर ही खेला जाता है और इसमें कई तरह के खेल आयोजित करवाए जाते हैं जो बिग बॉस के द्वारा आयोजित होते हैं। कहने का अर्थ यह हुआ की हर दिन इन्हें बिग बॉस के द्वारा कुछ दिशा निर्देश दिए जाते हैं और उन्ही दिशा निर्देशों को फॉलो करते हुए ही इन्हें बिग बॉस के घर में रहना होता है। हर दिन की दिनचर्या दर्शकों को एक घंटे के अंदर दिखाई जाती है। मतलब कि जो भी प्रतिभागी बिग बॉस के घर में 24 घंटे का समय बिताते हैं उसे एक घंटे में समेट कर दर्शकों को दिखाया जाता है।

अब इसके बाद हर हफ्ते इसका स्पेशल कास्ट होता है जिसमे एक व्यक्ति को बिग बॉस के घर से निकाल दिया जाता है। इस व्यक्ति को बिग बॉस के प्रतिभागी व जनता मिल कर निकालती है। तो हर प्रतिभागी को दो व्यक्ति का नाम लिखना होता है जिसे वह निकालना चाहता है। अब जिस भी दो व्यक्ति को सबसे ज्यादा वोट मिलते हैं, उनमे से किसी एक को जनता चुनती है और उसे बिग बॉस के घर से बाहर निकाल दिया जाता है।

इसी तरह हर हफ्ते इसमें से कोई ना कोई प्रतिभागी निकलता रहता है और अंत में केवल 3 से 5 प्रतिभागी ही बच जाते हैं। अब उनमे से कौन विजेता होगा इसका निर्णय जनता के द्वारा ही किया जाता है। फिर उस विजेता को बिग बॉस की ट्रॉफी दे दी जाती है।

बिग बॉस की शुरुआत कब हुई थी? (Bigg Boss kab shuru hua tha)

अब यदि हम बिग बॉस सीजन या सीरियल के शुरुआती वर्ष की बात करें तो इसकी शुरुआत आज से लगभग 16 वर्ष पहले ही हो चुकी थी। बिग बॉस का पहला एपिसोड 3 नवंबर 2006 को आया था और तब से लेकर आज तक इसके 1600 से भी ज्यादा एपिसोड आ चुके हैं। तो हम बिग बॉस का शुरूआती वर्ष 2006 को कह सकते हैं और तब से लेकर यह आज तक आ रहा है जिसमे कई सीजन आ चुके हैं।

बिग बॉस के कितने सीजन आ चुके हैं? (Bigg Boss how many seasons in Hindi)

आपने यह तो जान लिया कि बिग बॉस की शुरुआत वर्ष 2006 में हुई थी और तब से लेकर इसके 1600 से भी अधिक एपीसोड आ चुके हैं किंतु अभी (Bigg Boss ke kitne season hai) तक आपने यह नहीं जाना कि इस बिग बॉस सीरियल के अभी तक कितने सीजन आ चुके हैं। तो यहाँ हम आपको इसका भी अपडेट देते हुए यह बता दें कि अभी तक बिग बॉस सीरियल के कुल 15 सीजन आ चुके हैं और टीवी पर इसका 16 वां सीजन चल रहा है।

बिग बॉस कितने दिन का होता है? (Bigg Boss Hindi how many days)

आपका यह भी प्रश्न होगा कि बिग बॉस सीरियल कितने दिन तक चलता है या फिर इसमें प्रतिभागियों को कितने दिन तक बिग बॉस के घर में रहना पड़ता है। तो यदि आप बिग बॉस के सीजन देखें तो हर वर्ष के साथ इसकी अवधि बढ़ती ही जा रही है। अभी तक बिग बॉस सीरियल के 15 सीजन आ चुके हैं और सोलहवां सीजन चल रहा है। तो बिग बॉस के पहले सीजन में इसमें कुल 87 दिन थे अर्थात 3 महीने। वही आज के समय में लोगों को बिग बॉस के घर में 3 महीने की बजाए 5 महीने तक रहना पड़ता है।

तो एक तरह से टीवी पर इस सीरियल को पांच महीने तक कास्ट किया जाता है। फिर पांच महीने के बाद जो भी विजेता होता है उसे घर से बाहर निकलने का मौका मिलता है। हालाँकि जैसे जैसे प्रतिभागी इस घर से आउट होते चले जाते हैं वे बिग बॉस के घर से निकल सकते हैं। केवल 3 से 5 अंतिम बचे लोगों को ही बिग बॉस के घर में पूरी अवधि तक रहना होता है और उसी में से ही एक विनर निकलता है।

बिग बॉस में कितने लोग भाग लेते हैं? (Bigg Boss contestants list in Hindi)

अब यदि आप यह जानना चाहते हैं कि बिग बॉस के एक सीजन में कितने लोग भाग ले सकते हैं या contestant बन सकते हैं तो इसके लिए भी कोई सीमा नहीं है। बिग बॉस के एक सीजन में कितने दिन होंगे और उसमे कितने प्रतिभागी भाग लेंगे, यह हर बार बदला जा सकता है। एक अनुमान के अनुसार बिग बॉस के एक सीजन में 15 से 25 प्रतिभागी भाग ले सकते हैं।

अब किसी सीजन में 15 प्रतिभागी ही थे तो किसी किसी में यह संख्या 25 तक भी पहुँच चुकी है। इसका अनुमान आप इसी बात से लगा सकते हैं कि बिग बॉस सीजन की अवधि जितनी ज्यादा होगी उतने ही उसमे प्रतिभागी भी होंगे। ऐसा इसलिए क्योंकि हर हफ्ते केवल एक ही प्रतिभागी को तो बाहर का रास्ता दिखाया जा रहा है।

बिग बॉस का होस्ट कौन होता है? (Bigg Boss ka host kaun hai)

यह तो लगभग सभी को ही पता होगा कि बिग बॉस को कौन होस्ट करता है और वह नाम है प्रसिद्ध फिल्म एक्टर व सेलेब्रिटी सलमान खान का। किंतु आपको यह नहीं पता होगा कि सलमान खान शुरू से इस बिग बॉस को होस्ट नहीं कर रहे हैं। हालाँकि बिग बॉस के ज्यादातर सीजन सलमान खान के द्वारा ही होस्ट किये गए हैं लेकिन पहले इसको कोई और होस्ट करता था। तो अभी तक बिग बॉस के कुल 16 सीजन आ चुके हैं और उसमे होस्ट करने वाले लोग भी अलग अलग थे। तो आइए जाने उनकी सूची सीजन के अनुसार।

  • बिग बॉस सीजन 1 के होस्ट अरशद वारसी थे।
  • बिग बॉस सीजन 2 को शिपला शीटी ने होस्ट किया था।
  • बिग बॉस सीजन 3 को होस्ट करने वाले अभिनेता का नाम अमिताभ बच्चन था।
  • बिग बॉस सीजन 4 को सलमान खान ने होस्ट किया था।
  • बिग बॉस सीजन 5 को सलमान खान व संजय दत्त ने मिल कर होस्ट किया था।
  • बिग बॉस सीजन 4 से लेकर अभी तक के सभी बिग बॉस के सीजन को सलमान खान ही होस्ट कर रहे हैं लेकिन बीच बीच में उनके साथ किसी और ने भी होस्ट किया है।
  • उदाहरण के रूप में बिग बॉस सीजन 8 को बीच में रोक कर हल्ला बोल शुरू किया गया था जिसमे फरहा खान ने होस्ट की भूमिका को निभाया था।
  • वहीं अभी के लेटेस्ट बिग बॉस सीजन 16 को सलमान खान के साथ शेखर सुमन भी होस्ट कर रहे हैं।

बिग बॉस हाउस के नियम (Bigg Boss house rules in Hindi)

अब यदि आप बिग बॉस देखते होंगे तो आपको बिग बॉस के घर में अपनाए जाने वाले सभी नियमों के बारे में पता ही होगा। हालाँकि सभी तरह के नियमों को दर्शकों के सामने नहीं रखा जाता है और इसमें हर सीजन में भिन्नता देखने को मिल जाती है। अब जो नियम (Bigg Boss ke niyam) बिग बॉस के सीजन 1 में था वह बिग बॉस के सीजन 16 में भी हो यह जरुरी नही होता है। किंतु कुछ नियम है जो बिग बॉस के हर सीजन में माने जाने जरुरी होते हैं। तो बिग बॉस के ऐसे नियम हैं:

  • बिग बॉस में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों को हिंदी भाषा में ही बात करनी होगी और वे एक दूसरे से बात करने के लिए किसी और भाषा का इस्तेमाल नहीं कर सकते हैं। वह इसलिए क्योंकि इसे हिंदी दर्शकों के लिए बनाया गया है तो इसमें केवल हिंदी भाषा ही चलेगी।
  • बिग बॉस में सभी प्रतिभागियों को बिग बॉस के बनाए हर नियम का सख्ती से पालन करना होगा और कोई भी इसे मानने से इंकार नहीं कर सकता है।
  • बिग बॉस में भाग लेने वाला कोई भी प्रतिभागी बिग बॉस के घर में रहने के दौरान बाहरी दुनिया से किसी भी तरह से संपर्क नहीं कर सकता है। जब तक कि उसके परिवार में कोई इमरजेंसी वाली स्थिति नहीं आ जाती है।
  • बिग बॉस के घर में जो भी इलेक्ट्रॉनिक उपकरण लगाए गए हैं, उससे कोई भी प्रतिभागी छेड़छाड़ नहीं कर सकता है और उनको टैम्पर करने का प्रयास नहीं कर सकता है। इसमें बिग बॉस के घर में लगे कैमरा प्रमुख होते हैं।
  • बिग बॉस के घर में प्रतिभागी एक दूसरे के साथ किसी भी तरह की शारीरिक हिंसा नहीं कर सकते हैं। हालाँकि वे एक दूसरे को कुछ भी कह सकते हैं लेकिन उन्हें शारीरिक रूप से चोट नही पहुंचा सकते हैं।
  • बिग बॉस के घर में किसी भी धर्म, जाति, देश इत्यादि पर टिप्पणी करना भी सख्त मना होता है और सभी प्रतिभागियों को यह पहले ही बता दिया जाता है।
  • बिग बॉस के घर में कोई भी प्रतिभागी तब तक नहीं सो सकता है जब तक लाइट बंद ना हो जाए। तो लाइट के बंद होने पर ही उन्हें सोना होता है।
  • बिग बॉस में भाग लेने वाले प्रतिभागी किसी भी स्थिति में बिग बॉस के घर से बाहर नहीं निकल सकते हैं। यदि उन्हें कोई मेडिकल सुविधा चाहिए तो वह भी उन्हें बिग बॉस के घर में ही मिल जाएगी।

इसी तरह के कई अन्य नियम भी बनाए गए होते हैं जो बिग बॉस में भाग लेने वाले हर प्रतिभागी को मानने होते हैं। हालाँकि यदि कोई प्रतिभागी इनका पालन नहीं करता है तो बिग बॉस उस पर एक्शन ले सकते हैं और उसे घर से बाहर का रास्ता भी दिखा सकते हैं।

बिग बॉस कौन है? (Bigg Boss kaun hai)

अब आपने हर बार बिग बॉस के घर में एक आवाज सुनी होगी जो कि बिग बॉस की आवाज होती है। वही वहां के सभी प्रतिभागियों को प्रतिदिन के टास्क, नियम, अन्य दिशा निर्देश देता है। तो यह बिग बॉस कौन होता है या फिर यह आवाज किसकी होती है। तो आज हम उसके नाम का खुलासा करते हुए यह बता देना चाहते हैं कि यह आवाज प्रसिद्ध आर्टिस्ट अतुल कपूर की है जो बिग बॉस की आवाज निकालते हैं।

बिग बॉस के शुरूआती सीजन से लेकर अभी (Bigg Boss kon h) तक वही बिग बॉस की आवाज निकालते आ रहे हैं और सभी प्रतिभागियों को आवश्यक दिशा निर्देश दे रहे हैं। उनके द्वारा कई अन्य मूवी व सीरीज में भी डब करने का काम किया जा चुका है।

बिग बॉस की शूटिंग कहां होती है? (Bigg Boss shooting place)

आपको यह भी जानना होगा कि यह बिग बॉस का घर कहां पर है या फिर इस बिग बॉस के घर को किस जगह पर सेटअप किया गया है जहाँ पर यह सब शूटिंग होती है। तो यह मुंबई शहर के लोनावला में स्थित है जहाँ सब शूटिंग का कार्य किया जाता है। हालाँकि बीच बीच में दो से तीन सीजन के लिए इसकी लोकेशन को बदला गया था लेकिन बिग बॉस के घर की शूटिंग मुख्य रूप से मुंबई के इसी लोनावला में की गयी है।

बिग बॉस का एक एपिसोड कितनी देर का होता है? (Bigg Boss episode timing)

बिग बॉस जब चालू होता है तो उसके बाद वह ख़त्म होने तक हर दिन टीवी पर टेलीकास्ट किया जाता है। ऐसे में इसके एक एपिसोड की अवधि क्या होती है, यह जानना भी तो आपके लिए जरुरी है क्योंकि यदि आप यह लेख पढ़ कर बिग बॉस को देखने का मन बना चुके हैं तो उसे देखने में कितना समय लगेगा, यह भी तो जान लें। तो बिग बॉस का एपिसोड 60 मिनट से लेकर 90 मिनट तक का हो सकता है। हर दिन की गतिविधि के अनुसार इसके एपिसोड की अवधि भी घटती या बढ़ती रहती है।

बिग बॉस किस चैनल पर आता है? (Bigg Boss kis channel par aata hai)

यह सबसे महत्वपूर्ण प्रश्न हुआ क्योंकि इसी को ही तो जान कर आप बिग बॉस का सीजन देख पाएंगे और उसका आनंद उठा पाएंगे। तो बिग बॉस का पहला सीजन तो किसी अन्य चैनल पर शुरू किया गया था अर्थात इसको शुरू करने का श्रेय एक अलग चैनल (Bigg Boss kis channel mein aata hai) के पास है लेकिन उसके बाद के सभी सीजन एक अलग चैनल पर आते हैं।

तो ऐसे में बिग बॉस का पहला सीजन सोनी टीवी पर प्रसारित किया गया था जबकि उसके बाद के सभी सीजन अर्थात सीजन 2 से लेकर अभी का सीजन 16 कलर्स टीवी चैनल पर ही प्रसारित किये गए हैं। तो यदि आपको बिग बॉस देखना है तो आपको कलर्स टीवी पर ही वह देखने को मिलेगा।

बिग बॉस क्या है – Related FAQs

प्रश्न: बिग बॉस में जाने से क्या होता है?

उत्तर: बिग बॉस में जाने के बाद किसी भी सेलेब्रिटी के जीवन में बहुत ज्यादा परिवर्तन देखने को मिलता है। बहुत बार यह देखने में भी आया है कि एक सेलेब्रिटी को बिग बॉस में जाने के बाद से ही बॉलीवुड इंडस्ट्री में पहचान मिल पायी है।

प्रश्न: बिग बॉस कितने दिन का होता है?

उत्तर: बिग बॉस 90 से 140 दिन का होता है।

प्रश्न: बिग बॉस के घर में क्या करना पड़ता है?

उत्तर: बिग बॉस के घर में बिग बॉस के द्वारा बताये गए सभी दिशा निर्देशों का पालन करते हुए रहना पड़ता है।

प्रश्न: क्या बिग बॉस के कंटेस्टेंट्स को शराब मिलती है?

उत्तर: नहीं, बिग बॉस के कंटेस्टेंट्स को शराब नही मिलती है।

तो इस तरह से आज के इस लेख के माध्यम से आपने बिग बॉस के बारे में पूरी जानकारी ले ली है। अब जो लोग बिग बॉस देखते आ रहे हैं उन्हें इसमें से अधिकांश जानकारी पहले से ही पता होगी फिर भी उन्हें कुछ रूचिकर जानकारी जानने को मिली होगी। वही जिन्हें बिग बॉस देखने की आदत नहीं है उन्हें तो सब जानकारी पहली बार ही जानने को मिली होगी।

लविश बंसल
लविश बंसल
लविश बंसल वर्ष 2010 में लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी में कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग में प्रवेश लिया और वहां से वर्ष 2014 में बीटेक की डिग्री ली। शुरुआत से ही इन्हें वाद विवाद प्रतियोगिता में भाग लेना या इससे संबंधित क्षेत्रों में भाग लेना अच्छा लगता था। इसलिए ये काफी समय से लेखन कार्य कर रहें हैं। इनके लेख की विशेषता में लेख की योजना बनाना, ग्राफ़िक्स का कंटेंट देखना, विडियो की स्क्रिप्ट लिखना, तरह तरह के विषयों पर लेख लिखना, सोशल मीडिया कंटेंट लिखना इत्यादि शामिल है।
[fluentform id="3"]

Leave a Comment