Bihar Bhulekh Khasara Khatauni Online Kaise Check Kare – बिहार भूलेख ऑनलाइन चेक

|| Bihar Bhulekh Khasara Khatauni Online Kaise Check Kare, बिहार भूलेख ऑनलाइन चेक, Bihar Bhulekh Khasara Khatauni क्‍या है?, बिहार भूलेख खसरा खतौनी की पूरी जानकारी | बिहार भूलेख खसरा खतौनी कैसे चेक करे? ||

Bihar Bhulekh Khasara Khatauni Online Check Process in Hindi : दोस्‍तों जैसा कि हम जानते हैं कि हम में से अधिकतर लोगों के पास थोड़ी बहुत जमीन तो होती ही है। इस जमीन का रिकार्ड राजस्‍व विभाग के पास मौजूद होता है।

जमीन के मालिक को समय समय पर अपनी कृषि अथवा आवासीय भूमि की निगरानी करते रहना बहुत जरूरी होता है। क्‍योंकि भू माफिया कागजों में हेर फेर करके किसी की भी भूमि हथिया लेते हैं।

Bihar Bhulekh Khasara Khatauni Online Check Process in Hindi

अब आप कहेंगें कि हम किस प्रकार अपनी जमीन की निगरानी कर सकते हैं, तो चलिये दोस्‍तों हम आपको विस्‍तार से बताते हैं, कि आप बिहार राज्‍य में मौजूद जमीन का Bihar Bhulekh Khasara Khatauni निकाल कर कैसे अपना मालिकाना हक ऑनलाइन चेक कर सकते हैं।

Bihar Bhulekh Khasara Khatauni एक ऐसा दस्‍तावेज होता है, जो आपकी भूमि से संबंधित पूरा ब्‍यौरा एक कागज पर प्रदर्शित करता है। इस दस्‍तावेज को कानूनी मान्‍यता भी प्राप्‍त होती है। इसलिये यदि कोई व्‍यक्ति गलत तरीके से आपकी भूमि पर दावा जता रहा हो अथवा गलत तरीके से काबिज हो गया हो तो आप इसे इस दस्‍तावेज के सहारे कोर्ट में चैलेंज कर सकते हैं।

Bihar Bhulekh Khasara Khatauni क्‍या है? बिहार भूलेख खसरा खतौनी की पूरी जानकारी

What is Bihar Bhulekh Khasara Khatauni in Hindi : जैसा कि हमने आपको ऊपर बताया कि भूमि के रिकार्ड से संबंधित एक जरूरी दस्‍तावेज होता है।

यह दस्‍तावेज हमारे लैंड रिकार्ड से संब‍ंधित पूरी जानकारी हमें प्रदान करता है। इस दस्‍तावेज को बिहार राज्‍य में हम भूलेख नकल अथवा खसरा खतौनी के ऑनलाइन पोर्टल के जरिये प्राप्‍त कर सकते हैं।

बिहार सरकार ने लोगों की सुविधा के लिये इस सेवा को पूरी तरह ऑनलाइन कर दिया है, ताकि लोग आवश्‍यक्‍तानुसार अपनी भूमि का खसरा खतौनी आदि की नकल निकाल सकें।

नाम Bihar Bhulekh Khasara Khatauni
लाभ ऑनलाइन जमीन की जानकारी
लाभार्थी बिहार राज्य के सभी जमीन मालिक
उद्देश्य जमीन की कालाबाजारी रोकना
प्रक्रिया ऑनलाइन

Bihar Bhulekh Khasara Khatauni का अर्थ क्‍या है?

बिहार भूलेख खसरा खतौनी नकल में सबसे महत्‍वपूर्णं शब्‍द भूलेख है। इसलिये यदि हम इसे 2 भागों में बांटें तो यह भू + लेख हो जाता है। जिसमें भू का अर्थ होता है भूमि तथा लेख का अर्थ है कागज पर लिखा हुआ विवरण।

इस प्रकार किसी जमीन की पूरी Details हमें जिस कागज पर लिख कर प्रदान की जाती है, हम उसे ही Bihar Bhulekh Khasara Khatauni नकल कहते हैं।

Also Read :

बिहार में Bihar Bhulekh Khasara Khatauni का रिकार्ड हमें कौन सा विभाग प्रदान करता है?

भारत के सभी राज्‍यों में नागरिकों के भूमि के रिकार्ड को राजस्‍व विभाग पास सु‍रक्षित रखे होते हैं। इसी प्रकार बिहार में भी Department of Revenue and Land Reforms, Government of Bihar के पास सभी नागरिकों के Bihar Bhulekh Khasara Khatauni नकल का डाटा सु‍रक्षित रखा होता है।

जिसे कोई भी बंदा ऑनलाइन मोड में घर बैठे ही देख सकता है तथा उसका प्रिंट आउट भी निकाल सकता है।

बिहार भूलेख खसरा खतौनी नकल के लाभ : Benefits of Bihar Land Mutation Online

  • चूंकि बिहार भूलेख खसरा खतौनी नकल अब ऑनलाइन प्राप्‍त हो जाती है, इसलिये हमें बिहार के किसी भी जिले में मौजूद जमीन का डाटा कहीं से भी घर बैठे ही प्राप्‍त हो जाता है।
  • खसरा खतौनी की नकल की व्‍यवस्‍था ऑनलाइन होने से अब लोगों को राजस्‍व विभाग के चक्‍कर नहीं काटने पड़ते हैं।
  • पहले यह दस्‍तावेज ऑफलाइन मोड में ही राजस्‍व विभाग से प्राप्‍त होता था। इसलिये लोगों को पटवारी / लेखपाल आदि को पैसे देने पड़ते थे। जिससे भ्रस्‍टाचार व्‍याप्‍त था। लेकिन अब यह व्‍यवस्‍था ऑनलाइन हो जाने से भ्रस्‍टाचार में भी भारी कमी आई है।
  • घर बैठे ऑनलाइन बिहार भूलेख खसरा खतौनी की नकल प्राप्‍त हो जाने से अब लोगों के समय की बहुत बचत होती है।
  • बिहार भूलेख ऑनलाइन चेक करते रहने से जमीन की निगरानी होती रहती है तथा कोई गड़बड़ी पाये जाने पर समय रहते सुधार की अर्जी राजस्‍व विभाग में दी जा सकती है।

Bihar Bhulekh खसरा खतौनी नकल Online कैसे Check करें?

दोस्‍तों, यदि आप अपने भूमि से संबंधित जानकारी पाने के लिये Bihar Bhulekh Khasara Khatauni नकल पाना चाहते हैं, तो इसके लिये आपको Department of Revenue and Land Reforms, Government of Bihar की आधिकारिक वेबसाइट lrc.bih.nic.in/ror.aspx पर जाना होगा और Process को Follow करते हुये नकल को प्राप्‍त करना होगा।

आप जैसे ही ऊपर दिये गये लिंक पर क्लिक करेंगें तो आप बिहार के राजस्‍व भूलेख के होम पेज पर पहुंच जाएंगें।

Bihar Bhulekh Khasara Khatauni Online Checking Process
  • यहां आपको बिहार का पूरा नक्‍शा दिखाई पड़ेगा। जिसमें आपको राज्‍य के सभी जिलों के नाम दिखाई पड़ेगें।
  • आप जिस जिले में रहते हैं अथवा जिस जिले में मौजूद अपनी भूमि का बिहार भूलेख खसरा खतौनी नकल प्राप्‍त करना चाहते हैं। आपको इस नक्‍शे में दिखाई पड़ रहे संबंधित जिले पर क्लिक करना है। जैसे हम यहां पर दरभंगा जिले पर क्लिक कर रहे हैं।
All Tehsil
  • दरभंगा पर क्लिक करते ही हमारे सामने उस जिले का नक्‍शा खुल कर सामने आ जाता है, जिसमें उस जिले से संबंधित सभी तहसीलें नजर आती हैं।
  • अब आपको जिस तहसील में मौजूद भूमि का Online Record चेक करना है। आप उस क्लिक करें। जैसे हम यहां बेनीपुर तहसील पर क्लिक कर रहे हैं।
  • बेनीपुर पर क्लिक करते ही हम Next Page पर पहुंच जाते हैं।
Fill Your Details
  • इस पेज पर आपको कुछ जानकारी Fill करनी होगी।
  • सबसे पहले जिले का चयन करें।
  • अनुमंडल चुनें
  • अंचल चुनें
  • यहां आपको अपना Bihar Bhulekh Khasara Khatauni चेक करने के लिये कई विकल्‍प मिलेंगें।
  • यहां आप मौजा के सभी खातों को नामानुसार देख सकते हैं।
  • मौजा के समस्‍त खातों को खसरा नंबर के अनुसार देख सकते हैं।
  • अब आपके लिये जो भी तरीका Best है, आप उसे चुन सकते हैं।
  • हम सबसे पहले बैनपुर से संबंधित सभी गांव की लिस्‍ट पर जाते हैं।
  • इसके बाद हम यहां खाताधारी के नाम से देखें पर क्लिक करते हैं।
  • जिसके बाद नीचे के हिस्‍से में हमें एक List दिखाई पड़ती है।
Name Wise Data
  • इस लिस्‍ट में हमें रैयतधारी का नाम, पिता का नाम, खाता संख्‍या, खेसरा संख्‍या अधिकार अभिलेख का डाटा दिखाई पड़ता है।
  • अब आप यहां अपना नाम खोज कर अधिकार अभिलेख वाले हिस्‍से में Details ‘’देखें’’ पर क्लिक करना है।
Now Get Your Land Record in Bihar
  • आप जैसे ही सूचनायें देखने के लिये संबंधित लिंक पर क्लिक करेंगें तो आप अपने नाम से संबंधित बिहार भूलेख खसरा खतौनी नकल के मूल हिस्‍से पर पहुंच जाएंगें।
  • अब आप अपनी जमीन से संबंधित पूरा भूलेख व खसरा खतौनी नकल देख सकते हैं।

Bihar Bhulekh Khasara Khatauni से सम्बन्धित सवाल जवाब

Bihar Bhulekh Khasara Khatauni क्या है?

यह जमीन से सम्बन्धित एक बहुत ही जरुरी दस्तावेज है जिसमे नागरिको की जमीन का पूरा विवरण दिया होता है.

Bihar Bhulekh Khasara Khatauni ऑनलाइन शुरू करने से क्या लाभ है?

इस योजना को ऑनलाइन शुरू करने से अब बिहार राज्य के नागरिक अपनी जमीन से जुडी सभी जानकारी घर बैठे प्राप्त कर सकते है.

Bihar Bhulekh Khasara Khatauni किस विभाग के द्वारा जारी की जाती है?

बिहार राज्य में भूलेख खसरा खतौनी की नकल Bihar Department of Revenue and Land Reforms के द्वारा सभी नागरिको के लिए समान्य रूप से जारी किया जाता है.

बिहार भूलेख खसरा खतौनी कैसे चेक करे?

बिहार राज्य के जो भी नागरिक अपनी जमीन से सम्बन्धित जानकारी ऑनलाइन देखना चाहते है तो उन्हें सबसे पहले Department of Revenue and Land Reforms, Government of Bihar की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।

तो दोस्‍तों यह थी हमारी आज की पोस्‍ट Bihar Bhulekh Khasara Khatauni Online Kaise Check Kare यदि आप Bihar Bhulekh Nakal से संबंधित कोई अन्‍य प्रश्‍न पूछना चाहते हैं तो आप हमसें कमेंट बॉक्‍स के जरिये पूछ सकते हैं।

शिवा
शिवा
हिंदी मेरी मूल भाषा है और हिंदी लेखन में काफी रूचि है। लेखन कार्य से काफी लम्बे समय से जुड़े हैं। बच्चों क लिए कहानी लिखना ज्यादा पसंद है और काफी कहानी कई पत्रिकाओं में प्रकाशित हो चुकी हैं।
[fluentform id="3"]

Comments (4)

  1. 1995से ले कर 1902केवला सरकार नेट पर लोड नही कर रहा है पहले वाला नही दिखा रहा है नही तो पुराना खतियान लोड कर रहा है जिला मधुबनी अंचल कार्यालय लखनौर राजसब थाना फूलपरास

    प्रतिक्रिया

Leave a Comment