नॉर्थ एंव साउथ बिहार बिजली बिल चेक ऑनलाइन – अब वह पुराना जमाना नहीं रहा कि अपना बिजली का बिल चेक करने के लिए लोगों को बिजली बिल आने तक इंतजार करना पड़े। या फिर बिजली विभाग तक जाने की जहमत उठानी पड़े। अब बिजली का बिल आराम से online भी चेक किया जा सकता है। दोस्तों, कई राज्यों में तो sms के माध्यम से भी बिजली बिल की जानकारी उपभोक्ता तक पहुंचाने की व्यवस्था की गई है। यदि आप बिहार के रहने वाले हैं और बिजली उपभोक्ता हैं तो आज इस post के माध्यम से हम आपको बताएंगे कि आप बिजली का बिल कैसे चेक कर सकते हैं। इसके लिए आपको इस पूरी post को ध्यान से पढ़ना होगा। आइए शुरू करते हैं-
बिहार में बिजली सप्लाई करने वाली कम्पनियाँ – Electricity Supply Companies in Bihar
इससे पहले कि हम आपको बिहार बिजली बिल चेक करने से जुड़ी तमाम जानकारी दें, आइए सबसे पहले आपको बताते हैं कि बिहार राज्य में बिजली कौन-कौन सी और कितनी कंपनियां सप्लाई करती हैं। साथियों, बिहार में प्रमुख रूप से दो कंपनियां बिजली सप्लाई करती हैं। इनमें से एक कंपनी है NBPDCL यानी कि North Bihar Power Distribution Company Limited। जैसा कि नाम से ही स्पष्ट है, यह कंपनी बिहार के उत्तरी हिस्से में बिजली सप्लाई करती है।
अब दूसरी कंपनी पर आते हैं। इस कंपनी का नाम है SBPDCL यानी कि South Bihar Power Distribution Company Limited। यहां भी नाम से ही पता चल जाता है कि यह कंपनी बिहार राज्य के दक्षिणी भाग में बिजली सप्लाई करने का काम करती है। मित्रों, आपको बता दें कि बिहार के गांवों में बिजली की व्यावसायिक दर 3.35 रुपए प्रति यूनिट, जबकि शहर में यह दर पांच रुपए प्रति यूनिट है। साफ है कि शहरी क्षेत्रों में ग्रामीण क्षेत्रों की अपेक्षा बिजली की दरें अधिक निर्धारित की गई हैं।
उपभोक्ता संख्या क्या है? कंहा मिलेगी? What is the consumer number? Where will you get it?
आपको यह भी बता दें कि consumer number 12 digit का होता है। यदि आपको consumer number नहीं मालूम तो भी आपके official website के home page पर ही know your consumer number का option भी दिखाई देगा। आप इस पर click करके पूछी गई सारी जानकारी सही सही भरने के बाद इसे पता कर सकते हैं। इसके अलावा आपको आपका consumer number आपके पिछले महीने के बिजली बिल की कॉपी पर भी मिल जाएगा।
नॉर्थ बिहार बिजली बिल चेक कैसे करें? How to check North Bihar electricity bill Online?
दोनों ही कंपनियों NBPDCL और SBPDCL ने अपनी websites पर बिजली का बिल पता करने की सुविधा उपलब्ध कराई है। आप जिस क्षेत्र में रहते हैं उसकी website पर जाकर अपना बिजली का बिल पता लगा सकते हैं। यदि आपके पास कंप्यूटर या लैपटॉप है तो आप उसके माध्यम से बिहार बिजली बिल चेक कर सकते हैं। दोस्तों, यह एक बेहद आसान प्रक्रिया है। इसके लिए आपको कुछ निर्धारित कदम उठाने होंगे, जो कि इस प्रकार से हैं-
- सबसे पहले आपको जिस कंपनी का बिजली बिल चेक करना है, उसकी official website पर जाना होगा।
- मान लीजिए कि आप उत्तरी हिस्से के बिजली उपभोक्ता हैं तो आपको NBPDCL की official website https://nbpdcl.co.in/ पर जाना होगा।
- Website के link पर click करते ही आपके सामने website का home page खुल जाएगा। यहाँ पर आपको quick Bill payment का option नजर आएगा।
- यहां आपको अपनी consumer ID या फिर consumer number डालना होगा। इसके नीचे दिए गए खाने में आपको submit के option पर click करना होगा।
- Submit के option पर click करते ही आपके सामने आपका बिल दखने लगेगा, जिसमे आपका नाम और आपका बकाया आपको नजर आ जाएगा। साथ ही लास्ट में दो ऑप्शन भी दिखाई देंगे View Bill, Pay Bill.
- Pay Bill option पर क्लिक करके आप ऑनलाइन बिजली बिल का भुगतान कर सकते हैं, साथ ही बिल View Bill पर क्लिक करके आप ऑनलाइन बिहार बिजली बिल का पूरा विवरण डाउनलोड एवं प्रिंट कर सकते हैं।
Also Read –
साउथ बिहार इलेक्ट्रिसिटी बिल चेक कैसे करें? How to check South Bihar Electricity Bill?
नॉर्थ बिहार की तरह ही साउथ बिहार के नागरिक भी अब ऑनलाइन बिहार बिजली बिल चेक कर सकते हैं। एवं ऑनलाइन जमा भी कर सकते हैं। दोनों क्षेत्र की ऑफिशल वेबसाइट पर बिल चेक करने एवं जमा करने की विधि/तरीका एक ही है। सिर्फ दोनों की ऑफिशियल वेबसाइट अलग-अलग है। यदि आप साउथ बिहार बिजली बिल ऑनलाइन चेक करना चाहते हैं तो आप नीचे बताए जा रहे आसान से स्टेप्स को फॉलो करके अपना बिजली बिल चेक कर सकते हैं, एवं ऑनलाइन भुगतान कर सकते हैं –
- साउथ बिहार की के नागरिक ऑनलाइन बिजली बिल चेक करने के लिए SBPDCL की ऑफिशियल वेबसाइट https://sbpdcl.co.in/ पर जाना होगा। आप चाहे तो यहां क्लिक करके डायरेक्ट भी जा सकते हैं।
- वेबसाइट पर पहुंचने के पश्चात आपको इंस्टा पेमेंट के ऑप्शन में से व्यू पेमेंट वाले ऑप्शन पर क्लिक करें। जैसे ही आप इस ऑप्शन पर क्लिक करेंगे। आपके सामने quick बिजली बिल पेमेंट का पेज ओपन हो जाएगा। इस पेज पर आपको अपने बिजली बिल का अकाउंट नंबर डालना होगा। और सबमिट बटन पर क्लिक करना होगा।
- जैसे ही आप सबमिट बटन पर क्लिक करेंगे। आपके सामने आपके बिजली बिल से संबंधित पूर्ण विवरण ओपन होकर आ जाएगी। साथ ही लास्ट में दो ऑप्शन भी दिखाई देंगे View Bill, Pay Bill.
- Pay Bill option पर क्लिक करके आप ऑनलाइन बिजली बिल का भुगतान कर सकते हैं, साथ ही बिल View Bill पर क्लिक करके आप ऑनलाइन अपने बिल का पूरा विवरण डाउनलोड एवं प्रिंट कर सकते हैं।
बिहार बिजली बिल भुगतान ऑनलाइन कैसे करें? How to pay Bihar electricity bill online?
हमने ऊपर आपको बिहार बिजली बिल जानने का तरीका बताया। अब हम आपको बताएंगे कि आप अपने बिजली बिल का payment कैसे कर सकते हैं। दोस्तों, जहां पर आपका नाम और बकाया screen पर होगा, उसी लाइन में आपको दो option और दिखाई देंगे। एक option होगा Pay Bill और एक होगा View Bill।
View Bill के option पर click करके जहां आप अपने बिजली बिल की PDF file Download कर सकते हैं, वहीं, Pay Bill के option पर click करके आप अपने बिजली बिल का payment कर सकते है। इसके लिए आप credit/debit card के अलावा कोई भी दिया गया option इस्तेमाल कर सकते हैं।
मोबाइल से बिहार बिजली बिल कैसे चेक करें? How to check Bihar electricity bill from mobile?
अब हम आपको बताएंगे कि बिहार बिजली बिल चेक को मोबाइल फोन के जरिए कैसे चेक किया जा सकता है। दोस्तों, चाहे आपको NBPDCL का बिजली बिल चेक करना हो या फिर SBPDCL का, यदि आप अपने Android फ़ोन में बिल चेक करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको यह प्रक्रिया अपनानी होगी-
- आपको एक mobile application अपने mobile में install करना होगा। इस application का नाम है Bihar Bijli Bill Pay यानी कि BBBP।
- यह आपको Google play store पर भी आसानी से मिल जाएगा। आप यहाँ क्लिक करके डायरेक्ट डाउनलोड कर सकतें हैं।
- BBBP नाम के इस application यानी app को install करके आप open करेंगे तो आपके सामने दो option खुल जाएंगे।
- पहला option होगा Instant Bill Payment का और दूसरा option होगा Bill Details & Bill Payment का।
- Bill Details & Bill Payment के option पर click करके जहां आप अपना बिजली बिल का चेक कर सकते हैं,
- वहीं Instant Bill Payment के option पर click करके आप अपना बिजली बिल आसानी से जमा कर सकते हैं।
बिहार बिजली बिल हेल्पलाइन नंबर, कांटेक्ट डिटेल्स – Bihar Electricity Bill Helpline Number, Contact Details
चाहे आप NBPDCL के बिजली उपभोक्ता हों या फिर SBPDCL के उपभोक्ता, आप किसी भी तरह की मदद के लिए 1912 पर संपर्क कर सकते हैं। इसी नंबर पर आप NBPDCL और SBPDCL के अधिकारियों से भी अपनी बात कह सकते हैं। यहां से भी आपको बिहार बिजली बिल के संबंध में सहायता मिल जाएगी। इस नंबर पर बिजली उपभोक्ता बिजली बिल के साथ ही कनेक्शन से जुड़ी सहायता के लिए भी संपर्क करते हैं। अधिकारियों से बात कर उनकी समस्त समस्याओं का त्वरित निदान भी संभव हो पाता है।
SMS द्वारा बिहार बिजली बिल कैसे चेक करें? How to check Bihar electricity bill by SMS?
मित्रों, अब हम आपको इस बात की जानकारी देंगे कि आप अपना बिजली का बिल sms के माध्यम से अपने मोबाइल नंबर पर कैसे मंगा सकते हैं। दोस्तों, जैसा कि हम आपको पहले बता चुके हैं, BBBP app open करते ही आपके सामने Bill Details & Bill Payment का option आएगा। आपको इस option पर click करना है। इसके बाद आपको 12 अंको की Customer ID या consumer number खाने में भरकर Verify के option पर click करना होगा।
इसके बाद आपको अपना Mobile Number और Email ID भरकर Save के option पर click करना होगा। इस तरह consumer number के साथ आपका mobile number जुड़ जाएगा। App के interface पर फिर से आपको Bill Details & Bill Payment पर click करना होगा। ऐसा करते ही आपने जो Customer ID जोड़ी है, वो दिखने लगेगी। इस पर click करके आपको संबंधित उपभोक्ता का नाम और कितना बिजली बिल बाकी है, दिखने लगेगा।
बिहार बिजली बिल डाउनलोड या प्रिंट कैसे करें? How to download or print Bihar Electricity Bill?
जब आपका बिजली बिल आपके फ़ोन में PDF file में download हो जाएगा तो आप print के option पर click करके उसका print भी ले सकते हैं। यह आपके पास आपके बिजली बिल का कागजी प्रूफ भी होगा। इसके अलावा print लेने के लिए आप जन सेवा केंद्र यानी कि common service center (CSC) या साइबर कैफे की मदद भी ले सकते हैं। यदि आपके पास घर में ही प्रिंटर भी उपलब्ध हो, तब तो सोने पे सुहागा माना जा सकता है।
बिजली विभाग के चक्कर काटने से मुक्ति मिली
आपको बता दें कि बिजली बिल को घर बैठे जान लेने से लोगों को बेहद आसानी हो गई है। इसे online जमा करने से लोगों को बिल लेकर बिजली कार्यालय के चक्कर काटने से भी मुक्ति मिल गई है। वरना पहले उन्हें बिजली के बिल जमा करने के लिए बिल भुगतान काउंटर पर लंबी लाइन में लगना पड़ता था। बहुत देर बाद जाकर उनका नंबर आ पाता था। कई बार तो स्थिति यह हो जाती थी कि लाइन में खड़े खड़े लंच टाइम हो जाता था, या समय समाप्त हो जाता था, ऐसा में उन्हें बिल जमा करने अगले दिन जाना पड़ता था। यह प्रक्रिया परेशानियों से भरी थी।
अन्य राज्यों की ही तरह होती हैं बिल से जुड़ी दिक्कतें
आपको बता दें कि जिस तरह की बिजली बिल संबंधी परेशानियां अन्य राज्यों में है, उसी प्रकार की दिक्कत बिहार राज्य में भी हैं। यहां पर भी बिजली का बिल चेक करने के बाद लोगों को पता चलता है कि कहीं तो उनका बिल जरूरत से ज्यादा आ रहा है और कई बार घरों में कमर्शियल बिल की दर से बिल भेज दिए गए हैं। बिजली विभाग ने जो हेल्पलाइन नंबर जारी किया है, उस पर बिजली बिल से जुड़ी सभी तरह की शिकायत दर्ज कर अपनी दिक्कत को दूर कराया जा सकता है। लेकिन यह प्रक्रिया थोड़ी परेशानी भरी है जोकि उपभोक्ता को मानसिक कष्ट से गुजरना पड़ता है।
कई स्थानों पर सुविधा शुल्क देकर बिहार बिजली बिल चेक कर सकतें हैं?
कई स्थानों पर बिजली और पानी के बिल जमा करने की सुविधा लोगों को थोड़ा सा सुविधा शुल्क लेकर कुछ कुछ संस्थाएं या समाजसेवी मुहैया कराते हैं। हालांकि बिजली का बिल online चेक और जमा करने की यह सुविधा मिलने के बाद से उनका काम काफी कम रह गया है, लेकिन अभी भी कई शहरों में जिन लोगों के पास ऑनलाइन बिल जमा कराने की सुविधा नहीं है या वे इसका इस्तेमाल नहीं करते हैं तो ऐसे लोगों की वह आसानी से सेवा लेते हैं।
बड़े शहरों में इस तरह की सेवाएं खूब प्रचलन में रही हैं। इसकी एक बड़ी वजह यह भी रही है कि पति-पत्नी दोनों के ही कामकाजी होने की वजह से उनके पास बिजली बिल जमा करने आदि का समय नहीं रहता तो ऐसे में वह इन एजेंसियों की मदद लेते हैं, जो मामूली सा शुल्क लेकर उन्हें बिल जमा करने की मुसीबत से छुटकारा दिला देते हैं। और दोस्तों, यह शुल्क इतना मामूली सा होता है, जिसका जेब पर कोई भार महसूस ही नहीं होता। और काम भी आराम से हो जाता है। इसलिए यह शुल्क किसी को खलता नहीं है।
बिहार बिजली बिल चेक ऑनलाइन वीडियो – Watch Bihar electricity bill check online video.
बताई गई बिहार बिजली बिल चेक करने की जानकारी में यदि आपको कुछ समझ में ना आया हो, या आपको अपना बिजली बिल चेक करने में कोई दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। तो आप नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट करके अपने सवालों का जवाब प्राप्त कर सकते हैं। साथ ही आप नीचे दिया गया वीडियो देखकर आसानी से बिजली बिल ऑनलाइन चेक करने की प्रक्रिया को समझ सकते हैं –
बिहार बिजली बिल से संबंधित प्रश्न उत्तर
बिहार बिजली बिल कैसे चेक करेँ?
बिहार बिजली बिल आप ऑनलाइन और ऑफ़लाइन 2 तरीके से चेक कर सकते है। पहला आप ऑफिस जाकर चेक कर सकते हैं, या फिर आप https://nbpdcl.co.in/ ववेबसाइट जाकर चेक सकते हैं।
नॉर्थ बिहार बिजली बिल चेक कैसे करें?
अगर आप नॉर्थ बिजली बिल चेक करना चाहते है तो आप https://nbpdcl.co.in/ वेबसाइट जाकर चेक कर सकते हैं।
क्या मोबाइल से बिजली बिल चेक कर सकते हैं?
जी हां आप अपने मोबाइल से बिजली बिल चेक कर सकते है, इसके लेकिना आपको प्ले स्टोर से BBBP App डाउनलोड करना होगा। जिसकी पूरी जानकारी ऊपर दी गयी हैं।
क्या SMS द्वारा बिहार बिजली बिल कैसे चेक कर सकते है?
जी हाँ आप sms के द्वारा भी बिहार बिजली बिल चेक कर सकते है, जिसकी पूरी जानकारी ऊपर दी गयी हैं।
बिहार बिजली बिल चेक करने की प्रक्रिया को ऑनलाइन क्यों किया गया हैं?
बिहार बिजली उपभोक्ताओं को अपनी बिजली बिल की जानकारी देने के लिए संबंधित विभाग के चक्कर लगाने पड़ते थे जिस से निजात पाने के लिए प्रदेश सरकार ने इसे ऑनलाइन मोड पर शुरू कर दिया हैं।
तो मित्रों, यह थी बिहार बिजली बिल कैसे चेक करें? नॉर्थ बिहार बिजली बिल चेक ऑनलाइन के संबंध में सारी जानकारी। दोस्तों, यदि आप अन्य किसी विषय के संबंध में हमसे जानकारी चाहते हैं तो उसके लिए नीचे दिए गए comment box में comment करके हमें अपनी उत्कंठा से अवगत करा सकते हैं। हमारा पूरा प्रयास रहेगा कि हम आपके दिए गए विषय पर सभी जानकारी आपको उपलब्ध करा दें। आपकी प्रतिक्रिया और सुझावों का हमें इंतजार रहेगा। ।।धन्यवाद।।
Bihar south bijali bill ditel
आप ऑनलाइन चेक क़र सकते है.