[फार्म] Bihar Kisan Online Panjikaran Kaise Kare – किसान पंजीकरण की चरणबद्ध जानकारी

Bihar Kisan Online Panjikaran in Hindi : बिहार के कृषि मंत्रालय तथा कृषि विभाग के द्धारा राज्‍य के किसानों के लिये अधिकांश सुविधाओं को पूरी तरह ऑनलाइन कर दिया गया है।

इन्‍हीं सुविधाओं में से एक Bihar Kisan Online Panjikaran है। बिहार किसान ऑनलाइन पंजीकरण की सुविधा राज्‍य की विभिन्‍न योजनाओं के लिये सीधे किसानों को लाभ पहुंचानें के प्रदान की जा रही है।

Bihar Kisan Online Panjikaran in Hindiअब राज्‍य के सभी किसान कृषि विभाग की आधिकारिक वेबसाइट DBT Agriculture शुरू की गयी है। इस वेबसाइट पर कोई भी किसान घर बैठे ही अपना Registration करा सकता है और राज्‍य की किसान योजनाओं का लाभ भी पा सकता है।

कुल मिला कर बिहार देश का एक ऐसा राज्‍य बन चुका है, जिसने किसान योजनाओं को तथा किसान सेवाओं को ऑनलाइन मोड में लाकर पहले से अधिक पारदर्शी बनाया है।

Bihar Kisan Online Panjikaran क्‍या है? Registration for DBT Agriculture

Bihar Kisan Panjikaran एक ऐसी सुविधा है, जिसके तहत राज्‍य का कोई भी किसान अपना रजिस्‍ट्रेशन Online करा सकता है और राज्‍य के द्धारा संचालित योजनाओं के लिये वैध आवेदन भी कर सकता है।

बिहार में किसानों का Registration पूरी तरह आधार नंबर आधारित प्रक्रिया है। इसलिये कोई भी किसान अपना अधार नंबर प्रस्‍तुत करके अपना Bihar Kisan Online Panjikaran करा सकता है।

Bihar Kisan Online Panjikaran के लाभ

  • किसानों का ऑनलाइन पंजीकरण होने से अब राज्‍य के किसानों को अपना रजिस्‍ट्रेशन कराने के लिये कृषि विभाग के अनावश्‍यक चक्‍कर नहीं काटने पड़ेंगें।
  • यह एक बहुत ही आसान प्रक्रिया है। जिसे कोई भी पढ़ा लिखा किसान घर बैठे अपने कंप्‍यूटर अथवा मोबाइल के जरिये आसानी से कर सकता है।
  • किसान पंजीकरण ऑनलाइन होने से राज्‍य में व्‍याप्‍त भ्रष्‍टाचार पर पूरी तरह अंकुश लग जाएगा।
  • पंजीकरण होने के बाद किसानों को राज्‍य की विभिन्‍न योजनाओं का लाभ सहजता से मिलने लगेगा।

बिहार किसान पंजीकरण ऑनलाइन प्रक्रिया के लिये जरूरी दस्‍तावेज

  • आधार कार्ड
  • सक्रिय मोबाइल नंबर (OTP के लिये)
  • बैंक पासबुक की छाया प्रति (जिसमें सभी जरूरी सूचनायें अंकित हों)

Also Read :

Online Kisan Panjikaran Kaise Kare

यदि आप Bihar Kisan Online Panjikaran में अपना Registration कराने के इच्‍छुक हैं। तो आपको सबसे पहले dbtagriculture.bihar.gov.in की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।

DBT Agriculture 1 > DBT Agriculture पोर्टल के होम पेज पर पहुंचते ही आपको ‘पंजीकरण’ से संबंधित एक विकल्‍प दिखाई पड़ेगा।

2 > आप उस पर अपना माउस लेकर जायें। अब आपको यहां 3 विकल्‍प नजर आएंगें।

3 > चूंकि आपको नया किसान पंजीकरण करना है। इसलिये आप यहां ‘पंजीकरण करें’ का चुनाव करें।

इसके बाद आपको कुछ और विकल्‍प नजर आने लगेंगें।

Registration Process one

  • Demography + OTP
  • Demography + Bio-Auth
  • IRIS (Working)

मेरी आपको सलाह है कि आप यहां सबसे आसान तरीके को चुनें। सबसे आसान तरीका Demography + OTP है।

जबकि दूसरे तरीके में अंगूठे का निशान अथवा आंखों के रेटीना को स्‍कैन कराने की जरूरत पड़ जाती है। इसलिये अन्‍य तरीकों के बारे में आप विचार न करें।

आप जैसे ही Demography + OTP पर क्लिक करेंगें, तो आपके सामने Registration Form का अगला भाग आ जाएगा।

Registration Process Two

  • यहां आपको अपनी आधार संख्‍या सही सही भरनी है।
  • अगले बॉक्‍स में आपको अपना नाम ठीक ठीक भरना है, जैसा अधार कार्ड पर लिखा हुआ है।
  • इसके बाद आपको Authentication पर क्लिक करना है।
  • आपके द्धारा क्लिक करने पर आपके अधार में रजिस्‍टर्ड मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा। जिसे आपको देख कर फार्म में Fill करना है।
  • जिसके बाद आपको अपना OTP Validate कराना है।

जैसे ही आप इस पर क्लिक करेंगें, तो आप Bihar Kisan Online Panjikaran Form 2019 पर पहुंच जाएंगें।

Bihar Kisan Online Panjikaran Form

अब आप यहां पूरा फार्म Step by Step भरना शुरू करें।

  • सबसे पहले वित्‍तीय वर्ष का चुनाव करें।
  • किसान का नाम भरें।
  • पिता / मां / पति का नाम भरें।
  • जन्‍मतिथि का चुनाव करें।
  • वर्तमान आयु भरें।
  • लिंग का चुनाव करें।
  • जाति की श्रेणीं चुनें।
  • कृषक की श्रेणीं का चुनाव करें।
  • जिला तथा प्रखंड चुनें।
  • ग्राम पंचायत तथा गांव चुनें।
  • मोबाइल नंबर भरें।
  • बैंक डीटेल में बैंक नाम भरें।
  • IFSC Code भरें।
  • बैंक खाता संख्‍या डालें।
  • अंत में फार्म को सबमिट कर दें।

इस प्रकार आपकी Bihar Kisan Online Panjikaran की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी और आप बिहार के पंजीकृत किसान बन जाएंगें।

इस पंजीकरण के बाद आप राज्‍य की सभी योजनाओं का लाभ उठानें के लिये अपना आवेदन ऑनलाइन मोड में ही स‍बमिट कर सकते हैं।

पर आपको इस बात पर विशष ध्‍यान देना है कि जंब आप Bihar Kisan Panjikaran Form Online भरें तो आपके द्धारा दी गयी कोई भी सूचना गलत न हो। यदि आप गलती करेंगें तो आपको फार्म निरस्‍त भी किया जा सकता है।

तो दोस्‍तों यह थी मेरी आज की पोस्‍ट Bihar Kisan Online Panjikaran in Hindi यदि आपके मन में Bihar Kisan Online Panjikaran Kaise Kare से संबंधित कोई अन्‍य प्रश्‍न है। तो आप हमसे बिना किसी झिझक के कमेंट बॉक्‍स के जरिये पूछ सकते हैं। आपके प्रश्‍नों का हर संभव उत्‍तर देने का प्रयास किया जाएगा।

शिवा
शिवा
हिंदी मेरी मूल भाषा है और हिंदी लेखन में काफी रूचि है। लेखन कार्य से काफी लम्बे समय से जुड़े हैं। बच्चों क लिए कहानी लिखना ज्यादा पसंद है और काफी कहानी कई पत्रिकाओं में प्रकाशित हो चुकी हैं।
[fluentform id="3"]