Bihar Madarsa Board Result 2024 Online in Hindi : दोस्तों, बिहार राज्य मदरसा बोर्ड मौलवी परीक्षा तथा मदरसा बोर्ड फोकानिया रिजल्ट 2024 जारी कर दिया गया है। यह रिजल्ट बिहार के मदरसा बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध है।
Bihar Madarsa Board Result 2024 को मदरसा बोर्ड की वेबसाइट bsmeb.co.in तथा bsmeb.org पर मौजूद है। मदरसा बोर्ड का कोई भी विद्धार्थी इस वेबसाइट पर जाकर अपना रिजल्ट निशुल्क देख सकता है।
वर्ष 2020 में हुये बिहार राज्य मदरसा बोर्ड के Fauquania तथा Moulvi की परीक्षाओं के रिजल्ट को कुछ समय पहले ही घोषित किया गया है। इस परीक्षा में फौकानिया स्तर यानि 10वीं की परीक्षा में 71284 से अधिक परीक्षार्थी शामिल हुये थे।
वहीं Moulvi यनि 12वीं की परीक्षा में 29827 परीक्षार्थी सम्मिलित हुये थे। इन परीक्षाओं में सम्मिलित हुये अधिकांश परीक्षार्थी अच्छे नंबरों से उत्तीर्णं हुये हैं। जोकि एक राहत पहुंचाने वाली खबर है।
Madarsa Board Result Fauquania: फौकोनियां क्या है? इसकी महत्ता क्या है?
Madarsa Board Result in Hindi : बिहार मदरसा बोर्ड के द्धारा फौकोनियां स्तर की परीक्षायें हर साल आयोजित कराई जाती हैं। यह 10वीं की परीक्षा होती है। जिस प्रकार बिहार बोर्ड की 10वीं की परीक्षा होती है, बिहार मदरसा बोर्ड की परीक्षा भी ठीक उसी प्रकार होती है।
Fauquania की पढ़ाई करने वाले विद्धार्थियों को जो अंक पत्र प्राप्त होता है। उसकी महत्ता बिहार बोर्ड की 10वीं कक्षा के अंक पत्र के समान ही होती है। यह परीक्षा आयोजित होने के कुछ समय के बाद Fauquania Madarsa Board Result रिजल्ट जारी कर दिया जाता है।
Also Read :
Madarsa Board Result Moulvi : मौलवी की परीक्षा किसे कहते हैं, यह किसके समकक्ष होती है?
Madarsa Board Result Moulvi in Hindi : जिस प्रकार हम बिहार बोर्ड की 12वीं की परीक्षा देते हैं, ठीक उसी प्रकार मदरसा बोर्ड बिहार में मौलवी की परीक्षा होती है। मौलवी परीक्षा उत्तीर्णं कर लेने के बाद हमें जो अंक पत्र प्राप्त होता है, उसकी Value बिहार बोर्ड की 12वीं कक्षा के समकक्ष होता है।
मौलवी की परीक्षा उत्तीर्णं कर लेने के बाद आप आगे की पढ़ाई के लिये आप किसी विश्वविद्धालयम में प्रवेश ले सकते हैं। साथ ही यदि सरकारी अथवा गैरसरकारी नौकरी के लिये आवेदन करना चाहें तो आप कर सकते हैं।
Madarsa Board की परीक्षायें कब आयोजित की गयी थीं और इन परीक्षाओं में कुल कितने परीक्षार्थी शामिल हुये थे?
इस साल बिहार बोर्ड मदरसा बोर्ड के Exam 2024 में फौकोनियां (10वीं) में 71284 परीक्षार्थी शामिल हुये थे। जिनमें से 64,290 उत्तीर्णं हुये। जिनमें 2244 छात्र छात्रायें प्रथम श्रेणीं में पास हुये।
53289 छात्र – छात्रायें द्धितीय श्रेणीं में पास हुयीं तथा तृतीय श्रेणीं में 8757 छात्र छात्रायें पास हुयीं। फौकानियां की परीक्षा में गैर मुस्लिम परीक्षार्थी भी शामिल हुये थे। जिनमें 42 छात्र तथा 57 गैर मुस्लिम छात्र छात्राओं ने सफलता हासिल की।
वहीं मौलवी की परीक्षा 2024 में 27221 छात्र छात्राओं ने परीक्षा दी थी। जिनमें से 25223 ने सफलता प्राप्त की। इनमें से 3331 छात्र प्रथम श्रेणीं में, 20828 छात्र द्धितीय श्रेणीं तथा 1064 छात्र छात्रायें तृतीय श्रेणीं में उत्तीर्णं हुयीं।
मौलवी की परीक्षा में भी गैर मुस्लिम छात्र छात्राओं ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई और इस परीक्षा में 10 छात्र तथा 18 गैर मुस्लिम छात्राओं ने सफलता हासिल की।
बिहार मदरसा बोर्ड रिजल्ट कैसे देखें?
How to Check Online Madarsa Board Result 2024 : दोस्तों, यदि आप इस साल की बिहार मदरसा बोर्ड की फौकोनियां या मौलवी की परीक्षाओं में शामिल हुये हैं, तो आप अपना रिजल्ट मदरसा बोर्ड बिहार की आधिकारिक वेबसाइट bsmeb.co.in अथवा bsmeb.org पर जाकर अपना रिजल्ट Online Check कर सकते हैं।
- आप जैसे ही ऊपर दिये गये लिंक पर क्लिक करेंगें तो आप डायरेक्ट बिहार मदरसा बोर्ड की वेबसाइट के Home Page पर पहुंच जाएंगें
- यहां आपको कई विकल्प नजर आएंगें। यदि Fauquania स्तर परीक्षार्थी हैं, तो फौकोनियां पर क्लिक करें। (फौकानियां परिणाम 2024)
- आपके द्धारा इतना करते ही एक नया पेज ओपन होता है।
- यहां आपको अपना रोल कोड तथा रोल नंबर डालना है और फिर सर्च पर क्लिक करना है।
- ठीक इसी प्रकार यदि आपने मौलवी स्तर की परीक्षायें दी हैं, तो आप मौलवी रिजल्ट 2024 के विकल्प पर क्लिक करें।
- नया पेज खुलते ही आप उसमें अपना रोल कोड तथा रोल नंबर डालें और फिर Search बटन पर क्लिक करें।
- आपके द्धारा इतना करते ही आपका परीक्षा परिणाम आपके सामने होगा।
बिहार मदरसा बोर्ड की परीक्षा की विशेषतायें
- मदरसा बोर्ड की परीक्षाओं में अधिकतर मुस्लिम समुदाय के गरीब वर्ग के छात्र छात्रायें शामिल होती हैं।
- मदरसा बोर्ड के द्धारा छात्र छात्राओं की पढ़ाई मुख्य रूप से उर्दू तथा अरबी भाषा में कराई जाती है।
- मदरसा बोर्ड के जरिये हिंदी अंग्रेजी माध्यम की परीक्षा से वंचित छात्र छात्राओं को विज्ञान, गणित, सोशल साइंस जैसे विषयों को उर्दू भाषा में पढ़ने का मौका प्राप्त होता है।
- इस बोर्ड की परीक्षाओं में बहुत से गैर मुस्लिम छात्र छात्रायें भी शामिल होती हैं, जिससे उर्दू भाषा का लाभ अन्य धर्मों के लोगों को भी प्राप्त होता है।
- उर्दू अरबी भाषा का प्रचार प्रसार के लिये बिहार मदरसा बोर्ड बड़ी और अहम भूमिका निभाता है।
- विद्धार्थी बिहार बोर्ड से हिंदी अथवा अंग्रेजी माध्यम से 10वीं अथवा 12वीं की परीक्षा उत्तीर्णं नहीं कर पा रहे हैं, वह मदरसा बोर्ड की परीक्षा को पास करके अपनी योग्यता साबित कर सकते हैं।
- समाज के शिक्षा से वंचितों को शिक्षित करने में बिहार मदरसा बोर्ड के द्धारा शानदार प्रयास किये जा रहे हैं।
- अल्पसंख्यक वर्ग की जो लड़कियां मुख्य धारा के स्कूलों में शिक्षा अध्ययन करने नहीं जा पाती हैं, वह मदरसा बोर्ड से उर्दू माध्यम में अपनी पढ़ाई जारी रखने में सफल हो पाती हैं।
Madarsa Board Result के लाभ
- यदि आपने फौकानियां स्तर यानि 10वीं की परीक्षा उत्तीर्णं की है, तो आप सरकारी नौकरियों के लिये आवेदन कर सकते हैं।
- इसी प्रकार मौलवी की परीक्षा के बाद भी सरकारी तथा गैरसरकारी नौकरियों में आवेदन करके नौकरी प्राप्त की जा सकती है।
- इन परीक्षाओं को उत्तीर्णं कर लेने के बाद आप ITI अथवा पॉलीटेक्निक में प्रवेश ले सकते हैं।
- आप यदि चाहें तो स्नातक की पढ़ाई करने के लिये किसी भी विश्वविद्धालय में Admission ले सकते हैं।
क्या बिहार मदरसा बोर्ड के मदरसों में गैर मुस्लिमों (विशेषकर हिंदुओं को) प्रवेश आसानी से मिल जाता है?
जी हां दोस्तों, Bihar Madarsa Board के द्धारा उर्दू मीडियम के मदरसों में गैर मुस्लिमों विशेषकर हिंदुओं को सहजता से प्रवेश मिल जाता है। गैर मुस्लिम छात्राओं का मदरसों में दिल खोल कर स्वागत किया जाता है। क्योंकि उर्दू एक भारतीय भाषा है। इस भाषा का जन्म भारत में ही हुआ है। बस इसे लिखा सिर्फ फारसी लिपि में जाता है।
यही कारण है कि देश भर के मदरसों में बड़ी संख्या में गैर मुस्लिम छात्र भी प्रवेश लेकर अपना भविष्य उज्जवल बनाने का पूरा प्रयास करते हैं।
तो दोस्तों यह थी हमारी आज की पोस्ट Bihar Madarsa Board Result Kaise Dekhe यदि आप BSMEB Result, Fauquania Madarsa Board Result, Molvi Bihar Madarsa Board Result से संबंधित कोई अन्य प्रश्न पूछना चाहते हैं, तो आप हमसें कमेंट बॉक्स के जरिये पूछ सकते हैं।
सर मैं आप से ये जानना चा रहा था कि 12 ।।उर्दू मदरसा बोर्ड से हम 2017 Mei diye the lekin Mei eak subject Mei absent aur dusre subject Mei Mera 24 number aaya hai ।।। To Mei Kiya karu aap mujhe ye bataye।।।
Musarrat parween