बेरोजगारी भत्ता: बिहार निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना 2024 ऑनलाइन आवेदन| Bihar Nischay Swayam Sahayata Bhatta Yojana आवेदन फॉर्म

बेरोजगारी भत्ता के नियम bihar। बिहार बेरोजगारी भत्ता। बिहार निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना। बेरोजगारी भत्ता बिहार टोल फ्री नंबर। बेरोजगारी भत्ता ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन बिहार। शिक्षा विभाग योजना एवं विकास एवं श्रम संसाधन विभाग। बेरोजगारी भत्ता टोल फ्री नंबर।

बिहार राज्य सरकार प्रदेश के नागरिकों के लिए एक नई योजना का संचालन कर रही है। इस योजना का नाम बिहार निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना 2024 रखा गया है। इस नए योजना के अंतर्गत प्रदेश के बेरोजगार नागरिकों को ₹1000 प्रतिमाह भत्ता देने का निर्णय लिया गया है। सरकार द्वारा प्रदेश के बेरोजगार नागरिकों को यह आर्थिक सहायता 2 साल तक प्रदान की जाएगी। इससे प्रदेश के बेरोजगार युवा इस धनराशी का उपयोग करके अपने लिए नौकरी के नए अवसर ढूंढ सकते है।

बिहार राज्य सरकार द्वारा बिहार निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना का शुभारंभ मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार द्वारा 2 अक्टूबर 2016 को किया गया था। लेकिन अभी तक इस योजना का लाभ प्रदेश के काफी कम बेरोजगार युवाओं को प्राप्त होगा रहा है। इसका मुख्य कारण इस योजना के बारे में जानकारी ना होना है। इसलिए आज हम आपको इस योजना के बारे में पूरी जानकारी उपलब्ध कराने जा रहे है। आप इस पोस्ट के माध्यम से इस योजना के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त कर सकते है।

Contents show

Bihar Nischay Swayam Sahayata Bhatta Yojana 2024 Kya hai?

बिहार राज्य सरकार द्वारा प्रदेश के बेरोजगार युवाओं के लिए बिहार निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना 2020 एक महत्वपूर्ण योजना है। इस योजना का लाभ सीधे तौर पर प्रदेश के बेरोजगार को युवाओं को प्रदान किया जाता है। इस योजना के अंतर्गत प्रदेश सरकार प्रदेश के बेरोजगार युवाओं को ₹1000 प्रतिमाह की दर से भत्ता  प्रदान करती है। प्रदेश सरकार द्वारा यह आर्थिक सहायता प्रदेश के बेरोजगार नागरिकों को 2 साल तक प्रदान की जाएगी। बिहार निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना के अंतर्गत प्रदान की जा रही धनराशि का उपयोग करके प्रदेश के बेरोजगार युवा अपने लिए नए नौकरी के अवसर खोज सकते है।

बेरोजगारी भत्ता: बिहार निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना 2020 आवेदन फॉर्म kaise kare

इसके साथ ही प्रदेश सरकार बेरोजगार युवाओं को कुशल युवा प्रोग्राम की भी शुरुआत की है। इसके अंतर्गत प्रदेश के युवाओं को कंप्यूटर प्रशिक्षण के साथ साथ विशेष भाषाओं का भी ध्यान प्रदान किया जाता है। जिससे उन्हें रोजगार मिलने में काफी आसानी होगी। इस कोर्स की अवधि 3 महीने की है। यदि कोई बेरोजगार युवा इस कोर्स को नहीं करता है। तो उसे 19 महीने का ही भत्ता प्रदान किया जाता है।

नाम बिहार निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना
राज्य बिहार
लाभार्थी बरोरोजगार नागरिक
लाभ ₹1000 प्रतिमाह
प्रक्रिया ऑनलाइन

बिहार निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना 2024 के लिए पात्रता मापदंड –

बिहार राज्य सरकार द्वारा प्रदेश के बेरोजगार युवाओं के लिए चलाई जा रही – बिहार निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना 2020 के लिए पात्रता मापदंड कुछ इस प्रकार है –

  • इस योजना में केवल बिहार राज्य के स्थाई निवासी ही भाग ले सकते है।
  • योजना में भाग लेने के लिए आवेदन कर्ता कक्षा बारहवीं का में उत्तीर्ण होना चाहिए।
  • इस योजना का संचालन राज्य के बेरोजगार युवाओं के लिए किया गया है। इसलिए इस योजना में आवेदन करने के लिए आवेदन कर्ता की उम्र 20 से 25 वर्ष के अंदर होनी चाहिए।
  • इस योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए आवेदन कर्ता अन्य किसी भत्ता छात्रवृत्ति /स्टूडेंट शिक्षा ऋण आदि  की आर्थिक सहायता नहीं प्राप्त करता होगा चाहिए।
  • लाभ केवल उसी नागरिक को प्रदान किया जाएगा। जो बेरोजगार होगा। यदि कोई आवेदनकर्ता स्वयं का रोजगार करता है। तो उसे इस योजना का लाभ प्रदान नहीं किया जाएगा।
  • इस योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए युवक और युवतियों को विभाग द्वारा चलाए जा रहे भाषा एवं बुनियादी कंप्यूटर प्रशिक्षण का ज्ञान प्राप्त करना होगा।
  • इसके साथ ही जिस दिन से भी लाभार्थी को रोजगार प्राप्त हो जाएगा। उस दिन से बिहार निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना 2020 के द्वारा प्रदान किया जाने वाला भत्ता समाप्त कर दिया जाएगा।

Bihar Nischay Swayam Sahayata Bhatta Yojana 2024 के लिए आवश्यक दस्तावेज  –

प्रदेश सरकार द्वारा सुरेश के बेरोजगार युवाओं के लिए चलाई जा रही है। बिहार निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना 2020 के लिए आवश्यक दस्तावेज कुछ इस प्रकार है।

  • इस योजना का लाभ प्रदान करने के लिए आवेदन कर्ता के पास जन्म प्रमाण पत्र होना आवश्यक है।
  • आवेदन कर्ता के पास 12वीं कक्षा का उत्तीर्ण प्रमाणपत्र होना भी आवश्यक है।
  • आवेदन कर्ता के लिए बोनाफाईड भी अनिवार्य है।
  • योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए आवेदन कर्ता के पास आधार कार्ड भी होना आवश्यक है।
  • इस योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए आवेदन कर्ता के पास बैंक पासबुक होना भी आवश्यक है।

यह भी पढ़ें –

बिहार निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना 2024 के लाभ –

बिहार राज्य सरकार द्वारा प्रदेश की बेरोजगार युवाओं के लिए चलाई जा रही बिहार निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना 2020 के लाभ कुछ इस प्रकार है।

  • इस योजना से बेरोजगार युवाओं को भत्ता प्राप्त होगा।
  • योजना का लाभ प्राप्त कर रहे युवक युवतियों को कंप्यूटर और विशेष भाषाओं का ज्ञान मिलेगा।
  • इस योजना का लाभ प्राप्त करने से बेरोजगार नागरिकों का जीवन स्तर ऊपर उठेगा।
  • इस योजना के अंतर्गत प्राप्त हो रही आर्थिक सहायता से बेरोजगार युवाओं को रोजगार तलाशने में आर्थिक सहायता प्राप्त होगी।

बिहार निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें –

बिहार राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही Bihar Nischay Swayam Sahayata Bhatta Yojana 2020 के लिए ऑनलाइन आवेदन करना चाहते है। तो आप तो यहां बताए गए आसान से टिप्स को फॉलो करके इस योजना के अंतर्गत आवेदन कर सकते है।

बेरोजगारी भत्ता: बिहार निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना 2020 आवेदन फॉर्म kaise kare

बिहार निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना –

  • साइट  पर पहुंचने के पश्चात आपको नया आवेदक पंजीकरण पर क्लिक करना होगा।
  • जैसे ही आप नया आवेदक पंजीकरण पर क्लिक करेंगे आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा। यहां पर आपको अपने बारे में कुछ आवश्यक जानकारी भरनी होगी।
  • सभी जानकारी भरने के पश्चात आपको सेंड ओटीपी बटन पर क्लिक करना होगा।
  • इसके पश्चात आप के मोबाइल नंबर या ईमेल ID पर आए हुए ओटीपी को यहां भरना होगा। उसके पश्चात सबमिट बटन पर क्लिक करना होगा।
  • सबमिट बटन पर क्लिक करने के पश्चात आप विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट पर रजिस्टर हो जाएंगे। और आपके मोबाइल पर एक मैसेज आएगा। जिसमें आपको आपका यूजर नेम और पासवर्ड दिया जाएगा।
  • अब आप बिहार की ऑफिशियल वेबसाइट पर रजिस्टर हो चुके है। अगले स्टेट में आपको विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट पर लॉगइन करना है।
  • मैसेज में प्राप्त यूजर नेम और पासवर्ड को डालकर आपको लॉग इन करना होगा।
  • जैसे ही आप लॉग-इन करेंगे आपको पासवर्ड चेंज करने के लिए कहा जाएगा। आप अपना एक नया और सिक्योर पासवर्ड बना सकते है।
  • पासवर्ड चेंज करने के पश्चात आपको कुछ अन्य जानकारी फिल करनी होगी जिसके पश्चात आप का रजिस्ट्रेशन हो जाएगा।

नोट –  मुख्यमंत्री स्वयं सहायता भत्ता योजना एवं कुशल युवा प्रोग्राम के आवेदक ऑनलाइन आवेदन करने के 30 दिनों के अंदर अनिवार्य रूप से किसी भी कार्य दिवस को सुबह 10 बजे से शाम के 5 बजे के बीच जरुरी दस्तावेजों के साथ DRCC पहुँच कर दस्तावेजों का सत्यापन जरुर करवा लें।

स्वयं सहायता भत्ता योजना ऑफलाइन आवेदन कैसे करें –

आप चाहें तो बिहार राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही बिहार निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना के लिए ऑफलाइन आवेदन भी कर सकते है। इसके लिए आपको नीचे बताए गए आसान से टिप्स को फॉलो करना होगा –

  • सबसे पहले आपको स्वयं सहायता भत्ता योजना में आवेदन करने के लिए आवेदन फार्म की आवश्यकता होगी। आप चाहें तो यहां क्लिक करके डायरेक्ट आवेदन फार्म डाउनलोड कर सकते है।
  • आवेदन फॉर्म का प्रिंट आउट निकालने के पश्चात उसने पूछी गई सभी आवश्यक जानकारी को सही-सही ध्यानपूर्वक भरना होगा।
  • सभी जानकारी को भरने के पश्चात ऊपर बताएंगे आवश्यक दस्तावेजों को संलग्न करना होगा।
  • पूरी तरह से भरा हुआ फार्म आपको संबंधित विभाग में जमा करना होगा। इसके पश्चात आपको इस योजना का लाभ प्रदान किया जाएगा।

बेरोजगारी भत्ता बिहार टोल फ्री नंबर –

Toll Free Helpline Number : 1800 3456 444

बिहार निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना से सम्ब्नधित सवाल जवाब

बिहार निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना क्या है?

बिहार राज्य सरकार द्वारा राज्य के बेरोजगार नागरिको के लिए शुरू की गयी एक कल्याणकारी योजना है. जिसका लाभ केवल बेरोजगार नागरिक ही ले सकते है.

बिहार निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना के अंतर्गत लाभार्थी को कितनी धनराशि प्रदान की जाएगी?

बिहार निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना के अंतर्गत लाभार्थी ो 1000 रूपये की धनराशि प्रति महा प्रदान की जाएगी।

बिहार निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना के तहत कितनी वर्ष के लिए वित्तय सहायता प्रदान की जाएगी?

बिहार निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना के अंतर्गत बेरोजगार नागरिको के लिए २ साल तक पेंशन के रूप में आर्थिक मदद दी जाएगी।

बिहार निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना का लाभ किसे प्रदान किया जायेगा?

बिहार निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना का लाभ बिहार राज्य में 18 से 25 वर्ष के बेरोजगार नागरिओ के लिए ही प्रदान किया जायेगा।

बिहार निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना की शुरुआत किसने और कब की?

बिहार निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना का शुरभारंभ मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जी के द्वारा 2 अक्टूबर 2016 को किया गया.

तो दोस्तों इस तरह से आप बिहार राज्य सरकार द्वारा प्रदेश के बेरोजगार युवाओं को चलाई जा रही बिहार निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना 2024 ऑनलाइन आवेदन| Bihar Nischay Swayam Sahayata Bhatta Yojana आवेदन फॉर्म  का लाभ प्राप्त कर सकते है। और इसके लिए ऑनलाइन ऑफलाइन आवेदन कर सकते है। यदि आप को यह जानकारी अच्छी लगे तो अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर करें। इसके साथ ही यदि आपका किसी भी प्रकार का सवाल हो तो नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट करें हम जल्द ही आपके सवालों का जवाब देंगे।।धन्यवाद।।

अनूप कुमार वैश्य
अनूप कुमार वैश्य
अनूप कुमार टेक यू हेल्प के संस्थापक हैं। वह मानव व्यवहार और समाज का अध्ययन करने के जुनून के साथ अत्यधिक प्रेरित व्यक्ति हैं। उन्होंने 2015 में कानपुर विश्वविद्यालय से समाजशास्त्र में मास्टर ऑफ आर्ट्स की डिग्री प्राप्त की है। पढ़ाई के दौरान, अनूप कुमार ने सामाजिक संरचनाओं और व्यक्तिगत अनुभवों को आकार देने के तरीकों की गहरी समझ विकसित की।
[fluentform id="3"]

Comments (253)

  1. Sir main DRCC mein 28 December 2019 ko verification karaya tha uske bad 8 January 2020 ko SMS kiya tha reply mein mobile number is not registered for this registrationld aaya tha par January mein Paisa aa gaya tha fir February mein SMS kiya to reply mein Dear kARMVEER, you have successfully Confirmed for SHA Benefits aa gaya tha per Paisa nahin aaya tha fir March/April mein kiya to Paisa aa gaya fir May mein kiya to Abhi Tak Paisa nahin aaya fir June mein SMS Kiya to successfully ka SMS aa gaya hai iska koi solution bataiye plz help me sir g

    प्रतिक्रिया
  2. Sir main DRCC mein 28 December 2019 ko verification karaya tha uske bad 8 January 2020 ko SMS kiya tha reply mein mobile number is not registered for this registrationld aaya tha per January mein Paisa a gaya tha Fir February mein SMS kiya to reply mein Dear kARMVEER, you have successfully Confirmed for SHA Benefits a gaya tha per Paisa nahin aaya tha FIR March/April Main Kiya to Paisa a Gaya FIR May mein kiya to Abhi Tak Paisa nahin aaya FIR June mein SMS Kiya to successfully ka reply a gaya hai iska koi solution bataiye please help me sir ji

    प्रतिक्रिया
  3. सर मेरा बेरोजगारी बत्ता 5माह से नहीं आ रहा है . और कोई कॉल भी नहीं आया है , हम टोल फ्री नंबर पे बात किये है तो . बताया गया की आपको कंप्यूटर ट्रेनिंग करना होगा , मुझे ट्रेनिंग सेंटर का नंबर चाहिए जिससे मैं ट्रेनिंग कर सकू , पिपरा कोठी , ईस्ट चंपारण, बिहार 845429 , मुझे पिपरा कोठी ट्रेनिग सेंटर का नंबर चाहीये

    प्रतिक्रिया
  4. सर मेरा भत्ता तो हर माह आता है पर फरवरी और मई माह का भत्ता नहीं आया है, और ये दोनों माह में मैसेज 17-20 तारीख के बिच में किया था क्या इसके कारण नहीं आ रहा है। और क्या मैं अपना पुराना नम्बर चेंज करवा सकते हैं। आप बताने कृपा जरुर करें सर

    प्रतिक्रिया
  5. Sir hm SHA 25/01/2024 ko application krea or documents verification krea to bola gya ki March se message kijie but hm message krne se pahle toll free number pr puchhe to bola gya ki Apka Reject by labor department bta rha h to hmne DRCC center Jake bole to bola gya ki apko SHA Benefit milega..
    Jbki KYP hm 2017 me hi kr chuke h
    or ab jb message krte h to Successful ka message nhi aa rha h..
    Or likh rha h.. Are you sure you want to reconfirm SHA Payment..
    Please help me Mai bahut poor hu sir.. 914

    प्रतिक्रिया
  6. Sir maine 1 August ko sham 4:12pm me reconfirmation msg dala to mujhe you have successfully confirmed msg ka reply nhi aaya jabki mai hmesa jab bhi msg krti hu to aata h reply ….khi ye mere sham me msg krne ke wjah se to nhi hua ….kya sir mujhe dubara msg krna chahiye udhr se successfully confirmed msg ke reply ke liy …sir please hlp????????????????

    प्रतिक्रिया
    • आप लाभ ले सकतें हैं | लेकिन सरकार द्वारा अध्यन रत विद्यार्थियों के लिए ये योजना नहीं लाइ गई बल्कि जो नागरिक बेरोजगार हैं उनके लिए है | आप अभी अध्यन कर रहें है आप बेरोजगार नहीं है | आप विद्यार्थी हैं |

      प्रतिक्रिया
  7. Sir Mere 7 month ke sahayta bhata nhi mile… Office me jana par wha bol rhe h Bank me aadhar link nhi h jabki mera aadhar bahut phle se Bank me link h… Bank se koi Problem nhi h.. Bas 3 month ke hi paise aaye…. Uske baad avi tak koi bhi month ka nhi aaya… Plz meri help kijiye ki Mere sare month ka sahayta bhata mil jye.. Ham log bahut hi garib h Sir help kijiye plz

    प्रतिक्रिया

Leave a Comment