बिहार राज्य खाद्य और असैनिक आपूर्ति विभाग राज्य की जनता के लिए भोजन और आपूर्ति की बुनियादी जरूरतों को पूरा करता है। इसके लिए विभाग बिहार के निवासियों को चावल, आँटा, दालें, तेल जैसे मुख्य मासिक राशन उपलब्ध कराता है। प्रति परिवार इन राशनों को वजन के हिसाब से बाजार से सस्ते दामों में वितरित किया जाता है। ताकि राज्य के गरीब नागरिक भी अपना और अपने परिवार का पालन पोषण आसानी से कर सकें। Bihar Ration Card Yojana 2022 के अंतर्गत प्रदेश के करीब 8.57 करोड़ नागरिकों को लाभ पहुँचाया जा रहा है।
Bihar Ration Card Apply Online –
यदि आप भी बिहार राशन कार्ड 2024 का लाभ प्राप्त करना चाहतें है। और बिहार राशन कार्ड के लिए आवेदन करना चाहते हैं। तो आपको इस आर्टिकल के माध्यम से राशन कार्ड बिहार, राशन कार्ड बिहार ऑनलाइन अप्लाई, bihar rashan card , bihar rashan card online, bihar ration card, bihar ration card 2024, bihar ration card apply online, bihar ration card download, bihar ration card listपूरी जानकारी मिलेगी जिसका उपयोग करके आप बिहार राशन कार्ड 2024 के लिए आवेदन कर सकतें हैं और इस योजना का लाभ प्राप्त कर सकतें हैं।
Bihar Ration Card Yojana 2024 क्या है?
बिहार राज्य खाध एवं असैनिक आपूर्ति निगम लि का गठन कम्पनी अधिनियम,1956 के अन्तर्गत 2 अप्रैल 1973 को किया गया था। भारत सरकार द्वारा संचालित – खाध एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग, बिहार भारत की सबसे बड़ी जन-वितरण प्रणाली में से एक है। जिसके द्वारा प्रदेश के नागरिकों को गेहूँ, चावल इत्यादि का वितरण किया जाता है। बिहार में 45,000 से भी ज्यादा सरकारी राशन की दुकानों के माध्यम से अन्त्योदय एवं बीपीएल कार्ड धारक करीब 8.57 करोड़ नागरिकों को राशन वितरित किया जाता है।
समय समय पर सरकार द्वारा Bihar Ration Card Yojana 2024 में संसोधन किया जाता रहता है। संसोधन में नए पात्र नागरिकों का नाम जोड़ा जाता है। साथ ही ऐसे नागरिक जो पहले पात्र थे लेकिन अब अपात्र हो गए हैं उनका नाम काट दिया जाता है। क्योंकि सरकार द्वारा बिहार राशन कार्ड 2024 को प्रदेश के गरीब नागरिकों को लाभ पहुँचाने के लिए शुरू की गई है। इसलिए जो नागरिक गरीबी रेखा से उपर आ जातें हैं उनको योजना का लाभ मिलना बंद हो जाता है।
योजना | राशन कार्ड |
राज्य | बिहार |
विभाग | खाद्य एवं आपूर्ति विभाग |
ऑफिसियल वेबसाइट | https://sfc.bihar.gov.in |
हेल्पलाइन नंबर | 1800 – 3456 – 194 |
Bihar Ration Card Yojana 2024 के फायदे (Benefits of Bihar Ration Card) –
- बिहार राशन कार्ड नागरिकों की पहचान के साक्ष्य के साथ-साथ उनके निवास के साक्ष्य के रूप में भी कार्य करता है।
- सब्सिडी वाले खाद्य पदार्थों और ईंधन की खरीद करते समय नागरिकों के पास बिहार राशन कार्ड का होना जरूरी होता है।
- बिहार राशन कार्ड का उपयोग पासपोर्ट, मतदाता पहचान पत्र, निवास प्रमाणपत्र और अन्य कानूनी दस्तावेजों के आवदेन के लिए भी किया जा सकता है।
- यदि किसी भी नागरिक को लाइसेंस की आवश्यकता है, तो बिहार राशन कार्ड वैध प्रमाण पत्र के तौर पर काम करता है।
- एलपीजी के नए कनेक्शन के लिए, आपके पास बिहार राशन कार्ड का होना जरूरी है।
- यदि राज्य सरकार किसी भी व्यक्ति को गरीब वर्गों की सहायता के लिए एक विशेष विशेष योजना का लाभ प्रदान करती है, तो बिहार राशन कार्ड का मालिक केवल एक ही व्यक्ति सरकारी योजनाओं के लाभों का लाभ उठा सकता है।
- यदि आप आधार कार्ड के लिए आवेदन करते हैं, तो आप बिहार राशन कार्ड को पहचान प्रमाण पत्र के रूप में उपयोग कर सकते हैं।
- बिहार राशन कार्ड का उपयोग लैंडलाइन कनेक्शन और सिम कार्ड पाने के लिए भी कर सकते हैं।
- बैंक अकाउंट खोलने के लिए।
- स्कूलों और कॉलेजों में
- लाइफ इन्शुरेन्स निकालने के लिए
- निजी तथा सरकारी कार्यालयों में
इस प्रकार Bihar Ration Card Yojana 2024 देश की गरीब जनता के जीवन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। सभी राज्यों की सरकारें नागरिकों के लिए कई सुविधाएं प्रदान करती हैं।
Bihar Ration Card Yojana 2024 के लिए आवेदन कैसे करें?
अब आप ऑफलाइन के साथ-साथ ऑनलाइन आसानी से बिहार राशन कार्ड के लिए आवेदन कर सकते हैं और इसे 1 सप्ताह के भीतर प्राप्त कर सकते हैं। यदि आप भी Bihar Ration Card Yojana 2024 के लिए आवेदन करना चाहते हैं, तो आप नीचे दिए गए लिंक के माध्यम से बिहार राशन कार्ड के लिए आवेदन कर सकते है और बिहार राशन कार्ड बनवाने के लिए आवश्यक दस्तावेजों की लिस्ट भी देख सकते हैं।
अगर कोई व्यक्ति बिहार राशन कार्ड के लिए आवेदन करता है तो उसे इन सभी आवश्यक दस्तावेजों को एकत्र करके वह ऑनलाइन मोड के माध्यम से बिहार राशन कार्ड आवेदन पत्र जमा कर सकता है। अब हम बिहार राशन कार्ड आवेदन करने से संबंधित दस्तावेजों की सूची दे रहे हैं।
- [फॉर्म] Bihar Diesel Anudan Yojana 2024 ऑनलाइन आवेदन कैसे करें? डीजल अनुदान फॉर्म Online
- मोबाइल से Online Bihar Caste Certificate, आय और निवास प्रमाण पत्र के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?
- [ आवेदन] Bihar Mukhyamantri SC ST Udyami Loan Yojana 2024 मुख्यमंत्री अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति उद्यमी योजना
- [रजिस्ट्रेशन] Bihar Mukhyamantri Alpsankhyak Rojgar Rin Yojana 2024 एप्लीकेशन फॉर्म
- बेरोजगारी भत्ता: Bihar Mukhyamantri Nischay Swayam Sahayata Bhatta Yojana 2024 आवेदन फॉर्म
Bihar Ration Card Yojana 2024 के आवेदन के लिए जरूरी दस्तावेज –
- मतदाता पहचान पत्र
- ड्राइविंग लाइसेंस
- टेलीफोन बिल/बिजली बिल / जल आपूर्ति बिल
- सरकार या सार्वजनिक क्षेत्र द्वारा जारी पहचान पत्र
- आपको अपने पूरे परिवार के सदस्यों के दो पासपोर्ट साइज़ फोटो आवेदन पत्र के साथ जमा करना होगा।
नोट : – बिहार/भारत के नागरिक के सबूत के तौर पर आप ऊपर दिए गए दस्तावेजों में से किसी एक को प्रस्तुत कर सकते हैं।
Bihar Ration Card Yojana 2024 ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?
यदि आप ऑनलाइन/इन्टरनेट के माध्यम से बिहार राशन कार्ड के लिए आवेदन करना चाहते हैं, तो आप नीचे दिए गए निर्देशों और सुझावों का पालन अवश्य करें।
- पहले आप बिहार खाद्य और नागरिक आपूर्ति विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएँ। वेबसाइट पर जाने के लिए इस लिंक को फॉलो करें – https://sfc.bihar.gov.in/login.htm
- वेबसाइट पर पहुँचने के बाद बिहार राशन कार्ड के आवेदन लिए ऑनलाइन लिंक पर क्लिक करें।
- आपके कंप्यूटर स्क्रीन पर आवेदन पत्र के साथ एक नई विंडो खुलेगी। पूछे जाने वाले सभी सवालों को आवेदन पत्र में सही-सही भरें।
- पहचान प्रमाण, निवास के प्रमाण और परिवार समूह के फोटो के साथ में आप आवश्यक दस्तावेज़ अपलोड करें।
- प्रस्तुत (Submit) बटन पर क्लिक करें और भविष्य में प्रमाण के लिए स्वीकृति पर्ची का प्रिंट आउट निकाल लें।
- सत्यापन के कुछ दिनों बाद आपका बिहार राशन कार्ड आपके पते पर भेजा जाएगा।
खाद्य आपूर्ति विभाग द्वारा Bihar Ration Card Yojana 2024 जारी करने की प्रक्रिया –
- बिहार राशन कार्ड के आवेदन के बाद, बिहार राशन कार्ड जारी करने वाला प्राधिकारी आवेदन फॉर्म में दिए गए विवरणों की पुष्टि करेगा।
- खाद्य आपूर्ति विभाग के निरीक्षक या अधिकारी आपके आवेदन पत्र के सत्यापन के लिए आपके घर आएंगे और वे आवश्यक जांच भी करेंगे।
- जाँच और सत्यापन के बाद, विभाग आपका बिहार राशन कार्ड अपने ऑफिसियल वेबसाइट पर जारी करेगा।
बिहार राशन कार्ड योजना 2024 आवेदन शुल्क –
राशन कार्ड बनाने के लिए शुल्क 3 रुपये से लेकर 45 रुपये तक लिया जाता है। सभी राज्यो का शुल्क अलग – अलग होता है। कुछ राज्यो में तत्काल बिहार राशन कार्ड बनाने के लिए अतरिक्त शुल्क 100 रुपये तक लिया जाता है। आप बिहार खाद्य और आपूर्ति विभाग के आधिकारिक वेबसाइट पर पूरी जानकारी ले सकते हैं।
बिहार के नागरिक ऑनलाइन बिहार राशन कार्ड लिस्ट 2024 कैसे चेक करें?
घर बैठे ऑनलाइन बिहार राशन कार्ड सूची देखने के लिए नीचे बताये जा रहे आसान से स्टेप्स को फॉलो करें –
- सबसे पहले बिहार राज्य खाद्य और असैनिक आपूर्ति विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएँ। इस लिंक को फॉलो करें –https://epds.bihar.gov.in/DistrictWiseRationCardDetailsBH.aspx
- वेबसाइट जाने के पश्चात आपको ड्राप डाउन मेनू में से अपने जिले को सेलेक्ट करना होगा। और show बटन पर क्लिक करना होगा। जैसा कि आपको उपर इमेज में दिखाया गया है।
- जैसे ही आप ड्राप डाउन मेनू में से अपने जिले को सेलेक्ट करेंगे। आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा। इस पेज पर आपको रूरल और टाउन एरिया की लिस्ट दिखाई जाएगी। यहां पर आपको यह सेलेक्ट करना है की आप कहाँ की लिस्ट देखना चाहतें हैं जैसे रूरल एरिया की लिस्ट देखना है तो आपको रूरल के नीचे शो हो रहे नंबर पर क्लिक करना होगा। जैसा आप नीचे इमेज में देख सकतें हैं।
Bihar Ka Naya Rashan Card Kaise Dekhe –
- जिले के नाम पर क्लिक करने पर पश्चात आपको उस जिले में आने वाली सभी ब्लाक का नाम दिखाया जाएगा। यहां पर आपको अपने ब्लाक के नाम पर क्लिक करना होगा।
- अपने तालुका के नाम पर क्लिक करने के पश्चात आपको सभी ग्राम पंचायत का नाम दिखाई देगा। यहां पर आपको अपने अपनी ग्राम पंचायत के नाम पर क्लिक करना होगा।
- जैसे ही आप अपने ग्राम पंचायत के नाम पर क्लिक करेंगे। आपके सामने सभी राशन कार्ड धारक के नाम दिखाई देंगे। यहां पर आपको अपना या अपके परिवार के जिस सदस्य के नाम पर राशन कार्ड बना है। उसका नाम सर्च करना होगा।
- नाम मिलने के पश्चात आप राशन कार्ड नंबर पर क्लिक करके उस राशन कार्ड की पूरी डिटेल्स देख सकते हैं। साथ ही जरूरत पड़ने पर इसका प्रिंट आउट निकाल कर के उपयोग भी कर सकते हैं।
बिहार राशन कार्ड विभाग सम्पर्क डिटेल्स (Bihar State Ration Card Department) –
विभाग का नाम: बिहार राज्य खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति निगम लिमिटेड
पता: पूर्व बोरिंग नहर रोड, बुद्ध कॉलोनी, पटना, बिहार 800001
संपर्क नंबर: 1800 – 3456 – 194
Bihar Ration Card Website : www.sfc.bihar.gov.in
Bihar Ration Card Related FAQ
बिहार राशन कार्ड क्या है?
बिहार राशन कार्ड खाद्य एवं आपूर्ति विभाग द्वारा जारी किए जाने वाला एक आधिकारिक दस्तावेज है जिसे बिहार प्रदेश में स्थाई रूप से निवास करने वाला कोई भी नागरिक बनवा सकता है।
जी हां! अब आप आप राशन कार्ड को बनवाने के लिए ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं जबकि कुछ समय पहले लोगों को राशन कार्ड के बनवाने के लिए विभाग से संबंधित कार्यालय में जाना होता था।
जी नहीं! बिहार राशन कार्ड बनवाने के लिए आपको किसी भी शुल्क का भुगतान नहीं करना होगा क्योंकि विभाग द्वारा लोगों की सुविधा के लिए इसकी आवेदन प्रक्रिया को पूर्णता निशुल्क शुरू किया गया है।
बिहार खाद्य आपूर्ति विभाग द्वारा विशेष रूप से कितने प्रकार के राशन कार्ड जारी किए जाते हैं?
आपको बता दें कि बिहार खाद्य एवं आपूर्ति विभाग द्वारा विशेष रूप से तीन प्रकार के राशन कार्ड जारी किए जाते हैं। 1.अंत्योदय अन्न योजना 2. एपीएल 2. बीपीएल
अगर आप बिहार राशन कार्ड को बनवाने के लिए ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं तो बहुत आसानी से खाद्य एवं आपूर्ति विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर कर सकते हैं। जिसके बारे में ऊपर विस्तार से बताया गया है।
तो दोस्तों यह थी Bihar Ration Card Yojana 2022 के बारे में आवश्यक जानकारी। यदि आपको bihar ration card online, bihar ration card online apply, bihar ration card online apply 2024, bihar ration card website , bpl card bihar, bpl card online apply, khad apurti vibhag biharजानकारी अच्छी लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करना न भूलें। साथ ही यदि आपका किसी भी प्रकार का सवाल हो नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट करें।। धन्यवाद।।
SIR MUJHE RASTION CARD ONLINE KARNE KE LIYE USER ID OR PASSWORD PRADHAN KARE.ETC
Ye suvidha ab keval janseva kendra ke pass hai. Aam nagrik nahi kar skta .
Ashish Kumar
Kya mara ration card Bana h
Aap bataye gaye tarike se check kar skte hai.
648802390161 8292119653
Sar main Muzaffarpur Bihar jila Bihar se bol rahi hoon mujhe Tujhe Mujhe 2013 se card Nahin mil raha hai 2020 a Gaya Hai 7 Sal Ho chuke hain abhi tak Koi sunvaee Nahin form Bhar chuki hun tab bhi abhi tak Koi karyvahi Nahin Ho Rahi Hai Sar ration card dilva dijiye
kisi karan vash aapka purana form reject ho gaya hoga. aap fir se apply kijiye.
Mera ration card Nahin hai kaise Banega ham log Aaj family hai
Apply kijiye bihar ration card ke liye
Rajesh Kumar Thakur
Nirmala Devi
Ration kart kese banay.
Ration card banvane ke liye aapko apply karna hoga.
mera naam Anita Devi haiSar Mein Bihar Muzaffarpur Jila se bol raha hun mera village Mohali hi post Mera chammach Hai hathaudi Mera khana hai mera block hai ward 4 hai mujhe 2013 se mera card card Nahin mil raha hai form Jama Karke thak chuke hain mera naam shaayad ration card se Kat Diya gaya hai isliye Meri sunvaee bheja Aur Mera Meri Kisi Tarah Se Bhi Mila ration card dilva dijiye
Main rashan card nahin banaa hua uska kaise hoga
Aapko apply karna hoga tabhi aapka ration card banega
New rasan card banna