Bihar Scholarship Online आवेदन कैसे करें? बिहार पोस्ट-मैट्रिक स्कालरशिप स्कीम 2024

Bihar Scholarship Online Apply In Hindi – जैसा कि हम सभी जानते हैं। बिहार सरकार उन Student को पढ़ाई के लिए Scholarship के रूप में कुछ आर्थिक सहायता देती है। जो अपने परिवार से आर्थिक रूप से ग़रीब हो जिनकी आय 1 लाख से कम हो। बिहार में Scholarship central Government और State Government दोनों ही देती है। किसी भी Student की पढ़ाई में पैसों की वजह से किसी तरह की कोई परेशानी ना हो या फिर पैसों के कारण Student की पढ़ाई ना रुक सके। इसलिये Government Student को Scholarship के रूप में कुछ राशि सहायता के रूप प्रदान करती है।

अब बात आती की Scholarship के लिए Online आवेदन कैसे करें? तो चलिए हम नीचे बिहार State और Central Government दोनों में आप कैसे आवेदन के सकते हैं? इसके बारे में step By Step जानते है।

Contents show

Bihar Scholarship योजना 2024 क्या है? What Is Bihar Scholarship Scheme 2024 –

आज Internet का जमाना है। इसलिए आज लोग अपना काम घर बैठे ही करना चाहते हैं। इसलिए बिहार सरकार, और Central सरकार ने बढ़ते इस Internet के युग को, एवं डिजिटल इंडिया को बढ़ावा देने और बिहार के Student का ध्यान रखते हुए Scholarship आवेदन करने के लिए एक पोर्टल /वेबसाइट की शुरुवात की है। जिससे Bihar की Student आसानी अपने घर बैठकर ही Bihar Scholarship Online  आवेदन कर सके।

Bihar Scholarship Online आवेदन कैसे करें? बिहार पोस्ट-मैट्रिक स्कालरशिप स्कीम 2020-20

बिहार राज्य सरकार के अतिरिक्त Students को Scholarship भारत सरकार भी प्रोवाइड कराती है। साथ ही राज्य सरकार भी Student को Scholarship प्रोवाइड कराती है। जो भारत सरकार की तरफ से Student को Scholarship दी जाती है वह सभी राज्य के छात्रों के लिये होती है। उसमे किसी भी राज्य का छात्र ऑनलाइन आवेदन कर सकता है। लेकिन जो State government  Student को Scholarship प्रोवाइड करती है उसमें उसी राज्य का छात्र आवेदन कर सकता है।

Bihar Post-matric Scholarship Scheme 2024 –

जैसे कि For Example अगर आप बिहार में रहते है तो बिहार सरकार की तरफ से दी जाने वाली छात्रवृति के लिए सिर्फ बिहार के छात्र ही आवेदन कर सकते हैं। वही जो भारत सरकार की तरफ से जो Student को Scholarship दी जाती है उसमें हर राज्य का छात्र आवेदन कर सकता है। लेकिन अब बात आती है कि Scholarship के लिए आवेदन कैसे करे है। तो आप इस पोस्ट में बिहार के छात्र Central Scholarship के लिए आवेदन कैसे करें? और बिहार स्टेट के लिए Scholarship के लिए आवेदन कैसे करें? इसके बारे में स्टेप By Step जानकारी देंगे।

बिहार पोस्ट मैट्रिक स्कालरशिप सहायता राशि कितनी मिलती है? (Bihar Post-matric Scholarship Scheme) –

बिहार पोस्ट मैट्रिक स्कालरशिप में आवेदन करने से पहले यह जानना बेहद आवश्यक है की इस योजना में आपको कितनी सहायता राशि मिलेगी –

क्रम संख्याकोर्स  सहायता राशि
1बी कॉम बीए एनी ग्रेजुएशन कोर्स5000
2आईटीआई कोर्स5000
3पोस्ट ग्रेजुएशन एनी कोर्स5000
43 ईयर डिप्लोमा10000
5इंजीनियर मेडिकल मैनेजमेंट10000

Bihar Scholarship Online आवेदन करने के लिए आवश्यक दस्तावेज –

Student के लिए Online आवेदन के लिए जरूरी documents –

  • जाति प्रमाण पत्र
  • आय प्रमाण पत्र
  • आधार कार्ड
  • अंतिम  कक्षा का उत्तीर्ण परीक्षाफल
  • College में जमा की गई फ़ीस की slip
  • फ़ोटो

बिहार के छात्र Central Scheme scholarship के लिए आवेदन कैसे करें?

Bihar Scholarship Online काफी आसान है, बस आपको हमारी स्टेप को Follow करना है। यहाँ आपको Central Scholarship Scheme के लिए आवेदन करने के लिए हमने Form को दो भागों में बांटा है ताकि आपको Form भरने में कोई समस्या ना हो तो चलिए जानते है स्टेप By स्टेप –

Bihar Scholarship Online आवेदन कैसे करें? बिहार पोस्ट-मैट्रिक स्कालरशिप स्कीम 2020-20
  • यहां आपको एक Page मिलेगा जहां आपको New Registration पर क्लिक करना है।
  • क्लिक करते ही आपके सामने एक पेज ओपन होगा। जहां आपको कुछ Guideline के लिए important point दिए होंगे। जिनका सीधा मतलब होता है कि आपको form भरते समय सभी information को सही सही भरना है। पेज को पूरा पढ़ने के बाद आपको इसके सबसे नीचे आकर Continue पर क्लिक कर देना है।
  • क्लिक करते है ही आपके सामने Scholarship के लिए फॉर्म आ जायेगा है। जहां आपको अपनी कुछ जरूरी जानकारी को fill कर लेना है।

Bihar Scholarship Online Registration Form कैसे भरें –

भाग 1 –

  • state Name: यहां आपको अपनी State बिहार को Select कर लेना है।
  • Name Of Student: यहां आपको अपना नाम एंटर करना है।
  • Gender : Male/ Female
  • Email: अपनी ईमेल डाले
  • Scholarship Category : यहां अगर आप 1 से 9 कक्षा तक के लिए फॉर्म भरना चाहते है तो आपको यह से Pree matric को सेलेक्ट करना है और अगर आप 9 से ऊपर की कक्षा के लिए फॉर्म चाहते है तो यहां से आपको Post मैट्रिक को सलेक्ट कर ले।
  • Date Of Birth: यहां अपनी जन्म तिथि डालना है।

Bihar Scholarship Online form / बिहार बोर्ड स्कालरशिप 2024 –

  • identification Detail: यहां आपको अपनी पहचान के लिए आधार कार्ड के ऑप्शन को चुन लेना है।
  • Adhar Number; यहां आपको अपना आधार कार्ड नंबर डालना है।
  • Name Of Adhar Card : यहां आपको नाम डालना है जो आधार कार्ड में नाम है वही डालना है।
  • Bank IFCs: यहां आपको अपनी बैंक का IFSC कोड डालना है।
  • Bank Account: यहां अपना बैंक account number डालना है।
  • यहां आपको Captha Code डाल दे।
  • Now अब नीचे आपको बॉक्स में चेक मार्क करते हुए नीचे register बटन पर क्लिक कर देना है।
  • Registration पर क्लिक करते ही आपका registration Success हो जाएगा और आपको यहां आपको Student Application नंबर मिल जाएगा। जिसे आपको नोट करके रख लेना है।
  • और अब आपको Continue पर क्लिक कर देना है
  • यहां आपको Login पेज मिलेगा जहां आपको अपनी ID डालना है। पासवर्ड Date Of Birth डालना है।
  • Next यहां आपको Captha कोड डालना है। और Log In पर क्लिक कर देना है।
  • जैसे ही आप Login पर क्लिक करेंगे। तो आपको एक Otp मांगा जाएगा जो कि आपके मोबाइल नंबर और मिलेगा वहां से OTP को Enter कर दे।
  • OTP Enter करने के बाद आपको Confirm Otp पर क्लिक कर देना।
  • OTP Confirmपर क्लिक करते हुए आपके सामने पासवर्ड चेंज करने का Option आएगा जहां से आपको अपना नया Strong Password Set कर लेना है।
  • Next आपको नीचे सबमिट पर क्लिक कर देना है।
  • Now यहां आपको Welcome To Your नाम करके एक पेज आ जायेगा जहां आपको कुछ ओशन मिलेंगे जहां आपको Application Form पर क्लिक करना है।
  •  

भाग 2 –
Application Form

  • यहां इस Application फॉर्म में आपको कुछ जानकारी पहले से भरी मिलेंगी जो कि अपने Registration करते समय Fill की थी।
  • बाकी नेक्स्ट आपको पूछी गयी अन्य सभी जानकारी को सही सही fill कर ले।
  • Form को पूरा File करने के बाद आपको फॉर्म को Final Submit कर दे।
  • Final सबमिट करने के बाद आपको अपना पूरा फॉर्म मिलेगा जिसे आपको प्रिंट लेना है। और उसमें आने सभी documents को लगाकर College में सबमिट कर देना है।

बिहार State Scholarship Online आवेदन कैसे करें?

बिहार Sponsorship में आवेदन करने के लिए Student नीचे दिए गए स्टेप्स को Follow करें –

Bihar Scholarship Online आवेदन कैसे करें? बिहार पोस्ट-मैट्रिक स्कालरशिप स्कीम 2020-20
  • साइट पर आते ही आपको नीचे एक Apply Online का ऑप्शन मिलेगा। जहां आपको क्लिक करे देना।
Bihar Scholarship Online आवेदन कैसे करें? बिहार पोस्ट-मैट्रिक स्कालरशिप स्कीम 2020-20
  • Next यहां आपको एक Scholarship Form मिलेगा जिसमे आपको सभी जानकारी को Fill कर देना है।

Application Form For Bihar Scholarship Online

  • Name: अपना पूर्ण नाम लिखे
  • Father Name : पिता जी का नाम लिखे
  • Date Of Birth : जन्म तिथि डाले
  • Gender : male/ Female select करे।
  • Mobile Number: mobile नंबर दर्ज कर जो आपको मौजूद हो।
  • Parents Number: परिवार के किसी सदस्य का Number डाले
  • Email : अपनी Email भरे।
  • Address : यहां आपको अपना पूरा स्थाई पता भरना है।
  • District : अपना ज़िला चुने।
  • Pin Code: अपना pin code दर्ज करें
  • State : बिहार select करे
  • Associate code: यह एसोसिएट pin भरे
  • Education Detail : यहां आपको अपनी Education Detail देनी है। जो आप करे रहे है।

आपका फॉर्म सबमिट हो चुका है अब आपको अपने Form सबमिट करने के बाद इसका प्रिंट out ज़रूर निकाल ले। आपको इसकी बाद में आवश्यकता पड़ सकती है।

बिहार छात्रवृत्ति योजना आवेदन की स्थिति ऑनलाइन चेक कैसे करें?

यदि आपने बिहार छात्रवृत्ति योजना आवेदन आवेदन किया है। और आप अपने एप्लीकेशन की स्थिति के बारे में जानकारी प्राप्त करना चाहतें हैं। तो आप नीचे बताये गए किसी एक तरीके से अपने आवदेन की स्थित के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकतें हैं।

For SC/ST Students: Visit – https://state.bihar.gov.in/scstwelfare/CitizenHome.html

For OBC Students: Visit – https://state.bihar.gov.in/bcebcwelfare/CitizenHome.html

हेल्पलाइन नंबर: (0612) 2233-333

बिहार स्कॉलरशिप क्या है?

बिहार सरकार द्वारा प्रदेश के बच्चों को शिक्षा के प्रति प्रोत्साहित करने के लिए पॉकेट मनी या आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है जिसे बिहार स्कॉलरशिप है।

आवेदन करने के पश्चात कितने दिन के अंदर विभाग द्वारा छात्रवृत्ति राशि विद्यार्थी के खाते में स्थानांतरित कर दी जाती है?

यदि आप बिहार छात्रवृत्ति प्राप्त करने के लिए आवेदन कर चुके हैं तो आपको बता दें आवेदन के 3 से 4 महीने के अंदर पराग द्वारा छात्रवृत्ति राशि आपके खाते में स्थानांतरित कर दी जाती है।

बिहार सरकार द्वारा विद्यार्थियों को कितने रुपए की छात्रवृत्ति प्रदान की जाती है?

यदि आप जानना चाहते हैं कि बिहार सरकार द्वारा विद्यार्थियों के लिए कितने रुपए की छात्रवृत्ति राशि प्रदान की जाती है तो आपको बता दें कि हर डिग्री डिप्लोमा करने वाले स्टूडेंट को अलग-अलग राशि की छात्रवृत्ति प्रदान की जाती है जिस के संबंध में ऊपर विस्तार से चर्चा की गई है।

बिहार छात्रवृत्ति को प्राप्त करने के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?

यदि आप ऊपर बताई गए सभी दस्तावेजों और पात्रताओं रखते हैं तो आज आसानी से बिहार स्कॉलरशिप की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

बिहार छात्रवृत्ति को प्राप्त करने के लिए आवेदक के परिवार की वार्षिक आय कितनी होनी चाहिए?

यदि कोई स्टूडेंट बिहार छात्रवृत्ति को प्राप्त करने के लिए आवेदन करता है तो उसके परिवार की वार्षिक आय एक लाख या उससे कम होनी चाहिए। तभी विभाग द्वारा उसका आवेदन स्वीकार किया जायेगा।

तो दोस्तों ये थी आज की Bihar Scholarship Online आवेदन कैसे करें? उम्मीद करता हूँ कि आपको आज की पोस्ट में दी गयी जानकारी Useful साबित हुई होगी। अगर आज की पोस्ट में आपको कुछ समझ नही आया हो या फिर बिहार scholarship फॉर्म भरने में कोई से समस्या हो तो हमे कमेंट करके पूछ सकते हैं। हम जल्द आपकी पूरी सहायता करेगी।। धन्यवाद ।।

अनूप कुमार वैश्य
अनूप कुमार वैश्य
अनूप कुमार टेक यू हेल्प के संस्थापक हैं। वह मानव व्यवहार और समाज का अध्ययन करने के जुनून के साथ अत्यधिक प्रेरित व्यक्ति हैं। उन्होंने 2015 में कानपुर विश्वविद्यालय से समाजशास्त्र में मास्टर ऑफ आर्ट्स की डिग्री प्राप्त की है। पढ़ाई के दौरान, अनूप कुमार ने सामाजिक संरचनाओं और व्यक्तिगत अनुभवों को आकार देने के तरीकों की गहरी समझ विकसित की।
[fluentform id="3"]

Comments (10)

    • आपका एप्लीकेशन बार-बार क्यों रिजेक्ट होता है उसका कारण देखिए और अगली बार जब भी अप्लाई करें खासतौर पर उस कारण को ध्यान में रखकर अप्लाई करें ।

      प्रतिक्रिया

Leave a Comment