Bikanervala Franchise in Hindi:- एक समय तक भारत देश में विदेशी कंपनियों के रेस्टोरेंट या उनकी चैन खुला करती थी और लोग वही जाकर खाना पसंद करते थे। किंतु समय के साथ साथ इसकी तस्वीर बदलती चली गयी और आज के समय में (Bikanervala ki franchise kaise le) लोग विदेशी रेस्टोरेंट में जाने के साथ साथ भारतीय रेस्टोरेंट भी जाने लगे हैं। इसी में एक प्रसिद्ध नाम हैं बीकानेरवाला रेस्टोरेंट का। आपने भी यह नाम सुना होगा या इसके बनाए प्रोडक्ट्स खाए होंगे।
दरअसल बीकानेरवाला कंपनी पहले रेस्टोरेंट का काम नही करती थी और इनके द्वारा कई तरह के खाने के आइटम बनाए और बेचे जाते थे। किंतु अपनी बढ़ती प्रसिद्धि के कारण और बाजार में रेस्टोरेंट की बढ़ती मांग को देखकर बीकानेरवाला ने भी अपने रेस्टोरेंट खोलने का निर्णय किया। वर्तमान समय में बीकानेरवाला का जितना नाम उसके बनाए प्रोडक्ट्स को लेकर हैं उतना ही नाम इसके द्वारा चलने वाले रस्टोरेंट का भी हो चुका हैं।
तो यदि आप भी अपने शहर में बीकानेरवाला की फ्रैंचाइज़ी लेना चाहते हैं तो आप एक ही साथ दोनों काम कर सकते हैं। कहने का अर्थ यह हुआ कि बीकानेरवाला की फ्रैंचाइज़ी लेकर आप उसका रेस्टोरेंट और दुकान एक साथ कर सकते हैं। इससे आपकी कमाई बहुत अधिक बढ़ जाएगी और आप देखते ही देखते एक सफल बिज़नेस के मालिक बन चुके होंगे। तो आइए जाने बीकानेरवाला की फ्रैंचाइज़ी लेने के बारे में संपूर्ण जानकारी।
बीकानेरवाला की फ्रैंचाइज़ी कैसे शुरू करे? (Bikanervala Franchise in Hindi)
बीकानेरवाला की फ्रैंचाइज़ी लेना कोई आसान काम नही होता हैं और इसके लिए आपके पास प्रॉपर जमीन और बहुत सारा पैसा होना चाहिए। वह इसलिए क्योंकि बीकानेरवाला की फ्रैंचाइज़ी लेकर आपको दुकान के साथ साथ एक बड़ा सारा रेस्टोरेंट भी खोलना होगा जहाँ बैठकर लोग खाना खा सके। अब आपको यह तो पता ही होगा कि एक रेस्टोरेंट के लिए कितनी बड़ी जमीन की आवश्यकता होती हैं। तो यदि आप बीकानेरवाला की फ्रैंचाइज़ी लेना चाहते हैं तो आपको एक बड़ी जमीन और उतने ही पैसों की आवश्यकता होती हैं।
तो आज के इस लेख में हम आपको बीकानेरवाला की फ्रैंचाइज़ी लेने के ऊपर सब जानकारी देने वाले हैं। यहाँ आपको शुरू से लेकर अंत तक संपूर्ण जानकरी मिलने वाली हैं ताकि आप चिंतामुक्त होकर बीकानेरवाला की फ्रैंचाइज़ी ले सके और अपने शहर में इसका रेस्टोरेंट और दुकान खोलकर एक अच्छा बिज़नेस कर सके।
बीकानेरवाला की फ्रैंचाइज़ी लेने से पहले बाजार की मांग को देखना (Bikanervala franchise market demand)
यह आवश्यक नही होता कि कोई कंपनी प्रसिद्ध हैं तो वह हर जगह चले। किसी जगह किसी कंपनी की चैन ज्यादा चलती हैं तो कहीं किसी और कंपनी की किंतु बीकानेरवाला कंपनी के साथ ऐसा नही हैं। यह एक भारतीय कंपनी हैं और लोगों के द्वारा भारतीय रेस्टोरेंट में जाकर खाना या फिर इनका सामान खरीदना वर्तमान समय की मांग हैं। ऐसे में यदि आप अपने शहर में बीकानेरवाला का रेस्टोरेंट खोलने का सोच रहे हैं तो आप किसी भी तरह से घाटे में नही रहेंगे।
साथ ही साथ आप यह भी देखे कि क्या आपके शहर में लोग बाहर जाकर खाना पसंद करते हैं। यदि हां भी तो उनके द्वारा ज्यादातर किस जगह पर खाया जाता हैं या उनके द्वारा किस तरह का खाना ज्यादा पसंद किया जाता हैं। यदि आप बीकानेरवाला की फ्रैंचाइज़ी लेने से पहले बाजार की मांग के बारे में अच्छे से पता कर लेंगे तो अवश्य ही आपका बिज़नेस चल पड़ेगा।
बीकानेरवाला की फ्रैंचाइज़ी लेने से पहले एक कार्य योजना बनाना (Bikanervala franchise planning)
अब जब आप इतने बड़े ब्रांड की फ्रैंचाइज़ी लेने जा रहे हैं तो आपको उससे पहले एक बेहतर प्लानिंग करना और उसी के अनुरूप अपनी रणनीति बनाना बहुत महत्वपूर्ण हो जाता हैं। इसमें आपको एक एक चीज़ का ध्यान रखना होगा ताकि आगे चलकर किसी दुविधा का सामना ना करना पड़े। कहने का अर्थ यह हुआ कि आपको बीकानेरवाला की फ्रैंचाइज़ी लेने से पहले जो जो चीज़ चाहिए और जिस जिस चीज़ की आपको व्यवस्था करनी होगी, उसके बारे में पहले से ही विचार विमर्श कर लेंगे तो बेहतर रहेगा।
इसमें कई तरह की चीज़े आती हैं जैसे कि क्या आपके सभी तरह के दस्तावेज तैयार हैं, क्या जमीन आपके नाम पर हैं या आप उसे लीज पर लेने वाले हैं, आप सब पैसों की व्यवस्था कहां से करने वाले हैं इत्यादि। तो यदि आप इन सब बातों का गहन विशेलेषण करके ही आगे बढ़ेंगे तो बेहतर रहेगा।
बीकानेरवाला कंपनी का इतिहास (Bikanervala company information in Hindi)
बीकानेरवाला कंपनी के साथ काम करने से पहले आपको यह भी जान लेना चाहिए कि इस कंपनी की शुरुआत कब हुई थी और इनका इतिहास क्या रहा था। ताकि आप इसके बिज़नेस मॉडल की गहराई को समझ सके और उसी के अनुसार ही आगे के निर्णय ले सके। तो यहाँ हम आपको पहले ही बता दे कि यह कंपनी कोई पिछले कुछ वर्षों या कुछ दशक पुरानी कंपनी नही हैं बल्कि इसकी शुरुआत तो आज से 72 वर्ष पहले सन 1950 में ही हो गयी थी।
यदि बात इसके मुख्यालय की की जाए तो वह भारत की राजधानी दिल्ली में स्थित हैं। यह मुख्य रूप से रेस्टोरेंट कंपनी बन चुकी हैं। साथ ही इनके द्वारा मिठाइयों व नमकीन में कई तरह के प्रोडक्ट्स उपलब्ध करवाए जाते हैं। इनके प्रोडक्ट्स भारत देश में बहुत प्रसिद्ध भी हैं जिन्हें ऑनलाइन ऑर्डर करके भी मंगवाया जा सकता हैं। यदि इसकी वेबसाइट की बात की जाए तो उसका लिंक https://Bikanervala.com/ हैं।
अब जब आप बीकानेरवाला की फ्रैंचाइज़ी लेकर उसका रेस्टोरेंट खोलेंगे तो आपको यह भी जानना होगा कि आप वहां किस किस तरह की खाने की आइटम रख सकते हैं या उन्हें बेच कर लाभ कमा सकते हैं। कहने का तात्पर्य यह हुआ कि आप अपने मेन्यू कार्ड में किन किन खाने की आइटम को शामिल कर सकते हैं जिन्हें आपके यहाँ आने वाले ग्राहक ऑर्डर किया करेंगे।
तो बात यदि बीकानेरवाला रेस्टोरेंट के मेन्यू की हो रही हैं तो वह राज्य व शहर के अनुसार भिन्न भिन्न हो सकता हैं लेकिन कुछ चीज़े उसमे सदाबहार हैं। आइए जाने आप अपने बीकानेरवाला रेस्टोरेंट के मेन्यू में किन किन चीज़ों को प्रमुख तौर पर रख सकते हैं।
- दक्षिण भारतीय खाने की आइटम जैसे कि डोसा, इडली, सांभर, वडा, उत्तपम इत्यादि।
- चाइनीज खाने की आइटम जैसे कि चाउमीन, फ्राइड राइस, स्प्रिंग रोल, बर्गर, फ्राइज, मोमोस इत्यादि।
- कई तरह के सूप जैसे कि टोमेटो, चना, मिक्स, वेजिटेबल इत्यादि।
- कई तरह की चाट आइटम जैसे कि पानी पूरी, दही भल्ला, पपड़ी चाट, भल्ला पपड़ी, राज कचौड़ी, भेल पूरी, समोसा चाट, कचौड़ी चाट इत्यादि।
- सैंडविच की आइटम जैसे कि पनीर सैंडविच, वेजिटेबल सैंडविच, ग्रिल्ड सैंडविच, चीज सैंडविच इत्यादि।
- पिज्जा व पास्ता के आइटम।
- कई तरह की सब्जियां व रोटी के आइटम।
- थाली सिस्टम व कॉम्बो ऑफर।
- मिल्क शेक, आइसक्रीम, कुल्फी।
- तरह तरह की मिठाइयाँ इत्यादि।
तो कुल मिलाकर आप यदि बीकानेरवाला के रेस्टोरेंट में जाएंगे तो आपको खाने की हर तरह की भारतीय आइटम सहित विदेशों की आइटम मिल जाएगी। यहाँ पर आपको फ़ास्ट फ़ूड, दोपहर या रात का खाना सहित सुबह के नाश्ते की सब आइटम मिलेगी। तो आप किसी भी समय यहाँ जाइये और खाने का आनंद उठाइए।
बीकानेरवाला की प्रोडक्ट लिस्ट (Bikanervala products list)
अभी तक आपने बीकानेरवाला रेस्टोरेंट का मेन्यू तो जान लिया लेकिन आप इसी के साथ साथ अपनी दुकान भी तो खोलेंगे जहाँ पर आप पैकेट बंद आइटम को बेचा करेंगे। तो इसमें भी बीकानेरवाला के द्वारा कई तरह की आइटम का निर्माण किया जाता हैं जिसे लोग बहुत ही चाव से खरीदते भी हैं। इसके बनाए प्रोडक्ट्स की तो इतनी मांग रहती हैं कि वे आपको हर तरह की किराने की दुकान पर भी मिल जाएंगे।
तो ऐसे में यदि आप बीकानेरवाला की फ्रैंचाइज़ी लेने जा रहे हैं तो आपको उनका रेस्टोरेंट खोलने के साथ साथ उसकी दुकान भी खोलनी होगी जहाँ आप नीचे दिए गए आइटम रख सकते हैं और उन्हें बेचकर लाभ कमा सकते हैं।
- हर तरह की मिठाई के डिब्बे आपको यहाँ मिल जाएंगे जैसे कि काजू कतली, बादाम कतली, ड्राई फ्रूट लड्डू, कलाकंद, गुलाबजामुन इत्यादि।
- किसी को देने के लिए अलग अलग पैकिंग के गिफ्ट हैंपर जिसमे आपको रसगुल्ले, सोन पापड़ी इत्यादि कई तरह की आइटम मिल जाएगी।
- सभी तरह के ड्राई फ्रूट्स की अलग अलग पैकिंग।
- अलग अलग तरह की नमकीन की आइटम जैसे कि आलू भुजिया, टेस्टी, बीकानेरी भुजिया, नवरत्न मिक्सचर, मूंग दाल, खट्टा मीठा, शाही मिक्सचर इत्यादि।
- बेकरी के आइटम जिसमे आपको अलग अलग तरह के बिस्कुट मिलेंगे।
- खाना बनाने वाली आइटम जैसे कि चावल, छोले, राजमा, दाल इत्यादि।
तो इस तरह से आज आपने जान लिया कि यदि आप बीकानेरवाला की फ्रैंचाइज़ी लेने जा रहे हैं तो जितनी कमाई आपकी रेस्टोरेंट से होगी उतनी ही कमाई आपको इसका सामान बेचकर हो जाएगी।
बीकानेरवाला की फ्रैंचाइज़ी क्यों ले? (Bikanervala franchise kyu le)
आपको बीकानेरवाला की फ्रैंचाइज़ी लेने से पहले यह भी जान लेना चाहिए कि आखिरकार किस कारण से आपको बीकानेरवाला की फ्रैंचाइज़ी लेनी चाहिए। ऐसा इसलिए क्योंकि किसी भी ब्रांड एक साथ काम करने से पहले उसकी महत्ता और उससे मिलने वाले लाभ के बारे में जान लेना एक सफल व्यापारी की निशानी होती हैं। तो यहाँ हम आपको एक बात पहले से ही स्पष्ट कर दे कि बीकानेरवाला कंपनी का नाम केवल आज से ही नही बल्कि पिछले 70 से भी अधिक सालो से भारतीयों के दिलों पर राज करता आया हैं। यही कारण हैं कि आज बीकानेरवाला के बनाए गए प्रोडक्ट्स भारत के हर राज्य और शहर में बिकते हैं।
अपनी इसी प्रसिद्धि को देखते हुए ही तो बीकानेरवाला कंपनी ने अपनी रेस्टोरेंट क चैन खोलने का निर्णय लिया था जो आज एक बड़े व्यवसाय का रूप ले चुकी हैं। तो ऐसे में यदि आप बीकानेरवाला की फ्रैंचाइज़ी लेने का सोच रहे हैं तो आप सभी ओर से लाभ ही लाभ में रहने वाले हैं। कहने का अर्थ यह हुआ कि चाहे आपके रेस्टोरेंट में लोग खाने को आये या ना आये लेकिन दुकान से सामान लेकर जाएंगे और इसी तरह दुकान से सामान लेकर जाए या ना जाए लेकिन रेस्टोरेंट में खाने जरुर आएंगे।
बीकानेरवाला की फ्रैंचाइज़ी लेने के लिए जगह की जरुरत (Bikanervala franchise land size)
अब यदि आप बीकानेरवाला की फ्रैंचाइज़ी लेने जा रहे हैं तो आपको एक बड़ी जमीन की जरुरत होगी। वह इसलिए क्योंकि आपको रेस्टोरेंट के साथ साथ दुकान में आइटम रखने के लिए भी स्पेस चाहिए होगा। कहने का अर्थ यह हुआ कि बीकानेरवाला की फ्रैंचाइज़ी लेकर आपको रेस्टोरेंट में बैठने के लिए जगह, खाना बनाने के लिए रसोई, बिल काटने के लिए काउंटर, प्रोडक्ट्स को दिखाने के लिए डिस्प्ले, उन्हें रखने की व्यवस्था इत्यादि सभी के लिए जगह चाहिए होगी।
तो इन सभी को मिलाकर देखा जाए तो आपको एक बड़ी जगह तो चाहिए ही चाहिए। तो ऐसे में बीकानेरवाला कंपनी उसी को अपनी फ्रैंचाइज़ी देती हैं जिसके पास कम से कम 3 हज़ार वर्ग फुट की जगह हो। तो क्या आपके पास इतनी जमीन हैं या फिर आप इसे किसी से किराये पर या लीज पर लेने वाले हैं? इसके बारे में पहले से ही कोई व्यवस्था बना लेंगे तो बेहतर रहेगा।
बीकानेरवाला का रेस्टोरेंट कहां खोले? (Bikanervala franchise location)
अब जमीन का आकार तो आपने जान लिया लेकिन आपके पास यह जमीन हैं कहां पर, यह भी बहुत मायने रखता हैं। यहाँ हम यह कहना चाह रहे हैं कि बीकानेरवाला कंपनी के द्वारा अपनी फ्रैंचाइज़ी देने के लिए कुछ मापदंड निर्धारित किये गए हैं। ऐसे में आपको इसके लिए जमीन अपने शहर की मुख्य जगहों जैसे कि बाजार, स्टेशन, स्टैंड, चौराहों, कॉलेज, यूनिवर्सिटी, मंदिर इत्यादि जगह पर बनाने होंगे।
साथ ही ऐसी हगाह अपना रेस्टोरेंट खोलने से आपको भी लाभ मिलेगा क्योंकि यहाँ पर लोगों के आने की संभावना ज्यादा होती हैं। अब लोग यहाँ ज्यादा आते हैं तो अवश्य ही वे आपके रेस्टोरेंट में भी आएंगे और कुछ ना कुछ ऑर्डर जरुर करेंगे। ऐसे में यदि आपके पास बताई गयी जगह पर अपनी जमीन नही हैं तो आप किसी अन्य व्यक्ति से इसे किराये पर या लीज पर ले सकते हैं।
बीकानेरवाला की फ्रैंचाइज़ी लेने में आने वाला खर्चा (Bikanervala franchise cost in India)
अब यदि बात बीकानेरवाला की फ्रैंचाइज़ी लेने में होने वाले खर्चे की की जाए तो वह भी कुछ कम नही रहने वाला हैं। इसमें आपका लाखों में खर्चा होगा और उसकी व्यवस्था आपको पहले से ही करके रखनी होगी। वह इसलिए क्योंकि इसमें अपने रेस्टोरेंट का इंटीरियर सेट करना, डिस्प्ले बनाना, रसोई का सब सामान, लोगों को काम पर रखना, लाइट, एसी, पंखे इत्यादि सभी चीज़ों की व्यवस्था करनी होगी। इसी के साथ आपको बीकानेरवाला कंपनी को सिक्यूरिटी अमाउंट के तौर पर भी कुछ लाख रुपए जमा करवाने होंगे।
तो यदि आप बीकानेरवाला की फ्रैंचाइज़ी लेने ही जा रहे हैं तो इसमें आपको कम से कम 50 लाख रुपए का निवेश करना पड़ेगा। हालाँकि यह आपके शहर की स्थिति, बाजार भाव और अन्य मापदंडों (Bikanervala franchise price) के अनुदार कुछ ऊपर नीचे अवश्य हो सकता हैं। यह तो जब आप बीकानेरवाला की फ्रैंचाइज़ी लेने जा रहे होंगे तो उसी समय आपको पता चल जाएगा।
बीकानेरवाला की फ्रैंचाइज़ी लेने के लिए आवश्यक दस्तावेज (Bikanervala franchise documents)
तो अब जब आप बीकानेरवाला की फ्रैंचाइज़ी लेने को तैयार हो चुके हैं और आपने इसके लिए आवश्यक जमीन और पैसों की व्यवस्था कर ली हैं तो इसके बाद आने वाली तीसरी महत्वपूर्ण चीज़ का भी ध्यान रख लेंगे तो आगे की राह बहुत आसान हो जाएगी। वह चीज़ हैं आपके द्वारा सबमिट किये जाने वाले डाक्यूमेंट्स। जी हां, इतनी बड़ी कंपनी किसी भी व्यक्ति की जांच किये बिना ही तो अपनी फ्रैंचाइज़ी खोलने की अनुमति नही देगी ना।
तो बीकानेरवाला कंपनी के द्वारा आपकी पहचान से संबंधित हर तरह के दस्तावेज की मांग की जाएगी। ऐसे में आपको नीचे दिए गए डाक्यूमेंट्स को उन्हें जमा करवाना होगा।
- बिज़नेस लाइसेंस
- GST नंबर
- MSME नंबर
- फ़ूड लाइसेंस
- जगह के डाक्यूमेंट्स
- आय प्रमाण पत्र
- पैन कार्ड
- बैंक खाता
- ऑनलाइन बैंकिंग
- आधार कार्ड
- पता प्रमाण पत्र इत्यादि।
बीकानेरवाला की फ्रैंचाइज़ी लेने की प्रक्रिया (Bikanervala franchise apply)
बीकानेरवाला कंपनी ने अपने रेस्टोरेंट या दुकान की फ्रैंचाइज़ी देने के लिए एक नंबर जारी किया हुआ हैं। हालाँकि आज के समय में ज्यादातर कंपनियों के द्वारा अपनी फ्रैंचाइज़ी देने के लिए ऑनलाइन फॉर्म दिया जाता हैं तो वही बीकानेरवाला कंपनी के द्वारा ऐसी किसी भी सुविधा को नही दिया गया हैं। तो यदि आप बीकानेरवाला की फ्रैंचाइज़ी लेने के इच्छुक भी हैं तो आपको उनकी वेबसाइट पर भी नंबर पर (Bikanervala franchise apply online) ही कॉल करने को कहा जाएगा।
तो ऐसे में बीकानेरवाला कंपनी के द्वारा अपनी फ्रैंचाइज़ी देने के लिए जिस नंबर को जारी किया हुआ हैं वह 011-47006700 है। यहाँ पर कॉल करके आप बीकानेरवाला की फ्रैंचाइज़ी लेने से संबंधित बात कर सकते हैं और उन्हें अपनी जानकारी दे सकते हैं। वहां पर आपकी बात बीकानेरवाला के अधिकारियों से होगी और वे आपको आगे की प्रक्रिया के बारे में बता देंगे। उनके द्वारा आपकी जगह का अवलोकन किया जा सकता हैं और उसके बाद ही आपको बीकानेरवाला की फ्रैंचाइज़ी दी जाएगी।
तो इस तरह से आप बीकानेरवाला की फ्रैंचाइज़ी लेने के लिए आवेदन कर पाएंगे। इस बात का ध्यान रखे कि जब आपकी बात बीकानेरवाला के अधिकारी से हो तो अप उन्हें सब जानकारी दे दे और बताये कि क्यों उन्हें अपनी फ्रैंचाइज़ी आपको देनी चाहिए। इसलिए यदि आप पहले से ही अपनी तैयारी को मजबूत रखेंगे तो आपको बिना किसी झंझट के बीकानेरवाला की फ्रैंचाइज़ी मिल जाएगी।
इसके अलावा कंपनी ने अपने से संपर्क करने के लिए अन्य फोन नंबर व ईमेल आईडी भी जारी की हुई (Bikanervala franchise contact number) हैं।
बीकानेरवाला कंपनी का कस्टमर केयर नंबर: 9650075931, 011-47006735
बीकानेरवाला कंपनी की ईमेल आईडी: crm@Bikanervala.com
बीकानेरवाला कंपनी का आधिकारिक पता: 28, Club Rd, Punjabi Bagh, Paschim Vihar, , New Delhi,, Delhi, 110026
बीकानेरवाला की फ्रैंचाइज़ी लेने के फायदे (Bikanervala franchise profit)
अब यदि आप बीकानेरवाला की फ्रैंचाइज़ी लेने जा रहे हैं तो इसका रेस्टोरेंट व दुकान खोलकर आपको बहुत ही फायदा होने वाला हैं। वह इसलिए क्योंकि इसके खाने के स्वाद के कारण इसकी प्रसिद्धि बढ़ती ही चले जा रही हैं। यही कारण हैं कि इसके रेस्टोरेंट की संख्या दिनोंदिन बढ़ती ही चले जा रही हैं। आज के समय में आप हर बड़े शहर में इसका रेस्टोरेंट देख सकते हैं जबकि छोटे कहते शहरों में भी इसकी दुकान खुल चुकी हैं।
तो यदि आप अपने शहर में बीकानेरवाला का रेस्टोरेंट व दुकान खोलने जा रहे हैं तो आपके पास पहले दिन से ही ग्राहकों की लंबी कतार लग जाएगी। साथ ही अपना रेस्टोरेंट खोलने में आपकी बीकानेरवाला कंपनी की ओर से भी हरसंभव सहायता की जाएगी और आपको हर तरह की ट्रेनिंग व जानकारी दी जाएगी। उक्त ट्रेनिंग को करके आप अपना बिज़नेस तेज गति से आगे बढ़ा सकते हैं। तो इस तरह से आप बीकानेरवाला की फ्रैंचाइज़ी लेकर फायदे ही फायदे में रहने वाले हैं।
बीकानेरवाला की फ्रैंचाइज़ी कैसे ले – Related FAQs
प्रश्न: बीकानेरवाला कंपनी की शुरुआत कब हुई थी?
उत्तर: बीकानेरवाला कंपनी की शुरुआत वर्ष 1950 में हुई थी।
प्रश्न: बीकानेरवाला कंपनी जा मुख्यालय कहां है?
उत्तर: बीकानेरवाला कंपनी का मुख्यालय राजधानी दिल्ली में है।
प्रश्न: क्या बीकानेरवाला कंपनी के रेस्टोरेंट भी होते हैं?
उत्तर: हां, बीकानेरवाला कंपनी ने अपने रेस्टोरेंट की चैन भी खोल रखी है।
प्रश्न: बीकानेरवाला की फ्रैंचाइज़ी लेना सही रहेगा या नही?
उत्तर: वर्तमान समय में बीकानेरवाला कंपनी भारत की एक प्रसिद्ध कंपनी हैं और लोगों के द्वारा भी इसके प्रोडक्ट्स व रेस्टोरेंट को बहुत पसंद किया जाता हैं। ऐसे में बीकानेरवाला की फ्रैंचाइज़ी लेना बहुत ही लाभदायक रहेगा।
तो इस तरह से आज इस लेख के माध्यम से आपने जान लिया कि आखिरकार किस प्रक्रिया के तहत आप बीकानेरवाला की फ्रैंचाइज़ी ले सकते हैं और अपने शहर में उसका रेस्टोरेंट खोल सकते हैं। आशा हैं कि आप जो जानकारी लेने के लिए यहाँ आये थे वह आपको इस लेख के माध्यम से मिल चुकी होगी।