बर्थ सर्टिफिकेट आनलाइन आवेदन कैसे करें? Birth Certificate Online Registration Process

|| बर्थ सर्टिफिकेट आनलाइन आवेदन कैसे करें? How to apply online for a birth certificate? बर्थ सर्टिफिकेट ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन, बर्थ सर्टिफिकेट डाउनलोड, बर्थ सर्टिफिकेट ऑनलाइन चेक, जन्म प्रमाण पत्र ऑनलाइन Apply, जन्म प्रमाण पत्र हेतु आवेदन पत्र ||

इन दिनों आनलाइन का जमाना है। आप जानते हैं कि कोई भी सुविधा आपको घर बैठे एक क्लिक पर उपलब्ध है। ढेर सारी नागरिक सेवाएं सरकार अपने नागरिकों को एक निश्चित समयावधि के भीतर घर बैठे उपलब्ध करा रही है।

कई आवश्यक प्रमाण पत्रों के लिए भी आप इसी प्रकार घर बैठे आवेदन कर सकते हैं। बर्थ सर्टिफिकेट भी एक ऐसा ही दस्तावेज है।

यदि आप नहीं जानते कि इसके लिए आनलाइन आवेदन कैसे कर सकते हैं, तो भी आप निश्चिंत रहिए। हम आपको इसकी विस्तार से जानकारी देंगे। उम्मीद है कि यह पोस्ट आपको पसंद आएगी-

Contents show

बर्थ सर्टिफिकेट क्या होता है? (What is birth certificate?)

बर्थ सर्टिफिकेट (birth certificate) का हिंदी में अर्थ जन्म प्रमाण पत्र होता है। यह एक ऐसा दस्तावेज (document) है, जो बच्चे के जन्म के साथ ही उसकी पहचान स्थापित करता है।

पहली बार स्कूल में प्रवेश से लेकर नौकरी और सेवानिवृत्ति तक जीवन के प्रत्येक क्षण में बर्थ सर्टिफिकेट आपके काम आता है। यह आपके जन्म का सबसे पुख्ता सुबूत होता है, जो आपके माता-पिता के साथ आपके संबंध को भी स्थापित/दस्तावेजीकृत करता है।

बर्थ सर्टिफिकेट आनलाइन आवेदन कैसे करें? Birth Certificate Online Registration Process

जन्म प्रमाण पत्र के क्या क्या लाभ हैं? (What are the advantages of birth certificate?)

जन्म प्रमाण पत्र जिंदगी भर काम आता है। यह किसी की भी जन्मतिथि का प्रमाण होता है। आप किसी परीक्षा में बैठ रहे हों, कहीं नौकरी के लिए आवेदन कर रहे हों, आपसे आपकी उम्र की सत्यता के प्रमाण के बतौर जन्म तिथि प्रमाण पत्र मांगा जाता है। जन्म प्रमाण पत्र इसमें महत्वपूर्ण भूमिका अदा करता है। इसके मुख्य लाभ निम्न प्रकार से हैं-

  • -आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, वोटर आईडी, पासपोर्ट आदि के लिए आवेदन में जरूरी।
  • -आयु प्रमाण पत्र के तौर पर महत्वपूर्ण।
  • -शिक्षण संस्थाओं में प्रवेश के लिए जरूरी।
  • -सभी सरकारी सेवाओं का लाभ लेने में सहायक।
  • -बाल विवाह जैसे अपराध रोकने में सहायक।
  • -नौकरी के वक्त उम्र के प्रमाण के रूप में मान्य।
  • -प्रापर्टी से जुड़े मामलों में कोर्ट केस में सहायक।

बच्चे के जन्म का रजिस्ट्रेशन कितने दिनों के भीतर आवश्यक है? (Within how many days the registration of child birth is necessary?)

जब भी बच्चे का जन्म होता है तो उसके 21 दिन के भीतर बर्थ रजिस्ट्रेशन (birth registration) यानी जन्म पंजीकरण कराना होता है। दरअसल, बच्चे के जन्म का जन्म-मृत्यु पंजीकरण अधिनियम-1969 (RBD act-1969) के अंतर्गत 21 दिन के भीतर पंजीकरण अनिवार्य किया गया है।

बच्चा चाहे सरकारी अस्पताल में जन्मा हो, निजी चिकित्सालय में जन्मा हो, स्वास्थ्य केंद्र अथवा किसी नर्सिंग होम या घर पर ही उसका जन्म क्यों न हुआ हो, निर्धारित अवधि के भीतर उसका पंजीकरण आवश्यक है।

क्या बच्चे के जन्म का रजिस्ट्रेशन आनलाइन कराया जा सकता है? (Is it possible to register child’s birth online?)

जी हां, अब सरकार ने सभी माता पिता को यह सुविधा उपलब्ध करा दी है कि वे बच्चे के जन्म प्रमाण पत्र यानी बर्थ रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट (birth registration certificate) के लिए आनलाइन आवेदन (online apply) कर सकते हैं। इसके लिए केंद्र सरकार (Central Government) की आफिशियल वेबसाइट (official website) पर आवेदन किया जा सकता है।

इसके अतिरिक्त प्रत्येक राज्य सरकार (state government) की ओर से आधिकारिक वेबसाइट पर उस राज्य के निवासियों को बच्चे का बर्थ सर्टिफिकेट आनलाइन (birth certificate online) बनवाने की सुविधा दी गई है।

बच्चे का बर्थ सर्टिफिकेट आनलाइन अप्लाई करने के लिए किन दस्तावेजों की आवश्यकता है? (Which documents are required to apply online for birth certificate of child?)

बच्चे का बर्थ सर्टिफिकेट लेने के लिए आनलाइन आवेदन की प्रक्रिया पूरी करने को आपको कुछ दस्तावेजों की आवश्यकता पड़ेगी, जो निम्नवत हैं-

  • -नवजात के माता-पिता/अभिभावक का आधार कार्ड। [Aadhar card of the parents/guardian of the newborn.]
  • -नवजात के माता पिता की वोटर आईडी। [Voter ID of the parents of the newborn.]
  • -नवजात के माता पिता का राशन कार्ड। [Ration card of the parents of the newborn.]
  • -नवजात के माता पिता का एड्रेस प्रूफ। [Address proof of the parents of the newborn.]
  • -बच्चे के अस्पताल/नर्सिंग होम में जन्म से जुडे दस्तावेज जैसे- [Documents related to birth in the child’s hospital/nursing home such as-]
  • * अस्पताल द्वारा जारी किया गया प्रमाण पत्र। [* Certificate issued by the hospital.]
  • * बच्चे के जन्म के समय की अस्पताल की रसीद। [* Hospital receipt at the time of birth of the child.]
  • * यदि बच्चे के जन्म के एक साल बाद रजिस्ट्रेशन कराया जाता है तो उसके एफिडेविट (affidavit) की आवश्यकता पड़ेगी।

बच्चे बर्थ सर्टिफिकेट बनवाने के लिए आनलाइन आवेदन कैसे करें? (How to apply online for birth certificate of a child?)

अब हम आपको बताएंगे कि आप बर्थ सर्टिफिकेट आनलाइन कैसे निकाल सकते हैं। इसकी एक निर्धारित प्रक्रिया है, जिसका चरण दर चरण पालन आपको करना होगा। ये कदम निम्न प्रकार हैं-

  • -बर्थ सर्टिफिकेट के लिए आवेदक को सबसे पहले केंद्र सरकार की जन्म एवं मृत्यु पंजीकरण की आफिशियल वेबसाइट http://crsorgi.gov.in पर जाना होगा।
  • -यहां उसे होम पेज (home page) पर यूजर लाॅगिन (user login) के सेक्शन में जनरल पब्लिक साइन अप (general public sign up) के आप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • -अब अगले पेज में उसे साइन अप (sign-up) करने के लिए अपनी सारी जानकारी सही सही दर्ज करनी होगी। जैसे-नाम, ईमेल आईडी, मोबाइल नंबर आदि।
  • -प्लेस आफ आक्यूरेंस आफ बर्थ (place of occurrence of birth) में आवेदक को अपना राज्य, जिला, तहसील, गांव, रजिस्ट्रेशन यूनिट आदि की जानकारी देनी होगी।
  • -सारी डिटेल्स देने के पश्चात आपको कैप्चा कोड (captcha code) दर्ज करना होगा एवं रजिस्टर (register) के आप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • -इसके बाद आपको यूजर आईडी एवं पासवर्ड (user id and password) मिलेगा।
  • -इन दोनों को यूजर लाॅगिन (user login) में डालकर आपको पोर्टल में लाॅगिन करना होगा।
  • -अब आपके सामने नया पेज खुल जाएगा। यहां सबसे पहले बर्थ (birth) वाले आप्शन पर क्लिक करें।
बर्थ सर्टिफिकेट आनलाइन आवेदन कैसे करें? Birth Certificate Online Registration Process
  • -अब आपके सामने रजिस्ट्रेशन फार्म (registration form) खुल जाएगा। इस फार्म में आपको आवेदक का नाम, जन्म स्थान, राज्य, जिला, जन्म तिथि, अस्पताल का नाम आदि की जानकारी भरनी होगी।
बर्थ सर्टिफिकेट आनलाइन आवेदन कैसे करें? Birth Certificate Online Registration Process
  • -इसके पश्चात इसके साथ आवश्यक दस्तावेज (documents) संलग्न करें और निर्धारित फीस का भुगतान करें।
  • -फीस पेमेंट (fee payment) के पश्चात सबमिट (submit) के आप्शन पर क्लिक कर दें।
बर्थ सर्टिफिकेट आनलाइन आवेदन कैसे करें? Birth Certificate Online Registration Process
  • -इसके पश्चात आपके द्वारा भरे गए मोबाइल नंबर (mobile number) पर एक मैसेज में आपको बर्थ सर्टिफिकेट रजिस्ट्रेशन नंबर (birth certificate registration number) प्राप्त होगा।
बर्थ सर्टिफिकेट आनलाइन आवेदन कैसे करें? Birth Certificate Online Registration Process
  • -इस प्रकार आपका बर्थ सर्टिफिकेट आनलाइन रजिस्ट्रेशन (birth certificate online registration) पूरा हो जाएगा।
बर्थ सर्टिफिकेट आनलाइन आवेदन कैसे करें? Birth Certificate Online Registration Process
  • -बर्थ सर्टिफिकेट रजिस्ट्रेशन नंबर के जरिए आप बर्थ सर्टिफिकेट हासिल कर सकेंगे।

यदि बच्चे का बर्थ सर्टिफिकेट आफलाइन अप्लाई करना हो तो कैसे करें? (How to apply child’s birth certificate offline?)

बहुत से लोग बच्चे का बर्थ सर्टिफिकेट आफलाइन (birth certificate offline) करना चाहते हैं। यदि आप भी ऐसे ही लोगों में हैं तो हम आपको इसका तरीका भी बताएंगे। इसके लिए आपको-

  • -सबसे पहले आपको नगर निगम, तहसील अथवा राजस्व विभाग के कार्यालय में जाना होगा।
  • -वहां से आपको जन्म पंजीकरण (birth registration) के लिए आवेदन पत्र (application form) प्राप्त करना होगा।
  • -इसके पश्चात आपको इस फाॅर्म में पूछी गई सारी जानकारी सही सही भरनी होगी।
  • -अब आपको फाॅर्म के साथ सारे दस्तावेज (documents), जिनकी सूची हमने आपको ऊपर बताई है, अटैच करने होंगे।
  • -इतना करने के बाद आवेदन पत्र को मय दस्तावेज संबंधित कार्यालय में जमा करना होगा।
  • -आपके आवेदन पत्र एवं दस्तावेजों की जांच के पश्चात बच्चे का जन्म प्रमाण पत्र आपको जारी कर दिया जाएगा।

बर्थ सर्टिफिकेट जारी होने में कितना समय लगता है? (How much time it takes to issue birth certificate?)

बर्थ सर्टिफिकेट (birth certificate) के लिए आवेदन करने के पश्चात इसे प्राप्त होने में 15 से लेकर 20 दिन तक लग जाते हैं। यह समय आवेदन पत्र में दी गई जानकारी को सत्यापित करने एवं दस्तावेजों के वेरिफिकेशन (documents verification) में लग जाता है।

कई बार आवेदन में कोई त्रुटि भी मिलती है तो इसे भी आनलाइन दूर करने की सुविधा है। ऐसी स्थिति में यह प्रमाण पत्र जारी होने में और अधिक समय लग सकता है।

यदि बर्थ सर्टिफिकेट को लेकर कोई समस्या हो तो कहां संपर्क करें? (Where to contact if any problem regarding birth certificate?)

यदि आपको बर्थ सर्टिफिकेट को लेकर कोई समस्या हो तो आप कहां संपर्क कर सकते हैं? आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इसके लिए केंद्र की ओर से जारी की गई ईमेल आईडी srocrs.rgi@nic.in पर संपर्क किया जा सकता है।

यदि चाहें तो जन्म-मृत्यु पंजीकरण (birth-death registration) के नई दिल्ली स्थित कार्यालय के इस पते पर भी संपर्क कर सकते हैं-
orgi-vital
Statistics division
Vs west block, wing-1
Rk puram, New Delhi
PIN-110066

यदि आप चाहें तो इस फोन नंबर – 011-26107616 पर संपर्क करके भी अपनी समस्या बता सकते हैं।

बर्थ सर्टिफिकेट रजिस्ट्रेशन सेवा आनलाइन होने से फर्जीवाड़े पर लगाम लगी

बर्थ सर्टिफिकेट जब तक केवल आफलाइन (offline) ही बनाया जा रहा था, इससे जुड़ी हुई शिकायतें सामने आती थीं। सबसे बड़ी शिकायत फर्जीवाड़े (fraud) की होती थी। इसके आनलाइन (online) होने के बाद से इस प्रकार की शिकायतों पर लगाम लगी है।

अब अस्पताल में बच्चों के जन्म के बाद उनका डाटा कंप्यूटर में दर्ज कर दिया जाता है, जिसमें बाद में कोई हेर-फेर संभव नहीं होता। इस वजह से भी सर्टिफिकेट को लेकर आने वाली फर्जीवाडेे की शिकायतों में भी कमी आई है।

बर्थ सर्टिफिकेट क्या होता है?

यह व्यक्ति के जन्म एवं पहचान का सुबूत होता है। साथ ही उसकी उम्र का प्रमाण भी। स्कूल में प्रवेश से लेकर नौकरी एवं सेवानिवृत्ति तक यह बहुत काम आता है।

बर्थ सर्टिफिकेट को हिंदी में क्या पुकारा जाता है?

बर्थ सर्टिफिकेट को हिंदी में जन्म प्रमाण पत्र पुकारा जाता है।

बर्थ सर्टिफिकेट आनलाइन बनवाया जा सकता है अथवा आफलाइन?

इसके आनलाइन एवं आफलाइन दोनों प्रकार से बनवाने की सुविधा उपलब्ध है।

बच्चे के जन्म के कितने दिन के भीतर सर्टिफिकेट के लिए रजिस्ट्रेशन आवश्यक है?

बच्चे के जन्म के 21 दिन के भीतर सर्टिफिकेट के लिए रजिस्ट्रेशन आवश्यक है।

बर्थ सर्टिफिकेट के लिए किन दस्तावेजों की आवश्यकता है?

इसके लिए बच्चे के जन्म से जुड़े दस्तावेजों के साथ ही आवेदक माता/पिता का आधार कार्ड, वोटर आईडी, राशन कार्ड, मोबाइल नंबर आदि की आवश्यकता होती है।

बर्थ सर्टिफिकेट के लिए आवेदन करने की आनलाइन प्रक्रिया क्या है?

इस संबंध में पूरी प्रक्रिया की जानकारी हमने आपको ऊपर पोस्ट में दी है, आप वहां से देख सकते हैं।

बर्थ सर्टिफिकेट आवेदन के कितने दिन बाद जारी कर दिया जाता है?

यदि सब ठीक रहे तो बर्थ सर्टिफिकेट आवेदन के 15 से लेकर 20 दिन के भीतर जारी कर दिया जाता है।

हमने इस पोस्ट के माध्यम से आपको बताया कि बर्थ सर्टिफिकेट के लिए आनलाइन आवेदन कैसे किया जा सकता है। यदि आप भी नए नए अभिभावक बने हैं तो इस पोस्ट से लाभ उठाकर बच्चे का आनलाइन बर्थ रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। जागरूकता के मद्देनजर इस पोस्ट को अधिक से अधिक शेयर करना न भूलें। धन्यवाद।

————————

मृदुला वर्मा
मृदुला वर्मा
मृदुला हिंदी में स्नातकोत्तर हैं। उसके पास बीएड की डिग्री भी है। वह अध्यापन के पेशे में हैं और जब शैक्षिक विषयों की बात आती है तो उन्हें लिखना अच्छा लगता है। वह वंचितों के लिए शिक्षा की प्रबल समर्थक और सभी के लिए शिक्षा की हिमायती हैं। उनकी रुचि में समाजसेवा, लेखन और लोगों से बात कर उनकी समस्याओं को जानना शामिल था ताकि वे उन्हें हल करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकें।
[fluentform id="3"]

Leave a Comment