BMLT कोर्स क्या है – योग्यता, एडमिशन, फीस, जॉब, सैलरी, करियर

BMLT kya hai, क्या आप बीएमएलटी के बारे में विस्तार से जानना चाहते है। दरअसल यह मेडिकल फील्ड से संबंधित एक कोर्स होता है और बहुत से लोग इसमें अपना करियर बनाना चाहते हैं।

अब आप सोचेंगे कि क्या (BMLT kya hota hai) यह कोर्स डॉक्टर या नर्स से संबंधित हैं (BMLT course kya hota h) तो हम आपको बता दे कि यह BMLT कोर्स ना ही डॉक्टर से संबंधित हैं और ना ही नर्स। बल्कि इसे लैब तकनीशियन कहा जा सकता हैं।

अब शायद आप थोड़ा बहुत समझ गए होंगे कि BMLT क्या होता है और BMLT कोर्स करके क्या बना सकता हैं। फिर भी (BMLT course details in Hindi) हम आपकी सभी शंकाओं का समाधान करते हुए।

आज के इस लेख में आपको BMLT कोर्स के बारे में A टू Z संपूर्ण (Lab technician kya h) जानकारी देंगे ताकि आपकी सभी शंकाओं का चुटकियों में समाधान हो जाए। आइये जाने BMLT कोर्स के बारे में सबकुछ।

BMLT क्या है? (BMLT kya hai)

सबसे पहले तो यह जान लीजिए कि BMLT मेडिकल के क्षेत्र से जुड़ा हुआ एक ग्रेजुएशन कोर्स होता है। अर्थात जिन्हें मेडिकल के क्षेत्र में अपना करियर बनाना है वे BMLT कोर्स को करने के इच्छुक होते है। साथ ही इस कोर्स को करने ना तो डॉक्टर बना जाता है और ना ही नर्स। एक तरह से इनका अधिकार क्षेत्र ही अलग होता है लेकिन वह डॉक्टर जितना ही महत्वपूर्ण होता है।

BMLT कोर्स क्या है – योग्यता, एडमिशन, फीस, जॉब, सैलरी, करियर

BMLT कोर्स उनके लिए होता है लैब तकनीशियन (Lab technician kya hota hai) बनना चाहते हैं। एक तरह से आप जब भी कभी अपना या अपने किसी जानने वाले का चेकअप करवाने डॉक्टर के पास गए होंगे तो कितनी ही बार डॉक्टर ने आपको यह टेस्ट करवाके आओ, वो टेस्ट करवाके आओ इत्यादि कहा होगा।

ऐसे में आप अस्पताल के बाद कहां जाते है? या तो आप उसी अस्पताल की लैब में जाते हैं या फिर किसी बाहर की लैप से अपने सभी टेस्ट करवाते हैं। साथ ही कभी कभार तो अआप डॉक्टर को बिना दिखाए अपने स्वास्थ्य की जांच के लिए अपना टेस्ट करवाते रहते हैं।

तो आपका जो टेस्ट लेता है, उसको जो देखता है और उसकी जो रिपोर्ट तैयार करता है, बस वही लैब तकनीशियन होता है। और वह लैब तकनीशियन बनता कैसे है? तो उसके लिए उसे BMLT का कोर्स करना पड़ता है और उसमे डिग्री प्राप्त करनी होती है। बिना BMLT का कोर्स किया या उसमे डिग्री लिओये वह यह काम नही कर सकता हैं।

BMLT की फुल फॉर्म (BMLT full form in Hindi)

अभी तक आपने BMLT के बारे में जान तो बहुत कुछ लिया लेकिन आपके मन में इसकी फुल फॉर्म जानने की जिज्ञासा हो रही होगी। तो आपकी जिज्ञासा पर विराम लगाते हुए हम बता दे कि BMLT का पूरा नाम बैचलर इन मेडिकल लेबोरेट्री टेक्नोलॉजी (Bachelor in Medical Laboratory Technology) होता है। हिंदी में इसे लैब तकनीशियन का कोर्स भी कह देते है।

BMLT की तैयारी कैसे करें? (BMLT ki taiyari kaise kare)

यदि आप लैब तकनीशियन बनना चाहते हैं या BMLT का कोर्स करना चाहते हैं तो आपको इसके लिए पहले से ही तैयारी करनी शुरू कर देनी होगी। मेडिकल की फील्ड ही ऐसी हैं कि इसमें बहुत मेहनत करने की आवश्यकता होती हैं। बिना मेहनत किये आप मेडिकल की फील्ड में कुछ नही कर पाएंगे।

  • सबसे पहले तो आपको दसवीं के बाद से ही इसके लिए तैयारी शुरू कर देनी होगी। दसवीं के बाद 11वीं कक्षा में प्रवेश लेने से पहले आपको अपनी स्ट्रीम चुनने को कहा जाएगा।
  • इसमें आपके पास कई विकल्प होंगे लेकिन आपको मेडिकल ही लेनी होगी। दरअसल आगे चलकर यदि आप BMLT करना चाहते हैं तो आपके पास 11वीं व 12वीं कक्षा में मेडिकल होना अनिवार्य हैं।
  • इसके साथ ही आपका बारहवीं में भौतिक विज्ञान (फिजिक्स), रसायन विज्ञान (केमिस्ट्री) व जीव विज्ञान (बायोलॉजी) में मिलाकर 50 प्रतिशक अंक से ऊपर आने चाहिए।
  • हालाँकि कुछ कॉलेज में इससे कम में भी प्रवेश हो जाता हैं जबकि कुछ कॉलेज इसमें 60 प्रतिशक (Lab technician kya hota h) से ज्यादा अंक मांगते हैं। इसलिए आप इनमे न्यूनतम 50 प्रतिशत अंक तो लेकर ही आये ताकि आपका एक अच्छे BMLT कॉलेज मे प्रवेश हो सके।
  • BMLT के बेस्ट कॉलेज में प्रवेश पाने के लिए पहले JIPMER की परीक्षा देनी होती थी लेकिन आज के समय में इसका NEET की परीक्षा में ही समावेश कर दिया गया हैं।
  • इसलिए यदि आप BMLT के बेस्ट कॉलेज में प्रवेश पाना चाहते हैं तो आपको भारत सरकार के द्वारा आयोजित नीट की परीक्षा में बैठना होगा।
  • यदि आप नीट की परीक्षा में नही बैठ पाते हैं या किसी कारणवश उसमे सिलेक्शन नही हो पाता हैं या फिर आपको अपना पसंद का कॉलेज नही मिल पाता हैं तो भी आप कई अन्य कॉलेज में प्रवेश ले सकते हैं। हालाँकि उसके लिए भी आपका सीधे प्रवेश नही लिया जाएगा।

BMLT के कॉलेज में प्रवेश लेने के लिए आपको सबसे पहले संबंधित कॉलेज में आवेदन करना होगा। उसके बाद सभी कॉलेज अपने प्रवेश देने की प्रक्रिया के अनुसार ही आपका चयन करेंगे। इसमें कुछ कॉलेज अपनी ओर से प्रवेश परीक्षा का आयोजन करवाते हैं तो किसी किसी में परीक्षार्थियों का सदा इंटरव्यू लिया जाता हैं। इसी के साथ कुछ कुछ कॉलेज केवल आपकी बारहवीं की मेरिट के आधार पर भी (BMLT course in Hindi) आपका सिलेक्शन कर सकते हैं।

एक तरह से BMLT के कोर्स में प्रवेश (BMLT ka course kya hota hai) पाने के लिए आप इन चीजों में से किसी एक चीज़ को कर सकते हैं:

  • नीट की परीक्षा देना और भारत के बेस्ट BMLT कॉलेज को पाना
  • कॉलेज में आवेदन कर उसके द्वारा आयोजित परीक्षा में बैठना
  • कॉलेज के इंटरव्यू में बैठना और BMLT में प्रवेश पाना
  • अपनी बारहवीं के अंकों के आधार पर प्रवेश पाना

BMLT कोर्स के बारे में जानकारी (BMLT course details in Hindi)

अब जब आप BMLT कोर्स की तैयारी कर रहे हैं तो आपका इसके बारे में विस्तार से जानना भी आवश्यक हैं। जैसे कि इसे करने में कितना समय लगता हैं और इसके लिए अन्य क्या क्या (BMLT course kya h) मापदंड हो सकते हैं। आइए इनके बारे में भी विस्तार से जानते हैं।

  • BMLT का कोर्स करने की कुल अवधि 3.5 वर्ष हैं। इसमें आपको 3 साल के लिए पढ़ाई करनी होगी जबकि बाकि के 6 महीने ट्रेनिंग के होंगे।
  • अपनी 6 महीने की ट्रेनिंग में आपको कॉलेज के ही अस्पताल या किसी अन्य अस्पताल में ट्रेनिंग करनी होगी। इसमें आपको लैब तकनीक का बारे में सबकुछ बताया जाएगा।
  • यह एक अंडरग्रेजुएट कोर्स है अर्थात इसे करके आपके पास लैब तकनीशियन में स्नातक की डिग्री होगी।
  • इसे बारहवीं के बाद न्यूनतम 50 प्रतिशक अंकों के साथ किया जा सकता है।
  • सामान्य तौर पर BMLT कोर्स को करने की फीस (BMLT course ki fees kitni hai) प्रति वर्ष 40 से 70 हज़ार के बीच होती हैं। इस तरह से 3 वर्षों के लिए इसकी फीस 1.2 लाख से लेकर 2.1 लाख हो गयी। इसके अलावा ट्रेनिंग का खर्चा अलग से लगेगा।
  • भारत में इसे करने के लिए सरकारी व निजी दोनों तरह के कॉलेज हैं। सरकारी कॉलेज में प्रवेश नीट की परीक्षा के द्वारा मिलेगा जबकि अन्य कॉलेज में आपको सीधे या उनकी आंतरिक परीक्षाओं के द्वारा मिल जाएगा।
  • सरकारी कॉलेज की पूरी फीस 1 से 2 लाख के बीच होगी (BMLT course ki jankari) जबकि निजी कॉलेज में आपके 3 से 10 लाख तक लग सकते हैं।

भारत के प्रसिद्ध BMLT कॉलेज (BMLT top colleges in India)

अब बात करते हैं भारत के कुछ प्रसिद्ध BMLT कॉलेज की जिनमे प्रवेश पाना हर किसी का सपना होता है। साथ ही यदि इनमे प्रवेश मिल गया तो आप भारत के बेस्ट लैब तकनीशियन बनकर बाहर आते हैं और आपकी नौकरी भी बड़े अस्पतालों व संस्थानों में लगती हैं। आइए जाने इंडिया के बेस्ट BMLT कॉलेज के नाम।

  • देव भूमि उत्तराखंड यूनिवर्सिटी, उत्तराखंड
  • राजीव गाँधी कॉलेज, भोपाल
  • मेवाड़ यूनिवर्सिटी, चित्तोड़गढ़
  • महात्मा ज्योति राव फुले यूनिवर्सिटी, जयपुर
  • लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी, जलंधर
  • अवध इंस्टिट्यूट ऑफ़ मेडिकल टेक्नोलॉजी, अयोध्या
  • स्कूल और नर्सिंग व हेल्थ साइंस, नॉएडा
  • रबीन्द्रनाथ टैगोर यूनिवर्सिटी, भोपाल

इस तरह आपको भारत के कई प्रसिद्ध संस्थान मिल जाएंगे जहाँ आप BMLT कोर्स के लिए प्रवेश ले अकते हैं। आपको भारत के सभी राज्यों में BMLT का कोर्स करवाने के कई बेस्ट कॉलेज व यूनिवर्सिटी मिल जयेंगी जिसमे प्रवेश लेकर आप अपने भविष्य को सुनहरा बना सकते हैं।

BMLT का सिलेबस (BMLT ka syllabus)

यदि आप BMLT का कोर्स करने जा रहे हैं तो आपको इसके कुछ विषय के नाम के बारे में भी पता होना चाहिए ताकि आप अपने निर्णय को पक्का कर सके। आइए जाने BMLT के सिलेबस में आने वाले कुछ विषयों के बारे में।

  • Human Anatomy
  • Human Physiology
  • Pathology
  • Microbiology
  • Biochemistry
  • PC Software Lab
  • Communicayion Lab
  • Immunology
  • Diagnostic Cytology

इस तरह के ही कई तरह के कोर्स आपको BMLT के कोर्स में पढ़ने को मिलेंगे। यह पूर्ण रूप से मेडिकल का क्षेत्र है तो मेडिकल फील्ड के ही अन्य सब्जेक्ट आपके कोर्स में आएंगे। अंत में आपको 6 माह की इंटर्नशिप या ट्रेनिंग करनी होगी जिसे इंटर्नशिप प्रोजेक्ट के नाम से जाना जाएगा। जैसे ही आप यह भी पूरा कर लेंगे तो आपको BMLT की डिग्री दे दी जाएगी।

BMLT कोर्स करने के बाद नौकरी (BMLT course ke bad kya kare)

यदि आप सोच रहे हैं कि आप BMLT का कोर्स करने के बाद केवल लैब तकनीशियन के रूप में काम करेंगे तो आप गलत हैं। दरअसल लैब तकनीशियन (BMLT jobs) में भी कई तरह के पद होते हैं। साथ ही कई अन्य तरह के भी जॉब प्रोफाइल होते हैं जो आप BMLT का कोर्स करने के बाद कर सकते हैं। उनमे से कुछ के नाम हैं:

  • लैब तकनीशियन
  • Reserach and Development लैब असिस्टेंट
  • असिस्टेंट प्रोफेसर
  • लैब मैनेजर
  • स्कूल टीचर
  • लैब सुपरवाइजर
  • लैब मेडिसिन तकनीशियन
  • सिस्टम एनालिस्ट
  • हेल्थ विजिटर
  • Paramedic
  • फिजिशियन एसोसिएट
  • एक्स रे तकनीशियन
  • हेल्थ केयर एडमिनिस्ट्रेटर इत्यादि।

इस तरह BMLT का कोर्स करके आपके पास लैब तकनीशियन के अलावा कई तरह के करियर के स्कोप हैं जिनमे आप अपना भविष्य बना सकते हैं। आप चाहे तो इनमे से किसी में भी अपना करियर विकल्प चुन सकते हैं और उसके लिए स्पेशल कोर्स कर सकते हैं।

BMLT कोर्स के बाद काम करने के सेक्टर (BMLT job sector)

अब तक आपने जाना कि BMLT कोर्स करने के बाद आप किस किस काम में नौकरी कर सकते हैं। आपने जाना कि आप केवल लैब तकनीशियन बनकर ही नही बल्कि अन्य कई रूप में काम कर सकते हैं लेकिन अब आप जानेंगे कि BMLT का कोर्स करके आप ना केवल अस्पताल में बल्लकी कई अन्य जगह भी काम कर सकते हैं।

कहने का अर्थ यह हुआ कि मेडिकल के क्षेत्र से जुड़े हुए केवल अस्पताल ही नही होते हैं बल्कि कई अन्य क्षेत्र भी होते हैं। आइए जाने BMLT का कोर्स करने आप कहां कहां आवेदन दे सकते हैं।

  • भारतीय सेना
  • भारतीय रेलवे
  • सरकारी अस्पताल
  • निजी अस्पताल
  • लेबोरेट्री
  • डायग्नोस्टिक सेंटर
  • ब्लड बैंक
  • रिसर्च एंड डेवलपमेंट सेंटर
  • नर्सिंग होम
  • बायोटेक्नोलॉजी कंपनियां
  • फार्मास्युटिकल सेंटर इत्यादि।

इस तरह से आप BMLT का कोर्स करके ना केवल निजी वबल्कि सरकारी नौकरी भी कर सकते हैं। वह भी एक तरह की नही बल्कि कई तरह की सरकारी नौकरियां।

कहने का अर्थ यह हुआ कि आप भारतीय सेना में भी जा सकते हैं तो भारतीय रेलवे में भी और सरकारी अस्पताल की सूची तो बहुत लंबी चौड़ी हैं। इसके अलावा निजी क्षेत्र में तो आपके पास विकल्प ही विकल्प हैं।

BMLT की नौकरी देने वाले प्रमुख अस्पताल (BMLT top hospital in India)

अब आप जब BMLT का कोर्स कर रहे होंगे तभी आपके कॉलेज में अपने यहाँ विभिन्न पदों पर नौकरी देने के लिए बड़े बड़े हॉस्पिटल आने लगेंगे और आपका इंटरव्यू लेंगे। इनमे से कुछ प्रमुख अस्पताल के नाम हैं:

  • अपोलो अस्पताल
  • फोर्टिस अस्पताल
  • नानावटी अस्पताल
  • मनिपाल अस्पताल
  • मैक्स अस्पताल
  • नारायण हृदयालय अस्पताल
  • लीलावती अस्पताल
  • टाटा मेमोरियल अस्पताल
  • कोकिलाबेन अस्पताल
  • मेदांता अस्पताल
  • श्री गंगाराम अस्पताल

BMLT की नौकरी देने वाली टॉप लैब (BMLT top labs in India)

ऐसा नही हैं कि आपको अस्पताल में ही अच्छी नौकरी मिले। आप भारत की टॉप लैब में भी नौकरी पा सकते हैं। इनमे से कुछ प्रमुख लैब के नाम हैं:

  • लाल पैथ लैब
  • Thyrocare आरोग्यम
  • मेट्रोपोलिस पैथोलॉजी
  • SRL डायग्नोसिस
  • अपोलो डायग्नोस्टिक्स

BMLT कोर्स करने के बाद सैलरी (BMLT salary in India)

अब जब आप नौकरी इत्यादि के बारे में पढ़ रहे है तो आपके मन में यह भी जानने को लेकर जिज्ञासा उठ रही होगी कि आखिरकार इतना सब करने के बाद आपकी सैलरी कितनी होगी। तो आज हम आपको बता दे कि इसमें सैलरी एक सामान नही होती हैं। दरअसल यह पूर्ण रूप से आपके कॉलेज, आपके अनुभव, आपको मिली नौकरी, अस्पताल, शहर इत्यादि कई कारको पर निर्भर करता हैं।

ऐसे में यदि हम BMLT कोर्स करने वाले लोगों की आम सैलरी की बात करे तो वह सालाना 3 लाख से लेकर 5 लाख तक हो सकती हैं। ऐसे में जैसे जैसे आपका अनुभव बढ़ता जाएगा वैसे वैसे ही आपकी पोस्ट और सैलरी दोनों ही बढ़ती चली जाएगी।

BMLT क्या है – Related FAQs

प्रश्न: BMLT में कितने सब्जेक्ट होते हैं?

उत्तर: BMLT में सामान्यतया 25 से 30 सब्जेक्ट होते है जो आपको 3 वर्ष के अंतराल में पढ़ने होते हैं।

प्रश्न: बीएमएलडी का फुल फॉर्म क्या होता है?

उत्तर: बीएमएलडी का फुल फॉर्म बैचलर इन मेडिकल लेबोरेटरी टेक्नोलॉजी होता है।

प्रश्न: बीएमएलडी की फीस कितनी होती है?

उत्तर: बीएमएलडी की फीस  3 लाख से लेकर 10 लाख तक हो सकती है जबकि सरकारी में इसकी फीस 2 से 5 लाख होती है।

प्रश्न: BMLT कोर्स कितने साल का होता है?

उत्तर: BMLT कोर्स 3 साल का होता है।

तो आज आपने जाना कि BMLT कोर्स क्या होता है, यह किससे संबंधित होता है, इसे कैसे किया जा सकता है, इसमें क्या क्या आता है, इसकी तैयारी करने के लिए क्या करना पड़ता है (Bachelor in Medical Laboratory Technology BMLT), इसमें कौन कौन से कॉलेज टॉप पर है, इसमें क्या क्या नौकरी मिल सकती है तथा इसमें क्या सैलरी मिलती है इत्यादि।

लविश बंसल
लविश बंसल
लविश बंसल वर्ष 2010 में लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी में कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग में प्रवेश लिया और वहां से वर्ष 2014 में बीटेक की डिग्री ली। शुरुआत से ही इन्हें वाद विवाद प्रतियोगिता में भाग लेना या इससे संबंधित क्षेत्रों में भाग लेना अच्छा लगता था। इसलिए ये काफी समय से लेखन कार्य कर रहें हैं। इनके लेख की विशेषता में लेख की योजना बनाना, ग्राफ़िक्स का कंटेंट देखना, विडियो की स्क्रिप्ट लिखना, तरह तरह के विषयों पर लेख लिखना, सोशल मीडिया कंटेंट लिखना इत्यादि शामिल है।
[fluentform id="3"]

Leave a Comment