|| Bped course details in Hindi, बीपीएड की फीस कितनी है, बीपीएड क्या होता है, बीपीएड प्रवेश 2024, बीपीएड कोर्स फीस rajasthan, बीपीएड का सिलेबस, बीपीएड कॉलेज राजस्थान, बीपीएड कॉलेज, बीपीएड राजस्थान ||
आप जब स्कूल में पढ़ते होंगे तो वहां आपने फिजिकल एजुकेशन सब्जेक्ट तो पढ़ा ही होगा और ना भी पढ़ा हो तो आपने कई तरह के खेल में भाग लिया ही होगा। तो फिजिकल एजुकेशन कोर्स को पढ़ाने वाले या विभिन्न खेलो में ट्रेनर की भूमिका निभाने वाले शिक्षक ही बीपीएड कोर्स किये हुए होते हैं। तो यदि किसी व्यक्ति को स्कूल या किसी खेल के इंस्टिट्यूट में बतौर ट्रेनर या शिक्षक की नौकरी चाहिए होती है तो उसे पहले बीपीएड कोर्स करना होता है।
यह कोर्स भी आप दो तरह से कर सकते हैं, पहला बारहवीं को करने के बाद और दूसरा अपनी ग्रेजुएशन करने के बाद। इसे करने की अवधि भी अलग अलग कॉलेज के अनुसार अलग अलग हो सकती है और उनकी महत्ता भी अलग अलग होती (Bped course details in Hindi) है। इसके बाद आप शारीरिक व मानसिक शिक्षक के तौर पर नौकरी कर सकते हैं या किसी इंस्टिट्यूट में बतौर ट्रेनर की नौकरी भी की जा सकती है।
उक्त लेख में हम आपके साथ बीपीएड कोर्स क्या है और इसे कैसे किया जा सकता है, इत्यादि विषयों के बारे में विस्तार से चर्चा करने वाले हैं। इसे पढ़ कर आपको यह पता चल जाएगा कि बीपीएड कोर्स करने के बाद आप किस तरह से अपना करियर सेट कर सकते हैं और उसमे आगे क्या कुछ कर सकते (What is bped course in Hindi) हैं। आइए जाने बीपीएड कोर्स क्या है और इसे कैसे किया जाए।
बीपीएड क्या है? (Bped course kya hai)
बीपीएड एक ऐसा कोर्स होता है जिसमे व्यक्ति को फिजिकल एजुकेशन में शिक्षक के तौर पर पढ़ाने पर पढ़ाया लिखाया जाता है। जिस प्रकार स्कूल में शिक्षक के तौर पर पढ़ाने के लिए बीएड की जाती है और उसके बाद ही वह बतौर टीचर अपनी नौकरी कर पाता है ठीक उसी तरह स्कूल में फिजिकल एजुकेशन का टीचर बनने के लिए बीएड नहीं बल्कि बीपीएड की डिग्री लेनी होती (B.P.E.D course details in Hindi) है।
बीएड किये हुए शिक्षक सामान्य विषयों को पढ़ा पाते हैं जैसे कि विज्ञान, गणित, हिंदी, अंग्रेजी, सामाजिक विज्ञान इत्यादि जबकि बीपीएड किये हुए शिक्षक फिजिकल एजुकेशन या शारीरिक शिक्षा को ही पढ़ा सकते हैं। इस कोर्स में आपको विभिन्न खेलों और उनके नियमो के बारे में बताया जाता है और उसमे ट्रेन किया जाता है। यह खेल भी कई तरह के होते हैं जैसे कि बास्केट बॉल, फुटबॉल, वॉली बॉल, क्रिकेट, बैडमिंटन इत्यादि।
इन सभी खेलों के बारे में बेसिक से लेकर एडवांस्ड जानकारी बीपीएड कोर्स में दी जाती है और इसमें छात्रों को किस तरह से प्रशिक्षित किया जाए, यह भी सिखाया जाता है। इसे सफलतापूर्वक पास करने के बाद ही देशभर के सरकारी व निजी स्कूल में बीपीएड टीचर की नौकरी मिल पाती है। इसी के साथ यदि आप किसी खेल एकेडमी में बतौर ट्रेनर या कोच भर्ती होना चाहते हैं तो उसके लिए भी बीपीएड कोर्स ही करना होता है।
बीपीएड की फुल फॉर्म क्या है? (Bped full form in Hindi)
अब यदि हम बीपीएड कोर्स की फुल फॉर्म की बात करे तो वह बैचलर इन फिजिकल एजुकेशन (Bachelor in Physical Education) होती है। इसका अर्थ हुआ शारीरिक शिक्षा में स्नातक होना। तो अब यदि आप शारीरिक शिक्षा में स्नातक या ग्रेजुएशन की डिग्री लेने को इच्छुक हैं तो उसके लिए बीपीएड कोर्स करना ही होगा। इसके बाद ही आपको फिजिकल एजुकेशन टीचर के रूप में मान्यता मिल पायेगी।
बीपीएड कोर्स करने के लिए योग्यता (Bped course qualifications in Hindi)
आप खुद ही सोचिये कि यदि आपको शारीरिक या खेल का शिक्षक बनना है तो उसके लिए आपके अंदर किन किन योग्यताओं का होना आवश्यक हो जाता है। आप कहेंगे कि इसके लिए आपका शारीरिक तौर पर एक दम फिट होना तो बनता ही है और साथ ही मानसिक रूप से भी मजबूत होना जरुरी है। तो यदि आप ऐसा सोच रहे हैं तो आप एकदम सही है। इसी के साथ साथ आपके अंदर कई अन्य स्किल्स भी होनी चाहिए। आइए जाने बीपीएड कोर्स करने के लिए आपके अंदर पहले से ही किन किन स्किल्स का होना जरुरी होता है।
- शारीरिक तौर पर आपका एकदम फिट होना जरुरी है और आपको कोई भी गंभीर बीमारी नही होनी चाहिए। यदि आप पहले से ही किसी गंभीर बीमारी से जूझ रहे हैं तो फिर बीपीएड कोर्स करने का कोई औचित्य नहीं।
- केवल शारीरिक तौर पर ही नही मानसिक तौर पर भी फिट होना बहुत जरुरी हो जाता है। यदि आप दिमागी तौर पर मजबूत नहीं है या आपकी मानसिक क्षमता कम है तो भी आप बीपीएड कोर्स करके कुछ भी हासिल नहीं कर पाएंगे।
- आपकी शारीरिक क्षमता भी बेहतर होनी चाहिए जिसे हम कैपेसिटी करके भी कह देते हैं। अब यह शारीरिक क्षमता शारीरिक तौर पर फिट होने से कैसे अलग है। तो इसमें अंतर यह है कि आपकी बॉडी तो अच्छी है लेकिन आप थोड़ा बहुत भागते ही थक जाते हैं तो आपकी क्षमता कम है। इसलिए शारीरिक तौर पर फिट होने के साथ साथ शारीरिक क्षमता पर भी उतना ही ध्यान देंगे तो बेहतर रहेगा।
- आप कितनी अच्छी तरह से दूसरों को ट्रेन करने की क्षमता रखते हैं, यह भी जरुरी होता है क्योंकि यदि आप केवल खुद पर ही ध्यान दे पाते हैं तो आप खिलाड़ी कहलाते हैं लेकिन यदि आप दूसरों को ट्रेन करने की क्षमता रखते हैं तो फिर आप शिक्षक कहलाते हैं।
- आपके अंदर छात्रों के गुण पहचानने की क्षमता भी होनी चाहिए। अब कोई छात्र किसी में अच्छा होता है तो कोई किसी में। अब खेल के आधार पर तो आप छात्रों को पहचान लेंगे लेकिन कौन सा छात्र किस खेल के किस फॉर्मेट में ज्यादा अच्छा है यह भी जानना उतना ही जरुरी है। उदाहरण के तौर पर कोई खिलाड़ी क्रिकेट में बॉलर के रूप में ज्यादा अच्छा है तो कोई बैट्समैन के रूप में तो कोई फील्डर के रूप में।
तो इस तरह यदि आप बीपीएड कोर्स करने जा रहे हैं तो उसके लिए ऊपर बताई गयी स्किल्स को पहचाने और उसके बाद ही बीपीएड कोर्स करने का निर्णय ले।
बीपीएड कोर्स करने के लिए क्या चाहिए? (Bped course eligibility in Hindi)
बीपीएड कोर्स करना है तो उसके लिए आपके पास अपने स्कूल में फिजिकल एजुकेशन का सब्जेक्ट लिया हुआ होना चाहिए। अब स्कूल में यह सब्जेक्ट एक्स्ट्रा के तौर पर होता है जिसके विकल्प में कंप्यूटर, ड्राइंग इत्यादि कई सब्जेक्ट होते हैं। तो यदि आपने एक्स्ट्रा विषय के तौर पर शारीरिक शिक्षा विषय का चुनाव नहीं किया है तो आगे चल कर आपका बीपीएड कोर्स करना भी मुश्किल भरा हो सकता है।
इसी के साथ साथ आपका अपनी बारहवीं कक्षा में कम से कम 45 प्रतिशत अंक लाना भी अनिवार्य होता है। हालाँकि आपको कई ऐसे कॉलेज में प्रवेश मिल जाएगा जो निम्न स्तर के होंगे लेकिन वहां से बीपीएड कोर्स करने का कोई ज्यादा लाभ देखने को नही मिलता है। तो यदि आपको अच्छे कॉलेज या यूनिवर्सिटी में प्रवेश चाहिए तो उसके लिए आपको बारहवीं में 45 प्रतिशत से अधिक अंक लाने होंगे और साथ ही फिजिकल एजुकेशन को एक्स्ट्रा विषय के रूप में चुनना होगा।
अब यदि आप ग्रेजुएशन करके बीपीएड कोर्स करना चाहते हैं तो उसमे भी आपको न्यूनतम 45 प्रतिशत अंक चाहिए होते हैं। हालाँकि यह न्यूनतम अंक होते हैं जो हर कॉलेज या यूनिवर्सिटी के द्वारा मांगे जाते हैं। साथ ही यह डिग्री भी फिजिकल एजुकेशन में ही होगी तो ज्यादा बेहतर रहेगा अन्यथा अन्य किसी डिग्री को करने पर आपको उसमे न्यूनतम 50 प्रतिशत अंक लाने होंगे।
बीपीएड कोर्स कितने साल का होता है? (Bped course kitne saal ka hota hai)
इसकी अवधि आपके द्वारा चुने गए कोर्स पर निर्भर करती है और आप किसके बाद यह कोर्स करने जा रहे है, उस पर भी इसकी अवधि निर्भर करती है। कहने का तात्पर्य यह हुआ कि यदि आप अपनी बारहवीं कक्षा को पूरी करके बीपीएड कोर्स में प्रवेश लेने जा रहे हैं तो इसकी अवधि 3 से 4 वर्ष की हो सकती है। किसी कॉलेज में इसकी अवधि 3 वर्ष रखी जाती है तो किसी किसी में इसे करने की अवधि 4 वर्ष की होती है।
वही यदि आपने फिजिकल एजुकेशन में पहले से ही बैचलर की डिग्री ली हुई है तो आपको बीपीएड कोर्स करने में एक से दो वर्ष का समय लगेगा। वही आपने किसी और विषय में बैचलर की डिग्री ली हुई है तो भी आपको एक से दो वर्ष का ही समय लगेगा। आमतौर पर अन्य डिग्री ली हुई होने पर बीपीएड कोर्स का समयकाल 2 वर्ष हो जाता है जबकि फिजिकल एजुकेशन में बैचलर डिग्री की हुई होने पर यह समयकाल 1 वर्ष का हो जाता है।
बीपीएड कोर्स को करने की फीस (Bped course fees in Hindi)
बीपीएड कोर्स को करने की फीस भी इतनी ज्यादा नहीं होती है और आपको इसके लिए 50 हज़ार से लेकर 2 लाख रुपए तक चुकाने होंगे। अब यह फीस कई बातों पर निर्भर करती है जैसे कि आप किस तरह के कॉलेज का चुनाव कर रहे हैं, वह कॉलेज किस शहर में स्थित है, आप वहां किस टाइप के बीपीएड कोर्स को लेकर आवेदन करने जा रहे हैं जैसे कि डिस्टेंट एजुकेशन या ऑफलाइन कोर्स या कोई अन्य कोर्स।
तो कुल मिलाकर बीपीएड कोर्स को करने में आपके न्यूनतम 50 हज़ार रुपए लगेंगे तो अधिकतम इसमें 2 लाख तक का खर्चा हो सकता है। अब यदि आप किसी अन्य शहर में यह कोर्स करने जा रहे हैं तो आपको रहने खाने पीने का खर्चा भी अलग से देना होगा।
बीपीएड कैसे करे? (Bped kaise kare)
बीपीएड कोर्स को करने के दो तरीके आपके पास होते हैं, पहला होता है बारहवीं के बाद ही बीपीएड कोर्स में एडमिशन ले लेना और अगले 3 से 4 वर्ष तक इसकी पढ़ाई करके डिग्री लेकर बाहर निकलना और फिर किसी अच्छे स्कूल या इंस्टिट्यूट में शिक्षक या ट्रेनर के रूप में काम करना। बीपीएड करके के दूसरे तरीके के अनुसार आप पहले किसी भी क्षेत्र में बैचलर की डिग्री ले ले या फिर फिजिकल एजुकेशन में ही कोई डिग्री या कोर्स का सर्टिफिकेट ले ले और उसके बाद बीपीएड का कोर्स करे जिसमे एक से दो वर्ष का समय लगेगा। तो आइए दोनों ही तरीको के बारे में जान लेते हैं।
बारहवीं के बाद बीपीएड कोर्स करना
अब यदि आप अपनी बारहवीं कक्षा के बाद ही यह निर्णय ले चुके हैं कि आपको अपना करियर शारीरिक शिक्षा के शिक्षक के तौर पर बनाना है तो यह बहुत ही सही निर्णय कहा जाएगा। इसके लिए आपको देशभर में कई यूनिवर्सिटी और कॉलेज मिल जाएंगे जहाँ पर बीपीएड कोर्स को करने की सुविधा दी जाती है। यह सरकारी से लेकर निजी दोनों ही होते हैं और आप अपनी क्षमता के अनुसार किसी में भी प्रवेश पा सकते हैं।
उससे पहले आप यह ध्यान रखे कि आपके पास अपने स्कूल में एक्स्ट्रा विषय के तौर पर फिजिकल एजुकेशन का होना अनिवार्य है और साथ ही बारहवीं में आपके कम से कम 45 प्रतिशत अंक आये हो। अब यदि आप यह दोनों ही पात्रता पूरी कर लेते हैं तो फिर आपको अपनी पसंद के कॉलेज में बीपीएड कोर्स करने के लिए आवेदन देना होगा। उनके द्वारा आपका टेस्ट लिया जाएगा और इंटरव्यू के पश्चात आपको बीपीएड कोर्स में प्रवेश दे दिया जाएगा।
ग्रेजुएशन के बाद बीपीएड कोर्स करना
अब यदि आपने किसी क्षेत्र में ग्रेजुएशन कर ली है और अब आप बीपीएड का कोर्स करने को इच्छुक हैं तो उसके लिए भी विकल्प खुले है। इसके लिए भी वही कॉलेज और यूनिवर्सिटी सुविधा देती है जो बारहवीं के बाद बीपीएड कोर्स करवाती है। हालाँकि इसमें बीपीएड कोर्स की अवधि घट कर एक से दो वर्ष की ही रह जाती है। तो आपको वही प्रक्रिया का पालन करना होगा लेकिन साथ ही आपको अपनी ग्रेजुएशन में कम से कम 45 प्रतिशत अंक लाने होंगे।
इसके बाद आपको कॉलेज या यूनिवर्सिटी की चयन प्रक्रिया से गुजरना होगा और यदि आपका इसमें चयन हो जाता है तो फिर आपको अगले एक से दो वर्ष बीपीएड कोर्स को देने होंगे। इसे सफलतापूर्वक पास करने के बाद आपको इसमें डिग्री मिल जाएगी जिसके बलबूते आप शिक्षक या ट्रेनर की नौकरी कर सकते हैं।
बीपीएड में करियर स्कोप कैसा है? (Bped course career scope in Hindi)
बीपीएड कोर्स को करने के बाद आपके पास करियर बनाने के एक या दो नहीं बल्कि कई तरह के विकल्प मौजूद होते हैं और आप उनमे से किसी में भी अपना भविष्य बना सकते हैं। साथ ही आप किसी एक खेल को भी चुन सकते हैं और उसमे ट्रेनर या कोच के रूप में काम कर सकते हैं। देश में जितनी भी सरकारी और निजी खेल अकादमी काम कर रही हैं वहां पर ट्रेनर या कोच के द्वारा बीपीएड कोर्स ही किया जाता है और उसके बाद ही उन्हें वहां नौकरी मिल पाती है।
साथ ही देश में फैले लाखों स्कूल फिर चाहे वह छोटे हो या बड़े, वहां भी बीपीएड कोर्स किये हुए लोगों की जरुरत होती है और यह अनिवार्य होता है। हर स्कूल को पढ़ाई के साथ साथ शारीरिक शिक्षा के विषय भी रखने होते हैं और बच्चों को खेल खिलाने होते हैं। तो अब उन्हें खेल खिलाने हैं तो निश्चित तौर पर उसके लिए शिक्षक रखने होंगे और उन शिक्षकों का बीपीएड कोर्स किया हुआ होना जरुरी होता है।
तो इस तरह से आपके पास कई तरह के करियर विकल्प होते हैं, जिनमे से कुछ इस प्रकार हैं:
- शिक्षक
- ट्रेनर
- कोच
- फिटनेस एक्सपर्ट
- मेंटल एक्सपर्ट
- फिजिकल एक्सपर्ट
- हेल्थ एक्सपर्ट
- कमेंट्री
- गाइड
- जिम ट्रेनर
- इंस्ट्रक्टर इत्यादि।
बीपीएड कोर्स को करने के फायदे (Bped course benefits in Hindi)
पहले के समय में लोग अपने स्वास्थ्य को लेकर बहुत ही सजग रहते थे और फिर धीरे धीरे इसकी महत्ता कम होती चली गयी। किंतु जब से कोरोना महामारी आई है तब से लोगों के मन में अपने स्वास्थ्य को लेकर चिंता बढ़ चुकी है। अब तो लोग खुद से किसी ना किसी खेल अकादमी से जुड़ रहे हैं, स्कूल में भी खेल को अनिवार्य कर दिया गया है और हर छात्र का किसी ना किसी खेल में भाग लेना आवश्यक हो गया है। शहर शहर में खेल से जुड़ी कई अकादमी और सेंटर खुल चुके हैं जहाँ पर लोग सुबह शाम कोई ना कोई खेल खेलने आते हैं।
तो खेल और स्वास्थ्य से जुड़े इतने सेंटर और अकादमी खुल रही हैं तो वहां लोगों को खेल खिलाने या सिखाने के लिए शिक्षक या ट्रेनर भी चाहिए होंगे। तो यह सब ट्रेनर या कोच कहां से आएंगे? तो उन्हें इसके लिए बीपीएड कोर्स करके उसकी डिग्री हासिल करनी होगी तभी वे यहाँ पर नौकरी कर पाएंगे। तो इस तरह से बीपीएड कोर्स को करने के कई तरह के फायदे देखने को मिलते हैं जो आपके भविष्य को बेहतर बनाने का काम करेंगे।
इसका एक अन्य फायदा यह देखने को मिलेगा की आप भी शारीरिक और मानसिक रूप से फिट रहेंगे और आपको किसी तरह की समस्या नहीं रहेगी। कहने का अर्थ यह हुआ कि आपका काम ही आपको फिट रखने का काम करेगा और आपके एक पंथ दो काज हो जाएंगे। तो इस तरह से बीपीएड कोर्स करने के बाद आपको चारों ओर से लाभ ही लाभ देखने को मिलेगा।
बीपीएड के बाद क्या करे? (Bped ke baad kya kare)
अब यदि आप बीपीएड कोर्स को करने के बाद उसमे और अच्छी नौकरी चाहते हैं या मास्टर्स करना चाहते हैं तो उसके दरवाजे भी आपके लिए खुले हुए हैं। बहुत से लोग बीपीएड करने के बाद मास्टर्स करते हैं ताकि उन्हें अच्छी जगह पर और बेहतर वेतन पर नौकरी मिल सके। तो उसके लिए मास्टर्स की जानी जरुरी हो जाती है क्योंकि बड़े बड़े संस्थान या खेल अकादमी मास्टर्स डिग्री को महत्ता देते हैं।
तो यदि आप बीपीएड करने के बाद मास्टर्स डिग्री करने का सोच रहे हैं तो उसमे आप MPED कर सकते हैं। यह कोर्स भी एक से दो वर्ष का होता है और इसको सफलतापूर्वक पास करने के बाद आपकी और बेहतर नौकरी लग जाती है।
बीपीएड के बाद नौकरी करना (Bped ke baad job)
बीपीएड कोर्स को पूरा करने के बाद आप सरकारी और निजी दोनों तरह की ही नौकरी कर सकते हैं। सरकारी नौकरी के रूप में आपको विभिन्न सरकारी स्कूल में शिक्षक से लेकर राष्ट्रीय व राज्य की खेल अकादमियों में कोच और ट्रेनर की नौकरी मिल जाएगी। यहाँ पर जाने के लिए आपको सरकार की ओर से लिया जाने वाला टेस्ट पास करना होगा और उसमे चयन होने पर आपकी वहां नौकरी लग जाएगी।
वही यदि आप निजी या प्राइवेट नौकरी करने को इच्छुक हैं तो इसमें तो बहुत विकल्प आपको मिलेंगे। आपके पास निजी स्कूल में शिक्षक की नौकरी करने से लेकर जिम में ट्रेनर बनना, निजी अकादमी या संस्थान में कोच या इंस्ट्रक्टर की नौकरी करने के विकल्प होंगे। तो इस तरह से बीपीएड कोर्स को करने के बाद आपके पास नौकरी करने के कई विकल्प होंगे।
बीपीएड करने के बाद सैलरी कितनी मिलेगी? (Bped course salary in Hindi)
बीपीएड कोर्स को करने के बाद मिलने वाली सैलरी भी आपकी नौकरी और पद पर निर्भर करेगी। हालाँकि आपके पास कितना अनुभव है यह भी आपकी सैलरी के लिए मायने रखेगा। जो व्यक्ति शुरूआती तौर पर बीपीएड कोर्स को करने के बाद नौकरी करने जा रहा है उसकी सैलरी 20 से 30 हज़ार के बीच में होती है। वही यदि आपने इसमें 5 से 6 वर्ष का अनुभव ले लिया है तो आपकी सैलरी 50 से 70 हज़ार के बीच में पहुँच जाएगी।
बीपीएड कोर्स क्या है – Related FAQs
- हंता वायरस क्या है? कैसे संक्रमित करता है? हंता वायरस के लक्षण एवं बचाव के उपाय
- विशाल मेगा मार्ट फ्रेंचाइजी कैसे खोले? लागत, मुनाफा, नियम व शर्ते | (Vishal Mega Mart Franchise in Hindi)
- ड्रॉपशीपिंग का बिज़नेस कैसे शुरू करे? | लागत, मुनाफा, नियम व शर्ते | Dropshipping Business in India in Hindi
- सीएससी से लेबर कार्ड रिन्यू कैसे करें? CSC se labour card renew kaise kare
- एक भाई के अधिकार क्या-क्या हैं? What are the rights of a brother?
प्रश्न: बीपीएड कोर्स कितने साल का है?
उत्तर: बीपीएड कोर्स एक से चार साल का है।
प्रश्न: बीपीएड में कौन कौन से सब्जेक्ट होते हैं?
उत्तर: बीपीएड में शारीरिक शिक्षा, खेल, मानसिक स्वास्थ्य इत्यादि से जुड़े सब्जेक्ट होते हैं।
प्रश्न: बीपीएड करने के लिए क्या चाहिए?
उत्तर: बीपीएड करने के लिए बारहवीं में न्यूनतम 45 प्रतिशत नंबर व फिजिकल एजुकेशन सब्जेक्ट चाहिए।
प्रश्न: बीपीएड कोर्स क्या है?
उत्तर: बीपीएड कोर्स फिजिकल एजुकेशन में शिक्षक या ट्रेनर से जुड़ा हुआ कोर्स होता है।
तो इस तरह से आज के इस लेख के माध्यम से आपने जाना कि बीपीएड कोर्स क्या होता है, उसको करने के लिए क्या कुछ करना पड़ता है, उसमे आपको कहां तक पढ़ाई करनी होती है, बीपीएड कोर्स को करने के क्या कुछ फायदे होते हैं और उसमे करियर स्कोप क्या है इत्यादि।