|| बिल्डिंग मटेरियल का बिज़नेस कैसे करें?| Building material ka business kaise kare | Building material business kaise chalaye | Building material business land required in Hindi | बिल्डिंग मटेरियल का बिज़नेस करने के लिए ट्रांसपोर्ट की व्यवस्था करना | बिल्डिंग मटेरियल का बिज़नेस करने में कितनी कमाई होगी? ||
Building material ka business kaise kare :- यदि आपको कोई बिज़नेस करना है तो उसमें सबसे बढ़िया बिज़नेस होता है बिल्डिंग मटेरियल का। अब यह बिज़नेस सबसे बढ़िया बिज़नेस क्यों है और इसे क्यों किया जाता है, इसके बारे में जानकारी ले ली जाए तो बेहतर रहता है। कहने का मतलब यह हुआ कि हमने आपसे ऐसा क्यों कहा कि बिल्डिंग मटेरियल का बिज़नेस सबसे बढ़िया होता है और इसी को ही किया जाना चाहिए, इसका संपूर्ण कारण हम आपके साथ इसी लेख में ही साँझा (Building material business ideas in Hindi) करेंगे।
अब बहुत से लोग तो बिल्डिंग मटेरियल में केवल एक तरह की चीज़ का ही बिज़नेस कर रहे होते हैं जैसे कि कोई सीमेंट का बिज़नेस कर रहा है तो कोई बालू की रेत का तो कोई किसी अन्य तरह के मटेरियल का बिज़नेस कर रहा होता है। अब इन सभी तरह के बिज़नेस में बहुत पैसा होता है क्योंकि वर्तमान समय में इनकी मांग बहुत ज्यादा बढ़ चुकी है और हर कोई इसकी मुहं मांगी कीमत देने को तैयार रहता (Building material business kaise shuru kare) है।
अब यदि हम बिल्डिंग मटेरियल के बिज़नेस की बात करें तो वह सबसे ऊपर इसलिए ही आता है क्योंकि इसमें ऊपर बताई गयी हरेक तरह की चीज़ आ जाती है और इनके अलावा भी कई अन्य तरह की चीज़ आ जाती है जो बहुत ही ज्यादा लाभ कमा कर देती है। तो यदि आपको बिल्डिंग मटेरियल का बिज़नेस करना है और आप इसके बारे में जानना चाहते हैं तो आज के इस लेख में हम आपको बिल्डिंग मटेरियल का बिज़नेस करने के ऊपर पूरी जानकारी देने वाले (Building material se paise kaise kamaye) हैं।
बिल्डिंग मटेरियल का बिज़नेस कैसे करें? (Building material ka business kaise kare)
बिल्डिंग मटेरियल का बिज़नेस करना एक बहुत ही बड़ा कार्य होता है और इसके लिए आपकी हर तरह से मेहनत चाहिए होती है। कहने का मतलब यह हुआ की बिल्डिंग मटेरियल का बिज़नेस करना कोई छोटा मोटा काम नहीं होता है और इसमें आपकी मेहनत ही आपकी मुख्य कूंजी होती है। साथ ही इस तरह के बिज़नेस में बहुत सारा पैसा भी लगता है और ऋण लिए जाने की जरुरत भी पड़ सकती है। ऐसे में यदि आपके पास बहुत सारा पैसा है और आप उसके जरिये एक सफल बिज़नेस करना चाहते हैं तो उसके लिए बिल्डिंग मटेरियल का बिज़नेस करना बहुत ही सही विकल्प रहता (Building material business kaise chalaye) है।
इसके अलावा भी बहुत सारी चीज़ों को ध्यान में रख कर ही बिल्डिंग मटेरियल का बिज़नेस किया जाना सही रहता है अन्यथा आगे चल कर आपको ही समस्या होगी। इसके लिए आपको कहां कहां और किस किस तरह से काम करना होगा और उसके तहत किस किस तरह की प्लानिंग सही रहेगी, इसके बारे में पहले ही देख लिया जाए तो बेहतर (Building material business shuru karne ka tarika) रहेगा। तो ऐसे में आज के इस लेख में हम आपके साथ बिल्डिंग मटेरियल का बिज़नेस शुरू करने के ऊपर पूरी जानकारी साँझा करने वाले हैं जिसे आपको पूरे ध्यान से पढ़ना चाहिए।
बिल्डिंग मटेरियल का बिज़नेस क्या है? (Building material ka business kya hai)
सबसे पहले तो आपको यह जान लेना चाहिए की आखिरकार यह बिल्डिंग मटेरियल का बिज़नेस होता क्या है या इसका क्या मतलब होता है और इसमें क्या कुछ आता है। तो हम या आप देश में होते कई तरह के नव निर्माण को देख सकते हैं, कोई अपना घर बनवा रहा है तो कोई दुकान बनवा रहा है तो कोई कंपनी खड़ी कर रहा है तो कोई अपने घर दुकान में अपडेट करवा रहा है इत्यादि। इसी तरह से कई सरकारी व निजी कंपनियां भी अपने यहाँ काम करवा रही है और देश का विकास कर रही है।
तो इन चीज़ों के निर्माण में या किसी भी तरह के भवन को खड़ा करने में जिन जिन चीज़ों का इस्तेमाल किया जाता है, उसे ही बिल्डिंग मटेरियल का बिज़नेस करना कहा जाता है। सीधे शब्दों में कहा जाए तो एक मकान के निर्माण में जिन जिन चीज़ों का इस्तेमाल होता है उन सभी चीज़ों का बिज़नेस जो व्यक्ति कर रहा होता है उसे ही बिल्डिंग मटेरियल का बिज़नेस करने वाला व्यक्ति कहा जाता है। इसमें सीमेंट, बालू, रेत, लोहा, सरिया इत्यादि सब कुछ आ जाता है जो किसी भवन के निर्माण में सहायक होते हैं।
बिल्डिंग मटेरियल के बिज़नेस में क्या क्या आता है? (Building material ke business me kya aata hai)
अब आपको यह भी जान लेना चाहिए कि आखिरकार बिल्डिंग मटेरियल के बिज़नेस में क्या कुछ आता है जिसकी सहायता से आप कमाई करना शुरू करेंगे। कहने का मतलब यह हुआ कि आप बिल्डिंग मटेरियल का बिज़नेस शुरू करके किन किन चीज़ों का व्यापार करना शुरू कर सकते हैं जिन्हें बेच कर आप लाभ कमाना शुरू कर पाएंगे। अब बिज़नेस शुरू करने वाले व्यक्ति को यही जानकारी ही नहीं होगी कि वह किस किस चीज़ का व्यापार शुरू कर सकता है तो कैसे ही काम चल पाएगा।
तो ऐसे में बिल्डिंग मटेरियल के बिज़नेस में बहुत सारी चीजें आ जाती हैं जिनका व्यापार करना आप शुरू कर सकते हैं। एक तरह से जो भी चीज़ भवन के नव निर्माण में इस्तेमाल में आ रही है, उन सभी का बिज़नेस आप इसमें कर सकते हैं और उन्हें बेच कर लाभ कमा सकते हैं। तो यह मटेरियल या सामग्री इस प्रकार है:
- सीमेंट
- बालू रेत
- ईंट
- लोहा
- सरिया
- गिट्टी
- बल्ली
- सीढ़ियाँ इत्यादि।
बिल्डिंग मटेरियल का बिज़नेस क्यों करें? (Building material ka business karne ke fayde)
अवश्य ही आपके मन में एक प्रश्न यह भी होगा कि आखिरकार क्यों आपको बिल्डिंग मटेरियल का बिज़नेस ही शुरू करना चाहिए और इसे शुरू करके आपको क्या ही फायदा होने वाला है या फायदा होगा भी या नहीं। तो बिल्डिंग मटेरियल का बिज़नेस शुरू करने से पहले आपको इसके बारे में सपष्ट रूप से पता होना चाहिए ताकि बाद में चल कर किसी तरह की शंका मन में ना रहने पाए। तो यहाँ आप जान लें कि आज के समय में लोगों के पास बहुत पैसा आ गया है और लोग अपने भवन के नव निर्माण में उसे खर्च करने से परहेज नहीं कर रहे हैं।
इसका एक उदाहरण आप अपने घर के ही आसपास होते नव निर्माण का ले सकते हैं जो लगातार बढ़ते ही जा रहा है। अब इतना ज्यादा काम हो रहा है तो अवश्य ही उसके लिए बिल्डिंग मटेरियल का सामान भी चाहिए होगा क्योंकि बिना इसके तो कोई काम हो नहीं सकता। इसलिए यह बहुत ही जरुरी हो जाता है कि एक ही शहर में कई लोग बिल्डिंग मटेरियल का बिज़नेस करने वाले हो ताकि किसी को कोई दिक्कत ना हो।
इसलिए यदि आप भी अपने शहर या गांव में बिल्डिंग मटेरियल का बिज़नेस शुरू कर देते हैं तो बहुत ही ज्यादा लाभ में रहने वाले हैं। वह इसलिए क्योंकि आपके पास पहले दिन से ही ग्राहक आने लग जाएंगे और आपसे तरह तरह के बिल्डिंग मटेरियल को खरीद कर ले जाया करेंगे। इसलिए आप बेफिक्र होकर बिल्डिंग मटेरियल का बिज़नेस शुरू कर सकते हैं।
- HAL में जॉब कैसे पाएं? | शैक्षिक योग्यता, आयु सीमा, सैलरी व अप्लाई प्रक्रिया | HAL me job kaise paye
बिल्डिंग मटेरियल का बिज़नेस करने के लिए आवश्यक जगह (Building material ka business karne ke liye jagah)
अब यदि आपको बिल्डिंग मटेरियल का बिज़नेस शुरू करना है तो इसके लिए एक बड़ी जगह का आपके पास होना जरुरी होता है क्योंकि बिना इसके कोई काम नहीं हो सकता है। अब आप यह भी मत सोचिये कि कोई छोटी मोटी जगह को ले लेने से ही बिल्डिंग मटेरियल का बिज़नेस शुरू हो जाएगा क्योंकि इसके लिए एक बड़े आकार वाली जगह का होना बहुत ही जरुरी होता है। ऐसा इसलिए क्योंकि बिल्डिंग मटेरियल में कई तरह का सामान होता है और आपको उसे बल्क में मंगवा कर रखना होता है ताकि उनकी डिलीवरी में किसी तरह की समस्या ना होने (Building material business land required in Hindi) पाए।
ऐसे में यदि आपको सफलतापूर्वक बिल्डिंग मटेरियल का बिज़नेस शुरू करना है तो उसके लिए आपके पास कम से कम 1500 वर्ग फुट की जगह तो होनी ही चाहिए अन्यथा यह काम इतने अच्छे से नहीं चल पाएगा। अब लोग तो ऐसे भी होते हैं जो एक हज़ार वर्ग फुट में भी बिल्डिंग मटेरियल का बिज़नेस शुरू कर देते हैं तो कुछ ऐसे भी होते हैं जो पांच हज़ार वर्ग फुट में यह बिज़नेस कर रहे होते हैं। किंतु इसके लिए आदर्श जगह 1500 वर्ग फुट से लेकर 2500 वर्ग फुट तक की होती है जिसमें आप बिल्डिंग मटेरियल का बिज़नेस शुरू कर सकते हैं।
बिल्डिंग मटेरियल का बिज़नेस शुरू करने में आने वाली लागत (Building material business cost)
अब आपको यह भी जानना होगा कि यदि आप बिल्डिंग मटेरियल का बिज़नेस शुरू करने जा रहे हैं तो उसमें आने वाली लागत कितनी तक की हो सकती है ताकि बाद में चल कर पैसों को लेकर कोई पंगा ना होने पाए। अब लोग बिल्डिंग मटेरियल का बिज़नेस शुरू तो कर देते हैं लेकिन बाद में पैसों की तंगी या कमी के चलते उन्हें हाथ पीछे खींचने पड़ते हैं या कहीं से एकदम से ऋण लेना पड़ जाता (Building material business investment in Hindi) है। इसलिए यदि इसके बारे में पहले से ही समूची जानकरी ले ली जाए तो बेहतर रहता है।
ऐसे में यदि आपको भी बिल्डिंग मटेरियल का बिज़नेस शुरू करना है तो उसके लिए आपको कम से कम 35 लाख रुपयों तक का निवेश तो करना ही होगा जो बढ़ कर 70 लाख रुपए तक भी पहुँच सकता है। हालाँकि शुरुआत में आपको 35 से 40 लाख रुपए तक का ही निवेश करना होगा और इतने में बिल्डिंग मटेरियल का बिज़नेस सही तरीके से शुरू हो जाएगा।
बिल्डिंग मटेरियल के बिज़नेस के लिए कच्चे माल की व्यवस्था करना (Building material business raw material)
बिल्डिंग मटेरियल के बिज़नेस में सफल होना है और ज्यादा कमाई करनी है तो आपको अपने कच्चे माल के स्रोत को प्रबंधित करना होगा और उनके साथ संबंध भी अच्छे बनाने होंगे। अब बिल्डिंग मटेरियल में तो कई तरह का सामान आता है और उन्हें बनाने वाली कंपनियां भी कई तरह की होती है। उदाहरण के तौर पर आप सीमेंट को ही ले लीजिए। अब बिल्डिंग मटेरियल में सीमेंट एक तरह की सामग्री ही है लेकिन उसे बनाने वाली कंपनियां 10 से लेकर 20 है।
अब यह आपको निर्णय लेना है कि आप किस तरह की सीमेंट कंपनी से कितनी मात्रा में माल मंगवाते हैं और उनसे उसके लिए किस तरह की डील करते हैं। इसी तरह का निर्णय आपको बिल्डिंग मटेरियल के अन्य सामान में भी लेना होगा क्योंकि काम तो आपको सभी का ही करना है। अब यह डील कितनी फायदेमंद होगी यह तो आपके ऊपर ही निर्भर करने वाला है।
बिल्डिंग मटेरियल का बिज़नेस करने के लिए ट्रांसपोर्ट की व्यवस्था करना (Building material business transport system in Hindi)
बिल्डिंग मटेरियल का बिज़नेस करना एक बहुत ही बड़ा बिज़नेस होता है और उसके लिए सब चीज़ों का प्रबंध पहले से ही करके रखना होता है ताकि बाद में चल कर कोई समस्या ना होने पाए। अब आप बिल्डिंग मटेरियल में इतना ज्यादा सामान मंगवा रहे हैं जैसे कि किसी कंपनी से सीमेंट हो गयी तो किसी कंपनी से बालू रेत तो किसी से लोहा सरिया इत्यादि सामान। तो आप क्या सोचते हैं कि यह सामान कैसे आ पाएगा और आने के बाद आप उन्हें अपने शहर में जगह जगह डिलीवर करने का काम कैसे कर पाएंगे?
इसलिए आपको सब व्यवस्था पहले से ही करके रखनी होगी और इसके लिए जरुरी वाहनों का प्रबंध करना होगा। अब इसमें छोटे वाहन भी आएंगे और बड़े वाहन भी और उसी के अनुसार ही आपको आगे का देखना होगा। इसलिए यदि आपको बिल्डिंग मटेरियल का बिज़नेस शुरू करना है तो आपको पहले ही आवश्यक ट्रक, जीप इत्यादि का प्रबंध कर लेना चाहिए।
बिल्डिंग मटेरियल का बिज़नेस करने के लिए कर्मचारियों को रखना (Building material business labour system in Hindi)
अब इतना बड़ा बिज़नेस करने जा रहे हैं तो उसके लिए आवश्यक तौर पर कर्मचारियों को काम पर रखना होगा जो आपका अलग अलग तरह का काम करके देंगे और उसी से ही आपकी आय हुआ करेगी। बिल्डिंग मटेरियल का बिज़नेस एक बहुत ही बड़ा बिज़नेस होता है जिसमें कई तरह के काम होते हैं जैसे कि सामान को लोड अनलोड करना, उन्हें एक जगह से दूसरी जगह डिलीवर करना, गोदाम को मैनेज करना, फाइनेंस का काम करना, मार्केटिंग देखना इत्यादि।
तो यह सब काम करने के लिए आपको लोगों को तो काम पर रखना ही होगा जो आपका तरह तरह का काम करके देंगे। अब इसमें निम्न स्तर के कर्मचारियों से लेकर उच्च स्तर के कर्मचारी आते हैं जिनका काम बंटा हुआ होता है। इसके लिए आपको पूरे ध्यान के साथ अपने यहाँ काम करने के लिए लोगों को चुनना चाहिए क्योंकि उनके काम करने के आधार पर ही आपका बिल्डिंग मटेरियल का बिज़नेस कितना आगे बढ़ पाएगा और कितना नहीं, यह निर्भर करने वाला है।
बिल्डिंग मटेरियल के बिज़नेस की मार्केटिंग करना (Building material business ki marketing kaise kare)
यदि आप अपने शहर में पहली बार बिल्डिंग मटेरियल का बिज़नेस शुरू करने जा रहे हैं तो उसके लिए प्रॉपर तरीके से उसकी मार्केटिंग की जानी भी बहुत जरुरी हो जाती है और इसी पर ही आगे क्या कुछ होगा और क्या नहीं, यह सब निर्भर करता है। एक तरह से कहा जाए तो किसी भी बिज़नेस को आगे बढ़ाने और उसमें सफल होने के लिए उसकी सही तरीके से मार्केटिंग व प्रमोशन किये जाने की जरुरत होती है ताकि उस बिज़नेस को तेज गति से आगे बढ़ाया जा सके और बिक्री को भी बढ़ाया जा सके।
इसलिए यदि आप चाहते हैं कि आपके द्वारा शुरू किया गया बिल्डिंग मटेरियल का बिज़नेस भी तेज गति से आगे बढ़े तो उसके लिए आपको मार्केटिंग स्ट्रेटेजी बनानी होगी और उसी को ही ध्यान में रख कर उसका प्रचार प्रसार करना होगा। इसके लिए आपको अपने ग्राहकों के साथ संबंध मजबूत करने पर ध्यान देना चाहिए और उनकी जरूरतों का ध्यान रखना चाहिए। उनके द्वारा जिस भी तरह का माल माँगा जा रहा है, आपको उन्हें वैसा ही माल देना चाहिए और किसी के साथ भी धोखाधड़ी करने से बचना चाहिए ताकि बाजार में आपकी छवि अच्छी बनी रहे।
इसी के साथ साथ आपके जो पुराने ग्राहक हैं, उनके जरिये आपको नए ग्राहकों तक भी अपनी पहुँच को बढ़ाना चाहिए और तरह तरह की कंपनियों से भी संपर्क करना चाहिए। इसके लिए आप किसी सरकारी विभाग का ठेका भी ले सकते हैं क्योंकि उनके द्वारा बल्क में काम दिया जाता है और उसके लिए बहुत सारा पैसा भी दिया जाता है।
बिल्डिंग मटेरियल का बिज़नेस करने में कितनी कमाई होगी? (Building material business profit in Hindi)
यदि आप बिल्डिंग मटेरियल का बिज़नेस शुरू करने जा रहे हैं तो इसमें आपकी कितनी तक कमाई हो सकती है और आप एक महीने में कितना कमा सकते हैं, इसके बारे में भी समय रहते जान लिया जाए तो बेहतर रहता है। ऐसे में कोई बिल्डिंग मटेरियल का बिज़नेस करने वाला तो एक महीने का एक लाख कमा रहा होता है तो कोई कोई एक महीने का 10 लाख तक कमा रहा होता है। अब यह पूर्ण रूप से इसी बात पर निर्भर करता है कि सामने वाला व्यक्ति किस तरह से बिल्डिंग मटेरियल का बिज़नेस कर रहा है या उसने कितना तक का निवेश किया हुआ (Building material business me kitna profit hoga) है।
ऐसे में यदि हम सामान्य तौर पर होने वाली कमाई की बात करें तो वह 5 लाख के आसपास की हो सकती है और यह किसी भी व्यक्ति के लिए एक महीने की कमाई के रूप में बहुत सही रहती है। तो यदि आप बिल्डिंग मटेरियल का बिज़नेस शुरू करने जा रहे हैं तो आपकी बहुत ही ज्यादा कमाई रहने वाली है और यह हर दिन के साथ बढ़ती भी चली (Building material business me income kitni hogi) जाएगी।
बिल्डिंग मटेरियल का बिज़नेस कैसे करें – Related FAQs
प्रश्न: घाना में निर्माण सामग्री व्यवसाय शुरू करने में कितना खर्च आएगा?
उत्तर: घाना में निर्माण सामग्री व्यवसाय शुरू करने में 20 लाख रुपये तक का खर्च आएगा।
प्रश्न: निर्माण सामग्री में व्यवसाय कैसे शुरू करें?
उत्तर: निर्माण सामग्री में व्यवसाय शुरू करने की पूरी जानकारी हमने इस लेख में दी है जिसे आपको पढ़ना चाहिए।
प्रश्न: घर बनाने में कौन कौन सा सामान लगता है?
उत्तर: घर बनाने में ईंट, सीमेंट, रेत, बालू, लोहा, सरिया इत्यादि सामान लगता है।
प्रश्न: 1 कॉलम में कितना सरिया लगता है?
उत्तर: 1 कॉलम में 5 किलो सरिया लगता है।
इस तरह से आज के इस लेख में आपने यह जाना कि बिल्डिंग मटेरियल का बिज़नेस शुरू करने के लिए क्या कुछ चाहिए होता है, उसके लिए क्या क्या तैयारियां की जानी जरुरी होती है और बिल्डिंग मटेरियल के बिज़नेस को शुरू करने के बाद क्या लाभ देखने को मिल सकता है और कितनी कमाई हो सकती है।