Cafe Coffee Day Franchise in Hindi :- एक समय में भारत देश में विदेशी कंपनियों और उनकी फ्रैंचाइज़ी का बोलबाला था लेकिन बहुत जल्द ही भारतीय लोगों ने इस बिज़नेस को समझ कर अपने बिज़नेस को ब्रांड बनाकर इनकी फ्रैंचाइज़ी भी शुरू कर दी। आज (Cafe Coffee Day ki franchise kaise le) हर क्षेत्र में भारत की विभिन्न कंपनियां अलग अलग शहर में अपनी फ्रैंचाइज़ी खोल रही हैं। इसी में एक प्रमुख नाम है कैफे कॉफी डे का जिसकी फ्रैंचाइज़ी भारत के हर बड़े शहर से लेकर छोटे शहर में खुल चुकी हैं या खुल रही हैं।
तो ऐसे में यदि आप भी अपने शहर में कैफे कॉफी डे की फ्रैंचाइज़ी खोलने (Cafe Coffee Day ka cafe kaise khole) का विचार कर रहे हैं तो आज आप बिल्कुल सही जगह पर आये हैं। आज के इस लेख में आप जान पाएंगे कि आपको अपने शहर में कैफे कॉफी डे की फ्रैंचाइज़ी खोलने के लिए क्या कुछ करना पड़ेगा। आइए जाने कैफे कॉफी डे की फ्रैंचाइज़ी खोलने के ऊपर संपूर्ण जानकारी विस्तार से।
कैफे कॉफी डे की फ्रैंचाइज़ी कैसे ले (Cafe Coffee Day Franchise in Hindi)
अब जब आप कैफे कॉफी डे की फ्रैंचाइज़ी खोलने का विचारकर रहे हैं तो उससे पहले आपको इनके बिज़नेस मॉडल सहित अन्य बातो को जान लेना चाहिए। वो कहते हैं ना कि किसी भी बिज़नेस में तब तक हाथ नही आजमाना चाहिए जब तक हम इसके बारे में सही से जान ना ले। इसलिए आज हम आपको इस कंपनी और इनके मॉडल और मेन्यू के बारे में जानकारी देंगे।
इसी के साथ आपको यह भी जानने को मिलेगा कि कैफे कॉफी डे कंपनी के द्वारा अपनी फ्रैंचाइज़ी देने के लिए किन किन नियमो का पालन करवाया जाता हैं और उसके लिए आपको क्या कुछ करना पड़ेगा। आइए जाने कैफे कॉफी डे की फ्रैंचाइज़ी लेने के लिए आपको शुरू से लेकर अंत तक क्या कुछ करना पड़ेगा।
कैफे कॉफी डे कंपनी की जानकारी (Cafe Coffee Day company information in Hindi)
तो सबसे पहले बात की जाए कैफे कॉफी डे कंपनी के बारे में। तो इस कंपनी की शुरुआत आज से एक दशक पहले की गयी थी। इस कंपनी को रेस्टोरेंट या कैफ़े के नाम से भी जाना जाता हैं क्योंकि हर बड़े शहर में इसके रेस्टोरेंट ही होते हैं। यह मुख्य रूप से कॉफ़ी को बनाने और उसे बेचने की कंपनी हैं लेकिन समय के साथ साथ इसमें कई अन्य तरह के उत्पाद भी जोड़ दिए गए जो कि खाने व पीने से जुड़े हुए हैं।
तो यदि आप कैफे कॉफी डे की फ्रैंचाइज़ी खोलेंगे तो आपको कॉफ़ी के साथ साथ अन्य उत्पाद भी बेचने होंगे। इसमें आपको कॉफ़ी में तो कई तरह की विविधता रखनी ही होगी लेकिन साथ ही आपको अन्य चीज़ों का निर्माण भी करना होगा। आइए इसके मेन्यू के बारे में जान लेते हैं।
अब यदि आप कैफे कॉफी डे की फ्रैंचाइज़ी खोलेंगे तो आपको उनके मेन्यू के बारे में भी सही से जानकारी होनी चाहिए। इसी मेन्यू कार्ड के आधार पर ही आप अपने कैफ़े में चीजों को रख पाएंगे और उन्हें ग्राहकों को बेच कर पैसा कमा पाएंगे। तो ऐसे में इनके मेन्यू में यह चीज़े आती हैं:
- Soya Cappuccino
- Cappuccino
- Cafe Latte
- Hot Velvet Coffee
- Cafe Mocha
- Flat White
- Cafe Americano
- Filter Coffee
- Inverted Cappuccino
- Lemon Green Coffee
- Honey Cinnamon Coffee
- Espresso
- Vanilla Latte
- Tea Bag
- Green Tea
- Tangerine White Chocolate Cappuccino
- Turmeric Ginger Cappuccino
- Assam Tea
- Darjeeling Tea
- Home Style Ginger Tea
- Home Style Cardamom Tea
तो यह तो ज्यादतार कॉफ़ी व चाय की वैराइटी हो गयी लेकिन इसके अलावा यहाँ आइस क्रीम व खाने की कई अन्य आइटम भी मिलती हैं। एक तरह से देखा जाए तो कैफे कॉफी डे का मेन्यू बहुत ही लंबा हैं और आप यहाँ पर कई भांत की चीज़ों को बेचकर पैसा कमा सकते हैं।
कैफे कॉफी डे की फ्रैंचाइज़ी का मार्किट स्कोप (Cafe Coffee Day franchise market scope)
आज के समय में लोग अपने घर से बाहर जाकर खाना खाना या कोई ड्रिंक करना पसंद करते हैं। खासकर कोरोना काल के बाद से इसमें बढ़ोत्तरी देखने को मिली हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि लोग अपने घर बैठे बैठे बोर हो जाते हैं और उनके द्वारा घर से बाहर निकल कर काम करना या कुछ समय बिताना पसंद होता हैं। अब यदि वे कही कॉफ़ी पीया चाहेंगे तो अवश्य ही इसमें सबसे बड़ा नाम कैफे कॉफी डे का होगा। चाय तो हमें कई जगह से अच्छी मिल जाएगी लेकिन कॉफ़ी का आनंद तो सही जगह से पीने में ही आता है।
तो यदि आप कैफे कॉफी डे के मार्किट स्कोप को लेकर चिंतित हैं तो आज से ही यह चिंता छोड़ दीजिए। यह भारत में स्थापित एक ऐसा ब्रांड हैं जिसके मुकाबले में शायद ही दूसरा कोई ब्रांड हो। इसलिए आप चिंता मुक्त होकर अपने शहर में कैफे कॉफी डे की फ्रैंचाइज़ी खोल सकते हैं और बहुत सारा पैसा कमाना शुरू कर सकते हैं।
कैफे कॉफी डे की फ्रैंचाइज़ी खोलने के लिए जमीन (Cafe Coffee Day franchise space)
अब यदि आप कैफे कॉफी डे की फ्रैंचाइज़ी खोलेंगे तो उसके लिए आपके पास प्रॉपर जगह व जमीन का होना जरुरी हैं। यह जमीन कितनी बड़ी होगी यह भी कैफे कॉफी डे के द्वारा बताया गया हैं। तो इसके लिए आपके पास कम से कम एक हज़ार वर्ग फुट जगह का होना आवश्यक हैं। साथ ही यह 1500 वर्ग फुट से ज्यादा भी ना हो अन्यथा इसका कोई ज्यादा लाभ नही मिलता हैं। हालाँकि यह आप अपने शहर और कैफ़े में रहने वाली भीड़ के अनुसार यह निर्णय ले सकते हैं लेकिन इसका न्यूनतम एक हज़ार वर्ग फुट का होना आवश्यक होता हैं।
कैफे कॉफी डे की फ्रैंचाइज़ी खोलने के लिए निवेश (Cafe Coffee Day franchise investment)
अब यदि आप इतनी बड़ी कंपनी की फ्रैंचाइज़ी या आउटलेट लेंगे तो आपको खर्चा भी उसी के हिसाब से ही करना पड़ेगा ना। इसमें कंपनी आपको अपने बैनर के नीचे काम करने का अवसर देगी तो उसके लिए उन्हें रॉयल्टी शुल्क भी देना होगा और कुछ पैसे सिक्यूरिटी के रूप में डिपाजिट करवाने होंगे। इसी के साथ आपको अपने कैफ़े के इंटीरियर, डिजाईन और स्टाइल पर भी खर्चा करना होगा। इसी के साथ आपको विभिन्न तरह की कॉफ़ी मशीन भी खरीदनी होगी जिनकी सहायता से आप तरह तरह की कॉफ़ी बना पाएंगे।
तो एक तरह से इसमें लगने वाले खर्चे की बात की जाए तो वह 30 लाख के आसपास होगा। अब वह 25 लाख भी हो सकता हैं तो 35 लाख भी। यह कुल मिलाकर उस समय की स्थिति व आपके शहर इत्यादि पर निर्भर करेगा। हालाँकि इसमें जगह का किराया या उसका खर्चा सम्मिलित नही हैं।
कैफे कॉफी डे की फ्रैंचाइज़ी कहां खोले (Cafe Coffee Day franchise kahan khole)
अब जब आप कैफे कॉफी डे की फ्रैंचाइज़ी खोलेंगे तो वह आप ऐसे ही किसी भी जगह पर नही खोल सकते हैं। उसके लिए आपको जगह का पूरा पूरा ध्यान रखना होगा और यह देखना होगा कि कौन सी जगह उसके लिए सही हैं और कौन सी नही। तो आज हम आपको बता दे कि कैफे कॉफी डे की फ्रैंचाइज़ी लेने के लिए आपको किसी ऐसी जगह का चुनाव करना होगा जो ना तो सुनसान जगह पर हो या ही किसी मोहल्ले या कॉलोनी में।
आपको इसके लिए किसी ऐसी जगह को देखना होगा जो शहर के बाजार में हो या जिसके आसपास बड़े मॉल या अन्य बड़े संस्थान हो। यदि यह शहर की मुख्य सड़क या चौराहों पर हैं तो भी चलेगा। कहने का अर्थ यह हुआ कि यह उस जगह पर हो जहाँ से शहर के लोगों का रोजाना आना जाना होता हो।
कैफे कॉफी डे की फ्रैंचाइज़ी खोलने के लिए डाक्यूमेंट्स (Cafe Coffee Day franchise documents)
अब जब आप कैफे कॉफी डे की फ्रैंचाइज़ी खोलेंगे तो आपको अपने कुछ डॉक्यूमेंट भी उनके यहाँ जमा करवाने होंगे ताकि आपको वह अपनी फ्रैंचाइज़ी खोलने की अनुमति दे सके। इनकी जानकारी आपको उन्हें मेल करके देनी होगी और उसके बाद ही आपको कैफे कॉफी डे की फ्रैंचाइज़ी मिल पायेगी। तो इसमें आपको निम्नलिखित डाक्यूमेंट्स को जमा करवाना होगा:
- जगह के मालिक का नाम
- पोस्टल एड्रेस
- मोबाइल नंबर
- ईमेल आईडी
- रिटेल स्पेस का पोस्टल एड्रेस
- रिटेल स्पेस का एरिया
- उसकी फोटोग्राफ्स
- मालिक की फोटोग्राफ
- पैन कार्ड
- आधार कार्ड
- आवास प्रमाण पत्र
- मोबाइल बैंकिंग
- ट्रेडिंग लाइसेंस
- GST नंबर
- TIN नंबर इत्यादि।
कैफे कॉफी डे की फ्रैंचाइज़ी खोलने के नियम (Cafe Coffee Day franchise rules in Hindi)
अब यदि आप कैफे कॉफी डे की फ्रैंचाइज़ी लेंगे तो आपको उनके द्वारा बनाए गए कुछ नियमो का भी पालन करना होगा। बिना इसके वे आपको अपनी फ्रैंचाइज़ी लेने या रेस्टोरेंट खोलने की अनुमारी कभी नही देंगे। तो उनके द्वारा बनाए गए नियम इस प्रकार हैं:
- सबसे पहले तो आपका भारतीय नागरिक होना आवश्यक हैं।
- अब आपको कंप्यूटर की सब जानकारी होनी चाहिए क्योंकि आपका मुख्य काम इसी पर ही होगा।
- आपको सब अच्छे से प्रबंधन करना आना चाहिए क्योंकि आपको एक साथ कई लोगों को देखने और कर्मचारियों को संभालना होगा।
- आपका कैफ़े कम से कम एक हज़ार वर्ग फुट का होना चाहिए।
- कैफ़े का ग्राउंड फ्लोर पर होना भी आवश्यक हैं अन्यथा आप इसकी फ्रैंचाइज़ी नही ले पाएंगे।
- कैफ़े को जहाँ भी खोलेंगे उसके सामने पार्किंग का स्पेस अवश्य होना चाहिए ताकि वहां आने वाले लोग अपने वाहन पार्क कर सके।
- कैफ़े का न्यूनतम फ्रंट स्पेस 25 फीट का होना चाहिए ताकि लोग वहां आसानी से आ सके और उसे देख सके।
कैफे कॉफी डे की फ्रैंचाइज़ी लेने की आवेदन प्रक्रिया (Cafe Coffee Day franchise application process)
अब यदि आप कैफे कॉफी डे की फ्रैंचाइज़ी लेना चाहते हैं तो आज हम आपको बता दे कि इसके लिए कैफे कॉफी डे के द्वारा कोई ऑनलाइन फॉर्म या एप्लीकेशन नही दी जाती हैं और ना ही इसके लिए कोई अलग से ऑफलाइन प्रक्रिया हैं। इसके लिए बस आपको उन्हें मेल करना होगा और उन्हें सब जानकारी भेज देनी होगी। कहने का अर्थ यह हुआ कि यदि आप कैफे कॉफी डे की फ्रैंचाइज़ी लेना चाहते हैं तो इसके लिए आपको उन्हें उनके द्वारा दी गयी मेल आईडी पर अपनी सब जानकारी और डाक्यूमेंट्स इत्यादि मेल कर देने होंगे।
उसके बाद जैसे ही कैफे कॉफी डे के अधिकारी आपके द्वारा भेजा गया वह मेल देखेंगे तो उनके द्वारा आपसे संपर्क किया जाएगा और आगे की प्रक्रिया के बारे में बता दिया जाएगा। यदि सब कुछ सही से रहता हैं और सब बात मान ली जाती हैं और उन्हें आप पसंद आते हैं तो फिर आपको कैफे कॉफी डे की फ्रैंचाइज़ी खोलने की अनुमति दे दी जाएगी। उसके बाद कैफे कॉफी डे के अधिकारी आपके यहाँ कैफ़े को डिजाईन करने और वहां सब सेटअप करने में सहायता करेंगे।
साथ के साथ आपको कैफे कॉफी डे की फ्रैंचाइज़ी खोलने के ऊपर पूरी ट्रेनिंग दी जाएगी और आपको बताया जाएगा कि आपको वहां कब और कैसे काम करना हैं, ग्राहकों को कैसे हैंडल करना हैं, कॉफ़ी व अन्य चीज़ों का निर्माण किस तरीके से करवाना हैं और बाकि किन किन चीज़ों का ध्यान रखना हैं इत्यादि। फिर आप कैफे कॉफी डे की फ्रैंचाइज़ी खोल पाएंगे और अपना काम शुरू कर पाएंगे।
कैफे कॉफी डे की फ्रैंचाइज़ी लेने के लिए मेल आईडी (Cafe Coffee Day franchise mail id)
अब आपको हमने ऊपर ही बताया कि यदि आप कैफे कॉफी डे की फ्रैंचाइज़ी लेने जा रहे हैं तो आपको उन्हें सब जानकारी ईमेल आईडी के जरिये भेजनी होगी। तो आपके मन में यह शंका होगी कि उनकी मेल आईडी क्या हैं। तो आज हम आपको बता दे कि आपको कैफे कॉफी डे की फ्रैंचाइज़ी लेने के लिए उन्हें bd@cafecoffeeday.com पर मेल करना होगा। इस पर मेल करने के बाद कैफे कॉफी डे के अधिकारी आपसे अपने आप ही संपर्क करेंगे और आगे की प्रक्रिया के बारे में आपको बता देंगे। फिर इसी प्रक्रिया के तहत आपको कैफे कॉफी डे की फ्रैंचाइज़ी मिल जाएगी।
कैफे कॉफी डे की फ्रैंचाइज़ी लेने के फायदे (Cafe Coffee Day ka cafe kholne ke fayde)
अब यदि आप कैफे कॉफी डे की फ्रैंचाइज़ी खोलेंगे तो आप बहुत ही ज्यादा फायदे में रहने वाले हैं और इसमें आपने जितना भी खर्चा किया हैं वह आपका 1 से 2 साल में ही कवर हो जाएगा। इसके बाद आप जो भी कमाएंगे वह शुद्ध रूप से आपका लाभ ही होगा। अब आप सोच रहे होंगे कि ऐसा कैसे। तो आज हम आपको बता दे कि भारत के लोगों में जितना शौक चाय पीने का हैं उतनी ही तेजी के साथ वे कॉफ़ी पीने के लिए भी आगे बढ़ रहे हैं। अब जब भी कॉफ़ी पीने का नाम आता हैं तो उसमे कैफे कॉफी डे का नाम ही सबसे ऊपर आता हैं।
कैफे कॉफी डे की फ्रैंचाइज़ी कैसे ले – Related FAQs
प्रश्न: कैफे कॉफी डे की फ्रैंचाइज़ी क्यों ले?
उत्तर: कैफे कॉफी डे की फ्रैंचाइज़ी आपको इसलिए लेनी चाहिए क्योंकि इसमें आपको इसकी ब्रांड वैल्यू का लाभ मिलेगा और साथ ही आपको पहले दिन से ही लाभ मिलने लग जाएगा।
प्रश्न: कैफे कॉफी डे की फ्रैंचाइज़ी कैसे ली जा सकती है?
उत्तर: कैफे कॉफी डे की फ्रैंचाइज़ी लेने के लिए आपको अपनी सब जानकारी और डाक्यूमेंट्स इनकी मेल आईडी पर भेजना होगा। इसके बाद कैफे कॉफी डे के अधिकारी उसका आंकलन कर आपसे सम्पर्क करेंगे और आपको कैफे कॉफी डे की फ्रैंचाइज़ी दे देंगे।
प्रश्न: कैफे कॉफी डे की फ्रैंचाइज़ी लेना फायदेमंद है या नही?
उत्तर: यदि आप अपने शहर में कैफे कॉफी डे का कैफ़े खोलते हैं तो इससे आपका बहुत ही बड़ा लाभ होगा क्योंकि लोगों को जब भी कॉफ़ी पीनी होती हैं तो वे कैफे कॉफी डे के कैफ़े जाना ही पसंद करते हैं।
प्रश्न: कैफे कॉफी डे का कैफ़े कहां खोले?
उत्तर: कैफे कॉफी डे का कैफ़े खोलने के लिए आप अपने शहर की किसी ऐसी जगह का चुनाव करे जहाँ पर लोगों की आवाजाही होती रहती हो या जहाँ चहल पहल बनी रहती हो।
तो यदि आप अपने शहर में कैफे कॉफी डे का कैफ़े खोल लेते हैं तो पहले (Cafe Coffee Day franchise benefits in Hindi) दिन से ही आपक कैफ़े में लोगों की भीड़ आने लगेगी। इसी के साथ बहुत वर्षों से, कैफे कॉफी डे ने अपना बहुत नाम कमाया हैं और भारतीय कैफ़े बाजार की दुनिया में इसका अलग ही नाम है। तो इसकी ब्रांड वैल्यू का भी आपको बहुत ही फायदा मिलने वाला हैं। कुल मिलाकर यदि आप कैफे कॉफी डे की फ्रैंचाइज़ी खोलेंगे तो आप हर तरह से फायदे में ही रहेंगे।