Call Barring क्या है? | Call Barring के प्रकार व इसके फायदे और नुकसान | Call barring kya hai

Call barring kya hai :- हमारे पास जो स्मार्ट फोन होता है उसमें कई तरह के फीचर होते हैं जिनके बारे में हमें जानकारी तक नहीं होती है। कहने का अर्थ यह हुआ कि आपका यह जो स्मार्ट फोन है, वह दिखने में तो छोटा सा है लेकिन उसमें फीचर बहुत बड़े बड़े हैं। इसी में एक फीचर है Call Barring का जिसके बारे में शायद आपने अभी तक ना सुना हो लेकिन यह आपके बहुत काम का फीचर है। अब यदि आपने इसके बारे में सुना भी है तो आपने कभी इसका उपयोग नहीं किया होगा या इसके बारे में ज्यादा कुछ आपको नहीं पता (What is call barring in Hindi) होगा।

तो आज के इस लेख में हम आपके साथ मोबाइल के इसी महत्वपूर्ण फीचर Call Barring के बारे में डिस्कस करने वाले हैं जिसे हम कॉल को रोकना भी कह सकते हैं। तो इसके तहत क्या कुछ होता है और क्यों यह फीचर आपके लिए बहुत काम का है, आइये उसके बारे में एक एक करके जानकारी ले लेते हैं। साथ ही इस Call Barring का इस्तेमाल कैसे करें, यह भी आपको इसी लेख में जानने को (Call barring meaning in Hindi) मिलेगा।

Call Barring क्या है? (Call barring kya hai)

Call Barring को यदि हम सामान्य भाषा में कहें तो यह कुछ और नहीं बल्कि कॉल को रोकना हो जाता है। अब यदि आप अपने मोबाइल में किसी प्रकार की कॉल को रोकना चाहते हैं तो उसके लिए इस Call Barring विकल्प का इस्तेमाल किया जाता है। बहुत से लोग इसे किसी का नंबर ब्लॉक करने से ले लेते हैं लेकिन ब्लॉक करना Call Barring का बस एक रूप है जबकि Call Barring एक बड़े रूप में किया जाता (Call barring kya hai in Hindi) है।

Call Barring क्या है Call Barring के प्रकार व इसके फायदे और नुकसान Call barring kya hai

कहने का अर्थ यह हुआ कि यदि आप किसी का नंबर ब्लॉक कर देते हैं तो वह आपको कॉल नहीं कर पायेगा लेकिन इससे आप खुद को किसी को कॉल करने से रोक सकते हैं!! नहीं ना, तो यह सुविधा आपको Call Barring के माध्यम से मिलती है। कहने का अर्थ यह हुआ कि Call Barring के माध्यम से ना केवल आप अपने आप को अन्य लोगों को कॉल करने से रोक सकते हैं बल्कि अन्य लोगों को भी आपको कॉल करने से रोक सकते (Call barring ka kya matlab hota hai) हैं।

अब यह सुविधा या फीचर आपको इनकमिंग या आउटगोइंग कॉल पर ही नहीं मिलती है बल्कि इसमें और भी कई तरह के प्रकार होते हैं। कहने का अर्थ यह हुआ कि इसमें विदेश या अंतर्राष्ट्रीय स्तर की भी कॉल होती है तो वहीं जब आप रोमिंग में हो तो वह कॉल भी होती है। एक तरह से यह आपको तरह तरह की सुविधा देने के लिए तरह तरह के फीचर उपलब्ध करवाता है। आइये इनके बारे में भी एक एक करके जान लेते हैं ताकि आपको यह समझ में आ सके कि आखिरकार यह Call Barring है क्या (Call barring kya hota hai) चीज़।

Call Barring के प्रकार (Call barring ke prakar)

अब ऊपर आपने Call Barring क्या होती है, इसके बारे में तो जानकारी ले ली है लेकिन आपको इसके बारे में बेहतर तरीके से समझना है तो उसके लिए आपको यह जानना होगा कि Call Barring के प्रकार कौन कौन से हैं और उनके द्वारा आप क्या कुछ कर सकते (Call barring options in Hindi) हैं। कहने का अर्थ यह हुआ कि यदि आपको Call Barring को अच्छे से समझना है तो आपको यह जानना होगा कि Call Barring के प्रकार क्या हैं और वह आपको क्या कुछ सुविधा देते हैं।

तो Call Barring को मुख्य तौर पर पांच भागों में विभाजित किया जाता है और यही उसके प्रकार होते हैं। ऐसे में इन पांच तरह के विकल्प को आप अपने मोबाइल में देख सकते हैं। आइये उनके बारे में जान लेते हैं।

सभी जावक कॉल (All Outgoing Call)

इसमें आपके मोबाइल से की जाने वाली हर तरह की कॉल को ब्लॉक कर दिया जाता है। कहने का अर्थ यह हुआ कि इस विकल्प का चुनाव करने के बाद आप अपने मोबाइल पर कॉल को रिसीव तो कर सकते हैं अर्थात आपके मोबाइल पर किसी का कॉल आ तो सकता है लेकिन आप किसी को कॉल कर नहीं सकते हैं।

इस तरह की सुविधा व्यक्ति के मोबाइल में तब की जाती है जब आपका मोबाइल किसी और के पास हो या आपने कंपनी के इस्तेमाल में इसे दिया (Call barring types in Hindi) हो। ऐसे में आप पासवर्ड सेट कर उस पर आउटगोइंग की सुविधा को बंद कर सकते हैं जबकि उस पर किसी की भी कॉल निर्बाध रूप से आ सकती है। इस तरह की सुविधा कई तरह की कंपनियों के द्वारा अपनाई जाती है।

अंतरराष्ट्रीय जावक कॉल (All International Outgoing Call)

अब इसमें भी आउटगोइंग कॉल को प्रबंधित किया जाता है लेकिन केवल अंतरराष्ट्रीय कॉल को। कहने का अर्थ यह हुआ कि आपके नंबर पर कोई भी कॉल कर सकता है और आप भी उससे किसी को भी कॉल कर सकते हैं लेकिन आप उस नंबर से विदेश के किसी नंबर पर कॉल नहीं कर पाएंगे। इस तरह से इस नंबर पर विदेश में कॉल करना प्रतिबंधित कर दिया जाता है लेकिन विदेश से आपको कॉल आ सकता है।

इस तरह की सुविधा भी ज्यादातर कंपनियों के द्वारा ही अपनाई जाती है जहाँ पर कॉल को विदेश में करना प्रतिबंधित किया गया है क्योंकि उसके ज्यादा पैसे कटते हैं। ऐसे में आपने भी यह देखा होगा कि पहले के समय में ISD कॉल करने के लिए अलग से अनुमति लेनी होती थी तो वे इसी सुविधा को अलग फॉर्म में उपयोग में लेते थे।

अंतरराष्ट्रीय जावक कॉल सिवाए होम PLMN के (All International Outgoing Call Except PLMN)

यह ऊपर वाले का ही एक अन्य रूप है जहाँ पर आपको यह विकल्प मिलता है कि आप किसी एक देश पर कॉल करना बंद कर देते हैं या सभी देश में कॉल करना बंद कर देते हैं लेकिन उसमें किसी देश को छोड़ देते हैं। कहने का अर्थ यह हुआ कि यह आपको विदेश के कौन कौन से देशों के लिए आउटगोइंग कॉल को बंद करना है और किसको चालू करना है, उसकी सुविधा देता है क्योंकि ऊपर वाला फीचर तो पूर्ण रूप में विदेश में की जा सकने वाली आउटगोइंग कॉल को बंद कर देता है।

तो इस फीचर को अच्छे से समझने के लिए हम एक उदाहरण ले लेते हैं। मान लीजिये कि आपको विदेश की या अंतरराष्ट्रीय आउटगोइंग कॉल को बंद करना है लेकिन आप नेपाल के लिए इसे बंद नहीं करना चाहते हैं। तो ऐसे में आपको इस फीचर या विकल्प का उपयोग करना होगा जहाँ आप सभी अंतरराष्ट्रीय आउटगोइंग कॉल को बंद कर केवल नेपाल के लिए इस सुविधा को चालू रख सकते हैं।

सभी आवक कॉल (All Incoming Call)

अब जिस तरह से आपने अपने मोबाइल में सभी तरह की आउटगोइंग कॉल को बंद कर दिया था तो ठीक उसी तरह यह सभी तरह की इनकमिंग कॉल को बंद करने की सुविधा देता है। कहने का अर्थ यह हुआ कि जिस तरह से आप किसी नंबर को ब्लॉक कर देते हैं और उसके बाद वह आपको कॉल नहीं कर सकता है तो ठीक उसी तरह इस फीचर के माध्यम से आप सभी तरह की इनकमिंग कॉल को बंद कर देते हैं।

इस फीचर का इस्तेमाल आज के समय में लगभग हर स्पैम कॉल करने वाली या प्रोमोशन करने वाली कंपनी के द्वारा किया जा रहा है। आपको जो नंबर से कॉल आते हैं, वह आपको कॉल तो कर सकते हैं लेकिन आप उन पर वापस कॉल नहीं कर पाएंगे। तो उन्होंने इसी विकल्प का ही इस्तेमाल किया होता है।

रोमिंग के दौरान आवक कॉल (All Incoming Call on Roaming)

अब इनकमिंग कॉल में ही यह एक और फीचर दिया गया है जहाँ सभी तरह की इनकमिंग कॉल को नहीं बल्कि जब आप रोमिंग में होते हैं, तभी उसे बंद किया जाता है। कहने का अर्थ यह हुआ कि आप राजस्थान से हैं और आपके पास राजस्थान के नंबर की ही सिम है लेकिन यदि आप हरियाणा जाते हैं तो वहां पर आपकी रोमिंग लग जाती है।

अब जब आप हरियाणा में होंगे तो वहां आपके लिए सभी तरह की इनकमिंग कॉल बंद हो जाएगी। वहीं जब आप राजस्थान में होंगे तो आपके लिए इनकमिंग कॉल फिर से शुरू हो जाएगी। तो यह इनकमिंग कॉल में ही अलग से फीचर को हैंडल करने की सुविधा प्रदान करता है, जिसका आप उपयोग कर सकते हैं।

Call Barring कैसे ऑन करें? (Call barring kaise kare)

अब आपने Call Barring के बारे में इतना सब जान लिया है तो अवश्य ही आपको यह जानना होगा कि किस तरह से आप Call Barring के फीचर को ऑन कर सकते हैं या किस तरह से इसका लाभ उठा सकते हैं। तो हम आपको यह पहले ही बता दें कि यह फीचर हर मोबाइल में अलग अलग रूप में दिया गया होता है। तो इसके लिए सबसे पहले तो आपको अपने मोबाइल की सेटिंग में जाना (Call barring kaise on kare) होगा।

जब आप मोबाइल की सेटिंग में पहुँच जाएंगे तो वहां आपको कॉल करने के और आने के विकल्प ढूंढने होंगे। अब वहीं पर आपको उन्नत सेटिंग अर्थात एडवांस्ड सेटिंग का विकल्प मिलेगा जहाँ आपको Call Barring या कॉल रोकने का विकल्प मिल जाएगा। जैसे ही आप इस पर क्लिक करेंगे तो ऊपर बताये गए सभी फीचर आपके सामने होंगे जिनमें से आप किसी भी फीचर का इस्तेमाल कर सकते हैं। हालाँकि इसके लिए आपको 4 अंकों का कॉल बाधित पासवर्ड या Call Barring पासवर्ड डालना (How to use call barring in Hindi) होगा।

यह पासवर्ड आपको ही पता होगा और यह आप कभी भी बदल सकते हैं ताकि किसी और को यह पता ना चले। अब मान लीजिये कि आपने अपना मोबाइल किसी को दिया हुआ है और आपने आउटगोइंग कॉल पर प्रतिबंध या Call Barring लगा रखा है और यदि उसमें पासवर्ड का फीचर ही नहीं हुआ तो वह व्यक्ति इसे फिर से ऑन या ऑफ कर देगा। तो इसी कारण इन पाँचों विकल्प को ऑन या ऑफ करने के लिए 4 अंकों का पासवर्ड डाला जाना आवश्यक होता (How to call barring in Hindi) है।

अब यदि आपको अपने मोबाइल की सेटिंग में यह Call Barring का विकल्प नहीं मिलता है तो परेशान होने की जरुरत नहीं है। सेटिंग में जैसे ही आप जाएंगे तो वहां सबसे ऊपर आपको सर्च या ढूंढे का विकल्प नज़र आएगा। उस पर आपको Call Barring या फिर कॉल रोकना लिखना होगा और उसके बाद आप सीधे ही इस फीचर पर पहुँच जाएंगे। फिर आगे वही प्रक्रिया है जो हमने आपको ऊपर बताई है।

Call Barring बंद कैसे करें? (Call barring kaise band kare)

अब आपने Call Barring को ऑन कैसे करना है या उसको चालू करने की प्रक्रिया के बारे में तो जान लिया है लेकिन अब आपको इसे बंद भी तो करना होगा। ऐसे में आपको उसी प्रक्रिया का पालन करना है जो आपने Call Barring को चालू करने के लिए की थी। जब आप Call Barring के अंदर इन पाँचों विकल्पों में पहुंचेगे तो आपने जिन जिन विकल्प को ऑन किया हुआ था, उनके बटन ऑन दिखेंगे अर्थात नीले रंग में (Call barring kaise hataye) दिखेंगे।

बस आपको उन बटन को फिर से ऑफ करना है और ऑफ करने से पहले वह आपसे फिर से 4 अंकों का पासवर्ड पूछेगा। जैसे ही आप उस पासवर्ड को डालेंगे, Call Barring का विकल्प उस चीज़ के लिए फिर से बंद हो जाएगा। तो कुछ इस तरह से आप अपने मोबाइल पर Call Barring की सुविधा को चालू या बंद कर सकते हैं।

Call Barring के फायदे (Call barring ke fayde)

Call Barring के अपने कुछ फायदे देखने को मिलते हैं लेकिन इसका हरेक फायदा इसके विकल्प पर और व्यक्ति की स्थिति पर निर्भर करता है। कहने का अर्थ यह हुआ कि Call Barring का इस्तेमाल लोग अपने बिज़नेस, स्थिति, समय इत्यादि के अनुसार करते (Call barring benefits in Hindi) हैं। आइये उनमें से कुछ को जान लेते हैं ताकि आपको यह पता चल सके कि आखिरकार किन स्थितियों में लोगों के द्वारा Call Barring फीचर का उपयोग किया जाता है।

  • यदि आप चाहते हैं कि रात को सोने के बाद आपको कोई कॉल करके परेशान ना करे लेकिन मोबाइल की सिम चालू रहे तो आप उसके लिए इनकमिंग Call Barring को चालू कर सकते हैं।
  • यदि आप अपना मोबाइल अपने छोटे बच्चे को देते हैं और आप चाहते हैं कि वह किसी को गलती से कॉल ना मिला दे तो उस स्थिति में आप आउटगोइंग Call Barring की सुविधा को चालू कर सकते हैं।
  • यदि आपके नंबर पर अंतरराष्ट्रीय कॉल आते हैं और आप चाहते हैं कि कहीं गलती से आप उस नंबर पर पुनः डायल ना कर दें ताकि आपका बैलेंस कटने से बच जाए तो आप अंतरराष्ट्रीय आउटगोइंग Call Barring को चालू कर सकते हैं।
  • यदि आप नशे में हैं और आप चाहते हैं कि आप किसी को बेफालतू में कॉल ना करें तो भी आप इस फीचर को ऑन कर सकते हैं।
  • यदि आपने अपना मोबाइल किसी अन्य को या अपनी कंपनी के कर्मचारी को दिया हुआ है तो आप उसके द्वारा अनचाहे कॉल करने पर या पाने पर ब्रेक लगा सकते हैं।
  • आप अपने फोन से बिज़नेस कॉल करते हैं और लोगों के बीच प्रोमोशन करते हैं तो भी आप इस फीचर का इस्तेमाल कर सकते हैं।
  • आप एकांत समय में जा रहे हैं और आप चाहते हैं कि आपके मोबाइल पर कोई फोन करके परेशान ना करे तो भी इस फीचर को ऑन किया जा सकता है।
  • इस तरह से Call Barring के एक नहीं बल्कि कई तरह के लाभ देखने को मिलते हैं जो पूर्ण रूप से व्यक्ति विशेष पर निर्भर करते हैं। कहने का अर्थ यह हुआ कि व्यक्ति की उस समय क्या स्थिति है, वह क्या चाहता है और क्यों वह इस विकल्प का इस्तेमाल करने का इच्छुक है, बस वही Call Barring को उपयोग में लाने का उस व्यक्ति विशेष के लिए लाभ बन जाता है।

Call Barring के नुकसान

अब Call Barring के इतने सारे फायदे जान लिए हैं तो इसके कुछ नुकसान भी देखने को मिलते हैं जो आपको जान लेने चाहिए। हालाँकि यह नुकसान इतने बड़े नहीं हैं लेकिन लोगों ने आज इसके माध्यम से अन्य को परेशान करने का तरीका बना लिया है। आइये Call Barring से होने वाले कुछ नुकसानों के बारे में पता लगा लेते हैं।

  • Call Barring के माध्यम से लोग आउटगोइंग कॉल को शुरू कर और इनकमिंग कॉल को बंद कर देते हैं। इसके माध्यम से वे दूसरों के नंबर पर अनचाहे कॉल कर उन्हें किसी भी समय परेशान करते हैं जबकि वे लोग इन्हें कॉल बैक नहीं कर पाते हैं।
  • इस तरह के हथकंडे आज के समय में स्पैम कॉल करने या लोगों को लूटने के लिए बहुत ज्यादा प्रचलन में है या हम यूँ कहें कि अधिकतर Call Barring का इस्तेमाल इन्हीं लोगों के द्वारा ही किया जा रहा है।
  • कभी कभार लोग Call Barring का विकल्प ऑन कर लेते हैं जबकि बाद में उसे ऑफ करना भूल जाते हैं। ऐसे में उन्हें पता ही नहीं चलता है कि उनके मोबाइल पर कॉल आ क्यों नहीं रहा है या जा क्यों नहीं रहा है।
  • कई बार तो इसका पता बहुत देरी से चलता है जिस कारण हम कई महत्वपूर्ण कॉल को ना चाहकर भी मिस कर देते हैं।
  • कई बार हम Call Barring में पासवर्ड लगाकर भूल जाते हैं और बाद में इसे बदलने के लिए कंपनी से ही संपर्क करना होता है क्योंकि फिर यह आप खुद से रिसेट नहीं कर पाते हैं।

ऐसे में Call Barring के अपने कुछ नुकसान भी होते हैं जो सभी के लिए अलग अलग भी हो सकते हैं और एक जैसे भी। अब यह भी व्यक्ति विशेष पर ही निर्भर करता है कि उसनें Call Barring का विकल्प क्यों चुना है और उससे उसको क्या कुछ नुकसान देखने को मिल सकता है।

Call Barring क्या है – Related FAQs 

प्रश्न: कॉल बैरिंग का मतलब क्या होता है?

उत्तर: Call Barring के माध्यम से ना केवल आप अपने आप को अन्य लोगों को कॉल करने से रोक सकते हैं बल्कि अन्य लोगों को भी आपको कॉल करने से रोक सकते हैं।

प्रश्न: कॉल बैरिंग कैसे काम करता है?

उत्तर: कॉल बैरिंग के बारे में संपूर्ण जानकारी हमने इस लेख में दी है जो आपको पढ़ना चाहिए।

प्रश्न: कॉल बैरिंग को कैसे निष्क्रिय करें?

उत्तर: कॉल बैरिंग को निष्क्रिय अर्थात ऑफ करने की जानकारी हमने ऊपर के लेख में दी है जो आप पढ़ सकते हो।

प्रश्न: कॉल बैरिंग के प्रकार क्या हैं?

उत्तर: कॉल बैरिंग के 5 तरह के प्रकार हमने ऊपर के लेख में बताए हैं जो आप पढ़ सकते हो।

तो इस तरह से इस लेख के माध्यम से आपने Call Barring के बारे में जानकारी हासिल कर ली है। आपने जाना कि Call Barring क्या है इसके प्रकार कितने हैं इसको ऑन और ऑफ कैसे किया जाता है और इसके फायदे और नुकसान क्या हैं इत्यादि। आशा है कि जो जानकारी लेने के लिए आप इस लेख पर आए थे वह आपको मिल गई होगी। फिर भी यदि कोई शंका आपके मन में शेष है तो आप हम से नीचे कॉमेंट करके पूछ सकते हैं।

लविश बंसल
लविश बंसल
लविश बंसल वर्ष 2010 में लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी में कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग में प्रवेश लिया और वहां से वर्ष 2014 में बीटेक की डिग्री ली। शुरुआत से ही इन्हें वाद विवाद प्रतियोगिता में भाग लेना या इससे संबंधित क्षेत्रों में भाग लेना अच्छा लगता था। इसलिए ये काफी समय से लेखन कार्य कर रहें हैं। इनके लेख की विशेषता में लेख की योजना बनाना, ग्राफ़िक्स का कंटेंट देखना, विडियो की स्क्रिप्ट लिखना, तरह तरह के विषयों पर लेख लिखना, सोशल मीडिया कंटेंट लिखना इत्यादि शामिल है।
[fluentform id="3"]

Leave a Comment