|| कनाडा में जॉब कैसे पाए? | Canada me job kaise paye | Canada me job kaise milegi | Canada me job search kare | Canada me sabse jyada salary kaise milegi |
Canada me job kaise paye :- भारतवासी यदि भारत के अलावा किसी दूसरे देश में सबसे ज्यादा बसे हुए हैं तो उसमे कनाडा का ही नंबर आता है। अब तो कनाडा में इतने ज्यादा भारतीय हो चुके हैं कि वे वहां के शीर्ष राजनीतिक पदों तक भी पहुँच चुके (Canada me naukri kaise paye) हैं। ऐसे में कनाडा में लाखों भारत के लोग नौकरी कर रहे हैं और बहुत अच्छा वेतन भी ले रहे हैं। ऐसे में क्या आपका मन भी कनाडा में जाकर जॉब करने का कर रहा है? यदि ऐसा है तो आज के इस लेख में हम आपके साथ उसी विषय पर ही बात करने वाले हैं।
आज के इस लेख को पढ़ कर आपको यह भलीभांति आईडिया हो जाएगा कि किस तरह से आप कनाडा जैसे देश में नौकरी प्राप्त कर सकते हैं और उसके लिए आपको क्या कुछ करना (Canada me job kaise milegi) होगा। आपको हमारे द्वारा बताये गए सभी नियमों का पालन करते हुए ही आगे बढ़ना होगा। इसके लिए आपको यह लेख अंत तक पढ़ना चाहिए ताकि आपको कनाडा में जॉब करने के ऊपर पूरा आईडिया हो जाए।
कनाडा में जॉब कैसे पाए? Canada me job kaise paye)
कनाडा उत्तर अमेरिका महाद्वीप में स्थित है जो अमेरिका के ठीक ऊपर है। यहाँ पर लाखों भारतीयों के द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में काम किया जा रहा है और करोड़ो रूपया कमाया जा रहा है। इनमे से कुछ भारतीय तो अब परमानेंट रूप से वहीं शिफ्ट हो चुके हैं और उन्होंने कनाडा की ही नागरिकता ले ली (Canada me naukri kaise milegi) है। तो यदि आप भी कनाडा में नौकरी करने का सुनहरा अवसर पाना चाहते हैं तो आपको यह लेख पूरे ध्यान से पढ़ना चाहिए।
वह इसलिए क्योंकि कनाडा कोई ऐसा वैसा देश नहीं है बल्कि इसकी राजनीति अमेरिका से भी बहुत प्रभावित होती है। साथ ही यह अमेरिका से जुड़ता देश है और सुविधा संपन्न भी है तो यहाँ लाखों छोटी बड़ी कंपनियां अपना बिज़नेस चला (Canada me job pane ke tarike) रही है। ऐसे में यहाँ हर क्षेत्र में जॉब पाना बहुत सरल हो जाता है और यह आप अपनी स्किल के अनुसार ही चुनते हैं। आइए जाने कनाडा में नौकरी करने के ऊपर शुरू से लेकर अंत तक पूरी जानकारी।
कनाडा में नौकरी करने के लिए अपनी स्किल्स सुधारें
कनाडा जैसे देश में नौकरी पानी है तो उसके लिए पहले आपको अपनी स्किल्स पर ध्यान देना होगा। बिना इसके तो चाह कर भी आपकी नौकरी कनाडा जैसे देश में नहीं लग पायेगी। यहाँ स्किल से हमारा तात्पर्य है आपके कौशल से। तो यदि आपको मैनेजमेंट का अच्छा अनुभव है तो इसे आपको कनाडा देश के हिसाब से ढालना होगा। आपो यह देखना होगा की वहां की कंपनियों में किस तरह के मैनेजर की ज्यादा मांग रहती है और उसकी क्या विशेषताएं मांगी जाती है।
ठीक उसी तरह अलग अलग क्षेत्रों के लिए अलग अलग स्किल होती है। आपको उसी के अनुसार ही अपनी तैयारी पक्की करनी होगी। यदि आप कनाडा में जल्द से जल्द जॉब पाना चाहते हैं और वो भी अपने पसंद के क्षेत्र में तो आज से ही अपनी स्किल्स पर ध्यान देना शुरू कर देंगे तो बेहतर रहेगा।
कनाडा में जॉब पाने के लिए एक फील्ड चुने
अब यह तो हमने आपको ऊपर ही बता दिया है कि कनाडा एक बहुत ही बड़ा देश है और उसमे हर तरह की सुख सुविधाएँ हैं। यही कारण है कि वहां पर लाखों छोटी बड़ी कंपनियां भिन्न भिन्न क्षेत्र में काम कर रही है। तो यदि आपको कनाडा में नौकरी चाहिए तो उसके लिए आपको अपना एक क्षेत्र चुनना होगा क्योंकि आप एक साथ कई क्षेत्रों में नौकरी करने के लिए आवेदन नहीं कर पाएंगे।
तो इसके लिए आपने ऊपर जो स्किल वाला पार्ट पढ़ा, आपको उसी से ही संबंधित फील्ड का चुनाव करना होगा। अब यदि आपने स्नातक या उच्च स्नातक की पढ़ाई की हुई है तो यह तो बहुत बढ़िया बात है क्योंकि फिर तो आपकी फील्ड निश्चित ही होगी। किंतु यदि आप वाइट कालर जॉब्स ना करके निम्न स्तर की जॉब करने जा रहे हैं तो उसके लिए आपको किसी एक या दो फील्ड का ही चुनाव करना होगा और उसी में ही नौकरी पाने के प्रयास करने होंगे।
कनाडा में जॉब सर्च करना (Canada me job search kare)
अब जब आपने एक फील्ड का चुनाव कर लिया है तो बारी आती है कनाडा जैसे विशाल देश में नौकरी को ढूंढने की। तो इसके लिए आपको वहां जाकर दर दर भटकने की जरुरत नहीं है क्योंकि आजकल यह भटकने वाला काम ऑनलाइन हो चला है। इसलिए बस आपको अलग अलग प्लेटफार्म पर अपनी आईडी बनानी होगी और वहां पर अपने करियर से जुड़ी सभी जानकारी डालनी होगी। कहने का अर्थ यह हुआ कि ऑनलाइन कई तरह के जॉब पोर्टल होते हैं जहाँ पर कनाडा में निकलने वाली नौकरियों के बारे में बताने का काम किया जाता है।
इनमे से कुछ पोर्टल तो यूनिवर्सल है अर्थात उनका इस्तेमाल हर देश में जॉब को ढूंढने में किया जाता है जैसे कि लिंकडिन। तो आपको आज ही इन पोर्टल की ऐप को अपने मोबाइल में इनस्टॉल कर लेना होगा और उसमे निकल रही कनाडा की जॉब्स पर नज़र बनाए रखनी होगी। आपको हर दिन इस पर एक से दो घंटे का समय देना होगा ताकि कोई महत्वपूर्ण जॉब हाथ से ना निकल जाए।
कनाडा में जॉब पाने के लिए वर्क परमिट लेना (Canada me job pane ke liye work permit le)
कनाडा में नौकरी करनी है तो उसके लिए जो चीज़ सबसे ज्यादा जरुरी होती है वह होती है वहां के लिए वर्क परमिट लिया जाना। यदि आप बिना वर्क परमिट के ही वहां नौकरी करने का सोच रहे हैं तो भूल जाइये कि आप वहां ज्यादा समय तक टिक (Canada work permit le) पाएंगे। इसलिए पहले वर्क परमिट बनवाने के ऊपर ध्यान दे देंगे तो बेहतर रहेगा। अब आपके मन में यह प्रश्न उठ रहा होगा कि आखिरकार यह वर्क परमिट किसे कहते हैं या फिर यह होता क्या है।
तो कनाडा जैसा देश अपने यहाँ पर विदेशी लोगों को नौकरी देने के लिए वर्क परमिट जारी करता है अर्थात कनाडा में काम करने की अनुमति प्रदान करना। कहने का अर्थ यह हुआ कि यदि आपको कनाडा में नौकरी करनी है तो उसके लिए पहले आपको वहां की सरकार से अनुमति लेनी होगी और उसके बाद ही आप वहां पर काम करना शुरू कर पाएंगे।
कनाडा में कंसल्टेंसी के जरिये जॉब लेना (Canada me consultancy se job le)
विदेश में नौकरी करनी होती है या फिर कनाडा जैसे देश में तो वहां पर सीधे तौर पर नौकरी करना मुश्किल हो जाता है। यहाँ हम यह कहना चाह रहे हैं कि यदि आप बिना किसी तीसरी शक्ति के केवल अपने दम पर वहां नौकरी करने का सोच रह हैं तो यह समुंद्र में तिनका ढूंढने के सामान होता है। ऐसे आपका कनाडा में नौकरी पाना बहुत ही मुश्किल हो जाता है। इसलिए आपको थर्ड पार्टी की जरुरत पड़ती ही है जो आपकी कनाडा में नौकरी दिलवाने में सहायता कर सके।
तो इसके लिए कंसल्टेंसी ही सबसे बेहतर विकल्प होता है। यदि आपको कनाडा में अच्छी और सही समय पर नौकरी पानी है तो आपको एक सही कंसल्टेंसी से संपर्क करना होगा। यह कंसल्टेंसी ऐसी होनी चाहिए जहाँ पर पहले से कई लोगों की कनाडा में नौकरी लगवाई गयी हो। साथ ही इनके संपर्क भी कनाडा में होने चाहिए। यदि ऐसा है तो आप बिना सोचे समझे उस कंसल्टेंसी से सहायता मांग ले। वह कनाडा में नौकरी लगवाने के लिए आपसे कुछ रूपए चार्ज अवश्य करेगी।
कनाडा में जॉब पाने के लिए अंग्रेजी सुधारें (Canada me job pane ke liye English kaise sikhe)
अब यदि आप कनाडा जैसे देश में नौकरी करना चाहते हैं तो उसके लिए अंग्रेजी भाषा पर मजबूत पकड़ होनी जरुरी है। कनाडा की आधिकारिक भाषा अंग्रेजी ही है और लोगों के द्वारा उसका ही इस्तेमाल प्रमुखता के साथ किया जाता है। इसके लिए भारत देश में कई तरह के कोर्स भी करवाए जाते हैं और उनमे IELTS का कोर्स प्रमुख होता है। जिस भी व्यक्ति को कनाडा में नौकरी करनी होती है उसे पहले यह कोर्स करना ही होता है।
इसके जरिये वह अपनी अंग्रेजी भाषा में पकड़ मजबूत करता है। अब अंग्रेजी भाषा में पकड़ इसलिए जरुरी होती है क्योंकि कनाडा में सब काम अंग्रेजी भाषा में ही होते हैं। हालाँकि वहां पर दूसरी भाषा के रूप में फ्रेंच का भी बोलबाला है लेकिन आधिकारिक भाषा का दर्जा अंग्रेजी को ही प्राप्त है।
कनाडा में जॉब पाने के लिए इंटरव्यू की तैयारी करना (Canada me job pane ke liye interview ki tayari kare)
कनाडा में जॉब पाने के लिए आपको इंटरव्यू की भी तैयारी करनी होगी। अब आप चाहे ऑनलाइन खुद से कनाडा में जॉब ढूंढे या फिर कंसल्टेंसी के जरिये, इसके लिए जो भी कंपनी आपको अपने यहाँ काम पर रखना चाहेगी, उसके द्वारा पहले आपका इंटरव्यू लिया जाएगा। इस इंटरव्यू के आधार पर ही यह तय किया जाएगा कि क्या आपको कनाडा में नौकरी मिल पायेगी या नहीं।
तो यदि आप कनाडा में जॉब पाने को सीरियस है और जल्द से जल्द इसे लेना चाहते हैं तो आपको अपनी स्किल के साथ साथ कम्युनिकेशन और शिक्षा पर भी ध्यान देना चाहिए। इसी के साथ साथ इंटरव्यू में आपके व्यवहार व लाइफस्टाइल को भी नोटिस किया जाएगा। इसलिए बेहतर यही रहेगा कि आप इंटरव्यू की पहले से ही सब तैयारी कर लें ताकि बाद में चल कर कोई दिक्कत ना होने पाए।
कनाडा में सबसे अधिक सैलरी किस जॉब में मिलेगी? (Canada me sabse jyada salary kis job me milegi)
अब यदि आप यह सोच कर चिंता में हैं कि आपको किस तरह की जॉब करनी चाहिए जिससे कि आपको ज्यादा से ज्यादा सैलरी मिले तो इसके कई पैमाने होते हैं। इसके लिए आपकी पढ़ाई और कॉलेज भी बहुत हद्द तक निर्भर करता है क्योंकि उसी से ही आपका वेतन निर्धारित किया जाता (Canada me sabse jyada salary kaise milegi) है। तो यदि आप कनाडा में अच्छा वेतन देने वाली नौकरियों के बारे में जानना चाहते हैं तो उसमे तो वाइट कालर जॉब्स ही आती है।
अब इन वाइट कालर जॉब्स के अंतर्गत आईटी कंपनियों में सॉफ्टवेर इंजीनियर के तौर पर काम करना, डाटा साइंटिस्ट की नौकरी करना या फिर कनाडा में डॉक्टर के रूप में सेवा देने वाली नौकरियों को सबसे उच्च वेतन वाली नौकरियां माना जाता (Canada me job karne par kitni salary milti hai) है। यदि आपने इंजीनियरिंग, डाटा या डॉक्टर की पढ़ाई नहीं की हुई है तो उसके बाद सबसे ज्यादा वेतन देने वाली जॉब्स में सेल्स, मैनेजमेंट इत्यादि की नौकरियां आ जाती है.
कनाडा में जॉब कैसे पाए – Related FAQs
प्रश्न: कनाडा में 1 घंटे की मजदूरी कितनी है?
उत्तर: कनाडा में 1 घंटे की मजदूरी 500 से 1000 रुपए के बीच है।
प्रश्न: कनाडा जाने के लिए कितना पैसा लगता है?
उत्तर: कनाडा जाने के लिए एक लाख रुपए के आसपास पैसा लगता है।
प्रश्न: कनाडा में आसानी से नौकरी कैसे प्राप्त करें?
उत्तर: कनाडा में आसानी से नौकरी प्राप्त करने के बारे में पूरी जानकारी हमने आपको इस लेख के माध्यम से दे दी है जिसे आपको पढ़ना चाहिए।
प्रश्न: कनाडा में 1 महीने की सैलरी कितनी है?
उत्तर: कनाडा में 1 महीने की सैलरी आपकी पोस्ट, अनुभव, शिक्षा इत्यादि कई कारकों पर निर्भर करती है जो 50 हज़ार रुपए प्रति माह से लेकर प्रति दिन की हो सकती है।
इस तरह से आज के इस लेख के माध्यम से आपने यह जान लिया कि यदि आपको कनाडा जैसे देश में नौकरी करनी हुई तो आपको क्या कुछ करना होगा। तो क्या अब आप कनाडा में नौकरी करने को तैयार हैं या फिर अभी भी आपके मन में किसी तरह की शंका शेष रह गयी है। यदि ऐसा है तो आप नीचे कमेंट करके हमसे पूछ सकते हैं।