|| गाड़ियाँ धोने का बिज़नेस कैसे शुरू करे? निवेश, मुनाफा, नियम व जगह का चुनाव कैसे करे? Car Wash Business in Hindi Car Washing Business कैसे शुरू करें, कार वाश बिजनेस आइडियाज इन हिंदी ||
पहले जहाँ 100 में से एक व्यक्ति के पास गाड़ी होती थी वही आज के समय में यह आंकड़ा 50 प्रतिशत से भी ऊपर चला गया हैं। अब तो एक ही व्यक्ति के पास एक से अधिक कार हैं। पहले गलियों में बाइक, स्कूटर या साइकिल ही दिखा करती थी लेकिन आजकल हर गली कार से भरी हुई हैं। अब आप चाहे अपनी गली का उदाहण (Gadi dhone ka business kaise kare) ले ले या किसी और की गली का लेकिन आप जिधर भी नज़र घुमाएंगे वहां आपको कार ही कार मिलेगी।
अब जब कार इतनी बढ़ चुकी हैं तो अवश्य ही उसका बिज़नेस भी बहुत बढ़ गया होगा। अब चाहे वो कार के शोरूम हो या कार के अन्य सामान वाले काम या कार की सर्विस करना हो या कार की धुलाई करनी हो। अब लोग कार खरीद रहे हैं तो वह गन्दी (Car washing ka business kaise kare) भी होगी। जब वह गन्दी होगी तो लोग उसे धुलाने के लिए दुकान भी ढूढेंगे। अपनी गाड़ी खुद धोना हर किसी के बस की बात नही होती हैं और इसके लिए वे कुछ पैसे खर्च कर इसे अच्छे से धुलाना ही पसंद करते हैं।
तो यदि आप भी गाड़ियाँ धोने का बिज़नेस शुरू करने का सोच रहे हैं तो आपका विचार उत्तम विचार ही कहा जाएगा। वह इसलिए क्योंकि आज के समय में यह बिज़नेस बहुत ही तेजी के साथ पाँव पसार रहा हैं। यही कारण हैं कि आपके शहर में जहाँ पहले एक या दो (Car washing business plan in Hindi) कार वाश पॉइंट्स दिखते थे वही अब यह बढ़कर 10 से भी ज्यादा हो चुके होंगे। तो क्यों ना आप भी इस चमकते बिज़नेस में हाथ आजमाए। आज हम आपके साथ कार वाश बिज़नेस के बारे में ही चर्चा करने वाले हैं।
गाड़ियाँ धोने का बिज़नेस शुरू करने की जानकारी (Car Wash Business in Hindi)
भारत देश में कार को आम बोलचाल की भाषा में गाड़ी ही कहा जाता हैं। यही कारण हैं कि हमने अपने लेख का विषय भी वही दिया हैं। तो यदि आप अपने शहर में गाड़ी धोने का बिज़नेस शुरू करने का सोच रहे हैं और इसके लिए प्लानिंग कर रहे हैं तो आपको हमारे द्वारा लिखा गया यह लेख अंत तक पढ़ना चाहिए। इसे पढ़कर आपको आईडिया हो जाएगा कि आपको कार वाश का बिज़नेस शुरू करने से पहले किन किन बातों को ध्यान में रखना होगा और उसके लिए क्या कुछ व्यवस्था पहले से करके रखनी होगी।
तो आइए जानते हैं कि आप अपने शहर में सफलतापूर्वक गाड़ियाँ धोने का बिज़नेस कैसे शुरू कर सकते हैं और उसके जरिये बहुत सारा पैसा कैसे कमा पाते हैं।
शहर की गाड़ियों की स्थिति का आंकलन करना
अब यह आवश्यक नही कि हर शहर के लोग धनवान हो। कहने का अर्थ यह हुआ कि भारत देश में गाड़ियाँ ज्यादा बिकने लगी हैं और लोगों के द्वारा यह बहुत खरीदी भी जा रही हैं तो इसका अर्थ यह नही कि आपके शहर में भी यही स्थिति हो। क्या पता आपके शहर में अन्य शहरों की तुलना में इतनी ज्यादा गाड़ी ना हो। साथ ही क्या पता आपके शहर में ज्यादातर छोटी गाड़ियाँ ही हो।
यहाँ हमने छोटी गाड़ियों को अलग से इसलिए मेंशन किया क्योंकि जिनके पास छोटी गाड़ी होती हैं वे अपनी कार को अधिकतर स्वयं ही धो लेते हैं। उन्हें कार वाश पॉइंट पर जाकर अपनी गाड़ी को धुलवाना पैसों की बर्बादी लगती हैं। तो उनके द्वारा ज्यादातर अपनी गाड़ी को खुद ही धोया जाता हैं। तो आप पहले ही अपने शहर की स्थिति का आंकलन कर लेंगे और यह पता लगा लेंगे कि क्या आपके शहर में कार वाश पॉइंट खोला जाना सही रहेगा या नही, तो बेहतर रहेगा।
कार वाश पॉइंट का एक अच्छा सा नाम सोचना
अब यदि आप अपनी एक दुकान खोलने जा रहे हैं फिर चाहे वह गाड़ियाँ धोने की हो या कोई और। हर किसी दुकान का अपना एक नाम होना जरुरी होता हैं और बाजार में उसकी पहचान उसके नाम से ही बनती हैं। तो आप अपने कार वाश पॉइंट का एक अच्छा सा नाम सोच कर रख ले। इसमें यदि आप कोई बढ़िया सा नाम सोच लेंगे तो कार या धोने से संबंधित होगा तो लोगों को अवश्य ही यह पसंद आएगा। तो आपकी सबसे पहली प्रायोरिटी अपनी दुकान का एक सही नाम सोचना होनी चाहिए।
कार वाश बिज़नेस की प्लानिंग करना (Car wash business plan in India)
कार वाश का बिज़नेस करने से पहले उसकी एक प्रॉपर प्लानिंग तैयार कर ली जाए तो सही रहेगा। इसमें आप अपना बिज़नेस किस स्तर पर शुरू करने जा रहे हैं और उसके लिए आपने किस जगह का चुनाव किया हैं और उसमे कितना तक खर्चा संभव होगा इत्यादि। इसी के साथ आपको कई और बातों को भी ध्यान में रखकर चलना होगा जैसे कि आपके यहाँ काम करने वाले कर्मचारी कहां से आएंगे और आप उन्हें कितना वेतन देंगे।
किसी भी बिज़नेस को शुरू करने से पहले उसकी एक सही कार्य योजना बना ली जाए और उसी के अनुसार ही आगे बढ़ा जाए तो यह आपके बिज़नेस को सही दिशा में ले जाने के लिए बहुत सही रहता हैं। इसलिए गाड़ियाँ धोने के बिज़नेस को शुरू करने से पहले उसकी एक सही कार्य योजना का निर्माण कर ले और उसी के अनुरूप ही आगे बढ़े।
आप अपने शहर में गाड़ियाँ धोने का काम कहां करने जा रहे हैं और इसके लिए कितनी बड़ी जगह की जरुरत होगी, इसके बारे में भी विचार किया जाना जरुरी हैं। तो यदि आप कार वाश का बिज़नेस शुरू करने जा रहे हैं तो इसके लिए आपको न्यूनतम 500 वर्ग फुट जगह की जरुरत होगी। साथ ही आपको लोगों के बैठने के लिए भी एक कमरे का निर्माण करना होगा ताकि जो व्यक्ति अपनी गाड़ी धुलवाने आया हैं, वह आराम से अंदर बैठ सके।
इसी के साथ आपकी दुकान ऐसी जगह पर होनी चाहिए जहाँ पर गाड़ियाँ आसानी से आ सके चाहे वह कितनी ही बड़ी क्यों ना हो। दुकान के बाहर गाड़ियाँ खड़ी होने की भी प्रॉपर व्यवस्था होनी चाहिए। अब ऐसा तो होगा नही कि आपके पास एक बारी में एक ही गाड़ी आएगी तो आपको दुकान के बाहर अन्य गाड़ियाँ खड़ी करने की व्यवस्था भी करनी होगी। तो जगह का चुनाव करते समय इन सभी बातों का ध्यान रखेंगे तो बेहतर रहेगा।
कार वाश का बिज़नेस करने में खर्चा
वैसे तो कार वाश का बिज़नेस शुरू करने में ज्यादा खर्चा नही होता हैं लेकिन फिर भी कोई भी बिज़नेस अपनी शुरुआत में ज्यादा खर्चा तो मांगता ही हैं। तो यदि आप गाड़ियाँ धोने का बिज़नेस शुरू करने ही जा रहे हैं तो इसके लिए आपको कई तरह की मशीन, कच्चा माल तथा कुछ अन्य चीज़े खरीदनी होगी। इसी के साथ अपनी दुकान का इंटीरियर इस हिसाब से सेट करना होगा कि वहां गाड़ियाँ सही से धुल सके। उनको धोने के लिए कुछ लोगों को भी काम पर रखना होगा जिनका वेतन आप ही देंगे।
तो यदि आप अपने शहर में गाड़ी धोने का बिज़नेस शुरू करने जा रहे हैं तो इसमें अलका 5 से 7 लाख रुपए तक का खर्चा संभव हैं। अब यह आप पर निर्भर करता हैं कि आप किस स्तर पर यह काम शुरू करने जा रहे हैं क्योंकि उसी पर ही निर्भर करेगा कि आपका खर्चा कम लगेगा या ज्यादा।
दुकान का सेटअप करना
कार वाश करने वाली दुकान कोई सामान्य दुकान नही होती हैं जहाँ आकर लोग आपसे डील करते हैं। यहाँ पर ज्यादातर डील दुकान के बाहर ही होती हैं और अंदर तो कार को धोने का काम करना होता हैं। तो आपने नोटिस किया होगा कि जहाँ भी कार धुलाई का काम किया जाता हैं वह जगह थोड़ी ऊँची होती हैं ताकि कार को नीचे से और चारों ओर से अच्छे धोया जा सके। साथ ही वहां से पानी और गंदगी निकलने की भी उचित व्यवस्था होती हैं।
तो आप भी दूसरी कार वाश की पॉइंट को अवलोकन करे और देखे कि वहां किस तरह की व्यवस्था की गयी हैं। उसके बाद आप अपनी दुकान पर भी वैसी ही व्यवस्था करें। इस बात को बिल्कुल ना भूले कि आप वहां लोगों के बैठने के लिए समुचित व्यवस्था करें ताकि वहां जो भी गाड़ी धुलवाने आये, वह अंदर बैठकर प्रतीक्षा कर सके।
कार वाश करने वाला सामान और उपकरण खरीदना (Car wash karne ki machine)
अब आपको कार को धोने वाली मशीन और नाय सामान भी तो खरीदना होगा। इसी की सहायता से तो आप कार को धोने का काम कर पाएंगे। तो इसके लिए कई तरह की मशीन आती हैं जो अपने दाम के अनुसार अलग अलग गुणवत्ता की होती हैं। कार धोने के लिए आपको मशीन 20 हज़ार में भी मिल जाएगी और 2 लाख में भी। तो यह संपूर्ण रूप से आप पर निर्भर करेगा कि आप किस तरह की मशीन लेकर काम शुरू करना चाहते हैं।
साथ ही आपको कार धोने का अन्य सामान भी मंगवाना होगा जो अलग अलग तरीके से इस्तेमाल भी होगा। तो यदि आप कार धोने का पॉइंट खोलने जा रहे (Car washing machine for business) हैं तो आपको नीचे दिए गए सामान और मशीन की जरुरत पड़ सकती हैं।
- हाई प्रेशर वाली पाइप
- टाइप टॉनिक
- स्टीम जेट मशीन
- केमिकल पाउडर
- गिलास ग्लॉस
- एयर कंप्रेसर
- फोम जेट सिलिंडर
- ड्यूल पॉलिशर
- पेंट प्रोटेक्शन
- वैक्यूम क्लीनर इत्यादि।
कार धोने के लिए लोगों को रखना
अब आपको ऐसे कुछ लोगों को रखना होगा जो आपकी दुकान का काम करके देंगे। कहने का अर्थ यह हुआ कि आपकी दुकान पर जो कोई भी अपनी कार धुलाने के लिए आएगा तो उसको धोने वाला भी तो कोई होना चाहिए। तो इसके लिए आपको कर्मठ कर्मचारियों को अपने यहाँ नियुक्त करना हिगा जो लोगों की कार धोने में जी जान लगा दे और उनकी कार को अच्छे से धोकर दे।
तो इसके लिए अप लोगों का चुनाव करते समय सावधानी बरते और शुरूआती तौर पर उनके काम पर नज़र बनाए रखे। यदि आपके यहाँ धुली कार सही से साफ (Car wash karne ka tarika) नही हुई तो वह व्यक्ति फिर कभी आपके यहाँ अपनी कार धुलाने नही आएगा। साथ ही वह ओरों को भी आपके यहाँ आने से मना करेगा। तो आप इस बात का प्रमुखता के साथ ध्यान रखेंगे तो अवश्य ही आपका बिज़नेस भी सही से चलेगा।
कार धोने के दाम फिक्स करना
किसी भी बिज़नेस को सही से चलाने के लिए उसके दाम निर्धारित कर लिए जाए तो यह आपके लिए भी सही रहता हैं और ओरों के लिए भी। कहने का अर्थ यह हुआ हैं कि यदि आप गाड़ी धोने का बिज़नेस शुरू करने जा रहे हैं तो आपके द्वारा कार को धोने के क्या दाम रखे जाएंगे यह बहुत ही मायने रखेगा। तो इसके लिए पहले तो आप यह पता करिए कि आपके शहर में गाड़ियाँ धोने का जो बिज़नेस हैं उसकी वैल्यू क्या हैं। साथ ही जो लोग इस बिज़नेस में पहले से हैं, उनके द्वारा गाड़ियाँ धोने का क्या दाम रखा गया हैं।
तो आप भी उन्हीं के अनुसार ही वह दाम रखे। आपके द्वारा रखा गया दाम ना तो उसे बहुत कम हो और ना ही उनसे बहुत ज्यादा। आप एक सधा हुआ दाम रखेंगे तो ज्यादा सही रहेगा। साथ ही आप गाड़ी को बाहर से धोने, अंदर से धोने, दोनों तरह से धोने, गाड़ी के प्रकार इत्यादि के अनुसार अलग अलग दाम रखेंगे तो ज्यादा सही रहेगा। तो आप गाड़ी धोने के दम पहले से ही फिक्स कर ले और उसे एक बोर्ड पर लिखवाकर चिपका दे।
कार वाश दुकान की मार्केटिंग करना
अब जब आप अपनी खुद की कार वाश की दुकान खोलने जा रहे हैं तो उसकी मार्केटिंग करना भी तो जरुरी होगा। बिना मार्केटिंग किये लोग आपकी दुकान पर क्यों ही आएंगे। तो इसके लिए सबसे बढ़िया तरीका हैं, आपके द्वारा कार धोने का जो भी न्यूनतम मूल्य लिया जाता हैं, आप उसे एक बड़े से बोर्ड पर छपवा ले और उस पर लिखे गाड़ी को धुलवाने का खर्चा इतना। और आप उस बोर्ड को अपनी दुकान के बाहर लगवाए ताकि आते जाते लोगों की नज़र उस पर आसानी से पड़ सके।
अब यदि लोग वहां से आते जाते हुए उस बोर्ड को देखेंगे तो अवश्य ही उनके दिमाग में वह बात बैठ जाएगी। इसके बाद जब कभी भी उन्हें किसी दुकान से अपनी गाड़ी को धुलाने की जरुरत महसूस होगी तो वे अवश्य ही आपकी दुकान पर ही आएंगे। अब इसके बाद आप उनकी गाड़ी को अच्छे से धोकर और चमका कर देंगे तो अवश्य ही वे आपके पक्के वाले ग्राहक बन जाएंगे। इसी के साथ वे अपने जानने वाले लोगों को भी आपकी दुकान से ही गाड़ी धुलवाने को कहेंगे। तो बस गाड़ी धोने की दुकान की मार्केटिंग करने का इससे बढ़िया तरीका कोई और हो ही नही सकता हैं।
- [10th,12th] एमपी सप्लीमेंट्री परीक्षा फॉर्म ऑनलाइन कैसे भरें? MP Board Supplementary Exams Form 2024
गाड़ी धोने के बिज़नेस में कमाई (Car wash business benefits in Hindi)
अंत में सबसे महत्वपूर्ण बात जो आपके मन में शुरू से ही चल रही होगी। वह यह कि आप गाड़ी धोने का बिज़नेस शुरू तो कर लेंगे लेकिन इसमें आपकी कमाई कितनी तक होगी। तो आज हम आपको यह भी स्पष्ट कर देते हैं ताकि आपकी सभी तरह की शंका समाप्त हो जाए। तो आज के समय में गाड़ी धोने का सामान्य तौर पर चार्ज 100 रुपए से लेकर 200 रुपए तक लिया जाता हैं। तो ऐसे में यदि आपके पास दिन की 20 गाड़ियाँ भी धुलने के लिए आ गयी तो आपका दिन का ही 2 हज़ार से लेकर 4 हज़ार तक की आमदनी हो जाएगी।
इसके अलावा आपको इसमें कुछ अलग से खर्चा भी नही होगा और जो भी होगा वह बहुत ही थोड़ा होगा। तो कुल मिलाकर देखा जाए तो यह शुद्ध रूप से आपकी कमाई ही होगी। तो इस तरह से सामान्य तौर पर आ गाड़ी धोने के बिज़नेस से महीने का एक लाख रुपए तक कमाना शुरू कर सकते हैं जो आगे चलकर बढ़ता ही जाएगा।
गाड़ियाँ धोने का बिज़नेस कैसे शुरू करे – Related FAQs
प्रश्न: कार धोने की मशीन कितने की है?
उत्तर: कार धोने की मशीन 20 हज़ार की भी आती हैं और 2 लाख की भी। अब यह आप पर निर्भर करेगा कि आप किस गुणवत्ता वाली और किस कंपनी की मशीन खरीदने जा रहे हैं।
प्रश्न: कार वाशिंग कैसे करते हैं?
उत्तर: कार वाशिंग करने के लिए आपको कार वाश शॉप पर जाना होगा और उसे कुछ रुपए देकर कार धोने के लिए कहना होगा।
प्रश्न: एक स्वचालित कार धोने की लागत क्या है?
उत्तर: एक स्वचालित कार धोने की लागत 200 रुपए है।
प्रश्न: कार धोने में कितना समय लगता है?
उत्तर: कार धोने में आधा घंटा लगता हैं।
इस तरह से आज आपने जाना कि यदि आप अपने शहर में गाड़ियाँ धोने का बिज़नेस शुरू करेंगे तो उसके लिए आपको किन किन चीज़ों की व्यवस्था पहले से ही करके रखनी होगी और किन किन बातों का ध्यान रखना होगा। तो अब आप अपना कार वाश का बिज़नेस करने को पूरी तरह से तैयार हैं। यदि आपके मन में अभी भी किसी तरह की शंका शेष रह गयी हैं तो आप नीचे कमेंट कर हमसे पूछ सकते हैं।