CARDING क्या है ? यह कैसे किया जाता है ? CARDING FRAUD से कैसे बचे ?

दोस्तों Carding के बारे में आपने जरुर सुना होगा . आज सभी चीज़े online हो गई है . एक तरफ जहा हमे सुविधा मिल रही है तो दूसरी तरफ यह हमारे personal details के लिए घातक भी सिद्ध हो रहा है . क्योंकि कुछ असामाजिक तत्व illegal काम करते है . जिससे हमे काफी नुकसान आर्थिक और सामाजिक हो सकता है .  दोस्तों हम बात कर रहे है carding की तो अगर आपको नहीं पता है की carding क्या होता है और इससे कैसे बचे तो हमारा ये article last तक जरुर पढ़े-

what is carding

WHAT IS CARDING (Carding क्या है )?

दोस्तों अगर हम carding की बात करे तो यह  एक online Fraud है,  Carding के हेल्प से illegal Hackers Card (credit debit) की Information (Card Details) को hack (चुराते ) करते है ,  इसके बाद इस Information details को Carder को बेच देते है,

दोस्तों Online Fraud, Credit Card Scams के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त करने के लिए आपको 3 महत्वपूर्ण चीजो के बारे में जानना बहुत जरुरी है, क्योकि यही 3 Base है कार्डिंग process को Complete करते है .

1. Credit Card Hacker

2. Carding Process

3. Carder

1. CREDIT CARD HACKERS :

Credit Card हैकर, वह व्यक्ति होता है जो carding करता है. hackers बिभिन्न तरीको से कार्डिंग करते है .hackers हैकिंग Trick का use करके Credit Card  की सारी इनफार्मेशन इकठ्ठा करते है| इन लोगो के पास एक दो नहीं हजारो ऐसे तरीके होते है जिनके द्वारा ये  Credit Cards के Information को इकट्ठा करते है, इनमे से कुछ famous तरीके ये है..

Online Shopping Website, Internet Photo,Memorization,Gmail, Google Plus, Video,WhatsApp , Facebook, Twitter,Ect,ATM Scanning,Banks,online Search

hackers इन सभी तरीको से Credit Card Information का बहुत बड़ा Database अपने पास इकट्ठा कर लेते है,  इसके बाद ये सभी Credit Cards की details को check करते है , की किस-किस Credit Cards  की इनफार्मेशन पूरी है , क्योकि hackers जितनी भी details इकट्ठा करते है , उनमे से केवल 20% ही full match करती है . आप इसे इस तरह से समझ सकते है –

For Example- यदि कोई hackers 10 क्रेडिट कार्ड की Information हैक करता है ,  तो उसे ज्यादा से ज्यादा 2 Credit Card के full Infomation मिलेगी ,  क्योंकि कुछ कार्ड में , किसी का नाम नहीं match करेगा , किसी का CVV , PIN match नहीं करेगा . और जो match करेगा उनमे full details जैसे – Card Number, Full Name, CVV, PIN, Expiry Date, Date of Birth कम्पलीट इनफार्मेशन होगी .

hackers को जितने भी Cards की full details मिल जाती है वह उन सबको Carder को बेच देता है और अगर hackers  खुद ही Carder  है, तो खुद से Cards के इनफार्मेशन का use करके Credit Cards से पैसे चुराता है |

2. Carding Process :

Carders, Credit Card  की details  का use करके बहुत से तरीको से carding करते है . इनमे से कुछ common तरीके है जैसे –

Carders, Credit Cards से online Shopping करते है जैसे की Smartphone, Camera, Computer, TV, Shoes, Cloth, tablet और बहुत कुछ, और फिर उसके बाद ये Credit Card से खरीदे गए सामान को कम दाम में  बेच देते है,

इसके आलावा Carder, Credit Card के Information से Bitcoin खरीदते है , फिर बाद Bitcoins को बेच कर पैसे बना लेते है,

Carding कैसे करते है –

Carding करना कोई आसान काम नहीं है, इसके लिए बहुत इनफार्मेशन और दिमाग लगाने की जरुरत होती है .  इसेकेवल वही लोग कर सकते है जो hacking में माहिर होते है , और उन्हें पता होता है कि Credit Card की details कहा से मिल सकती है, और कैसे Credit Card  की Information को कैसे Monitor की जा सकता है, जिसे इस सब की जानकारी होती है वह कार्डिंग करता है .

हैकर या Carder Carding Fraud करने के लिए 3 स्टेप का use करते है, जो इस प्रकार है ..

स्टेप-1:

सबसे पहले carder का यह काम होता है की वह Credit Card के इनफार्मेशन कही से इकट्ठा करे,  इसके लिए hackers बहुत से तरीको का use करते है ,जैसे –

  • Online ऐसे सभी Website को Monitor करते है जहा से उन्हें कार्ड्स के details मिलने  की उम्मीद होती है. (For Example- Shopping site)
  • कभी-कभी तो इसके लिए हैकर bank, shopping site को हैक कर लेते है, उसके बाद वो वह से सारे कार्ड के Information को मॉनिटर करते है.
  • हैकर Mall, Shop, ATM जैसे जगह जाते है , वहा से लोगो के Credit Card Number, Name. Exp Date, CVV को देख कर  Manually याद करते है, बाद वह Social Networking Site का use करके, लोगो के Information जुटाते है.

स्टेप-2:

Credit Cards का Information इकट्ठा करने के बाद hackers या तो Information को किसी और Carder को बेच देते है, या फिर अपने लिए इसका use कर लेते है|

Carder, Credit Card का use करके Online shopping site से सामान खरीदते है या फिर Electronic money यानि Bitcoin खरीदते है

स्टेप -3:

Carder online Purchase किये गए सामान को बहुत आराम से किसी भी Shop, व्यक्ति को सस्ते Price पर बेच कर पैसे बना लेते है|

3. Carder :

last में बात आती है carder की . वैसे मैंने बता दिया है की carder कौन होता है . लेकिन फिर भी यहाँ clearकर दू की carder वह व्यक्ति होता है . जो hacking करवाता है . या hacking (carding ) की गई details को खरीदता है . और बाद में online इस details का use करके शौपिंग करता है .

CARDING FRAUD से कैसे बचे:

आज कल बढ़ते online fraud से बचने के लिए आपको सतर्क रहना चाहिए. अगर आप चाहते है आपके Credit Card के साथ ऐसा कबी ना हो , तो इसके लिए आप कुछ बातों का ध्यान रखना होगा, क्योकि कार्डिंग Fraud का पता लगाना आसान नहीं है,  लेकिन अगर आप सतर्क रहते है , तो आप ,इससे बच सकते है,

  • अपने Cards को किसी भी व्यक्ति को ना दे , और कभी किसी को अपने Card का PIN ना बताये|
  • Card के Information को Message के द्वारा कभी Send नहीं करना चाहिए|
  • Online Payment करते समय PIN नंबर के वजाय OTP का use करे और कभी भी Cards के Detail online save ना करे|
  • अगर Online site से आप Cards से payment करते है , तो site का url जरुर check करे ,अगर url में ग्रीन कलर में Secure HTTPS नहीं लिख कर आ रहा है, तो आप अपने Card का information ना enter करे|
  • अगर आप किसी Mall या shop पर MicroATM के द्वारा Payment कर रहे है , तो ध्यान रखे की कोई अपने Card का नंबर तो नहीं देख रहा है |
  • कभी भी अपने Card का Photo Capture नहीं करना चाहिए , क्योकि अगर आप ऐसा करते है , तो वो फोटो आपके इन्टरनेट account के द्वारा इन्टरनेट पर upload हो जाता है |

नोट:- India में जब से OTP (One Time Password Verificaion) start हुआ है, तब से कार्डिंग के बहुत कम Case देखने को मिले है, But फिर अगर आपके Card का पूरा details Carder को मिल जाता है, तो OTP भी कुछ नहीं कर सकता है|

नोट:- मैंने इस post में Credit Card को ध्यान में रख कर Carding Fraud के बारे में बताया है , क्योकि Carding Scams  सबसे ज्यादा Credit Cards के साथ होता है , वैसे Carding Fraud का use Debit Cards के लिए भी हो सकता है|

CARDING से जुड़े सवाल जबाब

Carding से जुड़े कुछ जरुरी सवाल जो नीचे दिए गए है। आपको इनके बारे में पता होना जरूरी है।

Carding क्या है?

carding एक ऑनलाइन फ़्रॉड है। जिसमे कुछ हैकर किसी भी व्यक्ति के डेबिट कार्ड, एटीएम कार्ड की जानकारी को चुरा लेते है। और फिर इस जानकारी को Carder को बेच देते है। इसी प्रक्रिया को carding कहते है।

Carding कैसे करते हैं?

किसी भी व्यक्ति के लिए Carding करना आसान नही होता है। Carding सिर्फ उसी व्यक्ति के द्वारा के8 जा सकती है जो कंप्यूटर के बारे में अच्छी जानकारी रखता है और Hacking करने में माहिर होता है।

क्या Carding करना सही है?

जी नही Carding करना बिल्कुल भी सेफ नही है। यह एक साइबर क्राइम है। Carding बिल्कुल भी नही करनी चाहिए।

carding कौन होते है?

Carding कोई बाहर से नही आते है बल्कि कार्डिंग उन्हें कहते है जो चीज़ो को hack करते है या hack की गई चीज को खरीदते हैं।

Carding Fraud से कैसे बचें?

अगर आप Carding से बचना चाहते है तो किसी को भी अपने बैंक से जुड़े pin, OTP, Bank Account से जुड़ी जानकारी शेयर न करें।

दोस्तों, इस पोस्ट में Carding Fraud के बारे में पूरी जानकारी दी गयी है, यह पोस्ट के कार्डिंग Fraud से बचने के लिए बताया गया है, अगर आपको ये पोस्ट पसंद आया हो , तो आप इस पोस्ट को शेयर करे और अगर आपके पास इस पोस्ट के बारे में कोई सुझाव है , तो आप हमें comment करके जरुर बताये .

अनूप कुमार वैश्य
अनूप कुमार वैश्य
अनूप कुमार टेक यू हेल्प के संस्थापक हैं। वह मानव व्यवहार और समाज का अध्ययन करने के जुनून के साथ अत्यधिक प्रेरित व्यक्ति हैं। उन्होंने 2015 में कानपुर विश्वविद्यालय से समाजशास्त्र में मास्टर ऑफ आर्ट्स की डिग्री प्राप्त की है। पढ़ाई के दौरान, अनूप कुमार ने सामाजिक संरचनाओं और व्यक्तिगत अनुभवों को आकार देने के तरीकों की गहरी समझ विकसित की।
[fluentform id="3"]

Comments (9)

Leave a Comment