|| CDS का फुल फॉर्म क्या है? | CDS full form in Hindi | CDS एग्जाम में किसकी भर्ती होती है? | CDS एग्जाम के लिए पात्रता | CDS exam eligibility in Hindi | CDS exam SSB interview ||
CDS full form in Hindi :- कुछ वर्ष पहले भारत सरकार ने सभी सेनाओं के प्रमुख के तौर पर एक पद बनाया था जिसे CDS नाम दिया गया था। इस CDS की फुल फॉर्म होती है चीफ ऑफ डिफेन्स स्टाफ अर्थात रक्षा समूह का प्रमुख। भारतीय सेना के तीन अंग है जिनके नाम थल सेना, जल सेना व वायु सेना है। इन तीनो सेनाओं के ही एक एक प्रमुख होते हैं किंतु तीनो सेनाओं के बीच आपसी सामंजस्य बिठाने के लिए इनके ऊपर एक पद बनाया गया जिसे CDS कहा जाता है। देश के पहले CDS स्वर्गीय श्री बिपिन रावत जी थे जबकि वर्तमान CDS का नाम श्री अनिल चौहान जी है।
अब यदि आप इस लेख के माध्यम से CDS की फुल फॉर्म व अन्य जानकारी जानने आये हैं तो यह आवश्यक तौर पर CDS की परीक्षा से जुड़ा होगा। वह इसलिए क्योंकि CDS का पद तो अभी बना है लेकिन सेना में CDS की परीक्षा तो बहुत पहले से होती आ रही (CDS exam in Hindi) है। इस परीक्षा के जरिये सेना के तीनो अंगों में अधिकारी पद अर्थात ऑफिसर की पोस्ट की नौकरी की जा सकती है। इसी कारण सेना के लिए यह CDS की परीक्षा बहुत ही महत्वपूर्ण हो जाती है।
आज हम आपके साथ इस लेख के माध्यम से CDS परीक्षा व इसकी फुल फॉर्म के बारे में ही बात करने जा रहे हैं। यहाँ आपको CDS की फुल फॉर्म तो पता (CDS kya hota hai) चलेगी ही चलेगी। इसी के साथ साथ आपको CDS के बारे में अन्य महत्वपूर्ण जानकारी भी मिलेगी जिस कारण आप इसकी परीक्षा को अच्छे से दे पाएंगे।
CDS का फुल फॉर्म क्या है? (CDS full form in Hindi)
इस लेख की शुरुआत हम CDS की फुल फॉर्म से करते हैं क्योंकि यदि आपको CDS के बारे में अन्य जानकारी लेनी है तो उससे पहले आपको निश्चित तौर पर CDS की फुल फॉर्म के बारे में पता होना ही चाहिए। तो CDS की फुल फॉर्म कंबाइंड डिफेन्स सर्विसेस (Combined Defence Services) होती है। यह एक तरह से सेना के तीनो अंगों का मिला हुआ रूप ही होता (CDS kya hai) है जिसे एक साथ CDS कह दिया जाता है। अब यदि इसके शब्दों को तोड़ कर देखा जाए तो वह ऐसे बनते हैं।
- C – Combined
- D – Defence
- S – Services
सेना में अलग अलग पदों के लिए अलग अलग परीक्षाएं होती है जैसे कि NDA, अग्निवीर इत्यादि। इनसे भी आप सेना में भर्ती हो सकते हैं और देश सेवा का कार्य कर (CDS ka full form in Hindi) सकते हैं। वही यदि आपको सेना में बड़े पद पर जाना है या फिर तीनो सेनाओं का एक साथ एग्जाम देना है तो उसके लिए इसकी संयुक्त परीक्षा CDS का परिपालन करवाया जाता है। इसके लिए कुछ दिशा निर्देश व मापदंड निर्धारित किये गए हैं व हर किसी को उसका पालन करना होता है।
CDS की हिंदी में फुल फॉर्म (CDS ki full form kya hai)
अभी तक आपने CDS की अंग्रेजी में फुल फॉर्म जानी लेकिन इसका हिंदी नाम क्या है या फिर इसे हिंदी में क्या कहा जाता है। तो यहाँ हम आपको बता दे कि CDS का हिंदी नाम संयुक्त रक्षा सेवा होती है। इसमें कंबाइंड को संयुक्त, डिफेन्स को रक्षा व सर्विसेस को सेवा कहा जाता (CDS kya hai puri jankari) है। तो इस तरह से CDS का हिंदी नाम संयुक्त रक्षा सेवा हो गया।
CDS एग्जाम में किसकी भर्ती होती है?
अब बात करते है CDS एग्जाम में किस किस सेना की भर्ती की जाती है। तो जैसा कि इसके नाम से ही विदित है कि इसके तहत सेना के तीनों अंगों की भर्ती की जाती है लेकिन यह कैसे संभव है। तो यहाँ हम आपको बता दे कि अवश्य ही इसके द्वारा सेना के तीनो (CDS ka form kaise bhare) अंगों की भर्ती की जाती है लेकिन उसके लिए मापदंड व प्रक्रिया को अलग अलग किया गया है। कहने का अर्थ यह हुआ कि यह परीक्षा अवश्य एक ही चरण में आयोजित करवाई जाती हो लेकिन जो अलग अलग अंगों के लिए आवेदन कर रहे हैं उनके लिए प्रक्रिया, मापदंड व एग्जाम अलग अलग होंगे।
इस तरह आप CDS परीक्षा की वजह से सेना के तीनों अंगों में आवेदन कर सकते हैं और उसी के साथ साथ आप अधिकारी पद के लिए भी आवेदन दे सकते हैं। तो आइए जाने CDS परीक्षा के जरिये आप सेना में किन किन अंगों के लिए आवेदन दे सकते हैं।
- ऑफिसर्स ट्रेनिंग अकादमी (Officers Training Academy)
- इंडियन मिलिट्री अकादमी (Indian Military Academy)
- एयर फोर्स अकादमी (Air Force Academy)
- नवल अकादमी (Naval Academy)
CDS एग्जाम के लिए पात्रता (CDS exam eligibility in Hindi)
अब जब आप सेना में भरती होने के लिए CDS का एग्जाम देने को तैयार है या इसके लिए तैयारी करना चाहते हैं तो आपको भारत सरकार व रक्षा मंत्रालय के द्वारा बनाए गए सभी पात्रता मापदंड का पालन करना होगा। इनका पालन किये जाने के बाद ही आप CDS परीक्षा में बैठ पाएंगे। तो यह मापदंड है:
- ऑफिसर्स ट्रेनिंग अकादमी या इंडियन मिलिट्री अकादमी में बैठने के लिए आपका किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी या कॉलेज से ग्रेजुएशन (CDS exam eligibility for army) पास होना अनिवार्य है।
- अब यदि आप एयर फोर्स अकादमी के लिए CDS की परीक्षा में बैठने जा रहे हैं तो आपके पास किसी भी क्षेत्र में इंजीनियरिंग या उससे संबंधित (CDS exam eligibility for air force) स्नातक की डिग्री मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से होनी चाहिए।
- नवल अकादमी के CDS एग्जाम में बैठने के लिए आपके पास या तो इंजीनियरिंग में स्नातक की डिग्री या फिर सामान्य स्नातक की डिग्री व साथ ही बारहवीं (CDS exam eligibility for navy) कक्षा तक फिजिक्स व गणित विषय में पढ़ा हुआ होना चाहिए।
- इसके लिए न्यूनतम आयु 19 वर्ष रखी गयी है जबकि अधिकतम आयु की सीमा 25 वर्ष है। हालाँकि अलग अलग सेनाओं के अंगों के लिए इसमें कुछ परिवर्तन है जिसके बारे में हम आपको नीचे बतायेंगे।
- CDS एग्जाम देने के लिए न्यूनतम लंबाई 152 सेंटीमीटर व अधिकतम हाइट का मापदंड 195 सेंटीमीटर रखा गया है।
- इसके लिए न्यूनतम वजन 44 किलोग्राम व अधिकतम वजन 81 किलोग्राम का रखा गया है। हालाँकि लंबाई व वजन का आयु के अनुसार एक अनुपात होना आवश्यक है अन्यथा आप बाहर निकाल दिए जाएंगे।
- आपका शारीरिक मानसिक रूप से एकदम स्वस्थ होना आवश्यक है तथा आप किसी गंभीर या सामान्य बीमारी से ग्रस्त नहीं होने चाहिए।
- शरीर पर किसी भी तरह का परमानेंट टैटू मान्य नहीं होगा। यदि यह पाया जाता है तो उसी समय आपको बाहर कर दिया जाएगा।
- आपकी सुनने की क्षमता कमजोर नहीं होनी चाहिए और आप दूर की आवाज को भी साफ सुन सके।
- सुनने के साथ साथ आँखों की रोशनी भी तेज होनी चाहिए और इसमें किसी भी तरह की खराबी नहीं होनी चाहिए।
CDS एग्जाम के लिए आयु सीमा (CDS exam eligibility age limit)
CDS परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो उसके लिए न्यूनतम व अधिकतम आयु सीमा की जानकारी आपने ऊपर पात्रता मापदंड में ले ही ली है। हमने आपको उसी के साथ साथ ही यह बता दिया था कि इसके लिए सेना के अलग अलग अंगों में अलग अलग आयु सीमा का निर्धारण किया गया है। तो ऑफिसर्स ट्रेनिंग अकादमी में जाने के लिए ही न्यूनतम आयु सीमा व अधिकतम आयु सीमा को 19 से 25 वर्ष रखा गया है जबकि बाकि तीनो अंगों के लिए न्यूनतम आयु सीमा तो वही रखी गयी है जबकि अधिकतम आयु सीमा को घटा कर 24 वर्ष कर दिया गया है।
CDS एग्जाम की जानकारी (CDS exam details in Hindi)
अब बात करते है CDS एग्जाम के बारे में जिसे आप देने का सोच रहे हैं और उसके जरिये सेना में भर्ती होना चाहते हैं। ऐसे में यदि हम CDS परीक्षा के पैटर्न को समझें तो उसमे भी अलग अलग अंगों के लिए अलग अलग पैटर्न होता है। इसमें पहले CDS परीक्षा का आयोजन करवाया जाता है तो उसके बाद SSB का इंटरव्यू होता है। यह SSB का इंटरव्यू बारहवीं कक्षा को करने के बाद NDA के क्लियर हो जाने पर भी आयोजित करवाया जाता है। हालाँकि यह CDS से छोटी पोस्ट (CDS exam kya hai in Hindi) होती है।
CDS की परीक्षा का आयोजन ऑफलाइन माध्यम से होता है जिसके लिए 2 घंटे निर्धारित किये गए हैं। इसमें आपको ओएमआर शीट भरने को दी जाएगी क्योंकि सभी प्रश्न MCQ ही होंगे। केवल ऑफिसर्स ट्रेनिंग अकादमी के लिए अलग पेपर होता है जबकि बाकि तीनो अंगों के लिए अलग पेपर लिया जाता है। उसमे आने वाले सब्जेक्ट भी अलग अलग होते हैं। तो आइए जाने इसके बारे में भी।
CDS एग्जाम का सिलेबस (CDS ka syllabus in Hindi)
अब यदि हम CDS के एग्जाम में आने वाले सिलेबस की बात करें तो यह ऑफिसर्स ट्रेनिंग अकादमी के लिए अलग होगा जबकि बाकि तीनो के लिए अलग होगा। एक तरह से कहा जाए तो ऑफिसर्स के लिए यह पेपर छोटा होता है लेकिन समय उतना ही रहता (CDS exam syllabus in Hindi) है। ऐसे में ऑफिसर्स ट्रेनिंग अकादमी के लिए CDS परीक्षा का पैटर्न है:
- अंग्रेजी विषय के 120 प्रश्न पूछे जाते हैं जिनके कुल 100 अंक होते हैं।
- सामान्य ज्ञान विषय के भी 120 प्रश्न आते हैं जिनके 100 अंक होते हैं।
- इस तरह से कुल 240 MCQ आएंगे जिनके कुल 200 अंक होंगे।
अब यदि आप इंडियन मिलिट्री, नवल या एयर फोर्स अकादमी के लिए CDS एग्जाम को देने जा रहे हैं तो उसकी परीक्षा का पैटर्न कुछ इस तरह से होगा:
- अंग्रेजी विषय के 120 प्रश्न पूछे जाते हैं जिनके कुल 100 अंक होते हैं।
- सामान्य ज्ञान विषय के भी 120 प्रश्न आते हैं जिनके 100 अंक होते हैं।
- गणित विषय से कुल 100 प्रश्न आते हैं जिनके अंक 100 ही होते हैं।
- तो इस तरह से इस परीक्षा में कुल 340 प्रश्न पूछे जाते हैं जिनके अंकों का योग 300 होता है।
CDS की परिक्षा को हिंदी व अंग्रेजी दोनों ही भाषाओँ में आयोजित करवाया जाता है। आप अपनी पसंद के अनुसार किसी भी भाषा का चयन कर सकते हैं और CDS की परीक्षा में बैठ सकते हैं।
CDS एग्जाम के बाद SSB इंटरव्यू देना (CDS exam SSB interview)
बहुत से छात्र CDS की परीक्षा को तो पास कर लेते हैं लेकिन SSB इंटरव्यू में पास होना बहुत ही मुश्किल होता है। अब सेना में जाना और वो भी बड़े पद पर इतना आसान काम नहीं होता है और इसके लिए कठिन परीक्षा के दौर से गुजरना पड़ता है। तो यदि आप CDS की परीक्षा को पास कर लेते हैं तो उसके बाद आपको CDS के मुख्यालय पुणे शहर में बुलाया जाएगा जहाँ पर आपका 5 दिन तक SSB इंटरव्यू लिया जाएगा।
इस इंटरव्यू के पहले दिन ही आधे से ज्यादा अभ्यार्थियों को बाहर निकाल दिया जाता है जबकि बाकि आगे के चरणों में बाहर निकलते रहते हैं। केवल चुनिंदा लोगों को ही CDS व SSB दोनों में पास मान कर आगे की भर्ती के लिए भेज दिया जाता है। तो इस SSB के इंटरव्यू में आपका स्किल टेस्ट, मनोचिकित्सक परीक्षा, इंटरव्यू इत्यादि कई तरह के राउंड लिए जाते हैं।
अब यदि आप CDS इंटरव्यू को भी सफलतापूर्वक पास कर लेते हैं और इसमें 5 दिनों तक टिके रहते हैं तो फिर मान लीजिए आपका भारतीय सेना में चयन हो गया है। इसके बाद अंतिम सूची जारी की जाती है जिसमे चयनित अभ्यर्थियों का नाम लिखा होता है और उनकी सेना का अंग लिखा होता है। इसके कुछ समय के बाद आपको सेना में भर्ती की जॉइनिंग डेट व स्थान का लेटर आ जाएगा। इसे लेकर आप सेना के साथ काम करना शुरू कर देंगे।
CDS की फुल फॉर्म क्या है – Related FAQs
प्रश्न: CDS के लिए क्या योग्यता होनी चाहिए?
उत्तर: CDS के लिए आपका ग्रेजुएशन पास होना जरुरी है और न्यूनतम आयु 19 वर्ष है।
प्रश्न: सीडीएस कैसे बनते हैं?
उत्तर: सीडीएस बनने के ऊपर पूरी जानकारी हमने आपको इस लेख के माध्यम से दी है जिसे आपको पढ़ना चाहिए।
प्रश्न: वर्तमान में भारत के सीडीएस कौन है?
उत्तर: वर्तमान में भारत के सीडीएस श्री अनिल चौहान जी है।
प्रश्न: देश के प्रथम सीडीएस कौन है?
उत्तर: देश के प्रथम सीडीएस स्वर्गीय श्री बिपिन रावत जी है।
तो इस तरह से आज के इस लेख में आपने CDS की फुल फॉर्म तो जानी ही जानी, उसी के साथ साथ आपने CDS के बारे में अन्य महत्वपूर्ण जानकारी भी एकत्र कर ली। एक बात हमेशा याद रखें कि सेना की नौकरी पैसों या पद के लिए नहीं की जाती है बल्कि यह देश प्रेम व देश सेवा की भावना से की जाती है। तो यदि आपके अंदर यह भावना है तभी आप CDS की परीक्षा को देने का सोचे।