CEAT टायर्स की डीलरशिप कैसे ले? लागत, मुनाफा, नियम व प्रक्रिया CEAT Tyre Dealership in Hindi

CEAT Tyre Dealership in Hindi:- अब यदि टायर की बात हो रही हैं और उसमे CEAT टायर्स का नाम ना आये, ऐसा हो ही नही सकता। वह इसलिए क्योंकि यह कंपनी कोई पिछले कुछ वर्षों पहले ही नही बनी हैं और ना ही इसे शुरू हुए कुछ दशक हुए हैं बल्कि इसे तो शुरू हुए लगभग एक सदी हो चुकी हैं। अब आप इसी स एअनुमन लगा लीजिए कि टायर की दुनिया (CEAT Tyre ki dealership kaise le) में यह कितना बड़ा नाम हैं। आज के समय में CEAT टायर्स कंपनी के द्वारा लगभग हर तरह के वाहन के उच्च गुणवत्ता वाले टायर का निर्माण किया जा रहा हैं।

इसलिए यदि आप अपने शहर में CEAT टायर्स की डीलरशिप लेकर एक शोरूम खोलने का सोच रहे हैं तो आपका यह विचार बहुत ही उत्तम विचार कहा (CEAT Tyre dealership enquiry in Hindi) जाएगा। वह इसलिए क्योंकि इसके बिज़नेस में आपको लाभ ही लाभ देखने को मिलेगा किंतु उससे पहले आपको CEAT टायर्स की डीलरशिप लेने के ऊपर संपूर्ण जानकारी ले लेनी चाहिए। तो आज के इस लेख में हम आपके साथ CEAT टायर्स की डीलरशिप लेने के ऊपर ही चर्चा करेंगे। तो आइए जाने CEAT टायर्स की डीलरशिप लेने के लिए आपको क्या करना होगा।

Contents show

CEAT टायर्स की डीलरशिप कैसे ले? (CEAT Tyre Dealership in Hindi)

अब जब आप CEAT टायर्स की डीलरशिप के बारे में जानने को यहाँ आये हैं तो आपको निराश ना करते हुए हम इसके बारे में शुरू से लेकर अंत तक संपूर्ण जानकारी आपको देंगे ताकि आपको कही और ना जाना पड़े। CEAT टायर्स की डीलरशिप लेने के लिए आपको पहेल से ही बहुत तैयारी करके रखनी होती हैं और आवश्यक जानकारी जुटानी होती हैं ताकि इसकी डीलरशिप लेते समय कोई परेशानी ना आ पड़े।

CEAT टायर्स की डीलरशिप कैसे ले लागत मुनाफा नियम व प्रक्रिया CEAT Tyre Dealership in Hindi

तो इस लेख के माध्यम से हम आपको वही सब जानकारी उपलब्ध करवाने जा रहे हैं। इसमें आपको पहले से ही क्या कुछ करना होगा और CEAT टायर्स की डीलरशिप लेने के बाद क्या करना होगा, इत्यादि सब बातों के बारे में विस्तार से जानने को मिलेगा तो चलिए शुरू करते हैं CEAT टायर्स की डीलरशिप लेने के ऊपर विस्तृत जानकारी।

CEAT टायर्स कंपनी का इतिहास (CEAT Tyre company history in Hindi)

अब यदि हम CEAT टायर्स कंपनी के इतिहास की बात करे तो इसकी स्थापना आज से लगभग 98 वर्ष पहले सन 1924 में ही हो गयी थी। तब इसकी स्थापना इटली देश में हुई थी लेकिन वर्तमान समय में इसका हेड ऑफिस भारत की राजधानी नयी दिल्ली में स्थित हैं। हर्ष गोयनका इसके सीईओ हैं तो अनंत गोयनका इसके एमडी हैं।

CEAT टायर्स कंपनी के द्वारा मुख्य रूप से टायर व ट्यूब का निर्माण किया जाता हैं। यदि इसके रेवेन्यु की बात की जाए तो वह सालाना 10 हज़ार करोड़ के आसपास रहता हैं। वर्तमान समय में कंपनी में लगभग 8 हज़ार से भी ज्यादा कर्मचारी काम करते हैं। साथ ही देशभर में इनके 5 हज़ार के आसपास डीलर काम कर रहे हैं जिनमे एक आप भी हो सकते हैं।

CEAT टायर्स के द्वारा बने जाने वाले टायर (CEAT Tyre company products list in Hindi)

अब यदि हम CEAT टायर्स कंपनी के द्वारा किस किस वाहन के टायर बनाए जाते हैं, उसके बारे में बात करेंगे तो यह सुनकर आपको आश्चर्य नही होना चाहिए कि इनके द्वारा लगभग हर वाहन के टायर बनाए और बेचे जाते हैं। कहने का अर्थ यह हुआ कि CEAT टायर्स कंपनी इतनी पुरानी हैं तो उनके द्वारा समय समय पर हर तरह के वाहन और उनके मॉडल के अनुसार टायर निकाले जा चुके हैं।

आज के समय में यदि आप CEAT टायर्स के शोरूम में जाकर अपने किसी भी वाहन के टायर की मांग करेंगे तो वह आको आसानी से मिल जाएगा। तो इनके द्वारा बनाए जाने वाले टायर जिन जिन वाहनों के लिए हैं, वे हैं:

  • कार
  • जीप
  • बाइक
  • स्कूटी
  • स्कूटर
  • ट्रक
  • बस
  • ऑटो
  • ट्रेक्टर इत्यदि।

CEAT टायर्स की डीलरशिप लेने से पहले मार्किट रिसर्च (CEAT Tyre dealership market research)

यदि आपको CEAT टायर्स की डीलरशिप लेनी हैं और इसके लिए आवेदन भी करना हैं तो आपको उससे पहले मार्किट रिसर्च कर लेनी चाहिए। ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि यह आवश्यक नही कि आपके शहर में भी CEAT टायर्स के बनाए गए टायर प्रसिद्ध हो। क्या पता आपके यहाँ किसी और कंपनी के टायर ज्यादा बिकते हो और CEAT टायर्स कंपनी का काम कम हो। तो यदि आप इसके बारे में पहले से ही जानकारी ले लेंगे तो ज्यादा बेहतर रहेगा।

इसी के साथ यदि आप CEAT टायर्स की डीलरशिप लेने ही जा रहे हैं तो इसमें आपके शहर में किस तरह के वाहन के टायर की ज्यादा मांग हैं, यह भी आपको देखना चाहिए। उदाहरण के तौर पर आपके शहर में कार के टायर की ज्यादा मांग हैं लेकिन आपने बाइक के ज्यादा टायर मंगवाए हैं तो यह एक असफल व्यापार की रणनीति कही जाएगी। इसलिए आपको CEAT टायर्स की डीलरशिप लेने से पहले इन सभी बातों के बारे में गहनता से विचार विमर्श कर लेना चाहिए और फिर ही कोई निर्णय लेना चाहिए।

CEAT टायर्स की डीलरशिप लेने की योजना बनाना (CEAT Tyre dealership planning)

CEAT टायर्स की डीलरशिप लेना कोई आसान काम नही होता हैं और ना ही यह कोई छोटा मोटा बिज़नेस हैं। इसके लिए आपको एक बड़ी जमीन के साथ साथ बहुत सारे पैसों की भी जरुरत होगी। इस तरह का बिज़नेस कुछ लाख में नही होता हैं बल्कि बहुत पैसा लगाना पड़ता हैं, तब जाकर आपको CEAT टायर्स की डीलरशिप मिल पायेगी।

तो यदि आप CEAT टायर्स की डीलरशिप लेने के प्रति गंभीर हैं और जल्द से जल्द इसके लिए आवेदन करना चाहते हैं तो आप एक प्रॉपर कार्य योजना को बनाए। इसके लिए आपको किस किस चीज़ की जरुरत होगी और वह आप कहां कहां से जुगाड़ करेंगे, यह देख ले। इसके लिए आप एक एक्सेल शीट का निर्माण कर सकते हैं या कॉपी पेन लेकर लिख भी सकते हैं। यदि इन सभी बातों के बारे में पहले से ही विचार करके सब एक कॉपी में लिख दिया जाए और एक बेहतर योजना का निर्माण कर लिया जाए तो आपको ही बिज़नेस करने में आसानी होगी।

CEAT टायर्स की डीलरशिप लेने के फायदे (CEAT Tyre dealership benefits in Hindi)

CEAT टायर्स कंपनी के द्वारा अपनी डीलर को बहुत लाभ पहुँचाया जाता हैं। CEAT टायर्स कंपनी डीलर बनाने के बाद उन्हें उन ही नही छोड़ देती हैं बल्कि उनकी हर मोड़ पर सहायता की जाती हैं। कहने का अर्थ यह हुआ कि यदि आप CEAT टायर्स की डीलरशिप लेने जा रहे हैं तो आपको हरसंभव सहायता मिलेगी जो आपके बिज़नेस को गति देने में सहायक होगी। इसमें आपको मुख्य रूप से जो जो फायदे (CEAT Tyre dealership lene ke fayde) मिलेंगे, वे हैं:

  • किसी भी बिज़नेस को शुरू करने के बाद उसको तेज गति से चलाने में उसकी सही ब्रांडिंग ही काम आती हैं। तो ऐसे में आपको अपने शोरूम या बिज़नेस की ब्रांडिंग की चिंता करने की कोई ज्यादा जरुरत नही हैं क्योंकि CEAT टायर्स कंपनी आपकी इसमें हर तरह से सहायता करेगी। एक तरह से आपके शोरूम की ब्रांडिंग की जिम्मेदारी CEAT टायर्स कंपनी खुद ही उठा लेगी।
  • अब CEAT टायर्स कंपनी के द्वारा आपके शोएरूम को अच्छी तरह से चलाने के लिए एक सेल्स एग्जीक्यूटिव भी दिया जाएगा। वह निरंतर रूप से आपके यहाँ विजिट करेगा और आपको गाइड करेगा। उसके मार्गदर्शन में आप अपने बिज़नेस को बहुत ही तेज गति के साथ आगे ले जा सकेंगे।
  • आपको आपके द्वारा मांगे गए सामान की बिल्कुल सही समय पर डिलीवरी हो जाया करेगी। इसमें कभी भी देरी देखने को नही मिलेगी। बल्कि यह तो आपको आपके समय से पहले ही मिल जाया करेगा ताकि आपूर्ति में किसी तरह की कोई बाधा ना आने पाए।

तो इस तरह से यदि आप CEAT टायर्स की डीलरशिप लेने जा रहे हैं तो आको बहुत ही फायदा मिलने वाला हैं। इन सभी के अलावा भी आपको कंपनी से समय समय पर तरह की सहायता मिलती रहेगी। साथ ही बाजार में CEAT टायर्स कंपनी के ब्रांड नाम के तहत भी आपको बहुत ही लाभ मिलेगा और आपके पास कभी भी काम की कमी नही रहेगी।

CEAT टायर्स की डीलरशिप के लिए जगह की व्यवस्था करना (CEAT Tyre dealership location)

CEAT टायर्स की डीलरशिप लेकर आप काम कहां करेंगे, क्या आपने यह सोचा हैं? तो अब सोच लीजिए क्योंकि इसके लिए आपको एक बड़ी जगह की जरुरत महसूस होगी। वह इसलिए क्योंकि आपके शहर में आप ही CEAT टायर्स कंपनी का प्रतिनिधित्व करेंगे। ऐसे में आपके पास ही CEAT टायर्स कंपनी का सामान कम होगा या स्टॉक में नही होगा तो कैसे ही काम चल पाएगा। इसके लिए आपको एक बड़े गोदाम के साथ साथ ऑफिस की व्यवस्था भी करके रखनी होगी।

अब यह आप पर निर्भर करता हैं कि आप ऑफिस व गोदाम साथ साथ बनाना चाहते हैं या अलग अलग। CEAT टायर्स की डीलरशिप लेने के लिए गोदाम का आकार 1200 वर्ग फुट से ज्यादा का होना चाहिए तो वही ऑफिस का आकर 500 वर्ग फुट से ज्यादा होना चाहिए। कुल मिलाकर आपको दो हज़ार वर्ग फुट की जगह की जरुरत पड़ेगी। अब यह जगह आप अपने शहर में किस ओर लेते हैं, यह आप पर ही निर्भर करेगा।

CEAT टायर्स की डीलरशिप लेने के लिए पैसों की व्यवस्था करना (CEAT Tyre dealership cost)

जगह बड़ी होगी तो अवश्य ही वहां लगने वाला पैसा भी अधिक होगा। अब आपको CEAT टायर्स की डीलरशिप लेने के बाद उनका सब सामान भी मंगवाना होगा और उसके लिए उन्हें पहले से ही भुगतान भी करना होगा। साथ ही CEAT टायर्स कंपनी आपको अपना डीलर बनाने से पहले आपसे ब्रांड और सिक्यूरिटी शुल्क भी लेगी ताकि वह आपकी गारंटी ले सके।

तो इसके लिए आपको लगभग 30 से 50 लाख रुपए का खर्चा करना पड़ सकता हैं। हालाँकि इसमें आपके द्वारा खरीदी गयी जमीन का खर्च शामिल नही हैं क्योंकि वह आपके शहर के आकार, आपके द्वारा चुनी गयी जगह इत्यादि कई कारकों के आधार पर भिन्न भिन्न हो सकता हैं। बाकि सब खर्चों को मिलाया जाए तो यह 30 से 50 लाख रुपए के बीच में पड़ेगा।

CEAT टायर्स की डीलरशिप लेने के लिए डाक्यूमेंट्स को जमा करवाना (CEAT Tyre dealership documents)

जब आप CEAT टायर्स की डीलरशिप लेने के लिए आवेदन कर देंगे तो उसके अगले चरण के रूप में CEAT टायर्स कंपनी के द्वारा आपसे आपके डाक्यूमेंट्स की सॉफ्ट कॉपी मेल करने को कहा जाएगा। कंपनी के दवा आपसे आपके डाक्यूमेंट्स को मांगे जाने का कारण आपकी पहचान सत्यापित करने के साथ साथ अन्य जानकारी प्राप्त करना होता हैं। तो आप पहले से ही अपने सभी डाक्यूमेंट्स को तैयार रख लेंगे तो आपके लिए ही CEAT टायर्स की डीलरशिप लेना आसान हो जाएगा। ऐसे में आपसे जिन जिन डाक्यूमेंट्स को सबमिट करने को कहा जाएगा, वे हैं:

  • ऑफिस की जगह के कागजात
  • गोदाम की जगह के कागजात
  • आपके घर का पता
  • मोबाइल नंबर
  • ईमेल आईडी
  • आधार कार्ड
  • इनकम सर्टिफिकेट
  • रेजिडेंस सर्टिफिकेट
  • पैन कार्ड
  • बैंक अकाउंट
  • बिज़नेस लाइसेंस
  • GST नंबर
  • जगह लीज पर हैं तो उसके कागजात इत्यादि।

CEAT टायर्स की डीलरशिप लेने की प्रक्रिया (CEAT Tyre dealership application process)

तो यदि आपने CEAT टायर्स की डीलरशिप लेने के लिए पूरी प्लानिंग कर ली हैं और ऊपर बताई गयी सब चीज़ों की व्यवस्था कर ली हैं तो अब बारी आती हैं CEAT टायर्स की डीलरशिप लेने के लिए आवेदन प्रक्रिया के बारे में जानने की। तो जैसा कि आप जानते हैं कि आज के समय में जब सब कुछ ऑनलाइन हो गया हैं तो फिर CEAT टायर्स कंपनी क्यों पीछे रह जाती। उनके द्वारा भी अपनी डीलरशिप देने के लिए ऑनलाइन प्रक्रिया का ही पालन किया जाता हैं। इसकी सब जानकारी उनकी वेबसाइट पर ही दी हुई हैं जिसका लिंक https://www.ceat.com/ हैं।

जब आप इनकी वेबसाइट पर जाएंगे तो आपको थोड़ा स्क्रॉल डाउन करने के बाद दायी ओर एक विकल्प मिलेगा जिस पर लिखा होगा “Become a channel partner” आपको बस इसी पर ही क्लिक करना होगा। आप चाहे तो सीधा इस लिंक https://www.ceat.com/corporate/channel-partner.html पर क्लिक कर भी वहां पहुँच सकते हैं और आवेदन प्रक्रिया को देख सकते हैं।

यहाँ पर आपसे कुछ सामान्य जानकारी ही मांगी जाएगी जैसे कि आपका नाम, ईमेल आईडी और फोन नंबर। तो पूछी गयी जानकारी को सावधानी से भर दे और उसके बाद फॉर्म को सबमिट कर दे। तो इस तरह से आप CEAT टायर्स की डीलरशिप लेने के लिए आवेदन प्रक्रिया पूरी कर लेंगे। उसके बाद CEAT टायर्स की टीम के द्वारा आपसे अपने आप ही संपर्क कर लिया जाएगा।

CEAT टायर्स कंपनी की संपर्क जानकारी (CEAT Tyre dealership contact details)

यदि आपको CEAT टायर्स की डीलरशिप लेने से पहले उनसे संपर्क करना हैं और कुछ पूछना हैं तो CEAT टायर्स कंपनी के द्वारा अपना एक आधिकरिक नंबर जारी किया हुआ हैं जिस पर कॉल करके आप कुछ भी पूछ सकते हैं। तो CEAT टायर्स कंपनी के दवा जिस नंबर को जारी किया हुआ हैं वह हैं 1800 22 1213 आप इस नंबर पर सोमवार से लेकर शनिवार तक सुबह 9 से शाम 9 बजे तक कभी भी कॉल कर सकते हैं। आपकी हर तरह की समस्या का समाधान CEAT टायर्स के अधिकारियों के द्वारा कर दिया जाएगा।

CEAT टायर्स की डीलरशिप लेने पर मिलने वाला मार्जिन (CEAT Tyre dealership profit margin)

अब यदि आप CEAT टायर्स की डीलरशिप लेने पर मिलने वाले मार्जिन के बारे में जानना चाहते हैं तो वह जानकर भी आप बहुत खुश हो जाएंगे। ऐसा इसलिए क्योंकि CEAT टायर्स कंपनी के द्वारा अपने डीलर्स को छोटा मोटा नही बल्कि तगड़ा मार्जिन दिया जाता हैं। हालाँकि यह मार्जिन उनके टायर की वैराइटी के आधार पर अलग अलग होता हैं लेकिन सभी में यह बहुत ज्यादा ही रहता हैं।

ऐसे में यदि आप CEAT टायर्स कंपनी के अंतर्गत बिज़नेस कर रहे हैं तो आपको मिलने वाला मार्जिन 7 से 20 प्रतिशत तक होगा। अब किस टायर पर कितना मार्जिन मिलता हैं, यह आपको पहले से ही बता दिया जाएगा। ताकि आप उसी के अनुसार ही काम कर सके और लाभ अर्जित कर सके।

CEAT टायर्स की डीलरशिप कैसे ले – Related FAQs

प्रश्न: CEAT टायर्स का मालिक कौन है?

उत्तर: CEAT टायर्स के मालिक का नाम हर्ष गोयनका है।

प्रश्न: CEAT टायर्स कंपनी का पूरा नाम क्या है?

उत्तर: CEAT टायर्स कंपनी का पूरा नाम Cavi Elettrici e Affini Torino है।

प्रश्न: CEAT टायर्स कंपनी का हेड ऑफिस कहां है?

उत्तर: CEAT टायर्स कंपनी का हेड ऑफिस वर्ली, मुंबई में है।

प्रश्न: CEAT टायर्स कंपनी में कितने लोग काम करते हैं?

उत्तर: CEAT टायर्स कंपनी में लगभग आठ हज़ार से ज्यादा कर्मचारी काम करते हैं।

तो इस लेख के माध्यम से आप जान चुके हैं कि यदि आप CEAT टायर्स की डीलरशिप लेने जा रहे हैं तो आपको कितने पैसों की व्यवस्था करनी होगी और कितनी जमीन लेनी होगी इत्यादि। तो क्या अब आप CEAT टायर्स की डीलरशिप लेने के ऊपर मिली जानकारी से संतुष्ट हैं या फिर अभी भी आपको कुछ अन्य जानकारी चाहिए। यदि आपको कुछ और जानकारी चाहिए तो आप ऊपर दिए गए नंबर पर कॉल कर वह जानकारी पा सकते हैं।

शेफाली बंसल
शेफाली बंसल
इनको लिखने में काफी रूचि है। इन्होने महिलाओं की सोशल मीडिया ऐप व वेबसाइट आधारित कंपनी शिरोस में कार्य किया। अभी वह स्वतंत्र रूप में लेखन कार्य कर रहीं हैं। इनके लेख कई दैनिक अख़बार और पत्रिकाओं में प्रकाशित हो चुके हैं।
[fluentform id="3"]

Leave a Comment