छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री Haat Bazar Yojana 2024 का लाभ कैसे उठाये?

CG Mukhyamantri Haat Bazar Yojana in Hindi 2024 : छत्‍तीसगढ़ की नई सरकार के मुख्‍यमंत्री भूपेश बघेल के द्धारा राज्‍य में एक के बाद एक नई और जन कल्‍याणकारी योजनाओं को लांच किया जा रहा है।

इन्‍हीं में एक योजना छत्‍तीसगढ़ के वनांचल तथा सुदूर जंगली इलाकों में बसने वाले ग्रामीण तथा Tribes (आदिवासियों) चलाई जा रही है। इस योजना का नाम CG Mukhyamantri Haat Bazar Yojana है।

CG Mukhyamantri Haat Bazar Yojana in Hindi 2020

मुख्‍यमंत्री हाट बाजार योजना को गांधी जयंती के मौके पर 2 अक्‍तूबर 2019 को लागू किया गया था। पिछले साल बापू की 150वीं जयंती मनाई गयी थी। इसी उपलक्ष्‍य में छत्‍तीसगढ़ में Mukhyamantri Haat Bazar Yojana को लागू किया गया था।

हाट बाजार योजना को पिछले वर्ष छत्‍तीसगढ़ के सबसे पिछड़े और नक्‍सल प्रभावित जिले में प्रायोगिक रूप से लागू किया गया था। जिसके बाद यह योजना सफलता के शिखर पर पहुंच गयी। जिससे उत्‍साहित होकर छत्‍तीसगढ़ सरकार ने इसे पूरे राज्‍य में लागू कर दिया।

Contents show

CG Mukhyamantri Haat Bazar Yojana Kya Hai –  मुख्‍यमंत्री हाट बाजार क्‍लीनिक योजना

What is CG Mukhyamantri Haat Bazar Clinic Yojana Full Information in Hindi : छत्‍तीसगढ़ मुख्‍यमंत्री हाट बाजार क्‍लीनिक योजना आज किसी परिचय की मोहताज नहीं है।

यह योजना मुख्‍य रूप से आदिवासी समाज तथा सुदूर वनांचल में रहने वाले ग्रामीणों को बेहतर और गुणवत्‍ता युक्‍त स्‍वास्‍थ्‍य सेवायें पहुंचाने के उद्देश्य लागू की गयी है।

मुख्‍यमंत्री हाट बाजार योजना के तहत छत्‍तीसगढ़ के प्रत्‍येक जिले में तहसील स्‍तर पर आदिवासी बहुल तथा वनांचलों में बसे गांवों के नजदीक ही Mukhyamantri Haat Bazar Yojana के Clinic चलाये जा रहे हैं।

इस योजना के तहत लगने वाले शिविर साप्‍ताहिक होते हैं, जो साप्‍ताहिक हाट बाजार लगने पर मोबाइल क्‍लीनिक के जरिये इन बाजारों में आने वाले खरीदारों तथा विक्रेताओं को बाजार में ही इलाज की सुविधा प्रदान करते हैं।

Haat Bazar Clinic Yojana छत्‍तीसगढ़ के तहत साप्‍ताहिक हाट बाजारों में मौसमी बुखार, दर्द, उल्‍टी, दस्‍त, मलेरिया आदि से पीडि़त आदिवासियों का मुफ्त इलाज किया जाता है।

योजना का नामCG Mukhyamantri Haat Bazar Clinic Yojana
कब लागू की गई9 जून 2019
राज्य छत्तीसगढ़
पुरे राज्य में कब लागू की गई 02 अक्‍तूबर 2019
किस मुख्‍यमंत्री के कार्यकाल में लागू हुईभूपेश बघेल
किस पार्टी की सरकार है कांग्रेस पार्टी
Haat Bazar Yojana Toll Free Numberमौजूद नहीं है।
योजना के लिये वेब पोर्टल मौजूद नहीं है।
कहाँ लागू की गई छत्‍तीसगढ़ के वनांचल तथा सुदूर जंगली इलाकों में

Also Read :

Mukhyamantri Haat Bazar Yojana का लाभार्थी किसे माना जाता है?

मुख्‍यमंत्री Haat Bazar Yojana 2024के नियमों के तहत हाट बाजार में पहुंचनें वाला हर व्‍यक्ति लाभार्थी माना जाता है। फिर वह चाहे अपना माल बेंचनें के लिये हाट बाजार में आया कोई व्‍यक्ति हो अथवा उस माल को खरीदने के लिये आया हुआ कोई व्‍यक्ति।

छत्‍तीसगढ़ की साप्‍ताहिक हाट बाजारों में मौजूद हर व्‍यक्ति जो किसी बीमारी से पीडि़त है, वह उसे इस योजना का लाभ बिना किसी भेदभाव के दिया जाता है।

लेकिन इन सबके बावजूद यह योजना विशेष रूप से राज्‍य के दुर्गम तथा दूरस्‍थ वनांचलों में रहने वाले आदिवासियों के लिये ही बनाई गयी है। इसलिये इस योजना का लाभ प्रत्‍येक आदिवासी को प्राथमिकता के आधार पहुंचाना इस योजना का मुख्‍य उद्देश्य व लक्ष्‍य है।

CG Mukhyamantri Haat Bazar Clinic Yojana के तहत किन किन बीमारियों के इलाज की सुविधा प्रदान की जाती है?

  • मौसमी तथा अन्‍य प्रकार के सामान्‍य बुखार
  • मलेरिया
  • उल्‍टी व दस्‍त
  • एनीमिया
  • पेचिश
  • पेटदर्द
  • डायबिटीज
  • High & Low ब्‍लड प्रेशर
  • टीबी
  • सामान्‍य कैंसर की जांच तथा इलाज

Haat Bazar Clinic Yojana के मुख्‍य लाभ

  • छत्‍तीसगढ़ हाट बाजार योजना के तहत आदिवासियों तथा वनांचलों में रहने वाले ग्रामीणों का Free Checkup तथा इलाज किया जाता है।
  • Mukhyamantri Haat Bazar Clinic Yojana के तहत सभी मौसमी तथा नार्मल बीमारियों के इलाज की सुविधा हाट बाजार में लगाये गये शिविरों में दी जाती है।
  • इन मोबाइल शिविरों में सामान्‍य बीमारियां जैसे उल्‍टी / दस्‍त / बुखार / पेटदर्द / सिरदर्द / मलेरिया आदि का इलाज किया जाता है।
  • इस योजना के तहत डॉक्‍टर फ्री चेकअप और फ्री परामर्श देते हैं साथ ही रोगियों को मुफ्त दवायें भी दी जाती हैं।
  • हाट बाजार क्‍लीनिक में यदि जांच के दौरान कोई मरीज गंभीर किस्‍म की बीमारी से पीडि़त पाया जाता है, तो उसे तुरंत जिला अस्‍पताल रेफर कर दिया जाता है।
  • रेफर किये गये मरीज को मौके पर ही एंबूलेंस की सुविधा भी प्रदान की जाती है।
  • इन मोबाइल शिविरों में जितनी भी पैथॉलाजी तथा एक्‍सरें जांच कराई जाती हैं, वह सभी मुफ्त होती हैं।
  • हाट बाजार योजना के तहत अब आदिवासी गांवों के समीप लगने वाले साप्‍ताहिक हाट बाजारों के जरिये ही सरकारी स्‍वास्‍थ्‍य सेवायें उपलब्‍ध कराई जा रही हैं।
  • इस योजना के लागू हो जाने के बाद से पूरे राज्‍य में आदिवासी झाड़फूंक करने वाले ओझाओं के बजाये आधुनिक चिकित्‍सा प्रणाली के जरिये अपना इलाज कराने में दिलचस्‍पी लेने लगे हैं।
  • इस योजना के तहत आदिवासियों का इलाज तो किया ही जाता है, साथ ही कुपोषण, सुरक्षित प्रसव व टीकाकरण के बारे में जरूरी जानकारी भी दी जाती है। ताकि आदिवासियों को बेहतर चिकित्‍सा मिले और उनकी मृत्‍यू दर में कमी आये।
  • इस योजना के तहत मुफ्त इलाज, मुफ्त पैथोलॉजी जांचें, मुफ्त एक्‍सरे, मुफ्त दवायें आदि की सुविधा प्राप्‍त होती है।
  • साप्‍ताहिक हाट बाजारों में माल बेंचनें के लिये आये आदिवासी तथा ग्रामीण अपने बीमार रिश्‍तेदारों तथा परिजनों को साथ ला सकते हैं और उन्‍हें हाट बाजार क्‍लीनिक में मौजूद डॉक्‍टरों से फ्री इलाज करा सकते हैं।
  • इस प्रकार के मोबाइल क्‍लीनिकों में छोटी मोटी सर्जरी (ऑपरेशन) आदि की सुविधा भी मौजूद होती है।
  • छत्‍तीसगढ़ के हाट बाजार क्‍लीनिकों में योग्‍य सरकारी डॉक्‍टरों की तैनाती अनिवार्य रूप से की जाती है।
  • इन शिविरों में इलाज कराने के लिये किसी प्रकार के कार्ड अथवा पहचान पत्र दिखाने की जरूरत नहीं है। मरीज के पहुंचने पर तुरंत उनका पर्चा तैयार कर दिया जाता है।
  • इस योजना के लांच होने के बाद आदिवासी बहुल इलाकों में आधुनिक चिकित्‍सा प्रणाली के द्धारा इलाज को पाने वालों की संख्‍या में 10 गुने से अधिक की बढ़ोत्‍तरी दर्ज की जा चुकी है।

छत्‍तीसगढ़ मुख्‍यमंत्री हाट बाजार योजना का मुख्‍य उद्देश्य क्‍या है?

छत्‍तीसगढ़ मुख्‍यमंत्री Haat Bazar Yojana का मुख्‍य उद्देश्य आदिवासियों के दूरस्‍थ इलाकों में स्थि‍त गांवों के नजदीक ही मोबाइल अस्‍पताल पहुंचा कर उन्‍हें स्‍वास्‍थ्‍य लाभ पहुंचाना है।

इसके अलावा झाड़ फूंक करने वाले ओझाओं के चंगुल से आदिवासियों को मुक्‍त कराना है। क्‍योंकि ओझाओं के तथा‍कथित कार्यकलापों के कारण हर साल सैंकड़ों आदिवासियों की जान चली जाती है।

इस योजना के तहत मुख्‍य रूप से बीमा‍र आदिवासियों को पूरी तरह फ्री इलाज की सुविधा प्रदान करना है, ताकि किसी भी आदिवासी अथवा दूरस्‍थ वनांचलों में रहने वाले ग्रामीणों को चिकित्‍सा के अभाव में अकाल मृत्‍यू का शिकार न बनना पड़े।

छत्‍तीसगढ़ मुख्‍यमंत्री हाट बाजार योजना से सम्बन्धित सवाल जवाब

छत्‍तीसगढ़ मुख्‍यमंत्री हाट बाजार योजना क्या है?

यह छत्तीशगढ़ राज्य द्वारा छत्‍तीसगढ़ के वनांचल तथा सुदूर जंगली इलाकों में निवास करने वाले नागरिको के लिए शुरू की गई एक कल्याणकारी योजना है जिसके तहत मोबाइल शिविरों बनाये जायेगे जिसमे जंगली इलाकों में निवास करने वाले नागरिको की सामान्‍य बीमारियां जैसे उल्‍टी/ सिरदर्द / मलेरिया / दस्‍त / बुखार / पेटदर्द आदि का इलाज किया जायेगा।

छत्‍तीसगढ़ मुख्‍यमंत्री हाट बाजार योजना का लाभ क्या है?

इस योजना के अंतर्गत छत्तीसगढ़ राज्य के नगरिको को छत्तीशगढ़ सरकार के द्वारा मुफ्त इलाज, मुफ्त पैथोलॉजी जांचें, मुफ्त एक्‍सरे, मुफ्त दवायें आदि की सुविधा प्रदान की जाएगी।

छत्‍तीसगढ़ मुख्‍यमंत्री हाट बाजार योजना का लाभ किसे प्रदान किया जायेगा?

इस योजना का लाभ केवल छत्‍तीसगढ़ के जंगली इलाकों में निवास करने वाले नागरिको के लिए ही प्रदान किया जायेगा।

छत्‍तीसगढ़ मुख्‍यमंत्री हाट बाजार योजना कब शुरू की गयी?

इस योजना की शरुआत तो 9 जून 2019 में की गयी लेकिन इस योजना को पूरे राज्य में 02 अक्‍तूबर 2019 में लांच किया गया था.

छत्‍तीसगढ़ मुख्‍यमंत्री हाट बाजार योजना की शुरुआत किसने की?

इस योजना की शुरुआत मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा शुरू की गई.

तो दोस्‍तों यह थी हमारी आज की पोस्‍ट CG Mukhyamantri Haat Bazar Yojana in Hindi यदि आप How to Get Benefits from Mukhyamantri Haat Bazar Clinic Yojana से संबंधित कोई अन्‍य प्रश्‍न पूछना चाहते हैं, तो आप हमसें कमेंट बॉक्‍स के जरिये पूछ सकते हैं।

शिवा
शिवा
हिंदी मेरी मूल भाषा है और हिंदी लेखन में काफी रूचि है। लेखन कार्य से काफी लम्बे समय से जुड़े हैं। बच्चों क लिए कहानी लिखना ज्यादा पसंद है और काफी कहानी कई पत्रिकाओं में प्रकाशित हो चुकी हैं।
[fluentform id="3"]

Comment (1)

Leave a Comment