चायोस फ्रैंचाइज़ी बिज़नेस कैसे शुरू करे? | लागत, मुनाफा, नियम व शर्ते | Chaayos Franchise in Hindi

Chaayos Franchise in Hindi:-आपने अवश्य ही चायोस कंपनी का नाम सुना होगा। मुख्यतया बड़े शहरों में इसने अपना बहुत नाम बनाया हैं और आज इसकी ख्याति हर जगह फैल चुकी हैं। , कंपनी की शुरुआत आज से लगभग 11 वर्ष पहले सन 2011 में हुई थी। तब इसके संस्थापन कैफ़े में चाय पीने निकले थे लेकिन उन्हें कही भी चाय नही मिली थी। यही कारण था कि उनके मन में चाय का कैफ़े खोलने का विचार आया। बस तभी से चायोस का नाम प्रचलन में आया जो (Chaayos franchise kaise le) देखते ही देखते भारत देश की एक बड़ी कंपनी बन गयी।

अब यदि आप भी अपने शहर में चायोस की फ्रैंचाइज़ी लेकर उसका कैफ़े खोलने को इच्छुक हैं तो हम उसी के बारे में ही जानकारी देंगे। साथ ही (Chaayos franchise in India in Hindi) चायोस कंपनी वर्तमान समय में किस तरह का बिज़नेस कर रही हैं इसके बारे में भी आपको जानने को मिलेगा। आइए जाने किस तरह से आप चायोस की फ्रैंचाइज़ी लेकर अपने शहर में एक सफल बिज़नेस की शुरुआत (How to get franchise of Chaayos in Hindi) कर सकते हैं।

Contents show

चायोस फ्रैंचाइज़ी बिज़नेस कैसे शुरू करे? (Chaayos Franchise in Hindi)

चायोस का फ्रैंचाइज़ी बिज़नेस कुछ ज्यादा पुराना नही हैं क्योंकि इसने प्रसिद्धि हाल के ही कुछ वर्षों में अर्जित की हैं। कहने का अर्थ यह हुआ कि चायोस की शुरुआत तो वर्ष 2011 में हो चुकी थी लेकिन इसको बूस्ट वर्ष 2019 के बाद से ही मिलना शुरू हुआ था। तो ऐसे में चायोस की फ्रैंचाइज़ी लेने से पहले आपको इसके बारे में संपूर्ण जानकारी ले लेनी चाहिए और साथ ही इसका इतिहास भी जान लेना चाहिए।

चायोस फ्रैंचाइज़ी बिज़नेस कैसे शुरू करे लागत, मुनाफा, नियम व शर्ते Chaayos Franchise in Hindi

आज हम आपके साथ चायोस की फ्रैंचाइज़ी लेने से संबंधित हर तरह की जानकारी शेयर करेंगे। इसमें आपके साथ चायोस की फ्रैंचाइज़ी लेने के लिए कितनी जमीन और पैसों की आवश्यकता होती हैं और उसके लिए आपको क्या कुछ तैयारी करके रखनी होगी, इत्यादि चीज़े सम्मिलित हैं। आइए जाने चायोस की फ्रैंचाइज़ी लेने के लिए आपको क्या क्या बातें जानने की आवश्यकता हैं।

चायोस कंपनी का इतिहास (Chaayos company history in Hindi)

एक दिन नितिन अपने यहाँ से नाश्ता करने के बाद बाहर कैफ़े में चाय पीने के लिए निकले किंतु उन्हें किसी भी कैफ़े में चाय पीने को नही मिली। हर जगह उन्हें कॉफ़ी ही मिल रही थी लेकिन चाय कही नही मिली। इसी से उनके दिमाग में विचार आया कि जिस तरह से कॉफ़ी पर आधारित इतनी फ्रैंचाइज़ी खुली हुई हैं तो भारत देश के प्रसिद्ध पेय पदार्थ चाय पर क्यों नही? बस इसी के बाद से उन्होंने भरत आकर चायोस का पहला कैफ़े खोला और फिर कभी पीछे मुड़कर नही देखा।

वर्ष 2013 में गुरुग्राम में चायोस का पहले बड़ा कैफ़े खोला गया और उसके बाद इसकी फ्रैंचाइज़ी लेने वालो की होड़ सी लग गयी। वर्तमान समय में चायोस के 200 से भी अधिक आउटलेट्स खुल चुके हैं और कंपनी का लक्ष्य अगले 2 से 3 वर्षों में चायोस के कुल एक हज़ार से भी ज्यादा आउटलेट्स खोलने के ऊपर हैं। ऐसे में कंपनी के द्वारा खुले तौर पर अपनी फ्रैंचाइज़ी लेने के लिए आवेदन मांगे जा रहे हैं। तो यदि आप चायोस की फ्रैंचाइज़ी लेना चाहते हैं तो बिना देर किये आज ही इसके लिए आवेदन कर दे।

चायोस कंपनी का बिज़नेस मॉडल (Chaayos franchise business model)

वैसे तो चायोस कंपनी ने अपनी शुरुआत चाय के कैफ़े से की थी लेकिन देखते ही देखते इसकी प्रसिद्धि बढ़ती चली गयी। अब यह ना केवल जगह जगह अपने कैफ़े खोलती हैं बल्कि अपने द्वारा बनाए कुछ उत्पाद अपनी वेबसाइट के जरिये ऑनलाइन बेचती भी हैं। उदाहरण के तौर पर बिस्कुट, चाय पत्ती, शहद व अन्य खाने पीने की आइटम। तो आप इनकी वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन शॉपिंग भी कर सकते हैं जिसका लिंक https://chaayos.com/collections/all हैं।

अब चायोस कंपनी के बिज़नेस मॉडल के अंतर्गत कंपनी अपने नाम से फ्रैंचाइज़ी देती हैं जिसका मालिक वह व्यक्ति स्वयं होता हैं। बीएस उस व्यक्ति को चायोस कंपनी के नियमों के अंतर्गत सब काम करना होता हैं और कमाई करनी होती हैं। इसके लिए कंपनी के द्वारा बहुत बड़े स्तर पर अभियान भी चल्या जा रहा हैं। यही कारण हैं कि जहाँ चायोस के कैफ़े कुछ समय पहले तक केवल 100 ही थे, वही अब 200 के पार हो चुके हैं। साथ ही कंपनी ने अगले कुछ वर्षों में इसे एक हज़ार तक ले जाने का लक्ष्य भी रखा हैं।

चायोस की फ्रैंचाइज़ी क्या होती है? (Chaayos franchise kya hai)

अब यदि आप चायोस की फ्रैंचाइज़ी को लेकर उलझन वाली स्थिति में हैं और यह जानना चाहते हैं कि आखिरकार यह होता क्या हैं और आप इसके तहत किस तरह से काम कर सकते हैं, तो अब हम इसी के बारे में ही बात करेंगे। दरअसल चायोस कंपनी की शुरुआत तो बहुत पहले हो गयी थी और इसके मालिक नितिन थे किंतु उनके द्वारा अपने बिज़नेस को बढ़ाने के लिए इसकी फ्रैंचाइज़ी देने का निर्णय किया गया। अब फ्रैंचाइज़ी क्या होती हैं कि जब किसी बिज़नेस को विस्तृत रूप देना हो तो उसकी अलग शहर में कमान अन्य व्यक्ति को दे दी जाती हैं।

उस शहर में वह व्यक्ति उसी कंपनी के नामा से अपना आउटलेट खोलता हैं और पैसे और जमीन भी खुद ही लगता हैं। चायोस कंपनी के द्वारा बस वहां यह देखा जाता हैं कि वहां कंपनी के सभी नियमों, दिशा निर्देशों व अन्य चीज़ों का कठोरता से पालन हो रहा हो। इसी के साथ वहां कंपनी द्वारा निर्धारित मेन्यू व अन्य खाने पीने  की आइटम मिलेगी। कंपनी के नाम के लिए संबंधित व्यक्ति से हर कमाई पर कुछ रुपए कमीशन लिया जाएगा। तो इस तरह से उस व्यक्ति को अपनी कंपनी के नाम पर फ्रैंचाइज़ी दे दी जाती हैं।

चायोस की फ्रैंचाइज़ी क्यों ले? (Chaayos franchise kyu le)

चायोस की फ्रैंचाइज़ी लेने के बाद आपको बहुत ही फायदा देखने को मिलेगा। ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि भारत देश में लोग कॉफ़ी को पीना कम पसंद करते हैं। फिर भी हम देखते आये हैं कि किस तरह से कॉफ़ी के कैफ़े कितने प्रचलित हो गए थे और उन्होंने बहुत कमाई भी की थी। अब चाय तो हर भारतीय का पसंदीदा पेय पदार्थ हैं और उनके द्वारा सुबह व शाम चाय को पिया जाता हैं।

तो अब यदि आप अपने शहर में चायोस का आउटलेट खोल लेते हैं तो यकीन मानिये इस पर पहले दिन से ही भीड़ लगनी शुरू हो जाएगी। साथ ही चायोस के कैफ़े में कई तरह की चाय की वैराइटी मिलती हैं जो अन्य कही नही मिलेगी। यहाँ चाय की वैराइटी कई तरह की होने के कारण ही यह बहुत तेजी के साथ आगे बढ़ रहा हैं और भारत के सभी शहरों में अपनी शाखाएं खोलने को आतुर हैं। ऐसे में यदि आप भी अपने शहर में इसका कैफ़े खोलेंगे तो बहुत ही फायदे में रहेंगे।

चायोस का आउटलेट कहां खोले? (Chaayos franchise kahan khole)

अब आपको यह देखना होगा कि आप अपने शहर में चायोस का कैफ़े कहां खोलेंगे। यह आपके बिज़नेस को आगे ले जाने में सबसे महत्वपूर्ण पड़ाव होगा क्योंकि आपके द्वारा गलत जगह का चुनाव आपके पूरे बिज़नेस को ठप कर देगा। कहने का अर्थ यह हुआ कि यदि आप अपने शहर की सुनसान जगह या सुरक्षित जगह या फिर ऐसी जगह जहाँ लोगों की कम भीड़ होती हो या लोगों का आना जाना कम होता हो, तो आपका बिज़नेस अच्छा होते हुए भी नही चल पाएगा।

ऐसे में आपको अपने शहर में किसी ऐसी जगह का चुनाव करना चाहिए जहाँ कोई प्रसिद्ध संस्थान, ऐतिहासिक स्थल, कॉलेज, यूनिवर्सिटी, विद्यालय, पार्क, मॉल, थेटर इत्यादि हो। आप चाहे तो अपने शहर के बाजार, रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, एअरपोर्ट, मंदिर इत्यादि के पास भी चायोस का कैफ़े खोल सकते हैं और बहुत सारा पैसा कमा सकते हैं। सही जगह पर अपना बिज़नेस शुरू करना एक सफल बिज़नेस की निशानी मानी जाती हैं।

चायोस की फ्रैंचाइज़ी लेने के लिए कितनी जमीन चाहिए? (Chaayos franchise ke liye jameen)

अब आपको चायोस का कैफ़े अपने शहर में खोलना हैं और आपने इसके लिए सही लोकेशन का चुनाव भी कर लिया हैं तो अगला लक्ष्य हैं एक बड़ी जमीन को अपने नाम पर या लीज पर लेने का। अब आप इसी से ही अनुमान लगा लीजिए कि यदि आपको कोई कैफ़े खोलना होगा तो वहां आपको खाने पीने की आइटम बनाने के लिए एक रसोई की व्यवस्था करनी होगी, बिल काटने और सर्व करने के लिए एक काउंटर की आवश्यकता होगी और लोगों के बैठने के लिए भी व्यवस्था करनी होगी।

ऐसे में यदि आप चायोस की फ्रैंचाइज़ी लेकर उसका कैफ़े खोलने जा ही रहे हैं तो आप यह पक्का कर ले कि निर्धारित जगह पर आपके पास कम से कम 500 वर्ग फुट की जगह तो हो ही। अब यह जगह कितनी बड़ी होगी यह आप विचार कर सकते हैं लेकिन यह न्यूनतम 500 वर्ग फुट होनी चाहिए अन्यथा आपको चायोस की फ्रैंचाइज़ी नही मिल पायेगी।

चायोस की फ्रैंचाइज़ी लेने के लिए आने वाला खर्चा (Chaayos franchise cost)

अब चायोस की फ्रैंचाइज़ी लेनी हैं और उसके अंतर्गत कैफ़े खोलना हैं तो निवेश भी तो करना ही होगा। कोई भी बिज़नेस बिना निवेश के नही चल सकता हैं और शुरूआती तौर पर तो वह पूरा पूरा निवेश मांगता हैं। इसी के साथ चायोस कंपनी भी तो आपसे सिक्यूरिटी व ब्रांड गीस के तौर पर कुछ रूपये लेगी। साथ ही उनके द्वारा आपके कैफ़े को डिजाईन किया जाएगा और उसका इंटीरियर सेट किया जाएगा। तो इसमें भी आपको उन्हें पैसे देने होंगे।

तो यदि चायोस की फ्रैंचाइज़ी लेने में होने वाले खर्चे की बात की जाए तो वह 20 से 30 लाख रुपए के आसपास होता हैं। हालाँकि इसमें जमीन की खरीद का खर्चा सम्मिलित नही हैं। बाकि सब चीज़े इसमें आ जाएगी जिसमें आपको खाने पीने की आइटम की मशीन और कच्चा माल मंगवाना होगा।

चायोस का कैफ़े खोलने के लिए आवश्यक लाइसेंस व डाक्यूमेंट्स (Chaayos franchise licence and documents)

अब आपको अपना बिज़नेस शुरू करना हैं तो उसका रजिस्ट्रेशन भी करवाना होगा, उसके लिए अन्य लाइसेंस भी लेने होंगे, GST नंबर लेना होगा इत्यादि। किसी भी बिज़नेस को शुरू करने से पहले यह सब कार्यवाही की जानी आवश्यक होती हैं। इसके साथ ही चायोस कंपनी भी आपको अपनी फ्रैंचाइज़ी देने से पहले आपकी पहचान सत्यापित करने के लिए सभी डाक्यूमेंट्स की मांग करेगी।

तो यदि आप सच में चायोस की फ्रैंचाइज़ी लेने के प्रति गंभीर हैं तो आप पहले से ही आपने सभी तरह के डाक्यूमेंट्स को चेक कर ले और यदि उनमे कोई खामी हैं या कोई नही हैं तो उसे तुरंत ही बनवा ले। साथ ही इस बिज़नेस को करने के लिए आपको किस किस तरह के लाइसेंस की जरुरत पड़ेगी, इसके बारे में भी पता कर ले।

चायोस की फ्रैंचाइज़ी लेने की प्रक्रिया (Chaayos franchise kaise le)

अब यदि आपको चायोस की फ्रैंचाइज़ी लेनी हैं और अपने शहर में भी उसका एक आउटलेट खोलना हैं तो सबसे पहले आप यह देख ले कि कही आपके शहर में इसका आउटलेट पहले से तो नही खुला हुआ हैं। यदि हां, तो आपके द्वारा चुनी गयी जगह उससे कितनी दूर हैं और क्या वह जगह सही रहेगी, यह सब देख ले। यदि आपके शहर में चायोस का आउटलेट पहले से नही खुला हुआ हैं तो आपको चायोस की फ्रैंचाइज़ी मिलने की संभावना बढ़ जाएगी।

तो इसके लिए कंपनी के द्वारा ऑनलाइन किसी भी तरह का फॉर्म या लिंक नही दिया हुआ हैं। तो यदि आप चायोस की फ्रैंचाइज़ी लेना ही चाहते हैं तो आपको उनके आधिकारिक फोन नंबर पट संपर्क करना होगा। चायोस का फोन नंबर 18001202424 है जहाँ पर कॉल करके आप चायोस की फ्रैंचाइज़ी लेने के लिए आवेदन कर सकते हैं। आपके द्वारा बताये जाने पर वे आपको आगे की प्रक्रिया के बारे में बता देंगे।

साथ ही चायोस की फ्रैंचाइज़ी देने वाली टीम आपसे संपर्क करेगी और आपको कुछ डाक्यूमेंट्स और जगह की फोटोज सबमिट करने को कहा जाएगा। उनके द्वारा आपसे यह भी पूछा जाएगा कि क्या वह जगह आपके नाम पर हैं या लीज पर हो और उसके सब साक्ष्य भी मांगे जाएंगे। इसके बाद बात आगे बढाई जाएगी और सब सही रहता हैं तो आपको चायोस की फ्रैंचाइज़ी दे दी जाएगी।

चायोस की फ्रैंचाइज़ी मिलने के बाद उनकी टीम के द्वारा आपके कैफ़े का पूरा सेटअप किया जाएगा और इसे तैयार करके ही आपको सुपुर्द किया जाएगा। इसी दौरान चायोस कंपनी के द्वारा आपको बिज़नेस चलाने की संपूर्ण ट्रेनिंग दी जाएगी ताकि आप शुरुआत से ही बिज़नेस चलाना सीख जाए। इसके बाद आप अपना चायोस का कैफ़े खोलकर कमाई करना शुरू कर सकते हैं।

चायोस का कैफ़े खोलने के फायदे (Chaayos ki franchise lene ke fayde)

जैसा कि हमने आपको ऊपर ही बताया कि चायोस का नाम केवल आज से ही नही बल्कि कई समय से बहुत प्रसिद्ध हैं। उसका मुख्य कारण हैं इनके द्वारा बनाई जाने वाली चाय और उसमे कई तरह की वैराइटी भी। इसमें मिलने वाली वैराइटी और स्वाद के कारण ही लोग यहाँ खींचे चले आते (Chaayos franchise benefits in Hindi) हैं और इसका आनंद उठाते हैं। साथ ही चायोस कैफ़े का इंटीरियर भी लोगों को बहुत पसंद आता हैं।

चायोस की फ्रैंचाइज़ी खोलने का दूसरा सबसे बड़ा फायदा यह हैं कि यहाँ पर लोग केवल बैठकर ही ऑर्डर नही करने आते हैं बल्कि फोन पर या ऑनलाइन ऑर्डर भी किया जा सकता हैं। ऐसे में आपको उनके यहाँ डिलीवरी करनी होती हैं और पैसे कमाने होते हैं। बहुत से लोग बस यहाँ से ऑर्डर करके सामान को ले भी जाते हैं। तो यह भी चायोस के बिज़नेस को बढ़ता हैं। इस तरह से आप चायोस की फ्रैंचाइज़ी लेकर बहुत ही फायदे में रहने वाले हैं क्योंकि यह सामान को बेचने के हरसंभव तरीके को ओपन रखता हैं।

चायोस की फ्रैंचाइज़ी कैसे ले – Related FAQs

प्रश्न: चायोस कंपनी के मालिक कौन है?

उत्तर: चायोस कंपनी के मालिक का नाम नितिन है।

प्रश्न: क्या चायोस चाय का कैफ़े है?

उत्तर: हां, चायोस एक चाय का कैफ़े है जहाँ चाय की अलग अलग वैराइटी मिलती हैं।

प्रश्न: क्या चायोस का कैफ़े खोलना फायदेमंद रहेगा?

उत्तर: चायोस का कैफ़े खोलना पूर्ण रूप से लाभ में रहने वाला बिज़नेस रहेगा क्योंकि वर्तमान समय में इसकी प्रसिद्धि बहुत बढ़ चुकी है।

प्रश्न: चायोस की शुरुआत कब हुई थी?

उत्तर: चायोस की शुरुआत वर्ष 2011 में हुई थी।

तो इस तरह से आज आपने जान लिया कि यदि आप चायोस की फ्रैंचाइज़ी लेने जा रहे हैं तो उसमे आपको शुरू से लेकर अंत तक किस प्रक्रिया का पालन करना होगा। बताई गयी प्रक्रिया का पालन करते हुए ही आपको चायोस की फ्रैंचाइज़ी मिल पायेगी और आप अपने शहर में एक सफल बिज़नेस की नींव रख पाएंगे।

शेफाली बंसल
शेफाली बंसल
इनको लिखने में काफी रूचि है। इन्होने महिलाओं की सोशल मीडिया ऐप व वेबसाइट आधारित कंपनी शिरोस में कार्य किया। अभी वह स्वतंत्र रूप में लेखन कार्य कर रहीं हैं। इनके लेख कई दैनिक अख़बार और पत्रिकाओं में प्रकाशित हो चुके हैं।
[fluentform id="3"]

Leave a Comment