Check Chandigarh Bijli Bill in Hindi : दोस्तों, आज हम आपको भारत के केंद्रशासित प्रदेश चंडीगढ़ में ऑनलाइन बिजली बिल चेक करने का तरीका बताने जा रहे हैं। चंडीगढ़ बिजली बिल चेक करने का तरीका बेहद आसान है। बस आपको थोड़ी सी जानकारी की जरूरत है।
ताकि ऑनलाइन Chandigarh Bijli Bill Check करते समय आपको किसी प्रकार की कोई असुविधा का सामना न करना पड़े। चंडीगढ़ के Electricity Department ने आम लोगों की सुविधा के लिये पोर्टल पर ऑनलाइन बिजली बिल देखने की सेवा प्रदान कर दी है।
आपकी जानकारी के लिये दें कि चंडीगढ़ का बिजली विभाग अब राज्य में Chandigarh Bijli Bill की Hard Copy घर घर भेजना बंद करने जा रहा है। ऐसे में सभी लोगों को अपने चंडीगढ़ बिजली बिल का स्टेटस ऑनलाइन ही चेक करना पड़ेगा।
इसलिये आज हम आपको How to Check Chandigarh Electricity Bill Online के बारे में विस्तार से व बहुत ही आसान भाषा में जानकारी प्रदान करने जा रहे हैं। कृप्या पोस्ट को ध्यानपूर्वक पढ़ें। ताकि इसका प्रोसेस आसानी से समझ आ सके।
Chandigarh Bijli Bill से संबंधित हमें कौन कौन सी जानकारी प्राप्त होगी?
जैसा कि हमनें आपको ऊपर बताया कि Chandigarh Electricity Department अपने बिजली उपभोक्ताओं को बिजली बिल की हार्ड कॉपी भेजना बंद कर रहा है। ऐसे में आपको अपने चंडीगढ़ बिजली बिल से संबंधित सभी जानकारी पाने के लिये Online Process Follow करना होगा।
इससे पहले चंडीगढ़ विद्धुत विभाग अपने कसटमर्स को उनके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर SMS के माध्यम से Chandigarh Bijli Bill भेज चुका है। लेकिन अब Electricity Department तथा ई-संपर्क की वेबसाइट के माध्यम से भी चंडीगढ़ बिजली बिल देखने व चेक करने की सुविधा प्रदान कर दी गयी है।
Chandigarh Bijli Bill देखने के लिये Important Document List
- Consumer Account No.
- पेमेंट वॉलेट ऐप
- हाईस्पीड डेटा
- यूपीआई आईडी
- 4G मोबाइल हैंडसेट
- Also Read :
- उत्तराखंड सीएम सौर स्वरोजगार योजना में आवेदन कैसे करें?
- हिमांचल प्रदेश राशन कार्ड लिस्ट कैसे देखें?
Chandigarh Bijli Bill Online देखने के लिये Consumer Account No कहां से मिलता है?
How to Get Consumer Account No for Chandigarh Bijli Bill Online : दोस्तों, चंडीगढ़ बिजली बिल ऑनलाइन देखने के लिये आपके पास विद्धुत विभाग द्धारा जारी उपभोक्ता संख्या होना बहुत जरूरी है। बिना उपभोक्ता संख्या इंटर किये आप अपना बिजली बिल घर बैठे नहीं देख पायेंगें।
इसलिये हम बताने जा रहे हैं कि आप इस Consumer Account No को कहां से और कैसे प्राप्त कर सकते हैं।
आपके घर में चंडीगढ़ इलेक्ट्रिसिटी डिपार्टमेंट के द्धारा भेजा गया पुराना बिजली बिल तो होगा ही। आप इस बिल को ध्यान पूर्वक देखें। आपको इस बिल में अपनी उपभोक्ता संख्या नजर आ जायेगी।
यदि आपके पास पुराना बिजली बिल नहीं है, तो चिंता की कोई बात नहीं, आप चंडीगढ़ विद्धुत विभाग के कार्यालय में जकर व अपनी मीटर संख्या बता कर भी Consumer Account No प्राप्त कर सकते हैं।
चंडीगढ़ इलेक्ट्रिसिटी डिपार्टमेंट की वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन बिजली बिल कैसे देखें?
चंढीगढ़ में विद्धुत सप्लाई का काम Electricity Department के द्धारा किया जाता है। ऐसे में आप अपना बिजली बिल चंडीगढ़ विद्धुत विभाग की आधिकारिक वेबसाइट chdengineering.gov.in पर जाकर देख सकते हैं।
आप जैसे ही ऊपर दिये गये लिंक पर क्लिक करते हैं, वैसे ही आप विद्धुत विभाग की ऑफीशियल वेबसाइट के होम पेज पर पहुंच जाते हैं।
- यहां आपको Right Side में View Your Bill & Check Your Bill के 2 Option दिखाई पड़ते हैं।
- आप यहां View Your Bill पर क्लिक करें।
- इतना करते ही Next Page ओपन होता है।
- यहां सबसे पहले अपनी Consumer Account No भरें।
- इसके बाद अपना मीटर नंबर डालें।
- कैप्चा कोड इंटर करें।
- अंत में Show Bill पर क्लिक करें।
- इतना करते ही आपको अपना Chandigarh Bijli Bill दिखाई पड़ने लगता है।
- अब आप चाहें तो इसका प्रिंट आउट भी निकाल सकते हैं।
- Also Read :
- अपना बिजली कनेक्शन कैसे कटवायें?
- दिल्ली बिजली बिल देखने का तरीका क्या है?
चंडीगढ़ बिजली डिपार्टमेंट की साइट पर अपने बिजली बिल की खपथ कैसे चेक करें?
यदि आप अपने बिजली बिल का निरीक्षण कर यह जानना चाहते हैं कि आपके घर में कब कब और कितनी बिजली की खपथ हुई है। तो इसके लिये आप सबसे पहले आप ऊपर बताये गये तरीके से चंडीगढ़ विद्धुत विभाग की आधिकारिक वेबसाइट के होम पेज पर जायें और वहां दिखाई पड़ रहे Check Your Bill के विकल्प पर क्लिक करें।
- आपके द्धारा क्लिक करते ही नया पेज ओपन होता है।
- यहां आपको Category Select करने को बोला जायेगा।
- आप Domestic Supply / Commercial Supply पर क्लिक करना है।
- क्लिक करते ही नया पेज खुलता है।
- आप यहां अपना Account Number Enter करें।
- फिर Meter Number Enter करें।
- अंत में View Bill पर क्लिक करें।
- इतना करते ही बिजली बिल डाटा शो होने लगता है और आप इसे चेक कर सकते हैं।
Paytm App से Chandigrah Bijli Bill Online Check कैसे करें?
Paytm-App से Chandigrah Bijli Bill Online Check किया जा सकता है, साथ ही तुरंत बिजली बिल का Payment भी किया जा सकता है।
- सबसे पहले आप अपने Mobile Phone में Paytm ऐप को Google Play Store के जरिये डाउनलोड कर लें।
- इसके बाद पेटीएम Open करें।
- यहां Recharge & Pay Bills का Option दिखाई पड़ेगा। इस पर Click करें।
- इसके बाद आपको Electricity का Option नजर आएगा। आप इस पर Click करें।
- Next Page पर पहुंचते ही यहां सबसे पहले Select State वाले कॉलम में Chandigrah का चयन करना है।
- इसके बाद आपको Select Board वाले कॉलम में अपनी बिजली प्रदाता कंपनी का चयन करना है। जैसे हम यहां आपकी सुविधा के लिये Chandigrah Electricity Department का चयन कर रहे हैं।
- इतना करते ही आपसे अपना Consumer Account Number डालने को बोला जाएगा। आप यहां अपनी उपभोक्ता ID डालें और Proceed बटन पर क्लिक करें।
- इतना करते ही आपके सामने वर्तमान बिल की स्थिति खुल कर सामने आ जाएगी। जिसमें आपको उतनी Amount दिखाई देगी, जितनी बिजली आप अपने घर में इस्तेमाल कर चुके हैं।
PhonePe App से चंडीगढ़ बिजली बिल Status कैसे देखें?
आप अपना Chandigrah बिजली बिल फोन-पे App पर भी देख सकते हैं। यह उन मोबाइल Users के लिये बढि़या है, जो लेनदेन के लिये Phone Pe ऐप इस्तेमाल करते हैं।
- सबसे पहले आप अपने मोबाइल में Phone Pe App डाउनलोड करके Register कर लें।
- इसके बाद App ओपन कीजिये।
- होम-पेज पर आपको Electricity का विकल्प नजर आएगा। आप इस पर Click करें।
- इसके बाद आप Billers का चयन करें। ध्यान रहे आप जिस राज्य में रहते हैं आपको उसी राज्य का Billers का चयन करना होगा।
- अब Next Step में आपको Business Partner Number (BP) Fill करने को बोला जाएगा। आप यहां अपना नंबर भरें। यह आपका अकाउंट नंबर होगा। जिसे प्राप्त करने का तरीका ऊपर बताया गया है।
- आप BP नंबर डालने के बाद Submit बटन पर Click करें।
- Electricity Number सबमिट करने पर फोन-पे App आपसे रिमाइंडर भेजने की अनुमति मांगेगा। यदि आप रिमांइडर प्राप्त करना चाहते हैं तो आप Yes पर क्लिक कर सकते हैं। अन्यथा इसकी कोई आवश्यक्ता नहीं है।
- इतना करते ही आपको अपना यूपी बिजली बिल मोबाइल स्क्रीन पर दिखाई पड़ने लगेगा। यदि आप चाहें तो तुरंत इस बिल का भुगतान भी कर सकते हैं।
तो दोस्तों यह थी हमारी आज की पोस्ट चंडीगढ़ बिजली बिल कैसे देखें? ग्रामीण चंडीगढ़ बिजली बिल कैसे देखें? Check Chandigarh Bijli Bill यदि आप Check Chandigrah Electricity Bill Online से संबंधित कोई अन्य प्रश्न पूछना चाहते हैं तो आप हम से कमेंट बॉक्स के जरिये पूछ सकते हैं।