|| ChatGPT की फुल फॉर्म? ChatGPT एप क्या है? इसे किसने विकसित किया है? इसकी गूगल से तुलना क्यों की जा रही है? (Full form of ChatGPT? What is ChatGPT app? Who has developed this app? Why it is being compared with Google?) ||
इन दिनों आपको कस्टमर केयर एक्जीक्यूटिव की तरह अपने सवालों का जवाब देते चैटबोट दिखते होंगे। जैसे मान लीजिए कि आपने एचडीएफसी बैंक की वेबसाइट को ओपन किया है तो आपको साइड में एक आइकन फ़्लैश होते नजर आ जाएगा Ask Eva. इस पर क्लिक करते ही आपके सामने एक विंडो खुल जाती है और आप अपने सवाल टाइप कर आपके क्रेडिट कार्ड प्री अप्रूव्ड लोन आफर आदि की जानकारी ले सकते हैं। इसी प्रकार रेलवे एवं अन्य कई कंपनियां ग्राहकों से संवाद के लिए चैटबोट इस्तेमाल करती हैं। इन दिनों एक नए चैटबोट सिस्टम ChatGPT की बहुत चर्चा है। आज इस पोस्ट में हम आपको इसी के संबंध में विस्तार से जानकारी देंगे। आइए, शुरू करते हैं-
चैटबोट का क्या अर्थ है? (What is the meaning of chatbot?)
दोस्तों, चैटबोट दो शब्दों से मिलकर बना है। एक चैट (chat) और एक बोट (bot)। यहां चैट का मतलब होता है किसी से बातचीत अथवा संवाद करना। वहीं, बोट का अर्थ है कोई साफ्टवेयर अथवा रोबोटिक मशीन। यानी चैटबोट एक बातचीत करने वाला साफ्टवेयर/रोबोटिक मशीन है। आपने देखा होगा कि विभिन्न बैंकों की वेबसाइट पर एक चैटबोट के जरिए आप बैंकों की विभिन्न योजनाओं के बारे में जानकारी ले सकते हैं अथवा अपने सवाल पूछ सकते हैं। यह ग्राहकों की सहायता के लिए बनाए गए हैं।
ChatGPT की फुल फॉर्म क्या है? (What is the full form of ChatGPT?)
दोस्तों, इन दिनों तकनीक और इंटरनेट की दुनिया में ChatGPT का शोर है। यह क्या है इस पर प्रकाश डालने से पूर्व आइए आपको सबसे पहले इसकी फुल फॉर्म बताते हैं। मित्रों, ChatGPT की फुल फॉर्म चैट जेनेरेटिव प्री-ट्रेंड ट्रांसफार्मर्स (Chat generative pre-trend transformers) है। यानी यह सिस्टम ग्राहकों की अपेक्षाओं पर खरा उतरने के लिए पूर्व प्रशिक्षित है।
ChatGPT क्या है? (What is ChatGPT?)
दोस्तों, अब सबसे महत्वपूर्ण बात। आखिर यह ChatGPT क्या है, जिसका चर्चा इन दिनों हर किसी की जुबान पर है? दोस्तों, आपको बता दें कि यह एक आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस चैटबोट सिस्टम (artificial intelligence chatbot system) है। सरल शब्दों में कहें तो यह ऑनलाइन (online) देखे जाने वाली स्वचालित ग्राहक सहायता चैट (customer help chat) के समान है। आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (artificial intelligence) और मशीन लर्निंग (machine learning) द्वारा इसे ट्रेंड किया गया है। यह एप्लिकेशन (application) मानव संवाद को समझ सकता है।
आपसी बातचीत के माध्यम से जानकारी प्रदान कर सकता है और आपके सवालों के जवाब दे सकता है। बिल्कुल ऐसे जैसे कि आप अपने किसी दोस्त से बात कर रहे हों। इसका कम्युनिकेशन यानी आपसी बातचीत पर आधारित प्रारूप (format) ही इसकी खासियत है। यह ह्यूमन कम्युनिकेशन (human communication) यानी दो मानवों के बीच होने वाले संवाद को समझता है। गलतियों को स्वीकार करता है और अनुपयुक्त अनुरोधों को अस्वीकार भी करता है।
विस्तार से कहें तो यह आपसे साथ बातचीत करने के अलावा और भी बहुत कुछ कर सकता है। जैसे यह लैंग्वेज ग्रामर यानी भाषाई व्याकरण को सही करने, कठिन बात का सरलीकरण करने, बातचीत के शीर्षक को इमोजी में बदलने और यहां तक कि पायथन कोड में बग को ठीक करने की क्षमता भी रखता है। कठिन दार्शनिक और भावनात्मक प्रश्नों का उत्तर भी देता है। एक चैटबोट से और क्या चाहिए दोस्तों? आपको बता दें कि इसमें लेखन के समय इस्तेमाल के लिए इसमें 49 विभिन्न टूल्स दिए गए हैं।
इसे किसके द्वारा विकसित किया गया है? (Who has developed this?)
मित्रों, आपको जानकारी दे दें कि इस सिस्टम को सैम ऑल्टमैन (Sam Altman) की कंपनी openAI द्वारा 30 नवंबर, 2022 को लांच किया गया है। आपको बता दें दोस्तों कि ऑल्टमैन ने इस कंपनी को आज से करीब 7 वर्ष पूर्व सन् 2015 में एलन मस्क (Allon Musk) के साथ मिलकर शुरू किया था। आप शायद ही जानते हों कि ऑल्टमैन बीएनबी, रेडिट, असाना और pintrest में निवेशक (investor) भी हैं।
उनका इस कंपनी को बनाने का मकसद था कि ऐसी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (artificial intelligence) विकसित (develop) की जाए, जिससे सभी लोगों के साथ मिलकर काम किया जा सके और जो सभी के काम आ सके। जब से openAI की स्थापना हुई है, ऑल्टमैन एवं उनकी टीम GPT- 3 को रिलीज कर चुकी है।
आपको बता दें दोस्तों कि यह एक लैंग्वेज मॉडल (language model) है जिसे इंटरनेट पर उपलब्ध खरबों शब्दों पर महारत हासिल है। हाल ही में ऐलान किया गया था कि GPT-3 माइक्रोसॉफ्ट बिजनेस ग्राहकों (microsoft business customers) के लिए उपलब्ध है। इन दिनों OpenAI का यह ChatGPT AI app दुनिया भर में वायरल हो रहा है। अभी यह रिस्पांस (response) आधारित है और स्वयं के सुधार पर लगातार फोकस कर रहा है। इसके लिए यह यूजर्स के सामने फिलहाल रिसर्च रिव्यू फ़ार्म में उपलब्ध है। OpenAI की इस प्रतिक्रिया अवधि के दौरान फिलहाल ChatGPT इस्तेमाल करने के लिए निःशुल्क है।
Android पर ChatGPT AI का इस्तेमाल कैसे कर सकते हैं? (How to use ChatGPT AI on Android?)
दोस्तों, आपको जानकारी दे दें कि वर्तमान में iPhone अथवा iOS के लिए कोई स्टैंडअलोन ChatGPT एप नहीं है। इस सिस्टम को अभी तक Android के Google Play Store या Apple के एप स्टोर के लिए एक एप के रूप में जारी किया जाना बाकी है। फिलवक्त, आप इसे सिर्फ OpenAI वेबसाइट अथवा GPT-3 API के माध्यम से ही एक्सेस (access) कर सकते हैं। इसके इस्तेमाल का सबसे सीधा तरीका OpenAI वेबसाइट ही है। इसके लिए आपको अपने आईफोन पर सफारी (Safari) या क्रोम (chrome) जैसे वेब ब्राउजर (web browser) का इस्तेमाल करना होगा।
ChatGPT के लिए openAI पर एकाउंट कैसे बनाएं? (How to make your account on openAI for ChatGPT?)
मित्रों, जैसा कि हमने आपको बताया कि अभी आप इसे openAI की वेबसाइट से ही एक्सेस कर सकते हैं। इसके लिए पहले आपको वेबसाइट पर अपना एकाउंट बनाना होगा, जिसकी प्रक्रिया इस प्रकार से है-
- सबसे पहले openAI की आधिकारिक वेबसाइट (official website) https://openai.com/ पर जाएं। यहां होमपेज पर आपको एक बैनर दिखाई देगा, जिस पर लिखा होगा-Try ChatGPT।
- आपको इस option पर क्लिक करना होगा। इसके बाद आपको Login/sign-up का ऑप्शन दिखाई देगा
- यदि आपका एकाउंट बना है तो आप सीधे Login कर अपने सवाल पूछ सकते हैं। यदि आपका इस पर खाता नहीं है तो आपको sign-up पर क्लिक करना होगा।
- अब आपसे आपकी ईमेल आईडी (Email ID) एवं पासवर्ड (password) दर्ज करने को कहा जाएगा। अब आपको अपना ईमेल वेरिफाई करने के लिए कहा जाएगा।
- इतना करने के पश्चात वेबसाइट आपसे आपका मोबाइल नंबर मांगेगी। यह नंबर दर्ज होने के बाद आपके मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी (OTP) आएगा।
- आपको यह ओटीपी सामने दिख रहे box में दर्ज कर अपना मोबाइल नंबर सत्यापित (verify) करना होगा। अपना एकाउंट सेटअप हो जाने के बाद आप open playground विकल्प पर क्लिक कर सवाल पूछ सकते हैं।
ChatGPT की गूगल से तुलना क्यों की जा रही है? (Why ChatGPT is being compared with Google?)
मित्रों, आइए अब आपको बताते हैं कि ChatGPT की गूगल से तुलना क्यों की जा रही है? दरअसल, गूगल भी यूजर्स के सवालों का जवाब देता है। यह तो आप जानते हैं कि गूगल एक शक्तिशाली सर्च इंजन (search engine) है। यह सवालों के जवाब में कई विकल्प पेश करता है। यहीं इसकी तुलना ChatGPT से इसलिए की जा रही है, क्योंकि यह किसी सवाल का एक एवं अधिक सटीक जवाब देता है।
विशेष बात यह है कि यह यूजर से हुए संवाद के 3000 शब्दों को स्टोर अवश्य कर लेता है, लेकिन पुरानी चैट को एक्सेस नहीं कर पाता। लिहाजा, सेफ भी है। आपको बता दें दोस्तों कि कई लोग इसे गूगल के लिए खतरा भी बता रहे हैं, लेकिन अभी इस संबंध में कुछ भी कहना बेहद जल्दबाजी होगी।
- हंता वायरस क्या है? कैसे संक्रमित करता है? हंता वायरस के लक्षण एवं बचाव के उपाय
- विशाल मेगा मार्ट फ्रेंचाइजी कैसे खोले? लागत, मुनाफा, नियम व शर्ते | (Vishal Mega Mart Franchise in Hindi)
- ड्रॉपशीपिंग का बिज़नेस कैसे शुरू करे? | लागत, मुनाफा, नियम व शर्ते | Dropshipping Business in India in Hindi
- सीएससी से लेबर कार्ड रिन्यू कैसे करें? CSC se labour card renew kaise kare
- एक भाई के अधिकार क्या-क्या हैं? What are the rights of a brother?
चैटबोट से क्या तात्पर्य है?
इसे संवाद करने वाली एक रोबोटिक मशीन की संज्ञा दी जा सकती है।
ChatGPT क्या है?
यह एक आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस चैटबोट सिस्टम है।
इस चैटबोट की क्या खासियत है?
यह मानव संवाद को समझता है। दर्शन एवं भावनात्मक सवालों के जवाब देने, व्याकरण सही करने, कोडिंग आदि में भी सक्षम है।
ChatGPT को किसने विकसित किया है?
इस एआई एप को सैम आल्टमैन की कंपनी openAI ने विकसित किया है।
सैम आल्टमैन ने यह कंपनी कब और किसके साथ मिलकर स्थापित की?
सैम आल्टमैन ने यह कंपनी आज से सात वर्ष पूर्व सन् 2015 में दुनिया के सबसे अमीर लोगों में से एक एलन मस्क के साथ मिलकर स्थापित की थी।
इस ChatGPT एप को कैसे एक्सेस किया जा सकता है?
इस ChatGPT एप को openAI की वेबसाइट पर एकाउंट बनाकर एक्सेस किया जा सकता है।
openAI पर एकाउंट बनाने की क्या प्रक्रिया है?
इस प्रक्रिया के बारे में हमने आपको ऊपर पोस्ट में विस्तार से बताया है। आप वहां से पढ़ सकते हैं।
दोस्तों, हमने आपको इस पोस्ट (post) में ChatGPT के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उम्मीद करते हैं कि यह जानकारी आपके लिए बेहद उपयोगी रहेगी। इस पोस्ट को लेकर यदि आपका कोई सवाल अथवा सुझाव है तो उसे नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स (comment box) में कमेंट (comment) करके आप हम तक पहुंचा सकते हैं। ।।धन्यवाद।।
—————