|| छत्तीसगढ़ ईडब्ल्यूएस फ्री कोचिंग योजना (chattisgarh EWS free coaching scheme) सामान्य वर्ग के EWS स्टूडेंट्स को फ्री कोचिंग, प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए EWS छात्रों को मुफ्त शिक्षा, प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए EWS, OBC स्टूडेंट्स को मुफ्त कोचिंग ||
हमारे देश में ऐसे बहुत से छात्र छात्राएं हैं, जो पैसा न होने या घर की आर्थिक स्थिति अच्छी न होने की वजह से अपनी पढ़ाई को अधूरा छोड देते हैं। ऐसे भी हजारों छात्र छात्राएं हैं, जो प्रतियोगी परीक्षा उत्तीर्ण करना चाहते हैं, लेकिन वित्तीय स्थिति ठीक न होने के चलते कोचिंग आदि नहीं ले पाते, जिससे वे अपने सपने पूरे करने से वंचित रहते हैं।
लेकिन छत्तीसगढ़ (chattisgarh) में अब ऐसा नहीं होगा। यहां मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (CM Bhupesh baghel) ने ईडब्ल्यूएस यानी आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (economically weaker section) के छात्र छात्राओं के लिए भी फ्री कोचिंग (free coaching) का प्रावधान किए जाने की घोषणा की है। आज इस पोस्ट में हम आपको इस प्रावधान के बारे में विस्तार से बताएंगे। आइए, शुरू करते हैं-
छत्तीसगढ़ फ्री कोचिंग योजना क्या है? (What is chattisgarh free coaching scheme?)
दोस्तों, इससे पूर्व कि हम छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की ईडब्ल्यूएस के छात्रों को फ्री कोचिंग संबंधी घोषणा के बारे में विस्तार से बताएं, आइए पहले जान लेते हैं कि छत्तीसगढ़ सरकार फ्री छत्तीसगढ़ ईडब्ल्यूएस फ्री कोचिंग योजना क्या है? मित्रों, आपको जानकारी दे दें कि राज्य के अनुसूचित जाति/जनजाति (sc/St), अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) के अभ्यर्थियों को अखिल भारतीय मेडिकल एवं इंजीनियरिंग प्रतियोगी परीक्षाओं (All India medical and engineering competitive exams) के लिए सरकार पहले से ही मुफ़्त कोचिंग (free coaching) की सुविधा दे रही है।
समाज कल्याण विभाग (social welfare department) की देख रेख में छत्तीसगढ़ ईडब्ल्यूएस फ्री कोचिंग योजना का संचालन किया जा रहा है। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर (Raipur) के साथ ही इसके प्रमुख शहरों बिलासपुर (bilaspur), दुर्ग (durg) एवं भिलाई (bhilai) के प्रतिष्ठित कोचिंग संस्थानों में इन छात्र छात्राओं को मुफ्त कोचिंग सुविधा मुहैया कराई जा रही है।
छत्तीसगढ़ ईडब्ल्यूएस फ्री कोचिंग योजना डिटेल्स –
योजना का नाम | छत्तीसगढ़ ईडब्ल्यूएस फ्री कोचिंग योजना |
योजना का उद्देश्य | ईडब्ल्यूएस छात्रों फ्री कोचिंग प्रदान करना |
योग्यता | ईडब्ल्यूएस एंव गरीब प्रतिभाशाली छात्र |
कोचिंग किस सत्र से शुरू होगी | 2022-23 |
किसने शुरू की ये योजना | मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह बघेल |
छत्तीसगढ़ के सीएम ने ईडब्ल्यूएस छात्रों के लिए क्या घोषणा की है? (What declaration chattisgarh cm has made for EWS students?)
आइए, अब एक नजर डालते हैं कि छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह बघेल ने आर्थिक रूप से कमजोर यानी ईडब्ल्यूएस छात्र छा़त्राओं के लिए क्या घोषणा की है। मित्रों, आपको बता दें कि अनुसूचित जाति/जनजाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग के उम्मीदवारों के साथ ही ईडब्ल्यूएस छात्र छात्राओं को भी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी के लिए मुफ्त कोचिंग का प्रावधान (provision for free coaching) किए जाने की घोषणा की है।
मुख्यमंत्री की ईडब्ल्यूएस छात्रों को फ्री कोचिंग की घोषणा के बाद क्या होगा? (What will happen after the CM’s free coaching to EWS declaration students?)
साथियों, आपको जानकारी दे दें कि इस प्रावधान के पश्चात प्रदेश के करीब 400 अनुसूचति जाति/जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग के छात्र -छात्राओं के साथ ही आर्थिक रूप से कमजोर छात्र छात्राएं भी प्रदेश के प्रतिष्ठित कोचिंग संस्थानों में फ्री शिक्षा प्राप्त कर सकेंगे। मुख्यमंत्री भूपेश सिंह बघेल की इस घोषणा के बाद आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के छात्र छात्राओं में उत्साह का माहौल है। उन्हें लग रहा है कि इस व्यवस्था के बाद वे भी प्रतियोगी परीक्षाओं में उत्तीर्ण होकर अपनी जिंदगी बना सकेंगे।
ईडब्ल्यूएस अभ्यर्थियों को भी फ्री कोचिंग की घोषणा के पीछे सीएम की मंशा क्या है? (What is CM’s object behind declaration of free coaching facility to EWS students too?)
दोस्तों, आपको बता दें कि इस घोषणा के पीछे सरकार का उद्देश्य यह है कि आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों की वित्तीय कठिनाईयों की वजह से इनके मेधावी छात्र छात्राओं की पढ़ाई न रूकने पाए। दूसरे, यह पहल उन छात्र छात्राओं के लिए मददगार होगी, जो करियर विकल्प के तौर पर प्रतियोगी परीक्षाओं में शिरकत करना चाहते हैं।
मुख्यमंत्री की घोषणा के बाद छात्र छात्राएं किन किन परीक्षाओं की कोचिंग फ्री ले सकेंगे? (What exams EWS students can take free coaching of after CM’s declaration?)
आपको बता दें दोस्तों कि अनुसूचित जाति/जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग एवं आर्थिक रूप से कमजोर छात्र छा़ाओं को कोचिंग प्रदान करने के लिए सीएम द्वारा संबंधित विभाग को निर्देश दिए गए हैं। फिलहाल की व्यवस्था के तहत आर्थिक रूप से कमजोर छात्र छात्राओं को प्रदेश के रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग एवं भिलाई के प्रतिष्ठित कोचिंग संस्थानों में कोचिंग दी जाएगी।
इन परीक्षाओं में पीएमटी (PMT), पीईटी (PET), एनएसटीई (NSTE), जेईई एडवांस (JEE-Advance), जेईई मेन (JEE-main), नीट (NEET), सीए/सीएस (CA/CS) एवं एनडीए (NDA) जैसी प्रवेश परीक्षाओं (entrance exam) के लिए मुफ्त कोचिंग शामिल है।
कोचिंग सुविधा किस सत्र से शुरू होगी? (From which session free coaching will start)
मित्रों, आपको बता दें कि इस सुविधा को संबंधित वर्ग तक पहुंचाने के लिए छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश सिंह बघेल की ओर से अधिकारियों को दिशा निर्देश जारी कर दिए गए हैं। 2022-23 सत्र से ही इस व्यवस्था को आरंभ किया जाएगा। इस सुविधा के प्रारंभ हो जाने के बाद से छात्रों को अपने देखे सपनों को कोचिंग के जरिए पुख्ता तरीके से पूरा करने में सहायता मिलेगी।
प्रतियोगी परीक्षाओं की प्राइवेट कोचिंग पर कितना खर्च आता है? (How much expenses are there associated with free coaching?)
मित्रों, यहां आपके मन में यह सवाल अवश्य उठ रहा होगा कि प्रतियोगी परीक्षाओं की प्राइवेट कोचिंग पर कितना खर्च आता है? तो आपको बता दें कि यह खर्च हजारों से शुरू होकर लाखों रुपए तक में पहुंच जाता है। इन दिनों कोचिंग कराने के नाम पर कई बड़े ब्रांड विकसित हो गए हैं, जो छात्र छात्राओं की कोचिंग का लाखों का बजट बैठा देते हैं।
ऑनलाइन कोचिंग के साथ ही क्लासरूम कोचिंग, अनुभवी शिक्षकों का मार्गदर्शन, पूर्व में रहे टॉपरों की लिस्ट दिखाकर यह छात्र छात्राओं एवं परिजनों को अपनी ओर आकर्षित करने की हरसंभव कोशिश करते हैं। लाखों का विज्ञापन देते हैं।
यद्यपि ऐसा नहीं कि ये तमाम संस्थान बेकार हैं। ढेर सारे ऐसे हैं, जो छात्र छात्राओं को अच्छी तैयारी अवश्य कराते हैं, लेकिन इनका खर्च भुगतना सबके बस की बात नहीं होती। ऐसे में कई मां बाप तो अपने जिगर के टुकड़ों को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने के लिए कर्ज उठाने से भी नहीं चूकते।
लेकिन कई ऐसे होते हैं, जो इतना इंतजाम नहीं कर पाते। ऐसे ही छात्रों के लिए सरकार यह स्कीम लेकर आई है, ताकि वे भी अच्छी तरह कोचिंग कर प्रतियोगी परीक्षाओं में निकल सकें और अपना एवं अपने माता-पिता का भविष्य उज्जवल बना सकें।
क्या प्रतियोगी परीक्षा निकालने के लिए कोचिंग आवश्यक है? (Is coaching necessary to get through the competitive exams?)
बहुत से लोगों के मन में यह सवाल भी उठता है कि क्या प्रतियोगी परीक्षा निकालने के लिए कोचिंग आवश्यक है? तो दोस्तों इसका जवाब है नहीं, ऐसा बिल्कुल जरूरी नहीं है। छात्र यदि चाहे तो अपने दम पर तैयारी कर इन परीक्षाओं को उत्तीर्ण कर सकता है। इस तरह के कई उदाहरण हमारे सामने हर वर्ष प्रतियोगी परीक्षाओं के नतीजे में निकलकर आते हैं, जिसमें कोचिंग न करने और संसाधनों की कमी के बावजूद छात्र इस तरह की परीक्षाएं न केवल निकालते हैं, बल्कि अच्छे अंकों के साथ उन्हें क्लियर करते हैं।
इन दिनों यूं भी इंटरनेट एक बड़ी सहायता के रूप में उभरकर सामने आया है। इसका एक ताजा उदाहरण हाल ही में नीट की परीक्षा में निकलने वाला उड़ीसा के फुलबनी का रहने वाला छात्र सूरज कुमार बेहरा है। वह बेहद गरीब परिवार से है। उसके पिता चाय की रेहड़ी लगाते हैं। उसके पिता के पास उसे कोचिंग कराने के लिए पैसे नहीं थे। ऐसे में सूरज ने इंटरनेट के सहारे पढ़ाई कर छठे प्रयास में इस परीक्षा में सफलता अर्जित की।
सूरज के अलावा भी कई ऐसे प्रतियोगी निकलकर सामने आए, जिन्होंने बगैर किसी कोचिंग के अपने प्रयास और मेधा के बूते इस परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त किए। इनमें लड़कियां भी पीछे नहीं हैं। मुख्य बात है कि परीक्षार्थी के भीतर कुछ करने का जज्बा और हौसला हो।
क्या अन्य राज्यों में ईडब्ल्यूएस छात्रों को फ्री कोचिंग की सुविधा है? (Do other states have facility of free coaching to EWS students?)
मित्रों, आपको बता दें कि देश में ऐसे कई राज्य है, जहां ईडब्ल्यूएस यानी आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के छात्रों को प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए फ्री कोचिंग की व्यवस्था की गई है। जैसे दिल्ली उत्तर प्रदेश आदि। यहां इस सुविधा का लाभ लेने के लिए छात्रों को आवेदन की आवश्यकता होती है।
छत्तीसगढ़ ईडब्ल्यूएस फ्री कोचिंग योजना से जुड़े सवाल –
- हंता वायरस क्या है? कैसे संक्रमित करता है? हंता वायरस के लक्षण एवं बचाव के उपाय
- विशाल मेगा मार्ट फ्रेंचाइजी कैसे खोले? लागत, मुनाफा, नियम व शर्ते | (Vishal Mega Mart Franchise in Hindi)
- ड्रॉपशीपिंग का बिज़नेस कैसे शुरू करे? | लागत, मुनाफा, नियम व शर्ते | Dropshipping Business in India in Hindi
- सीएससी से लेबर कार्ड रिन्यू कैसे करें? CSC se labour card renew kaise kare
- एक भाई के अधिकार क्या-क्या हैं? What are the rights of a brother?
ईडब्ल्यूएस छात्रों को प्रतियोगी परीक्षाओं की फ्री कोचिंग सुविधा की घोषणा किसने की है?
यह घोषणा छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश सिंह बघेल द्वारा की गई है।
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश सिंह बघेल की इस घोषणा का उद्देश्य क्या है?
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश सिंह बघेल की इस घोषणा का उद्देश्य आर्थिक रूप से विपन्न छात्र छात्राओं के लिए भी कोचिंग के द्वार खोलना है ताकि वे अपने सपनों को पूरा कर सकें।
क्या सरकार की ओर से पहले भी इस प्रकार की सुविधा दी गई है?
जी हां, छत्तीसगढ़ सरकार की ओर से पूर्व से ही अनुसूचित जाति/जनजाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थियों को यह सुविधा प्रदान की जा रही है।
इस घोषणा को अमली जामा पहनने में कितना समय लगेगा?
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की ओर से अधिकारियों को निर्देशित किया गया है। इसी 2024-2024 सत्र में इस प्रावधान के लागू होने की संभावना है।
छत्तीसगढ़़ के किन शहरों में ईडब्ल्यूएस छात्रों को फ्री कोचिंग प्रदान की जाएगी?
छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के साथ ही बिलासपुर, दुर्ग एवं भिलाई में यह सुविधा प्रदान की जाएगी।
दोस्तों, इस पोस्ट (post) के माध्यम से हमने आपको छत्तीसगढ़ ईडब्ल्यूएस मुफ्त कोचिंग सुविधा के संबंध में विस्तार से जानकारी दी। उम्मीद है कि यह पोस्ट आपको पसंद आई होगी। यदि आप इसी प्रकार की जानकारीवर्धक पोस्ट हमसे चाहते हैं तो उसके लिए हमें नीचे दिए गए कमेंट बाक्स (comment box) पर कमेंट (comment) करके बता सकते हैं। ।।धन्यवाद।।
——————–