CHC क्या होता है? | CHC फुल का फॉर्म, विशेषताएं व सुविधाएँ | CHC kya hota hai

CHC kya hota hai:- हम दिन रात काम करते हैं या अपने करियर को लेकर चिंता में रहते हैं लेकिन जो चीज़ सबसे ज्यादा जरुरी होती है वह है हमारा स्वास्थ्य। अब यदि हमारा स्वास्थ्य ही ठीक नहीं रहेगा तो हम कोई भी कार्य नहीं कर पाएंगे। इसी को ध्यान में रखते हुए सरकार के द्वारा अपने स्तर पर और निजी संस्थानों के द्वारा अपने अपने स्तर पर अस्पताल व क्लीनिक खोले जाते हैं। इसी के साथ ही कई मेडिकल एक्सपर्ट भी होते हैं जो लोगों को अपने अनुभव के आधार पर राय देते (CHC explained in Hindi) है।

अब इसी में एक है CHC जिसके बारे में कुछ लोग जानते हैं तो कुछ ऐसे भी हैं, जिन्हें इसके बारे में पता नहीं है। ज्यादातर लोगों को अपने घर के आसपास के बड़े अस्पताल या छोटे क्लीनिक के बारे में पता होता है और उन्हें CHC के बारे में इतनी जानकारी ही नही होती है। ऐसे में आपके लिए और आपके परिवार के लिए इन CHC के बारे में भी जान लेना उतना ही जरुरी है क्योंकि यहाँ जाकर आप अपना बहुत सा पैसा बचा सकते (CHC kya hota hai in Hindi) हैं।

आज के इस लेख में हम आपके साथ CHC क्या होता है और CHC की फुल फॉर्म क्या होती है, जैसे प्रश्नों के तो उत्तर देंगे ही देंगे बल्कि इसी के साथ ही CHC के बारे में अन्य सभी जानकारी आपको उपलब्ध करवाएंगे। तो आइये जाने यह CHC क्या होता है और कैसे काम करता (CHC ke bare mein bataiye) है।

Contents show

CHC क्या होता है? (CHC kya hota hai)

सबसे पहले तो हम CHC क्या होता है, इसके बारे में बात कर लेते हैं। तो CHC एक अस्पताल या क्लीनिक को ही कहा जाता है जहाँ पर लोगों के विभिन्न रोगों का उपचार किया जाता है और उन्हें मेडिकल परामर्श दिया जाता है। इसका पूरा नाम सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र होता है जो हर शहर या गाँव में खोले गए होते हैं। अब जिस प्रकार हर शहर में सरकारी अस्पताल होता है और कई निजी अस्पताल होते हैं तो ठीक उसी तरह CHC या सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भी खोले जाते (CHC meaning in Hindi) हैं।

CHC kya hota hai

अब आपका प्रश्न होगा कि आखिरकार यह सरकारी या निजी अस्पताल से किस रूप में अलग होते हैं या उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ही क्यों बोला जाता है। तो यहाँ हम आपको बता दें कि यह किसी एक समुदाय या कुछ समुदाय के द्वारा बिना किसी सरकारी सहायता के खोला गया अस्पताल या क्लीनिक होता है। यहाँ पर मध्यम या निम्न आय वर्ग के लोग या जिनके पास इतना पैसा व धन नहीं होता है या जिन्होंने अपने परिवार का बीमा नहीं करवाया होता है, ऐसे लोगों का उपचार किया जाता (CHC kya hai in Hindi) है।

मुख्य तौर पर यह सरकारी और निजी अस्पताल के बीच का एक स्वास्थ्य केंद्र होता है। जहाँ एक ओर सरकारी अस्पताल में किसी तरह का शुल्क नहीं लगता है लेकिन उनकी व्यवस्था बहुत ही दयनीय होती है या वहां पर लोगों का उपचार करते समय उतना ध्यान नहीं रखा जाता है तो वहीं निजी अस्पताल में भारी भरकम फीस ली जाती है और लोगों का पूरा धन ही लूट लिया जाता है तो उसी की काट के लिए ही यह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खोले गए (What is CHC in Hindi) हैं।

यह एक ऐसे अस्पताल होते हैं जहाँ पर आपको लगभग हर रोग का उपचार मिल जाएगा फिर चाहे वह गंभीर रोग हो या कोई सामान्य बीमारी। हालांकि यहाँ पर रोग का उपचार करने के लिए शुल्क लिया जाता है लेकिन वह निजी अस्पताल की तुलना में इतना ज्यादा नहीं होता है। साथ ही यहाँ पर सरकारी अस्पताल के विपरीत रोगी की अच्छे से देखभाल व पूछ की जाती है जो उनके और उनके परिवार के लिए सही रहती है।

CHC की फुल फॉर्म क्या है? (CHC full form in Hindi)

अभी तक आपने CHC क्या होता है या CHC क्या है, इसके बारे में जानकारी ले ली है लेकिन अब आपको CHC की फुल फॉर्म के बारे में भी जानकारी होनी चाहिए। तो CHC की फुल फॉर्म कम्युनिटी हेल्थ सेंटर (Community Health Center) होती है। आपने अवश्य ही CHC का यह अंग्रेजी नाम सुन रखा होगा क्योंकि अक्सर इसके बारे में अख़बार या न्यूज़ चैनल में चर्चा की जाती रहती है या लोगों को बताया जाता रहता (CHC ka full form kya hai) है। ऐसे में CHC को अंग्रेजी में तो कम्युनिटी हेल्थ सेंटर बोलते हैं तो वहीं हिंदी में इसका पूरा नाम सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र होता है।

  • C – Community / सामुदायिक
  • H – Health / स्वास्थ्य
  • C – Center / केंद्र

अब इसका यही नाम क्यों रखा गया या CHC की फुल फॉर्म सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र या कम्युनिटी हेल्थ सेंटर ही क्यों होती है। तो इसका भी अर्थ इसी नाम में ही छुपा हुआ है। जैसा कि हमने आपको ऊपर ही बताया कि यह किसी समुदाय या कुछ समुदायों के द्वारा निम्न आय वर्ग के लोगों के लिए खोला गया अस्पताल या क्लीनिक होता है, इस कारण इसके नाम में कम्युनिटी या सामुदायिक जोड़ा गया होता (What is CHC full form in Hindi) है।

वहीं यह लोगों के स्वास्थ्य से जुड़ा हुआ है और उनके रोगों का उपचार करने के लिए खोला गया है। इसी कारण इस नाम में हेल्थ या स्वास्थ्य शब्द जोड़ा गया है। अब यह जहां खोला जाता है, वही उसका सेंटर होता है जिस कारण इसके नाम में सेंटर या केंद्र शब्द को जोड़ा गया है। इसी कारण इन तीनों शब्दो को मिलाकर इसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र या कम्युनिटी हेल्थ सेंटर बोला जाता है और इसकी शोर्ट फॉर्म CHC होती है।

CHC की विशेषताएं (CHC ki visheshta kya hai)

अब हम CHC की विशेषता के बारे में बात कर लेते हैं और यह जान लेते हैं कि किस तरह से यह अन्य अस्पतालों से अलग होता है जो इसे सबसे यूनिक बनाने का काम करता है। तो आइये जाने CHC की विभिन्न विशेषताओं के बारे में।

निजी संगठन

CHC एक निजी संगठन होता है जिसमें सरकार की कोई भूमिका नहीं होती है। कहने का अर्थ यह हुआ कि ना तो इसका संबंध केंद्र सरकार से होता है और ना ही राज्य या लोकल सरकार से। इस तरह से इसमें राजनीतिक हस्तक्षेप नहीं होता है और इसे समुदाय की सहायता से ही संचालित किया जाता है। ऐसे में समाज के लोग ही आर्थिक रूप से दान धर्म का कार्य कर इस सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का सञ्चालन करने का कार्य करते हैं।

गैर लाभकारी

यह एक गैर लाभकारी संगठन होता है अर्थात इसे लाभ कमाने के उद्देश्य से नहीं खोला गया होता है। ऐसे में यह केवल और केवल समाज सेवा और लोगों का स्वास्थ्य उचित रखने के उद्देश्य से ही खोला गया सामुदायिक भवन होता है। जहाँ कहीं भी कम्युनिटी हेल्थ सेंटर खोला गया है, वहां इसके माध्यम से पैसा कमाना उद्देश्य नहीं होता है, जिस प्रकार निजी अस्पतालों या क्लीनिक का होता है।

बजट में उपचार

यहाँ की सबसे मुख्य बात यह है कि यहाँ पर लोगों का उपचार करने के लिए उनसे निजी अस्पताल के जैसे भारी भरकम फीस नहीं ली जाती है। इसके लिए जो न्यूनतम शुल्क होता है, और जिसे वह व्यक्ति वहन कर सकता है, केवल उतना ही चार्ज वसूल किया जाता है। इससे रोगी उचित शुल्क में अपना उपचार करवाने में सक्षम होता है।

सभी तरह की स्वास्थ्य सुविधा

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की सबसे मुख्य बात यह भी है कि यहाँ पर लगभग हर तरह के रोग और बीमारी का उपचार किया जाता है, फिर चाहे वह सामान्य बीमारी हो या कोई गंभीर रोग। यहाँ पर बच्चों के टीकाकरण से लेकर माओं के प्रसव से जुड़े कार्य भी किये जाते हैं। एक तरह से निजी अस्पताल में जो भी सुख सुविधा मिलती है, उन सभी का कार्य यहाँ भी किया जाता है।

हर जगह उपलब्ध

बहुत बार यह देखने में आता है कि लोगों को अपना उपचार करवाने के लिए बहुत दूर जाना पड़ता है क्योंकि उनके आसपास कोई अच्छा या बड़ा अस्पताल ही नहीं होता है। ऐसे में CHC को जगह जगह खोला गया है ताकि लोगों को सुलभता से उपचार मिल सके। आपको हर शहर और तहसील सहित बहुत से गावों में यह CHC खुले हुए मिल जाएंगे जहाँ से लाखों लोग अपना उपचार करवाते हैं।

सभी के लिए

एक और अच्छी बात जो CHC को सबसे अलग बनाती है, वह यह है कि यह केवल और केवल निम्न या कम आय वर्ग वालों के लिए ही नहीं है बल्कि इसके दरवाजे हर किसी के लिए समान रूप से खुले हुए हैं। वैसे तो इसका उद्देश्य कम आय वर्ग के लोगों के लिए उपचार करना होता है लेकिन यहाँ पर आने वाले किसी भी रोगी की आर्थिक या सामाजिक परिस्थिति का आंकलन नहीं किया जाता है।

गुणवत्ता पूर्ण स्वास्थ्य सुविधा

अब लोगों के मन में यह प्रश्न होगा कि यदि CHC के अंतर्गत बहुत ही कम फीस में उपचार किया जाता है तो अवश्य ही यहाँ की स्वास्थ्य सेवाएं उतनी अच्छी नहीं होगी। तो यहाँ हम आपको बता दें कि यहाँ पर एक्सपर्ट और अनुभवी मेडिकल स्टाफ, नर्स व डॉक्टर लिए जाते हैं जो लोगों को गुणवत्ता पूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध करवाने का काम करते हैं।

CHC में मिलने वाली सुविधाएँ (CHC ke karya)

अब हम बात करेंगे कि CHC के अंतर्गत आपको किस किस तरह की सुख सुविधाएँ मिल सकती है या यहाँ पर जाने पर आपको क्या और किस किस तरह की फैसिलिटी मिलेगी। जैसा कि हमने आपको ऊपर ही बताया कि एक सही CHC में सभी तरह की मेडिकल सुविधाएँ उपलब्ध करवायी जाती है ताकि लोगों को कहीं और जाना ही ना (CHC ke karya kya hai) पड़े। ऐसे में आपको यहाँ निम्नलिखित चिकित्सकीय सुविधाएँ मिल सकती हैं।

बच्चों का टीकाकरण

जब भी कोई शिशु जन्म लेता है तो कई वर्षों तक उसका टीकाकरण चलता है ताकि विभिन्न बीमारियों से उसकी रक्षा की जा सके। मुख्य तौर पर शुरूआती 2 से 3 वर्षों में उसे कई तरह के टीके लगते हैं जो भविष्य की बीमारियों से उसकी रक्षा करने का काम करते हैं। ऐसे में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में यह सभी टीकाकरण करने का काम किया जाता है।

प्राथमिक स्वास्थ्य देखभाल

हमें कई तरह की प्राथमिक स्वास्थ्य देखभाल की आवश्यकता पड़ती है। जैसे कि किसी को बुखार हो गया या जुखाम हो गया तो आप उसके लिए CHC में जा सकते हैं और डॉक्टर को दिखा सकते हैं। एक तरह से यहाँ सभी तरह की सामान्य बीमारियों का उपचार किया जाता है और दवाइयां लिख कर दी जाती है।

प्रसव

यदि कोई महिला गर्भवती है तो वह अपना उपचार यहाँ से करवा सकती है। उस महिला को अपने 9 महीने तक स्पेशल ट्रीटमेंट की जरुरत होती है और लगभग हर महीने उसे डॉक्टर को चेक अप करवाने जाना होता है। ऐसे में CHC में उसकी पूरी देखभाल की जाती है और यहाँ पर सामान्य प्रसव से लेकर ऑपरेशन डिलीवरी तक की सुविधा होती है।

चोट की मरहम पट्टी

दुर्घटना होना आम बात है और यह किसी के साथ कहीं भी हो सकती है। कोई वाहन चलाते समय गिर जाता है तो कोई यूँ ही सीढ़ियों से या घर में या बाथरूम में गिर जाता है। ऐसे में आपको या अन्य किसी को जो भी चोट आयी है, उसकी मरहम पट्टी करने का काम भी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में किया जाता है।

माँ व बच्चे का पोषण

माँ और बच्चे की देखभाल करने का जिम्मा भी CHC बहुत अच्छे से निभाता है। इसके लिए माँ को उसके स्वास्थ्य से जुड़ी हरेक जानकारी दी जाती है और बच्चों को किस समय क्या खिलाना चाहिए और क्या नहीं, इत्यादि से संबंधित हरेक जानकारी दी जाती है। एक तरह से CHC में बच्चों के पोषण से जुड़ी हर अपडेट माता पिता को दी जाती है।

दंत चिकित्सा

हमें दांतों से जुड़ी कई तरह की समस्या हो सकती है और इसके लिए आपको मुख्य तौर पर दंत चिकित्सक के पास जाने की जरूरत नहीं है क्योंकि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में ही आपको एक अच्छा दंत चिकित्सक मिल जाएगा। वह आपकी दांतों से जुड़ी हरेक समस्या का समाधान कर देगा।

परिक्षण व टेस्ट

जब भी हम डॉक्टर को दिखाने जाते हैं तो कई बार वह हमें कई तरह के टेस्ट करवाने को बोलता है। यह टेस्ट ब्लड टेस्ट, एक्स रे, इत्यादि कुछ भी हो सकते हैं। तो सभी तरह के टेस्ट करवाने की सुविधा भी CHC में ही होती है और आप बहुत ही कम शुल्क में यहाँ से अपनी स्वास्थ्य जांच या टेस्ट करवा सकते हैं।

मानसिक परामर्श

आज के समय में लोगों को तनाव बहुत रहने लग गया है और इस कारण वे अक्सर मानसिक दबाव में रहते हैं। यदि इसका समय रहते उपचार ना किया जाए तो आगे चलकर इसका प्रभाव शारीरिक तौर पर भी देखने को मिलता है। ऐसे में CHC में आपको मानसिक रूप से भी परामर्श मिल जाएगा जो आपके मानसिक स्वास्थ्य को बेहतर करने का काम करेगा।

दवाओं की बिक्री

अब यदि आप सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में दिखाने जाते हैं तो अवश्य ही वहां बैठा डॉक्टर आपको कई तरह की दवाइयां लिख कर देगा। अब आपको इन दवाओं को खरीदना है तो उसके लिए आपको CHC में ही फार्मेसी की दुकान दिख जाएगी जहाँ से आप यह दवाइयां भी सस्ते दाम में खरीद सकते हैं।

नियमित स्वास्थ्य जांच

यहाँ पर नियमित तौर पर भी स्वास्थ्य जांच की जाती है। जैसे कि आपको सुगर या बीपी की समस्या है या कोई अन्य संबंधित बीमारी है और इसके लिए आपको हर महीने या कुछ सप्ताह में स्वास्थ्य जांच करवानी होती है तो उसकी हर सुविधा आपको यहाँ मिल जाएगी।

CHC क्या होता है – Related FAQs

प्रश्न: CHC का मतलब क्या है?

उत्तर: CHC को हिंदी में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कहा जाता है।

प्रश्न: सीएचसी हॉस्पिटल का मतलब क्या होता है?

उत्तर: सीएचसी हॉस्पिटल का मतलब Community Health Center होता है।

प्रश्न: सीएचसी के क्या कार्य हैं?

उत्तर: सीएचसी के कार्य या सुविधाएं हमने ऊपर के लेख में विस्तार से दिए हैं जो आप पढ़ सकते हो।

प्रश्न: सीएचसी की विशेषताएं क्या है?

उत्तर: सीएचसी की विशेषताएं या मिलने वाले लाभ आप ऊपर का लेख पढ़ कर विस्तार से जान सकते हो।

तो इस तरह से इस लेख के माध्यम से आपने CHC क्या होता है यह जान लिया है। साथ ही आपने जाना कि CHC की फुल फॉर्म क्या है इसकी विशेषताएं और इससे मिलने वाली सुविधाएं कौन कौन सी है। आशा है कि CHC से संबंधित जो जानकारी आप इस लेख में लेने आए थे वह आपको मिल गई होगी। फिर भी यदि कोई प्रश्न आपके मन में शेष है तो आप हम से नीचे कॉमेंट करके पूछ सकते हैं।

लविश बंसल
लविश बंसल
लविश बंसल वर्ष 2010 में लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी में कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग में प्रवेश लिया और वहां से वर्ष 2014 में बीटेक की डिग्री ली। शुरुआत से ही इन्हें वाद विवाद प्रतियोगिता में भाग लेना या इससे संबंधित क्षेत्रों में भाग लेना अच्छा लगता था। इसलिए ये काफी समय से लेखन कार्य कर रहें हैं। इनके लेख की विशेषता में लेख की योजना बनाना, ग्राफ़िक्स का कंटेंट देखना, विडियो की स्क्रिप्ट लिखना, तरह तरह के विषयों पर लेख लिखना, सोशल मीडिया कंटेंट लिखना इत्यादि शामिल है।
[fluentform id="3"]

Leave a Comment