मीटर नंबर से बिजली का बिल कैसे निकालें? | मीटर नंबर से बिल कैसे निकाले ऑनलाइन 2024

|| मीटर नंबर डालकर बिजली बिल कैसे निकालें (how to get electricity bill through meter number), मीटर नंबर से बिजली का बिल कैसे चेक करें, बिजली बिल अकाउंट नंबर कैसे पता करे, मीटर नंबर से बिजली बिल चेक Bihar, मीटर नंबर से बिल कैसे निकाले Rajasthan ||

यदि आपके घर मीटर लगा हुआ है तो आपको बिजली बिल का इंतजार करने की आवश्यकता नहीं। आप सरलता से घर बैठे मीटर नंबर से बिजली का बिल निकाल सकते हैं। इसके लिए आपको केवल एक स्मार्ट फोन एवं इंटरनेट कनेक्शन की आवश्कता होगी, जो कि आजकल अमूमन सबके पास होता है। हर किसी के हाथ में दिखता है।

आपने देखा ही होगा कि अधिकांश लोग हर वक्त मोबइल पर फेसबुक, इंस्टाग्राम आदि खोले रखते हैं। बस इसी प्रकार वे अपना मोबाइल उठाकर संबंधित बिजली कंपनी की वेबसाइट पर जाकर मीटर नंबर से बिजली का बिल निकाल सकते हैं।

यह तो आप जानते ही होंगे कि आजकल प्रत्येक राज्य में बिजली कंपनियों ने अपने आधिकारिक वेब पोर्टल बनाए हुए हैं, जिनके जरिये ग्राहक आनलाइन सेवाओं का लाभ उठा सकते हैं। मीटर नंबर से बिजली का बिल कैसे निकाल सकते हैं, हम इस पोस्ट में आपको इसी प्रक्रिया की जानकारी देंगे-

Contents show

मीटर नंबर कहां से मिलेगा? मीटर नंबर कैसे पता करें?

मीटर नंबर से बिजली का बिल कैसे निकालें? | मीटर नंबर से बिल कैसे निकाले ऑनलाइन 2024

इससे पूर्व कि आपको मीटर नंबर से बिजली का बिल निकालने संबंधी जानकारी दें, सबसे पहले आपको बताते हैं कि आपको मीटर नंबर कहां से मिलेगा। बहुत से इस संबंध में नहीं जानते। आप अपने किसी पुराने बिजली बिल अथवा बिजली भुगतान की रसीद से यह मीटर नंबर ले सकते हैं।

जब आपको मीटर नंबर मिल जाता है तो आपको इससे बिजली बिल निकालने के लिए सबसे पहले आप जिस बिजली वितरण कंपनी (electricity distribution company) के उपभोक्ता हैं, उसकी आफिशियल वेबसाइट (official website) पर जाना होता है। यहां आपको व्यू बिल (view bill) के आप्शन को चुनना होता है। इसके पश्चात आपसे मीटर नंबर पूछा जाता है।

इसे अलग अलग राज्यों में अलग-अलग नामों से जाना जाता है। जैसे कि एकाउंट नंबर, सर्विस नंबर, आईवीआरएस नंबर आदि। इस मीटर नंबर को भरकर आपको वेरिफिकेशन कोड (verification code) डालकर सबमिट (submit) के आप्शन पर क्लिक करना होता है।

मीटर नंबर डालकर बिजली बिल कैसे निकालें (how to get electricity bill through meter number)

इसके बाद आपको आपका बिजली बिल दिख जाता है। इसमें आपका नाम, बिल संख्या, बिल का महीना एवं बिजली बिल कितना आया है, इसकी जानकारी बहुत आराम से मिल जाती है।

विभिन्न राज्यों में मीटर नंबर से बिजली का बिल कैसे निकालें

यह तो आप भी जानते होंगे कि विभिन्न राज्यों में अलग अलग कंपनियां विद्युत वितरण का कार्य करती हैं। ज्यादातर ने ग्राहकों को बिजली बिल आनलाइन देखने एवं बिल पेमेंट की सुविधा मुहैया कराई है। अब हम आपको नीचे पोस्ट में विभिन्न राज्यों में मीटर नंबर से बिजली का बिल देखने की प्रक्रिया की जानकारी देंगे, जो निम्नवत है-

यूपी मीटर नंबर से बिजली का बिल कैसे निकालें?

सबसे पहले हम आपको जानकारी देंगे कि यदि आप उत्तर प्रदेश में रहते हैं तो मीटर नंबर से बिजली का बिल कैसे निकाल सकते हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यहां बिजली डिस्ट्रिब्यूशन का कार्य यूपीपीसीएल (UPPCL) अर्थात यूपी पावर कारपोरेशन लिमिटेड (up power corporation limited) के जिम्मे है। इसे दो भागों में बांटा गया है।

एक शहरी (urban) एवं दूसरा ग्रामीण (rural)। पहले जान लेते हैं कि यदि आप ग्रामीण क्षेत्र में हैं तो मीटर अथवा एकाउंट नंबर के माध्यम से बिजली बिल कैसे निकाल सकते हैं। इसके लिए आपको निम्न प्रक्रिया का पालन करना होगा-

  • सर्वप्रथम आपको यूपीपीसीएल आनलाइन की आधिकारिक वेबसाइट https://uppcl.mpower.in/ पर जाना होगा।
  • होम पेज पर आपको निर्धारित बाक्स में अपना 12 अंकों का एकाउंट नंबर भरना होगा।
उत्तर प्रदेश ग्रामीण बिजली बिल कैसे चेक करें 2021 (UPPCL)
  • इसके बाद स्क्रीन पर दिख रहे इमेज वेरिफिकेशन (image verification) को भरकर सबमिट के आप्शन पर क्लिक कर दें।
  • इतना करते ही आपको आपके सामने अपना बिजली बिल दिख जाएगा।
  • पूरा बिल देखने के लिए view/print bill के विकल्प पर क्लिक कर दें।
उत्तर प्रदेश ग्रामीण बिजली बिल कैसे चेक करें 2021 (UPPCL)
  • अब आपका पूरा बिजली बिल आपके सामने होगा। आप सारा ब्योरा आसानी से जांच सकते हैं। इसमें आपकी bill due date भी लिखी होगी। आप इससे जान सकते हैं कि आपको इस बिल को कब तक भरना है।

शहरी क्षेत्र में मीटर नंबर से बिजली का बिल कैसे निकालें-

  • आपको सबसे पहले यूपीपीसीएल आनलाइन की बिल भुगतान की आधिकारिक वेबसाइट https://www.uppclonline.com/ पर जाना होगा।
  • यहां आपके सामने पे बिल का होम पेज खुल जाएगा।
UPPCL वेबसाइट से यूपी बिजली बिल स्टेटस कैसे चेक करें? How to Check UP Bijli Bill Status from UPPCL Official Website?
  • आपको पर दिखने वाले बाक्स में यूपीपीसीएल की ओर से शहरी क्षेत्र के कस्टमर्स के लिए जारी 10 अंकों का एकाउंट नंबर (account number) डालना होगा।
UPPCL वेबसाइट से यूपी बिजली बिल स्टेटस कैसे चेक करें? How to Check UP Bijli Bill Status from UPPCL Official Website?
  • अब आपको अपना वेरिफिकेशन कोड (verification code) भरकर व्यू (view) के आप्शन पर क्लिक करें।
  • इतना करते ही आपके सामने आपका बिजली का बिल आ जाएगा।
नया बिजली बिल देखे उत्तर प्रदेश 2024 |  Uttar Pradesh Bijli Bill Kaise Check Kare
  • पूरा बिल देखने के लिए आप व्यू बिल (view bill) के आप्शन पर जाकर आप आराम से इसमें दिया गया ब्योरा जांच सकते हैं।

हरियाणा में मीटर नंबर से बिजली बिल कैसे निकालें

यहां विद्युत वितरण का कार्य हरियाणा बिजली वितरण निगम के पास है। इसे उत्तर (Uttar) एवं दक्षिण (dakshin) दो क्षेत्रों में विभक्त किया गया है। यहां मीटर नंबर से बिजली बिल देखने की प्रक्रिया इस प्रकार से है-

  • आपको सबसे पहले यह देखना होगा कि आपका क्षेत्र दक्षिण क्षेत्र में आता है अथवा उत्तरी क्षेत्र में।
  • यदि आप उत्तरी क्षेत्र में निवास करते हैं तो यूएचबीवीएन की वेबसाइट https://epayment.uhbvn.org.in/b2cviewbillhistory.aspx पर जाना होगा। अथवा डीएचबीवीएन की वेबसाइट https://epayment.dhbvn.org.in/b2cviewbillhistory.aspx पर।
  • यहां आपके सामने होम पेज (home page) पर व्यू बिल (view bill) का आप्शन आएगा।
  • यहां आपको एकाउंट नंबर भरना होगा।
  • इसके पश्चात कैप्चा बाॅक्स (captcha box) में कोड भरके proceed के आप्शन पर क्लिक कर दें।

आंध्र प्रदेश में मीटर नंबर से बिजली बिल कैसे निकालें

  • इसके लिए आपको सर्वप्रथम आंध्र प्रदेश की आधिकारिक वेबसाइट https://apspdcl.in/ConsumerDashboard/serviceDetails.jsp पर जाना होगा।
  • यहां होम पर पर आपके सामने व्यू बिल डिटेल्स (view bill details) का आप्शन आएगा।
Fill Your Details Here
  • आपसे पूछा जाएगा कि आपको सर्विस नंबर (service number) से बिल ब्योरा देखना है अथवा आधार नंबर (aadhar number) से।
  • आपको सर्विस नंबर (service number) पर क्लिक कर देना है।
  • इसके पश्चात नीचे दिए बाक्स में आपको अपना 13 डिजिट का सर्विस नंबर डालना होगा।
  • अब आपको वेरिफिकेशन कोड (verification code) को वेरिफाई करना होगा।
  • इसके पश्चात सबमिट (submit) के आप्शन पर क्लिक कर दें।
  • आपका बिजली बिल आपके सामने होगा।

उत्तराखंड में मीटर नंबर से बिजली बिल कैसे निकालें

उत्तराखंड में बिजली बिल देखने एवं बिजली भुगतान की आनलाइन सुविधा प्रदान की गई है। यहां एकाउंट नंबर से बिजली बिल देखने की प्रक्रिया निम्नवत है-

  • आपको सबसे पहले उत्तराखंड पावर कारपोरेशन लिमिटेड (uttarakhand power corporation limited) की आधिकारिक वेबसाइट https://www.upcl.org पर जाना होगा।
  • यहां होम पेज पर आपके सामने view bill/payment का आप्शन आएगा।
उत्तराखंड बिजली बिल ऑनलाइन कैसे चेक करें? How to check Uttarakhand electricity bill online?
  • आपको इस आप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • यहां होम पेज पर आपको bill pay की कैटेगरी में view bill/payment का आप्शन दिखेगा।
  • यहां आपको अपना account number/service number डालना होगा।
उत्तराखंड बिजली बिल ऑनलाइन कैसे चेक करें How to check Uttarakhand electricity bill online
  • इसके बाद इसके नीचे दिए गए कैप्चा बाॅक्स में कैप्चा दर्ज कर सबमिट पर क्लिक करना होगा।
  • अब आपके सामने आपका बिजली बिल आ जाएगा।

हिमाचल प्रदेश में मीटर नंबर से बिजली बिल कैसे निकालें

ठीक उत्तराखंड की तरह हिमाचल प्रदेश जैसे पहाड़ी राज्य में भी उपभोक्ताओं को घर बैठे बिजली बिल देखने एक पेमेंट की सुविधा दी गई है। यहां आप मीटर नंबर से बिजली बिल इस प्रकार निकाल सकते हैं-

  • आपको सर्वप्रथम हिमाचल प्रदेश स्टेट इलेक्ट्रिसिटी बोर्ड (himachal pradesh state electricity board) की आफिशियल वेबसाइट https://www.hpseb.in/ पर जाना होगा।
  • यहां होम पेज पर सबसे ऊपर आपके सामने view you energy bill का आप्शन दिखेगा।
Himachal Pradesh State Electricity Board Ltd HP Bijli Bill Check Process
  • आपको इस आप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • यहां आपसे पूछा जाएगा कि आप अपना बिल मोबाइल नंबर (mobile number) से देखना चाहते हैं अथवा कस्टमर आईडी (customer ID) से।
  • आपको कस्टमर आईडी के आप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • अब बाक्स में आपको कस्टमर आईडी डालनी होगी।
Fill Here Consumer ID
  • इसके बाद सर्च (search) के आप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • आपका बिजली बिल आपके सामने आ जाएगा।

मध्य प्रदेश में मीटर नंबर से बिजली बिल कैसे निकालें

मध्य प्रदेश में तीन कंपनियों के पास विद्युत वितरण का जिम्मा है। मध्य प्रदेश मध्य विद्युत वितरण कंपनी, मध्य प्रदेश पश्चिम विद्युत वितरण कंपनी एवं मध्य प्रदेश पूर्व विद्युत वितरण कंपनी। अब आपको बताएंगे कि आप यहां विद्युत बिल मीटर नंबर से कैसे देख सकते हैं-

  • आपको सबसे पहले मध्य प्रदेश आनलाइन पावर (Madhya Pradesh online power) की आफिशियल वेबसाइट https://www.mpez.co.in/ पर जाना होगा।
  • यहां आपके सामने होम पेज खुल जाएगा।
  • अब आपके सामने तीन विकल्प होंगे। मध्य प्रदेश पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी, मध्य प्रदेश मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी अथवा पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी।
  • आपको इनमें से अपनी कंपनी का चयन करना है।
  • अब आपके सामने होम पेज खुल जाएगा। यहां आपको निम्न जानकारी भरनी होगी-
एमपी पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कम्पनी बिजली बिल कैसे चेक करें? How To Check MP Poorv Kshetra Vidyut Vitaran Bijli Bill?

Choose identifier

  • एकाउंट आईडी अरबन
  • आईवीआरएस नंबर रूरल
  • फ्रलैट रेट एग्रीकल्चर बिल
  • सर्विस नंबर
  • मोबाइल नंबर
  • ईमेल आईडी
  • यहां सर्विस नंबर ही आपका मीटर नंबर है।
  • संबंधित जानकारी भरने के बाद सबमिट के विकल्प पर क्लिक कर दें।
  • आपका बिजली बिल आपके सामने होगा।

महाराष्ट्र में मीटर नंबर से बिजली बिल कैसे निकालें

  • सबसे पहले आपको महाराष्ट्र स्टेट इलेक्टिसिटी डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी (Maharashtra state electricity distribution company) की वेबसाइट महावितरण (mahavitaran) https://wss.mahadiscom.in/ पर जाना होगा।
  • यहां आपके सामने view/pay bill का आप्शन आएगा।
Check MSEDCL Bill
  • आपको इस option पर क्लिक करना होगा।
  • अब आपको 12 डिजिट का कस्टमर नंबर (customer number) डालना होगा।
  • इसके पश्चात इसके नीचे दिए गए कैप्चा बाक्स में कैप्चा दर्ज करना होगा।
  • अब सबमिट पर क्लिक करना होगा। आपका बिजली बिल आपके सामने आ जाएगा।

बिल देखने की ही नहीं, बिल भुगतान की भी आनलाइन सुविधा

हमने आपको ऊपर विभिन्न राज्यों की बिजली विभाग अथवा बिजली बोर्ड की वेबसाइट पर जाकर मीटर नंबर डालकर अपना बिल निकालकर देखने के बारे में बताया। इसी प्रकार आप किसी भी राज्य की वेबसाइट अथवा पोर्टल पर जाकर अपनी कस्टमर आईडी, मीटर नंबर अथवा अकाउंट नंबर डालकर अपना बिल देख सकते हैं।

तकरीबन तमाम राज्यों ने न केवल बिल देखने, बल्कि भुगतान की भी आनलाइन सुविधाएं मुहैया कराई हैं। आपको कहीं बाहर नहीं जाना घर में ही बैठकर अपने कंप्यूटर, मोबाइल के माध्यम से बिल जमा करने की सुविधा है।

रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर/आधार से भी निकाल सकते हैं बिल

यदि आप चाहें तो बजाय मीटर नंबर अथवा एकाउंट नंबर के रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर/आधार नंबर से भी अपना बिल निकाल सकते हैं। इसके लिए आपको अपनी रजिस्टर्ड मोबाइल संख्या/आधार संख्या बाॅक्स में दर्ज कर वेरिफिकेशन कोड को वेरिफाई करना होगा। इसी पेज पर आपको आपका आखिरी भुगतान देखने की सुविधा भी दी गई है।

एकाउंट नंबर हेल्पलाइन नंबर से भी जान सकते हैं

यदि आपको आपका मीटर नंबर/ एकाउंट नंबर नहीं पता तो आप हेल्पलाइन नंबर 1912 पर काॅल करके भी पता कर सकते हैं। इसके लिए आपको काॅल रिसीव करने वाले प्रतिनिधि को अपने विषय में कुछ बहुत बेसिक सी जानकारी देनी होगी, जैसे आपका नाम, जिला, पावर हाउस आदि। इसके पश्चात वह आपको आपका एकाउंट नंबर बता देगा।

बिजली कार्यालय के चक्कर काटने की जरूरत, न अधिकारियों के

इन दिनों लगभग हर राज्य में बिजली बिल देखने, जमा करने का कार्य आनलाइन हो गया है। जाहिर सी बात है कि अब वे जमाने लद चुके, जब बिल के लिए इंतजार करना पड़ता था। बिल जमा करने के लिए बिजली कार्यालय पर घंटों लाइन में लगना पड़ता था।

इसमें किसी भी प्रकार की त्रुटि ठीक कराने के लिए अधिकारियों के चक्कर काटने पड़ते थे। अब यह सारी सुविधाएं आपसे बस एक क्लिक की दूरी पर हैं।

कोरोना काल में यह सुविधा बड़े काम की है

कोरोना काल में घर बैठे आनलाइन अपना बिल देखने एवं उसका भुगतान करने की यह सुविधा बड़े काम की है। न तो व्यक्ति को अपने घर से निकलकर लोगों के बीच जाने की जरूरत है और न ही अपनी बारी का इंतजार करने की। घर में ही रहकर साफ है कि वह कोरोना प्रोटोकाल (corona protocol) का पालन कर सकेगा एवं कोरोना जैसी महामारी से बचा रह सकेगा।

यह तो आप जानते ही हैं कि देश में कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रोन (omicron) ने पैर पसार लिए हैं। इसके साथ ही पुराना वायरस डेल्टा (delta) भी और आक्रामक होकर लोगों को अपना शिकार बना रहा है। इससे बचने के लिए विभिन्न राज्यों की सरकारों ने गाइडलाइन (guidelines) जारी कर दी है।

उसमें सबसे पहली बात यही कही गई है कि अपने घर में ही रहें, लोगों के संपर्क में न आएं। इसे देखते हुए बिजली बिल व्यू/ पेमेंट की सुविधा लोगों के लिए वरदान है, इसमें कोई दो राय नहीं है।

उत्तर प्रदेश में किसानों को बिजली बिल में बड़ी छूट दी गई

यह मामला आनलाइन बिजली बिल देखने से संबंधित नहीं, लेकिन बेहद काम की जानकारी से भरा है। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किसानों के घरेलू बिजली बिल एवं ट्यूबवेल के बिजली बिलों में 50 प्रतिशत की छूट दिए जाने की घोषणा की है।

जाहिर सी बात है कि यह घोषणा उत्तर प्रदेश में आसन्न विधानसभा चुनावों के मद्देनजर की गई है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा किसानों के हित में ली गए इस बेहद बड़े एवं महत्वपूर्ण निर्णय की जानकारी मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से उसके आधिकारिक ट्विटर एकाउंट (official Twitter account) पर दी गई है।

इसमें लिखा गया है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने निजी नलकूपों के लिए विद्युत दरों में वर्तमान दरों के सापेक्ष 50 फीसदी छूट दिए जाने का फेसला किया है।

क्या मीटर नंबर से बिजली का बिल देखा जा सकता है?

जी हां, विभिन्न विद्युत वितरण कंपनियों ने मीटर नंबर डालकर आनलाइन बिजली बिल देने की सुविधा मुहैया कराई है।

मीटर नंबर कहां से मिल सकता है?

मीटर नंबर आपको आपके पुराने बिल से मिल सकता है।

क्या केवल मीटर नंबर से बिजली का बिल आनलाइन देख सकते हैं?

जी नहीं, कस्टमर से पूछा जाता है कि वह रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से बिल देखना चाहता है अथवा मीटर नंबर से। ग्राहक अपनी मर्जी से विकल्प चुनकर बिजली देखने के लिए प्रोसीड कर सकता है।

मीटर नंबर से बिजली का बिल देखने के लिए ग्राहक को क्या करना होगा?

मीटर नंबर से बिजली बिल देखने के लिए ग्राहक को संबंधित विद्युत वितरण कंपनी, स्टेट बिजली बोर्ड अथवा बिजली विभाग की वेबसाइट पर जाना होगा। यहां उनके सामने व्यू बिल का आप्शन आएगा। इस पर क्लिक करके उन्हें कैप्चा अथवा वेरिफिकेशन कोड डालकर सबमिट के आप्शन पर क्लिक करना होगा। संबंधित ग्राहक का बिजली बिल सामने आ जाएगा।

क्या मीटर नंबर से बिल देखकर आनलाइन बिल पेमेंट भी किया जा सकता है?

जी हां, अधिकांश कंपनियों ने बिल देखने के साथ-साथ यह भुगतान की सुविधा भी मुहैया कराई है।

हमने आपको इस पोस्ट के जरिये मीटर नंबर से बिजली बिल कैसे निकालें? जैसी घर बैठे की जा सकने वाली अहम प्रक्रिया के बारे में जानकारी दी। यदि अभी तक आपने घर बैठे केवल मीटर नंबर के सहारे अपना बिजली बिल नहीं देखा है तो आप देख सकते हैं। इससे आप बिल भरने के लिए उसका इंतजार करने से बच जाएंगे। आपको यह पोस्ट उपयोगी लगी हो तो इसे शेयर करना न भूलें। धन्यवाद।

—————————————-

मृदुला वर्मा
मृदुला वर्मा
मृदुला हिंदी में स्नातकोत्तर हैं। उसके पास बीएड की डिग्री भी है। वह अध्यापन के पेशे में हैं और जब शैक्षिक विषयों की बात आती है तो उन्हें लिखना अच्छा लगता है। वह वंचितों के लिए शिक्षा की प्रबल समर्थक और सभी के लिए शिक्षा की हिमायती हैं। उनकी रुचि में समाजसेवा, लेखन और लोगों से बात कर उनकी समस्याओं को जानना शामिल था ताकि वे उन्हें हल करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकें।
[fluentform id="3"]

Leave a Comment