ई श्रमिक कार्ड पैसा कैसे चेक करें? ई-श्रम कार्ड पेमेंट किस्त चेक कैसे करें?

|| ई-श्रम कार्ड पेमेंट किस्त चेक कैसे करें, E Shram Card Ka Paisa Kaise Check Kare, ई श्रमिक कार्ड पैसा कैसे चेक करें?, श्रमिक कार्ड का पैसा कैसे चेक करे, ई श्रम कार्ड का पैसा कब तक आएगा,E Shram Card Ke Paise Kab Milenge, ई-श्रम कार्ड के पैसे कब से आएंगे, ||

हमारी केंद्र सरकार किसानों के लिए ई-श्रम कार्ड की सुविधा लेकर आई है। उसने ऐसा इसलिए किया है ताकि असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों, मजदूरों तथा कामगारों को सरकार की ओर से चलाई जा रही सोशल सिक्योरिटी स्कीम्स का फायदा केवल एक कार्ड दिखाकर मिल सके। इसके अतिरिक्त उन्हें दुर्घटना बीमा का भी फायदा मिल सके।

सरकार जब चाहे एक क्लिक पर ई-श्रम कार्ड हासिल कर चुके असंगठित क्षेत्र के कामगारों का ब्योरा उसके ब्योरा सामने आ जाए। इस रिकार्ड से सरकार को किसी भी आपदा के अवसर पर या महामारी आने पर जरूरतमंदों तक तुरंत सहायता पहुंचाने में भी सहूलियत होगी।

यूपी समेत कई राज्य सरकारों ने 31 दिसंबर, 2021 तक ई-श्रम पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कराने वाले कामगारों के खाते में 500 रूपये प्रतिमाह के हिसाब से दो माह की किस्त पहुंचाई है। क्या आप भी किस्त पाने वाले कामगारों में शामिल हैं? यदि आप नहीं जानते तो भी चिंता न कीजिए। इस पोस्ट में हम आपको बताएंगे कि ई-श्रम कार्ड पेमेंट किस्त कैसे चेक करें-

Contents show

ई श्रमिक कार्ड पैसा चेक करने के तरीके (methods to check e-shram card payment)

ई-श्रम कार्ड पेमेंट किस्त चेक कैसे करें? ऐसे चेक करें ई-श्रम कार्ड की पेमेंट आई या नही

असंगठित क्षेत्र के कामगारों में यह जानने के लिए बहुत उत्सुकता है कि उनके खाते में उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा दिया गया पैसा पहुंचा है या नहीं। हम जो जानकारी आपको देंगे, उससे आप मिनटों में पता कर लेंगे कि ई श्रमिक कार्ड पैसा आया है या नहीं। इसके तरीके निम्नवत हैं-

1. एसएमएस भेज कर ई-श्रम कार्ड पेमेंट किस्त चेक करें (check you mobile’s sms box)

  • यह आपके खाते में आए पेमेंट को जानने का सबसे आसान तरीका है। यदि आपका मोबाइल नंबर आपके बैंक खाते से लिंक है तो सबसे पहले अपने मोबाइल फोन के एसएमएस बाॅक्स को चेक करें।
  • सरकार की ओर से यदि आपके खाते में सहायता राशि पहुंची है तो आपके पास एसएमएस आया होगा।
  • एसएमएस में आपके खाते में भेजी गई रकम, तिथि, समय आदि सभी का उल्लेख रहेगा।
  • आप इस प्रकार आसानी से पता कर सकते हैं कि आपके खातें भरण -पोषण राशि के रूप में दी जा रही वित्तीय सहायता पहुंची है या नहीं।

2. बैंक में जाकर ई-श्रम कार्ड पेमेंट किस्त चेक करें (go to bank and update your passbook)

आपके खाते में सहायता राशि पहुंची है या नहीं, यह जानने का एक तरीका यह भी है।

  • आप सबसे पहले पासबुक लेकर अपने बैंक में जाएं।
  • वहां अपनी पासबुक को अपडेट कराएं। यदि आपके खाते में सहायता राशि पहुंची है तो आपको पासबुक अपडेशन से पता चल जाएगा।
  • आप अपने एटीएम कार्ड का प्रयोग करके भी अपने खाते में आई राशि का पता कर सकते हैं।

3. पीएफएमएस के माध्यम से ई श्रमिक कार्ड पैसा चेक करें (know your payment through PFMS)

  • आपको सर्वप्रथम पीएफएमएस की आफिशियल वेबसाइट https://pfms.nic.in पर जाना होगा।
  • अब वेबसाइट के होम पर आपको know your payment के आप्शन पर क्लिक करना होगा।
जनधन अकाउंट बैलेंस कैसे चेक करें? (how to check Jan dhan account balance)
  • नए पेज पर आपके सामने payment by account का आप्शन आएगा।
  • यहां आपको अपने बैंक का नाम, अपना खाता संख्या भरकर कैप्चा कोड डालना होगा।
  • इसके पश्चात अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर को ओटीपी के जरिये वेरिफाई करना होगा।
  • इसके पश्चात आपके खाते की जानकारी आपके सामने आ जाएगी।

4. उमंग एप डाउनलोड कर ई श्रमिक कार्ड पैसा चेक करें (know your account by downloading Umang app)

  • आप खाते में ई श्रमिक कार्ड पैसा चेक करने के लिए उमंग एप (umang app) का भी सहारा ले सकते हैं। यह सभी सरकारी सब्सिडी सेवाओं के लिए अधिकृत एप है।
  • सर्वप्रथम आपको गूगल प्ले स्टोर से उमंग एप डाउनलोड करना होगा। आप यहाँ क्लीक करके डायरेक्ट भी उमंग एप्प डाउनलोड कर सकतें हैं।
उमंग एप डाउनलोड कर ई-श्रम कार्ड पेमेंट किस्त चेक करें (know your account by downloading Umang app)
  • यदि आप नए यूजर हैं तो आपको सबसे पहले होम पेज पर क्रिएट एकाउंट (create account) के आप्शन पर क्लिक करना होगा।
उमंग एप डाउनलोड कर ई-श्रम कार्ड पेमेंट किस्त चेक करें (know your account by downloading Umang app)
  • अब आपके सामने एक नया पेज (new page) खुल जाएगा।
  • यहां आपको सबसे पहले अपना 10 डिजिट का मोबाइल नंबर डालकर उसे वेरिफाई करने के लिए गेट ओटीपी (OTP) के आप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • आपके मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा। इसे आपको एंटर ओटीपी (enter otp) के स्थान पर भरना होगा।
  • आप रोबोट नहीं हैं, यह प्रूव करने के लिए आपको कैप्चा बाक्स में कैप्चा कोड डालना होगा।
  • इसके पश्चात आपको सभी शर्त एवं नियम मानने के बाक्स में चेक कर देना होगा।
  • अब आपको बस रजिस्टर (register) के आप्शन पर क्लिक कर देना है।
उमंग एप डाउनलोड कर ई-श्रम कार्ड पेमेंट किस्त चेक करें (know your account by downloading Umang app)
  • अब आपको लाॅगिन आईडी (login ID) एवं पासवर्ड (password) मिल जाएगा। अब आप पोर्टल (portal) में लाॅगिन कर सकेंगे।
उमंग एप डाउनलोड कर ई-श्रम कार्ड पेमेंट किस्त चेक करें (know your account by downloading Umang app)
  • लाॅगिन के बाद आपको सर्च बार (search bar) में पीएफएमएस लिखकर सर्च करना होगा।
उमंग एप डाउनलोड कर ई-श्रम कार्ड पेमेंट किस्त चेक करें (know your account by downloading Umang app)
  • यहां आपको know your payment के आप्शन पर क्लिक कर अपने खाते से जुड़ी पूरी जानकारी जैसे आपका नाम, बैंक खाता संख्या आदि की पूरी जानकारी देनी होगी।
  • इसके पश्चात सबमिट के आप्शन पर क्लिक करना होगा। आपको हुए पेमेंट की जानकारी आपके सामने आ जाएगी।

असंगठित क्षेत्र के कामगारों को ई-श्रम कार्ड से होने वाले लाभ (benefits to unorganised sector workers from e-shram card)

असंगठित क्षेत्र के कामगारों को एक छोटे से ई-श्रम कार्ड से बड़े बड़े लाभ होंगे। इनमें से कुछ निम्नवत हैं-

  • दुर्घटना में मृत्यु होने पर दो लाख रूपये का बीमा।
  • हादसे में आंशिक रूप से घायल होने की स्थिति में एक लाख रूपये की आर्थिक सहायता।
  • सभी सोशल सिक्योरिटी स्कीम्स का लाभ।
  • सभी योजनाओं के लिए बार-बार रजिस्ट्रेशन की लंबी औपचारिकता से छुटकारा।

यूपी सरकार ने ई-श्रम कार्ड धारकों को कितनी भरण पोषण भत्ता राशि का पेमेंट किया है

असंगठित क्षेत्र के कामगारों में सभी की जुबान पर यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ की ओर से दी गई भरण-पोषण राशि का जिक्र है। 3 जनवरी, 2024 को राज्य सरकार की ओर से प्रदेश के लगभग 1.5 करोड़ श्रमिकों के बैंक खातों में डीबीटी (dbt) के माध्यम से 1500 करोड़ रुपये की धनराशि हस्तांतरित की गई है।

योगी आदित्यनाथ की ओर से असंगठित क्षेत्र के कामगारों को 500 रुपये प्रतिमाह देने का वायदा किया गया था। उन्होंने अपना यह वायदा पूरा करते हुए असंगठित कामगारों के बैंक खाते में दो माह की एक-एक हजार रूपये की राशि हस्तांतरित की है। इसे लेकर असंगठित क्षेत्र के कामगारों में उत्साह है।

अब उनमें अपने बैंक खाते में यह ई श्रमिक कार्ड पैसा चेक करने की होड़ लगी है। जिन्हें यह ई श्रमिक कार्ड पैसा चेक करना नहीं आता, वे दूसरों से इस संबंध में पूछ रहे हैं। हमने यह पोस्ट ऐसे ही लोगों के लिए लिखी है, ताकि वह आसानी से अपने बैंक खाते में आई किस्त के पेमेंट की जानकारी ले सकें।

ई-श्रम कार्ड के लिए रजिस्ट्रेशन कराने की प्रक्रिया (process of e-shram card registration)

यदि आपने अभी तक ई-श्रम कार्ड के लिए रजिस्ट्रेशन नहीं कराया तो है तो जल्दी से जल्दी पंजीकरण करा लें। सरकार की ओर से ई-श्रम कार्ड प्रत्येक सरकारी योजना का लाभ उठाने के लिए आवश्यक किया गया है।

कहीं ऐसा न हो कि आप इसका लाभ उठाने से वंचित रह जाएं। अब हम आपको ई-श्रम कार्ड के लिए ई-श्रम पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कराने की प्रक्रिया की जानकारी देंगे, जो कि निम्नवत है-

1. ई श्रम पोर्टल पर स्वयं रजिस्ट्रेशन कैसे करें? [How to register yourself on e Shram Portal?] –

  • अपना रजिस्ट्रेशन कराने के लिए आपको सबसे पहले ई-श्रम पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट https://eshram.gov.in/ पर जाना होगा।
ई-श्रम पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कैसे करें? e-Shram Portal Self Registration Process
  • इसके पश्चात आवेदक के सामने register on e-shram का विकल्प आएगा। आवेदक को यहां क्लिक करना होगा।
ई-श्रम पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कैसे करें? e-Shram Portal Self Registration Process
  • आवेदक के सामने जो पेज आएगा, उसे वहां मोबाइल नंबर के साथ ही कैप्चा बाक्स में कैप्चा कोड डालना होगा।
  • इसके साथ ही ईपीएफओ या ईएसआई में रजिस्टर्ड है या नहीं संबंधी जानकारी ‘हां’ या ‘न’ में देनी होगी।
  • अब आवदेक के रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर वेरिफिकेशन (verification) के लिए एक ओटीपी आएगा।
ई-श्रम पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कैसे करें? e-Shram Portal Self Registration Process
  • वेरिफिकेशन के बाद आवेदक के सामने रजिस्ट्रेशन फार्म (registration form) का एक नया पेज खुलेगा, जिसमें उसे पूछी गई सारी जानकारी जैसे नाम, पता, शैक्षिक योग्यता, स्किल , बैंक विवरण आदि धैर्य के साथ सही सही भरनी होगी।
ई-श्रम पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कैसे करें? e-Shram Portal Self Registration Process
  • इसके बाद आपकी योग्यता के अनुसार मांगे गए दस्तावेज अपलोड करने होंगे।
  • इसके पश्चात आपको सबमिट के विकल्प पर क्लिक करना होगा। आपकी रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया (registration process) पूरी हो जाएगी।
ई-श्रम पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कैसे करें? e-Shram Portal Self Registration Process
  • रजिस्ट्रेशन के बाद आप डाउनलोड (download) के विकल्प पर क्लिक कर अपना ई-श्रम कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं तथा उसका प्रिंट ले सकते हैं।

2. सीएससी से रजिस्ट्रेशन कैसे करें? (how to register through CSC)

अधिकांश लोग सीएससी से रजिस्ट्रेशन करा रहे हैं। यदि आपके पास स्मार्ट फोन एवं इंटरनेट की सुविधा नहीं या फिर आपको नेट चलाने से संबंधित अधिक जानकारी नहीं तो भी आपको रजिस्ट्रेशन से वंचित नहीं होना पड़ेगा। सीएससी से आप ऐसे रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं-

  • सबसे पहले अपने किसी नजदीकी सीएससी में जाएं।
  • यहां आपको आपरेटर को बताना होगा कि आप ई-श्रम पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कराना चाहते हैं।
  • इसके पश्चात आपको ई-श्रम पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन के लिए मांगे गए दस्तावेज (documents) दिखाने होंगे।
  • आपरेटर( operator) आपका रजिस्ट्रेशन फाॅर्म भरकर आवश्यक दस्तावेजों को स्कैन कर नियत स्थान पर अपलोड (upload) कर देगा।
  • रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी करने के बाद वह आपको एक स्लिप देगा। इस प्रकार आपकी रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।
  • आपरेटर श्रम एवं रोजगार मंत्रालय की जांच पूरी होने के बाद आपके स्लिप नंबर (slip number) के आधार पर आपको ई-श्रम कार्ड डाउनलोड करके दे देगा।

ई-श्रम कार्ड बनवाने के लिए आपको कौन से डाक्यूमेंट्स की आवश्यकता होगी (what documents you need to make e-shram card)

यह बेहद काम की जानकारी है। इसे आप गांठ बांध लीजिए। ई-श्रम कार्ड बनवाने के लिए आपको कुछ डाक्यूमेंट्स की आवश्यकता होगी, जिनमें से कुछ आपकी पहचान सत्यापित करेंगे एवं कुछ आपकी योग्यता को। ये डाक्यूमेंट्स निम्नवत हैं-

  • आवेदक का आधार कार्ड नंबर। [Aadhar card number of the applicant.]
  • आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर। [Mobile Number Linked with Aadhar Card.]
  • आवेदक का बैंक एकाउंट नंबर। [Applicant’s bank account number.]
  • आवेदक का बायो मेट्रिक डाटा। [Biometric data of the applicant.] [Biometric data of the applicant.] (आवश्यकता पड़ने पर)

यह हमने आवश्यक दस्तावेजों की बात की। कुछ ऐसे भी दस्तावेज हैं, जो होने पर लगाए जा सकते हैं। यह अनिवार्य की श्रेणी में नहीं है। यह दस्तावेज हैं-

  • आवेदक का आय प्रमाण-पत्र। [Income certificate of the applicant.]
  • आवेदक का शिक्षा संबंधी प्रमाण पत्र। [Educational certificate of the applicant.]
  • आवेदक का व्यवसाय संबंधी प्रमाण पत्र। [Occupation certificate of the applicant.]
  • आवेदक का कौशल या स्किल प्रमाण पत्र। [Skill or skill certificate of the applicant.]

जिन अनिवार्य दस्तावेजों की बात हमने आपसे ऊपर की, उनके बगैर आपका ई-श्रम पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन नहीं हो सकेगा। सरकार की भविष्य की तैयारी देखते हुए आपको अपने सभी अनिवार्य दस्तावेजों को साथ लेकर ही सीएससी जाना होगा, ताकि आपका रजिस्ट्रेशन सरलता से हो सके।

ई-श्रम पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन में आधे घंटे से भी कम समय लगेगा (it will take less than half an hour to get registered on e-shram portal)

बहुत सारे लोगों को अभी भी ई-श्रम पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन एक भारी-भरकम काम लग रहा है। उन्हें लग रहा है कि सीएससी सेंटर पर लंबी लाइन होगी, ऐसे में कहीं ई-श्रम कार्ड बनवाने में उनका दिन खराब न हो जाए, जबकि सत्यता यह है कि ई-श्रम पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कराने में एक व्यक्ति को आधे घंटे से भी कम समय लग रहा है।

बहुत सारे लोग अपना रजिस्ट्रेशन स्वयं भी करा रहे हैं। ऐसे में सीएससी पर जाना बहुत मारामारी भरा नहीं है। यूपी में तो कई अधिकारी गांवों में प्रधान के साथ मिलकर असंगठित क्षेत्र के कामगारों का ई-श्रम कार्ड बनवा रहे हैं। आप चाहें तो इस प्रकार की गतिविधि में हिस्सेदार बनकर अपना ई-श्रम पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करा ई-श्रम कार्ड बनवा सकते हैं।

यदि कामगार चाहें तो अपने घर, परिचित अथवा किसी मित्र का सहारा ले सकते हैं, जिनके पास स्मार्ट फोन एवं इंटरनेट कनेक्शन हो, जो उनके रजिस्ट्रेशन को घर बैठे पूरा करा दे।

ई-श्रम पोर्टल पर सरकार द्वारा जारी वीडियो की मदद लें (take the help of video issued by government on e-shram portal)

यदि आप सेल्फ रजिस्ट्रेशन करना चाहते हैं तो बेखटके ई-श्रम पोर्टल को ओपन कर वहां होम पेज (home page) पर सरकार की ओर से जारी किए गए सेल्फ हेल्प वीडियो की सहायता ले सकते हैं। इसमें ई-श्रम पोर्टल की पूरी प्रक्रिया को वीडियो के माध्यम से समझाया गया है।

इसके पीछे उद्देश्य यह है कि कोई भी व्यक्ति किसी प्रक्रिया को अपने सामने देखकर उचित तरीके से समझ लेता है। ऐसे में यह वीडियो बहुत काम का है। आप चाहें तो इस संबंध में लगने वाले किसी भी कैंप में जाकर रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं।

अन्य पार्टियों के नेता भी कामगारों के लिए कैंप लगवा रहे (other party leaders also holding camps for labourers)

निश्चित रूप से यह योजना बेशक केंद्र सरकार की है, लेकिन ऐसा भी देखने में मिला है कि अन्य पार्टियों के नेता भी आम कामगार की जरूरत को महसूस करते हुए उनके लिए ई-श्रम कार्ड बनवाने को कैंप लगवा रहे हैं।

वे इस तरीके से अपनी इमेज भी चमका रहे हैं। इसका लाभ वे भविष्य में चुनाव के समय में उठा सकते हैं। ई-श्रम कार्ड का क्रेडिट लेते हुए इस प्रकार की सहायता के बदले उन्हें आगे भी साथ देने का भरोसा दिला उनके वोट मांग सकते हैं।

ई-श्रम कार्ड पेमेंट अभी कौन सी किस्त का हुआ है?

अभी यूपी में ई-श्रम कार्ड पेमेंट सरकार की ओर से दी जाने वाली भरण पोषण भत्ते की पहली किस्त का हुआ है।

यूपी में किस्त के रूप में कितनी धनराशि कामगारों के खाते में गई है?

भरण पोषण राशि की किस्त के रूप में अभी दो माह की राशि एक हजार रुपये कामगारों के खाते में गई है।

असंगठित क्षेत्र के कामगार ई श्रमिक कार्ड पैसा कैसे चेक कर सकते हैं?

इसके कई तरीके हैं, जिनमें से कुछ का विवरण हमने ऊपर पोस्ट में दिया है। इसके लिए पोस्ट को पढ़ा जा सकता है।

क्या आज की डेट में ई-श्रम पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कराने वालों को भरण पोषण की राशि मिलेगी?

नहीं, अभी केवल 31 दिसंबर, 2021 तक ई-श्रम पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कराने वालों को ही यह राशि मिल रही है।

क्या दूसरे चरण की राशि कामगारों के खाते में भेजी गई है?

नहीं, अभी ऐसा नहीं किया गया है।

हमने आपको इस पोस्ट में एक महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की कि आप अपने ई-श्रम कार्ड पेमेंट की किस्त को कैसे चेक करें। हमें आशा ही नहीं अपितु पूर्ण विश्वास है कि इस पोस्ट से आपने यह प्रक्रिया सीख ली होगी। यदि आपको ई श्रमिक कार्ड पैसा चेक करने में कोई परेशानी आ रही है तो हमें लिखकर भेज सकते हैं। यदि पोस्ट उपयोगी लगी है तो इसे अपने अधिक से अधिक साथियों तक शेयर करना न भूलें। धन्यवाद।

———————————-

मृदुला वर्मा
मृदुला वर्मा
मृदुला हिंदी में स्नातकोत्तर हैं। उसके पास बीएड की डिग्री भी है। वह अध्यापन के पेशे में हैं और जब शैक्षिक विषयों की बात आती है तो उन्हें लिखना अच्छा लगता है। वह वंचितों के लिए शिक्षा की प्रबल समर्थक और सभी के लिए शिक्षा की हिमायती हैं। उनकी रुचि में समाजसेवा, लेखन और लोगों से बात कर उनकी समस्याओं को जानना शामिल था ताकि वे उन्हें हल करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकें।
[fluentform id="3"]

Comments (7)

Leave a Comment