राजस्थान बोर्ड रिजल्ट 2024 कैसे देखें? RBSE Rajasthan Board 10th, 12th Result 2024

|| राजस्थान बोर्ड रिजल्ट कैसे देखें? How to see Rajasthan board result? राजस्थान बोर्ड रिजल्ट 2024 कैसे देखें? RBSE Rajasthan Board 10th, 12th Result 2024, राजस्थान बोर्ड रिजल्ट 2024 class 12, 10वीं का रिजल्ट 2024 राजस्थान बोर्ड अजमेर रोल नंबर, कक्षा 12 का रिजल्ट 2024 राजस्थान बोर्ड, कक्षा 10 का रिजल्ट 2024 राजस्थान बोर्ड ||

बोर्ड की परीक्षाएं (board exams) किसी भी परीक्षार्थी के जीवन में सबसे खास होती हैं। शिक्षा के इसी पड़ाव के बाद विद्यार्थी भविष्य को लेकर संजीदा हो जाते हैं। साथ ही यह भी तय करते हैं कि उन्हें आगे चलकर किस क्षेत्र में करियर (career) बनाना है। इसे किसी भी विद्यार्थी के जीवन का बेहद नाजुक मोड़ भी माना जाता है।

इसी परीक्षा के अंक उनकी आने वाली जिंदगी की दिशा तय करते हैं, ऐसे में अंक प्रतिशत को लेकर भी छात्र सजग रहते हैं। अब पहले वाला जमाना नहीं कि नतीजा अखबार में छपेगा या रिजल्ट के लिए भटकना पड़ेगा। अब आनलाइन (online) का जमाना है और राजस्थान बोर्ड रिजल्ट 2024 (board result) भी इंस्टेंट देखा जा सकता है।

यदि आप राजस्थान बोर्ड के परीक्षार्थी हैं तो निश्चित रूप से आपको अपनी 10वीं एवं 12वीं की बोर्ड परीक्षा के नतीजों का इंतजार होगा। आज हम आपको बताएंगे कि आप अपना नतीजा कैसे देख सकते हैं। आइए, शुरू करते हैं-

Contents show

राजस्थान बोर्ड की 10वीं एवं 12वीं की परीक्षाएं कब संपन्न हुईं? (When did rajasthan board’s 10th and 12th exams complete?)

मित्रों, आपको बता दें कि राजस्थान बोर्ड (rajasthan board) की सीनियर सेकेंड्री (senior secondary) यानी 12वीं की परीक्षाएं 24 मार्च, 2024 को शुरू होकर 26 अप्रैल, 2024 तक चली थीं, वहीं 10वीं यानी सेकेंड्री बोर्ड (secondary board) की परीक्षाएं 31 मार्च, 2024 को शुरू होकर 26 अप्रैल तक चली थी। परीक्षा का संचालन आरबीएसई (RBSE) यानी राजस्थान बोर्ड ऑफ सेकेंड्री एजुकेशन (rajasthan board of secondary education) करता है।

राजस्थान बोर्ड रिजल्ट 2024 कैसे देखें? RBSE Rajasthan Board 10th, 12th Result 2024

राजस्थान बोर्ड रिजल्ट 2024 कब आएगा? (When will rajasthan board result out?)

सबसे पहले आपको बता देते हैं कि राजस्थान बोर्ड (rajasthan board) 10वीं एवं 12वीं के नतीजे कब घोषित करेगा। दोस्तों, इस संबंध में बोर्ड की ओर से अभी कोई नोटिफिकेशन (notification) अभी तक जारी नहीं किया गया है। लेकिन बोर्ड दोनों परीक्षाओं के मूल्यांकन (evaluation) की प्रक्रिया (process) 25 मई तक पूरी कर चुका है।

ऐसे में उम्मीद है कि वह दोनों कक्षाओं के नतीजे (result) जून में घोषित कर देगा। 12वीं कक्षा का नतीजा 4 जून तक आने की संभावना जताई जा रही है। जैसे ही आरबीएसई (RBSE) राजस्थान बोर्ड रिजल्ट 2024 (result) घोषित करेगा, हम आपको इस संबंध में अपडेट (update) करेंगे। तब तक आप नियमित रूप से (regularly) हमारी वेबसाइट (website) चेक करते रहें।

राजस्थान बोर्ड रिजल्ट 2024 देखने के लिए किन किन चीजों की आवश्यकता पड़ेगी? (What things you will need to see the rajasthan board results?)

यह एक बेहद महत्वपूर्ण जानकारी है। यदि आपको अपना नतीजा देखना है तो केवल रोल नंबर भर (roll number) लिखने से काम नहीं चलेगा। आपको अपनी जन्म तिथि (date of birth) भी दर्ज करनी होगी।

इसके पश्चात ही आप अपना परिणाम देखने में सफल हो पाएंगे। ऐसा इसलिए किया गया है? ताकि केवल वही संबंधित छात्र/छात्रा अथवा उसके अभिभावक (guardian) ही उसका नतीजा देख सकें, कोई अन्य व्यक्ति नहीं।

राजस्थान बोर्ड रिजल्ट 2024 कैसे देखें? (How rajasthan board students can see their results?)

दोस्तों, आपको बता दें कि छात्र राजस्थान बोर्ड आफ सेकेंड्री एजुकेशन (rajasthan board of secondary education) की वेबसाइट (website) पर जाकर अपना रिजल्ट (result) देख सकेंगे। इसके लिए उन्हें इस प्रक्रिया (process) का पालन करना पड़ेगा-

Total Time: 15 minutes

RBSE की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाएँ –

अपना बोर्ड रिजल्ट देखने के लिए आपको RBSE की वेबसाइट https://rajeduboard.rajasthan.gov.in/ पर जाना होगा। आप चाहें तो rajresults.nic.in पर जाकर भी अपना नतीजा देख सकते हैं।

10वीं या 12वीं रिजल्ट 2024 पर क्लिक करें –

होम पेज (home page) खुल जाने पर यहां आपको Results 2024 का ऑप्शन दिखेगा। आपको इस option पर क्लिक करना होगा। आपको जिस भी बोर्ड का रिजल्ट देखना है, मसलन 10वीं या 12वीं उस पर क्लिक करें।

रोल नंबर एवं जन्म तिथि भरे –

इसके पश्चात दिए गए बाक्स (box) में अपना रोल नंबर एवं जन्म तिथि दर्ज कर करनी होगी। इसके बाद आपको कैप्चा कोर्ड (captcha code) दर्ज कर submit पर click करना होगा।

राजस्थान बोर्ड रिजल्ट 2024 प्रिंट करें –

अब आपका रिजल्ट (result) स्क्रीन पर शो होने लगेगा। अब परीक्षार्थी अपनी मार्कशीट (marksheet) अथवा स्कोर कार्ड (score card) डाउनलोड (download) कर सकेंगे। साथ ही स्कोर कार्ड का प्रिंट आउट निकाल लें।

इस प्रकार आपका रिजल्ट पेपर फार्म मं आपके पास सुरक्षित हो जाएगा। इसके कुछ दिन बाद आप मार्कशीट हार्ड कापी (hard copy) में स्कूल से ले सकते हैं।

नतीजा घोषित होने के कितने दिन के भीतर स्क्रूटनी के लिए अप्लाई कर सकेंगे? (After how many days of declaraing the result one can apply for scrutiny?(

राजस्थान बोर्ड ऑफ सेकेंड्री एजुकेशन की ओर से वेबसाइट पर एक नोटिफिकेशन (notification) जारी किया गया है। इसके अनुसार नतीजा घोषित होने के 10 दिन के भीतर स्क्रूटनी के लिए आवेदन (apply) किया जा सकेगा। इसके लिए उन्हें किसी प्रकार की फीस (fee) चुकाने की आवश्यकता नहीं होगी।

यद्यपि यदि कोई 10 दिन के भीतर स्क्रूटनी (scrutiny) के लिए आवेदन नहीं कर पाता तो भी चिंता की कोई बात नहीं। स्क्रूटनी विंडो (scrutiny window) इसके बाद 5 और दिन के लिए ओपन (open) की जागी। लेकिन इस बार उम्मीदवारों लेट फीस (late fee) के रूप में 100 रुपए चुकाने (pay) होंगे।

आरबीएसई ने पुराने रिजल्ट भी आनलाइन वेरिफाई करने की सुविधा दी है (RBSE has given the facility to verify old results too online)

राजस्थान बोर्ड आफ सेकेंड्री एजुकेशन (rajasthan board of secondary education) की ओर से पुराने रिजल्ट्स (old results) को भी आनलाइन वेरिफाई (online verify) करने की सुविधा (facility) छात्रों को प्रदान की गई है।
इसके लिए उन्हें यह steps follow करने होंगे-

  • आपको सबसे पहले RBSE की वेबसाइट https://rajeduboard.rajasthan.gov.in/ पर जाना होगा।
  • यहां होम पेज (home page) पर लेफ्ट साइड (left side) में दिए गए आप्शंस (options) में से old results verification के आप्शन को सेलेक्ट करना होगा।
RBSE has given the facility to verify old results too online
  • इसके पश्चात आपके सामने संबंधित विंडो ओपन (window open) हो जाएगी।
  • इसमें आपको वर्ष (year), एग्जाम (exam) एवं रोल नंबर (roll number) डालकर सबमिट (submit) करना होगा।
  • आपका रिजल्ट (result) आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा।
RBSE has given the facility to verify old results too online)
  • आपको बता दें मित्रों कि अपने रोल नंबर की सहायता से परीक्षार्थी डिजिलॉकर (digilocker) में सुरक्षित अपने प्रमाण पत्रों (certificates) तक भी एक्सेस (access) ले सकते हैं। इसकी सुविधा भी इस वेबसाइट पर प्रदान की गई है।

कक्षा 5 एवं 8 की बोर्ड परीक्षाओं का नतीजा कहां देखा जा सकेगा? (Where one can see the results of class 5th and 8th?)

मित्रों, आपको बता दें कि कक्षा 5 एवं कक्षा 8 की बोर्ड परीक्षाओं का नतीजा भी राजस्थान बोर्ड आफ सेकेंड्री एजुकेशन (rajasthan board of secondary education) की वेबसाइट (website) पर ही देख जा सकेगा। आपको बता दें कि राजस्थान में 27 अप्रैल से 17 मई 2022 तक 5वीं की बोर्ड परीक्षाएं, जबकि 17 अप्रैल से लेकर 17 मई, 2022 तक कक्षा 8 की बोर्ड परीक्षाएं आयोजित की गई थीं।

इन परीक्षाओं में राजस्थान के करीब 25 लाख परीक्षार्थियों ने शिरकत की थी। इन नतीजों को चेक करने के लिए परीक्षार्थी को अपने रोल नंबर (roll number) के साथ ही अपनी जन्म तिथि (date of birth) डालने की भी आवश्यकता पड़ेगी।

राजस्थान में परीक्षा के लिए कितने संवेदनशील एवं अतिसंवेदनशील केंद्र घोषित किए गए? (How many centers were declared sensitive and very sensitive for exams?)

राजस्थान में बोर्ड परीक्षाओं में नकल की दृष्टि से राजस्थान (rajasthan) में 62 सेंटर संवेदनशील (sensitive), जबकि 30 सेंटर अति संवेदनशील (very sensitive) केंद्रों के रूप में चिन्हित किए गए हैं। इन केंद्रों पर पेपर लीक (paper leak) के कई प्रकरण सामने आ चुके हैं।

इसे देखते हुए सरकार (government) पूरी तरह से सतर्क है। नकल एवं परीक्षा के दौरान अवांछित सामग्री के प्रयोग पर रोक के लिए यहां सीसीटीवी कैमरे (CCTV cameras) भी इंस्टाल (install) किए गए हैं। साथ ही जो केंद्र पुलिस स्टेशन (police station) से दूर हैं, वहां होमगार्डस (home guards) की तैनाती परीक्षा के दौरान की गई।

आरबीएसई कौन कौन सी परीक्षाएं संचालित कराता है? (Which exams are celebrated by RBSE?)

अब आपको जानकारी देंगे कि राजस्थान बोर्ड ऑफ सेकेंड्री एजुकेशन (rajasthan board of secondary education) कौन कौन सी परीक्षाएं (exams) संचालित कराता है। आपको बता दें दोस्तों कि आरबीएसई (RBSE) यानी राजस्थान बोर्ड ऑफ सेकेंड्री एजुकेशन छह परीक्षाओं का आयोजन करता है, जो कि इस प्रकार से हैं-

  • 1. सेकेंड्री स्कूल एंड वोकेशनल एग्जाम्स (secondary school and vocational exams) (+10)
  • 2. सीनियर सेकेंड्री एग्जामिनेशन senior secondary exams यानी 10+2 (arts/science/commerce)
  • 3. प्रवेशिका परीक्षा (+10) संस्कृत शिक्षा (sanskrit Shiksha)
  • 4. वरिष्ठ उपाध्याय परीक्षा 10+2 संस्कृत शिक्षा (sanskrit Shiksha)
  • 5. स्टेट टेलेंट सर्च एग्जाम (state talent search examination) यानी एसटीएसई रेगुलर (STSE Regular)
  • 6. नेशनल टेलेंट सर्च एग्जाम (national talent search examination) यानी एनटीएसई (NTSE)

रिजल्ट संबंधी अपडेट वेबसाइट के अलावा और कहां देखे जा सकते हैं? (Where can be seen update regarding results?)

रिजल्ट संबंधी अपडेट (results related update) राजस्थान सरकार के जनसंपर्क विभाग (public relation department of rajasthan government) के ऑफिशियल सोशल मीडिया पेज (official social media page) पर भी देखे जा सकेंगे। राजस्थान के शिक्षा मंत्री (education minister) बीडी कल्ला की ओर से इस संबंध में अवगत कराया गया है।

इसके साथ ही उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल (twitter handle) के जरिए बोर्ड परिणामों (board results) से संबंधित किसी भी प्रकार की अफवाहों (rumours) से बचने की भी लोगों को सलाह दी है। कहा है कि वे केवल बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट एवं सोशल मीडिया पेज (official website and social media page) एवं ट्विटर (twitter) पर ही इस संबंध में भरोसा करें।

राजस्थान बोर्ड की 10 एवं 12वीं बोर्ड परीक्षाओं का नतीजा कहां देखा जा सकता है?

राजस्थान बोर्ड की 10वीं एवं 12वीं की परीक्षाओं का नतीजा राजस्थान बोर्ड ऑफ सेकेंड्री एजुकेशन की वेबसाइट पर देखा जा सकता है।

राजस्थान बोर्ड ऑफ सेकेंड्री एजुकेशन की वेबसाइट का क्या एड्रेस है?

राजस्थान बोर्ड ऑफ सेकेंड्री एजुकेशन की वेबसाइट का एड्रेस https://rajeduboard.rajasthan.gov.in/ है।

आरबीएसई कितनी परीक्षाओं का आयोजन कराता है?

आरबीएसई छह परीक्षाओं का आयोजन कराता है।

रिजल्ट आने के कितने दिन बाद स्क्रूटनी के लिए आवेदन किया जा सकता है?

रिजल्ट आने के 10 दिन के भीतर स्क्रूटनी के लिए आवेदन किया जा सकता है।

क्या स्कूटनी के लिए आवेदन को कोई फीस भी लगती है?

जी नहीं, स्क्रूटनी कराने के लिए कोई फीस नहीं लगती।

यदि 10 दिन से अधिक हो जाएं तो क्या स्क्रूटनी के लिए आवेदन नहीं किया जा सकेगा?

10 दिन की निर्धारित अवधि के पश्चात 5 दिन के लिए और स्क्रूटनी विंडो ओपन की जाएगी। इसके लिए संबंधित छात्र को 100 रुपए लेट फीस चुकानी होगी।

हमने आपको इस पोस्ट (post) में बताया कि आप राजस्थान बोर्ड रिजल्ट 2024 कैसे देखें?। उम्मीद है कि आपको पूरी प्रक्रिया समझ में आ गई होगी। यदि इस पोस्ट से संबंधित आपका कोई सवाल है तो उसे नीचे दिए गए कमेंट बाक्स (comment box) में कमेंट (comment) करके हमसे पूछ सकते हैं। आपके सुझावों का भी स्वागत है। धन्यवाद।

—————-

प्रवेश
प्रवेश
मास मीडिया क्षेत्र में अपनी 15+ लंबी यात्रा में प्रवेश कुमारी कई प्रकाशनों से जुड़ी हैं। उनके पास जनसंचार और पत्रकारिता में मास्टर डिग्री है। वह गढ़वाल विश्वविद्यालय, श्रीनगर से वाणिज्य में मास्टर भी हैं। उन्होंने गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय से व्यक्तिगत प्रबंधन और औद्योगिक संबंधों में डिप्लोमा भी किया है। उन्हें यात्रा और ट्रेकिंग में बहुत रुचि है। वह वाणिज्य, व्यापार, कर, वित्त और शैक्षिक मुद्दों और अपडेट पर लिखना पसंद करती हैं। अब तक उनके नाम से 6 हजार से अधिक लेख प्रकाशित हो चुके हैं।
[fluentform id="3"]

Leave a Comment