छत्तीसगढ़ आयुष्मान कार्ड कैसे निकालें? 2024

|| छत्तीसगढ़ आयुष्मान कार्ड कैसे निकालें 2024 | Chhattisgarh aayushman card kaise nikale 2024 | how to download Chhattisgarh aayushman card | छत्तीसगढ़ आयुष्मान कार्ड योजना का लाभ कौन ले सकता है? | Who can be the beneficiary of Chhattisgarh Ayushman card Yojana? ||

केंद्र सरकार (Central government) द्वारा भारत वासियों के हित के लिए अनेक प्रकार की हितकारी योजनाएं चलाई जा रही हैं। ऐसी ही एक योजना आयुष्मान भारत योजना (Ayushman Bharat Yojana) भी है। इस योजना की सबसे बड़ी खूबी यह है कि इसके माध्यम से आयुष्मान कार्ड धारक को ₹5,00,000 तक का इलाज मुफ्त मिल सकता है। अधिकांश लोग इस योजना के बारे में जानते हैं, लेकिन यदि आप छत्तीसगढ़ (chattisgarh) के निवासी हैं और कार्ड होने के बावजूद आप यह नहीं जानते कि इस कार्ड को कैसे निकालते हैं या डाउनलोड (download) करते हैं तो आज इस पोस्ट में हम आपको इस संबंध में विस्तार से जानकारी देंगे। आप इस पोस्ट को शुरू से अंत तक गौर से पढ़िएगा। उम्मीद करते हैं कि यह पोस्ट आपको पसंद आएगी-

Contents show

आयुष्मान कार्ड योजना क्या है? (What is Ayushman card Yojana?)

भारत सरकार द्वारा संचालित की जा रही आयुष्मान कार्ड योजना (Ayushman card Yojana) संपूर्ण देश में संचालित हो रही है। इस योजना के अंतर्गत यह प्रावधान किया गया है कि भारत के जिन बीपीएल नागरिकों के पास आयुष्मान कार्ड व राशन कार्ड है, वे पंजीकृत (registered) सरकारी और निजी अस्पताल (government and private hospitals) में 1 साल में ₹5,00,000 तक का मुफ्त इलाज करवा सकते हैं।

छत्तीसगढ़ आयुष्मान कार्ड कैसे निकालें 2024

एपीएल के मरीजों को 50,000 रुपए निशुल्क तक के इलाज की सुविधा है। इस दौरान आयुष्मान कार्ड धारक को हॉस्पिटल में भर्ती होने (hospital admit) के साथ ही इलाज (treatment), भोजन की व्यवस्था, डिस्चार्ज (discharge) होने के 10 दिन तक चेकअप और दवाएं (check up and medicine) आदि मुफ्त में उपलब्ध कराई जाएंगी।

छत्तीसगढ़ आयुष्मान कार्ड योजना का लाभ कौन ले सकता है? (Who can be the beneficiary of Chhattisgarh Ayushman card Yojana?)

छत्तीसगढ़ राशन कार्ड योजना का लाभ उठाने से पहले आपको उन शर्तों के बारे में जानना आवश्यक होगा, जिनको पूरा करने के पश्चात ही आप इस योजना का लाभ उठा सकते हैं। ये शर्तें निम्नवत हैं –

  • आवेदक छत्तीसगढ़ राज्य (chattisgarh state) का रहने वाला हो।
  • आवेदक का अपना आयुष्मान कार्ड (ayushman card) बना हुआ हो।
  • आवेदक आधार कार्ड धारक (aadhar card holder) हो।
  • आवेदक के पास उसका राशन कार्ड (ration card) हो।
  • आवेदक का मोबाइल नंबर (mobile number) उसके आधार कार्ड से लिंक (link) हो।

छत्तीसगढ़ आयुष्मान कार्ड कैसे निकालें? (How to download Chhattisgarh aayushman card?)

छत्तीसगढ़ आयुष्मान कार्ड योजना की संक्षिप्त जानकारी देने के पश्चात अब हम आपको बताएंगे कि यदि आप छत्तीसगढ़ के निवासी है तो आप छत्तीसगढ़ आयुष्मान कार्ड कैसे निकाल सकते हैं। यदि आनलाइन प्रक्रिया (online process) की बात करें तो इसकी एक आसान-सी प्रक्रिया (process) है, जिसका स्टेप-बाय-स्टेप (step-by-step) पालन करके आप छत्तीसगढ़ आयुष्मान कार्ड (chattisgarh ayushman card) आसानी से निकाल सकते हैं। यह प्रक्रिया निम्नवत है-

  • आपको सबसे पहले आयुष्मान कार्ड की ऑफिशियल वेबसाइट (official website) पर जाना होगा। आप चाहें तो इस लिंक https://bis.pmjay.gov.in/BIS/selfprintCard का इस्तेमाल करके भी सीधे छत्तीसगढ़ आयुष्मान कार्ड की वेबसाइट पर जा सकते हैं। यह नेशनल हेल्थ अथारिटी (national health authority) द्वारा विकसित beneficiary identification system है।
  • अब यहां आपके सामने जो इंटरफेस (interface) खुलेगा, उस पर आपको सबसे पहले Select Option के विकल्प के सामने दिख रहे Aadhar के आप्शन को सेलेक्ट (select) करना होगा।
छत्तीसगढ़ आयुष्मान कार्ड कैसे निकालें 2023
  • इसके पश्चात Select Scheme के विकल्प के अंतर्गत PMJAY को चुनना होगा।
  • अब Select State के अंतर्गत Chhattisgarh को चुन लें। इतना करने के बाद कैप्चा कोड (captcha code) भरकर Generate OTP के आप्शन पर क्लिक कर दें।
  • अब आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी (OTP) भेजा जाता है।
  • दिए गए बाक्स में ओटीपी नंबर डालने के बाद आपको Verify के आप्शन (option) पर क्लिक (click) करना होगा।
  • इस प्रकार आधार की आधिकारिक वेबसाइट (official website) द्वारा आपका मोबाइल नंबर सत्यापित (verify) हो जाएगा।
  • इसके तुरंत पश्चात आपका छत्तीसगढ़ आयुष्मान कार्ड 2024 पीडीएफ (pdf) के रूप में डाउनलोड (download) हो जाएगा।
  • आप चाहें तो इसका प्रिंट (print) भी निकलवा सकते हैं।

छत्तीसगढ़ आयुष्मान कार्ड आफलाइन कैसे निकालें? (How to download Chhattisgarh aayushman card offline?)

छत्तीसगढ़ में कई सारे इलाके दूरस्थ भी हैं। ऐसे में कई बार यह संभव नहीं होता कि आवेदक के पास आयुष्मान कार्ड निकालने की ऑनलाइन सुविधा हो। ऐसे में वह ऑफलाइन (offline) भी इस कार्ड को निकलवा सकता है। इसके लिए आवेदक को अपने नजदीकी जन सेवा केंद्र (common service centre) पर जाना होगा। याद रखें कि आप जब इस केंद्र पर जाएं तो अपना आधार कार्ड साथ ले जाना न भूलें। साथ ही आपका आधार कार्ड आपके मोबाइल नंबर से लिंक होना भी आवश्यक है।

यदि ऐसा नहीं है तो फिर आप इस योजना का लाभ नहीं उठा सकेंगे। जरूरी दस्तावेज (documents) साथ हैं तो जन सेवा केंद्र संचालक 5 मिनट से भी कम समय में आपका आयुष्मान कार्ड आपको निकाल कर दे देगा। छत्तीसगढ़ प्रदेश में ऐसे लोगों की बड़ी संख्या है, जो अपना आयुष्मान कार्ड निकालने के लिए इन जन सेवा केंद्रों का लाभ उठा रहे हैं। एक और बात यह है, जो हम आपको बताना चाहते हैं। वो ये कि यदि आप छत्तीसगढ़ आयुष्मान कार्ड निकालने के लिए इन जन सेवा केंद्रों की सहायता लेते हैं तो वहां आपसे इसके लिए एक मामूली फीस/चार्ज अवश्य वसूला जाएगा।

यदि छत्तीसगढ़ आयुष्मान कार्ड निकालने में कोई परेशानी हो तो कहां संपर्क करें? (Where to contact in case of any difficulty in downloading the Chhattisgarh Ayushman card?)

कई बार ऐसा भी होता है कि आप छत्तीसगढ़ आयुष्मान कार्ड निकालने के लिए ऑनलाइन तरीका अपनाते हैं। और उसमें दिक्कत आती है। ऐसी स्थिति में आप सोचते हैं कि शायद आपका कार्ड नहीं निकल पाएगा। लेकिन ऐसा नहीं है। आपकी मुश्किल को आसान करने के लिए कुछ हेल्पलाइन नंबर (helpline number) जारी किए गए हैं, जहां संपर्क करके आपकी समस्या (problem) का समाधान (solution) हो सकता है। यह नंबर है-104 व 14555। आप इन नंबरों पर कॉल (call) कर सकते हैं। इन नंबरों के साथ खास बात यह है कि यह टोल फ्री नंबर (toll free number) हैं। अर्थात इन नंबरों पर कॉल (call) करने के लिए आपको कोई पैसा नहीं देना पड़ेगा।

छत्तीसगढ़ में तेजी से आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए क्या तरीका अपनाया जा रहा है? (What method is being used to make Chhattisgarh faster?)

कोरोना काल (corona times) में जब सारी गतिविधियां (activities) सुस्त पड़ गई थीं, उस काल में छत्तीसगढ़ में भी आयुष्मान कार्ड बनाने की गतिविधियां मंद पड़ गई थी। कुछ समय पहले तक प्रदेश में करीब एक बच्चों के आयुष्मान कार्ड बनाने का काम लंबित था। कुछ इसमें सिस्टम (system) की भी हीला-हवाली थी। अब एक बार फिर से इस काम में तेजी दिखाई दे रही है। सभी अधिकारियों को आयुष्मान कार्ड बनाने के संबंध में निर्देश जारी किए गए हैं। ताकि अधिक से अधिक नागरिकों को आयुष्मान कार्ड योजना (Ayushman card Yojana) का लाभ मिल सके।

छत्तीसगढ़ आयुष्मान कार्ड योजना क्या है?

इस योजना के अंतर्गत आयुष्मान कार्ड धारक को ₹5,00,000 तक का इलाज मुफ्त प्रदान किया जाता है।

इस योजना में और क्या-क्या सुविधाएं प्रदान की जाती हैं?

छत्तीसगढ़ आयुष्मान कार्ड योजना के तहत भर्ती होने (hospital admit) के साथ ही इलाज (treatment), भोजन की व्यवस्था, डिस्चार्ज (discharge) होने के 10 दिन तक चेकअप और दवाएं (check up and medicine) आदि मुफ्त में उपलब्ध कराई जाती हैं।

क्या छत्तीसगढ़ आयुष्मान कार्ड निकालने के लिए छत्तीसगढ़ का निवासी होना आवश्यक है?

जी हां, इसके लिए छत्तीसगढ़ का निवासी होना आवश्यक है।

छत्तीसगढ़ स्मार्ट कार्ड निकालने के लिए क्या आवश्यक योग्यता है?

इसके लिए आवेदक के पास उसका आधार कार्ड व राशन कार्ड होना चाहिए। साथ ही, उसका मोबाइल नंबर इस आधार कार्ड नंबर से लिंक होना चाहिए।

यदि आवेदक का मोबाइल नंबर उसके आधार कार्ड से लिंक नहीं है तो क्या होगा?

यदि आवेदक का मोबाइल नंबर उसके आधार कार्ड से लिंक नहीं है तो कार्ड का सत्यापन नहीं होगा। आवेदक को योजना का लाभ नहीं मिल सकेगा।

छत्तीसगढ़ आयुष्मान कार्ड निकालने की ऑनलाइन प्रक्रिया क्या है?

छत्तीसगढ़ आयुष्मान कार्ड निकालने की पूरी प्रक्रिया हमने स्टेप बाय स्टेप आपको ऊपर पोस्ट में बताई है। आप वहां से देख सकते हैं।

क्या छत्तीसगढ़ आयुष्मान कार्ड को ऑफलाइन भी निकाला जा सकता है?

जी हां, आप किसी भी जन सेवा केंद्र में जाकर इस कार्ड को ऑफलाइन निकाल सकते हैं।

छत्तीसगढ़ आयुष्मान कार्ड ऑफलाइन निकालने के लिए क्या दस्तावेज आवश्यक हैं?

इसके लिए आवेदक का आधार कार्ड होना जरूरी है। साथ ही उसका मोबाइल नंबर उसके आधार कार्ड से लिंक होना चाहिए।

छत्तीसगढ़ आयुष्मान कार्ड निकालने के लिए ऑफिशल वेबसाइट का लिंक क्या है?

छत्तीसगढ़ आयुष्मान कार्ड निकालने के लिए ऑफिशल वेबसाइट का लिंक https://bis.pmjay.gov.in/BIS/selfprintCard है।

छत्तीसगढ़ लाभार्थी चिन्हीकरण तंत्र किसके द्वारा विकसित किया गया है?

यह तंत्र नेशनल हेल्थ अथॉरिटी द्वारा विकसित किया गया है। इसे हिंदी में राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण भी पुकारा जाता है।

छत्तीसगढ़ आयुष्मान योजना के संबंध में कोई परेशानी हो तो कहां संपर्क करें?

इस योजना के संबंध में कोई भी परेशानी होने पर आप इन टोल फ्री नंबरों 104 व 14555 पर कॉल कर सकते हैं।

इस पोस्ट में हमने आपको जानकारी दी कि छत्तीसगढ़ आयुष्मान कार्ड कैसे निकालें। यदि इस प्रक्रिया का कोई भी स्टेप आपको समझ में नहीं आ रहा है तो इसके लिए आप हमसे संपर्क कर सकते हैं। आपको यह पोस्ट कैसी लगी? हमें बताना ना भूलिएगा। धन्यवाद।

मृदुला वर्मा
मृदुला वर्मा
मृदुला हिंदी में स्नातकोत्तर हैं। उसके पास बीएड की डिग्री भी है। वह अध्यापन के पेशे में हैं और जब शैक्षिक विषयों की बात आती है तो उन्हें लिखना अच्छा लगता है। वह वंचितों के लिए शिक्षा की प्रबल समर्थक और सभी के लिए शिक्षा की हिमायती हैं। उनकी रुचि में समाजसेवा, लेखन और लोगों से बात कर उनकी समस्याओं को जानना शामिल था ताकि वे उन्हें हल करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकें।
[fluentform id="3"]

Leave a Comment