Madhur Gud Yojana 2024 In Hindi : छत्तीसगढ़ की नयी भूपेश बघेल सरकार ने राज्य के आदिवासियों तथा समाज के निर्धनतम वर्ग के लोगों के लिये एक बहुत ही शानदार योजना की शुरूआत की है।
इस योजना का नाम छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री मधुर गुड़ योजना है। इस योजना को जनवरी 2022 में ही लांच किया गया है।
यह तो हम सभी को पता ही है, कि छत्तीसगढ़ की भूपेश बघेल सरकार ने कुछ ऐसी नयी योजनाओं की शुरूआत की है, जो राज्य के जन सामान्य नागरिकों को जमीनी स्तर पर ही लाभ पहुंचा रही हैं।
इसी क्रम में छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री मधुर गुड़ योजना को राज्य के खाद्ध मंत्री अमरजीत भगत ने जगदलपुर में एक कार्यक्रम के दौरान लांच किया।
Madhur Gud Yojana को लांच करने के बाद अमरजीत भगत ने बताया कि इस योजना के तहत प्रत्येक गरीब तथा कुपोषित परिवार को हर महीने 2 किलो गुड़ प्रदान किया जाएगा। जिसकी कीमत केवल 17 रूपये प्रति किलो रखी गयी है।
उन्होंने इस बात की भी जानकारी दी कि मधुर गुड़ योजना को राज्य के बस्तर संभाग में आने वाले सभी जिलों में लागू किया जा रहा है। इसलिये इस संभाग में रहने वाले राज्य के 6 लाख 59 हजार लोगों को इस योजना का लाभ मिलने जा रहा है।
छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री मधुर गुड़ योजना क्या है? Madhur Gud Yojana 2024
Madhur Gud Yojana Kya Hai in Hindi : दोस्तों, मुख्यमंत्री मधुर गुड़ योजना राज्य के ऐसे लोगों के लिये लांच की गयी है। जो कुपोषण से जूझ रहे हैं।
जैसा कि हम सभी जानते हैं, कि छत्तीसगढ़ एक आदिवासी बहुल राज्य है। यहां अनेक आदिवासी जनजातियां निवास करती हैं। इनका निवास स्थान गांवों से लेकर गहरे और घने जंगलों के अंदर तक मौजूद है। जहां सरकारी सेवाओं का आसानी से पहुंचना भी संभव नहीं है।
छत्तीसगढ़ का बस्तर संभाग भी एक ऐसी ही जगह है। इस संभाग में रहने वाले आदिवासी परिवारों की महिलायें तथा बच्चे कुपोषण के शिकार हैं तथा उनमें खून की कमी की समस्या भी आम बात है।
ऐसे में छत्तीसगढ़ सरकार ने आदिवासी तथा गरीब ग्रामीणों को खून की कमी तथा कुपोषण से छुटकारा दिलाने का एक बहुत ही बेहतरीन आइडिया खोज निकाला है।
इस आइडिया के तहत बस्तर संभाग में रहने वाले गरीब परिवारों को हर माह 2 किलो गुड़ प्रदान किया जाएगा। हम सभी जानते हैं कि गुड़ एक बहु ही पौष्टिक खाद्ध पदार्थ है। इसमें आयरन प्रचुर मात्रा में पाया जाता है। जिसके सेवन से कुपोषण के शिकार लोग खून की कमी को हमेशा के लिये दूर कर सकते हैं।
योजना का नाम | छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री मधुर गुड़ योजना |
लाभ | 2 किलो गुड़ 17 रूपये प्रति किलो |
लाभार्थी | गरीब तथा कुपोषित |
शुरुआत कब की गई | जनवरी 2021 में |
प्रक्रिया | ऑनलाइन अथवा ऑफलाइन |
Also Read :
छत्तीसगढ़ Madhur Gud Yojana के लिये पात्रता संबंधी नियम
- छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री मधुर गुड़ योजना के लिये राज्य के मूल निवासी ही पात्र माने जाएंगें।
- बस्तर संभाग में रहने वाले आदिवासी सीधे तौर पर इस योजना के लिये पात्र हैं।
- कुपोषण की शिकार महिलायें तथा बच्चे इस योजना के लिये पात्र माने जाएंगें।
- गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन कर रहे परिवार तथा आर्थिक रूप से कमजोर परिवार इस योजना के लिये पात्र हैं।
- कुपोषित तथा एनीमिया के शिकार बच्चे तथा महिलायें इस योजना के लिये पात्र हैं।
छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री मधुर गुड़ योजना के लिये आवश्यक दस्तावेज
- आधार कार्ड
- एपीएल / बीपीएल राशन कार्ड
- राशन कार्ड सूची की फोटो कॉपी
Madhur Gud Yojana की पूरी Details एक नजर में जानें
- योजना का नाम – छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री मधुर गुड़ योजना
- कब लागू हुई – जनवरी 2020
- किस राज्य में – छत्तीसगढ़ में
- मुख्यमंत्री – भूपेश बघेल (कांग्रेस पार्टी)
- योजना का कुल बजट – 50 करोड़ रूपये प्रति वर्ष
- कुल लाभार्थियों संख्या – छह लाख 59 हजार
- लाभार्थी परिवार – कुपोषित महिलायें तथा बच्चे
- योजना लागू करने वाला विभाग – खाद्ध एवं रसद विभाग
छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री Madhur Gud Yojana के लाभ
- छत्तीसगढ़ मधुर गुड़ योजना के तहत खून की कमी से जूझ रही महिलायें तथा बच्चों को आयरण युक्त पोषण मिलेगा।
- बस्तर संभाग की महिलाओं की मृत्यू दर में गिरावट दर्ज की जा सकेगी।
- महिलाओं का कुपोषण तथा एनीमिया की बीमारी दूर होगी।
- इस योजना के तहत राज्य के लोगों को बाजार की अपेक्षा सस्ता गुड़ प्राप्त हो सकेगा।
- इस गुड़ की कीमत केवल 17 रूपये प्रति किलो निर्धारित की गयी है।
- योजना के लाभार्थी परिवार को हर महीने 2 किलो गुड़ प्राप्त हो सकेगा।
- भोजन की थाली मे गुड़ अनिवार्य रूप से शामिल करने से लोगों की सेहत सुधर सकेगी।
Madhur Gud Yojana के तहत गुड़ कौन सी दुकानों से दिया जाएगा?
चूंकि Madhur Gud Yojana का क्रियान्वयन राज्य के खाद्ध एवं रसद विभाग के द्धारा किया जा रहा है। इसलिये इस योजना के तहत जिन्हें भी पात्र माना जाएगा।
उन सभी को हर महीने 2 किलो गुड़ सरकारी सस्ते गल्ले की दुकानों से प्राप्त होगा। इसलिये आपका राशन जिस कोटेदार की दुकान से मिलता है। आप वहीं से जाकर अपना गुड़ प्राप्त कर सकते हैं।
मुख्यमंत्री मधुर गुड़ योजना का लाभ उठाने के लिये कब और कहां आवेदन करें?
दोस्तों, आपको मधुर गुड़ योजना का लाभ उठाने के लिये कहीं भी ऑनलाइन अथवा ऑफलाइन आवेदन करने की जरूरत नहीं है।
इस योजना के तहत आपको गुड़ आपके राशन कार्ड पर ही नजदीकी कोटेदार की दुकान से प्राप्त हो जाएगा। आपको बस अपना राशन कार्ड लेकर कोटेदार के पास जाना है और गुड़ हासिल करना है।
मुख्यमंत्री मधुर गुड़ योजना से सम्बन्धित सवाल जवाब
मुख्यमंत्री मधुर गुड़ योजना क्या है?
यह छत्तीशगढ़ राज्य के गरीब नागरिको के लिए शुरू की गयी एक कल्याणकारी योजना है जिसके अंतर्गत सभी गरीब परिवार के नागरिको के लिए सस्ते दामों पर गुड़ प्रदान किया जायेगा।
मुख्यमंत्री मधुर गुड़ योजना का लाभ किसे प्रदान किया जायेगा?
इस योजना का लाभ छत्तीशगढ़ राज्य के सभी गरीब तथा कुपोषित नागरिको के लिए प्रदान किया जायेगा।
मुख्यमंत्री मधुर गुड़ योजना की शुरुआत किसने की?
इस योजना की शुरुआत छत्तीशगढ़ राज्य में मुख्यमंत्री जी ने जनवरी 2022 में की जिसके तहत नागरिको के लिए गुड़ प्रदान किया जायेगा।
मुख्यमंत्री मधुर गुड़ योजना के अंतर्गत कितने रूपये किलो गुड़ प्रदान किया जायेगा?
मुख्यमंत्री मधुर गुड़ योजना के अंतर्गत राज्य के गरीब तथा कुपोषित नागरिको के लिए इस योजना के तहत 2 किलो गुड़ 17 रूपये प्रति किलो की दर से प्रदान किया जायेगा।
मुख्यमंत्री मधुर गुड़ योजना को शुरू करने का मुख्य उद्देश्य क्या है?
छत्तीशगढ़ मधुर गुड़ योजना को शुरू करने का मुख्य उद्देश्य राज्य में खून की कमी से जूझ रही महिलायें तथा बच्चों को आयरण युक्त पोषण प्रदान करके उनकी स्थिति को सुधारना है.
तो दोस्तों यह थी हमारी आज की पोस्ट छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री मधुर गुड़ योजना का लाभ कैसे मिलता है यदि आप Madhur Gud Yojana से संबंधित कोई अन्य जानकारी हासिल करना चाहते हैं तो आप हमसे कमेंट बॉक्स के जरिये पूछ सकते हैं।
ok