चिरंजीवी योजना में नाम कैसे चेक कर सकते हैं? | How to check name in chiranjeevi yojana?

|| चिरंजीवी योजना में नाम कैसे चेक कर सकते हैं?, How to check name in chiranjeevi yojana?, चिरंजीवी योजना, चिरंजीवी योजना में किन किन बीमारियों का इलाज होगा?, चिरंजीवी योजना किस सरकार द्वारा शुरू की गई है?, Rajasthan chiranjeevi swasthya bima yojana Me Naame Kaise Check Kare ||

व्यक्ति के जीवन में सर्वाधिक महत्वपूर्ण उसका स्वास्थ्य होता है। कोविड महामारी के बाद से लगभग हर कोई इस सच्चाई को स्वीकारने लगा है। इसे देखते हुए केंद्र सरकार के साथ ही विभिन्न राज्य सरकारों ने भी अपने नागरिकों के हितार्थ कई प्रकार की स्वास्थ्य योजनाएं चलाई हैं। इसी प्रकार की एक योजना राजस्थान सरकार ने भी चलाई है। इस योजना को राजस्थान चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना (Rajasthan chiranjeevi swasthya bima yojana) पुकारा जाता है।

यदि आप राजस्थान के निवासी हैं तो आपके लिए इस स्वास्थ्य योजना के बारे में जानना बेहद आवश्यक है, ताकि आप भी आवश्यकता पड़ने पर इस योजना का लाभ उठा सकें। जान सकें कि यह योजना क्या है? यह कब से प्रारंभ हुई? इसके लिए रजिस्ट्रेशन कैसे करा सकते हैं, अथवा चिरंजीवी योजना की लिस्ट में अपना नाम कैसे चेक कर सकते हैं? इस पोस्ट में हम आपको इस योजना के संबंध में विस्तार से बताएंगे। इसे पूरी तरह समझने के लिए आपको इस पोस्ट को आरंभ से अंत तक ध्यान से पढ़ना होगा। उम्मीद करते हैं कि यह पोस्ट आपका ज्ञानवर्धन भी करेगी-

Contents show

चिरंजीवी योजना क्या है? (What is chiranjeevi yojana?)

इस योजना का पूरा नाम मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना है। इसमें राजस्थान के प्रत्येक परिवार को 10 लाख रुपए तक के कैशलेस इलाज (cashless treatment) की सुविधा मुहैया कराई जाती है। इस योजना के अंतर्गत सरकार द्वारा चयनित अस्पतालों से ही लोग स्वास्थ्य बीमा करा सकते हैं।

चिरंजीवी योजना में नाम कैसे चेक कर सकते हैं How to check name in chiranjeevi yojana

योजना के अंतर्गत राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम (NFSA), सामाजिक आर्थिक जनगणना (SEC) के पात्र परिवारों, लघु एवं सीमांत किसानों व संविदा कर्मियों का बीमा प्रीमियम (insurance premium) राज्य सरकार स्वयं वहन करती है, जबकि अन्य परिवारों को इसके लिए 850 रुपए प्रीमियम का प्रतिमाह भुगतान करना पड़ता है। इस योजना को राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा एक मई, 2021 को प्रारंभ किया गया था। इस योजना का संचालन राजस्थान का चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग करता है। एक नजर में इस योजना के विशेष बिंदु निम्न प्रकार से हैं-

  • इस योजना में राजस्थान राज्य के प्रत्येक परिवार को 10 लाख रूपए तक कैशलेस बीमा कवरेज की सुविधा दी गई है।
  • नेशनल फूड सिक्योरिटी एक्ट एवं एसईसी-2011 के लाभार्थियों को इसमें रजिस्ट्रेशन की आवश्यकता नहीं। इनका बीमा प्रीमियम सरकार वहन करेगी।
  • योजना के लिए लघु एवं सीमांत किसानों, संविदा कर्मियों एवं अन्य लाभार्थी स्वयं रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। इन्हें भी बीमा प्रीमियम भुगतान करने की आवश्यकता नहीं, वह सरकार द्वारा वहन किया जाएगा।
  • इन वर्गों के अतिरिक्त अन्य परिवारों को बीमा प्रीमियम के तौर पर 850 रुपए प्रतिमाह चुकाने होंगे।
  • योजना के लिए रजिस्ट्रेशन यूं ही नहीं होगा। इसके लिए को आवेदक के पास जन आधार नंबर अथवा जन आधार पंजीयन रसीद होनी आवश्यक है। यदि उसके पास यह कार्ड नहीं है तो आवश्यक रूप से उसे सबसे पहले इसके लिए नामांकन कराना होगा।

चिरंजीवी योजना का क्या उद्देश्य है? (What is the objective of chiranjeevi yojana?)

चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना को राजस्थान राज्य के गरीब एवं वंचित परिवारों की सहायता हेतु लाया गया है। इस योजना के अंतर्गत उन्हें सरकारी एवं निजी अस्पतालों में मुफ्त उपचार की सुविधा उपलब्ध कराई जाती है, ताकि पैसे के अभाव में कोई भी व्यक्ति इलाज से महरूम न रहे अथवा अपनी जान न गंवाए। इस योजना के माध्यम से बहुत सी जटिल सर्जरी को भी अंजाम दिया गया है। अभी तक कुल 58 मरीजों की किडनी तक ट्रांसप्लांट की जा चुकी है।

आंकड़ों की बात करें तो 31 अक्तूबर, 2022 तक कुल 838 सरकारी एवं 899 निजी अस्पताल चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना से संबद्ध हो चुके हैं। इस योजना के बजट में राज्य निधि के साथ ही केंद्रीय सहायता भी शामिल है। बजट प्रावधान की बात करें तो 2022-23 के लिए इस योजना के लिए 2228 करोड़ रुपए के बजट का प्रावधान किया गया है। कुल 394.80 करोड़ की केंद्रीय सहायता इस योजना के लिए मिलेगी।

चिरंजीवी योजना में किन किन बीमारियों का इलाज होगा? (What treatments will be done under this scheme?)

बहुत से लोग हैं, जिनको अब तक यह नहीं पता कि चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के अंतर्गत किस किस प्रकार की बीमारियों को कवर किया गया है। उनकी जानकारी के लिए इसका ब्योरा जानना आवश्यक है। राजस्थान राज्य सरकार की ओर से इस योजना के अंतर्गत करीब 1597 हेल्थ पैकेज मुफ्त (health package free) उपलब्ध कराए जा रहे हैं। इनमें गंभीर बीमारियों मसलन कोविड-19 (COVID), कैंसर (cancer), पैरालिसिस (paralysis), ब्लैक फंगस (black fungus), न्यूरो सर्जरी (neuro surgery), हार्ट सर्जरी (heart surgery), आर्गन (organ) जैसे किडनी ट्रांसप्लांट (kidney transplant) आदि को शामिल किया गया है। इसमें भर्ती से पूर्व (pre admit) एवं डिस्चार्ज (discharge) के बाद 15 दिन तक का खर्च भी शामिल है।

इस योजना का लाभार्थी होने के लिए क्या आवश्यक है? (What is required to be beneficiary of this scheme?)

यदि आप भी राजस्थान के रहने वाले हैं और इस योजना के लाभार्थी बनना चाहते हैं तो आपको निम्न शर्तें अनिवार्य रूप से पूरी करनी होंगी। यदि आप ऐसा नहीं करते तो आप इस योजना का लाभ नहीं उठा सकेंगे। ये शर्तें निम्न प्रकार से हैं-

  • आवेदक राजस्थान का नागरिक हो।
  • आवेदक के पास उसका जन आधार नंबर हो।
  • आवेदक का बैंक खाता होना चाहिए।
  • आवेदक के पास एक्टिव मोबाइल नंबर हो।
  • आवेदक का राशन कार्ड इस योजना के लिए आवश्यक है।
  • आवेदक को उसका निवास प्रमाण पत्र संलग्न हरना होगा।

चिरंजीवी योजना के लिए रजिस्ट्रेशन कैसे करें? (How to get registration for chiranjeevi yojana?)

चिरंजीवी योजना का लाभ उठाने के लिए योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन कराना आवश्यक होगा। इसकी प्रक्रिया निम्न प्रकार से है-

  • योजना में स्वयं आनलाइन रजिस्ट्रेशन (online registration) के लिए एसएसओ आईडी (SSO id) बनानी होगी। sso.rajasthan.gov.in पर जाकर इसे बनाया जा सकता है।
  • इसके पश्चात योजना की आधिकारिक वेबसाइट chiranjeevi.rajasthan.gov.in पर जाएं।
  • यहां होम पेज पर आपको ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन (online registration) का आप्शन दिखेगा।
  • इस पर क्लिक कर अपनी एसएसओ आईडी से लॉगइन करें।
चिरंजीवी योजना में नाम कैसे चेक कर सकते हैं
  • अब आपको दो ऑप्शन नजर आएंगे। इसमें एक Free एवं दूसरा Paid होगा। आपको अपनी श्रेणी के अनुसार इनमें से एक का चुनाव करना होगा।
  • इसके पश्चात आपको अपना जन आधार नंबर अथवा पंजीयन रसीद नंबर दर्ज करना होगा।
  • अब आपको आपके परिवार के सभी सदस्यों के नाम दिखाई देंगे। इनमें से किसी भी एक सदस्य को ई-सिग्नेचर (e-signature) करना होगा।
  • अब आपके आधार में दर्ज मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा।
  • इस ओटीपी को दर्ज कर डिजिटल सिग्नेचर करने होंगे।
  • अब श्रेणी के अनुसार आपको आपका ब्योरा दर्ज करना होगा।
  • अब आप पॉलिसी डॉक्यूमेंट (policy document) प्रिंट कर सकेंगे।
  • यदि आप paid श्रेणी में हैं तो आवेदन सबमिट करने पर आपको पेमेंट मोड (payment mode) पर ले जाया जाएगा।
  • यहां आपको निर्धारित प्रीमियम 850 रूपए का भुगतान करना होगा।
  • इसके पश्चात आप पॉलिसी डॉक्यूमेंट के प्रिंट ले सकेंगे।

चिरंजीवी योजना में नाम कैसे चेक करें? (How to check name in chiranjeevi yojana?)

चिरंजीवी योजना के लिए आवेदन करने के पश्चात लाभार्थियों की लिस्ट में अपना नाम देखकर ही आवेदक आश्वस्त हो सकता है। इसकी प्रक्रिया निम्न प्रकार से है-

  • सबसे पहले योजना की आधिकारिक वेबसाइट chiranjeevi.rajasthan.gov.in को ओपन करें।
  • अब आपके सामने चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना का होम पेज खुल जाएगा।
  • इस पेज पर नीचे की ओर आपको ‘रजिस्ट्रेशन की स्थिति खोजें’ के नीचे बाक्स में अपना जन आधार नंबर दर्ज करना होगा।
  • इसके पश्चात (search) के आप्शन को चुनें।
चिरंजीवी योजना में नाम कैसे चेक कर सकते हैं How to check name in chiranjeevi yojana
  • अब आपके सामने आपका (eligibility status) खुल जाएगा।
  • यहां आपको YES के आप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • योजना की लिस्ट आपके सामने खुल जाएगी।
  • अब इसमें आप अपना नाम आसानी से चेक कर सकते हैं।

चिरंजीवी योजना में अभी तक कितने परिवारों का रजिस्ट्रेशन हुआ है? (How many families have got registered till now in chiranjeevi yojana?)

चिरंजीवी योजना का राजस्थान राज्य सरकार ने बड़े पैमाने पर प्रचार प्रसार किया है। इसके अच्छे परिणाम भी मिल रहे हैं। यदि आंकड़ों की बात करें तो इस योजना में अभी तक एक करोड़ 36 लाख 19 हजार, 862 परिवार रजिस्ट्रेशन करा चुके हैं। इनमें लघु एवं सीमांत किसान परिवारों की संख्या 12 लाख, 91 हजार, 538 है। वहीं, 52,495 संविदा कर्मियों के परिवारों ने रजिस्ट्रेशन कराया है। यदि राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनिमय के अंतर्गत रजिस्ट्रेशन कराने वाले परिवारों की बात करें तो इनकी कुल संख्या एक करोड़ 77 लाख 9 हजार, 44 बैठती है।

विशेष बात यह है कि इन सभी परिवारों के लिए रजिस्ट्रेशन निशुल्क रखा गया है। यानी इन्हें इंश्योरेंस प्रीमियम नहीं चुकाना है। इनमें कोविड एक्स ग्रेशिया (COVID ex gratia) के साथ ही निराश्रित एवं असहाय परिवारों की संख्या 3 लाख, 41 हजार, 798 थी, वहीं सामाजिक एवं आर्थिक गणना के पात्र परिवारों की संख्या 8059 शामिल है। यदि निशुल्क श्रेणी के अतिरिक्त पंजीकृत अन्य परिवारों की बात करें तो उनकी संख्या 11 लाख, 46 हजार, 928 है। अभी तक कुल 28 लाख, 09 हजार, 176 लोग इस योजना से लाभान्वित हो चुके हैं।

चिरंजीवी योजना में सरकार ने क्या सुविधा बढ़ाई है? (What facility has been added to chiranjeevi yojana by government?)

लोगों के हित एवं सुविधा के दृष्टिगत राजस्थान की अशोक गहलोत सरकार ने चिरंजीवी योजना में किडनी ट्रांसप्लांट (kidney transplant) की दरों एवं पैकेज में बढ़ोत्तरी कर दी है। इसे 3,62,918 से बढ़ाकर 6,13,823 रुपए किया गया है। इसके साथ ही पैकेजों की संख्या भी 5 से बढ़ाकर 6 कर दी गई है।इससे मरीजों का इलाज और बेहतर तरीके से हो जाएगा। इस संबंध में विभाग की ओर से आदेश भी कर दिए गए हैं।

चिरंजीवी योजना के अंतर्गत अस्पताल कैसे ढूंढें? (How to search hospital under chiranjeevi yojana?)

यदि आप चिरंजीवी योजना के तहत इलाज के लिए अस्पतालों की सूची देखना चाहते हैं तो इसके लिए आपको एक पूर्व निर्धारित प्रक्रिया का स्टेप बाई स्टेप पालन करना होगा, जो कि निम्न प्रकार से है-

  • सबसे पहले चिरंजीवी योजना की आधिकारिक वेबसाइट chiranjeevi.rajasthan.giv.in पर जाएं।
  • यहां आपके सामने होम पेज खुल जाएगा।
  • आपको अस्पताल खोजें (search hospital) का विकल्प दिखाई देगा।
चिरंजीवी योजना में नाम कैसे चेक कर सकते हैं How to check name in chiranjeevi yojana 1
  • आपको इस विकल्प पर क्लिक करना है।
  • अब आपको ड्राप डाउन मेनू से अपना जिला खोजना होगा। 33 जिलों की सूची में अपने जिले पर क्लिक करना होगा।
चिरंजीवी योजना में नाम कैसे चेक कर सकते हैं How to check name in chiranjeevi yojana 2
  • अब आपको अस्पताल का प्रकार चुनना होगा। मसलन सरकारी या प्राइवेट अस्पताल।
चिरंजीवी योजना में नाम कैसे चेक कर सकते हैं How to check name in chiranjeevi yojana 3
  • इसके पश्चात आपको स्पेशियलिटी, पैकेज एवं पैकेज का प्रकार व पैनल का प्रकार चुनना होगा।
  • इतना करने के पश्चात सर्च के आप्शन पर क्लिक कर दें।
  • आपके सामने मानिटर पर संबंधित अस्पतालों की लिस्ट खुल जाएगी।

चिरंजीवी परिवार की महिला मुखिया के लिए सरकार ने क्या घोषणा की है? (What declaration has government made for the head of chiranjeevi yojana?)

राजस्थान सरकार द्वारा चिरंजीवी परिवार की महिला मुखियाओं के लिए एक बेहद महत्वपूर्ण घोषणा कुछ माह पूर्व की गई है। योजना उन्हें एक स्मार्ट फोन मुफ्त में प्रदान करने की है। इसमें उन्हें 3 वर्ष तक मुफ्त इंटरनेट डाटा (free internet data), कॉलिंग (calling) एवं मैसेजिंग (messaging) की सुविधा प्रदान की जाएगी। यानी तीन साल तक स्मार्टफोन का मुफ्त में इस्तेमाल किया जाएगा। बताया जाता है कि दिसंबर, 2022 से जिन महिलाओं को इस सुविधा का लाभ मिलने लगेगा, उनकी संख्या 1 करोड़ 35 लाख के करीब है। जिन महिलाओं को फोन नहीं चलाना आता, उन्हें इसे इस्तेमाल करने की जानकारी डिजिटल सखी (digital sakhi) द्वारा दी जाएगी। प्रत्येक ग्राम पंचायत में कैंप लगाकर इन फोन का वितरण किया जाएगा।

चिरंजीवी योजना के संबंध में विस्तार से अधिक जानकारी कहां से लें? (From where more details of chiranjeevi yojana can be taken?)

यदि आप चिरंजीवी योजना के संबंध में विस्तार से जानकारी लेना चाहते हैं अथवा विभाग के साथ अपनी कोई दिक्कत साझा करना चाहते हैं तो इसके लिए विभाग की ओर से टोल फ्री नंबर (toll free number) जारी किया गया है। यह नंबर 18001806127 है। इस पर कॉल कर आप बगैर कोई खर्च किए अपनी परेशानी आसानी से योजना प्रतिनिधि के साथ शेयर कर सकते हैं। यदि आप चाहें तो चिरंजीवी योजना के नोडल आफिसर (nodal officer) से उनके कार्यालय में मिल सकते हैं। कार्यालय का पता है-

  • पुरानी आरटीसी बिल्डिंग
  • होटल स्वागतम कैंपस
  • रेलवे स्टेशन के सामने
  • जयपुर (राजस्थान)
  • पिन कोड-302006

चिरंजीवी योजना के तहत यूनिवर्सल हेल्थ कवरेज को सरकार की क्या तैयारी है? (What is government’s intension to universal health coverage under chiranjeevi yojana?)

चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत यूनिवर्सल हेल्थ कवरेज की कोशिश राजस्थान की सरकार द्वारा की जा रही है। इसके लिए वह कई कदम उठा रही है। सरकार की ओर से सभी व्यापारिक एवं औद्योगिक संगठनों से अपील की गई है कि वे सभी कार्मिकों को मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में रजिस्टर्ड कराएं। इसके लिए अतिरिक्त सभी जिलों के मुखियाओं से भी इस दिशा में आवश्यक कदम उठाने हेतु कहा गया है। जिला प्रशासन इस क्रम में 15 दिसंबर, 2022 से तमाम व्यापारिक एवं औद्योगिक संगठनों से समन्वय स्थापित करेगा एवं मुख्यमंत्री चिंरजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के लिए रजिस्ट्रेशन कैंप (registration camp) आयोजित करेगा।

चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना से जुड़ी हैं सफलता की कहानियां (there are many success stories related to chiranjeevi swasthya bima yojana)

चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना से सफलता की कई कहानियां जुड़ चुकी हैं। इस योजना के अंतर्गत गरीबों एवं वंचितों के परिवारों के सदस्यों की उन बीमारियों का इलाज भी हुआ है, जिनका वे अपने दम पर उपचार कराने की सोच भी नहीं सकते थे। जैसे किडनी ट्रांसप्लांट आदि। इसके अतिरिक्त कई इस प्रकार की जटिल सर्जरी थी, जिनका लाखों रुपए का खर्च सुनकर ही कोई भी व्यक्ति या तो मन मसोस लेता या फिर उधार लेकर अपने प्रियजनों के इलाज में लगाता। ऐसे ढेरों लोग हैं, जो सरकार को इस योजना के लिए साधुवाद दे रहे हैं। उसके इस कदम से उनकी जिंदगी की राह बेहद आसान हुई है।

Rajasthan chiranjeevi swasthya bima yojana Me Naame Kaise Check Kare Related FAQ

चिरंजीवी योजना किस सरकार द्वारा शुरू की गई है?

इस योजना को राजस्थान की अशोक गहलोत सरकार द्वारा प्रारंभ किया गया है।

चिरंजीवी योजना का शुभारंभ कब हुआ?

चिरंजीवी योजना का शुभारंभ एक मई, 2021 को किया गया है।

इस योजना के अंतर्गत क्या सुविधा है?

इस योजना के अंतर्गत 10 लाख रुपए तक के कैशलेस इलाज की सुविधा दी गई है।

निर्धारित श्रेणी में न आने वाले परिवारों को इसके लिए कितना बीमा प्रीमियम चुकाना होगा?

निर्धारित श्रेणी में न आने वाले परिवारों को इसके लिए 850 रुपए बीमा प्रीमियम चुकाना होगा।

राजस्थान प्रदेश सरकार ने चिरंजीवी परिवारों की महिला मुखिया के लिए क्या घोषणा की है?

राजस्थान सरकार ने इन महिलाओं को मुफ्त में स्मार्टफोन प्रदान किए जाने की घोषणा की है।

दिसंबर, 2022 तक यह स्मार्टफोन कितनी महिलाओं को दिए जाएंगे?

दिसंबर, 2022 तक 1.35 करोड़ महिलाओं को ये स्मार्टफोन दिए जाने की तैयारी है।

चिरंजीवी योजना का टोल फ्री नंबर क्या है?

चिरंजीवी योजना का टोल फ्री नंबर 18001806127 है।

चिरंजीवी योजना की आधिकारिक वेबसाइट का पता क्या है?

चिरंजीवी योजना की आधिकारिक वेबसाइट chiranjeevi.rajasthan.gov.in है।

क्या इस योजना के अंतर्गत कोविड प्रभावितों को भी इलाज मिलता है?

जी हां, इस योजना के अंतर्गत यह सुविधा प्रदान की गई है।

चिरंजीवी योजना में नाम कैसे चेक कर सकते हैं?

इसकी प्रक्रिया हमने विस्तार से पोस्ट में समझाई है। आप पूरी प्रक्रिया स्टेप बाई स्टेप वहां से समझ सकते हैं।

इस पोस्ट में आपने जाना कि चिरंजीवी योजना में नाम कैसे चेक कर सकते हैं? उम्मीद करते हैं कि आपको पूरी प्रक्रिया स्पष्ट हो गई होगी। यदि राजस्थान में आपका कोई जान पहचान वाला अथवा परिचित है तो उससे इस जानकारी को अवश्य शेयर करें, ताकि वह भी इस योजना का लाभ उठा सके। धन्यवाद।

मृदुला वर्मा
मृदुला वर्मा
मृदुला हिंदी में स्नातकोत्तर हैं। उसके पास बीएड की डिग्री भी है। वह अध्यापन के पेशे में हैं और जब शैक्षिक विषयों की बात आती है तो उन्हें लिखना अच्छा लगता है। वह वंचितों के लिए शिक्षा की प्रबल समर्थक और सभी के लिए शिक्षा की हिमायती हैं। उनकी रुचि में समाजसेवा, लेखन और लोगों से बात कर उनकी समस्याओं को जानना शामिल था ताकि वे उन्हें हल करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकें।
[fluentform id="3"]

Leave a Comment