|| सिबिल स्कोर कितने दिन में अपडेट होता है? | Cibil score kitne din mein update hota hai | क्या सिबिल स्कोर हर महीने अपडेट होता है? | Cibil score kitne din mein badhta hai | सिबिल स्कोर किस पर निर्भर करता है? | सिबिल स्कोर की रेंज क्या है? | Cibil score range details in Hindi ||
Cibil score kitne din mein update hota hai :- यदि आप लोन लेते हैं या लेने जा रहे हैं या फिर आपको क्रेडिट कार्ड लेना है तो अवश्य ही आपका सिबिल स्कोर बहुत ही ज्यादा मायने रखता है। यह एक ऐसा स्कोर होता है जो हर वित्तीय संस्था के पास होता है। जब भी आप कहीं पर लोन लेने जाते हैं या क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन देते हैं तो उस बैंक या संस्था के द्वारा जो चीज़ सबसे पहले चेक की जाती है वह आपका सिबिल स्कोर ही होता है। ऐसे में सिबिल स्कोर का अच्छा होना तो आज के समय में बहुत ही जरुरी बात हो गयी (Cibil score kitne din me update hota hai) है।
अब आप सिबिल स्कोर की वेबसाइट पर जाकर या अन्य किसी ऐप या वेबसाइट के माध्यम से अपना सिबिल स्कोर चेक करते रहते हैं और आप इसके अपडेट होने का इंतज़ार कर रहे हैं तो आज हम आपके साथ इसी विषय पर ही चर्चा करने वाले हैं। आज के इस लेख के माध्यम से हम आपको सिबिल स्कोर के अपडेट होने के बारे में ही अपडेट देने जा रहे हैं। कहने का अर्थ यह हुआ कि इस लेख को पढ़कर आपको यह जानने को मिलेगा कि सिबिल स्कोर कितने दिन में अपडेट हो जाता है, आइये (Cibil score har mahine update hota hai) जाने।
सिबिल स्कोर कितने दिन में अपडेट होता है? (Cibil score kitne din mein update hota hai)
यह बहुत ही पेचीदा प्रश्न है और इसको लेकर कोई एक निर्धारित उत्तर भी नहीं है। वह इसलिए क्योंकि कभी यह कुछ ही दिनों में अपडेट हो सकता है तो कभी कभार इसमें कुछ ज्यादा समय भी लग सकता है। हालाँकि हम आपको इसकी न्यूनतम व अधिकतम सीमा बता सकते हैं। तो सिबिल स्कोर को अपडेट होने के लिए न्यूनतम एक माह अर्थात 30 दिनों का समय तो लग ही जाता है। अब यह इसकी न्यूनतम सीमा हो गयी क्योंकि यह बहुत ही कम देखने को मिलता है कि सिबिल स्कोर को 30 दिनों के अंदर ही अपडेट कर दिया गया (Cibil score kitne din mein badhta hai) हो।
वह इसलिए क्योंकि सिबिल स्कोर को अपडेट करने की प्रक्रिया भारत के लगभग हर बैंक और वित्तीय संस्था के द्वारा भेजे गए डाटा के आधार पर तय होती है। ऐसे में वे अपनी कार्य प्रणाली के अनुसार महीनेभर का डाटा सिबिल स्कोर विभाग को कब तक देते हैं, उस पर क्या प्रक्रिया होती है, इत्यादि में समय लग सकता है। कोई इसे अगले महीने की पहली तिथि को ही दे देता है तो कोई इसे पहले सप्ताह में देता है तो कोई इसमें ज्यादा समय भी ले सकता (Cibil score updated every month in Hindi) है।
वहीं यदि हम सिबिल स्कोर को अपडेट होने की अधिकतम अवधि की बात करें तो वह 90 दिन की हो सकती है अर्थात 3 माह। अब यदि आपका सिबिल स्कोर 90 दिनों के अंतराल के पश्चात भी अपडेट नहीं हुआ है तो आप उस पर शिकायत दर्ज करवा सकते हैं क्योंकि इसकी अधिकतम सीमा 3 माह की रखी गयी है। ना ही बैंकों को और ना ही वित्तीय संस्थाओं को अपना एक महीने का डाटा देने में इतना समय लगता है और ना ही उस पर प्रक्रिया चलाने और सिबिल स्कोर को अपडेट करने में सिबिल स्कोर विभाग के अधिकारियों को इतना समय लगता (Cibil score kitne din mein update hota hai in Hindi) है।
वहीं यदि हम एवरेज समय की बात करें तो वह 45 दिनों का माना जाता है। कहने का अर्थ यह हुआ कि किसी भी व्यक्ति का सिबिल स्कोर 45 दिनों के भीतर भीतर अपडेट हो जाता है और यह सामान्य प्रक्रिया है। वह इसलिए क्योंकि हर वित्तीय संस्था एक माह अर्थात 30 दिनों के पश्चात अपनी सभी तरह की रिपोर्ट को ज्यादा से ज्यादा एक सप्ताह में जमा कर देती है। फिर उसके बाद ही सिबिल स्कोर के अधिकारी उस पर काम कर व्यक्तियों का सिबिल स्कोर अपडेट कर देते हैं जिसमें सामान्यतया 45 दिनों का समय लगता (Cibil score updated in how many days in Hindi) है।
सिबिल स्कोर कौन अपडेट करता है? (Cibil score kaun update karta hai)
आपको यह भी जान लेना चाहिए कि आखिरकार कौन आपका सिबिल स्कोर अपडेट करता है या इस पर किसका अधिकार होता है। तो यहाँ हम आपको बता दें कि यह भारत सरकार के अंतर्गत आने वाला एक विभाग होता है जो वित्त मंत्रालय और भारतीय रिज़र्व बैंक के अंतर्गत काम करता है। इन्हें सिबिल स्कोर generate करने वाले अधिकारी भी कह सकते हैं जिन्हें मुख्यतया इसी काम के लिए ही रखा जाता है।
यह RBI, वित्त विभाग या सरकारी बैंक के बड़े अधिकारी हो सकते हैं, जिनका काम जगह जगह से मिले डाटा के आधार पर व्यक्तियों का सिबिल स्कोर निर्धारित करना होता है। हर महीने के अंत में यह प्रक्रिया शुरू हो जाती है जो अगले महीने की लगभग 15 तारीख तक यूँ ही चलती रहती है जब तक सभी का सिबिल स्कोर अपडेट नहीं हो जाता है।
सिबिल स्कोर किस पर निर्भर करता है?
अब आपका सिबिल स्कोर बढ़ेगा या घटेगा, यह आपके ही द्वारा की गयी आर्थिक गतिविधियों पर निर्भर करता है। आपने उक्त एक माह के दौरान किस किस तरह की आर्थिक गतिविधि की है जो आपके लोन की किश्त, क्रेडिट कार्ड की खरीदारी, उसके भुगतान इत्यादि से संबंधित है। इसी के आधार पर ही यह तय होता है कि अब जो आपका सिबिल स्कोर अपडेट होगा, उसमें अंकों की संख्या घटेगी या बढ़ेगी।
एक तरह से यदि आपने अपने लोन की किश्त को या EMI को समय पर चुका दिया है और क्रेडिट कार्ड का भी सही इस्तेमाल किया है और उस पर सभी बकाया समय से चुका दिया है तो आपका सिबिल स्कोर बढ़ सकता है। वहीं यदि इसका उल्टा हुआ है या इसमें किसी चीज़ की देरी हुई है या कुछ अन्य कारण है तो यह सिबिल स्कोर घट भी सकता है।
सिबिल स्कोर की रेंज क्या है? (Cibil score range in Hindi)
अब आपको यह भी पता होना चाहिए कि सिबिल स्कोर की रेंज अर्थात उसकी न्यूनतम व अधिकतम सीमा क्या होती है। तो यह हमेशा ही तीन अंकों की एक संख्या होती है जिसका पैमाना 300 से लेकर 900 अंकों तक का होता है। कहने का अर्थ यह हुआ कि किसी भी व्यक्ति को न्यूनतम सिबिल स्कोर के तौर पर 300 अंक और अधिकतम 900 अंक मिल सकते (Cibil score range details in Hindi) हैं।
जहाँ 300 अंक सबसे बुरा सिबिल स्कोर माना जाता है तो वहीं 900 वाला सबसे उत्तम वाला सिबिल स्कोर माना जाता है। अब किसी भी व्यक्ति के लिए यह सिबिल स्कोर 300 से लेकर 900 अंकों के बीच में कुछ भी हो सकता है। जिसका जितना ज्यादा सिबिल स्कोर होता है, उसे उतना ही अच्छा व्यक्ति या लोन देने के लिए उत्तम व्यक्ति माना जाता है। उसे सस्ती दरों पर लोन भी मिल जाता है और उसकी क्रेडिट कार्ड की लिमिट को भी बढ़ाया जा सकता है।
सिबिल स्कोर की श्रेणियां (Cibil score range chart in Hindi)
अब आपने सिबिल स्कोर की रेंज तो जान ली है लेकिन इस सिबिल स्कोर को मुख्य तौर पर पांच तरह की श्रेणियों में बांटा जा सकता है। हालाँकि अलग अलग वेबसाइट पर आपको इसकी अलग अलग श्रेणियां देखने को मिल जाएगी लेकिन हमने इसके बारे में सिबिल स्कोर की वेबसाइट से ही पता किया है, साथ ही तरह तरह के बैंकों और संस्थाओं से भी पता किया है कि किस तरह के सिबिल स्कोर को कैसा माना जाता है और किस तरह को कैसा। तो उस पर यह जानकारी निकल कर सामने आयी, जो अब हम आपके सामने रखने वाले हैं।
- सिबिल स्कोर 600 से कम – बहुत बुरा: यदि किसी व्यक्ति का सिबिल स्कोर 600 से भी कम होता है तो उसे एक तरह से सभी तरह के लोन और क्रेडिट कार्ड के लिए रिजेक्ट ही कर दिया जाता है। उसे किसी भी बैंक या संस्था से लोन लेने में बहुत ही मुश्किल होती है। यदि लोन मिलता भी है तो बहुत ही कठोर नियमों और उच्च ब्याज दरों पर मिलता है।
- सिबिल स्कोर 600 से 649 – बुरा: अब यदि व्यक्ति का सिबिल स्कोर 649 से कम है लेकिन 600 से ज्यादा है तो वह भी कुछ ज्यादा अच्छा नहीं माना जाता है। उसे भी लोन लेने के लिए दर दर की ठोकरें खानी पड़ती है। हालाँकि उसे लोन लेने में 600 से कम सिबिल स्कोर वाले व्यक्ति की तुलना में कम परेशानी उठानी पड़ती है और थोड़े कम नियमों का पालन करना होता है।
- सिबिल स्कोर 650 से 699 – संतोषजनक: इस तरह के सिबिल स्कोर वाले व्यक्ति को लोन तो आसानी से मिल जाता है लेकिन उसके लिए उच्च लोन की सुविधा नहीं होती है। कहने का अर्थ यह हुआ कि आपको छोटे मोटे लोन तो मिल सकते हैं लेकिन बड़े लोन लेने के लिए थोड़े कठोर नियमों का पालन करना पड़ सकता है। इसी के साथ ही हर बैंक या संस्था आपको लोन दे, यह भी आवश्यक नहीं होता है।
- सिबिल स्कोर 700 से 749 – अच्छा: अब यदि किसी व्यक्ति का सिबिल स्कोर अच्छा है और यह 700 से अधिक है लेकिन 749 से कम है तो उसे लोन लेने में किसी तरह की दिक्कत नहीं आती है। इस व्यक्ति को लगभग हर बैंक और वित्तीय संस्था से आसानी से लोन मिल जाता है और वह भी सस्ती दरों पर। इसी के साथ ही उसे अच्छी खासी लिमिट वाला क्रेडिट कार्ड भी मिल जाता है। बहुत सी संस्थाएं और बैंक तो इस श्रेणी को भी उत्तम में ही रख लेती है।
- सिबिल स्कोर 750 से ज्यादा – उत्तम: अब जिस व्यक्ति का सिबिल स्कोर 750 से भी अधिक है तो उसका क्या ही कहना। इसका अर्थ यह हुआ कि भूतकाल में या वर्तमान काल में भी उस व्यक्ति ने जो लोन लिया है, उसकी सभी किश्तों का भुगतान उसने बिना देरी किये एकदम समय पर किया है, उसने अपने क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल बहुत सही से किया है और उससे किसी भी बैंक या संस्था को कोई भी परेशानी नहीं हुई है। इस व्यक्ति को लोन देने के लिए सभी बैंक और वित्तीय संस्थाएं लालायित रहती है और वो भी बिना किसी कठोर शर्तों और सस्ती दरों के साथ।
सिबिल स्कोर कैसे चेक करें? (Cibil score kaise check kare)
अब यदि आप भी अपना सिबिल स्कोर चेक करना चाहते हैं तो उसके लिए आपको सिबिल स्कोर की वेबसाइट पर जाना होगा। उनकी अधिकारिक वेबसाइट का लिंक https://www.cibil.com/hi/ है। जैसे ही आप इस लिंक पर क्लिक कर सिबिल स्कोर की वेबसाइट को खोलेंगे तो वहां आपको ऊपर ही बायीं तरफ पीले रंग में फ्री CIBIL स्कोर और रिपोर्ट पायें करके लिखा हुआ दिख जाएगा। आपको बस इसी पर ही क्लिक करना है और उसके बाद यह आपको लॉग इन करने को कहेगा।
अब यदि आपने अपना खाता इस पर बनाया हुआ है तो आपको बस अपनी ईमेल आईडी और पासवर्ड ही डालना होगा। यदि नहीं बनाया हुआ है तो पहले आपको पंजीकरण करवाना होगा और उसके बाद लॉग इन करना होगा। इसमें लॉग इन करते ही आपका सिबिल स्कोर आपके सामने होगा। अब यदि यह अच्छा है तो बहुत ही उत्तम बात है लेकिन यदि यह 700 से कम है तो आपको कुछ मेहनत करने की जरुरत होगी ताकि आपका भी सिबिल स्कोर अच्छा हो जाये।
सिबिल स्कोर कैसे अच्छा करें? (Improve credit score in Hindi)
अब यदि आपका सिबिल स्कोर 700 से कम है और आप उसे अच्छा करना चाहते हैं तो उसके लिए कुछ उपाय हैं जिनका पालन आप कर सकते (Cibil score kaise badhaye) हैं। अच्छे सिबिल स्कोर वाले व्यक्ति को ना केवल लोन आसानी से मिल जाता है बल्कि उसे सस्ती दरों पर भी लोन मिलता है। ऐसे में आप इन उपायों को अपना कर देख सकते हैं।
- आपने जो भी लोन लिया हुआ है और आप उसकी हर महीने जो भी किश्त चुका रहे हैं, ध्यान रखिये कि आप उसमें एक दिन की भी देरी ना करें। हो सके तो आप लोन की किश्त को समय से पहले ही चुका दें ताकि आपका सिबिल स्कोर अच्छा हो जाए।
- आप अगले महीने की लोन की किश्त को भी एडवांस में ही जमा करवा दें ताकि आपका सिबिल स्कोर पहले की तुलना में बेहतर हो सके। एक महीने पहले ही लोन की किश्त को चुका देने से सिबिल स्कोर अप्रत्याशित रूप से बढ़ सकता है।
- यदि आप क्रेडिट कार्ड का उपयोग कर रहे हैं तो ध्यान रखें कि इसमें किसी तरह का बकाया ना हो। वह इसलिए क्योंकि कभी कभार छोटी मोटी बकाया राशि भी आपका सिबिल स्कोर बिगाड़ सकती है।
इस तरह के उपायों के माध्यम से आप अपना सिबिल स्कोर अच्छा कर सकते हैं ताकि आपको लोन लेने में या क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढवाने में किसी तरह की दिक्कत ना हो।
सिबिल स्कोर कितने दिन में अपडेट होता है – Related FAQs
प्रश्न: सिबिल स्कोर बढ़ाने में कितने दिन लगेंगे?
उत्तर: सिबिल स्कोर बढ़ाने में आपको न्यूनतम 30 दिन तो लग ही जायेंगे।
प्रश्न: क्या सिबिल स्कोर हर महीने अपडेट होता है?
उत्तर: हां, सिबिल स्कोर को हर महीने अपडेट किया जाता है।
प्रश्न: सिबिल कितनी बार अपडेट होता है?
उत्तर: सिबिल स्कोर महीने में एक बार अपडेट होता है।
प्रश्न: क्रेडिट स्कोर अपडेट होने में कितने दिन लगते हैं?
उत्तर: क्रेडिट स्कोर अपडेट होने में न्यूनतम 30 दिन और अधिकतम 90 दिन का समय लग जाता है।
तो इस तरह से इस लेख के माध्यम से आपने जाना कि सिबिल स्कोर कितने दिन में अपडेट होता है। साथ ही आपने जाना कि सिबिल स्कोर कौन अपडेट करता है, सिबिल स्कोर कितना होना चाहिए, सिबिल स्कोर चेक कैसे करें और सिबिल स्कोर कैसे बढ़ाएं इत्यादि। आशा है कि जो जानकारी लेने के लिए आप इस लेख पर आए थे वह आपको मिल गई होगी। फिर भी यदि कोई शंका आपके मन में शेष है तो आप हम से नीचे कॉमेंट करके पूछ सकते हैं।