|| What is CLAT exam in Hindi, clat ki taiyari kaise kare, clat full form, clat exam syllabus, clat exam eligibility, clat कॉलेजों की फीस, clat full form in hindi, clat government colleges fees, clat 2024 syllabus ||
CLAT की परीक्षा को इस देश की एक सर्वोच्च और कठिन परीक्षा में से एक माना जाता है। वह इसलिए क्योंकि इसी परीक्षा को पास करके ही लोग कानून की डिग्री लेते हैं और देश के सभी मामलो को निपटाने और न्यायिक व्यवस्था को चलाने का काम (CLAT exam kon de sakta hai) करते हैं। कहने का अर्थ यह हुआ कि यदि किसी व्यक्ति को वकील बनना है या कानून की डिग्री लेनी है तो उसके लिए उसे पहले CLAT की परीक्षा देनी होगी और उसके बाद ही उसका लॉ यूनिवर्सिटी में चयन हो पाएगा।
तो इस देश में कुल 22 सरकारी लॉ यूनिवर्सिटी है जहाँ पर कानून की पढ़ाई करवाई जाती है और LLB की डिग्री दी जाती है। इसी डिग्री के तहत ही कोई व्यक्ति कोर्ट में वकालत कर सकता है और किसी का केस लड़ सकता (CLAT exam kiske liye hota hai) है। तो यदि आप CLAT की परीक्षा के बारे में जानने को यहाँ आये हैं तो आज हम इसी के बारे में ही बात करने वाले हैं। इस लेख को पढ़कर आपको CLAT परीक्षा क्या है और यह कैसे आयोजित की जाती है, इसके बारे में सब जानकारी हो जाएगी।
CLAT परीक्षा क्या है? (What is CLAT exam in Hindi)
सबसे पहले बात करते है CLAT परीक्षा के बारे में या फिर CLAT एग्जाम क्या होता है, इसके बारे में। तो यहाँ हम आपको यह पहले ही बता दे कि CLAT की परीक्षा पूर्ण रूप से कानून से जुड़ी हुई है और इसके तहत कानून की ही डिग्री ली (CLAT exam kya h) जाती है। कहने का मतलब यह हुआ कि जिस प्रकार आप इंजिनियर बनने के लिए बी टेक करते हैं और उसके लिए IIT की परीक्षा देते हैं या डॉक्टर बनने के लिए MBBS करते हैं और उसके लिए NEET का एग्जाम देते हैं, ठीक उसी तरह यदि किसी को वकील बनना है तो उसके लिए उसे CLAT की परीक्षा देनी होगी और LLB की पढ़ाई करनी होगी।
तो यहाँ आप यह मत समझिये कि यदि आपने CLAT की परीक्षा दे दी और उसमे पास हो गए तो मतलब आप वकील बन (CLAT exam kya hota hai) गए। दरअसल यह वकील बनने के लिए LLB की डिग्री में प्रवेश पाने की एक परीक्षा होती है। अब यदि आपको वकील बनना है तो उसके लिए आपके पास LLB की डिग्री होनी चाहिए। LLB की डिग्री लेने के लिए पहले उसकी पढ़ाई करनी होगी और उसकी पढ़ाई करने के लिए आपको किसी लॉ कॉलेज या यूनिवर्सिटी में प्रवेश पाना होगा।
अब लॉ यूनिवर्सिटी में प्रवेश पाना है और वो भी सरकारी तो उसके लिए आपको CLAT की परीक्षा देनी होगी। तो अब यदि आप CLAT की परीक्षा देंगे और उसे पास कर लेंगे तभी आपका देश की लॉ यूनिवर्सिटी में चयन हो पाएगा और आप अपनी LLB की पढ़ाई पूरी करके वकील बन पाएंगे। आप चाहे तो किसी निजी लॉ यूनिवर्सिटी या कॉलेज से भी यह पढ़ाई कर सकते हैं। हालाँकि कई निजी लॉ कॉलेज में भी CLAT की परीक्षा के अंक मांगे जाते हैं।
CLAT की परीक्षा के प्रकार (CLAT exam type in Hindi)
अब जब आपने यह जान लिया है की CLAT की परीक्षा क्या होती है तो उसके प्रकारों के बारे में भी जान लेना जरुरी हो जाता है। कहने का मतलब यह हुआ की यदि आप CLAT की परीक्षा देने जाएंगे तो वहां आपकी पढ़ाई के हिसाब से दो तरह की परीक्षा में से एक का चयन करने को कहा जाएगा। तो देश भर में CLAT की परीक्षा को दो बार आयोजित करवाया जाता है और उसके तहत अलग अलग क्षेत्रों में प्रवेश लिया जाता है। तो यह दोनों प्रकार हैं:
CLAT अंडर ग्रेजुएशन परीक्षा
इस तरह की परीक्षा को व्यक्ति अपनी बारहवीं की पढ़ाई पूरी करने के बाद दे सकता है ताकि वह अपना भविष्य कानून की डिग्री लेकर आजमा (CLAT undergraduate courses in Hindi) सके। तो यदि कोई व्यक्ति अपनी स्नातक की डिग्री कानून में लेना चाहता हैं तो उसके लिए उसे CLAT की UG परीक्षा को देना होगा। इसमें पास होने के बाद उसे अपनी मनचाही डिग्री के साथ LLB की डिग्री करनी होती है जो कि एक मिला हुआ कोर्स होता है।
इसके तहत वह BA LLB, BBA LLB, Bsc. LLB, B.com LLB इत्यादि कुछ भी कर सकता है। हालाँकि ज्यादातर छात्र बीए के साथ LLB करने का विकल्प चुनते हैं और यही सही भी रहता है। तो CLAT UG की परीक्षा को पास करने के बाद आपका देश की किसी भी एक लॉ यूनिवर्सिटी में चयन हो जाएगा और आप वहां से कानून की डिग्री लेकर बाहर आएंगे।
CLAT पोस्ट ग्रेजुएशन परीक्षा
अब यदि आपने अपनी BA, B.com या कोई अन्य डिग्री किसी सामान्य कॉलेज या यूनिवर्सिटी से पूरी कर ली हैं और अब आप LLB करने को इच्छुक है तो उसके लिए आपको CLAT की पोस्ट ग्रेजुएशन वाली परीक्षा में बैठना (CLAT post graduate eligibility in Hindi) होगा। कहने का मतलब यह हुआ कि इसके तहत आप कानून की उच्च स्नातक वाली डिग्री ले लेंगे। तो आपने जो भी पहले वाले कोर्स के नाम सुने थे, उसी में ही उच्च कोर्स आपको करना होगा और उसी के साथ साथ LLB की डिग्री लेनी होगी।
इसमें जो जो कोर्स आपको मिलेंगे वह होंगे MA LLB, M.com LLB, Msc LLB इत्यादि। तो इस तरह के किसी भी कोर्स में आप प्रवेश ले सकते हैं लेकिन वह आपकी स्नातक की डिग्री और CLAT PG की परीक्षा में आये अंकों पर भी निर्भर करेगा। CLAT की परीक्षा को पास करने के बाद आपको किसी भी लॉ कॉलेज से अपनी कानून की डिग्री पूरी करनी होगी।
CLAT की परीक्षा में बैठने के लिए आयु सीमा (CLAT age limit in Hindi)
अब यदि आप CLAT की परीक्षा में बैठना ही चाहते हैं तो उसके लिए कोई निर्धारित आयु सीमा नहीं होती है। आपका बस अपनी बारहवीं कक्षा को पास किया होना जरुरी (CLAT exam age limit in Hindi) होता है। यदि आपने वह पास नहीं की हुई है तो फिर आप CLAT परीक्षा में नहीं बैठ पाएंगे। साथ ही इसके लिए कोई अधिकतम आयु सीमा भी नहीं है और आप कभी भी CLAT की परीक्षा में बैठ सकते हैं।
CLAT परीक्षा के लिए क्या पात्रता है?
तो इसमें आयु की तो कोई सीमा नहीं होती है और ना ही आपको कुछ और करने की जरुरत होती है, बस आपको अपनी बारहवीं कक्षा को अच्छे अंकों से पास करना होता है। अब यदि आप सोच रहे हैं कि आपके पास बारहवीं में किसी स्पेसिफिक स्ट्रीम का होना जरुरी है तो आप गलत है। आप अपनी 11 वीं और 12 वीं कक्षा को किसी भी स्ट्रीम से पास करे फिर चाहे वह आर्ट्स हो या एकाउंट्स या मेडिकल या नॉन मेडिकल या कुछ और।
आपको बस यह किसी मान्यता प्राप्त स्कूल से पास करना होगा और साथ ही अपनी बारहवीं कक्षा में 45 प्रतिशत से अधिक अंक लाने होंगे। तो यदि आपके बारहवीं में 45 प्रतिशत अंक भी नहीं है तो फिर आप CLAT की परीक्षा में बैठने से रह जाएंगे। ऐसे में आपको एक बार फिर से बारहवीं की परीक्षा को देना होगा और उसे पास करना होगा और वो भी अच्छे अंकों के साथ।
CLAT परीक्षा का पैटर्न (CLAT exam pattern in Hindi)
अब हम बात करेंगे CLAT की परीक्षा में पूछे जाने वाले सिलेबस की या उसके पैटर्न की। तो यहाँ हम आपको बता दे कि CLAT की परीक्षा वर्ष में एक बार आयोजित करवाई जाती है और इसके जरिये देश की सभी लॉ यूनिवर्सिटी में छात्रों का प्रवेश सुनिश्चित किया जाता है। यह परीक्षा केंद्र सरकार के द्वारा आयिजित करवाई जाती है और जो यूनिवर्सिटी मिलती है वह भी केंद्र सरकार के ही अधीन होती है।
तो इसके लिए एक अधिसूचना जारी की जाती है जो नए सत्र के शुरू होने से कुछ महीने पहले निकलती है। उसके बाद सभी छात्रों को इसके लिए फॉर्म भरना होता है और अपना आवेदन जमा करवा देना होता है। इसके बाद जिस जिसने CLAT परीक्षा देने के लिए आवेदन भरा है, उसे सरकार CLAT परीक्षा के लिए एक प्रवेश पत्र जारी करती है। इस प्रवेश पत्र में उस छात्र का नाम, रोल नंबर, अन्य महत्वपूर्ण जानकारी, परीक्षा की तिथि व समय, स्थान इत्यादि की जानकारी निहित होती है।
उस छात्र को CLAT की परीक्षा देने के लिए सही समय और स्थान पर पहुँच जाना होता है और परीक्षा को देना होता है। परीक्षा को देने के बाद कुछ दिनों में ही उसका परिणाम घोषित कर दिया जाता है। इस परिणाम से यह पता चलता है कि कौन सा छात्र CLAT की परीक्षा में पास हुआ है और कौन फेल। तो जो जो छात्र पास हुए हैं उन्हें देश की विभिन्न लॉ यूनिवर्सिटी में विभिन्न कोर्स में प्रवेश दे दिया जाता है। उसके बाद वे छात्र वहां अपनी LLB की पढ़ाई पूरी करते हैं और उसके बाद कानून की डिग्री लेकर ही बाहर आते हैं।
CLAT परीक्षा का सिलेबस (CLAT exam syllabus in Hindi)
CLAT की परीक्षा में किस तरह का सिलेबस आता है या किन किन विषयों पर प्रश्न पूछे जा सकते हैं, इसके बारे में भी तो जानना बहुत जरुरी हो जाता है। यदि आपको CLAT परीक्षा का सिलेबस ही नहीं पता होगा तो फिर आप इसकी तैयारी कैसे कर (CLAT syllabus in Hindi) पाएंगे। तो इसके सिलेबस में भी कोई ज्यादा अंतर देखने को नहीं मिलता है और आम तौर पर यह वही सिलेबस होता है जो अन्य सरकारी परीक्षाओं में पूछा जाता है।
हालाँकि CLAT की परीक्षा में कानून से जुड़े प्रश्न भी मुख्य रूप से पूछे जाते हैं। तो इसमें कुल 200 प्रश्न पूछे जाते हैं जिन्हें करने के लिए 2 घंटो का समय मिलता है अर्थात कुल 120 मिनट का समय 200 प्रशों का उत्तर देने के लिए। इसी के साथ साथ यह प्रश्न वस्तुनिष्ठ प्रश्न होते हैं जिसे हम अंग्रेजी में MCQ कह देते हैं। तो इसमें जिन जिन विषयों से प्रश्न पूछे जाते हैं, वे हैं:
- कानून
- सामान्य ज्ञान
- गणित
- तार्किक क्षमता
- अंग्रेजी
कानून को छोड़ कर बाकि के चार विषय तो लगभग हर सरकारी परीक्षा में पूछे ही जाते हैं। अब चूँकि CLAT की परीक्षा कानून से संबंधित हो गयी तो इसमें वह विषय भी जोड़ा गया है। आपको CLAT की परीक्षा में कानून से संबंधित 50 प्रश्न मिल जाएंगे जिन पर आपसे सवाल जवाब किया जाएगा। इसलिए आप कानून की पढ़ाई को मजबूत रखेंगे तो बेहतर रहेगा।
CLAT की परीक्षा देने के लिए योग्यता (CLAT exam qualifications in Hindi)
यदि हर कोई CLAT की परीक्षा दे सकता या उसे पास कर लेता तो बात ही क्या होती। अब ऐसा नहीं होता है, उसका कुछ कारण तो है ही और वह कारण होता है व्यक्ति का CLAT की परीक्षा देने के लये योग्य नही होना। अब आप अपनी बारहवीं तो पास कर लेंगे और CLAT की परीक्षा में भी बैठ जाएंगे और शायद उसे पास भी कर ले लेकिन तब क्या होगा जब आगे चल कर आपको LLB की डिग्री पूरी करने में बहुत दिक्कतों का सामना करना पड़े।
तो इसके लिए आपका योग्य होना बहुत ही जरुरी हो जाता है। तो यदि आप CLAT की परीक्षा देने के लिए खुद को योग्य बनाना चाहते हैं तो सबसे पहले अपनी कम्युनिकेशन स्किल्स पर ध्यान देना शुरू करे। इसी के साथ आप किस तरीके से वाद विवाद करने की क्षमता रखते हैं और कितने अच्छे से यह कर सकते हैं, यह भी बहुत मायने रखता है। आपकी बोलने की शैली और कला बहुत ही उत्तम होनी चाहिए।
इसी के साथ जो एक चीज़ और जरुरी होती है वह है आपका चीज़ों को देखने का नजरिया और गहराई। कहने का अर्थ यह हुआ कि कानून की पढ़ाई करते समय या वकील का काम करते हुए आपको कई विकट परिस्थितियों का सामना करना होगा और आपको ऐसे ऐसे केस पर भी काम करना होगा जो आपको अच्छे नही लगते हो। तो आप उनका विश्लेषण कैसे करेंगे और कैसे उस केस को आगे बढ़ाएंगे, यह बहुत ही मायने रखता है।
CLAT परीक्षा के लिए कैसे आवेदन करे? (CLAT exam apply online in Hindi)
इसके लिए आपको ज्यादा चिंता करने की जरुरत नहीं है क्योंकि CLAT परीक्षा के लिए आवेदन करने की पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन माध्यम से की जा सकती है। अब आज के समय में जब सब कुछ ऑनलाइन हो गया है तो CLAT की परीक्षा के लिए आवेदन करने वाला काम भी तो ऑनलाइन होगा (CLAT apply online in Hindi) ही। तो इसके लिए बस आपको इस पर नज़र बनाए रखनी होगी कि भारत सरकार कब CLAT परीक्षा करवाने के लिए अधिसूचना जारी करती है।
जैसे ही CLAT परीक्षा के लिए आवेदन फॉर्म मांगने की अधिसूचना जारी हो तो आप उसके लिए आवेदन कर दे। इसके लिए ऑनलाइन आपको अपनी सब जानकारी भरनी होगी और निर्धारित शुल्क भी चुकाना होगा। यह सब करने के बाद आपका पंजीकरण हो जाएगा और उसके कुछ समय बाद आप CLAT परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र भी पा लेंगे। तो कुछ इस तरह से आप CLAT की परीक्षा के लिए आवेदन कर पाएंगे।
CLAT परीक्षा की फीस (CLAT exam fees structure in Hindi)
अब यदि हम CLAT की परीक्षा को देने के लिए लगने वाली फीस की बात करे तो उसमे भी सरकार ने आरक्षित वर्ग को बहुत सहूलियत दी (CLAT fees structure in Hindi) हुई है। अब यदि आप सामान्य वर्ग से है तो आपको ज्यादा पैसे चुकाने होंगे और आरक्षित वर्ग से है तो कम पैसे। तो यदि आप सामान्य वर्ग में आते हैं तो आपको CLAT की परीक्षा के लिए चार हज़ार रुपए की फीस जमा करवानी होगी, वही आरक्षित वर्ग के छात्रों को तीन हज़ार रुपए जमा करवाने होंगे।
CLAT परीक्षा की तैयारी कैसे करे? (CLAT exam preparation tips in Hindi)
CLAT की परीक्षा में बैठना है और उसमे पास होना है तो उसके लिए अपनी तैयारी भी मजबूत रखनी होगी। यदि आप बिना तैयारी के ही CLAT परीक्षा को दे देंगे तो इसकी बहुत संभावना है कि उस वर्ष आपका CLAT में चयन ना हो पाए। अब आप जरा इस बात पर ध्यान दे की प्रति वर्ष कितने ही छात्र CLAT की परीक्षा देते हैं और उसके लिए वे कितनी तैयारी करते हैं। तो ऐसे में उनका चयन ना हो और आपका बिना तैयारी के ही CLAT में चयन हो जाए, यह कैसे संभव होगा।
तो यदि आप CLAT की परीक्षा देने को लेकर गंभीर है और उसे जल्द से जल्द से पास कर लेना चाहते हैं तो आपको अभी से उसके लिए तैयारी करनी शुरू कर देनी (How should I start preparing for CLAT in Hindi) चाहिए। यदि आप अच्छे से तैयारी करेंगे तो अवश्य ही CLAT की परीक्षा एक वर्ष में ही पास कर लेंगे और अच्छे लॉ कॉलेज में प्रवेश पा लेंगे।
- सबसे पहले तो आपको यह देखना चाहिए कि CLAT की परीक्षा में क्या क्या पूछा जाता है। इसके बारे में हमने आपको सिलसिलेवार ऊपर सभी विषय बता दिए हैं। तो आप उन विषयों पर अपनी पकड़ मजबूत करे और हर एक विषय की अलग से तैयारी करना शुरू कर दे।
- CLAT की परीक्षा में आपसे कानून के बारे में कई तरह के प्रश्न पूछे जाएंगे। तो यदि आप अभी से ही कानून की विभिन्न धाराओं, नियम इत्यादि के बारे में जानकारी एकत्र करना शुरू कर देंगे तो बहुत बढ़िया रहेगा। इससे 50 अंकों का पेपर तो आप यूँ ही कर देंगे और अच्छे अंक ले आएंगे।
- कानून की पढ़ाई के साथ साथ आप प्रतिदिन के समाचारों पर भी ध्यान बनाए रखे। वह इसलिए क्योंकि CLAT की परीक्षा में आपसे करंट अफेयर्स के बारे में भी प्रश्न पूछे जाएंगे। ऐसे में यदि आप प्रतिदिन अपने सामान्य ज्ञान के साथ साथ करंट अफेयर्स को मजबूत करने का काम करेंगे तो बहुत सही रहेगा।
- आपको अंग्रेजी विषय पर भी ध्यान देना चाहिए। अब भारत देश में हर सरकारी परीक्षा में अंग्रेजी को महत्ता दी जाती है और खास तौर पर यदि बात कानून की हो रही है तो। तो आपको अंग्रेजी विषय पर भी अपनी पकड़ मजबूत बनानी होगी।
- आपको पिछले कुछ वर्षों के CLAT के पेपर निकालने होंगे और उन्हें सोल्व कर करके देखना होगा। इससे आपको पता चलेगा कि CLAT की परीक्षा में किस तरह के प्रश्न पूछे जाते हैं और उनका पैटर्न कैसा है।
तो इस तरह से आप अपनी CLAT की परीक्षा की तैयारी करना शुरू कर सकते हैं और उसके जरिये एक या दो वर्ष में ही इसे अच्छे अंकों के साथ पास करके देश की टॉप लॉ यूनिवर्सिटी में प्रवेश पा सकते हैं।
CLAT की परीक्षा के बाद के कोर्स (CLAT course details in Hindi)
अब यदि आप CLAT की परीक्षा को पास कर लेते हैं तो उसके बाद आप किस किस तरह के कोर्स को कर सकते हैं, यह जानना भी तो जरुरी है। कहने का मतलब यह हुआ कि आपको CLAT की परीक्षा देने के बाद LLB करनी ही होगी यह तो पक्का है लेकिन उससे पहले भी आपको एक डिग्री को लेने की जरुरत होती है जो कि अलग अलग होती है। तो ऐसे में यह आप पर निर्भर करता है कि आप अपनी LLB की डिग्री के साथ किस तरह की डिग्री को लेना चाहते हैं। उसकी सूची है:
- BA LLB
- BBA LLB
- BCom LLB
- BSc LLB
- BSW LLB
देश की टॉप लॉ यूनिवर्सिटी (Top law University in india in Hindi)
मान लीजिए आपका CLAT परीक्षा में चयन हो जाता है और आप उसे अच्छे अंकों से पास भी कर लेते हैं तो उसके बाद क्या होगा? उसके बाद तो आपको देश के लॉ कॉलेज में प्रवेश मिलेगा तो उनके नाम भी तो आपको पता होने चाहिए। यदि आपको देश के टॉप लॉ कॉलेज या यूनिवर्सिटी के नाम ही नहीं पता होंगे तो फिर आप कैसे पता करेंगे कि आपको किस यूनिवर्सिटी में जाना चाहिए और किसमे नहीं। तो देश के टॉप लो कॉलेज के नाम इस प्रकार हैं:
- National Law School of India University, Bangalore
- National Law University, Delhi
- National Academy of Legal Study & Research University of Law, Hyderabad
- The West Bengal National University of Juridical Sciences, Kolkata
- National Law Institute University, Bhopal
- National Law University, Jodhpur
- Gujarat National Law University, Gandhinagar
- Dr. Ram Manohar Lohiya National Law University, Lucknow
- Rajiv Gandhi National University of Law, Patiala
- Chanakya National Law University Patna
- National University of Advanced Legal Studies, Kochi
- National Law University Odisha, Cuttack
- National University of Study & Research in Law, Ranchi
- National Law University & Judicial Academy, Assam
- Damodaram Sanjivayya National Law University Visakhapatnam
CLAT परीक्षा क्या है – Related FAQs
- हंता वायरस क्या है? कैसे संक्रमित करता है? हंता वायरस के लक्षण एवं बचाव के उपाय
- विशाल मेगा मार्ट फ्रेंचाइजी कैसे खोले? लागत, मुनाफा, नियम व शर्ते | (Vishal Mega Mart Franchise in Hindi)
- ड्रॉपशीपिंग का बिज़नेस कैसे शुरू करे? | लागत, मुनाफा, नियम व शर्ते | Dropshipping Business in India in Hindi
- सीएससी से लेबर कार्ड रिन्यू कैसे करें? CSC se labour card renew kaise kare
- एक भाई के अधिकार क्या-क्या हैं? What are the rights of a brother?
प्रश्न: क्लैट की फीस कितनी होती है?
उत्तर: क्लैट की फीस सामान्य वर्ग के लिए 4 हज़ार और आरक्षित वर्ग के लिए 3 हज़ार होती है।
प्रश्न: क्लैट एग्जाम कौन दे सकता है?
उत्तर: क्लैट एग्जाम हर वह व्यक्ति दे सकता है जिसने मान्यता प्राप्त स्कूल से बारहवीं कक्षा तक की पढ़ाई की हुई हो।
प्रश्न: CLAT के बाद क्या होता है?
उत्तर: CLAT के बाद LLB का कोर्स होता है।
प्रश्न: क्या मैं 12वीं के बाद क्लैट कर सकता हूं?
उत्तर: हां, आप अपनी 12वीं के बाद क्लैट कर सकते हैं।
इनके अलावा भी कई लॉ यूनिवर्सिटी और कॉलेज है जो राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान रखते हैं। साथ ही कई निजी लॉ कॉलेज और यूनिवर्सिटी भी बहुत प्रसिद्ध है। तो आप पहले CLAT की परीक्षा दे और उसमे अच्छे अंक लेकर आये और उसके बाद ही आपको इन टॉप लॉ यूनिवर्सिटी में प्रवेश मिल पाएगा।